Friday, April 24, 2020
श्रद्धा कपूर ने साझा किया 'साहो' का अनुभव, बोलीं- फिल्म का हर सीन दो बार शूट किया जाता था April 24, 2020 at 07:58PM
25 अप्रैल को टीवी पर पहली बार प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर 'साहो' का ‘साहो’ का प्रीमियर होगा। इस मौके पर फिल्म की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने कई अनुभव साझा किए। बातचीत में श्रद्धा ने बताया कि भाषाओं में शूट हुई इस फिल्म के हर सीन को दो बार शूट करना पड़ता था। खास डिस्कशन पर एक नजर:-
सवाल: यह फिल्म कई भाषाओं में शूट हुई तो इसकी शूटिंग प्रोसेस कैसी थी?
जवाब : यह बहुत मुश्किल था। हमें हर सीन को दो बार शूट करना पड़ता था इसलिए मुझे चिंता थी कि मैं दूसरी भाषा में दिए गए शॉट में उसी तरह के एक्सप्रेशन दे पाऊंगी या नहीं। यह दूसरे कलाकारों और टेक्नीशियन के लिए भी मुश्किल था क्योंकि हमें एक बार फिर उसी मूड को कैमरे में उतारना पड़ता था।
सवाल : फिल्म में अपने रोल के बारे में बताएं?
जवाबा : मैं इसमें पहली बार पुलिस का रोल निभाने को लेकर उत्साहित थी। यह बहुत ही शानदार अनुभव था। फिल्म में मेरे कुछ शानदार एक्शन सीन भी हैं और साथ ही मेरा किरदार भी बड़ा दमदार है।
सवाल: पुलिस का रोल निभाना कितना मुश्किल था?
जवाब: चूंकि यह एक बड़े बजट की फिल्म थी इसलिए इसे लेकर बहुत-सी अपेक्षाएं थीं। पुलिस का रोल निभाना आसान नहीं था। इसके लिए मुझे एक्शन करने से लेकर गन चलाने तक की ट्रेनिंग से गुजरना पड़ा। इस दौरान कई बार चोट भी आई लेकिन मैं पहली बार इस तरह का किरदार निभा रही थी इसलिए मैंने हार नहीं मानी और अपना बेस्ट दिया।
सवाल: प्रभास संग काम करने का अनुभव कैसा रहा?
जवाब : जब पहली बार प्रभास से मिली तो उनसे तुरंत घुल-मिल गई थी। वो एक अच्छे इंसान हैं। हैदराबाद में अपने घर से दूर शूटिंग करते हुए मुझे प्रभास और उनकी टीम ने इतना सहज कर दिया था कि मुझे वहां घर जैसा लगने लगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सारा अली खान की नॉक-नॉक सीरीज, भाई इब्राहिम को परेशान करने के लिए ढूंढ रही हैं नए तरीके April 24, 2020 at 07:49PM
‘लव आज कल 2’ एक्ट्रेस सारा अली खान हमेशा से ही अपनी क्यूट अदाओं से लोगों को दीवाना बना देती हैं। इन दिनों घर पर क्वारैंटीन सारा अपने घरवालों के साथ भी जमकर मस्ती कर रही हैं। हाल ही में सारा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो भाई के साथ नॉक-नॉक गेम खेल रही हैं। इस दौरान सारा ने इब्राहिम को परेशान करने के लिए काफी अजीब बातें की हैं।
हाल ही में सारा अली खान ने अपनी नॉक-नॉक सीरीज फिर शुरू कर दी है। उन्होंने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसके साथ वो लिखती हैं, ‘फिलहाल हम एक साथ रह रहे हैं। हम सब एक बेवकूफ, एक जोक। इस समय इब्राहिम और बहन आप मोक कर सकते है’।
वीडियो में सारा पहले इब्राहिम से कहती हैं ‘नॉक-नॉक’ जिसके जवाब में वो उनसे पूछते हैं ‘कौन है’। फिर सारा ने कहा ‘टैंक’। और जब भाई ने पूछा ‘टैंक व्हू’ तो सारा ने कहा ‘वेलकम’। सारा का ये जवाब सुनकर इब्राहिम भी काफी कन्फ्यूज हो जाते हैं और उनसे इसके बारे में पूछते हैं तो सारा उन्हें बताती हैं कि ‘टैंक यू’ का जवाब ‘वेलकम’ होता है।
##
सारा इससे पहले भी सारा भाई के साथ मजेदार वीडियोज शेयर कर चुकी हैं जिसमें वो इसी तरह नॉक-नॉक करती दिख रही हैं। इब्राहिम अली खान भी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने डबल रोल करते हुए एक टिकटॉक वीडियो शेयर की थी जिसमें उनकी बेहतरीन एक्टिंग देखकर लोग उनसे फिल्मों में आने की अपील कर रहे हैं। इब्राहिम की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोविंग है।
##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Alia Bhatt's date dilemma after lockdown April 24, 2020 at 07:43PM
Whenever the Indian film industry is allowed to go back to work, the actors will find their dates in a scramble, and none more so than Alia Bhatt. She is the only major A-lister from Bollywood who has four films on the floors in various stages of production.
And all of them demand her immediate attention. Says a source, “She was supposed to shoot in March with Sanjay Leela Bhansali for Gangubai Kathiawadi in Mumbai, and then join S S Rajamouli in Hyderabad for RRR in April. In the second-half of 2020 she was supposed to shoot for her father (Mahesh Bhatt)’s Sadak 3.”
Now with the lockdown throwing all schedules haywire, Alia has a lot of figuring out do. Should she complete Bhansali’s film first, and then go on to the delayed Rajamouli project? And what about her father’s project? Give it the least attention …ghar ki murgi daal baraabar?
And what happens to the monstrously delayed Karan Johar-Ayan Mukerjee sci-fi fantasy Brahmastra which was to release in December 2020. Given the crisis, the film’s last schedule and the release remain postponed indefinitely.
Also Read: Shaheen Bhatt captures Alia Bhatt reading Harry Potter on World Book Day
Priyamani says there is no point in doing dance numbers; hopes Bollywood sees her in a new way with upcoming projects April 24, 2020 at 07:20PM
South Indian actress Priyamani recently grabbed eyeballs with her performance in the web series The Family Man, in which she plays the role of Manoj Bajpayee's wife.
While the actress is a big name in the South film industry, she made a splash on the big screen with her dance number from the film Chennai Express titled ‘One two three four’. It is only after The Family Man did the Hindi film industry take notice of her work. Talking to a tabloid, Priyamani said that she agreed to be a part of the dance number in Chennai Express as it gave her a chance to dance with Shah Rukh Khan. Post that, she got several offers from Hindi cinema but nothing substantial came her way; the actress said that there was no point doing dance numbers.
Meanwhile, Priyamani will next be seen in the digital film Ateet in which she plays the role of a wife of an Army officer. The psychological thriller also features Rajeev Khandelwal and Sanjay Suri. She will also be seen in Ajay Devgn starrer Maidaan. The actress hopes that these Bollywood projects see her in a new way.
Also Read: Maidaan: Priyamani reveals what made her sign the film after Keerthy Suresh backed out
Taimur Ali Khan's happy photo is unmissable! April 24, 2020 at 07:08PM
एक्ट्रेस बनने वाली पहली मिस इंडिया थीं नूतन, शादी के बाद भी मिलता था हीरो की बराबरी का रोल April 24, 2020 at 07:01PM
'सीमा’, ‘सुजाता’, ‘बंदिनी’, ‘मैं तुलसी तेरे आंगन की’ जैसी फिल्मों में सशक्त अभिनय से छाप छोड़ने वाली भारतीय सिनेमा की सबसे सौम्य अभिनेत्री नूतन को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। वुमन सेंट्रिक रोल वाली फिल्में उनकी पहचान बनीं। उन्होंने एक्ट्रेसेज के महज शोपीस के तौर पर इस्तेमाल होने की परंपरा को बदला। वे ‘मिस इंडिया’ का खिताब जीतने वाली पहली एक्ट्रेस भी बनीं। सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड भी लंबे समय तक उनके नाम रहा। उनकी सरलता का दीवाना होकर कहता है जमाना... वल्लाह जवाब तुम्हारा नहीं।
पहली एक्ट्रेस बनीं जिन्होंने जीता ‘मिस इंडिया’ खिताब
नूतन के कॅरिअर का आगाज बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस फिल्म ‘नल दमयंती’ से हुआ। इस बीच उन्होंने ‘मिस इंडिया’ में हिस्सा लिया और जीता। इस टाइटल को पाने वालीं वे पहली एक्ट्रेस थीं। घर में फिल्मी माहौल रहने के कारण नूतन अक्सर अपनी मां के साथ शूटिंग देखने जाया करती थीं। इस वजह से उनका भी रुझान फिल्मों की ओर हो गया और वह भी अभिनेत्री बनने के ख्वाब देखने लगीं। 1950 में 14 बरस की उम्र में उन्होंने फिल्म ‘हमारी बेटी’ की, जिसका निर्माण उनकी मां शोभना समर्थ ने ही किया था। बालिग होने तक नूतन ने ‘हमलोग’, ‘शीशम’, ‘परबत’ और ‘आगोश’ जैसी फिल्में कर डालीं। हालांकि इसके बाद वे लंदन चली गईं और लौटकर आईं तो ‘सीमा’ में विद्रोही नायिका का किरदार निभाकर बेस्ट एक्ट्रेस का पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता।
शादी के बाद भी ऑफर होते रहे हीरो के बराबर या लीड रोल
नूतन का स्टारडम ऐसा था कि जहां ये माना जाता था कि शादी के बाद एक्ट्रेस का कॅरिअर डाउन हो जाता है, वहीं नूतन को शादी के बाद भी फिल्ममेकर्स अपनी फिल्मों में कास्ट करने को तैयार रहते थे। उन्हें फिल्म में लेने से पहले वे सुनिश्चित करते थे कि फीमेल लीड की भूमिका सशक्त और हीरो के बराबरी होनी चाहिए। नूतन को पाथ ब्रेकिंग किरदार निभाने के लिए पहचाना गया। नूतन ने परदे पर साड़ी में लिपटी शांत, सरल और सुलझी हुई महिला का किरदार भी निभाया और स्क्रिप्ट की डिमांड पर बोल्ड कपड़ों में भी नजर आईं। शबाना और स्मिता पाटिल जैसी एक्ट्रेसेज भी उनसे इंस्पायर हुई। आज दिग्गज निर्देशक माने जाने वाले संजय लीला भंसाली ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने नूतन की तरह सहज और करिश्माई एक्ट्रेस नहीं देखी। वह चाहकर भी किसी से नूतन जैसी एक्टिंग नहीं करवा सकते।
नूतन को देखकर स्कूटर से गिरते-गिरते बचे थे अमिताभ
यह बात उस समय की है जब अमिताभ बच्चन दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे। एक दिन उन्होंने नूतन को सड़क पार करते हुए देखा। उस वक्त नूतन पति रजनीश बहल के साथ थीं। अमिताभ स्कूटर से कनॉट प्लेस के पास से गुजर रहे थे। वे उन्हें देखते ही स्कूटर से गिरने वाले थे पर बच गए। अमिताभ ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र करते हुए कहा ‘नूतन अपने काम के प्रति बहुत संजीदा थीं। ‘सौदागर’ के सेट पर वे सुबह 6 बजे के शॉट के लिए सबसे पहले मेकअप लगाकर रेडी रहती थीं। उनके बातचीत करने का तरीका बेहद शानदार था। वह सिंगिंग भी करती थीं, एक बार जब मैं और नूतन दिल्ली में एक फंक्शन के दौरान मिले तब वे वहां परफॉर्म कर रही थीं। स्टेज पर जाने से पहले उन्होंने मुझसे कहा कि मैं भी उनके साथ स्टेज पर ऑडियंस के सामने चलूं, जो मेरे लिए गर्व की बात थी।’
प्रेग्नेंसी में किया काम, कॅरिअर की बेस्ट फिल्म बनी ‘बंदिनी’
नूतन ने अपने कॅरिअर में तमाम हिट फिल्में कीं, लेकिन उनकी चॉइस अपने जमाने की एक्ट्रेसेज से जुदा थी। वे अधिकतर वुमन सेंट्रिक फिल्मों का चयन ही करती थीं। यही कारण था कि उन्होंने ‘सीमा’, ‘सुजाता’, ‘बंदिनी’ और ‘सोने की चिड़िया’ जैसी फिल्में कीं। बता दें कि नूतन ने जब फिल्मों से ब्रेक लेने का मन बना लिया था तब बिमल रॉय उनके पास अपनी फिल्म ‘बंदिनी’ का ऑफर लेकर आए। वे खुद भी बिमल दा की फिल्म को हाथ से नहीं जाने देना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने पहले बिमल दा को मना कर दिया। फिर उनके पति रजनीश ने उन्हें कन्विंस किया कि बिमल रॉय की फिल्म है तुम्हें करनी चाहिए। नूतन उन दिनों प्रेग्नेंट थीं फिर भी उन्होंने फिल्म करने के लिए हामी भर दी। फिल्म जब रिलीज हुई तो हर कोई उनके अभिनय का कायल हो गया। ये फिल्म उनके कॅरिअर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म बन गई।
अपनी ही फिल्म के प्रीमियर में थिएटर के अंदर नहीं घुसने दिया
1951 में फिल्म ‘नगीना’ रिलीज हुई थी जिसमें डरावने सीन भी थे इसलिए नाबालिगों के लिए फिल्म देखने की मनाही थी। नूतन की उम्र उस वक्त महज 15 साल थी। वे अपने अपने फैमिली फ्रेंड शम्मी कपूर के साथ फिल्म के प्रीमियर पर पहुंची। उन्हें लग रहा था कि वे फिल्म की हीरोइन हैं तो उनका जोरदार स्वागत होगा, लेकिन हुआ इसका उलटा। वॉचमैन ने थिएटर के गेट पर ही नूतन को रोक दिया। काफी बहस के बाद भी उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया।
अफेयर की खबरों से बौखलाकर संजीव कुमार को मारा थप्पड़
नूतन और संजीव कुमार से जुड़ा एक किस्सा मशहूर है कि 1969 में ‘देवी’ की शूटिंग के दौरान नूतन ने संजीव को सरेआम थप्पड़ मार दिया था। दरअसल, शुरुआत में नूतन और संजीव एक-दूसरे से ज्यादा बात नहीं करते थे, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई। दोनों की जबरदस्त ट्यूनिंग चर्चा का विषय बन गई जिसे लोगों ने अफेयर का नाम दे दिया। नूतन का पति से इस बात पर झगड़ा होने लगा। नूतन ने ‘देवी’ के सेट पर ही एक मैगजीन पढ़ी, जिसमें उनके और संजीव के अफेयर के बारे में छपा था। वे काफी गुस्सा हुईं और सेट पर ही संजीव को थप्पड़ जड़ दिया। कई लोगों का कहना है कि ऐसा उन्होंने पति के कहने पर किया।
लव ट्राएंगल: नूतन के दीवाने थे राजेंद्र कुमार और शम्मी कपूर
नूतन को राजेंद्र कुमार बहुत पसंद करते थे। उन्होंने नूतन की मां से उनका हाथ तक मांगा, लेकिन शोभना समर्थ ने इस रिश्ते से इंकार कर दिया और राजेद्र कुमार की खूब बेइज्जती भी की। खैर रियल लाइफ में तो ये रिश्ता नहीं जुड़ पाया मगर रील लाइफ में 1978 में फिल्म ‘साजन बिना सुहागन’ में दोनों को पति-पत्नी का किरदार निभाने का मौका मिल गया। वहीं शम्मी कपूर भी नूतन के दीवाने हो गए थे। हालांकि दोनों बचपन से ही एक-दूसरे को जानते थे। बड़े हुए तो डेटिंग भी करने लगे। वे एक-दूसरे से शादी के लिए राजी थे। नूतन की मां शोभना को इस रिश्ते पर कोई ऐतराज नहीं था, लेकिन समर्थ परिवार के नजदीकी प्रसिद्ध अभिनेता मोतीलाल इस रिश्ते के हक में नहीं थे। उन्होंने दोनों का रिश्ता नहीं होने दिया।
‘कर्मा’ में पूरी हुई अधूरी ख्वाहिश
1953 में एक फिल्म बन रही थी ‘शिकवा’ जिसमें हीरो थे दिलीप कुमार। दुर्भाग्य से ये फिल्म अधूरी रह गई। इसका मलाल नूतन को काफी समय तक रहा कि उस समय के टॉप एक्टर दिलीप कुमार संग वो फिल्म न कर सकीं। फिर जब सुभाष घई फिल्म ‘कर्मा’ बना रहे थे तो उन्होंने दिलीप कुमार के अपोजिट नूतन को कास्ट किया। तब जाकर नूतन की दिलीप संग काम करने की अधूरी ख्वाहिश पूरी हुई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ajay Devgn releases song ‘Thahar Ja’ that urges people to stay calm and happy April 24, 2020 at 06:33PM
Bollywood actor Ajay Devgn has been making use of his social media platform to spread awareness about the novel coronavirus. During this time of crisis, several artists have been trying to motivate people to stay positive and calm through music. On Saturday, actor Ajay Devgn launched a special song titled ‘Thahar Ja’ which speaks about the need to not stay at home but to also stay happy and calm.
The song that features Ajay Devgn was shot at home by him. The song also features his 9-year-old son Yug. Talking about the song, Ajay said that the song was penned by Anil Verma who has written songs for Tanhaji:The Unsung Warrior as well. Ajay said that the song is about mental health and happiness. He said that the song tries to explain that we have been working all our lives for our family and now we have to stay at home for their safety.
Ajay has also worked on the concept of the video for the song composed and sung by Mehul Vyas. The actor said that the video was shot with whatever resources they had and his son Yug assisted him.
Also Read: Ajay Devgn starrer Raid 2 script being developed, confirms Bhushan Kumar
Cinema halls start planning on safety measures for post lockdown cinema viewing experience April 24, 2020 at 06:21PM
The novel coronavirus has brought life to a standstill. A lockdown was imposed in India starting March 25. Before the lockdown, several state governments had announced that theatres and gyms will be shut to stop the spread of the virus. During the post-lockdown period, the cinema viewing experience will undergo major changes.
Reportedly, over the past few days, different departments of cinema including production, distribution and exhibition chains have been holding virtual conferences to discuss the details of the post lockdown phase.
An exhibitor talking to a tabloid said that fighting the fear in the minds of the audience has been a major point of discussion. He said that cinema will take safety measures even if there is no directive. Cinemas will be practising social distancing by keeping seats vacant between groups, individuals or couples, making masks and sanitisers compulsory. They will also be sanitising common areas and will provide PPE kits for the staff.
Cinema hall owners feel that the post lockdown scenarios will be tricky. They feel it will be a slow run for the first few months.
Meanwhile, business owners have reached out to ministries for monetary help. An exhibitor said that cinemas were the first to shut shop and will probably be the last to open as well.
Meanwhile, a Delhi exhibitor said that they will need the help of the government and producers to get back on their feet. While single screens in smaller cities will have a different battle to fight for survival.
Also Read: Owing to the coronavirus pandemic, 67th National Film Awards delayed indefinitely
Owing to the coronavirus pandemic, 67th National Film Awards delayed indefinitely April 24, 2020 at 06:07PM
With the coronavirus pandemic on the rise across the globe, several events have been put on hold or cancelled. Now, the National Film Awards that honours excellence in the entire national spectrum of Indian cinema on May 3 every year also stands delayed indefinitely as of now.
Reportedly, the officials have not been discussing the 67th National Film Awards as they are currently focusing on tackling the coronavirus situation. Talking to a daily, filmmaker Rahul Rawail who was a part of the National Film Awards jury last year said that the process of putting together a jury was about to start before the coronavirus scare intensified in the country. He said that the jury has not yet been formed.
The winners are decided by an independent jury consisting of eminent filmmakers and film personalities and declared in April every year, followed by the ceremony on May 3.
In 2019, the National Film Awards was delayed owing to the general elections. The winners were announced in August with the ceremony taking place in December. Meanwhile, Rahul Rawail also said that with hardly any movie releases in 2020, it is not fair to have a National Film Awards next year.
SCOOP: A major OTT player offers Rs. 143 crore for '83? Reliances Shibhashish Sarkar clarifies April 24, 2020 at 06:00PM
The lockdown has completed a month in India and yet, cases of Coronavirus are rapidly rising. The belief is that itll take a few more months for normalcy to kick in. This would also mean that itll take some more time for cinema halls to resume services as well. Even if theatres are allowed to be open, theres no guarantee that big films would start arriving in hordes. There are a lot of factors to be considered like fear psychosis, condition of overseas markets etc. before the decision to release biggies will be taken.
Recently, the trade circles was abuzz with reports that the much-awaited film 83, based on the spectacular victory of Indian cricket team in the 1983 World Cup, might not release in cinemas. According to the speculation, a big OTT platform with worldwide reach has offered a staggering Rs. 143 crore to the makers of this film, starring Ranveer Singh, and directed by Kabir Khan. So are the makers tempted to take up this offer?
Reliance Entertainment Group CEO Shibashish Sarkar, however outright denies these reports. In an exclusive chat with Bollywood Hungama, he says, There is no truth to these reports. 83 has been made for the big-screen experience. Right now, theres no intention or interest of the directors or we as the producers of taking these films to the small screen. If the situation deteriorates rapidly or there is no visibility of normalcy even after six months, we will evaluate then. But right now, we are all quite positive and I foresee that between next 4 to 6 months, cinema halls will start operating. So thats the hope and mind-set which we currently have.
A trade source insists that producers of small and medium-sized films have also been approached by different platforms. The source says, The OTT platforms have enough content as of now but sooner or later, they too wont have anything new to offer as even their productions are paused. Also, their viewership will increase if they get an upcoming film, which was originally meant for cinemas. Hence, they are approaching makers of films like Gunjan Saxena: The Kargil Girl, Khaali Peeli, Coolie No 1, Ginny Weds Sunny, Saina, Indoo Ki Jawaani, Shershaah etc. They are offering them a handsome amount, based on their films worth, which will not just cover the films cost but also ensure profitability.
Different producers, however, have reacted differently to this offer. The trade source adds, Some filmmakers are just not interested as they feel that they are able to afford the delay and will hold back the digital only release of their films. And more importantly, the directors and actors of these films would not be comfortable if their film is not released in cinemas. They fear that itll affect their credibility. Everyone saw what happened with Sushant Singh Rajputs Drive last year. However, there are some producers who are evaluating the offer. And then there are filmmakers who are already in advanced talks with the OTT giants and are close to sealing the deal”
The source before signing off says, As of now, filmmakers are waiting to see whether the lockdown is further extended or not or if there is any clue on reopening of cinemas. Based on that, theyll decide whether they want to take the OTT bait.
Bollywood: Viral posts of the week! April 24, 2020 at 04:30PM
बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जीरो, अमिताभ ने फैन्स से मिलने की परम्परा तोड़ी, सलमान के घर के बाहर गरीबों की लाइन गुम April 24, 2020 at 02:34PM
कोरोनावायरस महामारी के चलते जहां देश में पिछले एक महीने से लॉकडाउन घोषित है। वहीं, दुनिया के बाकी देश भी सोशल गैदरिंग को अवॉयड कर रहे हैं। इसके चलते एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की कई परम्पराएं टूट गई हैं, जो सीधे बॉलीवुड सेलेब्स से जुड़ी हुई हैं।
बॉक्स ऑफिस पर जीरो कलेक्शन
लॉकडाउन के चलते फिल्म इंडस्ट्री बंद है। देशभर के सिनेमाघरों पर ताला लगा हुआ है। पिछले डेढ़ महीने से कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन जीरो रहा है। हालांकि, लॉकडाउन नहीं होता तो यह एक महीना 500-600 करोड़ रुपए का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर देता। क्योंकि तालाबंदी के कारण रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार स्टारर 'सूर्यवंशी' और कबीर खान के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह स्टारर '83' की रिलीज डेट टाल दी गई। दोनों फिल्में क्रमशः 24 मार्च और 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थीं। इनके अलावा भी 'संदीप और पिंकी फरार' और 'हाथी मेरे साथी' जैसी फिल्मों की रिलीज भी टली है, जिनका योगदान भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में होता।
37 साल में पहली बार फैन्स से डेढ़ महीने से दूर अमिताभ
37 साल में यह पहली बार है, जब अमिताभ बच्चन करीब डेढ़ महीने से अपने फैन्स से नहीं मिले। हर रविवार जलसा के आगे उनके फैन्स का तांता लगता था और अमिताभ उनसे मुलाकात करते हैं। यह सिलसिला 1982 में शुरू हुआ था। लेकिन बीते 15 मार्च से अब तक करीब डेढ़ महीने का वक्त बीत चुका है, जब अमिताभ ने अपनी फैन से मुलाकात नहीं की। 15 मार्च की सन्डे मीट का ऐलान बिग बी ने खुद ट्विटर पर किया था।
उन्होंने लिखा था, "सभी शुभचिंतकों से प्रार्थना है कि वे आज शाम को जलसा के गेट पर न आएं। संडे मीट के लिए मैं नहीं आ रहा हूं। सावधानी अपनाएं, सुरक्षित रहें। संडे का दर्शन जलसा पर कैंसिल है, कृपया यहां जमा न हों। यह कदम उन्होंने फैन्स को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए उठाया है।" हालांकि, इसके बाद हर सन्डे यह मीटिंग कैंसिल है। 2019 में भी बिग बी के बीमार पड़ जाने के बाद ऐसा मौका आया था। लेकिन तब सिर्फ एक सन्डे की मीटिंग कैंसिल की गई थी और इस बार लगातार 6 सन्डे बीत चुके हैं।
13 साल से जारी सलमान की परम्परा भी टूटी
पिछले 13 साल से सलमान खान के घर के बाहर लगने वाली गरीबों की लाइन भी पिछले एक महीने से बंद है। दरअसल, 2007 से लगातार सोमवार से गुरुवार सलमान के घर के बाहर गरीब मरीजों की लाइन लगती है, जहां इलाज की फ्री व्यवस्था है। सलीम खान सुबह 8.30 बजे सभी से मिलते हैं और डॉक्टर्स से उनका चैकअप कराते हैं। ये डॉक्टर्स सलीम खान को बताते हैं कि इलाज में कितना खर्च आता है। इसके बाद सलीम सलमान की संस्था बीइंग ह्यूमन की ओर से उस राशि का चेक मरीज को देते हैं, जो संबंधित अस्पताल के नाम पर होता है। पिछले एक महीने से लॉकडाउन के चलते यह सिलसिला थमा हुआ है।
52 साल बाद कैंसिल होने की कगार पर कान्स
2020 का कान्स फिल्म फेस्टिवल कैंसिल होने की कगार पर है। अगर ऐसा होता है तो 52 साल के इतिहास में यह पहला मौका होगा। यह फेस्टिवल 12 से 23 मई के बीच फ़्रांस के कान्स शहर में होना था। लेकिन इससे दो महीने पहले ही 19 मार्च को आयोजकों ने कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच इसे टालने की घोषणा कर दी। भले ही आयोजकों ने इसे स्थगित करने का ऐलान किया है। लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए यह संभावना जताई जा रही है कि यह फेस्टिवल रद्द भी हो सकता है। बॉलीवुड से ऐश्वर्या राय और दीपिका पादुकोण जैसे कई सेलेब्स इन फेस्टिवल में शामिल होते हैं।
1939 में इस फेस्टिवल की शुरुआत हुई थी और वर्ल्ड वॉर 2 के चलते सिर्फ एक स्क्रीनिंग के बाद इसे रद्द कर दिया गया था। इसके बाद 1968 में यह फेस्टिवल बीच में कैंसिल कर दिया गया था। इसकी वजह पूंजीवाद और साम्राज्यवाद के खिलाफ फ्रांस में हुआ छात्रों का प्रदर्शन था। इस प्रदर्शन का नेतृत्व युवा निर्देशक फ्रांस्वा ट्रोफोट और जीन-ल्यूक गोडार्ड ने किया था और कान्स फिल्म फेस्टिवल को लेकर कहा था कि ये क्या चल रहा है। दोनों वर्कर्स और स्टूडेंट्स के साथ एकजुटता से खड़े हुए थे। फेस्टिवल को एक सप्ताह पहले ही समाप्त कर दिया गया था।
21 साल में पहली बार आइफा टला
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवॉर्ड का 21वां संस्करण मध्य प्रदेश में होने वाला था। 21 अप्रैल को भोपाल में इसकी ओपनिंग होनी थी और 27 से 29 मार्च के बीच इंदौर में इसकी मुख्य सेरेमनी होने वाली थी। लेकिन कोविड-19 के कहर के चलते इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया। इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आइफा के लिए रखी गई राशि कोरोनावायस के खिलाफ लड़ाई में लगाने का ऐलान कर दिया। तब से अनुमान लगाया जा रहा है कि आइफा मध्य प्रदेश में शायद ही हो पाएगा।
सलमान खान का 'द बैंग' टूर रद्द हुआ
सलमान खान ने 2017 में लाइव कॉन्सर्ट पर बेस्ड अपना सालाना टूर 'द बैंग' लॉन्च किया था। तीन सफलतम सालों के बाद चौथे साल यह परम्परा टूट गई। इस टूर के जरिए वे देश-विदेश के दौरे करते हैं और अपनी कुछ कलीग्स के साथ लाइव परफॉर्मेंस देते हैं। इस साल यह टूर 3 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच होने वाला था। इसके लिए यूस और कनाडा को चुना गया था। एटलांटा, डेट्रॉइट, बोस्टन, टोरंटो, डलास, हॉस्टन, सैन जोस और सीएटल में परफॉर्म करने वाले थे।
नजर इस पर पर भी
रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी इसी महीने में हर साल इफ्तार पार्टी का आयोजन करते हैं, जिसमें शाहरुख, सलमान समेत बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शिरकत करती हैं। हालांकि, इस साल कोविड-19 के चलते जारी लॉकडाउन की वजह से इस पार्टी का कैंसिल होना लगभग तय माना जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today