Saturday, May 23, 2020

करिश्मा-करीना ने शेयर किया तैमूर का फोटो, कियान को ताइक्वांडो क्लास लेते देख रहे थे टिम May 23, 2020 at 08:27PM

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने शनिवार रात सोशल मीडिया पर सैफ-करीना के बेटेतैमूर का एक फोटो शेयर किया। जिसमें वे वीडियो कॉल के जरिए अपने कजिन कियान (करिश्मा के बेटे) को ताइक्वांडो सीखते देख नजर आ रहे हैं।इसे शेयर करते हुए करिश्मा ने लिखा, 'लॉकडाउन में दोनों भाई। टिम, कियान को उसकी ताइक्वांडो क्लास लेते हुए देख रहा है। न्यू नॉर्मल'।

करीना कपूर खान ने भी अपनी बहन की इसी पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए उसके साथ लिखा, 'Loves of My Life, #MyBoysInLockdown'। उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए करिश्मा ने लिखा, 'Our Loves'।


तूफान को लेकर जताई थी चिंता

इससे पिछली पोस्ट में करीना ने हाल ही में बंगाल में आए अम्फान तूफान से हुए नुकसान को लेकर चिंता जताते हुए, इस बारे में सोचने की बात कही थी। उन्होंने तूफान से हुई तबाही के कई फोटोज भी शेयर किए थे।


##

करिश्मा को कहा था 'वर्ल्ड बेस्ट सिस्टर'

इससे पहले 19 मई को शेयर की अपनी पोस्ट में करीना ने करिश्मा के बनाए चॉकलेट केक की तस्वीरें शेयर करते हुए इस केक को दुनिया का सबसे अच्छा केक और करिश्मा को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बहन बताया था।


##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
करिश्मा कपूर के दो बच्चे हैं, बेटी समायरा और बेटा कियान। (फोटो/वीडियो करीना व करिश्मा की इंस्टाग्राम वॉल से साभार)

माधुरी दीक्षित का पहला गाना कैंडिल रिलीज, कैंडिल ऑफ होप मूवमेंट का सपोर्ट कर रहीं एक्ट्रेस May 23, 2020 at 08:17PM

एक्टिंग और डांस के बाद माधुरी दीक्षित का सिंगिंग टैलेंट भी अब ऑफिशियली सामने आ गया है। कोरोना वॉरियर्स के प्रति अपनी निष्ठा दिखाते हुए माधुरी नेसिंगिंग डेब्यू सॉन्ग कैंडिल 23 मई को इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर रिलीज किया। इस गाने को कैंडिल ऑफ होप मूवमेंट के तहत रिलीज किया गया है।

रिलीज के बाद बोलीं - नर्वस हूं

माधुरी ने इंस्टाग्राम पर गाना शेयर करते हुए लिखा -खुश हूं, एक्साइटेड हूं और थोड़ी नर्वस भी हूं।यह मेरा पहला गानाहै,उम्मीद करती हूं, जितना इस गाने को हमें बनाते हुए मजा आया था, उतना ही इसे सुनकर आपको भी आएगा। वीडियो के आखिर में इस मूवमेंट का सपोर्ट करने और कोरोना वॉरियर्स की रिस्पेक्ट करने की अपील भी की गई है।

माधुरी का यह सॉन्ग फैन्स के साथ बॉलीवुड स्टार्सको भीखूब पसंद आ रहा है। कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खानने कमेंट करते हुए माधुरी सेपूछा- तुमने अब तक इसे छिपाकर क्यों रखा था। वहीं सिंगर राजा कुमारी ने लिखा- मैं दुनिया के लिए बेहर खुश हूं क्योंकि अब फाइनली उसे आपकी आवाज सुनने को मिली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीडियो माधुरी दीक्षित के इंस्टाग्राम से साभार

नुसरत भरुचा ने फैंस को दी ईद की मुबारकबाद, परिवार के साथ उठा रही हैं सेवई का लुत्फ May 23, 2020 at 08:01PM

लॉकडाउन के चलते जहां कुछ सेलेब्स काम कोयाद कर रहेहैं वहीं इस बीच त्यौहार पड़ जाने से कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जिन्हें परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिला है। एक्ट्रेस नुसरत भरुचा भी इस साल अपने परिवार के साथ ईद मना रही हैं। इस खास मौके परएक्ट्रेस ने बधाई देते हुए परिवार के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं।

नुसरत ने शनिवार शाम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फैंस को ईद की बधाई दी है। उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बोहरी ईद आप सबको। मेरे परिवार की ओर से आपके परिवार को'। बता दें कि एक्ट्रेस बोहरा कम्यूनिटी से ताल्लुक रखती हैं जिसके चलते उन्होंने रविवार को ईद मनाई है।

सामने आई तस्वीर में 'ड्रीम गर्ल' एक्ट्रेस मेहरून कुर्ता पहने परिवार के साथ नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने इस बीच सेवई का लुत्फ उठाते हुए और अपनी केट नोआह के साथ पोज करते हुए भी तस्वीरें शेयर की हैं। नुसरत की पोस्ट में कई सेलेब्स समेत फैंस भी उन्हें ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं। गौरतलब है कि एक्ट्रेस जल्द ही राजकुमार राव के साथ फिल्म 'छलांग' में दिखने वाली हैं। हंसल मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म की रिलीड डेट 12 जून रखी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nusrat Bharucha wishes fans a happy bohri Eid, enjoying Sevai with the family

Jaaved remembers Rishi Kapoor on Eid 2020 May 23, 2020 at 07:22PM

The nation went into the state of shock after news of legendary actor Rishi Kapoor's demise surfaced. The veteran actor passed away on April 30 after battling with cancer for two long years. Since the day the veteran actor passed away, his family members, co-stars and fans have been sharing throwback photos of the actor.

प्रियंका चोपड़ा ने फैंस को दिखाई सन बाथ लेने की असलियत, धूप में परेशान लेटी नजर आईं May 23, 2020 at 07:17PM

लॉकडाउन के बाद से ही प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट शेयर कर फैंस को एंटरटेन कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें पहली में तो वो बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं वहीं दूसरी में वो आम लोगों की तरह लेटी हुई हैं।

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शनिवार को दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'एक्सपेक्टेशन (उम्मीद) बनाम रियलिटी (असलियत)'। उम्मीद की तस्वीर में प्रियंका पिंक मोनोकनी के साथ डार्क केट आई सनग्लासेज पहनी नजर आ रही हैं, वहीं असलियत में वो क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहनकर मुंह ढाके हुए धूप में परेशान लेटी दिख रही हैं। दरअसल प्रियंका इसके जरिए दिखा रही हैं कि लोगों को लगता है कि सनबाथ लेते हुए वो ग्लैमरस लगती हैं मगर असलियत में ऐसा नहीं होता। प्रियंका की ये तस्वीरें उनकी स्टाइलिस्ट दिव्या ज्योति ने क्लिक की है।

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों कैलिफॉर्निया में पति निक जोनस और दिव्या ज्योति के परिवार के साथ ही समय बिता रही हैं। एक्ट्रेस लगातार ही अपनी खूबसूरत थ्रोबैक तस्वीरें और वीडियोज भी फैंस के साथ शेयर कर रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Priyanka Chopra showed the reality of sub bath, lying in the sun disturbed in her expectation vs reality post

Bollywood actor Kiran Kumar tests positive for COVID-19  May 23, 2020 at 06:42PM

Film and TV actor Kiran Kumar had been tested positive for coronavirus and is currently under home quarantine. Talking to a tabloid, the 74-years actor said that he is asymptomatic and is doing fine. 

Bollywood actor Kiran Kumar tests positive for COVID-19 

The actor went to the hospital on May 14 for a medical check-up where the COVID-19 test was mandatory. He said that he tested positive even though he had no symptoms before the test or even after getting tested. 

The actor has had no symptoms even after ten days of the test and is feeling absolutely fine. He said that his family lives on the second floor of the building and he has quarantined himself on the third floor. In another two days, Kiran Kumar will get tested for the second time. 

Kiran Kumar has featured in films like Dhadkan, Mujhse Dosti Karogi, Bobby Jasoos among several others.  

ऋतिक रोशन के कई किरदारों से बनाया स्पेशल स्कैच आर्ट, आर्टिस्ट को शुक्रिया कहते हुए बोले डुग्गू- बहुत अच्छे May 23, 2020 at 06:26PM

ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके अब तक निभाए फेमस रोल का स्कैच नजर आ रहा है। खास बात यह है कि ये स्कैच एक ट्रांसपेरेंट शीट के जरिए ही दिखाई दे रहे हैं। जबकि पेपर पर बना ऋतिक का फोटो बाल्ड है। ऋतिक ने वीडियो के साथआर्टिस्ट आरके आदिलकी तारीफ की है।

इन फिल्मों का लुक बनायाआदिल ने ऋतिक की पहली फिल्म कहो न प्यार है, कोई मिल गया, कृष, जोधा अकबर, अग्निपथ और लास्ट रिलीज वॉर तक का लुक डिजाइन किया है। वीडियो को देखकर कोई मिल गया में ऋतिक के अपोजिट रहीं प्रीति जिंटा भी हैरान रह गईं और उन्होंने कमेंट करते हुए इसे ऑसम आर्ट बताया।

मदद में भी आगे डुग्गू

कोरोना वायरस के लिए लगातार लड़ रहे पुलिस और सफाई कर्मचारियों की मदद में भी ऋतिक आगे हैं। पिछले दिनों उन्होंने फ्रंटलाइन वॉरियर्स मुंबई पुलिस के लिए हैंड सैनिटाईजर की खेप भिजवाई थी, इससे पहले भी उन्होंने बीएमसी कर्मचारियों और अन्य के लिए N95 और FFP3 मास्क खरीदे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hrithik Roshan shares video of Special sketch art made from many characters of his movies

PeeCee's latest post is simply hilarious May 23, 2020 at 05:33PM

Global icon Priyanka Chopra Jonas is currently in LA with her husband Nick Jonas amid the lockdown. The actress is trying to make the most of her free time by exploring her hidden talents. From learning to play piano from Nick to taking online dance classes, PeeCee has been using this free time effectively.

Take fashion inspiration from THESE actors May 23, 2020 at 04:00PM

Eid '20: Salman's highest-earning Eid releases May 23, 2020 at 04:30PM

Fans comment 'Real hotness' on Richa's post May 23, 2020 at 12:30PM

Richa Chadha has been keeping her fans updated about how is spending her time at home amid lockdown. We have seen her cooking food, reading books, dancing, getting ready to go nowhere and more while being quarantined at home.

दो महीनों से अमेरिका में फंस सौन्दर्या शर्मा अब खुद गरीबों को खाना खिलाकर कर रही हैं मदद May 23, 2020 at 01:30PM

बॉलीवुड अभिनेत्री सौन्दर्या शर्मा पिछले 2 माह से अमेरिका में फंसी हुई है। लॉकडाउन के चलते वे देश वापसी करने में असमर्थ हैं, लेकिन वहां अकेले रहकर भी वे इस समय जरूरतमंदों की मदद कर रही है। दैनिक भास्कर से खास बातचीत के तहत सौन्दर्या ने बताया कि वह कैसे घर से खाना बनाकर जरूरतमंदों को खिला रही हैं।

सौन्दर्या बताती हैं "मेरे घर के आसपास मुझे कुछ जरूरतमंद लोग नजर आए जोकि खाने के अभाव में काफी परेशान थे। वे लोग हमेशा से ही खाने के लिए कम्युनिटी सेंटर और शेल्टर होम पर डिपेंडेंट थे लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से मैंने खाने के अभाव में उन्हें काफी परेशान देखा और इसीलिए मैंने यह डिसाइड किया कि मैं अपने घर से ही खाना बनाकर उन्हें खिलाया करूंगी।

जरुरतमंद लोगों को खाना खिलाकर सुकून मिलता है

कोरोनावायरस की मार ने पूरे विश्व को एक परिवार के रूप में बांधा है जहां हम सब एक दूसरे की मदद कर रहे हैं। अपने लिए तो मैं वैसे भी रोज ही खाना बनाती हूं पर किसी जरूरतमंद के लिए खाना बनाना मैं बहुत सुकून मिलता है। वैसे भी भारतीय संस्कृति में हम सभी को हमेशा मदद के लिए हाथ बढ़ाने के लिए जाना जाता है। यही मैंने सीखा है और इसी चीज का मैं पालन कर रही हूं। उनकी दुआएं की कोई कीमत नहीं है और उनके लिए खाना बनाना मुझे शक्ति और प्रेरणा देता है कि मैं विदेश में अकेली रह सकूं।

लॉकडाउन में व्यस्त रहने की कोशिश

इस खाली समय में मैं स्पैनिश सीख रही हूं, गार्डनिंग कर रही हूं अपने आपको बिजी रखने की कोशिश करती हूं। सौन्दर्या शर्मा ने बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत 2017 में रिलीज़ हुई 'रांची डायरीज' से की थी जिसमें उनके रोल को काफी सराहा गया था। हाल ही में वे लॉस एंजेलिस के ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट में पढ़ाई करने गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Soundarya Sharma gets stucked in America for two months amid lockdown, now helping poors by feeding food

अमेरिका में अपनी पत्नी की मदद से ओमी वैद्य ने की शूटिंग, बोले- ' प्रोडक्शन वालों ने मुझसे ज्यादा मेरी पत्नी को मनाया' May 23, 2020 at 01:30PM

3 इडियट्स के चतुर, ओमी वैद्य पूरी तरह अमेरिका शिफ्ट हो चुके हैं। हालांकि भारतीय फिल्म और वेब शो के प्रति उनकी चाहत बरकरार है। हाल ही में उन्होंने विदेश से ही लॉकडाउन में भी एक वेब शो के लिए शूटिंग की है। हाल ही में भास्कर से बातचीत में उन्होंने
किस तरह हुई है "मेट्रोपार्क क्वॉरेंटाइन" की शूटिंग
इसकी कहानी आम लोगों में लॉकडाउन और कोरोनावायरस के मिथक पर है। इस कॉन्सेप्ट का आईडिया इरॉस नाउ के अधिकारियों को सबसे पहले आया। उन्होंने यह सोचा कि एक ऐसी सिचुएशन में जब एक्टर्स कुछ नहीं कर पा रहे हैं तो क्यों ना कोशिश की जाए। लॉकडाउन में रहते हुए भी कुछ काम हो सके। मेरे लिए सिचुएशन और डिफरेंट थी। मेरे पास कोई नौकर या दादा-दादी घर में नहीं थे। बस मेरी वाइफ और दो बच्चे थे। मेरी पत्नी कैमरा लेकर मुझे शूट नहीं करना चाहती थी ऐसे में इरोस वालों को मुझसे ज्यादा मेरी पत्नी को मनाना पड़ा ताकि वो कैमरा लेकर शूट करे।
क्या आपकी पत्नी को पैसे भी मिले?

जी नहीं, पैसे तो मुझे मिले। मैंने वह अपनी पत्नी को दिए। बदले में पत्नी ने ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया। मैंने फिल्म मेकिंग का कोर्स अमेरिका में किया हुआ है। सेट डिजाइनिंग, कैमरे की फ्रेमिंग, बहुत हद तक एडिटिंग भी मुझे आती थी ऐसे में मुझे बस थोड़ा सा गाइड करना पड़ता था।वेब शो में मैं एक कोरोना पेशेंट के रोल में हूं। वह खुद से अपनी 14 दिनों के क्वॉरेंटाइन पीरियड की वीडियो डायरी बनाता है। अपने कमरे को मुझे हॉस्पिटल, घर और ऑफिस जैसा भी दिखाना था। लिहाजा कॉस्टयूम चेंज से लेकर एक ही कमरे को अलग-अलग डिजाइन कर मैंने शूटिंग को अंजाम दिया। मुंबई दिल्ली और अमेरिका तीन अलग-अलग जगहों पर शूटिंग हो रही थी।

आपके हिस्से की शूटिंग कितने दिनों में हो गई?
2 दिनों में मेरे हिस्से की शूटिंग हो गई। मेरे ढेर सारे कॉस्टयूम चेंज रहे। हमने नेचुरल लाइट में ही सब कुछ शूट किया। अभी ऑडियंस थोड़ी बहुत टेक्निकल चीजों में कम क्वालिटी के लिए भी तैयार है। कहानी अच्छी होनी चाहिए तो उन्हें लाइटिंग या कैमरा के फ्रेम से ज्यादा दिक्कत नहीं है। वे उस कॉन्टेंट को भी कंज्यूम कर रहे हैं।
अमेरिका में इसी तरह हो रही है शूटिंग?

जी हां। यहां बड़े-बड़े कलाकार वेबकैम का इस्तेमाल करके शूटिंग कर रहे हैं। लोग अभी वैसा कॉन्टेंट चाह रहे हैं, जो उनकी जिंदगी से रिलेट कर रहा हो। इसलिए बहुत एचडी क्वालिटी वाले कैमरा और स्पेशल इफेक्ट में ही उन्हें चीजें नहीं चाहिए। मिसाल के तौर पर मेरी फिल्म में कोरोना, लॉकडाउन और क्वॉरेंटाइन के कन्फ्यूजन और मिथक की बातचीत है। उससे लोग रिलेट करेंगे और ध्यान भी देंगे।
अमेरिका में भी खुदको कास्ट करते हैं कास्टिंग डायरेक्टर?

बिल्कुल नहीं। बहुत दुर्लभ मौकों पर ऐसा होता है। वहां के कास्टिंग डायरेक्टर्स तो ऐसा सोचना तक गुनाह मानते हैं। कई ऐसे कास्टिंग डायरेक्टर हैं, जिनके तो नाम भी लोगों को पता नहीं चल पाते हैं। कास्टिंग डायरेक्शन के प्रोफेशन को इतना गुप्त रखा जाता है। वे टेक्निकल डिपार्टमेंट के सिनेमेटोग्राफर, एक्शन डायरेक्टर के तौर पर छिपकर रहते हैं।
आप अपने इंडिया के फैंस को क्यों तरसा रहे हैं?

ऐसा नहीं है। मैं यहां काम, अच्छा सीरियल करना चाहता हूं। मैं चतुर के रोल में टाइप कास्ट नहीं होना चाहता था। मैं शूटिंग के लिए चार्टर्ड प्लेन से कहीं जा रहा था। उस दिन मेरा जन्मदिन था, फ्लाइट अटेंडेंट ने आकर मुझे विश किया और केक काटा था। तब मुझे एहसास हुआ कि यह जिंदगी मुझे किस लिए चाहिए।मैं ऐसे मौकों पर अपने लोगों के साथ घिरा होना चाहता हूं। काम के सिलसिले में मुझे बार-बार अमेरिका से मुंबई अपनी फैमिली से दूर आना पड़ता था। मेरी बीवी और बच्चे अमेरिका में सेटल थे। ऐसे में मैंने मुंबई को छोड़कर अमेरिका को ही अपनी कर्मभूमि बना ली।

हिरानी, आमिर खान के संपर्क में रहते हैं?

राजकुमार हीरानी और अभिजात जोशी तो अमेरिका आते रहते हैं। अभिजात जोशी तो वर्जिनियां में रहते भी रहे हैं। उन लोगों से कभी कभी बातचीत हो जाती है। मैं इसलिए उन सबके संपर्क में नहीं रहता कि वह मुझे अगली फिल्म में कास्ट करें, मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं। संपर्क बनाने के पीछे मेरा कोई उद्देश्य नहीं रहता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Omi Vaidya shooting at home with the help of his wife in America, said- 'My wife was celebrated more than me'

Kunal Kohli loses maternal aunt to COVID-19 May 23, 2020 at 01:38PM

Director Kunal Kohli, known for making films like 'Hum Tum' and 'Fanaa', has lost a family member to COVID-19 and says he is heartbroken that the whole family cant get together to grieve the loss.

Raveena posts a throwback picture from a shoot May 23, 2020 at 01:24PM

Raveena Tandon has been entertaining fans by posting funny videos on her Instagram. While in lockdown, the actress is trying out new things to keep herself busy and not let the Coronavirus blues take over her.

Aishwarya wishes mother on her birthday! May 23, 2020 at 12:03PM

Aishwarya Rai Bachchan is an avid social media users and loves to post pictures and videos of her family on Instagram. The actress keeps her fans updated about her life through her posts on the photo-sharing app.

करीना के लिए मलाइका अरोड़ा ने अपने पसंदीदा जिम के कपड़ों को किया रिप्लेस , बेबो ने कर दी नई शिकायत May 22, 2020 at 07:25PM

लॉकडाउन के बाद से ही करीना कपूर लगातार अपनी गर्लगैंग को काफी मिस कर रही हैं। ऐसे में वो सबसे सोशल मीडिया और जूम कॉल की मदद से जुड़ी हुई हैं। हाल ही में करीना के कहने पर मलाइका ने अपने जिम के कपड़ों को बदलकर उनकी पसंदीदा काफ्तान ड्रेस पहनी है। ये देखकर करीना ने उनसे शिकायत करते हुए नई डिमांड कर दी है।
मलाइका अरोड़ा ने शनिवार को इंस्टाग्राम अकाउंट से एक खूबसूरत सेल्फी शेयर की है। इसके साथ उन्होंने करीना को मेंशन करते हुए लिखा, 'मेरी बेबो, मैंने काफ्तान के लिए अपने जिम वेयर बदल लिए हैं। मेस्सी हेयर के लिए बालों को सुखाया, लॉकडाउन में नो मेकअप के लिए मेकअप'। तस्वीर के अलावा मलाइका ने स्माइल करते हुए बूमरैंग भी शेयर किया है।

करीना ने दिया जवाबमलाइका की इस पोस्ट को करीना ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने जवाब दिया, 'एकलौती चीज जो तुमने नहीं बदली वो है वाइन के लिए जूस। लव यू मलाइका'। गौरतलब है कि इन दिनों काफ्तान ड्रेस करीना की पहली पसंद बनी हुई हैं। एक्ट्रेस लगातार काफ्तान पहने हुए तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं।

करीना कपूर खान की इंस्टा स्टोरी।
##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Malaika Arora replaces her favorite gym wear for Kareena, Bebo makes a new complaint

Prem Chopra opens up on meeting Rishi Kapoor May 22, 2020 at 08:56PM

Since the day Bollywood star Rishi Kapoor passed away, his family members, co-stars and fans have been sharing throwback photos of the actor. Recently, in an interaction with an entertainment portal Veteran star Prem Chopra opened up about the late actor.

Here's why Mira wants to call fashion police May 22, 2020 at 08:30PM

Shahid Kapoor and wifey Mira Rajput are currently spending quality time with kids amid lockdown. The couple is very active on social media and they keep sharing each other's photos. Recently, the star wife took to her Instagram handle to share a photo of the 'Kabir Singh' actor.