Tuesday, January 14, 2020
Janhvi is all praise for Deepika's 'Chhapaak' January 14, 2020 at 08:18PM
Eros International and Maddock Films reunite for Go Goa Gone 2, film to release in March next year January 14, 2020 at 07:53PM
If you thought that it couldn’t possibly get any crazier, Eros International and Maddock films have decided to reunite for the sequel of Go Goa Gone! The two powerhouses are coming together with the promise to provide wholesome mass entertainment like never before! The "zom-com” promises to take off where the original ended and is slated for release in March 2021.
Talking about this collaboration, Dinesh Vijan, founder of Maddock Films, says, “ It’s been quite a journey from 2013, and I’m so excited we’re back again with this crazy ride! Go Goa Gone redefined many things, and we are gunning to do that again. The characters have stayed with us all this while and we are thrilled to bring them back to life!
Sunil and I have had a great partnership and I’m excited to be back together especially for this film. We are finishing the final draft and we should roll by September 2020.” says producer Dinesh Vijan.
Adding to this Sunil Lulla, Managing Director, Eros International Media Ltd says, “Go Goa Gone was a very special film and one that has an immense recall. It’s attained a cult status thus making it great for a franchise. It’s been a long time since Dinesh and I have worked and I’m excited to be collaborating with him once again.”
Go Goa Gone starred Saif Ali Khan, Vir Das, Kunal Kemmu. It was directed by Raj Nidimoru and Krishna DK.
ALSO READ: Kareena Kapoor and Saif Ali Khan offered Rs. 1.5 crores for a 3 hour show to promote a baby care brand?
बेस्ट एक्टर नॉमिनी जोकिन फीनिक्स बोले- "एकेडमी से मिला प्रोत्साहन मेरे करियर को चलाने में मदद करेगा" January 14, 2020 at 07:41PM
हॉलीवुड डेस्क. ऑस्कर अवॉर्ड 2020 में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन पानी वाली फिल्म 'जोकर' के लीड जोकिन फीनिक्स ने एकेडमी का शुक्रिया किया है। जोकिन ने कहा कि एकेडमी का यह प्रोत्साहन मेरे करियर को बढ़ाने और बनाए रखने में मदद करेगा। खास बात है कि फिल्म को बेस्ट एक्टर, बेस्ट पिक्चर और बेस्ट डायरेक्टर तीन बड़ी कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है।
जोकिन ने कहा कि, मैं नॉमिनेशन के बाद बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। एकेडमी से मिले इस प्रोत्साहन से मुझे मेरे करियर को बनाए रखने और बढ़ाने में मदद मिलेगी। बाकी मेरे साथी नॉमिनी को उनकी परफॉर्मेंस के जरिए कला की बेहतर बनाने के लिए बधाई देता हूं। वहीं, फिल्म के डायरेक्टर टॉड फिलिप्स ने कहा कि मैं एकेडमी से मिली पहचान से सम्मानित हूं, और मैं जीनियस जोकिन फीनिक्स का धन्यवाद करना चाहता हूं।
'जोकर' साल 2019 की सबसे चर्चित फिल्म रही है। इस फिल्म में जोकिन फीनिक्स के आर्थर फ्लेक के किरदार को खासा सराहा गया था। क्रिटिक्स ने अनुमान लगाए थे कि, जोकिन इस फिल्म के लिए ऑस्कर जीत सकते हैं। फिल्म ने बेस्ट फिल्म, एक्टर, डायरेक्टर के अलावा बेस्ट एडाप्टेड स्क्रीनप्ले, सिनेमेटोग्राफी, साउंड मिक्सिंग, ओरिजिनल म्यूजिक स्कोर, कॉस्ट्यूम डिजाइन, साउंड एडिटिंग, फिल्म एडिटिंग और मेकअप-हेयरस्टाइल में नॉमिनेट किया गया है।
हाल ही में संपन्न हुए गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड में भी जोकिन ने फिल्म 'जोकर' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता था। वहीं, बेस्ट फिल्म का खिताब सैम मैंडेस की '1917' को मिला था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ajay's 'Tanhaji' to create a new BO record January 14, 2020 at 07:14PM
Priyanka Chopra joins The Eternals actor Richard Madden in Russo Brothers' Amazon series January 14, 2020 at 06:18PM
Yet another interesting project awaits for Priyanka Chopra. After wrapping up Netflix's films We Can Be Superheroes and The White Tiger, the actress is heading to Amazon with Russo Brothers' web series. Starring alongside The Eternals actor Richard Madden, the show is titled Citadel.
While the plot of the series is kept under wraps, the series will also have local language productions in addition to shows originating from Mexico and India. Priyanka Chopra and Richard Madden will headline the American version of the series.
Anthony Russo and Joe Russo will serve as executive producers along with Patrick Moran and Mike Larocca. Josh Appelbaum, André Nemec, Jeff Pinkner, and Scott Rosenberg will be the writers and executive producers too.
The Indian series of Citadel will be developed by Raj Nidimoru and Krishna DK who recently helmed Manoj Bajpayee's The Family Man.
Priyanka Chopra is yet to sign her next film but she is working on a wedding film with Mindy Kaling, a sangeet reality show at Amazon and Ma Anand Sheela biopic.
ALSO READ: Golden Globe Awards 2020: Priyanka Chopra wiping off lipstick stains from Nick Jonas’ lips is the sweetest thing to watch today
अमेजन स्टूडियोज की 'सिटाडेल' सीरीज में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा, पति निक जोनास ने दी बधाई January 14, 2020 at 06:45PM
हॉलीवुड डेस्क. अमेजन स्टूडियो की सीरीज 'सीटाडेल' में प्रियंका चोपड़ा की एंट्री हो गई है। इस बात की जानकारी खुद प्रियंका ने ट्वीट के जरिए दी। सिंगर निक जोनास ने प्रियंका को इस मौके पर बधाई दी है। वे सीरीज में रिचर्ड मैडन के साथ नजर आएंगी।
प्रियंका ने कहा कि, मैं सिटाडेल में रिचर्ड मैडन और रूसो ब्रदर्स के साथ काम करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती। उन्होंने बताया कि यह एक ग्लोबल फ्रेंचाइज है जो स्थानीय भाषा के जरिए जुड़ा है। यह वास्तव में विश्व स्तरीय होगा।
निक ने एक्ट्रेस को बधाई देते हुए कहा कि, मुझे गर्व है, अब और इसके लिए इंतजार नहीं कर सकता। बधाई हो प्रियंका। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने भी पति निक का शुक्रिया किया।
##अमेजन स्टूडियोज के प्रमुख जैनिफर साल्के ने बताया कि, हमारा आइडिया एक्शन से भरपूर विश्व स्तर की सीरीज बनाने का था। यह एक अलग तरह से कहानी कहने का अंतरराष्ट्रीय तरीका होगा और हम आपको ज्यादा जानकारी देने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आलिया भट्ट ने शेयर किया ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का पोस्टर, फिल्म में निभा रहीं हैं मुंबई की लेडी डॉन का किरदार January 14, 2020 at 06:30PM
बॉलीवुड डेस्क. संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहीं आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर किया। यह फिल्म 11 सितंबर को रिलीज हो सकती है। इसके निर्माता भंसाली और जयंतीलाल गढ़ा हैं।
आलिया भट्ट के अलावा फिल्म की बाकी कास्ट की कोई जानकारी नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में अजय देवगन की स्पेशल अपीयरेंस होगी, वहीं कॉमेडी रोल्स के लिए मशहूर विजय राज फिल्म में अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं।
हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' पर आधारित फिल्म में डॉन गंगूबाई की कहानी दिखाई जाएगी। गंगूबाई 60 के दशक में मुंबई माफिया का बड़ा नाम थीं। बताया जाता है कि उन्हें पति ने महज पांच सौ रुपए के लिए बेच दिया था। इसके बाद से ही वे वेश्यावृत्ति में लिप्त हो गईं थीं। इस दौरान उन्होंने मजबूर लड़कियों के लिए भी बहुत काम किए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अर्पिता ने शेयर की सलमान के साथ बेटी की तस्वीर, लिखा- 'भाई आप हमेशा मेरे साथ हो और आयत को भी यही सुरक्षा मिलेगी' January 14, 2020 at 06:01PM
बॉलीवुड डेस्क. सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने 27 दिसंबर को अपने दूसरी बच्चे को जन्म दिया था। इस दिन सलमान खान का भी जन्मदिन था। अर्पिता के पिता सलीम खान ने इस बच्ची का नाम आयत रखा था और खुद सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह नाम अनाउंस किया था।
बेटी के जन्म के 18 दिन बाद अब अर्पिता ने हॉस्पिटल से सलमान और मां सलमा खान के साथ आयत की क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल लेटर लिखकर शेयर किया। तस्वीर में सलमान अपने भांजी आयत को हाथ में लिए और उसे निहार रहे हैं।
इस फोटो को शेयर करते हुए अर्पिता ने लिखा, इस दुनिया में ऐसी कोई भी चीज नहीं है जिससे मुझे डर लगता है क्योंकि मुझे पता है कि आप हमेशा मेरे साथ खड़े हो और मुझे कभी कुछ नहीं होने देंगे। अब आयत को भी यही सुरक्षा मिलेगी। यह हाथ भगवान ने भेजे हैं। भाई और मां मैं हमेशा आपकी शुक्रगुजार रहूंगी।'
"कभी ईद कभी दीवाली' की डिटेल्स सामने आईं
सलमान खान ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' की घोषणा की है। इस फिल्म की कहानी साजिद नाडियाडवाला ने लिखी है और वे ही इसके प्रोड्यूसर हैं। 2021 में ईद के मौके पर रिलीज होने वाली इस फिल्म का प्लॉट सामने गया है। एक रिपोर्ट की मानें तो इसकी कहानी देश में चल रही ताजा राजनीति के इर्द-गिर्द बुनी गई है।
हिंदू-मुस्लिम एकता का मुद्दा उठाएगी फिल्म
इस फिल्म के जरिए मेकर्स सद्भाव और शांति का संदेश देंगे। यह हिंदू-मुस्लिम एकता के मुद्दे को भी उठाएगी। यह यश चोपड़ा की 'धर्मपुत्र' और 'धुल का फूल' जैसे प्लॉट पर बेस्ड होगी। एक ऐसे परिवार के उतार-चढ़ाव को दिखाएगी, जो ईद और दिवाली दोनों ही मनाता है। यह एकता और भाईचारे के लिए सलमान की ओर से ट्रिब्यूट है, जो आज के बिगड़े हुए माहौल का सटीक जवाब होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेलेंटाइड डे पर शादी करेंगे नेहा कक्कड़-आदित्य नारायण, शो के स्टेज पर तय हुआ रिश्ता January 14, 2020 at 03:30PM
टीवी डेस्क. टीवी रियालिटी शो 'इंडियन आइडल 11' के सेट पर सिंगर नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी फिक्स हो गई है। एक एपिसोड के दौरान दोनों के माता-पिता ने पहुंचकर दोनों की शादी पक्की कर दी है। इतना ही नहीं इस सिंगर कपल की शादी आगामी वेलेंटाइड डे पर होने जा रही है।
शो के होस्ट आदित्य नारायण और सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी तय हो गई है। शो पर मेहमान के तौर पर पहुंचीं नेहा की मां कहा कि, हमने तय कर दिया है कि तुम्हारी शादी आदित्य से करने का फैसला किया है। तुम्हारे पिता और मैं उस लड़के को बेहद पसंद करते हैं और शादी के बारे में सोच रहे हैं। इस दौरान नेहा काफी हैरत में नजर आईं।उन्होंनेकहा कि, नेहा हम आपसे बहुत प्यार करते हैं और आपके दीवाने हैं।
वहीं, शो पर दोनों का रिश्ता तय करने पहुंचे उदित नारायण ने कहा कि हम यहां आदित्य और नेहा की शादी कराने आए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों की जोड़ी भी जम रही है। इस दौरान आदित्य स्टेज पर नाचते हुए नजर आए।
नेहा के अलावा दोनों जज हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी ने इस मौके पर खुशी जाहिर की। हिमेश ने कहा कि अगर 14 फरवरी को शादी है तो क्यों ना 1 फरवरी को मेहंदी का आयोजन हो।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today