Monday, April 6, 2020
Anupam's ‘KKHH’ meme on post quarantine plans April 06, 2020 at 06:46PM
Varun Dhawan to give an ode to THIS veteran actor in Coolie No. 1 April 06, 2020 at 07:39PM
Varun Dhawan always makes sure to make his roles different from the previous ones. With his next, Coolie No. 1, he is paired opposite Sara Ali Khan for the first time and the stills from the film have only raised the fans' expectations and anticipation. The film is also the remake of 1995 classic Govinda and Karisma Kapoor starrer namesake and will be directed by David Dhawan.
25 years later, Varun wishes to bring a new element in this remake and it only gets bigger and better. The USP of this film apart from the fresh pairing of Varun and Sara is that his character is a huge fan of the Bollywood veteran star, Mithun Chakraborty. The actor has attended multiple workshops to get his mannerisms and stance right and will also be seen mimicking him. Being a great mimic and an ardent fan of the star, we doubt if Varun will have any trouble in paying a tribute to Mithun Chakraborty.
Varun will be seen doing the iconic pelvic move along with portraying some of his iconic dialogues and mannerisms. While it is doubtful if the Coolie No. 1 will release on May 1, considering the pandemic, we’re hoping to see the duo recreate Govinda and Karishma’s magic on-screen.
Harry Potter author J.K. Rowling says she had all symptoms of Covid-19, has recovered now April 06, 2020 at 07:24PM
Harry Potter author J.K. Rowling says she has all the symptoms of COVID-19 but did not get tested. In a post, she revealed her symptoms and what helped her during the recovery.
“Please watch this doc from Queens Hospital explain how to relieve respiratory symptoms. For last 2 weeks I’ve had all symptoms of C19 (tho haven’t been tested) & did this on doc husband’s advice. I’m fully recovered & technique helped a lot,” she tweeted. “Thank you for your kind and lovely messages! I really am completely recovered and wanted to share a technique that’s recommended by doctors, costs nothing, has no nasty side effects but could help you/your loved ones a lot, as it did me. Stay safe, everyone x."
Please watch this doc from Queens Hospital explain how to relieve respiratory symptoms. For last 2 weeks I've had all symptoms of C19 (tho haven't been tested) & did this on doc husband's advice. I'm fully recovered & technique helped a lot.https://t.co/xo8AansUvc via @YouTube
— J.K. Rowling (@jk_rowling) April 6, 2020
Celebrities around the world are urging their fans to stay indoors as much as possible amid this global health crisis.
ALSO READ: Jude Law reveals J.K. Rowling spent three hours with him to explain Dumbledore’s character for Fantastic Beasts
घरों से बाहर निकले बिना अमिताभ समेत कई सितारों ने शूट की फिल्म, दिया सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश April 06, 2020 at 08:08PM
बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने एक शॉर्ट फिल्म बनाई है, जिसमें अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, मोहनलाल, चिरंजीवी, ममूटी, प्रियंका चोपड़ा, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, दिलजीत दोसांझ, प्रोसेनजीत चटर्जी, सोनाली कुलकर्णी और शिवराज कुमार जैसे कलाकार दिखाई दे रहे हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म की शूटिंग सभी सितारों ने अपने-अपने घर में रहकर ही की है। फिल्म का मुख्य मकसद लोगों को घरों में रहने का संदेश देना है और दैनिक वेतन भोगियों की मदद के लिए फंड जमा करना है।
बिग बी बोले- टल जाएगा, ये संकट का समां
अमिताभ बच्चन ने शॉर्ट फिल्म अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, "जब विषय देशहित का हो और आपका संकल्प आपके सपने से भी ज्यादा विशाल हो। तब फिर इस ऐतिहासिक प्रयत्न का उल्लहास और कृतज्ञ भाव, अपने फिल्म उद्योग के सह कलाकारों और मित्रों के लिए ! हम एक हैं ... टल जाएगा, ये संकट का समां ! नमस्कार ! जय हिंद !" फिल्म में सभी कलाकार अपने क्षेत्र की भाषा ही बोलते नजर आ रहे हैं।
यह है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी अमिताभ बच्चन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका धूप का चश्मा खो गया है। इसे लेकर वे पत्नी को आवाज लगाते हैं। लेकिन कोई जवाब नहीं मिलता। लेकिन दिलजीत दोसांझ उनकी आवाज सुन लेते हैं और इसकी तलाश में लग जाते हैं। इस तरह चश्मे की खोज रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रजनीकांत और बाकी स्टार्स से होते हुए प्रियंका चोपड़ा पर खत्म होती है, जो बिग बी को उनका काला चश्मा उन्हें लाकर देती हैं।
अंत में बिग बी का मैसेज
वीडियो के अंत में अमिताभ ने संदेश दिया है- "इस फिल्म को बनाने में कोई भी कलाकार अपने घर से बाहर नहीं निकला। सभी अपने प्रांत, अपने शहर, अपने घर में थे और वहीं पर शूटिंग की। कोई भी घर से बाहर नहीं निकला। आप भी घर में रहिए, बाहर मत निकलिए। क्योंकि तभी आप इस खतरनाक कोरोना बीमारी से सुरक्षित रह पाएंगे। घर में रहिए, सुरक्षित रहिए।"
बिग बी आगे कहते हैं, "इस फिल्म को बनाने का एक और मकसद है। हमारे देश का फिल्म उद्योग एक है। हम सब एक परिवार हैं। लेकिन हमारे पीछे एक और बड़ा परिवार है, जो हमारे लिए काम करता है और वो हैं हमारे वर्कर्स और दैनिक वेतन भोगी, जो इस लॉकडाउन की वजह से संकट में हैं। हम सबने मिलकर स्पोंसर्स और टीवी चैनल के सहयोग से धन राशि इकठ्ठा की है। और इस संकट की घड़ी में ये जो धन राशि है, वह हम देशभर के फिल्म उद्योग के वर्कर्स और दैनिक वेतन भोगियों को राहत के तौर पर देंगे। इसलिए डरिए मत, घबराइए मत, सुरक्षित रहिए।"
प्रसून पांडे का कॉन्सेप्ट
इस शॉर्ट फिल्म को इतनी खूबसूरती से तैयार किया गया है कि इसकी अलग-अलग लोकेशन महसूस ही नहीं होतीं। ऐसा लगता है, जैसे पूरी कहानी एक ही घर में शूट की गई है। इस शॉर्ट फिल्म का कॉन्सेप्ट और डायरेक्शन ऐड प्रसून पांडे का है। 6 अप्रैल को रात 9 बजे इसे सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के सभी चैनल्स पर टेलीकास्ट किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tiger Shroff’s Baaghi 3 may not re-release in theatres; will release now on digital platform April 06, 2020 at 06:48PM
Tiger Shroff, Shradhha Kapoor and Riteish Deshmukh starrer Baaghi 3 had released in theatres on March 6, 2020. However, it’s fate in the cinema halls was short-lived with several state governments ordering for a closure of theatres a week after the release owing to the coronavirus pandemic. The film, however, did well at the box office in its opening week.
Earlier there were rumours that the makers will re-release the film once theatres start functioning. However, according to reports, the makers do not plan on re-releasing the film in theatres. The makers are now looking at releasing the film digitally in May or June as they do not see the theatres functioning anytime soon.
With the increasing number of positive cases of COVID-19 in India, several state governments have been hinting at the extension of the lockdown. Initially, Prime Minister Narendra Modi had announced a three-week nationwide lockdown to break the chain of the virus. The lockdown period announced by Modi ends on April 14. If the government plans on extending the lockdown, theatres will remain shut.
Meanwhile, Irrfan Khan starrer Angrezi Medium which had one-day theatrical release was released digitally on Disney plus Hotstar on April 6, 2020. The film was released on March 13, the same day as the Maharashtra government had announced the shutting down of theatres in the state.
छोटी के बाद करीम मोरानी की बड़ी बेटी का टेस्ट भी पॉजिटिव, कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती April 06, 2020 at 06:53PM
बॉलीवुड डेस्क. प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बड़ी बेटी जोया मोरानी का कोरोनावायरस टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को जोया की जांच की गई थी, जिसकी रिपोर्ट शाम को आई। जोया को मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि जोया मार्च के मध्य में राजस्थान से लौटी थीं।
छोटी बेटी रविवार से अस्पताल में
करीम मोरानी की छोटी बेटी शाजा का कोविड-19 टेस्ट रविवार को पॉजिटिव आया था, जिसके बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट्स की मानें तो वे मार्च के पहले सप्ताह में श्रीलंका से लौटी थीं। लेकिन शुरुआत में उनमें कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए। हालांकि, जब जांच कराई तो रिजल्ट पॉजिटिव आया। मोरानी परिवार के बाकी सदस्यों और नौकरों की भी जांच की जा रही है। फिलहाल सभी को क्वारैंटाइन कर दिया गया है।
जोया ने खुद बहन के बारे में बताया था
स्पॉटब्वॉय से बातचीत में 'ऑलवेज कभी-कभी' फेम जोया ने बताया था, "14 दिन पहले मेरी बहन शाजा को सर्दी और खांसी हुई थी। अगले ही दिन मुझे भी हो गई। हल्का बुखार और सिर दर्द भी था। 7 दिन बाद शाजा पूरी तरह ठीक हो गई, लेकिन मेरे लक्षण जारी रहे। फिर हमने जांच कराने का फैसला लिया। अजीब बात है कि जिसमें लक्षण दिखाई नहीं दे रहे थे, उसका टेस्ट पॉजिटिव आया और मेरा नेगेटिव।" हालांकि, दोबारा जांच में उनका टेस्ट पॉजिटिव आया।
इलाके में तनाव का माहौल
गौरतलब है कि 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'रा-वन' जैसी फिल्मों के निर्माता करीम मोरानी परिवार समेत जुहू स्थित शगुन नाम की बिल्डिंग में रहते हैं। फिलहाल इसे सील कर दिया गया है। इस इलाके में कई बॉलीवुड सेलेब्स रहते हैं। मोरानी परिवार में दो टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद यहां तनाव देखने को मिल रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lady Gaga to host Covid-19 relief benefit, Shah Rukh Khan, Priyanka Chopra to join among others April 06, 2020 at 05:41PM
Shah Rukh Khan and Priyanka Chopra will participate in COVID-19 relief benefit to help those who have been impacted amid this global health pandemic. One World: Together At Home global special will air on Saturday, 18 April 2020 in celebration and support of healthcare workers, broadcast to feature real experiences from doctors, nurses and families around the world.
Curated in collaboration with Lady Gaga, broadcast to include Alanis Morissette, Andrea Bocelli, Billie Eilish, Billie Joe Armstrong of Green Day, Burna Boy, Chris Martin, David Beckham, Eddie Vedder, Elton John, FINNEAS, Idris and Sabrina Elba, J Balvin, John Legend, Kacey Musgraves, Keith Urban, Kerry Washington, Lang Lang, Lizzo, Maluma, Paul McCartney, Priyanka Chopra Jonas, Shah Rukh Khan, and Stevie Wonder.
Jimmy Fallon of The Tonight Show, Jimmy Kimmel of Jimmy Kimmel Live and Stephen Colbert of The Late Show with Stephen Colbert, Friends from Sesame Street will host Historic broadcast in order to unify people and urge them to help in any way possible.
Shah Rukh Khan has donated to several relief funds including PM-Cares, CM Relief Funds in Maharashtra, Delhi and West Bengal and is also providing extensive support to various charities.
Priyanka Chopra and her husband Nick Jonas have also donated to several charities including PM-Cares and UNICEF. In addition, Priyanka has also pledged to donate $100,000 to women working in the current situation and serving in forces.
ALSO READ: Shah Rukh Khan on 21-day lockdown- "Will be a memory of when we had our loved ones in our arms"
Zoa Morani’s parents get tested for Covid-19 April 06, 2020 at 05:42PM
प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने बताया बॉलीवुड का हाल, लॉकडाउन के चलते बदल रहीं सेलेब्स की आदतें April 06, 2020 at 05:54PM
मुंबई (अमित कर्ण). लॉकडाउन पीरियड और कोरोनावायरस के चलते सेलिब्रिटीज की आदतें तक बदल रही हैं। इससे समझा जा सकता है कि इसने आम के साथ-साथ खास जनजीवन पर भी कितना गहरा असर छोड़ा है। संजय दत्त शाकाहारी हो चुके हैं। संजय लीला भंसाली लगातार नई तकनीकों के साथ जुगलबंदी कर रहे हैं। मोनी रॉय दुबई में अटकी हैं और वहां से अपने दोस्तों से अपील कर रही हैं कि उनके नाम से भी डेली वेजेस वर्कर्स की मदद की जाए। इन सबकी ताईद फिल्म प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने की।
दैनिक भास्कर से खास बातचीत में संदीप सिंह ने कहा- बड़े-बड़े एक्टर्स इन दिनों मदद तो कर ही रहे हैं, उनकी आदतों में भी गहराई से बदलाव देखने को मिल रहा है। मैं 20 साल से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हूं। मैंने अब तक किसी के बारे में यह नहीं सुना कि वह किसी का फोन जल्दी उठाता और अगर उठा भी लिया तो किसी लू कुशल छेम पूछता हो। इन दिनों हर कोई हर किसी का फोन उठा रहा है और कह रहा है कि पैसों की जरूरत जीने के लिए नहीं, बल्कि दिखावे के लिए पड़ती है। सभी फोन रखने से पहले यह जरूर पूछते हैं कि सब कुशल मंगल तो है?
पहली बार मां के साथ वक्त बिता रहे भंसाली
संजय लीला भंसाली पिछले 25 सालों में बहुत कम मौकों पर अपनी मां के साथ वक्त बिता पाते थे। इन दिनों वह दोनों साथ में बैठकर फिल्में देख रहे हैं। नेटफ्लिक्स पर वेब शोज सर्च कर रहे हैं। भंसाली मेरे गुरु हैं। मेरे दोस्त हैं। हम दोनों की हर दिन घंटो बातें होती हैं। पिछले कुछ महीनों से दोनों ही अपने-अपने कामों में बिजी थे। वे 'इंशाल्लाह' और 'गंगूबाई' में बिजी रहे और मैं 'पीएम मोदी' (फिल्म) की कॉन्ट्रोवर्सी में फंसा था।
अपनी मां की खास फरमाइश पर भंसाली उनके साथ 'वौर' देख रहे हैं। आज उन्हें पता चला कि कंप्यूटर सीखना कितना जरूरी है। लोगों को यकीन नहीं होगा। लेकिन भंसाली फिल्मों के काम में इतने डूबे रहे हैं कि उन्हें कंप्यूटर और व्हाट्सएप की बुनियादी जानकारी तक नहीं रहती थी। उन्होंने कभी इस पर ध्यान ही नहीं दिया। लेकिन आज वे उन सब चीजों पर वक्त दे रहे हैं ताकि सीख सकें कि नेटफ्लिक्स वगैरह कैसे ऑपरेट होते हैं। वे मेल को इनबॉक्स में सेव करना और आर्काइव में रखने जैसी तकनीक सीख रहे हैं।
आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन उस इंसान के पास अपना पर्सनल लैपटॉप तक नहीं है। उनके ऑफिस में बहुत हैं, लेकिन उनके पास अपना नहीं है। व्हाट्सएप के अलावा, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर के मामले में भी वे अनाड़ी हैं। उन्हें मैसेज फॉरवर्ड करने तक में परेशानी होती है। आजकल वे अपनी 87 वर्षीय मां के साथ वक्त बिता रहे हैं। साथ नाश्ता, लंच और डिनर हो रहा है और ऐसा 25 सालों में पहली बार हो रहा है।
संजय दत्त ने शराब-मांस छोड़ा
बाबा (संजय दत्त) की पत्नी मान्यता और बच्चे दुबई में हैं। ऐसे में वे पूरे घर (बांद्रा एंपीरियल) में बिल्कुल अकेले हैं। वे नॉनवेज नहीं खा रहे हैं। उन्होंने शराब छोड़ रखी है। पिछली बातचीत में वे मुझे रामायण, महाभारत और ग्रहों के बारे में बता रहे थे। उनके मुताबिक, उन्होंने राहु-केतु और बाकी ग्रहों के बारे में जेल में पढ़ा था। मैं उन्हें फोन करूं या नहीं करूं, लेकिन बड़े भाई का रोज सुबह 9: 00 बजे मैसेज आता है कि भाई तुम ठीक हो? कितने बजे सोए? कल रात को क्या देखा? अच्छा तुम नॉनवेज तो नहीं खा रहे हो ना? अच्छा घर पर तो कोई नहीं आ रहा है ना? कोई आए तो मिलने के बाद हाथ जरूर धो लेना? उनके ऐसे मैसेज मेरे पास आते हैं।
संस्था खोलने की तैयारी में विवेक ओबेरॉय
विवेक ओबरॉय कह रहे हैं कि वे एक संस्था खोलेंगे और उसके जरिए पैसे इकट्ठा कर सरकार की मदद करेंगे। मौनी राय मुझे दुबई से मैसेज भेजती हैं कि वे वहां अटक गई हैं। वे मुझसे कहती हैं कि मैं उनके नाम से भी दैनिक वेतन भोगी मजदूरों की मदद कर दूं। उन्हें खाना और राशन पहुंचा दूं। दुबई से वापस आने के बाद वे मेरा भुगतान कर देंगी। वे दुबई में एक ऐड शूट करने गई थीं और देश में लॉकडाउन के चलते वापस नहीं आ सकीं।
नाना पाटेकर के बेटे मल्हार मेरे बचपन के दोस्त हैं। उनसे मिले कई साल हो गए गए। लेकिनउस मुश्किल दौर में उनका अचानक मैसेज आता है कि संदीप अपना और अपनी मां का ख्याल रखना। मनोज बाजपेयी एक शूट के लिए देहरादून गए थे और वे इन दिनों वहीं अटके हुए हैं।
फिल्म इंडस्ट्री के लोग दिन-रात यही सब बातें कर रहे हैं। कोई यह नहीं कह रहा है कि कितना बिजनेस होगा? कैसे फिल्मों की रिलीजिंग होगी? आज इन सब के लिए भी सबसे ऊपर इंसानियत है। मानवता का सरवाइवल इनकी बातचीत का टॉपिक रह रहा है। बिचिंग तो बिल्कुल खत्म हो चुकी है। कोई किसी की पर्सनल लाइफ में ताकझांक नहीं कर रहा है। न ही उस पर कोई चर्चा कर रहा है।
लॉकडाउन को लेकर मेरा पॉजिटिव नजरिया है। मेरा मानना है कि इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में नौकरियां बढ़ेंगी। वह इसलिए कि चीन के बाद अब विदेशों के लिए इंडिया ही सेंटर बनेगा। यहां कंपनियां खुलेंगी। पर्यटन के लिहाज से भी लोग बाहर जाने की अपेक्षा भारत का रुख ज्यादा करेंगे। साथ ही जहां फिल्मों की शूटिंग ओवरसीज लोकेशन को ध्यान में रखकर होने वाली थी, फिलहाल 1 साल पूरी तरीके से हॉटलाइन इंडिया को ध्यान में रखकर कहानियां बनेंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today