Sunday, May 24, 2020

अमिताभ बच्चन से कार्तिक आर्यन तक कई बॉलीवुड स्टार्स ने ईद की मुबारकबाद दी, सोनाक्षी ने लिखा- दुआओं में याद रखना May 24, 2020 at 08:37PM

देश में आज (25 मई) ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए मुस्लिम धर्मावलंबियों को ईद की मुबारकबाद दी है। महानायक अमिताभ बच्चन के अलावा कार्तिक आर्यन, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, सारा अली खान, अनन्या पांडे और सोनाली सहगल समेत कई अन्य स्टार्स ने भीबधाई मैसेज शेयर किए।

अमिताभ बच्चन ने अपने बधाई संदेश में लिखा, 'सभी को ईद मुबारक और इस शुभ दिन हमेशा के लिए शांति, सद्भाव, अच्छे स्वास्थ्य, दोस्ती और प्यार की प्रार्थनाएं... हम शांति और प्यार के साथ एक-दूसरे के करीब आएं और भाई-बहनों व परिवार की तरह निरंतर एक रहें। एक बनें... एक बनें...'

सोनाक्षी ने लिखा- दुआ में याद रखना

सोनाक्षी सिन्हा ने बधाई देते हुए लिखा, 'ईद मुबारक! दुनिया में पहले से कहीं अधिक प्यार और करुणा की जरूरत है... उन सभी के लिए प्रार्थनाएं करें, जिन्हें इसकी आवश्यकता है। दुआ में याद रखना।'

##

सोनम ने प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया कहा

सोनम ने लिखा- 'मेरे भाइयों और बहनों को ईद मुबारक, उम्मीद है कि इस साल की सारी मुसीबतें और तकलीफें एक बेहतर कल की नींव बनेंगी। रमजान के इस पूरे पवित्र महीने में हमारे लिए प्रार्थना करने के लिए धन्यवाद। ईद की रहमत बरकरार रहे।'

##

अनन्या ने भेजा ढेर सारा प्यार

अनन्या ने अपने बधाई संदेश में लिखा, 'ईद मुबारक। ढेर सारा प्यार, सकारात्मक ऊर्जा, शांति और एक बड़ा सा वर्चुअल हग भेज रही हूं। #घर में रहें #सुरक्षित रहें'


##

सारा ने दुआ करते बचपन का फोटो शेयर किया



##

कार्तिक आर्यन ने भी ईद मुबारक कहा

##

सोनाली सहगल ने ईद मुबारक कहा

##

तारा सुतारिया ने इस तस्वीर को शेयर कर मुबारकबाद दी


##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोनाक्षी सिन्हा ने बधाई देते हुए लिखा, 'ईद मुबारक! दुनिया पहले से कहीं अधिक प्यार और करुणा की जरूरत है... उन सभी के लिए प्रार्थनाएं करें, जिन्हें इसकी आवश्यकता है। दुआ में याद रखना।'

अनुपम खेर ने इंडस्ट्री में अपनी जर्नी को वीडियो से किया साझा, लिखा- फिल्मों में आज मेरा 36वां बर्थडे May 24, 2020 at 08:08PM

अनुपम खेर को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए 36 साल हो गए हैं। अनुपम की पहली फिल्म सारांश 25 मई 1984 के दिन ही रिलीज हुई थी। इस सफर का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने सारांश से लेकर हॉलीवुड टीवी सीरीज एनबीसी न्यू एम्सटरडम में निभाए अपने खास रोल शामिल किए हैं।

वीडियो शेयर करते हुए अनुपम ने अपने दिल की बात भी साझा की है। वे लिखते हैं-फिल्मों में मेरा 36वां जन्मदिन। मेरी पहली फिल्म जिसका डायरेक्शन महेश भट्ट ने किया था- सारांश, आज ही के दिन 25 मई 1984 को रिलीज हुई थी। मैं 28 साल का था, तब मैंने 65 साल के बूढ़े बीवी प्रधान का रोल किया था। आज मुझे मनोरंजन जगत में 36 साल पूरे हो गए हैं। अब तक का यह सफर अद्भुत रहा। मेरे लिए प्रोड्यूसर्स-डायरेक्टर्स ही भगवान हैं। सबसे ज्यादा आप, मेरे दर्शक, जिन्होंने मुझे इतना प्यार और साहस दिया। मैं आप सभी का आभारी हूं।

##

डायरेक्टर ने भी दी बधाई

फिल्म के डायरेक्टर महेश भट्‌ट ने ट्वीट करके अनुपम को उनके सफर के लिए बधाई दी है।महेश भट्‌ट ने लिखा- सारांश के 36 साल, वह केवल 28 साल का था, जब उसने एक स्कूल टीचर का आदर्श रोल निभाकर डेब्यू किया था, जो अपने बेटे को एक हिंसा में खो देता है। धन्यवाद अनुपम, तुमने मुझे इस प्रेरणा देने वाली रचना के जरिए दुनिया में आने में मदद की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीडियो अनुपम खेर के इंस्टाग्राम से साभार

Pic: Inaaya's best b'day gift ever to Kunal May 24, 2020 at 07:31PM

'Malang' star Kunal Kemmu has turned a year older today. Wishing him on his special day his wifey Soha Ali Khan took to her Instagram stories to share a picture of the birthday boy. She also posted a pic wherein we can see their little munchkin Inaaya giving her dad his birthday gift.

Richa on her marriage prep with Ali Fazal May 24, 2020 at 07:16PM

Richa Chadha and Ali Fazal were planning their dream wedding before the lockdown was announced. The couple had even registered for a court marriage but all plans have been postponed due to the worldwide health scare. Spreaking about the wedding prep Richa told Mumbai Mirror, “Ali and I were organising everything ourselves. The invites were yet to be sent out, but we had finalised other things, which had to be cancelled. Now, we will take a call only when normalcy returns."

पूर्व हॉकी प्लेयर बलबीर सिंह के निधन पर अक्षय कुमार ने जताया शोक, फोटो साझा कर लिखा- अद्भुत व्यक्तित्व वाले इंसान थे May 24, 2020 at 07:27PM

दिग्गजों में शुमार पूर्व हॉकी प्लेयर बलबीर सिंह दोसांझ उर्फ बलबीर सिंह सीनियर के निधन पर सुपरस्टार अक्षय कुमार ने शोक जताया है। उन्होंने ट्विटर पर खिलाड़ी के साथ अपनी एक फोटो साझा की है और उन्हें अद्भुत व्यक्तित्व वाले इंसान बताया है।

अक्षय ने कैप्शन में लिखा है, "हॉकी के दिग्गज बलबीर सिंह जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। कुछ समय पहले मुझे उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। ऐसा अद्भुत व्यक्तित्व! उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।"

एक सप्ताह से कोमा में थे बलबीर
95 साल के बलबीर को निमोनिया और बुखार के चलते 8 मई को मोहाली फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उन्हें तीन बार हार्ट अटैक आया। इसके बाद दिमाग में खून का थक्का जमा और 18 मई को वे कोमा में चलते। सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

हेलसिंकी ओलिंपिक के फाइनल में 5 गोल दागे
बलबीर सिंह ने 1952 के हेलसिंकी ओलिंपिक के फाइनल में नीदरलैंड्स के खिलाफ 5 गोल किए थे। किसी ओलिंपिक फाइनल में सबसे ज्यादा गोल करने का उनका यह रिकॉर्ड आज भी कायम है। भारत ने यह मुकाबला 6-1 से जीता था।

तीन बार के ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट
बलबीर लंदन (1948), हेलसिंकी(1952) और मेलबर्न (1956) ओलिंपिक में गोल्ड जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्हें अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक कमेटी ने आधुनिक ओलंपिक इतिहास के 16 महानतम खिलाड़ियों में शामिल किया था। वे इस लिस्ट में शामिल होने वाले देश के इकलौते खिलाड़ी थे। इसके अलावा वे पद्मश्री (1957) जीतने वाले पहले खिलाड़ी भी थे। बलबीर 1975 में इकलौता हॉकी वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के मैनेजर थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Akshay Kumar mourns the death of former hockey player Balbir Singh

10 साल में दूसरी बार ईद पर फैंस को नहीं मिली सलमान की सौगात, घर के बाहर भी रौनक गायब May 24, 2020 at 06:53PM

बॉलीवुड के लिए इस साल ईद फीकी साबित हो रही है। खासकर सलमान खान के लिए, क्योंकि बीत दस साल में दूसरी बार ईद पर उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई। हर साल ईद वाला जुम्मा सलमान खान की फिल्मों के लिए किस्मत वाला रहा है। उन्होंने जब-जब ईद पर अपनी फिल्म रिलीज की है वह ब्लॉकबस्टर साबित हुई है, पर इस बार कोरोना के चलते ऐसा नहीं हो पाया।

'कोविड न होता तो सलमान की फिल्म पर चर्चा हो रही होती'
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में बताया, "कोविड नहीं होता तो यकीनन हम इस शुक्रवार सलमान की फिल्म को लेकर ही बात कर रहे होते। फेस्टिव मौकों पर मीडिया, ट्रेड एनालिस्ट और फैन सभी बहुत एक्साइटेड रहते हैं। सलमान की फिल्मों की बात करें तो 2009 में ईद पर उनकी ‘वॉन्टेड’आई थी। उसके बाद से लेकर पिछले साल तक लगातार उनकी फिल्में ईद पर आती रही हैं।"

आदर्श ने आगे कहा, "सिर्फ 2013 में ईद पर शाहरुख की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ आई थी। जहां तक मैं समझता हूं तो ‘वॉन्टेड’ को ईद पर रिलीज करना एक सोची समझी रणनीति थी। अब तो हाल ये है कि आगामी दो से तीन सालों तक की ईद, दिवाली, क्रिसमस, 26 जनवरी और 15 अगस्त की डेट बुक कर ली जाती हैं। हालांकि, हम यह भी नहीं कह सकते कि ईद ने सलमान को बनाया है। उन्हें उनकी फिल्मों ने ही बनाया है। ईद के त्योहार ने तो बस उनकी फिल्मों को मजबूती दी है। कोई फिल्म चले ना चले यह पूरी तरह उसके कंटेंट पर निर्भर करता है।"

गेटी गैलेक्सी में होती है धूम
मुंबई के बांद्रा स्थित गेटी गैलेक्सी में हर साल ईद पर धूम होती है। यहां सिनेमाघरों की कैपेसिटी एक हजार सीट्स से ज्यादा होती है और दोनों सलमान खान के फैंस से हाउसफुल रहती हैं।

गेटी की मालिक मनोज देसाई के करीबी बताते हैं कि यहां सलमान की कोई भी फिल्म ईद पर लगती है तो उसे दो बार देखना पड़ता है। वह इसलिए कि पहले दिन तो हॉल के अंदर फैंस का इतना शोर होता है कि सलमान के डायलॉग तक सुनने को नहीं मिलते। उनकी एंट्री पर फैन्स की सीटियां और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा सिनेमा हॉल गूंजता है। मगर अफसोस कि इस साल लॉकडाउन के चलते यहां सूना पड़ा है।

ईद पर रिलीज हुईं सलमान की फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

फिल्म कलेक्शन
वॉन्टेड 93 करोड़
दबंग 219 करोड़
बॉडीगार्ड 234 करोड़
एक था टाइगर 308 करोड़
किक 351 करोड़
सुल्तान 577 करोड़
बजरंगी भाईजान 603 करोड़
रेस 3 305 करोड़
भारत 308 करोड़


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No Eid Release For Salman Khan This Year Due To Coronavirus And Lockdown

Ranveer Singh urges Indian sign language to be declared an official language May 24, 2020 at 05:49PM

Ranveer Singh is urging authorities to consider and declare Indian Sign Language (ISL) as the 23rd official language of India! The superstar has always raised his voice on social issues and this time he is signing a petition aimed at furthering awareness on this cause. Ranveer’s independent record label IncInk, which he has formed with Navzar Eranee, is also releasing its first sign language video, rapper/poet Spitfire’s Vartalap from his debut 4 track EP Paathshala.

Ranveer Singh urges Indian sign language to be declared an official language

Ranveer says, “We created IncInk as a platform to promote inclusivity through art, hence the name ‘IncInk’. Through this endeavour of ours, we’re lending support to the cause of making Indian Sign Language the 23rd official language of India. I will be signing the official petition filed by National Association of the Deaf (NAD) India with support from the ‘Access Mantra Foundation’, who are working tirelessly to make this a reality. I urge my fellow Indians to join this cause and give it momentum by building awareness about it. We are also releasing our first sign language video on Spitfire’s latest track ‘Vartalap’ with the hope that the track will trigger more conversations on the issue.”

The Vartalap ISL music video was created in collaboration with AccioMango – a community-based start-up, managed and operated by Deaf professionals and founded by deaf expert Dr Alim Chandani. It advocates and aims to create equal opportunities for the Indian Deaf Community in compliance with the Rights of Persons with Disabilities (RPWD) Act, 2016. Dr Chandani is also the CEO of Access Mantra Foundation (AMF), a non-profit organization that aims to create awareness among the hearing-impaired community for information that is not easily accessible to them.

ALSO READ: Deepika Padukone gives a sweet kiss on Ranveer Singh, says ‘world’s most squishable face'

Salman Khan launches his own personal care brand FRSH on Eid 2020 May 24, 2020 at 05:45PM

After launching his own clothing, fitness equipment, gym, and e-cycle brand, Salman Khan is now venturing into the grooming space with his own personal care brand FRSH. FRSH is a joint venture with Scentials - a company focusing on celebrity-led beauty brands.

Salman Khan launches his own personal care brand FRSH on Eid 2020

The superstar is known to be a successful entrepreneur when it comes to the planning and marketing of his brands. Over the last few years, Salman has been spreading a lot of awareness about maintaining a healthier lifestyle. His earlier initiatives have been great successes and the actor has come to be identified as someone who champions the cause of entrepreneurship with a heart. The first product that will be launched under FRSH is a range of hand sanitizers, which is also the need of the hour.

The brand FRSH has been in the making for over a year and the team is now all set to launch a series of products in the next few months. The products range from sanitisers to fragrances and other personal care or grooming items.

Salman shares, "I wanted to come up with affordable but good quality personal care products for everyone and that's where the idea of FRSH came into play. The first products we are launching under FRSH are a range of hand sanitisers. We also plan to launch other products in the next few months."

ALSO READ: Salman Khan to release a special song for his fans on the occasion of Eid

BTS singer V’s ‘Sweet Night’ OST for Korean drama Itaewon Class surpasses PSY’s ‘Gangnam Style’ record May 24, 2020 at 05:30PM

It’s a new day and a new record has been broken by a member of BTS! The widely popular group has been working on the group’s album while the members explore their solo music. With member V, he ventured into crooning Korean drama OST for the second time after Hwarang’s ‘It’s Definitely You’ with his member Jin. This time, he had his first solo track ‘Sweet Night’ for one of the most popular Korean actor Park Seo Joon’s show, Itaewon Class. The series was not only one of the most popular dramas of 2020 but this OST went onto break a very major record.

BTS singer V’s ‘Sweet Night’ OST for Korean drama Itaewon Class surpasses PSY’s ‘Gangnam Style’ record

V, real name Kim Taehyung, has surpassed the widely popular PSY’s ‘Gangnam Style’ record by attainting 88 No. 1s on iTunes worldwide. Back in 2012, PSY became the first Korean solo artist to ever top the iTunes chart. V has now beaten the eight-year record with ‘Sweet Night’. He becomes the first Korean solo artist to have 88 No.1s on the iTunes chart.

The indie-pop track, sung completely in English, has been produced by V and Hiss Noise. Interestingly, V made his acting debut in Park Seo Joon’s Hwarang in 2016. Since then, the two of them are close friends as their group is called Wooga Squad.

Meanwhile, V has also worked on solo tracks like ‘Scenery’ and ‘Winter Bear’. He and the BTS members are currently working on their next album after the stupendous success of ‘Map Of The Soul: 7’. They are set to drop their Japanese album in July.

ALSO READ: BTS' Suga's 'Daechwita' music video from AGUST D-2 gives rise to incredible fanart that needs your attention

Ranveer reveals the ruthless side Deepika May 24, 2020 at 06:02PM

Ranveer Singh indulged in an Instgram live chat with Sunil Chetri on Sunday and spilled some interesting deets. Sunil Chetri quoted Deepika Padukone stating that as an opponent she gives Ranveer three points in a game of badminton as she respects the fact that he is Prakash Padukone’s son-in-law. Ranveer was quick to call out to his ‘Baby’ and said, “Baby Expose kar rahi hai tu mujhe (You are exposing me)”. However a cheerful Deepika crashed his chat with a thumbs-up and her a laughter too was heard in the background.

Sonam wishes fans on the occasion of Eid May 24, 2020 at 05:34PM

The world is celebrating the festive occasion of Eid-ul-Fitr and the lockdown has not dampened their spirit. Several Bollywood celebrities also took to social media to wish the fans on the auspicious of Eid. Sonam Kapoor shared a delightful picture of hers from decked in traditional wear and wished her followers a ‘blessed Eid’. “Mubarak my brothers and sisters, may this years trials and tribulations become foundations of a better tomorrow. Thank you for praying for us this whole holy month of Ramazan . Have a blessed Eid,” shared the actress.

Video: Vir Das’ neighbor sneezes at him May 24, 2020 at 05:13PM

Vir Das shared a video of his spat with a neighbor who seemed upset that the actor was enjoying dinner with a friend. Capturing the episode on his phone, the video featured the ‘Delhi Belly’ actor’s neighbor who constantly urged him to put on a mask, even sneezed close to him and also threatening to slap him. Sharing the video on social media Vir wrote, “Lockdown Neighbour. I was giving my friend Kavi who lives three houses down from me some dinner. We were waiting for it to get cooked 15 feet away from each-other. Me on my doorstep, him out. This happened.”

Karan Johar's candid on set BTS pictures May 24, 2020 at 04:06PM

Salman's Eid releases that rocked the BO May 24, 2020 at 04:30PM

राजेश रोशन ने सुनाया किस्सा, शूटिंग रोक अमिताभ ने फोन कर कहा था- राजू इस गाने को थोड़ा-सा स्लो कर दो May 23, 2020 at 10:03PM

प्रसिद्ध संगीतकार राजेश रोशन आज रविवार को 65 साल के हो गए। उनका जन्म 24 मई 1955 को हुआ था। हालांकि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस बार वे अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं कर रहे हैं। जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने दैनिक भास्कर के साथ गीत-संगीत से जुड़ी दिलचस्प बातें शेयर की। पढ़िए पूरी बातचीत:

सवाल- कोरोना वायरस की महामारी के चलते बड़ी कठिन परिस्थिति है। ऐसे में बर्थडे सेलिब्रेट करने का कोई खास प्लान बनाया है?

राजेश रोशन- अब तक रेगुलर बर्थडे मनाते आया हूं। राकेश रोशन, ऋतिक रोशन सहित पूरी फैमिली साथ होती थी, तब खूब मजा करते थे। शुरू से ऐसा ही रहा है, लेकिन इस बार महामारी के चलते कोई नहीं मिल पाएगा। सच कहूं तो इस साल बर्थडे सेलिब्रेट करने जैसा कुछ मूड ही नहीं है। इस बार किसी का आना-जाना नहीं होगा। बर्थडे है, इसलिए घर पर कुछ अच्छा खाना बनाकर खा लेंगे।

सवाल- 'कहो ना प्यार है' फिल्म का म्यूजिक काफी हिट रहा। उस दौरान का कोई वाकया शेयर करेंगे कि कैसे फिल्म में एक से बढ़कर एक गाने छांटे गए?

राजेश रोशन- उस समय ऋतिक को इंट्रोड्यूस करना था, इसलिए सारा जोर लगा दिया था। सब लोगों ने मिलकर जोर लगाया तो पिक्चर भी अच्छी बनी। यह कंबाइन एफर्ट होता है, जो सिर्फ गाने से नहीं चलेगा पिक्चराइजेशन भी होना चाहिए। गाने के साथ हीरो और हीरोइन भी अच्छे होने चाहिए। यह सारा कंबाइन एफर्ट है। हां, इसमें आशा भोसले जी का गाना- 'जानेमन जानेमन...' पिक्चर रिलीज होने के 10 सप्ताह बाद एड किया गया था। इसके गाने काफी धूम मचा रहे थे और पिक्चर भी पिक हो गई थी। पिक्चर में एक गाने की गुंजाइश थी, तभी भाई ने बोला कि एक गाना और बनाइए, तब शायद पिक्चर और चल पड़े। जब 'जानेमन जानेमन...' गाना जोड़ा गया, तो पिक्चर पांच सप्ताह और हाउसफुल गई थी।

सवाल- रिकॉर्डिंग के वक्त का कोई ऐसा वाकया बताइए, जब आपको लग रहा हो कि आपके मन मुताबिक रिकॉर्ड नहीं हो रहा है?

राजेश रोशन- फिल्म 'याराना' का एक गाना था, 'छूकर मेरे मन को...' इसे मैंने पहले रिकॉर्ड किया था। इसे कोलकाता में एक बहुत बड़े स्टेडियम में अमिताभ बच्चन साहब शूट कर रहे थे। स्टेडियम में साढ़े 12 हजार ऑडियंस रही होगी। लेकिन उस समय उनको गाना अच्छा नहीं लग रहा था, तब उन्होंने शूटिंग रोक दी। सुबह साढ़े दस का टाइम रहा होगा, उन्होंने मुझे फोन करके कहां कि राजू इस गाने को थोड़ा-सा स्लो कर दो, क्योंकि यह गाना मुझे बहुत तेज लग रहा है। खैर, उन्हें तर्क देकर समझाया, तब वे मान गए। उन्होंने कहा कि अगर म्यूजिक डायरेक्टर कह रहे हैं तो अच्छा ही होगा। चलो शूटिंग शुरू करो।

सवाल- सुना है कि बच्चन साहब अपनी बातों पर अडिग रहते हैं। आखिर उन्हें कैसे मनाया?

राजेश रोशन- नहीं-नहीं वो ऐसे नहीं हैं। वे तो बिल्कुल फ्लेक्सिबल हैं। उनको बात जंच जानी चाहिए कि सामने वाला कितने दिल से बोल रहा है। बहुत उम्दा आदमी हैं। वे सामने वाले के टोन से समझ जाते हैं कि वह क्या बोलना चाह रहा है। बड़े डीप किस्म के आदमी हैं न! उन्हें लगता है कि यह आदमी काम नहीं करना चाह रहा है और यह गाना मुझ पर लपेट रहा है तो उसे बखूबी समझ जाते हैं।

सवाल- इस तरह से भाई राकेश रोशन के साथ किसी गीत-संगीत को लेकर राय-मशवरा देने पर कोई वाकया हुआ हो?

राजेश रोशन- एक गाना था'तुझ संग प्रीत लगाई सजना...' यह कामचोर का गाना है। इसे 'मि. नटवरलाल' फेम डायरेक्टर राकेश कुमार को सुना रहा था, लेकिन उन्हें पसंद नहीं आया। उसी दौरान राकेश रोशन साहब बाहर बैठे हुए थे, क्योंकि इनके बाद उनकी सिटिंग थी। उन्होंने दूर से गाना सुना। जब अंदर आए तो पूछने लगे कि यह किसका गाना है? मैंने बताया- राकेश कुमार साहब के लिए बनाया था, लेकिन अब उन्हें पसंद नहीं आ रहा है। तब उन्होंने कहा कि यह गाना मुझे अच्छा लग रहा है, यह गाना मुझे दे दो। यह गाना राकेश कुमार के लिए जो बनाया था, वह शायद 'दिल तुझको दिया...' में रखने वाले थे।

सवाल- आपके अपने डायरेक्ट किए हुए गानोंमें आपको सबसे ज्यादा कौन से पसंद हैं। उनकी मेकिंग का आइडिया कैसे आया?

राजेश रोशन- आइडिया तो आता ही रहता है। जो गाने अच्छे लगते हैं, वे 'थोड़ा है थोड़े की जरूरत है...', 'दिल क्या करे...', 'तेरे जैसा यार कहां...' आदि हैं। तेरे जैसा यार... के साथ भी एक सिमिलर हो गया था। यह गाना देवानंद साहब के लिए बनाया था। यह गाना 'देश-परदेश' फिल्म के लिए था। इसी दौरान मुझसे 'याराना' फिल्म का गाना बन नहीं रहा था। जब निर्माता नाडियाडवाला मेरे पास आए, तब मैंने कहा कि भाई आपका गाना तो मुझसे बन नहीं रहा है। हां, एक गाना देवानंद साहब के लिए बनाया है। इसे सुन लो। उन्होंने सुनते ही बोला- अरे बाप रे! यह तो सुपरहिट गाना है। इसे मुझे दे दो। इस तरह यह गाना 'देश-परदेश' में ना जुड़कर 'याराना' में जुड़ गया। इंडस्ट्री में इस तरह के किस्से तो बहुत होते हैं।

सवाल- अच्छा क्या यह बात सही है कि बचपन में आपको गीत-संगीत में कोई दिलचस्पी नहीं थी। मां के साथ सीखते-सीखते दिलचस्पी बढ़ी और आज इस मुकाम पर हैं?

राजेश रोशन- हां-हां, यह बात बिल्कुल सही है। उस समय मां को सिखाने के लिए उस्ताद फैयाज अहमद खान साहब आते थे। वह मेरी माता जी को गाना सिखाते थे। मैं भी साथ में बैठ जाता था। थोड़ा-थोड़ा करके यहीं से शौक चढ़ गया। फिर तो वे मुझे सिखाने लग गए। यहां से मैंने तालीम हासिल की और आज यहां तक पहुंचा हूं। उस समय मैं कुछ नाइंथ स्टैंडर्ड में था। कुछ 14-15 साल की उम्र रही होगी।

सवाल- आज जिस तरह से फिल्मों में रीमिक्स गाने गाए जा रहे हैं। उन पर क्या कहेंगे?

राजेश रोशन- देखिए रीमिक्स करने में हर्ज नहीं है। लेकिन रीमिक्स करने वालों को उस स्टैंडर्ड तक पहुंचना चाहिए जिस स्टैंडर्ड का गाना है, बल्कि उससे भी आगे जाना चाहिए। अगर गाना 100 है, तब उसे अगर 20-25 बनाएंगे तो गाना बिगड़ जाता है और वह मुझे अच्छा नहीं लगता है। अगर आप बना रहे हो तो ओरिजिनल से अच्छा बनाओ, या फिर उससे थोड़ा कम भी नहीं होना चाहिए।

सवाल- आखिर में वही सवाल दोहराना चाहूंगा। 'कहो ना प्यार है' फिल्म के किसी गाने को रचने का रोचक वाकया बताइए, ताकि बात बन जाए?

राजेश रोशन- रुकिए! थोड़ा सोचने दीजिए। उस समय मैं और राकेश, दोनों ऋतिक के लिए नए सिरे से काम करने लग गए थे। मुझे याद है हमने अपने आपको थोड़ा ढीला छोड़ा था। ढीला का मतलब कुछ तुम सुनाओ कुछ मैं सुनाऊं। कोई और बैठा है तो वह भी सुनाएं। हमारे में फ्लैक्सिबिलिटी बहुत थी। इसलिए इस फिल्म के गाने इतने अच्छे बने। हम चाहते तो उदित नारायण या कुमार सानू से गाने ले लेते, लेकिन हमने कहा चलो इसमें लकी अली को ले लेते हैं। देखते हैं, क्या होता है। क्योंकि उस समय लकी अली फिल्मों में गाने गाते नहीं थे। ''देखते हैं क्या होता है'' का जो एटीट्यूड होता है, वह एक क्रिएशन की खोज करने वाला होता है। यह हमने इसमें की। इसमें विजय अकेला को भी पहली मर्तबा चांस दिया, जिन्होंने 'एक पल का जीना...' दिया। अब इस बात को कौन मानेगा, क्योंकि हर डायरेक्टर को एक बड़ा राइटर चाहिए होता है। आमतौर पर ऐसा ही होता आया है, उस बैरियर को कोई तोड़ना नहीं चाहता है। लेकिन कुल मिलाकर फ्लैक्सिबल होना बहुत अहम चीज है।

सवाल- लॉक डाउन का चौथा चरण चल रहा है। इसमें अपने फैंस को अगर कुछ कहना चाहेंगे तो वह क्या है?

राजेश रोशन- मैं यही कहना चाहूंगा कि इतनी टेंशन और मुसीबत में आपको एक चीज जरूर काम आएगी वह है- अच्छा संगीत। आप अपने मनपसंद संगीत के रोजाना सुबह-शाम दो मर्तबा कम से कम एक-एक गाना जरूर सुनें। इससे आपकी जितनी नेगेटिव एनर्जी है, वह थोड़ी कम होगी। यह मिट तो नहीं सकती, क्योंकि बार-बार हम न्यूज़ वगैरह देखते हैं, जो हमें याद आती रहती है। लेकिन यह एनर्जी पॉजिटिविटी में थोड़ा चेंज करेगी। देखिए, आपको जिसका भी संगीत पसंद है, उसका सुनिए, पर सुनिए जरूर। यह म्यूजिक थेरेपी का काम करेगा, इससे मिजाज ठीक होगा, ब्लड प्रेशर ठीक होगा, आपके चेहरे पर स्माइल आएगी। यही मेरा मैसेज है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रसिद्ध संगीतकार राजेश रोशन का जन्म 24 मई 1955 को अपने जमाने के मशहूर संगीतकार रोशन साहब के घर हुआ था। राजेश डायरेक्टर राकेश रोशन के छोटे भाई और ऋतिक रोशन के काका हैं।

स्मृति ईरानी ने की मजदूरों के मसीहा सोनू सूद की तारीफ, लिखा- तुमने जो दया दिखाई है उस पर मुझे गर्व है May 23, 2020 at 09:48PM

फिल्मों में विलेन के तौर पर मशहूर एक्टर सोनू सूद रीयल लाइफ में सुपरहीरो बनकर सामने आए हैं। 750 से ज्यादा प्रवासियों को उनके घर भेज चुके सोनू की तारीफ अब केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी नेभी की है। स्मृति ने लिखा-सोनू, तुमने जरूरतमंदों के लिए जो दया दिखाई है उस पर मुझे गर्व है।

ट्वीट किया शेयरस्मृति ने

साेनू के एक ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा- अपने साथी कलाकार के तौर पर मैं तुम्हें 2 दशकों से जानती हूं सोनू। एक एक्टर के तौर पर तुम्हारा सामने आना मैंने सेलिब्रेट किया है। लेकिन आज के इन मुश्किल हालातों में जो दया तुमने दिखाई है उसने मुझे गर्व करने का मौका दिया है। जररूतमंदों की मदद का शुक्रिया।

लगातार मदद कर रहे हैं सोनू

सोनू सूद के साथ घर भेजो पहल में नीति गोयल भी मदद कर रहीं हैं। दोनों ने अब तक 20 बसों के जरिए कर्नाटक और यूपी के 750 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार एक बस के आने-जाने में करीब 64 हजार से पौने दो लाख तक का खर्च आता है। यह पूरा खर्च ये दोनों ही उठा रहे हैं।

ट्वीट भी कर रहे शेयर

सोनू सूद उन लोगों के नंबर और ट्‌वीट भी शेयर कर रहे हैं, जो उन्हें टैग करते हुए मदद मांग रहे हैं। इनमें से कई स्टूडेंट्स भी हैं, जिनके लिए सोनू ने लिखा था कि मां से कह दो राेना बंद कर दें, तुम जल्द ही उन्हें देखोगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Smriti Irani praised Sonu Sood and said- I am proud of the kindness you have shown

अबराम खान ने दिया सुहाना को अपने हाथों से बना क्यूट बर्थडे कार्ड, लिखा- ‘तुम दुनिया की सबसे अच्छी बहन हो’ May 23, 2020 at 09:34PM

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान 22 मई को 20 साल की हो चुकी हैं। लॉकडाउन के बीच सुहाना ने अपने घर में हुए सेलिब्रेशन की कुछ झलक शेयर की हैं। जिसमें सुहाना ने भाई अबराम का दिया हुआ तोहफा भी दिखाया है। इस कार्ड को अबराम ने अपने हाथों बनाकर भावुक नोट लिखा है।
सुहाना ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें ग्लैमरस तस्वीरें और कुछ तोहफे दिख रहे हैं। तस्वीरों में अबराम का दिया हुआ गुलाब और एक कार्ड भी शामिल है। इस कार्ड में अबराम ने अपनी हैंडराइटिंग में लिखा, हैप्पी बर्थडे, ‘आई लव यू। तुम दुनिया की सबसे अच्छी बहन हो’।

20वे जन्मदिन पर पोस्ट शेयर करते हुए सुहाना ने लिखा, ‘मैं 10 सालों में 30 की होने वाली हूं’। साथ ही उन्होंने अपने घर की छत पर हुए फोटोशूट की भी तस्वीरें शेयर की हैं। स्लोमो में वो बेहद ग्लैमरस दिखाई दे रही हैं। सुहाना लॉकडाउन के पहले ही न्यूयॉर्क से मुंबई वापस आ चुकी हैं जिसके बाद से ही वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। इससे पहले सुहाना का इंस्टा अकाउंट प्राइवेट था जो अब पब्लिक प्रोफाइल बन चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Abram Khan gave a beautiful birthday card to Suhana with his own hands written note, wrote- 'You are the best sister in the world'

Salman to unveil special music video on Eid May 23, 2020 at 09:55PM

Every year on the occasion of Eid, superstar Salman Khan surprises his fans by releasing his blockbuster films. Since 2009, he has been treating his fans with films like ‘Wanted’, ‘Dabangg’, ‘Sultan’, Bajrangi Bhaijaan’ and others on Eid. This year too, he was supposed to release his much-awaited film ‘Radhe: Your Most Wanted Bhai’ which also stars Disha Patani and Randeep Hooda.

फराह ने थ्रोबैक फोटो शेयर कर पति को बर्थडे विश किया, बोलीं- चाहे दुनिया उलट जाए मैं हमेशा तुम्हारे पीछे हूं May 23, 2020 at 08:32PM

कोरियोग्राफर-फिल्ममेकर फराह खान कुंदर ने रविवार को अपने पति शिरीष कुंदर को जन्मदिन की बधाई देने के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी। जिसमें उन्होंने शिरीष को पति के रूप में साधारण, लेकिन पिता के रूप में महान बताया। इस मौके पर फराह ने शिरीष के साथ अपनी 15 साल पुरानी तस्वीर भी शेयर की।

अपनी पोस्ट में फराह ने लिखा, 'यहां तक कि जब दुनिया उल्टी-पुल्टी हो जाए और सब चीजें भी उथल-पुथल दिखने लगे... तब भी याद रखना कि सब ठीक है... क्योंकि मैं तुम्हारे पीछे खड़ी हूं। जन्मदिन की शुभकामनाएं शिरीष... मैं दोहराती हूं... एक साधारण पति लेकिन एक महान पिता (मेलबोर्न 15 साल पहले का फोटो)।'

अन्य सेलेब्स ने भी बर्थडे विश किया

फराह की पोस्ट पर ऋतिक रोशन, सोनू सूद, अदिति राव हैदरी, सोनाली बेंद्रे, पत्रलेखा, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अभिषेक बच्चन और मिनी माथुर जैसे सितारों ने भी कमेंट करते हुए शिरीष को जन्मदिन की बधाई दी। सोनू सूद से गड़बड़ी हो गई और उन्होंने शादी की सालगिरह की बधाई दे दी।

सोनू सूद ने दे दी एनिवर्सरी की बधाई

फराह की पोस्ट पर ऋतिक ने लिखा- 'हैपी बर्थडे शिरीष'। सोनू सूद ने लिखा- 'हैपी एनिवर्सरी मेरी सबसे अच्छी दोस्त और मेरे भाई शिरीष। लव यू ऑलवेज'। अनिल कपूर ने लिखा, 'हैपी बर्थडे शिरीष... आपका आने वाला साल बेहतरीन हो'। माधुरी दीक्षित नेने ने लिखा, 'हैपी बर्थडे शिरीष'। अभिषेक बच्चन ने लिखा, 'होली बर्थडे शिरीष'।

सोनू सूद ने जन्मदिन की जगह शादी की वर्षगांठ की बधाई दे दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फराह और शिरीष के तीन बच्चे हैं। जिनमें से एक बेटा और दो बेटियां हैं। तीनों का जन्म एकसाथ हुआ था। (फोटो/वीडियो फराह की इंस्टाग्राम पोस्ट से साभार)

These pics of Shahid, Bebo are pure gold May 23, 2020 at 08:48PM

Shahid Kapoor and Kareena Kapoor Khan starrer ‘Jab We Met’ is one of the most loved films of all time. Directed by Imtiaz Ali, the film enjoys a cult status in Bollywood for its great content.

THIS pic of Ranbir, Alia is unmissable May 23, 2020 at 08:25PM

Lovebirds Ranbir Kapoor and Alia Bhatt will be soon seen together in Ayan Mukerji's next 'Brahmastra'.