Sunday, November 22, 2020

अली फजल के साथ सी-फेसिंग अपार्टमेंट में शिफ्ट हुईं ऋचा चड्ढा, लॉकडाउन में मिल भी नहीं पाए थे November 22, 2020 at 08:51PM

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा बॉयफ्रेंड अली फजल के साथ नए घर में शिफ्ट हो गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋचा जिस घर में पहले रहती थीं, उसकी लीज मार्च में पूरी हो गई थी। लेकिन लॉकडाउन के चलते वे नया घर नहीं तलाश पाई थीं। इतना ही नहीं, इस अवधि में दोनों एक-दूसरे से मिल भी नहीं पाए थे। अनलॉक शुरू होते ही अगस्त में उन्होंने नया आशियाना तलाशना शुरू किया और अब वे अली के साथ वहां शिफ्ट हो गई हैं, जहां दोनों साथ में कुछ साल गुजारेंगे।

घर से समुद्र का नजारा दिखाई देता है

एक इंटरव्यू में ऋचा ने कहा कि नया घर मिलने से वे बहुत खुश हैं। इस घर से समुद्र का नजारा दिखाई देता है। यह बांद्रा और अंधेरी की लोकेशन से दूर है, जो उन्हें सतत रूप से नजर रख रही पैपराजी से भी बचाएगा।

मुंबई मिरर से बातचीत में ऋचा ने अली को मजेदार हाउसमेट बताया। वे कहती हैं, "वह मजेदार है और ज्यादातर लड़कों से अलग है। हर काम में मदद करता है। वह बिना किसी परेशानी के घर के पर्दे चुन लेता है। खुशकिस्मती से हमारी पसंद भी काफी मिलती है। यह अच्छी बात है कि फाइनली हम ये फैसले साथ ले सकते हैं कि कौन-सी साबुन खरीदनी है या कौन सी नौकरानी हायर करनी है।"

ऋचा ने आगे कहा, "जब हम किराना खरीदने गए तो उसका बैग मेरे बैग से भारी था। मैं ऑर्गेनिक फार्मिंग को एन्जॉय करती हूं और यहां हमारे पास अपनी सब्जियां उगाने के लिए किचन गार्डन है, जिसमें अली भी मेरी मदद करता है।"

ऋचा की मानें तो उनके इस कदम से सभी खुश नहीं हैं। उनकी दो पालतू बिल्लियां अली के इर्द-गिर्द रहने की आदत डाल रही हैं। वे कहती हैं, "अली भी पैट्स के साथ सहज नहीं हैं और उनमें से एक उससे डर जाती हैं। इसके बावजूद वह एडजस्ट कर रहा है।"

कोविड-19 के चलते शादी नहीं हो सकी

ऋचा और अली इसी साल अप्रैल में शादी करने वाले थे। लेकिन कोविड-19 की वजह से बनी परिस्थितियों के चलते उन्हें इसे कैंसिल करना पड़ा। अपनी शादी स्थगित होने पर अली ने एक बातचीत में हंसते हुए कहा था, "हम अपने सितारों को धन्यवाद देते हैं कि वे अन-ऑर्गेनाइज्ड थे। हमने अभी तक भुगतान नहीं किया था। इसलिए हम बच गए। हम बिल्कुल अनप्लांड थे।"

अली ने साथ में यह भी कहा कि उन्हें अपनी शादी टलने का दुख है। लेकिन वे इसे दूसरे तरीके से लेते हैं। वे मानते हैं कि नियति चाहती है कि वे अपनी शादी को महामारी के बाद सभी के साथ सेलिब्रेट करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Richa Chadha and Ali Fazal move in together into new sea-facing apartment

37 साल के अमित साध ने कहा- 16 से 18 की उम्र के बीच मैंने 4 बार खुदकुशी की कोशिश की थी November 22, 2020 at 07:48PM

'काई पो छे', 'सुल्तान' और 'गोल्ड' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अमित साध की मानें तो अपनी टीनएज में उन्होंने चार बार खुदकुशी की कोशिश की थी। उन्होंने यह हैरान करने वाला खुलासा हाल ही में एक इंटरव्यू में किया, जहां वे मेंटल हेल्थ को लेकर बात कर रहे थे। इस दौरान 37 साल के साध ने कहा कि उनके सुसाइड अटेंप्ट के पीछे की कोई वजह नहीं थी।

'बस मैं सुसाइड करना चाहता था'

मैन एक्सपी से बातचीत में अमित साध ने बताया कि एक दिन अचानक उन्हें लगा कि उन्हें अपनी जिंदगी खत्म कर लेनी चाहिए। वे कहते हैं, "16 से 18 साल की उम्र के बीच मैंने चार बार आत्महत्या करने की कोशिश की। मेरे अंदर सुसाइडल थॉट नहीं थे। बस मैं सुसाइड करना चाहता था।"

उन्होंने आगे कहा, "कोई प्लानिंग नहीं थी। एक दिन उठा और बार-बार खुद की जाने लेने की कोशिश करने लगा। भगवान की कृपा से चौथी बार के प्रयास के बाद मुझे समझ आया कि यह रास्ता नहीं है, यह अंत नहीं है। फिर चीजें बदल गईं। मेरा नजरिया बदल गया। तब से मेरे अंदर कभी हार न मानने की फिलॉस्फी आ गई।"

बड़े एक्टर ने पागल बता दिया था

अपनी जिंदगी के कठिन दौर को याद करते हुए अमित साध ने कहा, "मुझे याद है कि एक बड़े एक्टर ने मेरी एक्स-गर्लफ्रेंड को कहा था- 'ये पागल है, इसको साइकैट्रिस्ट के पास लेके जाओ।' फिर जब मैं उस एक्टर से दो साल बाद मिला तो मैंने उनसे कहा- 'सर मैं पागल नहीं हूं।'

उसने कहा- 'अच्छा ठीक है यार तू पागल नहीं है।' और मैंने कहा- जी हां. मैं पागल नहीं हूं। एकदम ठीक हूं। हो सकता है कि मैं ज्यादा इमोशनल हूं या मुझमें दूसरे इश्यूज हैं। हो सकता है कि मैं अकेलापन महसूस करता हूं या परेशान रहता हूं। लेकिन मैं पागल नहीं हूं। मेरा दिमाग बिल्कुल ठीक है।"

'शकुंतला देवी' ने नजर आए थे साध

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमित साध की आखिरी फिल्म 'शकुंतला देवी' थी, जिसमें विद्या बालन और सान्या मल्होत्रा की भी अहम भूमिका थी। यह फिल्म इसी साल जुलाई में आई थी। इसके अलावा, वे इस साल दो वेब सीरीज 'ब्रीद : इंटू द शेडो' और 'अवरोध : द सीज विदइन' में भी नजर आए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amit Sadh Reveals He Had Attempted Suicide Four Times In His Teenage

Watch: #MoodyMonday with Tanuj Virwani November 22, 2020 at 07:53PM

Tanuj Virwani is best known for his work in web series. Recently, he got in a candid interaction with ETimes and answered some quirky questions as part of our new series #MoodyMonday. From talking about his favourite dish, favourite long drive song to the dream the recurring dream he keeps getting, take a look at Tanuj's rapid-fire with ETimes!

Disha's endearing b'day wish for her sister November 22, 2020 at 08:01PM

Actress Disha Patani shares a close bond with her sibling, Khushboo Patani, and likes to keep her family matters private. However, today she did the exceptional as the actress took to her Instagram handle to pen down a special note for her elder sister’s birthday with several throwback pictures of her dearest Dubbu.

AMA 2020: Taylor Swift, BTS win big November 22, 2020 at 07:27PM

Taylor Swift won her third consecutive artist of the year prize at the American Music Awards, but she missed the show for a good reason: She said she's busy re-recording her songs' masters after her catalogue was sold.

Justin adorable b'day post for wife Hailey November 22, 2020 at 08:04PM

Singer Justin Bieber has been married to supermodel Hailey Bieber for over two years, but he is still “completely and utterly obsessed” with her. In an endearing birthday post for his darling wife, the singer penned his heart down in a post along with gorgeous photo montages.

राजद्रोह के केस में एक्ट्रेस को तीसरी बार किया गया है तलब, सुबह 11 बजे तक का दिया गया है समय November 22, 2020 at 07:07PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट को आज मुंबई पुलिस के सामने सुबह 11 बजे तक पेश होना है। हालांकि, इसके हालात बेहद कम ही नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस अभी भी हिमाचल प्रदेश में ही है। एक्ट्रेस की ओर से आज उनके वकील बांद्रा पुलिस स्टेशन में हाजिर होकर आगे की तारीख मांग सकते हैं। 18 नवंबर को कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल को तीसरी बार समन भेजा गया था। इस समन में कंगना को 23 नवंबर यानी आज और उनकी बहन रंगोली चंदेल को 24 नवंबर को पेश होना था।

दोनों बहनों पर सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक तनाव फैलाने और जजों पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज किया गया है। दोनों के खिलाफ अदालत के आदेश पर 17 अक्टूबर को बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था। इससे पहले कंगना को पूछताछ के लिए 26 अक्टूबर और 3 नवंबर को समन भेजकर बुलाया गया था। भाई की शादी में शामिल होने का हवाला देते हुए एक्ट्रेस ने 15 नवंबर के बाद पूछताछ में शामिल होने की बात कही थी। दोनों बहनें फिलहाल हिमाचल में हैं।

दो धर्मों के बीच नफरत पैदा करने का आरोप

स्थानीय अदालत के आदेश पर कंगना के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी। दोनों बहनों के खिलाफ एक विशेष समुदाय के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने और एक विशेष समुदाय से जुड़े लोगों को भड़काने का आरोप है।

कंगना पर याचिकाकर्ता के यह थे आरोप

बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में बॉलीवुड कास्टिंग निर्देशक एवं फिटनेस ट्रेनर मुनव्वर अली सैयद ने एक याचिका दायर की थी। सैयद ने कंगना के कुछ ट्वीट का हवाला देते हुए याचिका में कहा था, "कंगना पिछले कुछ महीनों से लगातार बॉलीवुड को नेपोटिज्म और फेवरेटिज्म का हब बताकर इसका अपमान कर रही हैं। अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर और टीवी इंटरव्यू के जरिए वे हिंदू और मुस्लिम कलाकारों के बीच फूट डाल रही हैं।"

सैयद ने आगे आरोप लगाया, "उन्होंने बहुत ही आपत्तिजनक ट्वीट किए हैं, जो न सिर्फ धार्मिक भावनाओं को, बल्कि इंडस्ट्री के कई कलीग्स की भावनाओं को भी आहत करते हैं।" साहिल ने सबूत के तौर पर कंगना के कई ट्वीट कोर्ट के सामने रखे हैं।

इन धाराओं में दर्ज हुआ है केस

बांद्रा के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट जयदेव वाय घुले ने कंगना के खिलाफ CRPC की धारा 156 (3) के तहत FIR दर्ज कर जांच के आदेश दिए थे। इस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने कंगना और उनकी बहन के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया था।

  • धारा 153 A: आईपीसी की धारा 153 (ए) उन लोगों पर लगाई जाती है, जो धर्म, भाषा, नस्ल वगैरह के आधार पर लोगों में नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं। इसके तहत 3 साल तक की कैद या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।
  • धारा 295 A: इसके अंतर्गत वह कृत्य अपराध माने जाते हैं जहां कोई आरोपी व्यक्ति, भारत के नागरिकों के किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के विमर्शित और विद्वेषपूर्ण आशय से उस वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करता है या ऐसा करने का प्रयत्न करता है।
  • धारा 124 A: यदि कोई भी व्यक्ति भारत की सरकार के विरोध में सार्वजनिक रूप से ऐसी किसी गतिविधि को अंजाम देता है जिससे देश के सामने सुरक्षा का संकट पैदा हो सकता है तो उसे उम्रकैद तक की सजा दी जा सकती है। इन गतिविधियों का समर्थन करने या प्रचार-प्रसार करने पर भी किसी को देशद्रोह का आरोपी मान लिया जाएगा।
  • धारा 34: भारतीय दंड संहिता की धारा 34 के अनुसार, जब एक आपराधिक कृत्य सभी व्यक्तियों ने सामान्य इरादे से किया हो, तो प्रत्येक व्यक्ति ऐसे कार्य के लिए जिम्मेदार होता है जैसे कि अपराध उसके अकेले के द्वारा ही किया गया हो।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तीसरे समन में कंगना को 23 नवंबर यानी आज और उनकी बहन रंगोली चंदेल को 24 नवंबर को पेश होना था। -फाइल फोटो।

Bollywood divas who rocked the bindi look November 22, 2020 at 06:52PM

Anushka Sharma to Katrina Kaif: Divas who rocked the bindi look

Sana Khan shares stunning bridal photos November 22, 2020 at 06:38PM

Sana Khan tied the knot in a private ceremony with Gujarat-based Anas Sayad on November 20. The low-key nuptials were held in Surat and Sana recently shared stunning photos on Instagram, giving fans a glimpse of her bridal avatar. Decked in a red lehenga, the ‘Jai Ho’ actress looked adorable in a statement neckpiece, earrings and maang tikka.

Sanjana to romance Aditya Roy Kapur in 'Om' November 22, 2020 at 06:25PM

After garnering praise from all quarters for his last outing, ‘Ludo’, actor Aditya Roy Kapur is all set to impress his fans yet again in his upcoming action film, ‘Om: The Battle Within’. The makers of the film have roped in ‘Dil Bechara’ actress Sanjana Sanghi for the female lead in the film.

Sonakshi Sinha hits the beach in Maldives November 22, 2020 at 06:08PM

Bollywood celebrities had taken off to Maldives as soon as opportunity presented, from Taapsee Pannu to Varun Dhawan and Tiger Shroff. Latest B-Town celeb to hit the serene waters in Maldives is Sonakshi Sinha. Treating fans to a glimpse of her vacay, Sonakshi had posted a picture from Maldives as she hit the beach in stylish swimwear. “Happiest in the water!” Sonakshi had captioned the scenic click.

Amitabh Bachchan posts ‘off to work’ selfie November 22, 2020 at 05:54PM

Amitabh Bachchan refuses to slow down! From working amidst the pandemic to penning a blog for fans while recovering from Covid and returning to the sets as soon as possible – Big B at 78 is all things inspirational. And further motivating fans on Monday morning, the veterean actor posted a fun selfie as he travelled to work. Sporting a stylish tiger print mask, Big B had shared an inspirational message on Instagram, “Off to work .. a long day like everyday .. stay safe .. you are not alone .. we are all in this together and shall remain together to fight .. love you all.”

Amit Sadh reveals he tried to end his life November 22, 2020 at 05:42PM

Amit Sadh today enjoys a huge fan following across the nation and on social media. However, there was a time when things were not in his favour and he attempted to commit suicide.

Best performances of Naga Chaitanya November 22, 2020 at 04:41PM

Actor Akkineni Naga Chaitanya turns 34 on Monday and to celebrate his big day, we are revisiting some of his best movies. It has been just 11 years since Chay made his Tollywood debut with Vasu Varma’s Josh in 2009 but in that short span, he has given his fans an expansive range of performances.

All you need to know about Agastya Nanda November 22, 2020 at 05:30PM

Agastya Nanda: All you need to know about Amitabh Bachchan's grandson

Richa moves in with beau Ali Fazal November 22, 2020 at 05:32PM

Richa Chadha and Ali Fazal had planned 2020 as the year when they take the wedding vows and turn husband and wife. But with the pandemic changing the course of life, the couple had to postponed their grand wedding plans. After staying apart for months during lockdown, Richa and Ali have now moved into a new apartment. While the lease on Richa’s previous apartment had expired in March, the lockdown had postponed her shift. But in August, Richa and Ali started house hunting and zeroed in on an apartment where they plan to live for a few years.

RDJ-Chris wish Scarlett-Mark on their b'day November 22, 2020 at 05:25PM

Scarlett Johansson and Mark Ruffalo celebrated their birthday on November 22, and who better than their ‘Avengers’ co-stars to spread good cheer?

Deepika keen to work with Kartik Aaryan November 22, 2020 at 04:59PM

On the occasion of Kartik’s birthday yesterday, on November 22, Deepika expressed her desire to work with the actor as she wished him on his special day.

Photo: Rakul goes scuba diving in Maldives November 22, 2020 at 05:10PM

Rakul Preet Singh is living it up in Maldives with her family. While she has been treating fans to envious glimpses from her vacay, Rakul recently shared her experience of a scuba dive at the popular island destination. Sharing a picture from her underwater outing, Rakul captioned it, “Sink beneath the surface to be truly free ❤ experiencing the underwater world is pure bliss ! Makes me wonder how beautiful 3/4th of the planet is and how little we know about it.”

Taapsee shares a glimpse of ‘Rashmi Rocket’ November 22, 2020 at 04:55PM

Taapsee Pannu recently started the shoot of her next film ‘Rashmi Rocket’, wherein she essays the role of an athlete. Sharing a cheerful picture from the sets of the film and had captioned it, “In case u missed it... she smiles as well.” Wearing a chunky watch and athleisure, Taapsee seemed to have perfectly slipped into the role of an athlete. Directed by Akarsh Khurrana, ‘Rashmi Rocket’ is set in Gujarat.

Shweta: Never scared of challenging roles November 22, 2020 at 04:30PM

ETimes recently got in touch with Shweta Tripathi for a candid chat where she exclusively opened up about her inspiration to take up challenging roles, films she wants to be a part of, and more.

Ali: Not bogged down by barriers in H'wood November 22, 2020 at 08:04AM

The actor talks about overcoming challenges in Bollywood and Hollywood as an actor.

मंदाना करीमी का प्रोड्यूसर महेंद्र धारीवाल पर हैरेसमेंट का आरोप, बोलीं- चेंज करते वक्त वह वैनिटी वैन में घुस आया था November 22, 2020 at 12:00AM

'बिग बॉस 9' के बाद चर्चा में आईं मॉडल और एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने अपनी फिल्म 'कोका कोला' के प्रोड्यूसर महेंद्र धारीवाल पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जब वे अपनी वैनिटी वैन में ड्रेस बदल रही थीं, तब धारीवाल ने अंदर आकर उनके साथ बदतमीजी की थी। 32 साल की मंदाना के मुताबिक, घटना दिवाली से एक दिन पहले 13 नवंबर की है।

'13 नवंबर की घटना ने मुझे हिलाकर रख दिया'

मंदाना ने एक बातचीत में कहा, "मैं सदमे में हूं कि मेरे साथ क्या हुआ? हमें 'कोका कोला' पर काम करते हुए एक साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। मैं यह जानते हुए भी उनके साथ काम कर रही थी कि उनकी टीम पेशेवर नहीं है। मुझे शुरुआत से ही परेशानी हो रही थी।

महेंद्र धारीवाल की सोच पुरानी और पुरुषवादी है। सेट पर एक इंसान के ईगो पर काम करना कोई नई बात नहीं है। लेकिन 13 नवंबर की घटना ने मुझे हिलाकर रख दिया।"

'मैं चेंज कर रही थी और वह अंदर आ गया'

एक्ट्रेस ने आगे कहा, "शूटिंग का आखिरी दिन था और मैं अपना काम निपटाकर निकलना चाहती थी, क्योंकि मुझे किसी से मिलना था। शूट खत्म होने से पहले प्रोड्यूसर ने मुझसे एक घंटा और रुकने के लिए कहा। यह मेरे लिए संभव नहीं था। शूट पूरा होते ही मैं चेंज करने अपनी वैनिटी वैन में चली गई और स्पॉटबॉय को कहा कि किसी को अंदर न आने दे।

मुझे लगा कि दरवाजा बंद था, लेकिन ऐसा नहीं था। जब मैं चेंज कर रही थी, तभी धारीवाल अंदर आ गया। मैंने उससे बाहर जाने की रिक्वेस्ट की। लेकिन वह नहीं गया और मुझ पर लगातार चिल्लाता रहा। किस्मत से स्टाइलिस्ट (हितेंद्र कपोपरा) अंदर भागा हुआ आया और बात बिगड़ने से पहले धारीवाल को धक्का देकर वहां से निकाल दिया।"

धारीवाल ने कुछ और ही कहानी सुनाई

मंदाना के आरोप पर सफाई देते हुए महेंद्र धारीवाल ने जो कहानी सुनाई, वह बिल्कुल अलग है। उनके मुताबिक, मंदाना ने शूटिंग पूरी होने से एक दिन पहले सीन क्रिएट किया।

धारीवाल ने कहा, "हमने मंदाना को 7 लाख रुपए में साइन किया था। लेकिन जब शूटिंग शुरू हो गई और लगातार चलती रही तो मंदाना नौटंकी दिखाने लगी। जैसे कि जब हम दिल्ली में शूटिंग कर रहे थे और उसे एक दिन के लिए वापस आना था। तब उसने दो लाख रुपए की डिमांड की।

लॉकडाउन के बाद जब हमने फिर से शूटिंग की प्लानिंग की और उसकी डेट जानने के लिए उससे संपर्क किया। तब उसने कहा कि वह व्यस्त है। उसने इन नई डेट्स के लिए दो लाख रुपए प्रतिदिन मांगे। वह पैसा एडवांस में चाहती थी, जो उसे दे दिया गया।"

धारीवाल के मुताबिक आखिरी दिन क्या हुआ था?

शूट के आखिरी दिन की घटना के बारे में सफाई देते हुए धारीवाल ने बताया कि शिफ्ट सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक की थी। लेकिन 8 बजते ही एक्ट्रेस वैनिटी वैन में चली गई। धारीवाल के मुताबिक, वे मंदाना को यह समझाने के पीछे-पीछे भागे कि वे शूटिंग और आगे नहीं बढ़ा सकते। क्योंकि उन्हें घाटा लग रहा है।

वे कहते हैं, "वह समझने को तैयार नहीं हुई और पैकअप करने लगी तो मैं चिल्ला पड़ा। इस पर मंदाना ने मेरा वीडियो बनाना शुरू कर दिया। उसके वैनिटी में वैन में जाने के 10-15 सेकंड बाद ही मैं अंदर गया था और दाखिल होने से पहले दरवाजा भी खटखटाया था। उसने मुझे अंदर आने को कहा था।

पब्लिक खड़ी थी बाहर और मैं वैन की सीढिय़ों पर खड़ा था। मैंने उससे एडिशनल 15 मिनट देने का निवेदन किया। लेकिन जब उसने नौटंकी दिखानी शुरू कर दी तो मुझे गुस्सा आ गया। बाद में वह शूटिंग फ्लोर पर आई और मेरा वीडियो बनाना शुरू कर दिया। सेट पर करीब सैकड़ों लोग थे, जो इस बात की गवाही दे सकते हैं कि मैं सही कह रहा हूं।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मंदाना करीमी ने 'भाग जॉनी' और 'मैं और चार्ल्स' जैसी फिल्मों में काम किया है। प्रोड्यूसर महेंद्र धारीवाल की फिल्म 'कोका कोला' में उनके साथ सनी लियोनी की भी अहम भूमिका है।

'Tenet' to hit the big screen on December 4 November 21, 2020 at 11:54PM

The wait for filmmaker Christopher Nolan's highly-anticipated espionage thriller ‘Tenet’ is finally over! The film that was delayed for months on end, will finally hit the big screen in India on December 4, 2020.

DP on Kartik's B'day: May we sign a film November 21, 2020 at 11:42PM

Deepika Padukone is very active on social media. Recently, she took to her Instagram handle to wish Kartik Aaryan on his birthday.

Saiee Manjrekar fondly remembers Saroj Khan November 21, 2020 at 11:29PM

Actor Mahesh Manjrekar’s daughter, Saiee M Manjrekar is one of Bollywood's most recent newcomers who made a grand debut in Salman Khan starrer ‘Dabangg 3’. As today is masterji’s birth anniversary, ETimes got in touch with Saiee who exclusively shared her experience of working closely with the legend who helped Bollywood's biggest stars bring their best foot forward.

शादी के 2 दिन बाद लाल जोड़े में सना खान ने शेयर की पति अनस के साथ फोटो, नाम भी बदला November 21, 2020 at 11:24PM

सना खान ने 20 नवंबर को सूरत गुजरात के रहने वाले मुफ्ती अनस सईद से शादी की है। एक दिन पहले वायरल हुए वेडिंग वीडियो के बाद अब सना ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पति के साथ फोटो शेयर किया है। इस फोटो में सना खूबसूरत लाल जोड़े में नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने अपने अकाउंट पर नाम के आगे सईद भी जोड़ लिया है।

पोस्ट में पति के लिए लिखी दिल की बात
अपनी पोस्ट के साथ सना ने लिखा है- अल्लाह की खातिर एक-दूसरे को पसंद किया, अल्लाह की खातिर एक दूसरे से शादी की, अल्लाह हमें इस दुनिया में एक रखे और हमें जन्नत में फिर से मिलाए। इसके साथ उन्होंने अरबी में भी लिखा है। पोस्ट के आखिर में उन्होंने शादी की तारीख, पति का नाम भी लिखा है।

बॉलीवुड को कह चुकीं हैं अलविदा
शादी से पहले सना शो बिजनेस छोड़ चुकी हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने अक्टूबर में सोशल मीडिया के जरिए शेयर की थी। सना ने लम्बी पोस्ट के जरिए लिखा था कि वे मानवता की सेवा करेंगी और अपने निर्माता यानी अल्लाह के आदेश का पालन करेंगी। सना ने 2005 में हिंदी फिल्म 'यही है हाई सोसायटी' से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद वे कई हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में नजर आईं। फिर वे बिग बॉस और फीयर फैक्टर जैसे रियलटी शोज का भी हिस्सा रहीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2 days after marriage Sana Khan shared first photo With Hubby Mufti Anas, also changed her name

Heavily pregnant Anushka resumes work November 21, 2020 at 11:09PM

Anushka Sharma is back on the film sets and she is loving every moment of it.

Watch: Katrina Kaif gets a COVID-19 test November 21, 2020 at 10:14PM

Katrina Kaif is all set to start shooting for her next project. The actress took to her social media handle to share a video tested as she underwent the coronavirus test before its commencement.

Kriti is a vision in white in latest photo November 21, 2020 at 09:49PM

Kriti Sanon is an avid social media user. The actress enjoys a massive fan following on Instagram. During the coronavirus pandemic, Kriti turned to poetry. She has been sharing posts on social media and pens down the heart-touching poem. Recently, she shared a poem about healing.