Friday, August 28, 2020

रिया और सुशांत के घर काम रहने वालों में ड्रग्स को लेकर हुई बात, एक्ट्रेस ने मिरांडा से डूबी लाने के लिए कहा August 28, 2020 at 08:41PM

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की जांच में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद अब इस मामले की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी शुरू कर दी है। इस बीच रिया के कुछ और चैट्स सामने आए हैं। यह चैट रिया द्वारा बनाए एक व्हाट्सएप ग्रुप के हैं। इसमें सैमुअल मिरांडा, शोविक चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी, आयुष शर्मा ,आनंदी और दीपेश सावंत भी मेंबर हैं।

ये सभी स्टफ (ड्रग्स) और सिगरेट रोल करने की बात कर रहे हैं। जो इस बात को साबित करता है कि इनके तार ड्रग्स से जुड़े हुए थे। इस चैट में वाटरस्टोन रिजॉर्ट की भी बात हो रही है। इसमें 'ड्रग्स' की फोटो भी शेयर की गई है। ये ग्रुप चैट जुलाई 2019 का है।

सामने आए नए चैट में सुशांत के घर पर होने वाली पार्टी की प्लानिंग के साथ ड्रग्स कौन सा और कितना लेना है इस पर बात हो रही है। इसमें ये भी लिखा है कि सुशांत को क्या देना है। हालांकि, इसमें सुशांत कहीं पर बात करते हुए नहीं दिख रहे हैं। इससे पहले रिया ने कुछ न्यूज चैनलों से बात करते हुए कहा था कि उन्होंने लाइफ में कभी ड्रग्स नहीं ली है और वे किसी भी टेस्ट से गुजरने को तैयार हैं।

पहली चैट: इसमें सिद्धार्थ पिठानी, आयुष शर्मा, आनंदी है। इसमें ड्रग्स को लेकर काफी लंबी चर्चा की जा रही है। रिया चक्रवर्ती ने लिखा है कि 'डूबी' चाहिए'। सुश के लिए 'डूबी' भेजो। सिद्धार्थ पिठानी कहते हैं- मिरांडा यहां पर है। डूबी एक तरह की गांजे की सिगरेट होती है।

इसमें ड्रग्स और वाटरस्टोन रिजॉर्ट को लेकर बात हो रही है।

इस चैट में एक अन्य शख्स लिखता है,"वाटरस्टोन की जिस दिन की बुकिंग की गई थी, वह कैंसिल हो गई है।" रिया इस सदस्य से कहती हैं कि लिफ्ट का दरवाजा लॅाक कर देना। इस चैट में रिया के भाई शोविक भी हैं।

दूसरा चैट: यह सैमुअल मिरांडा का चैट है। इसमें एक व्यक्ति कहता है, "अशोक को कॉल करो।" इसके जवाब में मिरांडा कहते हैं, "स्टफ" के लिए न? इसके जवाब में कोई पूछता है, "हमारे पास अब नहीं है।" जिस पर मिरांडा कहते हैं, "ओके ठीक है।" सामने से कोई सिद्धार्थ को बताता है, "सिर्फ एक डूबी बचा है।" आगे सिद्धार्थ कहते,"अशोक किसके हवाले से कह रहे हैं कि वे मैनेज कर देंगे।" इस पर सामने से शख्स कहता है कि मैंने उसे आज लाने के लिए कहा है। इसके बाद सिद्धार्थ अशोक को कॉल करने की बात कहते हैं।

इसमें ड्रग्स के खत्म होने की बात कही जा रही है।

तीसरा चैट: सैमुअल मिरांडा इस ग्रुप में ड्रग्स की एक तस्वीर भी शेयर करते हैं।

सैमुअल मिरांडा द्वारा शेयर तस्वीर।

सुशांत की बहन ने भी शेयर किए ये चैट

इन चैट को सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी ट्विटर पर शेयर की है। उन्होंने चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है कि ये चल क्या रहा था? ये चैट्स रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी और सैमुअल मिरांडा सहित अन्य लोगों के बीच बातचीत की हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रवर्तन निदेशालय ने रिया के रिकवर चैट के आधार पर इसे केस में ड्रग्स एंगल का खुलासा किया था। इस मामले में अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी जांच कर रही है।

SSR case: CBI to opt for polygraph test? August 28, 2020 at 08:11PM

According to the latest report, the CBI team is mulling the use of polygraph test of prime suspects. It is being said that the test might include Rhea Chakraborty and her family, Siddharth Pithani, Neeraj, Samuel Miranda and others who are being questioned by the investigating agency.

B'day wishes pour in for Nagarjuna August 28, 2020 at 06:08PM

Tollywood heartthrob Akkineni Nagarjuna is celebrating his 61st birthday today and starting from the beginning of the day, the actor received warm birthday wishes from her family, fans and people from cinema fraternity.

Rhea Chakraborty interrogated by the CBI for nearly 10 hours; ED examines bank locker  August 28, 2020 at 07:00PM

On Friday, the CBI who is currently investigating the death of the Bollywood actor Sushant Singh Rajput interrogated Rhea Chakraborty for the first time. The actress was questioned for nearly 10 hours along with her brother Showik to get a clear picture of their personal equation and their business ventures with the late actor. 

Rhea Chakraborty interrogated by the CBI for nearly 10 hours; ED examines bank locker 

Rhea was seen leaving the DRDO guest house post the interrogation at around 9.30 pm on Friday. The CBI started their investigation on August 20 after an order from the Supreme Court. Ever since their arrival, the team has been trying to piece together the events that occured on the day of the actor's death. Sushant's staff and close friends have been questioned by the CBI. Reportedly, the actress has been summoned by the CBI for another round of investigation as well. 

In her interviews to the media, Rhea has claimed that she had left Sushant Singh Rajput's house on June 8 after getting into a fight with him and was not around him on the day of his death. Rajput was found hanging in his apartment in Mumbai on June 14. 

Meanwhile, the ED who is looking into the money laundering case linked to the late actor, examined Rhea's bank locker on Thursday. The bank locker was examined in the presence of Rhea's father and they reportedly found jewellery worth several lakhs. 

ALSO READ: Rhea Chakraborty’s lawyer clarifies claims of offering free legal service 

H'wood stars mourn Chadwick Boseman's demise August 28, 2020 at 07:15PM

Actor Chadwick Boseman, who was popularly known for his film ‘Black Panther’, passed away from cancer on Friday. Since morning, several Hollywood celebs like Chris Evans, Mark Ruffalo, Dwyane Johnson and others have taken to social media to mourn the demise of the actor.

B-town mourns Chadwick Boseman's demise August 28, 2020 at 06:39PM

Hollywood actor Chadwick Boseman, who was popularly known for his film ‘Black Panther’, passed away from cancer on Friday. Bollywood celebs like Ranveer Singh, Varun Dhawan, Disha Patani and others have mourned his demise on social media.

Black Panther star Chadwick Boseman passes away at 43  August 28, 2020 at 05:23PM

American actor Chadwick Boseman who played the role of Black Panther in the Marvel cinematic universe passed away at the age of 43 due to cancer. The actor died at his home in the Los Angeles area with his wife and family by his side.

Black Panther star Chadwick Boseman passes away at 43 

 Boseman has been battling colon cancer from the past four years. "A true fighter, Chadwick persevered through it all, and brought you many of the films you have come to love so much," his family said in the statement. "From Marshall to Da 5 Bloods, August Wilson's Ma Rainey's Black Bottom and several more- all were filmed during and between countless surgeries and chemotherapy. It was the honor of his career to bring King T'Challa to life in Black Panther," the official statement posted through his Twitter handle read. 

"It was the honor of his career to bring King T'Challa to life in Black Panther," it further read. 

Boseman never spoke about his diagnosis in public. However, earlier this year fans expressed concern over his health after pictures of his dramatic weight loss surfaced on the internet.

SSR case: Rhea to be questioned again by CBI August 28, 2020 at 05:54PM

On Friday, Rhea Chakraborty, who is being blamed by Sushant Singh Rajput’s family for his death, was questioned by the CBI at the DRDO guesthouse in Mumbai. She was grilled for almost 10 hours yesterday.

6 Batman stars with a Marvel connection August 28, 2020 at 05:00PM

रिया चक्रवर्ती से आज फिर पूछताछ होगी, बहन श्वेता ने जल्द गिरफ्तार करने की मांग की; मनोचिकित्सक ने कहा- जून में दवा नहीं ले रहे थे सुशांत August 28, 2020 at 05:18PM

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई टीम का मुंबई में आज जांच का नौवां दिन है। एक बार फिर रिया चक्रवर्ती से डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पूछताछ हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, आज रिया को सुशांत के घर काम करने वाले नीरज सिंह, सिद्धार्थ पिठानी, केशव बचनेर और दीपेश सावंत के सामने बैठाकर सवाल पूछे जा सकते हैं। इस केस में ड्रग्स एंगल आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी आज रिया को पूछताछ के लिए समन दे सकती है।

इससे पहले शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने गोवा में ड्रग्स चैट में शामिल होटल व्यवसायी गौरव आर्य के रिसॉर्ट पर जाकर 31 अगस्त को ईडी ऑफिस में आने का समन दिया है। गौरव की तलाश में एनसीबी की टीम ने गोवा में कई जगह छापेमारी की। जल्द ही रिया का ब्लड सैंपल लिया जा सकता है। एनसीबी ने रिया के अलावा उनके भाई शौविक और उनके दोस्तों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।

रिया चक्रवर्ती ने दर्ज करवाई शिकायत
रिया से शुक्रवार को डीआरडीओ गेस्ट हाउस में शुक्रवार सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक पूछताछ हुई। मीडिया की भीड़ की वजह से उन्हें डीआरडीओ गेस्ट हाउस से निकलने के बाद सांताक्रूज पुलिस स्टेशन जाना पड़ा। रिया ने अपनी सोसाइटी के कैंपस में हंगामा करने का आरोप लगाते हुए कुछ पत्रकारों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद सांताक्रूज पुलिस स्टेशन की एक टीम उन्हें एस्कॉर्ट कर घर तक छोड़ने गई।

जया ने ईडी के सामने कबूला- सुशांत को सीबीडी ऑयल लेने की सलाह दी
रिया के ड्रग चैट में नाम सामने आने के बाद ईडी ने जया साहा को पूछताछ के लिए बुलाया था। शुक्रवार को ईडी ऑफिस पहुंची जया ने सवाल-जवाब के दौरान कबूल किया है कि उन्‍होंने सुशांत को सीबीडी ऑयल लेने की सलाह दी थी। हालांकि, जया साहा ने यह भी कहा कि उन्‍होंने सीबीडी ऑयल सुशांत के कहने पर दिया था।

मनोचिकित्सक ने कहा- जून में दवाई लेना बंद कर चुके थे सुशांत
सुशांत का इलाज कर रहे डॉ. कर्सी चावड़ा ने मुंबई पुलिस के जांच अधिकारियों को बताया कि सुशांत ने जून 2020 में दवाएं लेना बंद कर दिया था, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। इससे पहले, मुंबई पुलिस द्वारा पांच मनोचिकित्सकों के बयान दर्ज किए गए थे। इनमें कर्सी चावड़ा, परवीन दादाचांजी, हरीश शेट्टी, निकिता शाह और सुसान वाकर शामिल हैं। इनमें सभी ने पुष्टि की थी कि सुशांत गंभीर डिप्रेशन से पीड़ित थे।

कूपर हॉस्पिटल जाएगी एम्स की टीम
सीबीआई की मदद कर रही एम्स की टीम ऑटाप्सी और विसरा रिपोर्ट को लेकर कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स से पूछताछ कर सकती है। सोमवार को यह टीम हॉस्पिटल जाएगी।

सुशांत की बहन ने पूछा- देश के सबसे महंगे वकील को कैसे दे रही फीस
रिया के कई टीवी चैनल्‍स पर आए इंटरव्‍यू को लेकर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने निशाना साधा। इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने कहा था- ‘खार में मेरी एक प्रॉपर्टी है, जो मैंने सुशांत से मिलने से पहले खरीदने की कोशिश में लगी थी। उसकी कीमत जो मैंने दी है, वो 74 लाख है, उसमें से 50 लाख रुपये का एचडीएफसी बैंक से लोन लिया था।’ रिया ने आगे कहा था- ‘इसका बैंक लोन अभी भी भरा जा रहा है। मुझे 50 लाख रुपये अभी देने हैं। 17 हजार रुपए मेरा ईएमआई है, जो अब मैं पता नहीं कहां से दूंगी, क्योंकि मेरी जिंदगी तो पूरी तरह से खराब चुकी है।’

रिया के इस बयान पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा- ‘आपको इस बात की चिंता है कि अब ईएमआई के 17 हजार रुपए कैसे भरेंगी? कृपया, मुझे बताइये कि आप देश के सबसे महंगे वकील को कैसे पैसे दे रही हैं, जिसे आपने केस के लिए रखा है।’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट कर रिया को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

रिया से सीबीआई ने पूछे ये 20 सवाल

  • अपने और सुशांत के रिश्ते के बारे में बताएं, कब और कैसे हुई आप दोनों की मुलाकात और कैसे आगे बढ़ा आपका रिश्ता?
  • 8 जून को ऐसा क्या हुआ था कि आप सुशांत सिंह राजपूत का घर छोड़कर अपने घर चलीं गईं और आपने सुशांत का नंबर भी ब्लॉक कर दिया था?
  • आपको सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में किसने बताया? उस समय आप कहां थीं और जानकारी मिलने के बाद आपने क्या किया?
  • सुशांत की मौत की खबर मिलने के बाद क्या आप उनके बांद्रा स्थित घर गई थीं? अगर नहीं तो क्यों, आपकी कुछ तस्वीरें पोस्टमार्टम हाउस के बहार की आईं हैं। वहां जाने की मंजूरी किसने आपको दी थी?
  • सुशांत के घर में आप किस हैसियत से रह रही थीं? क्या आप उनके फायनेंस देखती थी और सुशांत के एटीएम का पिन आपको किसने और क्यों दिया था?
  • सुशांत के परिवार के साथ आपका रिश्ता कैसा था? उनकी बहनों और पिता के आरोप पर आपका क्या कहना है? क्या आपने 15 करोड़ रुपए का गबन किया है?
  • सुशांत का घर छोड़ने के बाद क्या आपने 9 से 14 जून के बीच उनसे, उनके किसी करीबी से, अभिनेता की सेहत के बारे में जानकारी ली थी।
  • अपने बॉलीवुड सफ़र के बारे में बताएं, कैसे बॉलीवुड में एंट्री हुई? किसी ने आपकी मदद की और क्या आज भी कोई आप का मेंटर है?
  • सुशांत के डिप्रेशन में होने की जानकारी आपको सबसे पहले कब मिली और उससे उन्हें निकालने में आपने अभिनेता की क्या मदद की?
  • सुशांत की मौत को आप क्या मानती हैं? हत्या या आत्महत्या? दोनों ही सूरत में आप किसे जिम्मेदार मानती हैं?
  • घर पर काम करने वालों से सुशांत के कैसे रिलेशन थे? क्या पैसों को लेकर वे बेफिक्र रहते थे या फिर खुद ही पैसे निकाल कर सबको देते थे?
  • उनके करीबी दोस्तों और उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकने वालों के बारे में आप क्या जानती हैं?
  • 2017 से 2020 के बीच के आपके कुछ चैट्स सामने आए हैं। इनमें आप ड्रग्स को लेकर कुछ लोगों से बातचीत करती हुईं नजर आ रही हैं। इसपर आपकी क्या सफाई है?
  • सुशांत डॉक्टर के पास जाते थे या डॉक्टर घर आते थे? सुशांत कौन सी दवाईयां खाते थे, दवाइयों के पर्चे कहां हैं?
  • क्या सुशांत को बॉलीवुड में कोई परेशान कर रहा था? क्या कभी सुशांत की किसी से लड़ाई और झगड़ा हुआ? क्या आपको लगता है की बॉलीवुड से जुड़ा कोई उन्हें नुकसान पहुंचा सकता था?
  • आप क्या मुंबई पुलिस में किसी अधिकारी को जानती हैं? डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से आपकी पांच बार क्यों बात हुई?
  • सुशांत की कंपनियों में आपकी और आपके परिवार की क्या भूमिका थी? क्या इन कंपनियों में सिर्फ सुशांत के पैसे ही लगे हैं?
  • सितंबर 2019 को किसने आपको सुशांत की कंपनी में डायरेक्टर का पद संभालने के लिए कहा था? क्या आप सुशांत के प्रोफेशन से जुड़े फैसले लेती थीं?
  • सुशांत को आप चाय या कॉफी में मिलाकर सीबीडी क्यों देना चाहती थीं? आपने कहा है कि सुशांत ड्रग्स लेते थे? अगर वे ड्रग्स लेते थे तो आप क्या उनके लिए ड्रग्स लाती थीं?
  • सुशांत के परिवार द्वारा घर से आभूषण ले जाने, आत्महत्या के लिए उकसाने और परिवार से दूर रखने पर आपका क्या कहना है?


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीबीआई टीम ने आज फिर रिया को पूछताछ के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस में बुलाया है।

Controversial biographies of Bollywood August 28, 2020 at 04:30PM

Chadwick Boseman passes away at 43 August 28, 2020 at 04:25PM

Actor Chadwick Boseman, who played Black icons Jackie Robinson and James Brown before finding fame as the regal Black Panther in the Marvel cinematic universe, died Friday of cancer, his representative said. He was 43. Boseman died at his home in the Los Angeles area with his wife and family by his side. Boseman was diagnosed with colon cancer four years ago, his family said in a statement.

When B-town celebs recognized common people August 28, 2020 at 04:00PM

HBD Nagarjuna: Riveting facts of the actor August 28, 2020 at 03:30PM

Time and again, Nagarjuna proved that ‘age is just a number’ by consistently maintaining a well-toned body with no signs of ageing whatsoever. The superstar of ‘Shiva’ is celebrating his 61st birthday on Saturday and check out some of his riveting facts from Bollywood journey to love story with Amala Akkineni.

Rhea admits ‘drug chats’ were all typed by her August 28, 2020 at 03:10PM

Sushant Singh Rajput passed away on June 14 and his unnatural death is currently being investigated by the Central Bureau of Investigation. The CBI, ED and NCB have registered a case against the late actor's girlfriend Rhea Chakraborty.

MEET THE TIMES 50 MOST DESIRABLE WOMEN 2019 August 28, 2020 at 09:04AM

The Times 50 Most Desirable Women 2019 list is India’s pick of the most gorgeous women, including fresh faces and young talent

Brad Pitt & Nicole Poturalski seeing each other August 28, 2020 at 01:42PM

Hollywood star Brad Pitt and German model Nicole Poturalski were spotted together at a Kanye West concert in November.

Hollywood star Keanu Reeves talks about music August 28, 2020 at 12:39PM

Not just in the reel, but music plays a vital role in actor Keanu Reeves' real life too.

Liam Payne engaged to girlfriend Maya Henry August 28, 2020 at 12:30PM

English singer and songwriter Liam Payne is engaged to girlfriend and model Maya Henry, according to a source.

SSR-Sara stayed in a island hotel in Bangkok August 28, 2020 at 11:51AM

Sushant Singh Rajput's death case has been investigated by the Central Bureau of Investigation. Meanwhile, several new angles in the case are emerging with each passing day.

Ex-assistant on SSR consuming drugs; read August 28, 2020 at 09:45AM

Sabir Ahmed, former personal assistant of Sushant Singh Rajput, says the actor never consumed drugs till at least the time he worked and stayed with him.

कुछ ने तालाबंदी में घर से काम किया, कुछ आर्थिक तंगी में पहुंचे तो कुछ मसीहा बनकर लोगों की सेवा में लगे रहे August 28, 2020 at 02:30PM

कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 6 महीने से तालाबंदी है। इस दौरान बॉलीवुड सेलेब्स को लेकर कई बातें सामने आईं। कुछ घर में रहते हुए भी काम करते रहे तो कुछ ऐसे भी रहे, जो जॉबलेस होने कारण आर्थिक तंगी में चले गए। कुछ कोरोना और लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए लोगों की मदद कर मसीहा बन गए तो कुछ खुद कोरोना से जंग लड़ने के लिए अस्पताल तक पहुंच गए। इतना ही नहीं, दुर्भाग्यवश इस अवधि में कई बड़े सेलेब्स दुनिया को अलविदा भी कह गए। इस रिपोर्ट में ऐसे ही कुछ तथ्यों पर नजर डालते हैं:-

  • अक्षय कुमार: अक्षय कुमार सबसे पहले A-लिस्टर थे, जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान बाहर निकल एक ऐड शूट किया था। हालांकि, यह ऐड भारत सरकार के कैंपेन 'आत्मनिर्भर भारत' के लिए था, जिसका निर्देशन आर. बाल्की ने किया था।
  • अमिताभ बच्चन: बिग बी ने 'केबीसी' के नए सीजन के प्रोमो की शूटिंग लॉकडाउन के दौरान शुरू कर दी थी। इतना ही नहीं, उन्होंने शो के रजिस्ट्रेशन के सवाल भी घर से हो शूट कर प्रोडक्शन हाउस को दिए थे
  • सलमान खान: सलमान खान लॉकडाउन लगने के बाद पनवेल स्थित अपने फार्म-हाउस पर रहे। उन्होंने इस दौरान अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया और तीन म्यूजिक वीडियो भी रिलीज किए। इतना ही नहीं, सलमान ने फ्रेश नाम से नई कंपनी भी लॉन्च की, जिसके पहले प्रोडक्ट के तौर पर सैनेटाइजर मार्केट में उतारा था।
  • माधुरी दीक्षित: रियलिटी शो 'डांस दीवाने' के लिए पहला प्रोमो घर से शूट किया था। शो के ऑडिशन भी वर्चुअली शुरू किए गए थे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया था कि वे घर के किसी भी कोने में अपना डांस वीडियो शूट कर भेज सकते हैं।
  • मनीष पॉल: एक ई-कॉमर्स कंपनी के लिए मनीष पॉल ने गेम शो 'क्या बोलती पब्लिक' वर्चुअली होस्ट किया था।
  • वत्सल सेठ: अभिनेता वत्सल सेठ ने लॉकडाउन के दौरान एक शॉर्ट फिल्म बनाई, जिसका नाम 'कहा तो था' है। यह फिल्म उनके और उनकी पत्नी ईशा दत्ता पर पिक्चराइज थी।
  • मीका सिंह : मीका सिंह ने लॉकडाउन के दौरान दो म्यूजिक वीडियो घर से ही शूट किए। इनमें से एक 'क्वारेंटाइन लव' चाहत खन्ना के साथ फिल्माया गया था। जबकि दूसरे गीत 'तुम जो मिल गए हो' में वे नताशा सूरी और प्रिया बनर्जी के साथ नजर आ रहे हैं।"

इन सबके अलावा करन जौहर, अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, अनिल कपूर, सोनम कपूर, आयुष्मान खुराना, कार्तिक आर्यन, वरुण धवन समेत कई सेलेब्स किसी न किसी बहाने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहे।

  • सोनू सूद: जब देश में लॉकडाउन हुआ तो प्रवासी मजदूरों को काम और जान का खतरा महसूस हुआ और वे पैदल ही अपने-अपने राज्य के लिए निकल पड़े थे। ऐसे में सोनू सूद उनके लिए मसीहा बने। सूद ने कर्नाटक, बिहार, झारखंड और यूपी जैसे राज्यों के मजदूरों को बस से उनके घर भेजा। उन्होंने ओडिशा के कुछ मजदूरों को केरल से एयर-लिफ्ट किया था। केरल से 177 लड़कियों को फ्लाइट से उड़ीसा उनके घर भेजा था। बताया जाता है कि तीन महीने के अंदर लगभग 20 हजार मजदूरों को सोनू ने उनके घर भेजा था। इतना ही नहीं, उन्होंने मुंबई के डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ को रहने के लिए अपना होटल ओपन करवा दिया था। हर दिन उन्होंने 45 हजार लोगों लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था की। रमजान के दौरान 25 हजार लोगों को अलग से भोजन कराया।

"सोनू सूद ने ग्राउंड जीरो पर जो किया, उससे वे मिसाल बन गए। उनकी ब्रांड वैल्‍यू में जोरदार इजाफा हुआ है। जो काम सरकार को करना चाहिए था, वह अकेले करते हुए अलग जगह बना ली। बाकी एक्‍टर्स की तरह वो भी पांच-सात करोड़ देकर घर में रह सकते थे। लेकिन बाहर निकल कर काम करने से उनका सितारा चमक गया। यह यकीनन प्रोफेशनल फ्रंट पर ट्रांसलेट होगा। वो मास के हीरो बन चुके हैं। सोनू की फिल्म आएगी तो यकीनन उसे दर्शकों का जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिलेगा।" - अतुल मोहन, ट्रेड एनालिस्ट

  • अमिताभ बच्चन: सोनू सूद की तरह अमिताभ बच्चन ने लगभग 800 प्रवासी मजदूरों को बस और हवाईजहाज से उनके घर भेजा था। ये सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से थे। इसके अलावा बिग बी की कंपनी एबी कॉरपोरेशन लिमिटेड ने हाजी अली ट्रस्ट और पीर मखदूम साहब ट्रस्ट की सहायता से हर दिन 4500 से ज्यादा फूड पैकेट्स मुंबई की अलग-अलग जगहों पर बंटवाए। उनके ऑफिस की ओर से हजार परिवारों के लिए 1000 राशन पैकेट्स (महीने-भर के लिए) भी उपलब्ध कराए गए। अलग-अलग एजेंसीज और लोकल अथॉरिटीज के साथ मिलकर अनगिनत मास्क, सैनेटाइजर्स भी बांटे। उन्होंने अस्पतालों, पुलिस स्टेशन्स, बीएमसी के ऑफिस और अंतिम संस्कार की जगहों पर 20 हजार से ज्यादा पीपीई किट्स भी दान किए।
  • अक्षय कुमार: अक्षय कुमार ने कोविड-19 से लड़ाई के लिए पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए का योगदान दिया। उन्होंने 3 करोड़ रुपए बीएमसी को मास्क, पीपीई और रेपिड फायर किट्स खरीदने के लिए दिए थे। मुंबई पुलिस फाउंडेशन में भी 2 करोड़ रुपए दिए और 45 लाख रुपए दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सिंटा) में जमा कराए थे। इतना ही नहीं, अक्षय इसके बाद भी जहां जरूरत पड़ी, वहां आर्थिक मदद देकर चैरिटी करते रहे।
  • शाहरुख खान : शाहरुख और उनकी कंपनियों ने कोरोनावायरस महामारी से प्रभावितों की खूब मदद की। उन्होंने पीएम केयर्स फंड, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के सीएम रिलीफ फंड में योगदान दिया। इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र के मेडिकल स्टाफ को 25 हजार पीपीई किट्स उपलब्ध कराई। साथ ही क्वारैंटाइन केपिसिटी बढ़ाने के लिए अपना ऑफिस बीएमसी को दे दिया था, जहां हर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराई गई थी।

सलमान खान, अजय देवगन, रोहित शेट्टी, प्रियंका चोपड़ा, विकी कौशल, वरुण धवन समेत कई अन्य सेलेब्स ने भी लॉकडाउन से प्रभावितों की मदद के लिए डोनेशन दिया था।

  • राजेश करीर : 'बेगूसराय' जैसे सीरियल्स के एक्टर राजेश करीर लॉकडाउन लगने के बाद इस कदर आर्थिक तंगी में पहुंच गए थे कि उन्होंने मुंबई से अपने गृह राज्य पंजाब जाने के लिए सोशल मीडिया पर 200-500 रुपए की मदद मांगी थी। करीर के मुताबिक, लॉकडाउन के कारण शूटिंग रुकी हुई थी और उन्हें इसके बाद काम मिलने की उम्मीद भी नहीं थी।
  • नूपुर अलंकार : 'स्वरागिनी' जैसे सीरियल्स की एक्ट्रेस नूपुर अलंकर पहले ही पुणे एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक पर प्रतिबंध लगने के बाद परेशान थीं, जहां उनका खाता था और पूरा पैसा जमा था। ऊपर से लॉकडाउन के चलते उनकी सेविंग भी खत्म हो गई थी और काम रुक चुका था। इस बीच उनकी मां बीमार हुईं तो उन्हें इलाज के फंड के लिए सोशल मीडिया पर मदद मांगनी पड़ी थी। नूपुर की फ्रेंड रेणुका शहाणे ने एक पोस्ट लिख कर उनके लिए डोनेशन का निवेदन किया था।
  • सोनल वेंगुर्लेकर : सोनल ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में खुलासा किया था कि उन्हें उनके शो 'ये तेरी गलियां' के प्रोड्यूसर की ओर से भुगतान नहीं किया गया। लॉकडाउन के कारण जब वे आर्थिक तंगी में पहुंची तो उन्होंने अपने मेकअप-मैन पंकज से मदद मांगी। दरअसल, सोनल ने पंकज को उनका और उनकी प्रेग्नेंट वाइफ का हाल जानने के लिए फोन किया था। लेकिन पंकज को यह पता चला कि सोनल आर्थिक तंगी में हैं तो उन्होंने उन्हें 15 हजार रुपए दिए और कहा कि वे ये पैसे उन्हें तब वापस कर दें, जब उनकी पत्नी की डिलीवरी हो।
  • वैशाली ठक्कर: 'ससुराल सिमर का' जैसे शोज की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर लॉकडाउन में इस कदर आर्थिक तंगी में पहुंच गई थीं कि उन्हें अपने घर इंदौर लौटना पड़ा था। वैशाली ने बताया था कि उन्हें 2019 में एक फिल्म के अलावा कोई और काम नहीं मिला था। साथ ही उनकी पूरी सेविंग लॉकडाउन में खत्म हो गई थी।
  • मनमीत ग्रेवाल: 'आदत से मजबूर' जैसे सीरियल्स में नजर आए मनमीत ग्रेवाल लॉकडाउन के कारण बेहद आर्थिक तंगी में पहुंच गए थे। 15 मई को उन्होंने आत्महत्या कर ली थी। 32 साल के मनमीत इंडस्ट्री छोड़ एब्रॉड शिफ्ट होना चाहते थे। लेकिन लॉकडाउन के कारण सबकुछ अटक गया था।
  • इरफान खान: कोलोन इंफेक्शन के चलते इरफान खान 29 अप्रैल का निधन हो गया था। 53 साल के इरफान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से भी जूझ रहे थे। उन्होंने 2018 में इस बीमारी का खुलासा किया था जिसके बाद लंदन में लंबे समय तक उनका इलाज भी चला था।
  • ऋषि कपूर: 67 साल के ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को निधन हो गया था। वह ल्यूकेमिया से लड़ रहे थे, जो कि एक तरह का ब्लड कैंसर होता है। अमेरिका में उनका मैरो ट्रीटमेंट चल रहा था। वह पिछले साल न्यूयॉर्क से 11 महीने के बाद इलाज कराकर लौटे थे लेकिन अप्रैल, 2020 में उनकी हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।
  • वाजिद खान: 1 जून को बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान का निधन हो गया था। वे 42 साल के थे। साजिद-वाजिद की जोड़ी से पॉपुलर हुए वाजिद लंबे वक्त से किडनी की परेशानी से जूझ रहे थे। उनका मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था।
  • बासु चटर्जी: गुदगुदाती रोमांटिक फिल्मों के भगवान कहे जाने वाले बासु चटर्जी 4 जून को दुनिया को अलविदा कह गए थे। इंडस्ट्री में उनकी पहचान बासु दा के रूप में थी। बासु चटर्जी को छोटी सी बात, रजनीगंधा, बातों बातों में, एक रुका हुआ फैसला और चमेली की शादी जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है।
  • सुशांत सिंह राजपूत: 14 जून की सुबह सुशांत का शव उनके मुंबई स्थित अपार्टमेंट से मिलने पर सनसनी फैल गई थी। पहले कहा गया कि 34 साल के सुशांत ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है लेकिन बाद में मामले में हर दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं।
  • सरोज खान: बॉलीवुड में डांसिंग क्वीन के नाम से मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का 71 की उम्र में 3 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वे कई दिन से सांस लेने में तकलीफ के कारण बांद्रा के हॉस्पिटल में भर्ती थीं।
  • जगदीप: 8 जुलाई को मुंबई स्थित घर में जगदीप का इंतकाल हुआ। बताया जा रहा कि 81 साल के जगदीप लंबे समय से बीमारियों से परेशान चल रहे थे। जगदीप रमेश सिप्पी की फिल्म 'शोले' (1975) के किरदार सूरमा भोपाली के नाम से पॉपुलर थे।
  • निशिकांत कामत: 'मदारी', 'रॉकी हैंडसम' और 'दृश्यम' जैसी फिल्मों के निर्देशक निशिकांत कामत का निधन 17 अगस्त को हैदराबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में हुआ। वे लिवर सिरोसिस नाम की बीमारी से जूझ रहे थे।

इन सब के अलावा टैलेंट मैनेजर दिशा सालियान, मोहित बघेल, ऋतु नंदा, हरीश शाह, परवेज खान, कुमकुम, प्रेक्षा मेहता, चांदना, सुशील गोवड़ा, अनुपमा पाठक और समीर शर्मा का निधन भी लॉकडाउन के दौरान हुआ। इनमें से ज्यादातर ने आत्महत्या की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sonu Sood Helping People | To Akshay Kumar Ajay Devgn To Salman Khan; Bollywood Celebrities COVID-19 Lockdown Work Updates