Sunday, December 15, 2019
'Gulabo Sitabo' will now release on THIS date December 15, 2019 at 07:42PM
महेश भट्ट ने किया सीएए के खिलाफ प्रदर्शन, रंगोली चंदेल ने पूछा- हम अपनी सुरक्षा कर रहे हैं, आपको मिर्ची क्यों लग रही है December 15, 2019 at 08:07PM
बॉलीवुड डेस्क. देश के कई शहरों में नागरिकता संसोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं। सोमवार को फिल्ममेकर महेश भट्ट भी ऐसे ही एक प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने मुंबई में कांग्रेस नेता संजय झा के साथ मिलकर अधिनियम के खिलाफ आवाज उठाई और कुछ फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, "हम भारत के लोगों ने संप्रभु समाजवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में भारत के गठन का संकल्प लिया है। (आंबेडकर के निवास पर, संविधान की प्रस्तावना पढ़ने के बाद।)" हालांकि, अभिनेत्री कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल ने इसके लिए भट्ट पर निशाना साधा है।
रंगोली ने पूछा- आपको मिर्ची क्यों लग रही है
रंगोली ने महेश भट्ट के ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए लिखा है, "भट्ट साहब पूरी दुनिया में मुसलमानों के लिए करीब 50 देश हैं, इस ग्रह पर करीब 80 ईसाई / कैथोलिक देश हैं, लेकिन पूरी दुनिया में सिर्फ एक ही हिंदू देश है। अगर हम अपनी सुरक्षा कर रहे हैं तो आपको मिर्ची क्यों लग रही है। कहां जाएंगे हिंदू।"
##रंगोली यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने अपने एक अगले ट्वीट में लिखा, "जब हमने मुस्लिम लीग के आग्रह पर पाकिस्तान को अलग कर दिया था तो अब हम इसे हिंदू राष्ट्र कहने के लिए क्यों शर्मिंदा हों? यह हिंदू राष्ट्र है और हमेशा रहेगा, सुधर जाओ टुकड़े गैंग।"
##महेश भट्ट ने कहा था- कागजात जमा नहीं करूंगा
महेश भट्ट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे संविधान की शपथ लेते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा है, "हम भारत के लोग देश के संविधान के मूल्यों में निष्ठा रखते हैं और इसे धर्म निरपेक्ष लोकतांत्रिक देश बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। हम संकल्प लेते हैं कि सभी नागरिकों को उनकी जाति, धर्म, भाषा और सांस्कृतिक मान्यताओं से निरपेक्ष रखते हुए उन्हें समानता देंगे।" वीडियो में भट्ट ने यह भी कहा है कि वे सीएए का विरोध करते हैं और संकल्प लेते हैं कि इसलिए अगर उनसे उनकी नागरिकता साबित करने के लिए किसी तरह के कागजात मांगे जाएंगे तो वे उन्हें जमा नहीं करेंगे।
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'द व्हाइट टाइगर' की शूटिंग हुई पूरी, क्रिसमस के लिए यूएस रवाना हुईं प्रियंका चोपड़ा December 15, 2019 at 06:55PM
बॉलीवुड डेस्क. प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव की फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' की शूटिंग पूरी हो गई। शूटिंग खत्म होने के बाद प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी फैन्स के साथ साझा की। वहीं इस रैप अप पार्टी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें फिल्म के एक्टर गौरव आदर्श दूल्हे के रूप में केक काटते नजर आ रहे हैं।
प्रियंका ने किया शुक्रिया : प्रियंका ने अपनी पोस्ट में लिखा है-
50 दिन में हुई शूटिंग : सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग 50 दिन में पूरी हो गई। 'द व्हाइट टाइगर' अरविंद अडिगा द्वारा इसीनाम सेलिखे गएउपन्यास पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन रमिन बहरानी कर रहे हैं। फिल्म का प्रोडक्शननेटफ्लिक्स औरमुकुल देवड़ा कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'Tanhaji' 2nd trailer to be out today December 15, 2019 at 07:02PM
Kareena has no plans of having a second child December 15, 2019 at 06:07PM
'सुपर 30' और 'वॉर' की सफलताओं ने तीन चार साल की मेहनत के सार्थक साबित किया है: ऋतिक रोशन December 15, 2019 at 06:30PM
बॉलीवुड डेस्क. ऋतिक रोशन के लिए यह साल बहुत अच्छा गुजरा है। उनकी सो कॉल्ड ऑफबीट और हार्डकोर मसाला दोनों तरह की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई हैं। उन दोनों की खुशी उन्होंने खासतौर पर दैनिक भास्कर से साझा की है।
'सुपर30' और 'वॉर' दो अलग जोनर की फिल्में थीं। उनकी सफलता को कैसे बयान करना चाहेंगे?
कैसे बयां करना चाहूंगा, बहुत ही अच्छा साल रहा। दोनों की सफलता ने मुझे अपार खुशी दी है। सरल शब्दों में कहूं तो इन दोनों फिल्मों ने पिछले तीन चार साल की मेहनत को वर्थ साबित किया है। हालांकि यह बात भी है कि सक्सेस आपको उतना कुछ सिखाता नहीं है। एक किस्म का रिलीफ मिलता है बस, लेकिन सच कहूं तो सफलता ने मुझे कभी कुछ सिखाया नहीं है।
मुझे याद है 'मोहनजोदाड़ो' के बाद मेरे मन मस्तिष्क में एक किस्म की सरटेनिटी यानी निश्चितता थी। मुझे मालूम हो गया था कि मुझे अब से क्या करना है, असफलता आपको सिखा देती है कि क्या करना है। वह चीजें मैंने 'सुपर30' और 'वॉर' के साथ की और नतीजा सबके सामने है। यहां तक कि काबिल मैं भी मैंने असफलता से सीख कुछ चीजें की और उसका भी परिणाम सबके सामने है। मेरा मानना है कि जब चीजें सही नहीं होतीं तो ही इंसान बहुत कुछ सीखता है।
तो फिर मोहनजोदड़ो के बाद आशुतोष गोवारिकर से और 'वॉर' फिल्म के बाद आदित्य चोपड़ा से आपके क्या डिस्कशन हुए?
वैसी डिस्कशंस तो कुछ खास नहीं हुई। हां हम लोगों ने आपस में सेलिब्रिटी टॉक जरूर किए। क्योंकि पिक्चर बनते वक्त ही आप को एहसास तो हो ही जाता है कि फिल्म किस दिशा में जा रही है। मुझे खासकर पता चल जाता है। यह भी कि जब सही तरीके से चीजें नहीं हो रही हैं तो मैं अपना चैलेंज डबल कर देता हूं। वैसी सूरत में अगर मुझे हंड्रेड परसेन्ट देना हो किसी प्रोजेक्टे के लिए तो उसमें मैं टू हंड्रेड पर्सेंट देने लग जाता हूं। सिर्फ भगवान को दिखाने के लिए कि मैं एक्स्ट्रा एफर्ट डाल रहा हूं तो उनसे भी मेरी गुजारिश रहती है कि उनको ड्यू देना है। बहरहाल डिस्कशन वैसी कुछ हुई नहीं। मुझे ख्याल से आगे अगर कुछ ऐसा होता है तो शायद वौर टू के ऊपर बातें होंगी जरूर, क्योंकि वह कैरेक्टर बहुत पेचीदा और एजी है। बहुत मिसटिरियस और दिलचस्प कैरेक्टर भी है कबीर। उस कैरेक्टर पर बहुत कुछ किया जा सकता है। जो दिखाए गए इस समय वह तो 'टिप ऑफ द आईस बर्ग" है।
यानी तकनीकी तौर पर हम लोग कह सकते हैं कि कबीर का स्पिन ऑफ मुमकिन है?
स्पिन ऑफ तो तब होता है जब आप एक फिल्म का इनग्रीडिएन्ट ले करके अपना ही एक प्लेटफार्म दे देते हैं। यहां ऐसा नहीं है। यहां मेरे ख्याल से धूम जैसा मामला होगा। यहां हर अगले पार्ट में या तो विलन चेंज होता रहेगा या फिर जो दूसरा एक्टर है वह बदलता रहेगा। यह मेरा मानना है। ऐसा होगा कि नहीं वो देखने वाली बात होगी। अभी तो यह में ऐसे ही बोल रहा हूं।
'वॉर' ने स्टाइलाइज एक्शन और बजट का बेंच मार्क स्थापित कर दिया है। आगे फिर इस फ्रेंचाइज में कैसे नयापन आएगा?
इसी बेंच मार्क चलते आप और स्केल बेहतर करते चले जाएंगे। अब बेंच मार्क और हाईयर ही करना होगा। ऐसे ही प्रोग्रेस होता है आहिस्ता- आहिस्ता। और आईडियाज आते रहते हैं कि बेहतर से बेहतर करना है। हम लोगों को वॉर फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स पर बहुत नाज है। हालांकि यह भी है कि अभी हमें बहुत लंबा रास्ता तय करना है इस फ्रंट पर। अभी हम लोग मंजिल के पास आधे भी नहीं पहुंचे हैं।
सौरभ गांगुली ने भी कह दिया है कि उनकी बायोपिक भी आप ही करेंगे। क्या कहना है आप का?
बहुत अच्छा लगा मुझे यह सुनकर। मुझे बहुत बड़ा कॉन्प्लीमेंट दिया उन्होंने यह कहकर। ऐसे कॉन्प्लीमेंट उन लोगों से सुनकर, जिनको मैं खुद काफी ऐडमायर करता रहा हूं, बहुत अच्छा लगता है। मेरा हौसला और बढ़ जाता है।
-भविष्य में कभी उनकी बायोपिक की स्क्रिप्ट आपको ऑफर होती है तो आप करेंगे?
अब यह तो स्क्रिप्ट पर डिपेंड करेगा कि वह कैसी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विजय दिवस पर विशेष: 1971 इंडो-पाक वॉर में भारत की शौर्य गाथा परदे पर बयां करेंगे वरुण December 15, 2019 at 05:56PM
बॉलीवुड डेस्क. 16 दिसंबर भारत के लिए विजय दिवस कहलाता है। इसी दिन 1971 में पाकिस्तान ने भारत के आगे युद्ध मैदान में घुटने टेके थे। इसी शौर्य गाथा को अब बॉलीवुड के मेकर्स फिल्म में तब्दील करना चाहते हैं। इस काम जिम्मा दिग्गज निर्देशक श्रीराम राघवन ने उठाया है। हालांकि फिल्म शहीद परमवीर चक्र विजेता लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी दिखाएगी, साथ ही कहानी में 1971 वॉर का प्लॉट भी होगा। इसके लिए राघवन के साथ काम कर चुके वरुण धवन को बोर्ड पर लिया गया है। वे फिल्म में खेत्रपाल का किरदार निभाएंगे।
प्री- प्रोडक्शन रिसर्च वर्क में जाएंगे छह महीने : वैसे तो वरुण धवन इन दिनों कॉमेडी फिल्म 'कुली नंबर.1' के रीमेक में बिजी हैं। मगर इसके ठीक बाद वह इस बायोपिक पर जुट जाएंगे। फिल्म की रिसर्च और तैयारी में ही अगले आठ से नौ महीने का समय लगेगा। ट्रेड के गलियारों में कहा जा रहा था कि फिल्म की कहानी 71 इंडो-पाक वॉर पर बेस्ड होगी। फिल्म के निर्माता दिनेश विजन ने भी साफ किया है कि फिल्म 71 वॉर में अदभुत वीरता दिखाने वाले सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बायोपिक होगी।
शहीद लेफ्टिनेंट की वीरता दिखेगी फिल्म में :अरुण भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता अफसर थे। 1971 की लड़ाई में बासंतार की जंग में पाकिस्तान के पास 5 बटालियन थीं और हिंदुस्तान के पास सिर्फ तीन। तीन टैंकों के साथ 17 पूना हॉर्स के सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण को सामने से आ रही पाकिस्तानी 13 लांसर्स के पैटन टैंक्स की कतार को रोकने की जिम्मेदारी दी गई। 21 साल के अरुण सामने से आ रही टुुकड़ी से भिड़ गए थे। उन्होंने पाकिस्तानी सेना का जैसे मनोबल ही तोड़ दिया था। उनकी वीरता की कहानी काफी समय तक पाकिस्तानी डिफेंस की वेबसाइट पर भी रही थी। यह सब कुछ इस फिल्म में दिखेगा।
प्रोड्यूसर दिनेश विजन कहते हैं- "अरुण की वीरता और जिंदादिली के ढेर सारे किस्से हैं। उन सब पर रिसर्च वर्क जारी है। इसके अलावा हम ऐसी फिल्म बना रहे हैं, जिसका नाता देश के अभिमान से है। ऐसे में कलाकारों की यूनिफार्म से लेकर आर्मी के नियम, हार न मानने का जज्बा से लेकर दोनों मुल्कों के हालात दिखाने के लिए छह महीने लगेंगे।"
श्रीराम राघवन ने कहा-"इंडियन आर्मी पर जब कोई फिल्म बनाता है तो उस पर बड़ी जिम्मेदारी होती है। खासकर ऐसे एक व्यक्ति पर जिन्होंने देश के लिए जान दी। तो हम इस चीज को खासा ध्यान रखेंगे कि उनसे संबंधित सभी जानकारी है सही रखें।"
वरुण करेंगे ये तैयारी : वरुण इस फिल्म में अरुण खेत्रपाल का रोल निभाने के लिए अपनी बॉडी लैंग्वेज में कुछ ट्रान्सफॉर्मेशन करेंगे, क्योंकि अरुण की उम्र उस समय 21 साल थी। वरुण को आर्मी ट्रेनिंग भी लेनी पड़ेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sooryavanshi: Neena Gupta exists the film after few weeks of shooting December 15, 2019 at 05:49PM
Earlier this year, Neena Gupta was excited to shoot for Sooryavanshi. The actress was essaying the role of Akshay Kumar's mother in the film. But, it seems like director Rohit Shetty and Neena Gupta parted ways since the role didn't fit the storyline.
Neena Gupta shot for a few days but when Rohit Shetty realized her part didn't fit into the larger narrative, she was informed that her character would be etched out. As the story revolves around Akshay and Katrina's characters, Neena understood Rohit's dilemma and bowed out of the film. But there's no bad blood between her and the director. She even quipped that Rohit will have to compensate by offering her the role in his next.
Neena Gupta, meanwhile, will be starring in Ayushmann Khurrana's Shubh Mangal Zyada Saavdhan. It is scheduled to release on February 21, 2019.
ALSO READ: SCOOP: Is ROHIT SHETTY planning to CHANGE the title of AKSHAY KUMAR & KATRINA KAIF starrer SOORYAVANSHI to VEER SURYAVANSHI?
Videos: Salman prove he is the ultimate Fitspiration December 15, 2019 at 04:30PM
दिल्ली में फिल्म का दूसरा ट्रेलर लॉन्च करेंगे अजय देवगन, कहा- चाहता हूं यह कहानी देश के हर कोने तक पहुंचे December 15, 2019 at 02:30PM
बॉलीवुड डेस्क. तान्हाजी मालुसरे को भारत के इतिहास के सबसे बेहतरीन योद्धाओं में से एक माना जाता है। उनका जीवन सफलता और बलिदान की एक शानदार यात्रा रही है। छत्रपति शिवाजी महाराज के सबसे अच्छे योद्धा होने के नाते, उस किरदार को अजय देवगन अपनी मिट्टी के प्रति उनके प्रेम की प्रेरणादायक कहानी को जीवंत कर रहे हैं। अजय देवगन अब फिल्म का दूसरा ट्रेलर सोमवार को दिल्ली में लांच कर रहे हैं।
मैग्नम ओपस 'तान्हाजी: द अनसंग वारियर' मराठों के बहादुर युद्धों में से एक और तानाजी के जीवन के बारे में बता रहा है, जिसने देश का नक्शा बदल दिया। अजय देवगन थ्री डी में में तान्हाजी के जीवन के विभिन्न पहलुओं और मुगलों के खिलाफ उनकी जीत को साझा कर रहें हैं। दर्शकों की विशेष मांग पर, निर्माताओं ने महाकाव्य गाथा की थोड़ी अधिक झलक देने के लिए एक दूसरा ट्रेलर बनाया है।
फिल्म का दूसरा ट्रेलर आज यानी सोमवार आउट होगा, अजय देवगन ने कहा, "यह मुझे तान्हाजी जैसे अनसुने नायकों की कहानी साझा करने में खुशी देता है, जिन्होंने भारत के इतिहास निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मैं चाहता हूं कि उनकी कहानी हमारे देश के हर कोने तक पहुंचे।"
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Salman Khan on success of Dabangg franchise: “If you have heroism in a film, it works” December 15, 2019 at 12:15AM
Salman Khan is back in the quirky cop avatar Chulbul Pandey in his upcoming film, Dabangg 3. The film is directed by Prabhu Dheva. Salman recently admitted that Dabangg 4 script is ready as well and he is pumped to work on it too.
"It is very difficult (to take a franchise forward). But this one has fallen in place. Even the fourth one has fallen in place. It happens sometimes, like Rocky or Rambo series, which falls in place. So this one has too," Salman Khan on Saturday.
Since Dabangg 3 will have young Chulbul Pandey and we will get to see flashback scenes as well, Salman said this is semi prequel. "I came up with a thought and Arbaaz and I just kept on improvising, brainstorming. We wanted to start from the present and go in the past to track the journey of Chulbul Pandey and how his past comes in his present. It's not entirely a prequel. The whole film isn't set in the past. It's semi-prequel."
A career spanning over three decades, Salman Khan has cemented his position as one of the most successful action stars in the industry. "I don't think anything works better than heroism. If you have heroism in a film, it works. Heroism doesn't mean you're romancing a girl or... It means doing something for someone against all odds and you make that happen. Action doesn't make sense till the time you don't have emotions backing it. It doesn't matter you jump, punch, kick or the numbers of fighters you fight, if its emotions isn't set in the right place. The action is meaningless," he added.
In Dabangg 3, Sonakshi Sinha will be reprising her role as his on-screen wife Rajjo. Dabangg 3 also stars Arbaaz Khan and Mahie Gill in pivotal roles and marks the debut of Saiee Manjrekar. South superstar Kichcha Sudeep will be playing the antagonist in Dabangg 3. The film has been directed by Prabhu Deva and produced by Salma Khan, Arbaaz Khan and Nikhil Dwivedi under the banner of Salman Khan Films and is slated to release on 20th December, this year.
ALSO READ: Salman Khan receives threat, Ghaziabad teen booked for sending hoax mail about bomb
तैमूर डॉल बनाने वाले विजय जैन ने बनाई टीवी शो 'मेरी गुड़िया' में अवि के लिए यूनीक डॉल December 15, 2019 at 01:04AM
टीवी डेस्क.शो 'मेरी गुड़िया' 16 दिसंबर से ऑन एयर होने जा रहा है। इस शो के जरिए पहली बार एक गुड़िया को एक मां की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। 'मेरी गुड़िया' का सबसे अलग कॉन्सेप्ट इसके प्रोमो के जरिए ही लोगों को लुभा रहा है। लेकिन शो का सेंटर ऑफ अट्रैक्शनगुड़िया को तैमूर डॉल बनाने वालेविजय जैन ने बनाया है।
मां वाला फील लाने लगाए इंडियन हेयर्स :शो में लीड किरदार एक्टर गौरव बजाज और एक्ट्रेस अलीशा पंवार निभाते हुए नजर आएंगी। इस अनोखी डॉल को बनाने के लिए बहुत मेहनत की गई है। इस डॉल कोमांवाला फील लाने के लिए इस गुड़िया के बालोंको इंडियन लुक दिया गया है वहीं इसे कस्टमाइजकरने में डॉल मेकर ने अपनी पूरी जान लगा दी है।
बना चुके मोदी डॉल भी : डॉल कोरियलिस्टिक बनाने के लिए डॉल मेकर विजय जैन ने कई महीनों की रिसर्च और कई डॉल के मॉडल्स को चेक करने के बाद 'मेरी गुड़िया' की डॉल को फाइनलाइजकिया है।विजय जैन ने इससे पहलेमोदी डॉल भी बनाई थी पीएम मोदी के फैंसको बहुत पसंद आई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ थिरके वरुण धवन, दिया संदेश- अब कैंसर लाइलाज नहीं December 15, 2019 at 01:04AM
स्ट्रीट डांसर 3डी में आएंगे नजर :वरुणइन दिनों अगली फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का प्रमोशन कर रहे हैं। जिसमें उनके साथ श्रद्धा कपूर और प्रभु देवा भी नजर आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन रेमो डिसूजा कर रहे हैं। मेकर्स ने फिल्म से तीनों स्टार्स का फर्स्ट लुक शेयर किया है। फिल्म अगले साल 24 जनवरी को रिलीज हो रही है। स्ट्रीट डांसर 3 में नोरा फतेही भी नजर आएंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मराठी में भी रिलीज होगी 'तानाजी', निर्देशक ने कहा- योद्धा की कहनी उसी की मातृभाषा में दिखाना गर्व की बात December 14, 2019 at 10:59PM
बॉलीवुड डेस्क. अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही अजय देवगन की 'तानाजी-द अनसंग वॉरियर' को मेकर्स ने मराठी में भी रिलीज करने का फैसला लिया है। फिल्म में अजय के अलावा शरद केलकर, सैफ अली खान, काजोल, शशांक शिंदे अहम भूमिका में हैं। खास बात है कि यह अजय की 100वीं फिल्म होगी और 2020 की शुरुआत के साथ ही वे इंडस्ट्री में 30 साल पूरे कर लेंगे।
मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित फिल्म को मराठी में रिलीज किया जाएगा। इसको लेकर फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने बताया कि कहानी का आईडिया विश्वस्तर का होने के कारण मेरा इरादा केवल हिंदी में रिलीज करने का था, लेकिन इसे मराठी भाषा में रिलीज करने का फैसला अजय ने लिया। उन्होंने कहा था कि फिल्म हर मराठी घर तक पहुंचनी चाहिए। गौरतलब है कि ओम द्वारा साल 2015 में निर्देशित मराठी फिल्म को बेस्ट डेब्युटेंट का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था।
निर्देशक के अनुसार अजय मानते हैं कि फिल्म को दो भाषाओं में रिलीज करने से दर्शक भी बढ़ेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने इस बात पर खुशी जताते हुए कहा कि इस मराठी योद्धा की कहनी उसी की मातृभाषा में रिलीज करना सौभाग्य की बात है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जस्टिन बीबर ने लॉस एंजेलिस में चैरिटी शो का आयोजन किया, जेडन स्मिथ और काईली जैनर ने की शिरकत December 14, 2019 at 09:48PM
हॉलीवुड डेस्क. इंटरनेशनल स्टार सिंगर जस्टिन बीबर और हैली बाल्डविन ने पिछड़े तबके के लिए चैरिटी का आयोजन किया। लॉस एंजेलिस में आयोजितकार्यक्रम में काईली जैनर, जेडन स्मिथ सहित इंग्लिश इंडस्ट्री के कई बाड़े नामों ने शिरकत की। मौके पर जस्टिन और काईली ने माइक पर परफॉर्मेंस दी।
लॉस एंजेलिस एंड इनर सिटी आर्ट्स के साथ मिलकर जस्टिन बीबर ने कला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चैरिटी शो का आयोजन किया। इस मौके पर सिंगर ब्लू हूडी, कत्थाई स्नीकर्स और पायजामे में नजर आए। काईली के साथ उनकी मां क्रिस जैनर ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।
##कार्यक्रम में पहुंची काईली ने माइक पर अपनी 'राइज एंड शाइन' की प्रस्तुति दी। उनके अलावा कार्यक्रम में पहुंचे जेडन स्मिथ ने रेप परफॉर्म किया। जस्टिन ने भी अपना हिट सॉन्ग 'सॉरी' गाया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today