Thursday, August 6, 2020

Photo: Sunny Leone's day out with her kids August 06, 2020 at 06:30PM

Sunny Leone has been living it up in Los Angeles, where she had shifted a couple of months back, during the pandemic. The actress recently took her kids to the fire station, giving them a lesson about fire safety. Sharing a family picture from the outing, Sunny posted, “Can’t thank them enough for teaching the kids about fire safety and also making them so happy. Some things in life are priceless and this moment was one of them. Selfless community helpers showing kindness to our family! Thank you station 88!!” Sunny, husband Daniel Weber and their kids, Nisha, Asher and Noah came together for a perfect family moment after a fire safety lesson.

Vaani Kapoor roped in as Ayushmann Khurrana’s love interest in Abhishek Kapoor’s love story August 06, 2020 at 05:52PM

Abhishek Kapoor, the celebrated director of successful films like Rock On!!, Kai Po Che, Kedarnath, and Ayushmann Khurrana, the poster boy of content cinema in India, have joined hands for the first time to do a progressive love story that will touch your hearts. The film-maker has now signed the gorgeous Vaani Kapoor as Ayushmann’s love interest in this yet-untitled film that is set to start its shooting schedule in October.

Vaani Kapoor roped in as Ayushmann Khurrana’s love interest in Abhishek Kapoor’s love story

Abhishek says, “I thought Vaani was fabulous in Befikre. She’s beautiful and a very committed actor. I am looking forward to having her and Ayushmann on set. I believe their combo will be electrifying.”

Vaani Kapoor says "It’s a lovely heart-rendering film. I have always wanted to work with Abhishek Kapoor, being so inspired by his films this feels like an amazing opportunity to be part of his vision. Ayushman is one of the most talented actors of our generation and I’m only thrilled about our first film together to be this beautiful love story."

Abhishek had earlier maintained that his progressive love story will be a total entertainer. He had also said that audiences, who would naturally expect something unique and new from Ayushmann and him, will be satiated watching this soul-stirring romance. Ayushmann plays a Cross-Functional Athlete in the film and he will have to go through a big physical transformation for the same.

Ayushmann, whose choice of cinema has given birth to a genre in Hindi movies called ‘The Ayushmann Khurrana Genre’, had told earlier, “I’m supremely excited about the physical transformation that I will have to undergo. It will present me in an all-new avatar. I have never looked like this on-screen and I’m looking forward to seeing the reaction of audiences. The process is going to be intense and excruciating for me but I feel all the pain will be worth it.”

ALSO READ: Ayushmann Khurrana turns cross-functional athlete for Abhishek Kapoor’s untitled love story

सुशांत की तरह ही इन 10 स्टार्स की आत्महत्या के बाद नहीं बरामद हुआ था सुसाइड नोट, 9 ने फांसी लगाकर दी थी जान; आज भी अनसुलझी है इनकी मौत की पहेली August 06, 2020 at 06:25PM

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को बांद्रा के एक फ्लैट में पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। अभिनेता की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती समेत बॉलीवुड के कई नामचीन लोगों पर आरोप लगे। सुशांत के पिता ने भी अभिनेत्री के खिलाफ केस दर्ज करवाया। मुंबई और बिहार पुलिस ने जांच शुरू की और ईडी और सीबीआई के हाथ में केस आ गया है। अभिनेता की हत्या की बात भी सोशल मीडिया में जोर पर है।

फिल्मों की चकाचौंध दुनिया को अलविदा कहकर सुसाइड करने वाले सुशांत सिंह राजपूत अकेले सितारे नहीं थे। उनसे पहले कई नामचीन हस्तियों ने अपने करियर के पीक पर होते हुए डिप्रेशन की वजह से जान दे दी थी। आज हम ऐसे ही कुछ टीवी और फिल्म के कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने फंदे लगा कार जान दी और उनके पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ।

जिया खान: 3 जून 2013 को जिया खान का शव पंखे से लटका हुआ मिला था। उनके कमरे से किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था। इस हत्या या आत्महत्या के आरोप में एक्टर आदित्य पांचोली के बेटे सूरज पांचोली को गिरफ्तार भी किया गया था। मरने से पहले जिया खान ने आखिरी बार सूरज से ही बात की थी।

प्रत्यूषा बनर्जी: बालिका वधु फेम टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी ने 1 अप्रैल 2016 को आत्महत्या कर ली थी। 24 साल की प्रत्युषा का शव उनके कमरे में पंखे से लटकता हुआ मिला था। पुलिस को शव के पास से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था। प्रत्युषा की मौत में उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह का नाम घसीटा गया।

सिल्क स्मिता: बोल्ड किरदार की वजह से फेमस हुई साउथ की एक्ट्रेस विजयलक्ष्मी वदलापति उर्फ सिल्क स्मिता भी 23 सितंबर 1996 में अपने घर में मृत मिली थीं। उस दौर में कहा गया कि सिल्क ने फिल्मों में काम नहीं मिलने के कारण आत्महत्या की है। उनके घर से भी किसी तरह का कोई नोट बरामद हुआ था। इतने साल बीतने के बाद भी उनकी मौत की सही वजह आज तक सामने नहीं आ पाई है।

नागा झांसी: यह तेलुगू फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री थीं। नागा झांसी ने हैदराबाद में मौजूद अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। नागा झांसी का शव पंखे से लटका हुआ मिला था। इनके कमरे से भी कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ था। नागा की मौत के मामले में पुलिस ने परिवार की शिकायत पर परिवार द्वारा झांसी की आत्महत्या के लिए उनके बॉयफ्रेंड सूर्या तेजा को जिम्मेदार ठहराया गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था।

निरोशा: तेलुगू टीवी जगत का बड़ा नाम रही निरोशा ने 23 साल की उम्र में अपने बॉयफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात करते हुए फांसी लगाकर अपनी जान ले ली थी। निरोशा के घर से भी कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था। हालांकि, परिवार ने बाद में पुलिस को बताया था कि निरोश ने खराब तबियत की वजह से जान दी है।

कुशल पंजाबी: 42 वर्षीय अभिनेता ने 26 दिसंबर 2019 की रात को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुशल की मौत के बाद खबरें आईं कि उनका और उनकी पत्नी के बीच संबंध कुछ ठीक नहीं चल रहे थे। अलग होने की वजह से कुशल डिप्रेशन में थे। कुशल की मौत के लिए उनकी पत्नी ऑड्रे डोलहेन को भी जिम्मेदार ठहराया गया।

नफीसा जोसेफ: 29 जुलाई, 2004 को फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स रह चुकी नफीसा जोसेफ ने मुंबई के वर्सोवा स्थित फ्लैट में पंखे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उस दौरान वे सिर्फ 26 साल की थीं। नफीसा सुभाष घई की फिल्म ‘ताल’ में कैमियो रोल में भी नजर आई थीं। घर से किसी तरह का कोई नोट नहीं मिलने के बाद नफीसा की मौत में उनके बॉयफ्रेंड गौतम खंडूजा का नाम उछाला गया था।

उदय किरण: तेलुगू फिल्‍मों के अभिनेता उदय किरण ने 5 जनवरी 2014 को अपने घर पर पंखे से लटक कर जान दे दी थी। पत्नी के मुताबिक, वे डिप्रेशन से जूझ रहे थे और मरने से पहले उन्होंने लोगों से मिलना जुलना छोड़ दिया था। उदय किरण को पहली तीन फिल्मों चित्रम, नुवू नेनू और मानासांता नुवी की सफलता से 'हैट्रिक हीरो' के रूप में जाना जाने लगा था। उदय किरण के घर से भी किसी तरह का कोई नोट नहीं मिला था।

कुणाल सिंह: अभिनेता कुणाल सिंह ने 7 फरवरी 2008, को मुंबई के ओशिवारा इलाके में पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी थी। उन्होंने फिल्म 'दिल ही दिल में' से करियर की शुरुआत की थी। घर से किसी तरह का कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण यह एक आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई साजिश थी ये बात अभी तक साफ नहीं हो पाई है।

समीर शर्मा: टीवी एक्टर समीर शर्मा ने खुदकुशी कर ली है। गुरुवार को उनका शव रसोई के पंखे से लटका मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 44 साल के समीर शर्मा की खुदकुशी के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस को उनके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि समीर शर्मा की मौत को 2-3 दिन बीत चुके हैं। जिस वक्त पुलिस समीर के फ्लैट पर पहुंची तब एक्टर की बॉडी डिकंपोज होनी शुरू हो चुकी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant Singh Rajput | Actors Who Commits Suicide By Hanging To Death (Updated List); Pratyusha Banerjee, Kushal Punjabi, Silk Smitha To Jiah Khan

Here's why Big B apologised on Twitter August 06, 2020 at 06:10PM

Amitabh Bachchan is one of the most active celebs on social media. When the megastar was admitted to the hospital after testing positive for COVID-19, he kept his fans updated with his daily posts. Recently, Big B shared a poem on his social media handles, thinking it was penned by his father Harivansh Rai Bachchan. However, it turned out that it was written by Prasoon Joshi.

Rhea requests to postpone ED summons August 06, 2020 at 05:59PM

Rhea Chakraborty was summoned to appear before the Enforcement Directorate today, for a money laundering probe related to late Bollywood actor Sushant Singh Rajput's death case. In a statement, her lawyer revealed that the actress has requested to postpone the recording of her statement. “She has requested for a postponement of recording her statement till SC Hearing,” shared advocate Satish Manshinde, who is representing Rhea in the matter.

Big B kicks Coronavirus in his latest post August 06, 2020 at 05:45PM

Amitabh Bachchan is an avid social media user and the actor often shares his thoughts with his millions of followers. Having recently recovered from Coronavirus, the veteran actor shared a photoshopped picture of himself kicking the microscope image of SARS-CoV-2 aka Coronavirus. The black and white pictures of Big B belong to one of his old outings when he indulged in football. Amitabh Bachchan had captioned the post, “What can one say”. A massive fan of Big B, Varun Dhawan had commented on the post, “Sirrrr ur a stud”.

Adorable pics of Hardik-Natasa's baby boy August 06, 2020 at 05:36PM

Shekhar on missing pages from SSR's diary August 06, 2020 at 05:16PM

Sushant Singh Rajput death probe has been taken over by the Central Bureau of Investigation (CBI), who filed an FIR against Rhea Chakraborty, her family and several others. Recently it was reported by Times Now that pages from Sushant’s personal diary had been ripped off.

Pic: PC's mood for each month of 2020 August 06, 2020 at 05:23PM

Priyanka Chopra Jonas often takes to her social media to share posts daily and give her fans a glimpse of her routine. From her sunkissed selfies, glamorous photoshoots, adorable clicks with hubby Nick Jonas and more, she knows how to keep her followers updated. Recently, she took to her Instagram handle to reveal her expressions of each month and it is way too relatable.

SSR case: BMC releases Vinay from quarantine August 06, 2020 at 05:01PM

The Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) have released Bihar IPS officer Vinay Tiwari from quarantine. According to Times Now, the BMC has stated in a letter that Vinay Tiwari has been released from quarantine but he must leave the city by August 8. This move comes a day after the the Central Bureau of Investigation (CBI) took over the probe of Sushant Singh Rajput’s death case from the Bihar Police.

Leading ladies of Akshay's upcoming films August 06, 2020 at 04:30PM

एक गेस्टहाउस में क्वारैंटाइन किए गए पटना के एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने आजाद किया, आज रिया भी होंगी ईडी के सामने पेश August 06, 2020 at 04:37PM

जोगेश्वरी के एक गेस्टहाउस में क्वारैंटाइन किए गए पटना के एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने आजाद कर दिया है। शुक्रवार को एक पत्र जारी कर बीएमसी की ओर से इसकी जानकारी दी गई है। तिवारी अभी भी गेस्टहाउस ही हैं और वे आज पटना के लिए रवाना हो सकते हैं। विनय तिवारी रविवार से ही क्वारैंटाइन हैं और उनके हाथ पर इसकी मुहर भी लगाई गई है। हालांकि, आज रिहा करने के दौरान बीएमसी की ओर से बताया गया कि वे लॉकडाउन नियम का पालन करते हुए लोगों से पूछताछ कर सकते हैं। इस मामले में सीबीआई द्वारा केस दर्ज किए जाने के बाद अब माना जा रहा है एसपी अब किसी से पूछताछ नहीं करेगी। इससे पहले गुरुवार को यहां आई 4 सदस्यों की टीम वापस पटना लौट गई।

आज ही ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने अभिनेता सुशांत राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन किया है। रिया पर सुशांत के खाते से 15 करोड़ अपनी कंपनी में इन्वेस्ट करवाने का आरोप है।

पटना के आईजी ने बीएमसी कमिश्नर को लिखा था पत्र

इससे पहले पटना के आईजी ने 3 अगस्त को मुंबई में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) कमिश्नर इकबाल सिंह चहल को एक पत्र लिखकर लॉकडाउन नियम में छूट का आग्रह करते हुए एसपी विनय तिवारी को मुक्त करने को कहा था। इस मांग को ठुकराते हुए बीएमसी ने भी एक पत्र जारी किया था। जिसके बाद बिहार के डीजीपी ने बीएमसी के काम करने के तरीकों पर सवालियां निशान लगाया था।

बीएमसी ने ऑनलाइन माध्यम से पूछताछ करने को कहा था

पहले बीएमसी की ओर से जारी पत्र में कहा गया था कि कोरोना के इस संकट काल में मुंबई बुरी तरह से प्रभावित है और अगर बिहार पुलिस को इस मामले में कोई पूछताछ करनी है तो वे डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल कर लोगों के बयान ले सकते हैं। बीएमसी ने सलाह दी थी कि बिहार पुलिस से पूछताछ के लिए जूम, गूगल मीट, जियो मीट, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स या अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एसपी के हाथ पर क्वारैंटाइन की मुहर लगाकर एक गेस्ट हाउस में रखा गया था।

Richa shares a sweet video with beau Ali Fazal August 06, 2020 at 02:14PM

Richa Chadha and Ali Fazal have been giving us major couple goals for a long time. The duo was supposed to get married in summer this year, however, due to Coronavirus pandemic, it was postponed.

Mahesh Bhatt didn't receive NCW notice August 06, 2020 at 01:30PM

The legal team of Mahesh Bhatt has stated that the filmmaker has not received any notice from National Commission for Women (NCW) in a case related to alleged blackmail and sexual assault.

SSR's flatmate Pithani on actor's diary! August 06, 2020 at 01:08PM

On Thursday, Times Now got their hands on Sushant Singh Rajput's personal diary. The report claimed that a few pages of the diary were missing and suspected tampering of evidence.

Big B's pic of him kicking the Coronavirus August 06, 2020 at 12:16PM

Amitabh Bachchan keeps fans posted about his day-to-day activities through regular social media posts. Now, the megastar took to Instagram to share a picture of himself playing the field. He can be seen kicking the 'coronavirus'.

Kajol sends 'thank you' message to her fans August 06, 2020 at 11:02AM

Bollywood actor Kajol, who ringed in her 46th birthday recently, took to social media on Thursday to thank her dear ones, and followers for all the love they poured in on her special day.

आईपीएस विनय तिवारी ने कहा- सुशांत की मौत की वजह के साथ ये जानना भी जरूरी कि आखिर छिपाया क्या जा रहा है August 06, 2020 at 02:23PM

सुशांत सुसाइड केस की जांच के लिए बनी बिहार पुलिस की एसआईटी के लीडर एसपी सिटी पटना विनय तिवारी को बीएमसी ने 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन कर दिया है। बिहार पुलिस की डीजीपी इससे बेहद नाराज हैं और उन्होंने इसे जांच रोकने के लिए हाउस अरेस्ट करना कहा है। मुंबई में क्वारैंटाइन विनय तिवारी ने दैनिक भास्कर से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि सुशांत की मौत की वजह के साथ-साथ यह जानना भी जरूरी है कि आखिरकार क्या है, जिसे छिपाया जा रहा है। पढ़िए, आईपीएस विनय तिवारी ने क्या कहा...

सवाल: जब आपको पता चला कि सुशांत केस की जांच करनी है तो क्या तैयारी करके मुंबई आए थे?
जवाब:
हमारी टीम पहले ही मुंबई आ चुकी थी और लोगों से पूछताछ शुरू कर दी थी। कई पहलुओं पर हमारी टीम काम कर रही थी। उन्हें जांच में मुंबई पुलिस का सहयोग नहीं मिल रहा था। ऐसे में मुझे आना पड़ा और उसके बाद जो हुआ सबके सामने है। हम काफी तैयारी के साथ यहां आए थे।

सवाल: आपकी जांच की लिस्ट में किन-किन के नाम थे?
जवाब:
काफी नाम थे। सुशांत किन लोगों के साथ रह रहे थे। किन लोगों के साथ काम कर रहे थे। किन से उनका लेन-देन था। जिन लोगों के साथ उन्होंने काम शुरू किया था। ऐसे काफी लोगों की लिस्ट हमने बनाई थी, जिस पर हमारी टीम ने काम शुरू कर दिया था।

पटना एसपी विनय तिवारी 2 अगस्त की दोपहर मुंबई पहुंचे थे। उसी रात 11 बजे कोरोना नियमों का हवाला देते हुए बीएमसी ने उन्हें जबरन क्वारैंटाइन कर दिया।

सवाल: अपने क्वारैंटाइन पर आप क्या कहना चाहेंगे?
जवाब:
मैं खुद को क्वारैंटाइन मान ही नहीं रहा हूं। मैं ऑन ड्यूटी हूं और अपना काम कर रहा हूं। गैरकानूनी तरीके से क्वारैंटाइन करके बीएमसी ने अपनी साख गिराई है। मेरी कोरोना जांच कराकर वह मुझे छोड़ सकते थे। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। महाराष्ट्र सरकार के इस कदम से लोगों के मन में सुशांत केस की जांच को लेकर संदेह पैदा हुआ है।

सवाल: अब मामले की जांच सीबीआई को दे दी गई है, क्या लगता है?
जवाब: मेरा मानना है कि सीबीआई की जांच के बाद वह चीजें भी सामने आएंगीं, जिन्हें छिपाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, हमारी टीम भी सारे रहस्य से पर्दा उठा देती। लेकिन, हमें जांच से रोकने के लिए मुंबई पुलिस हर मुमकिन कोशिश में लगी हुई है।

सवाल: यह प्रश्न भी उठ रहा है कि बिहार पुलिस क्यों जांच कर रही है?
जवाब: सुशांत केस में मुंबई पुलिस ने वो सब नहीं किया जो उन्हें करना चाहिए था। सुशांत पटना के रहने वाले थे, इसलिए उनके पिता ने वहां रिपोर्ट दर्ज कराई। सुशांत के पिता को मुंबई पुलिस से न्याय नहीं मिला। उनकी उम्मीद टूट रही थी, इसलिए उन्होंने पटना में एफआईआर कराई।

सवाल: यहां क्वारैंटाइन के दौरान आपको सुविधाएं अच्छी मिल रही हैं या नहीं?
जवाब: हां, सुविधाएं अच्छी मिल रही हैं। अफसर बराबर हालचाल पूछते हैं। लेकिन, मैं यहां छुट्‌टी मनाने नहीं आया हूं। मैं यहां ड्यूटी करने आया हूं, जो मुंबई पुलिस नहीं करने दे रही है। इसलिए बिलकुल भी अच्छा नहीं लग रहा है।

सवाल: आप कविताएं भी लिखते हैं, अपने इस क्वारैंटाइन पर भी कुछ लिखा है?
जवाब:
अभी तो कुछ भी नहीं लिखा है, लेकिन इन सब को लेकर जो नाराजगी है, उसे कविता के माध्यम से सबके सामने लाउंगा। जल्द ही आपको मेरी अन्य कविताओं की तरह इस पूरे प्रकरण पर कविता मिलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएस विनय तिवारी का ये फोटो फेसबुक पर उनका प्रोफाइल पिक्चर है।