Saturday, August 22, 2020

आज रिया चक्रवर्ती से हो सकती है पूछताछ, सुशांत के रूम का लॉक खोलने वाले मोहम्मद रफीक का बयान भी हो सकता है दर्ज August 22, 2020 at 07:33PM

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में सीबीआई आज रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है। वे इस पूरे मामले की प्राइम सस्पेक्ट हैं। उन पर सुशांत के खाते से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी करने और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि सीबीआई केस बनाना चाहती है। इसलिए एजेंसी के अधिकारी मामले के प्रमुख संदिग्धों से जल्द से जल्द पूछताछ की प्लानिंग में है।

चाबी बनाने वाले के बयान भी हो सकते हैं दर्ज

रविवार को सीबीआई के अधिकारी उस चाबी बनाने वाले के बयान भी दर्ज कर सकती है, जिसने 14 जून को सुशांत के कमरे का लॉक खोला था। मोहम्मद रफीक नाम के इस शख्स ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में दावा किया है कि सिद्धार्थ पिठानी ने उसे फोन करके बुलाया था और लॉक खुलते ही 2000 रुपए देकर वहां से रवाना कर दिया था। रफीक के मुताबिक, उस वक्त फ्लैट में चार लोग (कुक नीरज, केशव, हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और फ्लैट-मेट सिद्धार्थ पिठानी) मौजूद थे। लेकिन किसी के चेहरे पर कोई तनाव नहीं था। जब मुंबई पुलिस ने उसे दोबारा उसी फ्लैट पर बुलाया, तब उसे पता चला कि वह कमरा सुशांत सिंह राजपूत का था।

सिद्धार्थ पिठानी से फिर से हो सकती है पूछताछ

सुशांत के फ्लैट-मेट और दोस्त रहे सिद्धार्थ पिठानी से शनिवार को मुंबई पुलिस ने पूछताछ की थी। रविवार को एक बार फिर उनसे सवाल-जवाब हो सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें सिद्धार्थ पिठानी इकलौते शख्स हैं, जिन्होंने सुशांत को सीलिंग फेन से लटका हुआ देखा था और उन्होंने ही अभिनेता को फंदे से उतारकर बेड पर लिटाया था।

शनिवार को क्या हुआ?

शनिवार को सीबीआई सुशांत के फ्लैट भी पहुंची। यहां करीब 6 घंटे तक पड़ताल की। सूत्रों के मुताबिक, सुशांत के वजन के बराबर एक डमी को ले जाकर मौत के सीन (14 जून) को रीक्रिएट किया गया।
जांच एजेंसी अभिनेता के कुक नीरज सिंह, दीपेश सावंत और सिद्धार्थ पिठानी को भी अपने साथ लेकर गई। अफसरों ने तीनों के बयान कैमरे में दर्ज किए। सूत्रों के मुताबिक, टीम ने सिद्धार्थ और दीपेश से फंदे में लटकी डमी को ठीक वैसे ही उतारने के लिए कहा जैसा इन्होंने 14 जून को किया था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि पंखा उस डमी का वजन सह सका या नहीं।

30 सदस्यीय टीम ने पूरी बिल्डिंग का मुआयना किया

  • एसपी नूपुर प्रसाद के साथ सीबीआई की टीम के 30 सदस्यों ने सबसे पहले पूरी बिल्डिंग का मुआयना किया। इनमें फोरेंसिक टीम के लोग भी शामिल थे। टीम के कुछ सदस्यों ने छत पर चढ़कर पूरे इलाके, छत, सीढ़ियों की वीडियोग्राफी की है। यह टीम सुशांत के घर 2 बजे पहुंची थी और शाम को 8:20 बजे निकली।
  • इस टीम में नॉट एक्सपर्ट में थे। इन्होंने सिद्धार्थ से पूछा कि सुशांत के गले में फंदा कैसा था। सिद्धार्थ ने डमी के गले में उसी तरह फंदा डालकर जांच टीम को दिखाया।

एक टीम ने कूपर अस्पताल का दौरा भी किया

सीबीआई की एक अन्य टीम ने शनिवार को कूपर अस्पताल का दौरा किया। यहां सुशांत का पोस्टमॉर्टम हुआ था। पोस्टमॉर्टम करने वाले 5 डॉक्टरों के बयान दर्ज किए। एक अन्य टीम ने बांद्रा थाने का दौरा किया। यहां अभिनेता की मौत की जांच करने वाले मुंबई पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात की।

ऑटोप्सी रिपोर्ट की जांच करेगी एम्स की टीम

एम्स ने सुशांत की ऑटोप्सी रिपोर्ट की जांच के लिए शुक्रवार को 5 फोरेंसिक एक्सपर्ट की का मेडिकल बोर्ड बनाया। सीबीआई ने इस मामले में शुक्रवार को एम्स से राय मांगी थी। एम्स के फोरेंसिक डिपार्टमेंट के हेड डॉ. सुधीर गुप्ता ने बताया कि ‘‘सुशांत का मर्डर होने के शक के एंगल से भी जांच की जाएगी। विसरा की जांच की जाएगी। सुशांत को डिप्रेशन दूर करने करने के लिए जो दवाएं दी जा रही थीं, उनकी भी एम्स की लैब में जांच होगी।’’ कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स पर जल्दबाजी में पोस्टमॉर्टम करने का आरोप लग रहा है।

सीबीआई ने इन चीजों को मुंबई पुलिस से अपने कब्जे में लिया

  • सुशांत के 3 मोबाइल फोन, सुशांत का लैपटॉप।
  • वो मग जिसमें सुशांत ने जूस पिया था।
  • सुशांत के कपड़े, जो उन्होंने उस वक्त पहने थे और फंदे के लिए इस्तेमाल किया गया हरे रंग का कपड़ा।
  • ऑटोप्सी और फोरेंसिक रिपोर्ट भी सीबीआई को मिल गई है।
  • सुशांत के घर और फॉर्म हाउस से बरामद डायरी।
  • 13 से 14 जून की सीसीटीवी फुटेज भी सीबीआई को सौंपी गई हैं।
  • रिया चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती और इस केस से जुड़े सभी लोगों की सीडीआर।
  • 56 गवाहों के बयान की कॉपी भी सीबीआई की टीम ने मुंबई पुलिस से ली है।

सीबीआई के सामने 3 चुनौतियां

  1. सुशांत की मौत को 60 से ज्यादा दिन हो गए हैं। क्राइम सीन पर सबूत पूरी तरह मिट चुके होंगे। सीबीआई के पास सिर्फ मौके से ली गई तस्वीरें ही सहारा होंगी।
  2. मुंबई पुलिस का पूरा रिकॉर्ड मराठी भाषा में है और उसे मराठी से इंग्लिश में ट्रांसलेशन कराने में लंबा वक्त लग सकता है। इनमें 56 गवाहों के बयान भी शामिल हैं।
  3. सुशांत की मौत का कोई भी चश्मदीद गवाह नहीं है। केवल एक आदमी है जिसने डेड बॉडी को लटके देखा और उसने भी डेड बॉडी उतार दी। ऐसे में डेड बॉडी कहां और कैसे लटकी हुई थी उसके पैर कहां पर थे इन बातों को समझने के लिए भी सीबीआई को मशक्कत करनी पड़ेगी।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. सुशांत की मौत का मामला:सीबीआई सुशांत के फ्लैट में साढ़े छह घंटे रही, क्राइम सीन रीक्रिएट किया; पड़ोसी महिला ने कहा- 13 जून की रात को एक्टर के घर की लाइट बंद थी, कुछ गड़बड़ है

2. 14 जून की कहानी, चाबी वाले की जुबानी:सुशांत के घर पर मौजूद सभी लोग रिलैक्स थे, कमरे में नहीं झांकने दिया; बताया- क्यों ताला तोड़ने के लिए चार्ज किया 2 हजार रुपए

3. महेश भट्ट-रिया चक्रवर्ती के नए वॉट्सऐप चैट:सुशांत का घर छोड़ने के बाद रिया ने लिखा था- आपने मुझे फिर बचा लिया; जब एक्टर की मौत हुई तो भट्ट ने रिया को कॉल करने को कहा था



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थीं। अभिनेता की मौत से 6 दिन पहले वे उनका घर छोड़ गई थीं।

Watch: 'The Batman' teaser trailer is out! August 22, 2020 at 07:07PM

Director Matt Reeves has unleashed ‘The Batman’ with a spirit of vengeance in his all-new teaser trailer starring Robert Pattinson as the caped vigilante going up against mysterious villains leaving a trail of bodies around Gotham City.

AIIMS docs to examine SSR's autopsy report August 22, 2020 at 05:09PM

The Special Investigation Team of the CBI probing the death of Sushant Singh Rajput has reportedly contacted the All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) in Delhi to seek medico-legal opinion on the autopsy report of the late actor.

What Meetu screamed on seeing SSR dead August 22, 2020 at 05:53PM

Amidst the investigation, a new report claims to reveal the statement Neeraj Singh – Sushant Singh Rajput’s housekeeper narrated to the police about discovering the actor dead in his bedroom.

FIVE times Vaani rocked the red carpet August 22, 2020 at 04:00PM

Vaani Kapoor is one of the well-known actors in Bollywood who has gained a huge fan following ever since her debut film ‘Shudh Desi Romance’ in 2013. Besides her acting skills, the diva is also quite ahead when it comes to fashion. From her choice of accessories to her on-point makeup looks, it’s safe to say that Vaani never fails to amaze everyone with her style statements. And, as today the gorgeous diva turned a year older and more fashionable, have a look at these five times when she rocked the red carpet with her versatile outfits. Photo credit: Vaani Kapoor Instagram

Sushant's death inspires film titles August 22, 2020 at 09:30AM

Titles include 'Sushant', 'Sushant Singh Rajput – Biography', and 'The Unsolved Murder Mystery – Rajput'

8 साल की उम्र से ही मिसेज दिलीप कुमार बनने का सपना देखने लगी थीं सायरा बानो, शादी के बाद मां ना बन पाने की सामने आई थी दर्दनाक वजह August 22, 2020 at 05:30PM

वेटरन एक्ट्रेस सायरा बानो का 23 अगस्त को 75वां बर्थडे जन्मदिन है। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली सायरा का दिल 22 साल बड़े दिलीप कुमार पर आया था। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि जब सायरा बानो के साथ दिलीप कुमार को एक फिल्म ऑफर हुई थी तो उन्होंने साथ काम करने से मना कर दिया था। इसकी वजह ये थी दिलीप साहब को लगा था कि उनकी जोड़ी फिल्म में अच्छी नहीं लगेगी क्योंकि दोनों की उम्र में काफी अंतर था।

'बचपन से ही मिसेज दिलीप कुमार बनने का सपना देखा'

1952 में आई फिल्म 'आन' में दिलीप साहब को देखकर सायरा उनसे मोहब्बत करने लगी थी। इस वक्त सायरा की उम्र मात्र 8 साल थी।

मिसेज दिलीप कुमार बनने के लिए सायरा ने की तैयारी।

दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में सायरा ने अपनी लव स्टोरी का जिक्र करते हुए कहा था, 'मैं अपने स्कूल डेज से ही मिसेज दिलीप कुमार बनना चाहती थी। जब मैं छोटी थी और लंदन में स्टडी कर रही थी तबसे ही मेरा इस तरफ रुझान था कि मैं एक दिन मिसेज दिलीप कुमार बनूंगी। मेरी मां ने मुझसे कहा था कि आपको मिसेज दिलीप कुमार बनने के लिए वैसे ही शौक पैदा करने चाहिए, जैसे दिलीप साहब फरमाते हैं। जब मैं हिंदुस्तान आई तो मुझे पता चला कि दिलीप साहब को सितार का बेहद शौक है, तो फिर मैंने भी सितार सीखना शुरू कर दिया। चूंकि दिलीप साहब उर्दू में माहिर हैं तो मैंने भी उर्दू सीखना शुरू किया।''

मेरी मां ने मेरा करियर शुरू होने के बाद मेरा घर बनाने के बारे में सोचा तो उन्होंने वही जगह चुनी जहां से दिलीप साहब का घर पास हो। उनके घर के सामने ही मेरा घर बनवाया गया। यह उनके बंगले से केवल दो बंगले ही दूर था। वो कहते हैं न कि ‘तेरे दर के सामने एक घर बनाऊंगा’।

11 अक्टूबर 1966 को दोनों की शादी हो गई।

उस दौरान मैं ‘मेरे प्यार मोहब्बत’ की शूटिंग कर रही थी। 23 अगस्त 1966 का दिन था जब मेरी सालगिरह भी आई और मेरी मां ने उस घर की हाउस वार्मिंग पार्टी भी रखी। मैं फिल्मिस्तान स्टूडियो से शूटिंग करके घर आई तो वहां पार्टी में मेरे को-स्टार्स, डायरेक्टर का जमावड़ा लगा हुआ था। अचानक क्या देखती हूं कि दिलीप साहब खुद आए हैं। मेरे मां ने उन्हें खास इनवाइट किया था। वह मेरे लिए मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा गिफ्ट था।'' पार्टी के बाद दोनों का मिलना-जुलना शुरू हुआ और फिर 11 अक्टूबर 1966 को दोनों की शादी हो गई।

मां-बाप नहीं बन सके सायरा-दिलीप कुमार

दोनों की बेहतरीन लव स्टोरी शादी के अंजाम तक तो पहुंच गई लेकिन इनके माता-पिता बनने का सपना अधूरा रह गया। ऐसा क्यों हुआ इसका खुलासा दिलीप कुमार ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'द सबस्टांस एंड द शैडो' में किया था।

8 महीने की प्रेग्नेंसी में सायरा को ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई थी।

बुक में दिलीप कुमार ने कहा है, "सच्चाई यह है कि 1972 में सायरा पहली बार प्रेग्नेंट हुईं। यह बेटा था (हमें बाद में पता चला)। 8 महीने की प्रेग्नेंसी में सायरा को ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई। इस दौरान पूर्ण रूप से विकसित हो चुके भ्रूण को बचाने के लिए सर्जरी करना संभव नहीं था और दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई।" दिलीप कुमार की मानें तो इस घटना के बाद सायरा कभी प्रेग्नेंट नहीं हो सकीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Saira Banu 75th birthday special