Saturday, December 19, 2020

Big Boss के घर में Wild Card से एंट्री लेंगी Tik-Tok स्टार सोनाली फोगाट, आइए जानें इनके अब पहले की जिंदगी December 19, 2020 at 09:33PM

(बलराज सिंह). अक्सर चर्चा में रहने वाली हरियाणा की भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट का अब नया अवतार देखने को मिलेगा। यह रूप होगा टीवी रियल्टी शो Big Boss की प्रतिभागी का। पता चला है कि Tik-Tok स्टार सोनाली फोगाट को Big Boss सीजन-14 में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिलने वाली है। हालांकि इससे पहले भी वह कई बार सुर्खियों में रह चुकी हैं। इनमें से एक विवाद थोड़े ही दिन पहले एक अधिकारी को थप्पड़ मारने का भी है। आइए सोनाली के बारे में थोड़ा विस्तार से जानें...

सोनाली फोगाट फतेहाबाद जिले के भूथान गांव से ताल्लुक रखती हैं। पिता खेती बाड़ी का काम संभालते है। तीन बहन और एक भाई में से एक सोनाली की शादी हिसार के हरिता में रहते अपनी बहन के देवर संजय फोगाट से हुई थी। इकलौती बेटी को उन्होंने हॉस्टल में छोड़ा हुआ है। इनका हिसार में घर और कई दुकानें हैं तो ढंढूर गांव में भी काफी जमीन है। 2016 में सोनाली के पति संजय की फॉर्म हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उस वक्त सोनाली मुंबई में थी।

विधानसभा चुनाव के दौरान एक जनसभा में लोगों का अभिवादन स्वीकार करती भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट। -फाइल फोटो

BJP में एक्टिव, TV सीरियल ‘अम्मा’ में नवाब शाह की पत्नी बनी

सोनाली करीब एक दशक से BJP में एक्टिव हैं। इस वक्त पार्टी के महिला मोर्चे की नेशनल वर्किंग कमेटी की वाइस प्रेसिडेंट हैं। इससे पहले सोनाली ने हिसार दूरदर्शन में एंकरिंग का काम किया है। फिर वह रूपहले पर्दे पर मायानगरी मुंबई चली गई। बीते दिनों आए टीवी सीरियल 'अम्मा' में सोनाली ने नवाब शाह की पत्नी का रोल निभाया।

सीमा पर चीन की हरकतों से तंग आ छोड़ दिया Tik-Tok

सीमा पर चीन की हरकतों के बाद जब भारत सरकार ने टिक-टॉक सहित 59 चाइनीज एप्प पर बैन लगा दिया तो सोनाली ने कहा था, 'इससे हमारे देश को काफी नुकसान हुआ है, इसलिए मैने भी Tik-Tok छोड़ दिया है। सरकार ने बैन लगाकर अच्छा काम किया है। हमें अपने देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना होगा और चाइनीज चीजों का बहिष्कार करना होगा।'

बहन और जीजा के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत
सोनाली फोगाट ने पिछले साल अपनी बहन और बहनोई के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि उन्होंने सोनाली के साथ मारपीट की थी और धमकी भी दी।

भारत माता की जय ना बोलने वालों को कहा था 'पाकिस्तानी'
विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी सोनाली फोगाट चर्चा में रही। उन्होंने आदमपुर सीट पर भाजपा की टिकट पर कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई के मुकाबले चुनाव लड़ा, लेकिन 30 हजार से ज्यादा वोट से हार गई थीं। उन्होंने 'भारत माता की जय' न बोलने वालों को 'पाकिस्तानी' कह दिया था। हालांकि बाद में उन्होंने इसे विपक्ष की साजिश करार देते हुए कहा था कि उनकी बात का गलत मतलब निकाला गया।

हिसार के मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह को थप्पड़ मारती सोनाली। वीडियो वायरल होने के बाद यह घटनाक्रम पिछले कई महीने से सुर्खियों में है।

फिर मार्केट कमेटी सचिव को जड़ा थप्पड़
इसके बाद इसी साल अगस्त में सोनाली एक बार फिर उस वक्त विवाद में आ गई, जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में सोनाली फोगाट हिसार मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह को थप्पड़ मारती दिख रही थीं। वीडियो में सोनाली फोगाट के साथ पुलिसकर्मी एकदम मूकदर्शक की भूमिका में दिखे। मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने शिकायत दर्ज की। अब यह मामला होर्ट में है।

...और अब यह देखेंगे आप लोग
बिग बॉस कॉन्ट्रोवर्शियल टीवी रियल्टी शो है। जल्द ही इसमें हरियाणा की यह विवादित महिला नजर आने वाली हैं। शो में जल्द ही कुछ अन्य वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने वाली है। घर की ताजा जानकारी देने वाले द खबरी की जानकारी के मुताबिक इस शो में हरियाणा की BJP नेता सोनाली फोगाट को वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री लेने वाली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अदाकारा एवं भारतीय जनता पार्टी की नेत्री सोनाली फोगाट। जल्द ही वह विवादित TV शो Big Boss में नजर आने वाली हैं।-प्रोफाइल पिक्चर

हार्ट प्रॉब्लम से जूझ रहे सुशांत के पिता, सोशल मीडिया यूजर्स की CBI से अपील- एक्टर के मामले में जल्दी निष्कर्ष दें December 19, 2020 at 08:58PM

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे अस्पताल में भर्ती नजर आ रहे हैं। उनके साथ उनकी दो बेटियां भी दिखाई दे रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें हार्ट प्रॉब्लम के चलते उन्हें फरीदाबाद, हरियाणा के किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

किसने शेयर की फोटो?

फोटो सौम्य दीप्त नाम के सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की गई है। इसके कैप्शन में लिखा है, "सुशांत के पिता पटना में दर्ज एफआईआर के मुख्य शिकायतकर्ता हैं, जिस दस्तावेज के आधार पर सीबीआई जांच कर रही है। अब वे हार्ट इश्यूज से जूझ रहे हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। तनाव बढ़ रहा है। सीबीआई को इन बुजुर्ग सज्जन की खातिर जल्दी ही निष्कर्ष की घोषणा करनी चाहिए।"

इस पोस्ट के बाद कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी केके सिंह की अस्पताल वाली फोटो शेयर की है और उनकी सलामती की दुआ मांगी है। साथ ही सीबीआई से जल्द से जल्द सुशांत मामले में निष्कर्ष देने की अपील की है।

## ##

सुशांत की मौत को 6 महीने हुए

14 दिसंबर को सुशांत सिंह राजपूत के दुखद निधन को 6 महीने हो गए हैं। 14 जून को अभिनेता का शव उनके बांद्रा (मुंबई) स्थित किराए के घर में मिला था। शुरुआत में जहां पुलिस ने इसे आत्महत्या का केस मानकर जांच शुरू की थी, वहीं सुशांत के फैमिली मेंबर्स, दोस्तों और फैन्स ने उनकी हत्या की आशंका जताई थी।

हालांकि, सीबीआई का सहयोग कर रहे दिल्ली एम्स ने सुशांत की हत्या की संभावना से इनकार किया है। वहीं, सीबीआई ने अभी तक किसी तरह की रिपोर्ट इस मामले में नहीं सौंपी है। मामले में केंद्र की दो अन्य एजेंसियां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी अलग-अलग एंगल से जांच कर रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant Singh Rajput Father K K Singh Hospitalized Due To Heart Problem

#BigInterview: Simi on Mera Naam Joker December 19, 2020 at 08:36PM

Raj Kapoor’s magnum opus and one of the most celebrated films of Indian cinema - 'Mera Naam Joker' completed 50 years on December 18. The 1970 release had Simi Garewal in an important role as young Raj Kapoor’s (played by Rishi Kapoor) school teacher Mary.

Winners of Flyx Filmfare OTT Awards 2020 December 19, 2020 at 08:53PM

Winners of Flyx Filmfare OTT Awards 2020

Watch: Bebo's adorable b'day wish for Taimur December 19, 2020 at 08:21PM

Bollywood’s favourite star-kid, Taimur Ali Khan turns four today, and who better than ‘Amma’ Kareena Kapoor Khan to make the day extra special with her endearing birthday post.

Pics: Celebs wish Taimur on 4th birthday December 19, 2020 at 08:06PM

The star couple Saif Ali Khan and Kareena Kapoor Khan's little munchkin Taimur Ali Khan turned four-year-old on Sunday.

अमिताभ बच्चन का खुलासा- सांप मारने के बारे में झूठ बोला तो प्रिंसिपल ने मारे थे 6 बेंत, फिर भी 'थैंक यू सर' बोलना पड़ा था December 19, 2020 at 08:06PM

महानायक अमिताभ बच्चन की मानें तो बचपन में उन्होंने अपने स्कूल प्रिंसिपल से सांप मारने के बारे में झूठ बोला था। इसके बाद उन्हें सजा के रूप में 6 बेंत मारे गए थे। बिग बी ने यह खुलासा हाल ही में 'कौन बनेगा करोड़पति' के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में किया, जिसमें बोमन ईरानी भी स्पेशल गेस्ट के रूप में मौजूद थे। बोमन ने अमिताभ से उनकी स्कूल लाइफ के बारे में पूछा था।

मैं बहुत डरपोक था : अमिताभ

अमिताभ ने बताया, "मैं बहुत डरपोक था। बहुत सी चीजें हम चोरी-छुपे करते थे और कभी किसी को बताते नहीं थे।" बिग बी ने बताया कि एक बार वे अपने दोस्तों के साथ, तभी उन्होंने एक सांप देखा और वे डरकर दूर भाग गए। फिर उन्होंने रोड किनारे एक हंटर को देखा। उन्होंने हंटर से मदद मांगी, जिसने सांप को मार दिया।

बिग बी के मुताबिक, जब सांप मर गया तो उन्हें लगा कि बहुत बड़ी बात हो गई। इसलिए उन्होंने हॉकी स्टिक निकाली और मरे हुए सांप को उस पर लपेट कर स्कूल के आसपास ऐसे घुमाने लगे जैसे कि उन्होंने ही उसे मारा हो। लेकिन उनके इस काम से स्कूल प्रिंसिपल इम्प्रेस नहीं हुए।

बिग बी कहते हैं, "हमारे प्रिंसिपल ब्रिटिशर थे तो एक ब्रिटिश वातावरण था। उनके लिए सच्चाई बहुत जरूरी होती थी। उन्होंने पूछा- क्या आप जानते हैं कि आपने कुछ गलत किया है? हमने कहा- जी हां सर। तब उन्होंने कहा- मैं तुम्हे 6 बेंत मारने जा रहा हूं।"

फिर थैंक यू सर बोलना होता था

अमिताभ बच्चन ने स्टूडेंट्स को मिलने वाली सजा के बारे में भी बताया। उनके मुताबिक, स्कूल में एक गैरेज था, जिसमें तेल पी हुई छड़ियां रखी रहती थीं। प्रिंसिपल ने उन्हें और उनके दोस्तों को एक ठेले पर झुकने को कहा और पीठ पर बेंत मारने शुरू कर दिए। बिग बी कहते हैं, "सांस निकल जाती थी, इतना दर्द होता था। लेकिन कार्यक्रम ये था होता था कि खड़े होकर बोलना पड़ता था- थैंक यू सर।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amitabh Bachchan Revealed Once He lied about killing a snake, got thrashed by the principal

SSR's father's pic hospital goes viral December 19, 2020 at 07:54PM

A photo of KK Singh, the father of late actor Sushant Singh Rajput has gone viral. The picture sees Singh in a hospital bed, smiling away with his daughters on either side.

Don't spread hate: Diljit slams Kangana December 19, 2020 at 06:07PM

Not one to let Kangana Ranaut have the final word, Diljit took to his social media handle to share a voice note and a message, while stressing on the importance of standing united in the face of hate.

Riddhima's cute pic of Taimur and Ranbir December 19, 2020 at 05:17PM

Kareena Kapoor and Saif Ali Khan’s little prince, Taimur Ali Khan turns four today, and getting the celebrations started, was his aunt, Riddhima Kapoor Sahni.

Cops to conduct inquiry in Javed's complaint December 19, 2020 at 02:28PM

I discourage buying puppies: Raveena December 19, 2020 at 10:59AM

The actress found homes for several puppies in Himachal Pradesh where she was shooting a web show.

फिल्मी है सोहेल की प्रेम कहानी, घरवाले नहीं माने तो सीमा सचदेव के साथ भागकर आर्य समाज मंदिर में की थी शादी December 19, 2020 at 04:35PM

सलमान खान के छोटे भाई सोहेल 50 साल के होने वाले हैं। 20 दिसंबर, 1969 को मुंबई में जन्मे सोहेल सलमान खान के साथ फिल्म 'ट्यूबलाइट' में भी नजर आए थे। वहीं, 'लवयात्री' और 'दबंग 3' में उनका स्पेशल अपीयरेंस था। बतौर एक्टर सोहेल का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा लेकिन उनकी लव लाइफ हमेशा चर्चा में रही है।

सोहेल ने सीमा सचदेव से शादी की है जो कि पिछले दिनों नेटफ्लिक्स की सीरीज Fabulous Lives of Bollywood Wives में नजर आने के बाद से तारीफ बटोर रही है। सीमा और सोहेल की लव स्टोरी बेहद फिल्मी है। आइए नजर डालते हैं दोनों की दिलचस्प प्रेम कहानी पर...

सोहेल ने भागकर की थी शादी

सीमा दिल्ली की रहने वाली हैं। फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने के लिए वो मुंबई गई थीं। इसी बीच सीमा और सोहेल की पहली मुलाकात हुई थी। बकौल सोहेल उन्हें सीमा से पहली नजर में ही प्यार हो गया था। जल्द ही दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। ये कपल शादी करना चाहता था। लेकिन सीमा की फैमिली इस शादी के लिए बिलकुल तैयार नहीं थी।

इसी चलते सीमा और सोहेल ने एक बड़ा फैसला लिया। जिस दिन सोहेल की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या'(1998) रिलीज हुई उसी दिन दोनों ने घर से भाग गए और आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। बाद में दोनों के घरवालों ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया। इस कपल ने निकाह भी किया था। कपल के दो बेटे निर्वाण खान और योहान खान हैं।

फैशन डिजाइनर हैं सीमा

शादी के बाद सोहेल ने सीमा के साथ मिलकर एंटरटेनमेंट बिजनेस शुरू किया। देखते ही देखते सीमा टीवी शो और मूवी की लीडिंग फैशन डिजाइनर बन गईं। टीवी सीरियल 'जस्सी जैसी कोई नहीं'(2003-07) में कास्ट की कॉस्ट्यूम सीमा ने ही डिजाइन की थीं। इसी सीरियल से उन्हें पहचान मिली थी।

सीमा का 'बांद्रा 190' नाम से एक बुटीक है। जिसे वो सुजैन खान और महीप कपूर के साथ मिलकर चलाती हैं। इसके अलावा सीमा के मुंबई में ब्यूटी स्पा और 'कलिस्ता' नाम से सैलून भी है।

सोहेल ने बतौर फिल्म मेकर की थी करियर की शुरुआत

सोहेल ने अपना फिल्मी करियर 1997 में डायरेक्टर के तौर पर शुरू किया था। उन्होंने पहली फिल्म संजय कपूर, सलमान खान और शिल्पा शेट्टी स्टारर 'औजार' डायरेक्ट की थी। इसके बाद उन्होंने भाई सलमान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या'(1998) डायरेक्ट की।

ये वही फिल्म है जिसने उन्हें इंडस्ट्री में बतौर फिल्म मेकर सेटल कराया। बात अगर एक्टिंग करियर की करें तो 2002 में सोहेल ने 'मैंने दिल तुझको दिया' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। सोहेल अबतक 'डरना मना है', 'लकीर', 'मैने प्यार क्यों किया', 'फाइट क्लब', 'सलाम-ए-इश्क', 'हीरोज', 'हैलो', 'आर्यन' और 'कृष्णा कॉटेज' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sohail khan eloped with seema sachdev to marry, know interesting love story

एक्ट्रेस ने कहा-मेरी नियत पर सवाल उठाने वाले कभी प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ से सवाल क्यों नहीं पूछते December 19, 2020 at 12:39AM

सोशल मीडिया की रियल क्वीन बन चुकी कंगना रनोट ने फिर एक बाद इसी का सहारा लेकर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और सिंगर दिलजीत दोसांझ पर निशाना साधा है। दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों पर टिप्पणी करते हुए एक्ट्रेस ने प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ की मंशा पर सवालियां निशान लगाया है। उन्होंने एक वीडियो मैसेज में कहा कि किसानों के आंदोलन पर बोलने के कारण उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। सोशल मीडिया पर ट्रोल उनपर निशाना साध रहे हैं। एक्ट्रेस ने फिर एक बार इस आंदोलन को राजनीति से प्रेरित बताया है।

कंगना ने वीडियो संदेश में पूछा है कि उन्हें बार-बार अपनी अपनी देशभक्ति क्यों जतानी पड़ती है। जबकि प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकारों से कभी भी उनकी नियत के बारे में नहीं पूछा जाता।

एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी बात रखते हुए एक्ट्रेस ने कहा,

  • 'मैंने सभी को बताया है कि मैं किसान आंदोलन पर सच बोलूंगी जैसे कि शाहीन बाग आंदोलन के समय कहा था। इसके लिए मुझे लगातार भावनात्मक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया गया। इसके अलावा दुष्कर्म की धमकियां दी गई है। इस देश में क्या प्रश्न पूछना मेरा अधिकार नहीं है? जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने सब कुछ स्पष्ट कर दिया है। तब किसी भी प्रकार का संदेह नहीं रह जाता। यह साबित हो गया है कि यह पूरा आंदोलन राजनीति से प्रेरित है और इसमें आतंकवादी भी भाग ले रहे हैं।'
  • 'मैं पंजाब में रही हूं। मैं जानती हूं कि 99.9% पंजाबी खालिस्तान नहीं चाहते। वह इस देश को नहीं बांटना चाहते। वह भारत के हैं। अरुणाचल प्रदेश से महाराष्ट्र, दिल्ली सब कुछ उनका है। उन्हें छोटी सी जगह नहीं चाहिए। सभी देशभक्त है। मुझे उन आतंकवादियों से कोई शिकायत नहीं है, जो इस देश को तोड़ना चाहते हैं। मैं उनकी भावनाएं समझ सकती हूं, लेकिन यह समझदार लोग किस तरह आतंकवादियों को उनकी भावनाओं से खेलने दे सकते हैं। शाहीन बाग की दादी को नागरिकता कानून के बारे में कुछ नहीं पता था। पंजाब की दादी मुझे गालियां दे रही थी और अपनी जमीन सरकार से बचाने की कोशिश कर रही थी।'
  • 'इस देश में क्या हो रहा है। दोस्तों हम अपने आपको आतंकवादियों और विदेशी ताकतों के आगे इतना कमजोर क्यों कर रहे हैं। मुझे आप लोगों से शिकायत है। मुझे अपनी नियत के बारे में प्रतिदिन बात करनी पड़ती है। एक देशभक्त को कई सारी चीजों पर स्पष्टीकरण देना पड़ता है लेकिन दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा से कोई उनकी नियत के बारे में नहीं पूछता कि उनकी रणनीति क्या है। जबकि मैं देश के पक्ष में बात करती हूं, तो मुझ पर राजनीति करने का आरोप लगता है। उनसे उनकी नीति के बारे में क्यों कोई नहीं पूछता। जय हिंद।'

दिलजीत ने उड़ाया था कंगना का मजाक
दिलजीत ने कंगना की आवाज का मजाक उड़ाया है। दोसांझ ने एक ऑडियो शेयर किया है जिसमें वह कंगना की आवाज की मिमिक्री करके मजाक उड़ा रहे हैं। इस ऑडियो में दिलजीत ने कहा कि कंगना को दिन में बिना उनका नाम लिए खाना हजम नहीं होता है। उन्होंने खुद के नाम की तुलना डॉक्टर की दवा से कर दी जिसे कंगना दिन में कई बार लेती हैं। इसी में ऑडियो में दिलजीत कंगना की आवाज का मजाक भी उड़ाते दिख रहे हैं। माना जा रहा है कि एक्ट्रेस ने इसी पर पलटवार करते हुए सिंगर और एक्टर पर निशाना साधा है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एक्ट्रेस कंगना रनोट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो जारी कर निशाना साधा है।

'राम प्रसाद की तेरहवीं​​​​​​​' का ट्रेलर जारी, नए साल के पहले दिन सिनेमाघरों की पहली फिल्‍म होगी; 1000 से ज्यादा स्‍क्रीन पर होगी रिलीज December 19, 2020 at 12:20AM

टीवी एक्ट्रेस सीमा पाहवा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'राम प्रसाद की तेरहवीं' का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। यह 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। नए साल के पहले दिन सिनेमाघरों में आने वाली यह पहली फिल्म होगी। मेकर्स के मुताबिक, यह फिल्म 1000 से ज्यादा स्क्रीन पर दिखाई जाएगी।

खुश हूं कि मेरी फिल्म 2021 में भारत भर के सिनेमाघरों में पहली रिलीज होगी
बतौर निर्देशक सीमा पाहवा की यह पहली फिल्म है। अपने अनुभव को साझा करते हुए सीमा ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि मेरी फिल्म 2021 में भारत भर के सिनेमाघरों में पहली रिलीज है। कहानी मेरे अपने व्यक्तिगत अनुभव से आई है। कई साल पहले मेरे पिता का निधन हो गया था, जब मेरे परिवार के सभी लोग उनकी तेरहवीं के लिए जुटे थे। तब से ही कहानी मेरे दिमाग में थी। जियो स्टूडियोज और दृश्यम फिल्म्स ने मेरे विजन पर भरोसा किया। उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं।

बता दें कि, 'राम प्रसाद की तेरहवीं' एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। ये उत्तर भारत की एक फैमिली के 5 बच्चों की कहानी है। उनके पिता की मृत्यु के समय कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं। जो परिवार के लोगों के बीच के संबंधों की कहानी बयां करती हैं। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, सुप्रिया पाठक, कोंकणा सेन शर्मा, विनय पाठक, विक्रांत मेस्सी और मनोज पाहवा जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म की कहानी में एक घर के मुखिया की मौत होने के बाद घरवाले तेरहवीं के लिए इकठ्ठा होते हैं और ये फिल्म इसी के इर्द-गिर्द घूमती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ram Prasad ki Tehrvi trailer out, it will be the first movie of theaters on the first day of the new year;released on more than 1000 screens

नहीं रहे 'राम जाने' जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर प्रवेश सी. मेहरा, एक महीने से कोविड-19 से जूझ रहे थे December 19, 2020 at 12:10AM

शाहरुख खान स्टारर 'चमत्कार' (1992) और 'राम जाने' (1995) जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर प्रवेश सी. मेहरा का निधन हो गया है। वे करीब एक महीने से कोविड-19 से जूझ रहे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो शुक्रवार शाम 4 बजे उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली।

कई साल मिनर्वा सिनेमा के मालिक रहे

प्रवेश सी मेहरा 71 साल के थे। उनके परिवार में एक बेटा और बेटी के अलावा, एक बड़ी बहन और तीन छोटे भाई उमेश, राजेश और राजीव हैं। वे लंबे समय तक मुंबई के फेमस मिनर्वा सिनेमा के मालिक रहे हैं, जहां 1975 की सुपरहिट फिल्म 'शोले' 5 साल तक लगी रही थी।

इन फिल्मों को भी किया था प्रोड्यूस

'चमत्कार' और 'राम जाने' के अलावा प्रवेश सी. मेहरा ने 'सलाखें' (1975), 'अशांति' (1982), 'आखिरी अदालत' (1988), 'शिकारी : द हंटर' (1991) और 'किला' (1998) जैसी फिल्में भी प्रोड्यूस की थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shah Rukh Khan Starrer Ram Jaane's producer Parvesh C. Mehra dies of COVID-19

सलमान खान को इंटिमेट सीन तो सनी लियोनी को किस से है परहेज, अक्षय कुमार संडे को नहीं करते काम December 18, 2020 at 11:30PM

फिल्मों में काम करने से पहले स्टार्स कॉन्ट्रैक्ट बनाते हैं जिसमें उनकी तरफ से कुछ शर्तें होती हैं कि वो क्या करेंगे और क्या नहीं। हाल ही में रणबीर कपूर ने अपने कॉन्ट्रैक्ट में नया क्लॉज जोड़ा है।

रिपोर्ट्स की मानें तो अब वे ऐसी फिल्मों के लिए हर दिन के हिसाब से एक्स्ट्रा चार्ज करेंगे, जो समय पर पूरी नहीं हो पाएंगी। रणबीर से पहले कई अन्य बॉलीवुड सितारे भी रहे हैं जिन्होंने अपने कॉन्ट्रैक्ट में कुछ क्लॉज जोड़कर चर्चा बटोरी थी। आइए नजर डालते हैं सेलेब्स की कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों पर…

सलमान खान

सलमान ने अपने कॉन्ट्रैक्ट में क्लॉज जोड़कर रखा है कि वह फिल्मों में इंटिमेट सीन, किसिंग सीन नहीं देंगे। उनका कहना है कि उनकी मां सलमा उनकी फिल्में देखती हैं और अगर वह उन्हें ऐसे सीन्स में देखेंगी तो बहुत अजीब स्थिति हो जाएगी।

शाहरुख खान

बहुत साल पहले शाहरुख को शूटिंग के दौरान एक सीन में हॉर्स राइडिंग करते हुए काफी बैक पेन हुआ था जिसके बाद उन्होंने अपने कॉन्ट्रैक्ट में ये शर्त जोड़ दी कि वो फिल्मों में हॉर्स राइडिंग नहीं करेंगे।

प्रियंका चोपड़ा

हॉलीवुड में अपने टैलेंट के दम पर जगह बनाने वाली प्रियंका ने अपने कॉन्ट्रैक्ट में साफ लिखा है कि वह फिल्मों में न्यूड सीन नहीं देंगी। हॉलीवुड फिल्मों में भी वह इस बात पर कायम हैं हालांकि उन्हें किसिंग सीन से कोई परहेज नहीं है। यही वजह है कि अमेरिकन सीरीज क्वांटिको में प्रियंका कई किसिंग सीन देती नजर आई थीं।

अक्षय कुमार

अपने कॉन्ट्रैक्ट में अक्षय ने साफ लिखा है कि वह संडे को कोई काम नहीं करेंगे। संडे का दिन वह बस अपनी फैमिली के साथ बिताना चाहते हैं इसलिए उस दिन उन्हें काम करना बिलकुल पसंद नहीं है।

सनी लियोनी​​​​​​​

​​​​​​​एडल्ट स्टार एह चुकीं सनी ने अपने कॉन्ट्रैक्ट में ये क्लॉज जोड़कर रखा है कि वह फिल्मों में किसिंग सीन नहीं देंगी। सनी को इंटिमेट सीन से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन वह किसिंग सीन देने में कंफर्टेबल नहीं हैं।

कंगना रनोट

कंगना भी अपने कॉन्ट्रैक्ट को लेकर सख्त हैं। उन्होंने अपने कॉन्ट्रैक्ट में क्लॉज जोड़कर रखा है कि फिल्म तभी रिलीज होगी जब उन्हें फिल्म का फाइनल एडिट पसंद आएगा और वह इसमें अपना ग्रीन सिग्नल दे देंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bollywood Celebrities & Their Clauses In The Contract

जावेद अख्तर ने कंगना रनोट पर किया था मानहानि का केस, कोर्ट ने पुलिस से कहा- जांच करो और 16 जनवरी तक रिपोर्ट दो December 18, 2020 at 11:27PM

मुंबई के एक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कंगना रनोट के खिलाफ दर्ज उस पुलिस केस में जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें गीतकार जावेद अख्तर ने उन पर मानहानि का आरोप लगाया है। शनिवार को अख्तर के वकील ने कोर्ट में केस को लेकर अपनी बात रखी और इस पर संज्ञान लेने का आग्रह किया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने जुहू पुलिस को निर्देश दिया कि वे इस मामले में जांच करें और 16 जनवरी तक अपनी रिपोर्ट सौंपें। कोर्ट से यह आदेश क्रिमिनल प्रोसीजर कोड के सेक्शन 202 के तहत आया है।

2 नवंबर को दर्ज कराई थी शिकायत

  • जावेद अख्तर ने अपने वकील निरंजन मुंदर्गी के जरिए 2 नवंबर को एक प्राइवेट शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने एक्ट्रेस कंगना रनोट के खिलाफ इंडियन पैनल कोड के सेक्शन 499 (मानहानि) और सेक्शन 500 (मानहानि के लिए सजा) के तहत आरोप लगाए थे।
  • अख्तर ने कथित तौर पर कंगना पर आरोप लगाया था कि उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उन पर झूठा आरोप लगाया था कि उन्होंने ऋतिक रोशन के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने के लिए उन्हें धमकी दी थी।
  • अख्तर ने अपनी शिकायत में कहा था कि कंगना ने इंटरव्यू में उन्हें सुसाइड गैंग का हिस्सा बताया था। कंगना ने यह आरोप भी लगाया था कि अख्तर ने उन्हें धमकाते हुए कहा था कि अगर उन्होंने केस वापस नहीं लिया तो उनके पास आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं होगा।
  • अख्तर का दावा है कि कंगना के इस कमेंट के चलते उन्हें कई धमकी भरे फोन कॉल्स और मैसेज आए। उन्हें सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया गया। उनके मुताबिक, इस कमेंट की वजह से उनकी रेपुटेशन खराब हुई है।
  • 3 दिसंबर को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने जावेद अख्तर का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया था।

कंगना ने इंटरव्यू में क्या कहा था

एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा था कि जावेद अख्तर ने उन्हें घर बुलाकर धमकी दी थी। कंगना के मुताबिक, अख्तर ने कहा था कि राकेश रोशन और उनका परिवार बहुत बड़े लोग हैं। अगर उन्होंने उनसे माफी नहीं मांगी तो वे उन्हें जेल में डलवा सकते हैं।

इससे पहले कंगना की बहन रंगोली चंदेल भी सोशल मीडिया के जरिए यह दावा कर चुकी थीं। उन्होंने लिखा था, "जावेद अख्तर जी ने कंगना को घर बुलाया और धमकी दी कि वे ऋतिक रोशन से माफी मांग लें। महेश भट्ट ने कंगना पर चप्पल फेंकी थी, क्योंकि उसने भट्ट की फिल्म में सुसाइड बॉम्बर की भूमिका निभाने से इनकार कर दिया था। वे प्रधानमंत्री को फासीवादी कहते हैं....चाचाजी आप दोनों क्या हो?"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Court ordered Police probe into Javed Akhtar’s defamation complaint against Kangana Ranaut

Kangana takes a dig at Priyanka, Diljit December 18, 2020 at 10:57PM

Kangana Ranaut, who is quite active on social media, has shared a video on her Twitter account where she can be seen talking about the farmers’ protests. She has called the protests ‘politically motivated’.

Aditya shares a pic with wife from honeymoon December 18, 2020 at 10:48PM

Singer Aditya Narayan and Shweta Agarwal, who tied the knot earlier this month are now sharing a glimpse of their honeymoon on Instagram.

शाहरुख की 'पठान' में दिखेगा सलमान का एक्शन पैक्ड अवतार, फिल्म के क्लाइमैक्स शुरु होगी 'टाइगर 3' की कहानी December 18, 2020 at 10:36PM

शाहरुख खान के फैन्स बेसब्री से बड़े पर्दे पर उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्दी ही खत्म होने वाला है। 2 साल के ब्रेक के बाद शाहरुख ने अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म 'पठान' की शूटिंग शुरु कर दी है। 'वॉर' में ऋतिक और 'टाइगर' सीरीज में सलमान को जासूस की भूमिका में दिखाने के बाद अब आदित्य चौपड़ा 'पठान' में शाहरुख को भी जासूस के किरदार में दिखाने वाले हैं।

'पठान' में साथ दिखेंगे शाहरुख-सलमान

'पठान' के क्लाइमैक्स में सलमान 'टाइगर उर्फ अविनाश' के किरदार में एक्शन करते दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि पठान के क्लाइमैक्स से 'टाइगर 3' की कहानी की शुरुआत होगी। 'करण-अर्जुन' के बाद इस फिल्म में शाहरुख और सलमान साथ में एक्शन करते नजर आएंगे।

फिर नजर आएगी शाहरुख-दीपिका की जोड़ी

'ओम शांति ओम', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'हैप्पी न्यू ईयर' के बाद फिल्म 'पठान' में शाहरुख और दीपिका पादुकोण की जोड़ी एक बार फिर नजर आएगी। फिल्म में दोनों जासूस के किरदार में जबरदस्त एक्शन करते नजर आने वाले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Salman's action-packed avatar to be seen in Shahrukh's film 'Pathan', Tiger 3's story will begin with Pathan's climax

संजना सांघी, अलाया एफ से लेकर प्रतीक गांधी तक, अपनी पहली फिल्म से ही इन न्यूकमर्स ने बना ली इंडस्ट्री में पहचान December 18, 2020 at 10:16PM

इस साल जहां एक तरफ इंडस्ट्री ने कई पसंदीदा और दिग्गज कलाकारों को हमेशा के लिए खो दिया है वहीं कुछ नए चेहरों ने भी अपनी पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की। सिनेमाघरों में ताले पड़े होने के बावजूद दर्शकों के एंटरटेनमेंट में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने कोई कमी महसूस नहीं होने दी। फिल्मों और सीरीज के साथ इनके कलाकार भी काफी चर्चा में रहे हैं जिनमें कुछ न्यूकमर्स भी शामिल हैं।

प्रतीक गांधी- स्कैम 1992

स्कैम 1992ः द हरशद मेहता स्टोरी इस साल 9 अक्टूबर को सोनी लिव पर रिलीज हुई है। 10 एपिसोड वाली इस सीरीज में प्रतीक गांधी ने हरशद मेहता की बेहतरीन भूमिका अदा की है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे हरशद मेहता ने अपने दिमाग से स्टॉक मार्केट को पूरी तरह से बदलकर रख दिया। इस सीरीज को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला और इसकी म्यूजिक को भी खूब सराहना मिली। प्रतीक गुजराती सिनेमा का एक जाना माना नाम हैं। इससे पहले प्रतीक लव-यात्री और मित्रों फिल्म में भी नजर आ चुके हैं। ये पहली बार है जब प्रतीक लीड रोल में नजर आए हैं।

संजना सांघी- दिल बेचारा

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली संजना सांघी की एक्टिंग को खूब सराहना मिल रही है। फिल्म में किजी बासू को खूब पसंद किया गया। इससे पहले संजना रणवीर कपूर के साथ फिल्म रॉकस्टार, में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आई हैं। फिल्म फुकरे और हिंदी मीडियम में भी एक्ट्रेस ने साइड रोल निभाए हैं। फिलहाल एक्ट्रेस ओम- द बेटल विदिन फिल्म का हिस्सा हैं जिसे 2021 में रिलीज करने की तैयारी है।

अलाया एफ- जवानी जानेमन

पूजा बेदी और कबीर बेदी की बेटी अलाया फर्नीचर-वाला ने 31 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म जवानी जानेमन से बॉलीवुड में एंट्री मारी है। इस फिल्म में अलाया ने सैफ अली और तबू की बेटी टिया सिंह का रोल अदा किया है। टिया अपने रंगीन मिजाज पिता सैफ की तलाश में लंदन पहुंचती हैं। फिल्म में बाप-बेटी की मजेदार बॉन्डिंग देखने मिलती है। इस फिल्म को भी दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था।

सूर्य शर्मा- अनदेखी

10 जुलाई को सोनी लिव पर रिलीज हुई क्राइम थ्रिलर सीरीज अनदेखी में सूर्य शर्मा ने रिंकू पाजी का किरदार निभाया था। सीरीज में सूर्या ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग की छाप छोड़ी। इससे पहले एक्टर द रश चेयरमैन, वीरे दी वेडिंग, और होस्टेज में नजर आ चुके हैं।

प्रीत कमानी- मस्का

27 जुलाई को रिलीज हुई नेटफ्लिक्स की फिल्म मस्का में प्रीत कमानी लीड रोल में नजर आए हैं। प्रीत ने फिल्म में रूमी ईरानी की किरदार निभाया है जो एक्टर बनना चाहते हैं लेकिन उनकी मां मनीषा कोइराला चाहती हैं कि वो अपना पुश्तैनी ईरानी कैफे संभाले। अपने पैशन को पूरा करने के लिए रूमी कैफे को बेचने का फैसला करते हैं। अपनी डेब्यू फिल्म में प्रीत ने बेहतरीन एक्टिंग से हर किसी की वाहवाही लूटी है।

अदिति सुवेदी- मी रक्सम

अदिति सुवेदी ने बाबा आजमी की फिल्म मी रक्सम से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया है। इस फिल्म में अदिति ने मरियम नाम की लड़की का किरदार निभाया है जो एक मुस्लिम कंजरवेटिव परिवार से ताल्लुक रखती है। फिल्म में मरियम के पिता पूरे परिवार और समाज के विरुद्ध जाकर उसे भरतनाट्यम सिखाते हैं और उसके सपने पूरे करने में मदद करते हैं। एक्टिंग और भरतनाट्यम का अनुभव ना होने के बावजूद अदिति ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है।

शार्दुल भारद्वाज- अनपॉस्ड

अमेजन प्राइम की फिल्म अनपॉस्ड 18 दिसम्बर को रिलीज हो चुकी है। एंथोलॉजी फिल्म में पांच अलग-अलग कहानियों को साथ पिरोया गया है। इसमें शार्दुल भारद्वाज ने एक ऑटो ड्राइवर का रोल प्ले किया है। शार्दुल ने एक माइग्रेंट का किरदार निभाया है जो कोरोना काल में अपनी पत्नी और दो बेटियों के पास नहीं पहुंच सका। एक रात ऑटो चलाते हुए उनकी मुलाकात रत्ना पाठक से होती है जो अकेले शहर में रहती हैं। सफर के दौरान दोनों के बीच अचानक बना बॉन्ड बखूबी दिखाया गया है।

रोशन मैथ्यू- चोक्ड

सैयामी खैर के साथ फिल्म चोक्ड में नजर आए रोशन मैथ्यू की एक्टिंग खूब सराही जा रही है। रोशन एक मलयाली एक्टर हैं जो पहली बार अनुराग कश्यप की फिल्म से हिंदी फिल्म में नजर आए हैं। ये फिल्म 5 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इसके बाद जल्द ही रोशन फिल्म डार्लिंग में नजर आएंगे जिसे 2021 में रिलीज करने की तैयारी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
bollywood newcomers 2020: From Sanjana Sanghi, Alaya F to Pratik Gandhi, these newcomers made their mark in the industry with their first film.