Sunday, July 12, 2020

बच्चन परिवार को हुआ कोरोना तो विवेक ओबेरॉय बोले- 'मैं परिवार के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं' July 12, 2020 at 08:50PM

शनिवार रात अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर आ गई। इससे बच्चन परिवार के फैन्स चिंतित हो उठे।

बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर परिवार के जल्द सेहतमंद होने की दुआ मांगी। इनमें विवेक ओबेरॉय भी शामिल हैं। विवेक ने ट्विटर पर आराध्या और ऐश्वर्या के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर का एक लिंक शेयर करते हुए लिखा, 'मैं परिवार के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

बिग बी-अभिषेक के लिए भी किया ट्वीट: इससे पहले विवेक ने बिग बी और अभिषेक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ट्वीट में लिखा था, 'मैं @SrBachchan sir और @juniorbachchan की जल्द रिकवरी की कामना करता हूं, हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। जल्द से जल्द ठीक हो जाइए। ध्यान रखिए।'

##

ऐश्वर्या पर मीम शेयर कर विवादों में फंसे थे विवेक: मई, 2019 में विवेक ने ऐश्वर्या पर एक मीम शेयर किया था जिसकी वजह से उन्हें विवादों का सामना करना पड़ा था। इस मीम में ऐश्वर्या को तीन अलग-अलग लोगों के साथ दिखाया था। सबसे ऊपर ऐश सलमान के साथ दिख रही थीं, जिसे ओपनिंग पोल का टाइटल दिया गया।

बीच में खुद विवेक ऐश के साथ दिख रहे थे, जिसे एग्जिट पोल का नाम दिया गया था और सबसे नीचे ऐश को उनके पति अभिषेक और बेटी आराध्या के साथ दिखाया गया था, जिसे रिजल्ट की संज्ञा दी गई थी।

एक ट्विटर यूजर द्वारा शेयर की गई इस फोटो को री-ट्वीट करते हुए विवेक ने लिखा था कि यह तस्वीर उन्हें क्रिएटिव लगी, इसलिए उन्होंने इसे शेयर किया। इसमें कोई पॉलिटिक्स नहीं है। यही लाइफ है। बाद में विवाद होने पर विवेक को बच्चन परिवार से माफी मांगनी पड़ी थी।

इस मीम पर हुआ था विवाद।

विवेक से हुआ था ऐश्वर्या का ब्रेकअप: सलमान खान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या विवेक ओबेरॉय के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों ने फिल्म 'क्यों हो गया न' में साथ काम भी किया था। जब ऐश्वर्या और विवेक करीब आए तो सलमान को बर्दाश्त नहीं हुआ। सलमान ने विवेक को फोन कर खूब गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी थी।

इसी वजह से विवेक ओबेरॉय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और सलमान की हरकतों के बारे में मीडिया को बताया। हालांकि, इसका नतीजा यह निकला कि ऐश्वर्या ने भी उन्हें अवॉयड करना शुरू कर दिया था और फिर इनका ब्रेकअप हो गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vivek Oberoi wishes speedy recovery of Bachchan family

प्रसिद्ध अमेरिकी सिंगर एल्विस प्रेस्ले के इकलौते नाती का 27 साल की उम्र में निधन, खुद को गोली मारकर आत्महत्या की July 12, 2020 at 08:06PM

प्रसिद्ध अमेरिकी सिंगर एल्विस प्रेस्ले के नाती बेंजामिन केओफ का रविवार को 27 साल की उम्र में निधन हो गया। खबरों के मुताबिक उसने अमेरिका के कैलाबसास स्थित अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस बात की पुष्टि उसकी मां और एल्विस की इकलौती बेटी लिसा मैरी प्रेस्ले की मैनेजर ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में की।

लिसा के मैनेजर रोजर विडिनोवस्की ने बेंजामिन की मौत के बारे में ज्यादा जानकारी देन से इनकार कर दिया और सिर्फ इतना बताया कि 'बेटे की मौत से लिसा मैरी प्रेस्ले बहुत दुखी, गमगीन और उजड़ा हुआ महसूस कर रही हैं।' बता दें कि लिसा, एल्विस और एक्ट्रेस प्रिसिला प्रेस्ले की इकलौती संतान हैं।

विडिनोवस्की ने कहा, 'वो अपने बेटे से बहुत प्यार करती थीं। वो उनके जीवन का प्यार था। हालांकि वो अपनी बेटियों के लिए मजबूत रहने की कोशिश कर रही हैं।'

##

केओफ सार्वजनिक रूप से बेहद कम दिखाई देता था, लेकिन उसके जो कुछ फोटोज उपलब्ध हैं, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसके लुक्स अपने नाना एल्विस से काफी ज्यादा मिलते थे। लिसा मैरी प्रेस्ले के तीन अन्य बच्चे भी हैं, और वे अपने पिता एल्विस के साथ केओफ की समानता को अलौकिक बताती थीं।

##

बताया जा रहा है कि केओफ एक म्यूजिशियन था, जिसने अभिनय में भी हाथ आजमाए थे और साल 2017 में एल्विस की मृत्यु की 40वीं वर्षगांठ पर टेनेसी के मेम्फिस शहर में स्थित एल्विस के पूर्व घर पर हुए कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया था। रॉक N रोल के दिग्गज एल्विस प्रेस्ले का निधन साल 1977 में 42 साल की उम्र में हुआ था।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अपनी दोस्त के साथ बेंजामिन केओफ और प्रसिद्ध अमेरिकी गायक एल्विस प्रेस्ले (दायां फोटो)

Amit on COVID-19 test: I am negative July 12, 2020 at 07:34PM

A day after Abhishek Bachchan tested positive for coronavirus, Bollywood actor Amit Sadh underwent a test for COVID-19 as a precautionary measure and is now happy to say, “I am negative.”

Juhi explains 'Ayurveda' tweet for Big B July 12, 2020 at 06:42PM

Actress Juhi Chawla also posted a tweet for Amitabh Bachchan and his family for their quick recovery. Her tweet mentioned Ayurveda and everyone thought that she made an error.

Siddhant Kapoor on nepotism in Bollywood July 12, 2020 at 07:01PM

Siddhant Kapoor reportedly said that it is not about nepotism. It should be about respecting somebody’s work, whether one is a star kid or not. According to him, if nepotism was a reality, he would have been a superstar by now.

Nithya on comparison to Kangana's 'Thalaivi' July 12, 2020 at 07:24PM

Talking about being compared to Kangana Ranaut’s ‘Thalaivi’, Nithya Menen reportedly said that having two films based on the same subject is no big deal unless the person is competitive.

Elvis Presley's grandson and Lisa Marie Presley's son Benjamin Keough passes away at 27 July 12, 2020 at 06:48PM

Elvis Presley's grandson and Lisa Marie Presley's son Benjamin Keough has passed away at the age of 27. As per reports, it is suspected that the young man died by apparent suicide.

Elvis Presley's grandson and Lisa Marie Presley's son Benjamin Keough passes away at 27, apparent suicide suspected

According to TMZ, Benjamin Keough appears to have passed away after a self-inflicted gunshot wound in Calabasas, California.

Benjamin Keough was the son of Lisa Marie Presley and musician Danny Keough. He had three siblings, actress Riley Keough and twins Finley Aaron Love Lockwood and Harper Vivienne Ann Lockwood.

“She is completely heartbroken, inconsolable and beyond devastated but trying to stay strong for her 11-year-old twins and her oldest daughter Riley,” Roger Widynowski, Lisa Marie’s manager told PEOPLE magazine. “She adored that boy. He was the love of her life.”

More details are awaited.

आइसोलेशन में भी जारी बिग बी का डेली रुटीन, ब्लॉग अपडेट कर दी चाहनेवालों को जन्मदिन की शुभकामनाएं July 12, 2020 at 07:45PM

कोरोना वायरस से संक्रमित हुए अमिताभ बच्चन मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उनकी हालत स्थिर है और वे आइसोलेशन वार्ड में होने के बावजूद अपना डेली रुटीन जारी रख रहे हैं। वे अब भी हर दिन की तरह अपनी एक्सटेंडेड फैमिली यानी फैन्स, कलीग्स, पत्रकारों और दोस्तों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं और अपने ब्लॉग को अपडेट कर रहे हैं।

रविवार रात उन्होंने अपनी ब्लॉग में लिखा, "बर्थडे- मनोज कुमार ओझा, तरन घंटासला। सोमवार, 13 जुलाई। दोनों को जन्मदिन की शुभकामनाएं। हमेशा। आप हमेशा खुश रहें।"

इसके साथ ही बिग बी ने उनके लिए दुआ कर रहे फैन्स का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा है, "मेरे प्रिय चाहनेवालों, अभिषेक, ऐश्वर्या, आराध्या और मेरे लिए आपकी चिंता, प्रार्थना और तेजी से रिकवरी के लिए शुभकामनाओं ने मुझे कृतज्ञता से भर दिया है। आप सभी का धन्यवाद।" रविवार रात ट्विटर के जरिए भी उन्होंने चाहनेवालों का शुक्रिया अदा किया था।

अमिताभ-अभिषेक अलग-अलग कमरों में भर्ती
नानावटी हॉस्पिटल की ओर से बताया गया कि अमिताभ और अभिषेक दोनों की हालत स्थिर है। दोनों आइसोलेशन वार्ड में अलग-अलग कमरों में हैं और दोनों के लक्षण हल्के हैं। डॉक्टर कोरोना के साथ अमिताभ की पुरानी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए ट्रीटमेंट स्ट्रेटजी बना रहे हैं।

रविवार सुबह से राततक के बड़े अपडेट्स

1. बीएमसी की टीम अमिताभ के जुहू स्थित 'जलसा' बंगले पर सैनिटाइजेशन के लिए पहुंची। अमिताभ के इसी इलाके में स्थित प्रतीक्षा और जनक बंगले भी सैनिटाइज किए गए हैं ।

2. जया बच्चन, ऐश्वर्या और आराध्या की दोबारा की गई कोविड-19 एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन, एक प्राइवेट लैब में दिए गए सैम्पल में ऐश्चवर्या-आराध्या की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब अमिताभ और अभिषेक की दूसरी डिटेल टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार है।

3. नानावटी के क्रिटिकल केयर सर्विसेज के डायरेक्टर डॉ अब्दुल एस अंसारी ने बताया कि अमिताभ की हालत पहले से बेहतर हैं और वे आराम से हैं। उनकी प्रारंभिक रिपोर्ट्स संतुष्ट करने वाली है।

4. अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने के बाद जुहू के उस डबिंग स्टूडियो को बंद कर दिया गया है, जहां वे अपनी वेब सीरीज ''ब्रीद : इंटू द शेडो'' की डबिंग के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि यहीं से अभिषेक संक्रमित हुए और उनसे परिवार के सदस्यों में संक्रमण फैला।

5. नानावटी हॉस्पिटल ने कहा है कि अमिताभ-अभिषेक का रेग्युलर मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया जाएगा। अभिताभ ने खुद हॉस्पिटल प्रशासन को बताया कि वे ट्विटर के जरिए अपनी सेहत की जानकारी देते रहेंगे।

6. बीएमसी मेयर ने बताया था कि अमिताभ और अभिषेक की हालत स्थिर है और वे जल्दी ही रिकवर हो जाएंगे। बच्चन परिवार के बंगलों में रहने वाले सभी लोगों को कोविड-19 संबंधी सभी नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है।

7. रात सवा दस बजे अमिताभ ने दो ट्वीट करके बच्चन परिवार के लिए प्रार्थना कर रहे सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। महानायक ने बड़े ही विनम्र शब्दों में अपना 3591 और 3592वां ट्वीट करते हुए लिखा - 'उन सभी के लिए जिन्होंने अभिषेक, ऐश्वर्या, आराध्या और मेरे लिए अपनी चिंता, प्रार्थना और शुभकामनाएं व्यक्त की हैं .. मेरी कृतज्ञता और प्यार और मेरा हृदयपूर्वक आभार ।'

शनिवार को पॉजिटिव आया था अमिताभ-अभिषेक का कोविड टेस्ट

शनिवार को शाम अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था। दोनों खुद कार चलाकर नानावटी अस्पताल पहुंचे थे। अमिताभ ने खुद यह जानकारी ट्विटर पर दी थी।
अमिताभ ने लिखा था, 'मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। अस्पताल में भर्ती हो चुका हूं। मेरे परिवार और स्टाफ के लोगों का टेस्ट हुआ है। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है। पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से गुजारिश है कि वे अपना टेस्ट कराएं।' इसी तरह अभिषेक ने भी पिता और अपने कोविड पॉजिटिव होने की खबर फैन्स को दी थी और पैनिक न होने की अपील भी की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमिताभ बच्चन के साथ-साथ उनके बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या भी कोविड से पॉजिटिव पाए गए हैं।

Big B and Abhishek’s film shoots deferred? July 12, 2020 at 06:25PM

Bollywood megastar Amitabh Bachchan along with son Abhishek, daughter-in-law Aishwarya and grandchild Aaradhya tested positive for the novel coronavirus it was reported over the weekend.

Amitabh Bachchan expresses 'unending gratitude' for well-wishers after COVID-19 diagnosis July 12, 2020 at 05:59PM

Megastar Amitabh Bachchan took to social media on Sunday to thank his well-wisher for all their prayers and concern for him, Abhishek Bachchan, Aishwarya Rai Bachchan, and Aaradhya Bachchan, who have all tested positive for COVID-19.

Amitabh Bachchan expresses 'unending gratitude' for well-wishers after COVID-19 diagnosis

"My dearest extended family, your concern, your prayers, and your wishes for Abhishek, Aishwarya, Aaradhya, and me for a speedy recovery has filled me with unending gratitude. I thank you all," Amitabh wrote.

"T 3592 - It shall not be possible for me to acknowledge and respond to all the prayers and wishes expressed by them that have shown concern towards Abhishek, Aishwarya, Aaradhya and me ..I put my hands together and say ..????
Thank you for your eternal love and affection," he added.

There's been an outpouring of messages from industry members and fans all across for the Bachchan family. While Amitabh Bachchan and Abhishek Bachchan have been admitted to Nanavati hospital, Aishwarya Rai Bachchan and Aaradhya Bachchan are in-home quarantine.

Their staff members have also given the swab tests and waiting for their results. A civic official revealed that the Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) has declared Bachchan family's four bungalows - Jalsa, Pratiksha, Janak, and Vatsa - as containment zones and sealed them.

The security has been beefed up both at their bungalows and at Nanavati hospital.

ALSO READ: Abhishek Bachchan informs that Aishwarya Rai Bachchan and Aaradhya will quarantine at home

Mom-to-be Natasa shows off her baby bump July 12, 2020 at 06:05PM

Natasa Stankovic and Hardik Pandya are all set to embrace parenthood. The couple is very active on social media and they keep sharing posts to give their fans a glimpse into their routine. Recently, Natasa took to her Instagram handle to share some stunning selfies.

Big B maintains his daily routine in isolation July 12, 2020 at 06:09PM

Amitabh Bachchan recently tested positive for COVID-19 and he has been admitted to a city hospital. Even though he is in isolation, he is keeping up with his daily routine of wishing members of his extended family.

This Unseen pic of Bebo-Saif is unmissable July 12, 2020 at 05:22PM

Kareena Kapoor Khan and Saif Ali Khan are one of the most adored couples in B-town. Whenever they step out together, their fans are all hearts. The lovebirds tied the knot in 2012 and they are blessed with a little munchkin Taimur Ali Khan. Recently, a fan club dedicated to Bebo shared an unseen picture from the sets of 2009 film 'Kurbaan'.

PC wishes Malala Yousafzai on her B'day July 12, 2020 at 05:39PM

Priyanka Chopra Jonas, who is quite active on social media, has taken to her Instagram handle to wish Nobel Peace Prize winner Malala Yousafzai on her birthday.

Elvis Presley's only grandson passes away July 12, 2020 at 05:15PM

Elvis Presley's only grandson passed away on Sunday, his mother Lisa Marie Presley's manager confirmed to AFP, with local media reporting the death as an apparent suicide.

Jaaved pens a heartfelt note for dad Jagdeep July 12, 2020 at 05:20PM

Veteran actor Jagdeep, who was known for his comic timing, passed away on July 8. Now his son Jaaved Jaaferi has written a heartfelt note and shared it on Twitter.

Iconic characters played by Harrison Ford July 12, 2020 at 04:30PM

FIVE South remakes to watch out for July 12, 2020 at 04:00PM

Mads shares a note Maar Daala with Saroj July 11, 2020 at 09:57PM

Madhuri Dixit recently lost her Guru and dear friend from the industry, veteran choreographer Saroj Khan. The beloved 'Masterji' of Bollywood passed away on July 3 after being hospitalised for a week following breathing issues. On the occasion of Guru Purnima on July 5, Madhuri shared a long heartwarming post for Saroj Khan, admitting that she still couldn't believe that 'Masterji' was no more. Now, as Sanjay Leela Bhansali's iconic 2002 film 'Devdas' clocks 18 years, Madhuri has posted a beautiful video when she and Saroj performed together at a dance reality show to the song 'Maar Daala'. While the video had been going viral ever since Saroj passed away, what is special about the post is the detailed, heartfelt note that the Dhak Dhak girl has written about her experience of shooting with Saroj ji.

Anand Mahindra calls Big B natural fighter July 11, 2020 at 09:21PM

Bollywood megastar took to his Twitter handle last night to share the news of him being tested positive for Covid-19. On one hand, it left everyone speechless, and on the other hand, the social media got flooded with ‘Get Well Soon’ messages for Senior Bachchan. Businessman Anand Mahindra also took to his social media handle to share a sweet message for Big B.

Christina Perri expecting second child July 11, 2020 at 09:41PM

Singer Christina Perri has announced that she and husband, reporter are set to become parents for the second time. 'A Thousand Years' hitmaker and Costabile, both 33, are already parents to daughter Carmella, two.

लिवर ट्रीटमेंट, एक्सीडेंट तो कभी रूटीन चेकअप के लिए, अमिताभ के अस्पताल जाते ही थम जाती हैं फैंस की सांसें July 11, 2020 at 09:15PM

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से ही पूरे देश में सनसनी सी मच गई है। बिग बी के साथ उनके बेटे अमिभेष बच्चन भी नानावटी अस्पताल में कोविड-19 का इलाज करवाने के लिए भर्ती हुए हैं। इससे पहले भी बिग बी कोकई बार गंभीर समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया जा चुका है।

कोरोना के इलाज के पहले अमिताभ को 15 अक्टूबर 2019 को मुंबई के नानावटी अस्पताल में किडनी ट्रीटमेंट के लिए एडमिट करवाया गया था। हालांकि इस खबर को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था। बिग बी के मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत ने उनके एडमिट होने को रूटीन चेकअप की शक्ल दी थी। बिग बी के एडमिट होने के बाद केबीसी 11 की शूटिंग बीच में ही अचानक रोकनी पड़ी थी। लगभग 3 दिनों के ट्रीटमेंट के बाद बिग बी को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया था।

बिग बी ने शेयर की थी अस्पताल से तस्वीर।

9 फरवरी 2018 में भी बिग बी को रूटीन चेकअप के लिए लीलावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। ठीक इसी दिन 2018 में बिग बी की फिल्म 102 नॉट आउट का ट्रेलर रिलीज किया गया था। बताया गया था कि उन्हें गर्दन और रीढ़ में दर्द की समस्या थी। अमिताभ बच्चन अक्सर रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल जाते रहते हैं।

अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर जाने हुए बिग बी।

साल 2012 में भी, सर्जरी के कारण, उन्हें 12 दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें 200 लोगों ने रक्तदान किया था। एक इंटरव्यू के दौरान बिग बी ने बताया था कि उस दौरान रक्तदान करने वालों में से एक को हेपेटाइटिस बी था। यही उसके साथ भी हुआ। उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 में एक रूटीन चेकअप में यह बात सामने आई थी कि मेरा लिवर संक्रमित है। बता दें कि अमिताभ बच्चन अपने लिवर के केवल 25 प्रतिशत हिस्से के साथ जीवित हैं।

बिग बी को अस्पताल ले जाते हुए जूनियर बच्चन।

2008 में हुए थे लीलावटी में भर्ती

साल 2008 में भी अमिताभ के बर्थडे के चंद दिनों बाद 11 अक्टूबर को उन्हें लीलावटी अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। उन्हें लगातार एबडॉमिनल में दर्द की शिकायत थी।

श्वेता बच्चन और अभिषेक के साथ बिग बी।

1982 में हुआ था गंभीर हादसा

26 जुलाई 1982 को ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन एक एक्शन सीन के दौरान घायल हो गये थे। सीन की शूटिंग शुरू होते ही बच्चन साहब गलत टाइमिंग पर जंप कर बैठे। इस वजह से पुनीत इस्सर का जो मुक्का बिग बी को छू कर निकलना था, वो तेजी से लग गया। इतना ही नहीं, पास में पड़ी टेबल भी उनके पेट पर लग गई थी।नके पेट की झिल्ली (जो पेट के अंगो को जोड़े रखती है और केमिकल्स से उन्हें बचाती है) और छोटी अंत फट चुकी थी। बेंगलुरु में उनकी सर्जरी की गई थी।

अभिषेक और श्वेता के साथ बिग बी।

हादसे के बाद 4 दिन बाद उनकी हालत में कुछ सुधार हुआ था, लेकिन अगले ही दिन जब दोबारा हालत बिगड़ी तो उन्हें मुंबई लाकर ब्रीचकैंडी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। अमिताभ लगभग मौत के मुंह में जा चुके थे। हालांकि, डॉक्टर्स का प्रयास और फैन्स की दुआएं रंग लाईं और 24 सितंबर को 1982 को वे ठीक हो कर घर लौट आए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Liver treatment, accident, sometimes for routine checkup, fans stop breathing as soon as Amitabh goes to the hospital

अभिषेक बच्चन ने पोस्ट शेयर कर लोगों से नहीं घबराने की अपील की, बोले- मुझमें और पापा में कोरोना के हल्के लक्षण July 11, 2020 at 09:15PM

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद रविवार सुबह अभिषेक ने सोशल मीडिया पर अपनी और अपने पिता की स्वास्थ्य की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविड के कुछ लक्षण पाए जाने के बाद हमें अस्पताल में भर्ती किया गया है, इसके साथ ही उन्होंने लोगों से नहीं घबराने और शांति बनाए रखने की अपील की।

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा, 'मैं और मेरे पिता दोनों कल कोविड-19 पॉजिटिव निकले थे। हल्के लक्षण पाए जाने के बाद हम दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। हमने इस बारे में सभी आवश्यक विभागों और अधिकारियों को सूचना दे दी है साथ ही हमारे परिवार और स्टाफ के सभी लोगों का परीक्षण भी किया जा रहा है। हम BMC (बृहन्नमुंबई महानगर पालिका) के संपर्क में हैं और उनके बताए निर्देशों का पालन कर रहे हैं। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि घबराएं नहीं और शांत रहें। धन्यवाद।'

अन्य सेलेब्स ने मांगी स्वास्थ्य की दुआएं

अभिषेक की पोस्ट पर कमेंट करते हुए रितेश देशमुख ने लिखा, 'जल्दी से ठीक हो जाओ.. भाऊ'। शिल्पा शेट्टी ने लिखा, 'जल्दी से ठीक हो जाओ भैय्यू'। अनिल कपूर ने लिखा, 'जल्दी से ठीक हो जाओ भैय्या'।
जिनिलिया ने लिखा, 'गेट वेल सून अभिषेक'। नील नितिन मुकेश ने लिखा, 'ढेर सारी दुआएं और प्यार मेरे भाई। आप दोनों के शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामनाएं।'

अमिताभ और अभिषेक पाए गए संक्रमित

इससे पहले शनिवार को अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक कोरोना संक्रमित पाए गए थे। 77 साल के अमिताभ ने इस बारे में खुद ट्वीट करते हुए बताया था। दोनों में कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं, जिसके बाद उन्हें नानावटी अस्पताल में भर्ती किया गया है। अमिताभ के परिवार के सभी लोगों और घर में रह रहे स्टाफ का भी सैम्पल लिया गया था, जिसमें से जया बच्चन, ऐश्वर्या और आराध्या की कोविड-19 एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की

अमिताभ ने ट्वीट कर खुद उन सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की जो बीते 10 दिनों में उनके सम्पर्क में आए थे। शनिवार शाम अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। अस्पताल में भर्ती हो चुका हूं। मेरे परिवार और स्टाफ के लोगों का टेस्ट हुआ है। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है। पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से गुजारिश है कि वे अपना टेस्ट कराएं।'

आशंका: अभिषेक के जरिए आया वायरस

बच्चन परिवार तक कोरोना कैसे पहुंचा, इस सवाल पर सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि संभवत: अभिषेक बच्चन के बाहर जाने के कारण कोरोना परिवार तक पहुंचा है। हाल ही में अभिषेक की पहली वेब सीरीज ब्रीद लॉन्च हुई है। इस सीरीज के एडिटिंग के लिए वे अपने जुहू बंगले के नजदीकसाउंड एंड डबिंग स्टूडियो में जा रहे थे। अमिताभ घर से बिल्कुल बाहर नहीं जा रहे थे और न ही वे बाहर से आए लोगों से मिल रहे थे।

बताया जा रहा कि वहां से ही किसी संक्रमित व्यक्ति के कारण पहले अभिषेक पॉजिटिव हुए और फिर उनसे अमिताभ को भी संक्रमण हुआ होगा। यह जानकारी सामने आने के बादसाउंड एंड डबिंग स्टूडियो को सील कर दिया गया है और वहां आने वाले सभी लोगों को ट्रेस किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अभिषेक बच्चन ने रविवार को एक पोस्ट शेयर करते हुए लोगों से नहीं घबराने और शांति बनाए रखने की अपील की।

Pee Cee wishes bro Sid with a throwback pic July 11, 2020 at 09:03PM

Priyanka Chopra was recently in news for having been chosen as one of the ambassadors at the Toronto International Film Festival. The global star had shared the great news with her fans, family and friends through her social media account and got showered with much love from all over. Now, the diva has sent a sweet birthday wish for her baby brother as he turns 31 today. Taking to her Instagram account, Priyanka shared an unseen childhood picture of her with her brother Sid and expressed how she wished she could rewind time.

BMC sanitises Big B's Jalsa residence July 11, 2020 at 08:05PM

Both Amitabh Bachchan and Abhishek Bachchan were admitted to Mumbai’s Nanavati Super Speciality Hospital late on Saturday evening after testing positive for COVID-19. Bachchan Sr. is reported to be stable with mild symptoms and said to be in the hospital’s isolation unit. He has confirmed that he will keep updating his health status via Twitter.

Esha refutes news of Hema Malini being ill July 11, 2020 at 08:40PM

Bollywood actress Esha Deol has refuted rumours surrounding the health of her mother and actress Hema Malini, saying she is 'fit and fine'.

Shekhar Kapur: Big B's always stood tall July 11, 2020 at 08:25PM

As soon as the tweet of Amitabh Bachchan stating that he has been tested positive for Covid-19 came out, it left everyone speechless. Gradually, everyone took to their social media handle to share wishes for the star’s speedy recovery. Bollywood director Shekhar Kapoor also took to Twitter to share his message for Big B.

Anupam Kher tests negative for COVID-19, his mother, brother Raju Kher, sister-in-law and niece test positive July 11, 2020 at 07:51PM

After Amitabh Bachchan and Abhishek Bachchan, veteran actor Anupam Kher has confirmed that his mother Dulari, brother Raju Kher, sister-in-law, and niece have tested positive for COVID-19.

Anupam Kher tests negative for COVID-19, his mother, brother Raju Kher, sister-in-law and niece test positive

Taking to his Instagram, the actor revealed, “I would like to inform friends, well-wishers and everyone else that I had taken my mother for a check-up yesterday, as she had been experiencing loss of appetite. On the doctor’s recommendation, we took her for CT Scan to rule out any medical issue. Upon testing, she was found mildly COVID +. Owing to her age, we have admitted her into Kokilaben Hospital. She is doing fine.”

Anupam Kher further said, “Three other members ( my brother, his wife and my niece) have also tested mildly positive. I got myself tested as well and I have tested negative. The family has self-quarantined themselves and we have informed the BMC.”

“I would like to reach out to everyone with aged parents - please get your parents tested even if they show the slightest of symptoms. Despite the extreme amount of carefulness displayed by my brother and his family over the last few months, they still tested positive. So I urge everyone to take this seriously and understand that no amount of safety measures are enough. Friends, don’t let your guards down. Let’s be vigilant, let’s be aware and let’s fight the bad times together,” he concluded.

On July 11, Amitabh Bachchan and Abhishek Bachchan confirmed they were diagnosed with COVID-19 with mild symptoms.

 

View this post on Instagram

 

I would like to inform friends, well-wishers and everyone else that I had taken my mother for a check-up yesterday, as she had been experiencing loss of appetite. On doctor’s recommendation, we took her for CT Scan to rule out any medical issue. Upon testing, she was found mildly Covid +. Owing to her age, we have admitted her into Kokilaben Hospital. She is doing fine. Three other members ( my brother, his wife and my niece) have also tested mildly positive.I got myself tested as well and I have tested negative. The family has self-quarantined themselves and we have informed the BMC. I would like to reach out to everyone with aged parents - please get your parents tested even if they show the slightest of symptoms. Despite the extreme amount of carefulness displayed by my brother and his family over the last few months, they still tested positive. So I urge everyone to take this seriously and understand that no amount of safety measures are enough. Friends, don’t let your guards down. Let’s be vigilant, let’s be aware and let’s fight the bad times together. ????????#stayhome #staysafe #DulariWillStillRock @rajukherofficial @kherreema @vrindakher

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on

ALSO READ: “Have no doubt about the members of the film industry, it is filled with great people,” says Anupam Kher in his message to young dreamers