Saturday, November 28, 2020

Abhishek feels he has no ‘ego’ problem November 28, 2020 at 07:44PM

The versatile actor who has been praised for his recent acting chops in Anurag Basu’s dark comedy ‘Ludo’ has revealed in his two-decade-long career ego has never been a major issue for the actor because he believes things like that only destroy one’s work.

B-town stars who moved in with their partners November 28, 2020 at 06:25PM

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor to Richa Chadha-Ali Fazal: Bollywood stars who moved in with their partners

दिवंगत वाजिद खान की पत्नी कमलरुख का आरोप- ससुराल वाले इस्लाम अपनाने का दबाव बना रहे November 28, 2020 at 08:48PM

दिवंगत म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान की पत्नी कमलरुख ने खान परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में वाजिद के साथ अपनी शादी और उसके बाद के बुरे अनुभव साझा किए हैं। कमलरुख की मानें तो वाजिद के परिवार की ओर से उन पर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है।

कमलरुख ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "मेरा नाम कमलरुख है। मैं दिवंगत म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान की पत्नी हूं। मेरे पति और मैं शादी करने से पहले 10 साल तक अफेयर में थे। मैं पारसी हूं और वे मुस्लिम थे। हमें आप कॉलेज स्वीटहार्ट कह सकते हैं। हमने स्पेशल मैरिज एक्ट (एक ऐसा एक्ट जिसके तहत आप दूसरे धर्म में शादी कर सकते हैं।) के तहत शादी की थी।"

कमलरुख आगे लिखती हैं, "मैं अपनी इंटर-कास्ट मैरिज अनुभव साझा करना चाहती हूं...इस दौर और उम्र में कैसे एक महिला पूर्वाग्रह का सामना कर सकती है। धर्म के नाम पर तकलीफ देना और भेदभाव करना शर्मनाक और आंखें खोलने वाला है।"

'पढ़ी-लिखी स्वतंत्र महिला उन्हें मंजूर नहीं थी'

कमलरुख ने लिखा है, "मेरी साधारण पारसी परवरिश बहुत ही लोकतांत्रिक थी। शादी के बाद यही स्वतंत्रता, शिक्षा और वेल्यु सिस्टम मेरे पति के परिवार के लिए सबसे बड़ी समस्या थी। एक पढ़ी-लिखी, सोचने-समझने वाली, स्वतंत्र महिला, जो अपना एक नजरिया रखती है, मंजूर नहीं थी। और रूपांतरण के दबावों का विरोध करना उनके लिए सही नहीं था।"

आत्मसम्मान ने नहीं डी झुकने की अनुमति

कमलरुख के मुताबिक, उन्होंने हमेशा हर धर्म का सम्मान किया है और उसका जश्न मनाया है। लेकिन जब उन्होंने इस्लाम अपनाने का विरोध किया तो उनके और उनके पति के रिश्ते में दरार आ गई। वे लिखती हैं, "मेरी गरिमा और आत्मसम्मान ने मुझे इस्लाम में परिवर्तित होने के लिए उनके और उनके परिवार के सामने झुकने की अनुमति नहीं दी।"

ससुराल वाले बना रहे धर्म परिवर्तन का दबाव

कमलरुख ने आरोप लगाया है कि उनके ससुरालवाले उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं। लेकिन वे अपने अधिकारों और बच्चों की विरासत के लिए लड़ती रहेंगी। उन्होंने लिखा है, "उनके परिवार की ओर से प्रताड़ना जारी है। मैं अपने अधिकारों और बच्चों की विरासत के लड़ रही हूं, जो उनके द्वारा बेकार कर दिए गए हैं।यह सब मेरे इस्लाम न अपनाने के खिलाफ उनकी नफरत के कारण हो रहा है। नफरत की जड़ें इतनी गहरी हैं कि किसी प्रियजन की मौत भी उन्हें हिला नहीं सकती।"

कमलरुख ने उम्मीद जताई है कि एंटी-कन्वर्जन लॉ इंटर-कास्ट मैरिज में धर्म के नाम पर नफरत झेल रहीं उनके जैसी महिलाओं की संख्या कम करेगा। उन्होंने अपनी पोस्ट के अंत में लिखा है कि धर्म जश्न मनाने का कारण होना चाहिए, परिवारों के टूटने का नहीं। वे लिखती हैं, "सभी धर्म परमात्मा तक पहुंचने का रास्ता है। धर्म सिर्फ 'जियो और जीने दो' होना चाहिए।"

1 जून को हुआ था वाजिद का इंतकाल

साजिद-वाजिद जोड़ी फेम वाजिद खान का इंतकाल 1 जून 2020 को हुआ था। उन्होंने अपने भाई साजिद के साथ 'दबंग' (फ्रेंचाइजी), 'हीरोपंती', 'चश्मे बद्दूर', 'एक था टाइगर', 'पार्टनर', 'मुझसे शादी करोगी', 'तेरे नाम' और 'हम तुम्हारे हैं सनम' जैसी कई फिल्मों में सुपरहिट संगीत दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kamalrukh, wife of late Wajid Khan Accused - In-laws are pressuring of conversion to Islam

BigInterview: Suniel Shetty on his B-town ride November 28, 2020 at 07:30PM

In an exclusive chat with ETimes, Suniel talks about some of the toughest moments in his career, getting written off and being labelled a ‘non-actor’, his friendship with Salman Khan and staying fit and sexy at 60! Here are excerpts from the chat.

When Sara-Amrita gave mother-daughter goals November 28, 2020 at 05:27PM

Popular H'wood villains of all time November 28, 2020 at 05:30PM

Darth Vader to The Joker: Popular villains of all time

Throwback: When Big B inspired Raveena November 28, 2020 at 12:13AM

While Raveena would not mind auditioning for a role today, the actress recently revealed that it was not the case five years ago. However, Amitabh Bachchan inspired her.

Karan Johar praises ‘Coolie No 1’ trailer November 27, 2020 at 11:04PM

‘Coolie No 1’ trailer starring Varun Dhawan and Sara Ali Khan was launched today. And Bollywood is all gung-ho about the masala entertainer, praising Varun and Sara’s doting chemistry. “So entertaining!!!!! Davidji is such a brilliant entertainer! He continues to rule! You are superb VD!!! So proud of you!! The entire ensemble is fab! Sara has given it her all! Full on energy!” shared Karan Johar.

Rangoli slams Taapsee for mocking Kangana November 27, 2020 at 10:33PM

Kangana Ranaut’s sister Rangoli Chandel has slammed Bollywood actress Taapsee Pannu and Swara Bhasker in her latest post on Instagram. After Bombay High Court held that the demolition of Kangana’s property in Pali Hill was ‘illegal and high-handed’, Rangoli hit out at these actresses for mocking Kangana. “One thing I can't ignore and want to say - when we were going through the most difficult time as a family I was deeply hurt to see B grade actors like Swara and Taapsee mocked and laughed at Kangana's demolished house. They even went on to call the demolition legal.”

Sara-Varun's underwater lip-lock goes viral November 27, 2020 at 10:17PM

Sara Ali Khan and Varun Dhawan recently launched the trailer of their upcoming film, ‘Coolie No 1’. While the actors have been garnering praise from their fans for their crackling chemistry, their underwater kissing scene from the same goes viral on the internet.

‘Coolie No 1’ trailer launch event November 27, 2020 at 09:58PM

Varun Dhawan, Sara Ali Khan and Paresh Rawal came together for the virtual trailer launch of their upcoming film, ‘Coolie No 1’. Apart from the film and the trailer, the actors also shared their memories and experiences of shooting for the film.

वरुण धवन- सारा अली खान की फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रेंड, यूजर्स बोले- ओरिजिनल 'कुली नं. 1' ओवरएक्टिंग वर्जन November 27, 2020 at 10:46PM

वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर 'कुली नं.1' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। हालांकि, ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों की ओर से आई पहली प्रतिक्रिया निराशाजनक है। लोग फिल्म के ओरिजिनल वर्जन को याद कर रहे हैं, जिसमें गोविंदा और करिश्मा कपूर ने लीड रोल निभाया था और वरुण-सारा की फिल्म को ओवरएक्टिंग से भरी बता रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और लोग मजेदार मीम्स भी बना रहे हैं।

ट्रेलर पर आए कुछ कमेंट्स

एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "तो बेसिकली यह ओरिजिनल कुली नं. 1 का ओवरएक्टिंग वर्जन है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "डिस्क्लेमर- यह वीडियो बनाते समय किसी भी गोविंदा और मिथुन को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है।"

एक यूजर का कमेंट है, "यह मूवी सुरक्षित है, क्योंकि यह प्राइम पर रिलीज हो रही है। थिएटर्स में नहीं। प्रोड्यूसर्स का स्मार्ट कदम।" एक यूजर ने लिखा है, "गोविंदा यह देखने के बाद- बेटा तुमसे न हो पाएगा।" एक यूजर का कमेंट है, "सीरियसली मैं बहुत एक्साइटेड था। लेकिन ट्रेलर देखने के बाद लगा गोविंदा गोविंदा ही है।"

एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "बॉलीवुड के लोग अब लोगों का क्रिसमस खराब करना चाहते हैं।" एक यूजर का कमेंट है, "स्टार किड्स के लिए इंडस्ट्री में बने रहने के लिए एकमात्र उम्मीद लीजेंड्स की रीमेक करना है। लेकिन एक बात भूल गए कि लीजेंड एक्टिंग और परफेक्ट टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। बाकी समझ गए।" एक यूजर ने लिखा, "हम डिसलाइक की गिनती देखना चाहते हैं। हे भगवान ये लोग कितने डरे हुए हैं।"

ट्रेलर को लेकर बने कुछ मीम्स

25 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

ओरिजिनल फिल्म की तरह ही इस फिल्म को भी डेविड धवन ने निर्देशित किया है। वरुण धवन, सारा अली खान के अलावा फिल्म में परेश रावल, जावेद जाफरी, राजपाल यादव, जॉनी लीवर और शिखा तलसानिया भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म 25 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शनिवार को ट्रेलर रिलीज करते वक्त अमेजन प्राइम वीडियो की ओर से इसके लाइक और डिसलाइक काउंट बंद कर दिए।