Sunday, February 9, 2020

'छलांग' में टीचर की भूमिका निभा रहे राजकुमार राव असल जिंदगी में भी रह चुके हैं स्कूल टीचर February 09, 2020 at 09:25PM

बॉलीवुड डेस्क.राजकुमार राव अपकमिंग फिल्म 'छलांग' में एक स्कूल शिक्षक की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि राजकुमार असल ज़िन्दगी में भी एक टीचर रह चुके है। बॉलीवुड में कदम रखने से पहले, राजकुमार एक स्कूल टीचर हुआ करते थे।

राजकुमार राव ने कहा- "ग्रेजुएशन के दौरान मैं 3 महीने तक ड्रामेटिक्स पढ़ा रहा था और उस दौरानमैंने एक नाटक का निर्देशन भी किया था। मैं शिक्षक से ज्यादा एक दोस्त की तरह था क्योंकि स्टूडेंट्स और मेरेबीच उम्र का फासला ज्यादा नहीं था। मैं अक्सर ड्रामा टेक्नीक्स कीखोज करता था औरहर दिन सीखने के लिए एक रोमांचित रहता था।"

फिल्ममें राजकुमार के साथनुसरत भरूचा नजर आएंगी। यह उत्तरभारत के एक अर्ध-सरकारी वित्त पोषित स्कूल केपीटी मास्टर की कहानी है। मोंटू (राजकुमार राव) एक स्पेशलपीटी मास्टर है। जब हालात ने मोंटू का सब कुछ दांव पर लगा दिया, तो उसेवह करनेमजबूर किया जाता है, जो पहले कभी नहीं किया और वह काम होता है पढ़ाना।

अपने स्कूल के दिनों से पीटी टीचर कीयादें साझा करते हुए राजकुमार कहते हैं- "मुझे याद है कि मैं पीटी पीरियड को लेकर बहुत उत्साहित हुआ करता था। मेरे पास स्कूल में सबसे अच्छे पीटी टीचर थे और वे मुझसे प्यार करते थे क्योंकि मैं हमेशा से खेल में अच्छा था।सिवाय एक टीचर के जिन्हें स्कूल में मेरा नाचना और अभिनय करना पसंद नहीं था क्योंकि वेचाहते थे कि मैं केवल खेल पर ध्यान दूं। खेल ने मुझे अपने वास्तविक जीवन में अनुशासित बननेमें मदद की है।"

सोशल कॉमेडी फिल्म 'छलांग'में राजकुमार राव और नुसरत भरुचा मुख्य भूमिका निभा रहे है। हंसल मेहता द्वारा निर्देशित, लव रंजन, असीम अरोरा और ज़ीशान की लिखी'छलांग'अजय देवगन, लव रंजन और अंकुर गर्ग के प्रोडक्शन में बन रही हे। फ़िल्म की कहानी लव रंजन द्वारा लिखी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rajkummar Rao who is playing role of PT teacher in Chhallaang has been a school teacher in real life too

बेस्ट पिक्चर 'पैरासाइट' को बॉलीवुड ने दी बधाई, प्रियंका बोलीं- हमारी कला में सीमाएं पार करने की ताकत February 09, 2020 at 09:25PM

बॉलीवुड डेस्क. साउथ कोरियन फिल्म 'पैरासाइट' को 92वें एकेडमी अवॉर्ड में बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड मिला। ऑस्कर के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब किसी नॉन-इंग्लिश फिल्म को यह अवॉर्ड दिया गया है। बॉलीवुड सलेब्स 'पैरासाइट' की इस उपलब्धि पर बधाई दे रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा ने इस मौके को इमोशनल बताया है। उन्होंने ट्विटर पर फिल्म की टीम को बधाई दी है।

पैरासाइट को जीतते देखना इमोशनल : प्रियंका

प्रियंका ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "वाह! इंग्लिश सबटाइटल्स के साथ कोरियाई भाषा में बनी पैरासाइट जैसी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म को दुनियाभर के दर्शकों से मिला प्यार और सबसे प्रतिष्ठित फिल्म एकेडमी से इस तरह का सम्मान पाते देखना इमोशनल है। यह प्रतिनिधित्व का वक्त है। इंसान के तौर पर, एंटरटेनर्स के तौर पर, हम एंटरटेनमेंट माध्यम में एक हैं। हमारी कला में सीमाओं और भाषाओं को पार करने की शक्ति है। आज रात पैरासाइट ने बिल्कुल यही साबित किया है। पैरासाइट की पूरी टीम को परिपाटी तोड़कर पहली नॉन-इंग्लिश फिल्म के तौर पर बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड जीत इतिहास रचने के लिए बहुत-बहुत बधाई।"

अश्विनी ने लिखा- उम्मीद है हर सपना पूरा होने की

कंगना रनोट स्टारर 'पंगा' की डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी ने पैरासाइट को बधाई देते हुए लिखा है, "किस्सागोई की दुनिया वाकई बदल रही है और यह हमें देखना है। अब उम्मीद है कि इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि आप कौन हैं? या कहां से हैं, कोई भी ख्वाब पूरा हो सकता है। हमें हर दिन इसी सोच के साथ जीना है और सांस लेना है।"

##

करन जोहर ने लिखा- रोमांचित हूं

करन जौहर ने अपने ट्वीट में लिखा है, "पैरासाइट की जीत से रोमांचित हूं। 2019 की मेरी पसंदीदा इंटरनेशनल फिल्म है। पूरी टीम को सलाम।"

##

पैरासाइट को इन कैटेगरी में भी अवॉर्ड मिले

बेस्ट पिक्चर अलावा, बॉन्ग जून हो को 'पैरासाइट' के लिए बेस्ट डायरेक्टर चुना गया। उन्हें बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड भी दिया गया है। फिल्म ने बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म की कैटेगरी में भी अवॉर्ड जीता है।

पैरासाइट का एक सीन।

कुछ ऐसी है पैरासाइट की कहानी

'पैरासाइट' की कहानी बहुत ही मार्मिक है और इसमें समाज व्यवस्था पर तंज कसा गया है। कहानी दो दक्षिण कोरियाई परिवारों के साथ आगे बढ़ती है। इन दोनों परिवारों में 4-4 सदस्य हैं, माता-पिता और दो भाई-बहन हैं। ये शहर में रहते हैं और दोनों परिवारों में एक बेहद अमीर जबकि दूसरा गरीब है। दोनों परिवार रोजमर्रा के संघर्ष से मुकाबला करते हैं, लेकिन दोनों की जरूरतें बिल्कुल अलग है। कुल मिलाकर फिल्म स्पष्ट रूप से परिवार, पैसा और प्राथमिकताओं को बड़े मार्मिक तरीके से परदे पर उतारती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Oscar 2020: Priyanka Chopra, Ashwini Iyer Tiwari And Other Congrats Parasite For Best Picture Award

चॉकलेटी हीरो कार्तिक आर्यन को मिली कॅरिअर की पहली मेगा बजट एक्शन थ्रिलर फिल्म February 09, 2020 at 08:25PM

बॉलीवुड डेस्क.कार्तिक आर्यन ने अपने पूरे कॅरिअर में अब तक कोई एक्शन फिल्म नहीं की थी पर अब जल्द उनका यह सपना भी पूरा होगा। वे ‘तान्हाजी’ फेम डायरेक्टर ओम राउत की अगली एक्शन फिल्म में नजर आएंगे। ‘तान्हाजी’ की तरह ओम की यह फिल्म भी 3डी में होगी। इसका निर्माण भूषण कुमार करेंगे। काफी वक्त से इसे लेकर चर्चा थी और रविवार को मेकर्स ने इसे लेकर ऑफिशियल अनाउसंमेंट कर दी है। इस मेगा बजट एक्शन थ्रिलर फिल्म की शूटिंग इंडिया समेत विदेश के कई लोकेशंस पर की जाएगी। हालांकि अभी तक कार्तिक के अलावा फिल्म की बाकी की कास्टिंग नहीं की गई है।

एक्साइटेड हैं कार्तिक : फिल्म के बारे में बात करते हुए कार्तिक कहते हैं- ‘मैं काफी वक्त से एक एक्शन फिल्म करना चाहता था और भूषण को इस बारे में पता था। मैंने हाल ही में ‘तान्हाजी’ देखी। फिल्म के विजुअल्स और कहानी कहने के तरीके को देखकर में दंग रह गया। जिस तरह से ओम अपनी कहानी कहते हैं और थ्री डी का इस्तेमाल करते हैं वैसे कोई नहीं करता। इस फिल्म हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं।’

ओम संग पहली बार काम करेंगे कार्तिक : यह चौथीबार है जब भूषण, कार्तिक की किसी फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। इससे पहले वे उनकी ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘पति पत्नी और वो’ और ‘भूल भुलैया 2’ प्रोड्यूस कर चुके हैं। हालांकि, ओम ‘तान्हाजी’ के बाद भूषण के साथ दूसरी बार और कार्तिक आर्यन के साथ पहली बार काम कर रहे हैं।


##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Karthik Aryan got first mega budget action thriller film oh his career with om raut

महिला निर्देशकों को नॉमिनेशन नहीं मिलने पर नताली पोर्टमैन नाराज, ड्रेस पर डायरेक्टर्स का नाम लिखकर किया रेड कार्पेट वॉक February 09, 2020 at 08:00PM

हॉलीवुड डेस्क. 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स सेरेमनी में फिल्म अचीवमेंट्स के लिए सेलेब्स का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची एक्ट्रेस नताली पोर्टमैन ने अनोखे अंदाज में एकेडमी का विरोध किया। रेड कार्पेट वॉक करने नताली महिला निर्देशकों का नाम लिखी हुई ड्रेस पहनकर पहुंची। खास बात है कि ड्रेस पर उन महिलाओं का नाम लिखा हुआ था, जिन्हें इस बार नॉमिनेशन नहीं मिला था। फिल्म ‘पैरासाइट’ के लिए बॉन्ग जून हो को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है।

नताली को 2011 में फिल्म ‘ब्लैक स्वान’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। इससे पहले वे 2017 और 2005 में इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हो चुकी हैं। अवॉर्ड सेरेमनी में प्रेजेंटर के तौर पर पहुंची नताली ने अपनी ड्रेस पर महिला डायरेक्टर्स का नाम लिखकर विरोध जताया।

ऑस्कर सेरेमनी में यह लगातार दूसरा मौका है जब महिला डायरेक्टर्स को नॉमिनेशन नहीं मिला। इस बात के चलते अवॉर्ड्स का कई सेलेब्स ने विरोध किया। माना जा रहा था कि ‘लिटिल वुमन’ के लिए ग्रेटा गेर्विग, ‘द फेयरवेल’के लिए लुलु वॉन्ग, ‘ए ब्यूटिफुल डे इन नेबरहुड’ के लिए मैरियल हैलर को नॉमिनेशन मिल सकता है। हालांकि ग्रेटा गेर्विग की फिल्म‘लिटिल वुमन’ को 6 कैटेगरी मेंनॉमिनेशन मिले थे।

92 साल में केवल पांच महिला डायरेक्टर्स नॉमिनेट हुईं

इस बार बेस्ट डायरेक्टरकैटेगरी मेंद आयरिशमैन (मार्टिन स्कोरसेस),जोकर (टॉड फिलिप्स),1917 (सैम मेंडेस), वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड (क्विंटन टैरेंटीनो) और पैरासाइट (बॉन्ग जून हो) को नॉमिनेशन मिला था। खास बात है कि एकेडमी के92 साल के इतिहास में केवल पांच महिला निर्देशकों को नॉमिनेशन मिला है।

  • लीना वर्मुलर - सेवन ब्यूटीज (1976)
  • जेन कैंपियन - द पियानो (1993)
  • सोफिया कोपोला- लॉस्ट इन ट्रांसलेशन (2003)
  • कैथरीन बिगलो- द हर्ट लॉकर (2005)
  • ग्रेटा गेर्विग- लेडी बर्ड (2017)


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Oscar Awards| 92nd Academy Awards| Natalie Portman opposes| no nominations for female directors

Udit Narayan says son Aditya and Neha Kakkar's marriage is a TRP gimmick February 09, 2020 at 07:51PM

Sad, but true. Television’s reality shows are the biggest con jobs. The most recent example is the loud whispers about singer Udit Narayan’s son Aditya Narayan (also a singer) marrying Neha Kakkar. A wedding date, February 14, has also been set for the couple.

Udit Narayan says son Aditya and Neha Kakkar's marriage is a TRP gimmick

But in a conversation with this writer, Aditya’s father the renowned singer Udit Narayan says he’s clueless about these wedding plans. “Aditya is our only son. We’re waiting for him to get married. If these wedding rumours were true, my wife and I would be the happiest parents in the world. But Aditya has not shared this with us.”

Surely, if Aditya was getting married in a few days he would inform his parents? “Exactly!” replies Udit. “I suspect this link-up and marriage rumours with Neha are just to boost the TRPs of Indian Idol where she’s a judge and my son is the anchor. I wish the marriage rumours were true. Neha is a wonderful girl. We’d love to have as our Bahu.”

Udit assures his well-wishers he would announce his son’s wedding if and when it happens. “We’d like the whole world to share that moment with us.”

Udit made a comeback to playback singing last year in Vikas Bahl’s Super 30. “Both my song and the film were hits. I am now looking at doing more work. I ruled the charts for thirty years. That’s quite something. God is kind.”

John Abraham refutes rumours about triple role in Satyameva Jayate 2 but promises great action February 09, 2020 at 06:18PM

John Abraham is set to return with the second installment of Satyameva Jayate to be directed by Milap Zaveri. While the first film was high on the action with gritty over the top drama, the second one aims to focus on social issues too in an entertaining way.

John Abraham refutes rumours about triple role in Satyameva Jayate 2 but promises great action

Satyameva Jayate worked on the 80s machismo kinda action but Marjaavan, which was directed by the same director, failed to impress the audience. Speaking about whether they’ll play to the same gallery when it comes to action and high-end drama, John Abraham said that they will continue to do so for the larger audience but Satyameva Jayate 2 will be different in its treatment. The first one was for the masses but the actor says the second will be for classes and focus on relevant stories. He said that it won’t be over the top but still be entertaining.

There are rumours John will have a triple role. John revealed that Milap Zaveri is still developing characters and would like John to play one of those roles. He said that is up for discussion but he can’t say anything at this point.

Satyameva Jayate 2 produced by Bhushan Kumar, Krishan Kumar (T-Series), Monisha Advani, Madhu Bhojwani, Nikkhil Advani (Emmay Entertainment) is slated to release ‪on October 2, 2020.

ALSO READ: John Abraham sets himself for a hat-trick film each with Sanjay Gupta, Nikkhil Advani and Rohit Dhawan

‘Malang’ box-office collection Sunday update February 09, 2020 at 06:34PM

‘Malang’ was expected to do well on Sunday with double digit collections. However, it showed only limited growth. The movie might also reportedly find it hard to get a strong hold on Monday too.

Oscar Awards 2020 complete list of winners February 09, 2020 at 06:30PM

The 92nd Academy Awards were thronged by a whole lot of controversy this year, from having ‘no host’ to not featuring any female filmmakers in the nominations for best director. However the glamorous Hollywood event, which honours cinema world over, began on a high note. From Janelle Monáe and Billy Porter opening the show with a power packed performance to Brad Pitt bagging the first Oscar of the night for his supporting role in ‘Once Upon a Time in Hollywood’ – it was one entertaining event.

Joaquin Phoenix- Best actor Oscar for Joker February 09, 2020 at 06:14PM

Joaquin Phoenix won his first Oscar on Sunday for his terrifying performance as an isolated loner who becomes one of the world's best known comic book villains in 'Joker'. His Oscar win made him the second person to get an Academy Award for playing the Joker character after Heath Ledger who played the character in 2009's 'The Dark Knight'.

Parasite wins best international feature film February 09, 2020 at 05:32PM

South Korea's 'Parasite' wins Oscar for the best international feature film. Director and writer Bong Joon Ho said last month that the accolades proved that international films were breaking the language barrier with audiences.

कुछ भावुक हुए तो कुछ ने हैरानी जताई, 92वें एकेडमी अवार्ड्स की लाइव झलकियां February 09, 2020 at 06:10PM

लॉस एंजेलिस.92वें एकेडमी अवॉर्ड्सहॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर मेंदिए जा रहे हैं। अवार्ड सेरेमनी से पहले रविवार शाम थिएटर के बाहर रेड कार्पेट सेरेमनी में हॉलीवुड सितारों ने अपनी चमक बिखेरी।बड़ी कैटेगरी में से एक बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दक्षिण कोरियन फिल्म ‘पैरासाइट’ के लिए बॉन्ग जून हो को मिला।बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रोडक्शन में बनी ‘अमेरिकन फैक्ट्री’ने जीता।बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ के लिए ब्रेड पिट को दिया गया। वहीं, इस कैटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड ‘मैरिज स्टोरी’ के लिए लॉरा डर्न ने अपने नाम किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Oscar2020 live updates and glimpses of 92nd Academy Awards

Pics of Anushka-Virat from an ad shoot February 09, 2020 at 04:56PM

Anushka Sharma and Virat Kohli recently treated their fans by coming together for an ad shoot and the pictures are sure to ward off their Monday blues. Anushka looks stunning as ever in a maroon gown while Virat looks dapper in a black shirt.

Netizens go gaga over Joaquin- Rooney's PDA February 09, 2020 at 04:51PM

Man of the hour Joaquin Phoenix dressed for the win as arrived on the Oscar 2020 red carpet with his fiancé Rooney Mara by his side.

Oscar: Internet roots for Joaquin Phoenix February 09, 2020 at 04:36PM

Joaquin Phoenix starrer ‘Joker’ has been sweeping award ceremonies with massive wins this season and with the ongoing Oscar Awards, there are a lot of expectations from the film to pocket a few more honours. The film has been nominated in 11 categories and fans are rooting for Joaquin Phoenix to win the best actor award. Internet is flooded with posts supporting the actor.

Janhvi shares pics from her Tirupati trip February 09, 2020 at 04:34PM

Janhvi Kapoor recently took to her Instagram handle to share some pictures of herself from her Tirupati trip and they are simply beautiful. In the photos, Janhvi is seen looking pretty as a peach in her white salwar kameez along with a yellow dupatta.

नेहा कक्कड़ ने किया अपने बारे में खुलासा- यदि सिंगर नहीं होती तो फैशन डिजाइनर या डांसर होती February 09, 2020 at 04:30PM

टीवी डेस्क. पिछले कुछ दिन से लगातार नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी की खबरें आ रही हैं। ये दोनों ही सेलेब्स इंडियन आइडल-11 में नजर आ रहे हैं।नेहा कक्कड़ ने अपनी जिंदगी के सफर के बारे में दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। नेहा का कहना है कि यदि वे सिंगर नहीं होतीं तो आज वे फैशन डिजाइनर या डांसर होतीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Neha Kakkar told about herself: if she was not to be singer she would be a fashion designer or dancer
Neha Kakkar told about herself: if she was not to be singer she would be a fashion designer or dancer

Priyanka Chopra gives Oscars 2020 a miss February 09, 2020 at 03:04PM

Just a few hours before Oscars 2020, actress Priyanka Chopra shared that she couldn't make it to the gala this year. But she took her fans back in time and posted photos of her past looks from the prestigious awards ceremony.

Oscars 2020 Live updates: Red Carpet arrivals February 09, 2020 at 01:30PM

'शुक्राणु' के लिए दिव्येंदु ने बिग बी, धर्मेंद्र और मनोज कुमार की एक दर्जन फिल्में देखीं February 09, 2020 at 04:00PM

बॉलीवुड डेस्क. ‘प्यार का पंचनामा’ के लिक्विड फेम दिव्येंदु शर्मा की अगली फिल्म 'शुक्राणु’ है। जोसत्तर के दशक के बैकग्राउंड पर आधारित है।वे एक ऐसे युवक के रोल में हैं, जिनकी नसबंदी हो जाती है। उस युवक की साइकी में उतरने को दिव्येंदु शर्मा ने उस दौर में आईं अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और मनोज कुमार की एक दर्जन से ज्यादा फिल्में देख डालीं। वह इसलिए कि इस फिल्म से उनकी एक अधूरी इच्छा पूरी हो रही थी। खास बात यह है कि इस फ़िल्म में दिव्येंदु का लुक और स्टाइल भी 70 के दशक से प्रेरित है जो इसे अभिनेता के लिए अधिक खास बना देता है।

अपनी इस इच्छा के बारे में बात करते हुए दिव्येंदु कहते हैं- "जब मुझे यह फिल्म ऑफर की गई थी तो मैं बहुत उत्साहित था। शुक्राणु 70 के दशक की कहानी है और फ़िल्म का विषय एकदम नया है। हम सभी अमिताभ जी, मनोज कुमार, धर्मेंद्र और उन दिनों के कई अन्य किवदंतियों को देखकर बड़े हुए हैं। मैं हमेशा बीते दौर के समय का अनुभव करने के लिए एक पीरियड फिल्म करना चाहता था।"

फ़िल्म में श्वेता बासु प्रसाद और शीतल ठाकुर भी मुख्य भूमिका में हैं। 'शुक्राणु' रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बिष्णु देव हलदर द्वारा निर्देशित पहली डिजिटल फिल्म है। यह वेलेंटाइन डे के दिन यानी 14 फरवरी 2020 में विशेष रूप से डिजटिल प्लेटफॉर्म जी-5 पर प्रीमियर के लिए तैयार है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Divyendu Sharma watched a dozen films of Big B Dharmendra and Manoj Kumar for Shukranu

खिताब जीतने वाली पहली नॉन-इंग्लिश फिल्म बन सकती है ‘पैरासाइट’, 'जोकर' के वॉकिन फीनिक्स बेस्ट एक्टर के बड़े दावेदार February 09, 2020 at 02:52PM

हॉलीवुड डेस्क. 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आगाज हो चुका है।अवॉर्ड सेरेमनी में शिरकत करने पहुंचे सेलेब्स का रेड कार्पेट वॉक जारी है। सिने जगत के सबसे बड़े पुरस्कारऑस्कर में फिल्म अचीवमेंट्स के लिए 24 कैटेगरी में अवॉर्ड दिए जाएंगे। इस बार 11 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई टॉड फिलिप्सकी ‘जोकर’पर सभी की निगाहें हैं। वॉकिनफीनिक्स फिल्म के लिए साल का पांचवा अवॉर्ड जीत सकते हैं। वहीं, बॉन्ग जून हो निर्देशितसाउथ कोरियन फिल्म ‘पैरासाइट’ बेस्ट पिक्चर अवॉर्ड जीतने वाली पहलीनॉन-इंग्लिश फिल्म बन सकती है।

ऑस्कर में इस बार खास

  • सैम मेंडिस 20 साल बाद ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुए हैं।आखिरी बार 2020 में‘अमेरिकन ब्यूटी’ के लिएअवॉर्ड मिला था।
  • हॉलीवुड के लीजेंड मार्टिन स्कोरसेस सबसे ज्यादा 9 नॉमिनेशन पाने वाले जीवितनिर्देशकहैं। मार्टिन को नेटफ्लिक्स स्टूडियो की फिल्म ‘द आयरिशमैन’के लिए बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है।
  • बेस्ट एक्ट्रेस और गाने स्टैंड अप के लिए दो कैटेगरी में नॉमिनेट हुईं सिंथिया इरिवो भी जीतकर नया रिकॉर्ड बना सकती हैं। अगर सिंथिया एक भी कैटेगरी में जीतती हैं तो एमी, ग्रैमी, ऑस्कर और टोनी अवॉर्ड जीतने वाली 16वीं सेलेब बन जाएंगी।
  • ‘लिटिल वुमन’ के लिए नॉमिनेट हुई 25 वर्षीय साओर्स रोनन चार बार बेस्ट एक्ट्रेस नॉमिनेशन पाने वाली दूसरी सबसे युवाएक्ट्रेस बन गई हैं। इसस पहले जेनिफर लॉरेंस को यह उपलब्धि हासिल है।
  • इस साल भीकिसी महिला डायरेक्टर को नॉमिनेशन नहीं मिला है। वहीं, सिंथिया इरिवो नॉमिनेशन पाने वाली एकमात्र अश्वेत एक्ट्रेस हैं।
  • अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रोडक्शन में बनी ‘अमेरिकन फैक्ट्री’ भी ऑस्कर की रेस में है। जीत सकती है बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का पुरस्कार।
  • म्यूजिक कम्पोजर जॉन विलियम्स इतिहास में सबसे ज्यादा ऑस्कर नॉमिनेशन (52) पाने वाले जीवित कलाकारहैं। जॉन से ज्यादा नॉमिनेशन (59) वॉल्ट डिज्नी को हासिल हैं।

‘जोकर’ को मिले हैं सबसे ज्यादा नॉमिनेशन
साल 2019 की सबसे चर्चित फिल्म थी‘जोकर’। इस साल फिल्म को सबसे ज्यादा कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। वॉकिन फीनिक्स की इस फिल्म ने बेस्ट एक्टर, डायरेक्टर, पिक्चर समेत 11 बड़े नॉमिनेशन अपने नाम किए हैं। डीसी कॉमिक्स के कैरेक्टर पर आधारित इस फिल्म में जोकर का ओरिजिन दिखाया गया है। फिल्म में आर्थर फ्लेक का मुख्य किरदार निभाने वाले वॉकिन ने बेस्ट एक्टर कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब और सैग अवॉर्ड अपने नाम किए थे। फिल्म क्रिटिक्स के मुताबिक वे ऑस्कर भी जीत सकते हैं।

‘जोकर’ के बाद नॉमिनेशन के मामले में दूसरे नंबर पर ‘1917’, ‘द आयरिशमैन’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ हैं। तीनों फिल्मों को 10 नॉमिनेशन मिले हैं। वहीं ‘पैरासाइट’,‘लिटिल वुमन’, ‘मैरिज स्टोरी’ और ‘जोजो रैबिट’ ने 6 नॉमिनेशन पाने में सफलता हासिल की है।

रोसा जाएगा 70 फीसदी शाकाहारी भोजन
अंग्रेजी वेबसाइट वैरायटी के मुताबिक ऑस्कर में इस बार 70 फीसदी शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा। वहीं, एलईडी लाइट्स और 1500 रीसायकल बोतलों का उपयोग किया जाएगा। डिनर की जिम्मदेरी निभा रहेवुल्फगैंग पुक26वीं बार ईवेंट को संभालेंगे। इससे पहले हुए 77वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में पहली बार केवल शाकाहारी भोजन परोसा गया था।

होस्ट नहीं फिर भी स्टार पॉवर से भरपूर होगी अवॉर्ड सेरेमनी
इस बार भी ऑस्कर अवॉर्ड्स सेरेमनी में कोई भी होस्ट नहीं होगा। एकेडमी के टेलीकास्ट पार्टनर एबीसी एंटरटेनमेंट के कैरी बुर्के ने जनवरी में इस बात की पुष्टि कर दी थी। हालांकि सलमा हायेक, टॉम हैंक्स, रैमी मलिक, कीनू रीव्स, नताली पोर्टमैन, जॉर्ज मैके, रेजिना किंग, ऑस्कर इजाक जैसे बड़े सितारों समेत 40 सेलेब्स अवॉर्ड सेरेमनी प्रजेंट करेंगे। इसके अलावा 5 ग्रैमी विनर बिली एलिश भी कार्यक्रम में परफॉर्म करेंगी।

नॉमिनेटेड सॉन्ग्स सेरेमनी के दौरान परफॉर्म किए जाएंगे
इस बार एकेडमी अवॉर्ड्स में नॉमीनेट हुए गानों को सेरेमनी के दौरान स्टेज पर परफॉर्म किया जाएगा। फिल्म ‘हैरियट’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में नॉमिनेट हुईं सिंथिया इरीवो स्टैंड अप गाएंगी। खास बात है कि सिंथिया, जोशुआ ब्रायन कैंपबेल के साथ गाने की लेखक भी हैं।

भारतीय सिनेमा के हाथ इस बार भी खाली
ऑस्कर में इस बार भी भारतीय सिनेमा दावेदारी पेश नहीं कर सका। 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स में भारतसे जोया अख्तर निर्देशित ‘गली बॉय’ भेजी गई थी, लेकिन फिल्म फाइनल नॉमिनेशन में जगह नहीं बना पाई। फिल्म में रणवीर सिंह, सिद्धांत चतुर्वेदी और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में थे। ऑस्कर केइतिहास में केवल तीन बार ही भारतीय फिल्में नॉमिनेशन तक पहुंच पाई हैं।

रैमी मलिक और ओलिविया कोलमैन ने जीता था बेस्ट एक्टर का खिताब

साल 2019 में हुए ऑस्कर अवॉर्ड्स में फिल्म ‘ग्रीन बुक’ ने बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड जीता था। वहीं, ‘बोहेमियन रैपसोडी’ के लिए रैमी मलिक ने बेस्ट एक्टर और‘द फेवरेट’ के लिए ओलिविया कोलमैन ने बेस्ट एक्ट्रेस का खिताबजीता था।बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार फिल्म ‘रोमा’ के लिए अल्फोंसो कुरों ने अपने नाम किया था।

कैटेगरी नॉमिनेशन विजेता
बेस्ट एक्टर - लीडिंग रोल

एंटोनियो बेंडेरस (पेन एंड ग्लोरी),

लियोनार्डो डि कैपरियो (वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड),

एडम ड्राइवर (मैरिज स्टोरी),

जोकिन फीनिक्स (जोकर),

जोनाथन प्राइस (द टू पोप्स)

बेस्ट एक्ट्रेस -लीडिंग रोल

सिंथिया इरिवो (हैरियट),

स्कारलेट जॉनसन (मैरिज स्टोरी),

साओर्स रोनन (लिटिल वुमन),

चार्लीज थैरॉन (बॉम्बशैल),

रीनि जेलवेगर (जूडी)

बेस्ट पिक्चर

फोर्ड v फरारी,

द आयरिशमैन,

जोजो रैबिट,

जोकर,

लिटिल वुमन,

मैरिज स्टोरी,

1917,

वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड,

पैरासाइट

बेस्ट डायरेक्टिंग

द आयरिशमैन (मार्टिन स्कोरसेस),

जोकर (टॉड फिलिप्स),

1917 (सैम मेंडेस),

वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड (क्विंटन टैरेंटीनो),

पैरासाइट (बॉन्ग जून हो)

बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म

कॉर्पस क्रिस्टी,

हनीलैंड,

लेस मिजरेबल्स,

पेन एंड ग्लोरी,

पैरासाइट

बेस्ट एनिमेटेड फिल्म

हाउ टू ट्रेन योर ड्रेगन,

आय लॉस्ट माय बॉडी,

क्लॉस,

मिसिंग लिंक,

टॉय स्टोरी

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री

अमेरिकन फैक्ट्री,

द केव,

द एज ऑफ डेमोक्रेसी,
फॉर सामा,

हनीलैंड

बेस्ट डाक्यूमेंट्री - शॉर्ट सब्जेक्ट

इन द एबसेंस,

लर्निंग टू स्केटबोर्ड इन ए वॉरजोन(इम यू आर ए गर्ल),

लाइफ ओवरटेक्स मी,

सेंड लुइस सुपरमैन,

वॉक रन चा चा

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी

दआयरिशमैन (रॉड्रिगो प्रीटो),

जोकर (लॉरेंस शेर),

दलाइटहाउस (जारिन ब्लास्क),

1917 (रॉजर डीकिंस),

वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड (रॉबर्ट रिचर्डसन)

बेस्टलाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म

ब्रदरहुड,

नेफ्ता फुटबॉल क्लब,

द नेबर्स विंडो,

सारिया,

ए सिस्टर

बेस्टएनिमेटेड शॉर्ट फिल्म

डिकेरा(डॉटर),

हेयर लव,

किटबुल,

मैमोरेबल,

सिस्टर

बेस्टओरिजिनल स्कोर

जोकर (हिल्डर गुड्नाडोटिर),

लिटिल वुमन (एलेंक्जेंडर डेस्प्लाट),

मैरिज स्टोरी (रेंडी न्यूमैन),

1917 (थॉमस न्यूमैन)

स्टार वॉर्स: द राइस ऑफ स्कायवॉकर (जॉन विलियम्स)

बेस्टफिल्म एडिटिंग

फोर्ड v फरारी (माइकल मैकस्कर और एंड्रयू बकलैंड),

द आयरिशमैन (थेलमा शूंमेकर),

जोजो रैबिट (टॉम ईगल्स),

जोकर (जेफ ग्रोथ),

पैरासाइट (यांग जिनमाओ)

बेस्ट एक्टर - सपोर्टिंग रोल

टॉम हैंक्स (अ ब्यूटिफुल डे इन नेबरहुड),

एंथनी हॉपकिन्स (द टू पोप्स),

अल पचीनो (द आयरिशमैन),

जो पेस्की (द आयरिशमैन),

ब्रेड पिट (वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड)

बेस्ट एक्ट्रेस -सपोर्टिंग रोल

कैथी बेट्स (रिचर्ड ज्वैल),

लॉरा डर्न (मैरिज स्टोरी),

स्कारलेट जॉनसन (जोजो रैबिट),

फ्लॉरेंस पघ (लिटिल वुमन),

मार्गोट रॉबी (बॉम्बशैल)

बेस्ट साउंड एडिटिंग

डोनाल्ड सिल्वेस्टर (फोर्ड v फरारी),

एलन रॉबर्टमरे (जोकर),

ओलिवर टार्ने और रशेल टाटे (1917),

वायली स्टेटमैन (वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड),

मैथ्यू वुड और डेविड अकॉर्ड (स्टार वॉर्स: द राइस ऑफ स्कायवॉकर)

बेस्टसाउंड मिक्सिंग

एड आस्ट्रा,

फोर्डv फरारी,

जोकर,

1917,

वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड

बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल

बॉम्बशैल (काजू हिरो, एने मॉर्गन, विवियन बेकर),

जोकर (निकी लेडरमैन, के जार्जियू)

जूडी (जेरेमी वुडहेड),

मेलफिसेंट (पॉल गूच, आर्जन टूटन, डेविड व्हाइट),

1917 (नाओमी डोन, ट्रिस्टन वर्सलुइस, रेबेका कोल)

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स

एवेंजर्स एंडगेम,

द आयरिशमैन,

द लॉयन किंग,

1917,

स्टार वॉर्स: द राइस ऑफ स्कायवॉकर

बेस्ट एडाप्टेड स्क्रीनप्ले

द आयरिशमैन,

जोजो रैबिट,

जोकर,

लिटिल वुमन,

द टू पोप्स

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले

नाइव्स आउट,

मैरिज स्टोरी,

1917,

वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड,

पैरासाइट

बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग

आय कॉन्ट लेट यू थ्रो योरसेल्फ अवे (टॉय स्टोरी),

आय एम गोना लव मी अगेन (रॉकेटमैन),

आय एम स्टैंडिंग विद यू (ब्रेकथ्रू),

इंटू द अन्नोन (फ्रोजन 2),

स्टैंड अप (हैरियट)

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन

द आयरिशमैन

(प्रोडक्शन डिजाइन: बॉब शॉ, सेट डेकोरेशन: रेजिना ग्रेव्स),

जोजो रैबिट

(प्रोडक्शन डिजाइन: रा विंसेंट, सेट डेकोरेशन: नोरा सोपकोवा),

1917

(प्रोडक्शन डिजाइन: डैनिस गैसनर, सेट डेकोरेशन: ली सैंडलस),

वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड

(प्रोडक्शन डिजाइन: बार्बरा लिंग, सेट डेकोरेशन: नैंसी हाई),

पैरासाइट

(प्रोडक्शन डिजाइन: ली हा जून, सेट डेकोरेशन: चू वॉन वू)

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन

द आयरिशमैन (सैंडी पॉवेल और क्रिस्टोफर पीटरसन),

जोजो रैबिट (मायेस सी रोबियो),

जोकर (मार्क ब्रिजेस),

लिटिल वुमन (जैकलीन डुरन),

वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड (एरियन फिलिप्स)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Oscars 2020 Winners Live | Oscar Awards 2020 Announcement Live Today Winners Complete List Best Picture Actor Actress Latest News and Updates On 92nd Academy Awards

खिताब जीतने वाली पहली नॉन-इंग्लिश फिल्म बन सकती है ‘पैरासाइट’, 'जोकर' के वॉकिन फीनिक्स बेस्ट एक्टर के बड़े दावेदार February 09, 2020 at 02:45PM

हॉलीवुड डेस्क. 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आगाज हो चुका है।अवॉर्ड सेरेमनी में शिरकत करने पहुंचे सेलेब्स का रेड कार्पेट वॉक जारी है। सिने जगत के सबसे बड़े पुरस्कारऑस्कर में फिल्म अचीवमेंट्स के लिए 24 कैटेगरी में अवॉर्ड दिए जाएंगे। इस बार 11 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई टॉड फिलिप्सकी ‘जोकर’पर सभी की निगाहें हैं। वॉकिनफीनिक्स फिल्म के लिए साल का पांचवा अवॉर्ड जीत सकते हैं। वहीं, बॉन्ग जून हो निर्देशितसाउथ कोरियन फिल्म ‘पैरासाइट’ बेस्ट पिक्चर अवॉर्ड जीतने वाली पहलीनॉन-इंग्लिश फिल्म बन सकती है।

ऑस्कर में इस बार खास

  • सैम मेंडिस 20 साल बाद ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुए हैं।आखिरी बार 2020 में‘अमेरिकन ब्यूटी’ के लिएअवॉर्ड मिला था।
  • हॉलीवुड के लीजेंड मार्टिन स्कोरसेस सबसे ज्यादा 9 नॉमिनेशन पाने वाले जीवितनिर्देशकहैं। मार्टिन को नेटफ्लिक्स स्टूडियो की फिल्म ‘द आयरिशमैन’के लिए बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है।
  • बेस्ट एक्ट्रेस और गाने स्टैंड अप के लिए दो कैटेगरी में नॉमिनेट हुईं सिंथिया इरिवो भी जीतकर नया रिकॉर्ड बना सकती हैं। अगर सिंथिया एक भी कैटेगरी में जीतती हैं तो एमी, ग्रैमी, ऑस्कर और टोनी अवॉर्ड जीतने वाली 16वीं सेलेब बन जाएंगी।
  • ‘लिटिल वुमन’ के लिए नॉमिनेट हुई 25 वर्षीय साओर्स रोनन चार बार बेस्ट एक्ट्रेस नॉमिनेशन पाने वाली दूसरी सबसे युवाएक्ट्रेस बन गई हैं। इसस पहले जेनिफर लॉरेंस को यह उपलब्धि हासिल है।
  • इस साल भीकिसी महिला डायरेक्टर को नॉमिनेशन नहीं मिला है। वहीं, सिंथिया इरिवो नॉमिनेशन पाने वाली एकमात्र अश्वेत एक्ट्रेस हैं।
  • अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रोडक्शन में बनी ‘अमेरिकन फैक्ट्री’ भी ऑस्कर की रेस में है। जीत सकती है बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का पुरस्कार।
  • म्यूजिक कम्पोजर जॉन विलियम्स इतिहास में सबसे ज्यादा ऑस्कर नॉमिनेशन (52) पाने वाले जीवित कलाकारहैं। जॉन से ज्यादा नॉमिनेशन (59) वॉल्ट डिज्नी को हासिल हैं।

‘जोकर’ को मिले हैं सबसे ज्यादा नॉमिनेशन
साल 2019 की सबसे चर्चित फिल्म थी‘जोकर’। इस साल फिल्म को सबसे ज्यादा कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। वॉकिन फीनिक्स की इस फिल्म ने बेस्ट एक्टर, डायरेक्टर, पिक्चर समेत 11 बड़े नॉमिनेशन अपने नाम किए हैं। डीसी कॉमिक्स के कैरेक्टर पर आधारित इस फिल्म में जोकर का ओरिजिन दिखाया गया है। फिल्म में आर्थर फ्लेक का मुख्य किरदार निभाने वाले वॉकिन ने बेस्ट एक्टर कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब और सैग अवॉर्ड अपने नाम किए थे। फिल्म क्रिटिक्स के मुताबिक वे ऑस्कर भी जीत सकते हैं।

‘जोकर’ के बाद नॉमिनेशन के मामले में दूसरे नंबर पर ‘1917’, ‘द आयरिशमैन’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ हैं। तीनों फिल्मों को 10 नॉमिनेशन मिले हैं। वहीं ‘पैरासाइट’,‘लिटिल वुमन’, ‘मैरिज स्टोरी’ और ‘जोजो रैबिट’ ने 6 नॉमिनेशन पाने में सफलता हासिल की है।

रोसा जाएगा 70 फीसदी शाकाहारी भोजन
अंग्रेजी वेबसाइट वैरायटी के मुताबिक ऑस्कर में इस बार 70 फीसदी शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा। वहीं, एलईडी लाइट्स और 1500 रीसायकल बोतलों का उपयोग किया जाएगा। डिनर की जिम्मदेरी निभा रहेवुल्फगैंग पुक26वीं बार ईवेंट को संभालेंगे। इससे पहले हुए 77वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में पहली बार केवल शाकाहारी भोजन परोसा गया था।

रैमी मलिक और ओलिविया कोलमैन ने जीता था बेस्ट एक्टर का खिताब

साल 2019 में हुए ऑस्कर अवॉर्ड्स में फिल्म ‘ग्रीन बुक’ ने बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड जीता था। वहीं, ‘बोहेमियन रैपसोडी’ के लिए रैमी मलिक ने बेस्ट एक्टर और‘द फेवरेट’ के लिए ओलिविया कोलमैन ने बेस्ट एक्ट्रेस का खिताबजीता था।बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार फिल्म ‘रोमा’ के लिए अल्फोंसो कुरों ने अपने नाम किया था।

कैटेगरी नॉमिनेशन विजेता
बेस्ट एक्टर - लीडिंग रोल

एंटोनियो बेंडेरस (पेन एंड ग्लोरी),

लियोनार्डो डि कैपरियो (वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड),

एडम ड्राइवर (मैरिज स्टोरी),

जोकिन फीनिक्स (जोकर),

जोनाथन प्राइस (द टू पोप्स)

बेस्ट एक्ट्रेस -लीडिंग रोल

सिंथिया इरिवो (हैरियट),

स्कारलेट जॉनसन (मैरिज स्टोरी),

साओर्स रोनन (लिटिल वुमन),

चार्लीज थैरॉन (बॉम्बशैल),

रीनि जेलवेगर (जूडी)

बेस्ट पिक्चर

फोर्ड v फरारी,

द आयरिशमैन,

जोजो रैबिट,

जोकर,

लिटिल वुमन,

मैरिज स्टोरी,

1917,

वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड,

पैरासाइट

बेस्ट डायरेक्टिंग

द आयरिशमैन (मार्टिन स्कोरसेस),

जोकर (टॉड फिलिप्स),

1917 (सैम मेंडेस),

वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड (क्विंटन टैरेंटीनो),

पैरासाइट (बॉन्ग जून हो)

बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म

कॉर्पस क्रिस्टी,

हनीलैंड,

लेस मिजरेबल्स,

पेन एंड ग्लोरी,

पैरासाइट

बेस्ट एनिमेटेड फिल्म

हाउ टू ट्रेन योर ड्रेगन,

आय लॉस्ट माय बॉडी,

क्लॉस,

मिसिंग लिंक,

टॉय स्टोरी

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री

अमेरिकन फैक्ट्री,

द केव,

द एज ऑफ डेमोक्रेसी,
फॉर सामा,

हनीलैंड

बेस्ट डाक्यूमेंट्री - शॉर्ट सब्जेक्ट

इन द एबसेंस,

लर्निंग टू स्केटबोर्ड इन ए वॉरजोन(इम यू आर ए गर्ल),

लाइफ ओवरटेक्स मी,

सेंड लुइस सुपरमैन,

वॉक रन चा चा

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी

दआयरिशमैन (रॉड्रिगो प्रीटो),

जोकर (लॉरेंस शेर),

दलाइटहाउस (जारिन ब्लास्क),

1917 (रॉजर डीकिंस),

वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड (रॉबर्ट रिचर्डसन)

बेस्टलाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म

ब्रदरहुड,

नेफ्ता फुटबॉल क्लब,

द नेबर्स विंडो,

सारिया,

ए सिस्टर

बेस्टएनिमेटेड शॉर्ट फिल्म

डिकेरा(डॉटर),

हेयर लव,

किटबुल,

मैमोरेबल,

सिस्टर

बेस्टओरिजिनल स्कोर

जोकर (हिल्डर गुड्नाडोटिर),

लिटिल वुमन (एलेंक्जेंडर डेस्प्लाट),

मैरिज स्टोरी (रेंडी न्यूमैन),

1917 (थॉमस न्यूमैन)

स्टार वॉर्स: द राइस ऑफ स्कायवॉकर (जॉन विलियम्स)

बेस्टफिल्म एडिटिंग

फोर्ड v फरारी (माइकल मैकस्कर और एंड्रयू बकलैंड),

द आयरिशमैन (थेलमा शूंमेकर),

जोजो रैबिट (टॉम ईगल्स),

जोकर (जेफ ग्रोथ),

पैरासाइट (यांग जिनमाओ)

बेस्ट एक्टर - सपोर्टिंग रोल

टॉम हैंक्स (अ ब्यूटिफुल डे इन नेबरहुड),

एंथनी हॉपकिन्स (द टू पोप्स),

अल पचीनो (द आयरिशमैन),

जो पेस्की (द आयरिशमैन),

ब्रेड पिट (वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड)

बेस्ट एक्ट्रेस -सपोर्टिंग रोल

कैथी बेट्स (रिचर्ड ज्वैल),

लॉरा डर्न (मैरिज स्टोरी),

स्कारलेट जॉनसन (जोजो रैबिट),

फ्लॉरेंस पघ (लिटिल वुमन),

मार्गोट रॉबी (बॉम्बशैल)

बेस्ट साउंड एडिटिंग

डोनाल्ड सिल्वेस्टर (फोर्ड v फरारी),

एलन रॉबर्टमरे (जोकर),

ओलिवर टार्ने और रशेल टाटे (1917),

वायली स्टेटमैन (वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड),

मैथ्यू वुड और डेविड अकॉर्ड (स्टार वॉर्स: द राइस ऑफ स्कायवॉकर)

बेस्टसाउंड मिक्सिंग

एड आस्ट्रा,

फोर्डv फरारी,

जोकर,

1917,

वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड

बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल

बॉम्बशैल (काजू हिरो, एने मॉर्गन, विवियन बेकर),

जोकर (निकी लेडरमैन, के जार्जियू)

जूडी (जेरेमी वुडहेड),

मेलफिसेंट (पॉल गूच, आर्जन टूटन, डेविड व्हाइट),

1917 (नाओमी डोन, ट्रिस्टन वर्सलुइस, रेबेका कोल)

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स

एवेंजर्स एंडगेम,

द आयरिशमैन,

द लॉयन किंग,

1917,

स्टार वॉर्स: द राइस ऑफ स्कायवॉकर

बेस्ट एडाप्टेड स्क्रीनप्ले

द आयरिशमैन,

जोजो रैबिट,

जोकर,

लिटिल वुमन,

द टू पोप्स

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले

नाइव्स आउट,

मैरिज स्टोरी,

1917,

वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड,

पैरासाइट

बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग

आय कॉन्ट लेट यू थ्रो योरसेल्फ अवे (टॉय स्टोरी),

आय एम गोना लव मी अगेन (रॉकेटमैन),

आय एम स्टैंडिंग विद यू (ब्रेकथ्रू),

इंटू द अन्नोन (फ्रोजन 2),

स्टैंड अप (हैरियट)

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन

द आयरिशमैन

(प्रोडक्शन डिजाइन: बॉब शॉ, सेट डेकोरेशन: रेजिना ग्रेव्स),

जोजो रैबिट

(प्रोडक्शन डिजाइन: रा विंसेंट, सेट डेकोरेशन: नोरा सोपकोवा),

1917

(प्रोडक्शन डिजाइन: डैनिस गैसनर, सेट डेकोरेशन: ली सैंडलस),

वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड

(प्रोडक्शन डिजाइन: बार्बरा लिंग, सेट डेकोरेशन: नैंसी हाई),

पैरासाइट

(प्रोडक्शन डिजाइन: ली हा जून, सेट डेकोरेशन: चू वॉन वू)

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन

द आयरिशमैन (सैंडी पॉवेल और क्रिस्टोफर पीटरसन),

जोजो रैबिट (मायेस सी रोबियो),

जोकर (मार्क ब्रिजेस),

लिटिल वुमन (जैकलीन डुरन),

वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड (एरियन फिलिप्स)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Oscars 2020 Winners Live | Oscar Awards 2020 Announcement Live Today Winners Complete List Best Picture Actor Actress Latest News and Updates On 92nd Academy Awards

अबराम ने जीता गोल्ड मेडल, शाहरुख बोले- इसे मिलाकर मेरे बच्चों के पास मुझसे भी ज्यादा अवॉर्ड हो गए हैं February 09, 2020 at 02:30AM

बॉलीवुड डेस्क.शाहरुख खान भले ही फिल्में नहीं कर रहे हैं। लेकिन वे सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं। हाल ही में उनके बेटे अबराम खान ने ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल जीता, जिसकी फोटो शाहरुख ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। शाहरुख ने लिखा- "तुमने सीखा, तुम लड़े, तुम सफल हुए। अब यह सब फिर से करो। मुझे लगता है इस मेडल को मिलाकर मेरे बच्चों के पास मुझसे ज्यादा अवॉर्ड हो गए हैं। यह बहुत अच्छी बात है। अब मेरी बारी है, मुझे और ज्यादा सीखना है। गौरवान्वित और प्रेरित हूं।"

पहले भी जीते मेडल :अबराम ने यह मेडल किरन ताइक्वांडो एकडेमी की एनुअल इंट्रा-क्लास कॉम्पीटिशन में जीता है। इस एकेडमी को किरन उपाध्याय ही चलाती हैं। पिछले महीने भी अबराम ने स्कूल रेस कॉम्पीटिशन में हिस्सा लिया था। जिसमें उन्होंने सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता था। तब भी शाहरुख ने अबराम की फोटो शेयर कर लिखा था- मेरा छोटा गोल्ड मेडल अपने सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल के साथ जो उसने रेस में जीते।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शाहरुख ने बेटे अबराम को गोल्ड मेडल पहनाया, जहां उन्होंने अपना हुनर कुछ इस तरह दिखाया, फोटो: योगेन शाह।
शाहरुख के फैन्स ने अबराम के साथ किंग खान की ब्लैक बेल्ट वाली तस्वीर का कोलाज शेयर किया है।
मेडल पहने अबराम की फोटो लेते शाहरुख।
सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के बेटे शिवान को भी गोल्ड मेडल मिला।
अपने मेडल्स के साथ अबराम और शिवान

Kartik's social media banter with Sara February 09, 2020 at 02:59AM

Sara Ali Khan recently took to her Instagram handle to share a still from their latest song, ‘Mehrama’ where Sara is seen holding hands with Kartik which he is unwilling to leave. Kartik Aaryan left a hilarious comment on the same.

Hrithik Roshan’s Sunday lunch with sons February 09, 2020 at 02:37AM

Hrithik today took to his social media handles to share a picture of him having his Sunday lunch with sons Hrehaan and Hridhaan along with their friends. Dressed in a white printed tee, Hrihtik looks dapper as ever as she strikes a pose with his sons and his friends. The boy gang is seen all smiles for the camera as they gorge on their pizza treat.

KJo, Gauri, & friends party in Jaisalmer February 09, 2020 at 01:20AM

After treating his kids Roohi and Yash to a grand birthday bash, Bollywood director Karan Johar jetted out to Jaisalmer, Rajasthan to party it up with his friends.

These pics of Sara and Amrita are unmissable February 08, 2020 at 11:55PM

Today, on the occasion of Amrita Singh’s birthday, here we take a look at some pictures of the Sara Ali Khan and Amrita Singh which not only proves that they share similar looks but also a great bond at that!

SRK is proud of AbRam's gold medal win February 09, 2020 at 12:00AM

Bollywood’s King Khan found himself brimming with pride after his youngest son brought home a gold medal in Taekwondo. Boasting about his little one’s big victory, the doting dad admitted that he is “Proud and Inspired.”

Did someone propose to Disha Patani? February 08, 2020 at 11:35PM

According to 'Malang' star Disha Patani, she was a total tomboy in her school and as her father was a police officer, no one ever dared to ask her during her college days too.

अंडरवॉटर सॉन्ग की शूटिंग के लिए 12 घंटे तक 30 फीट गहरे पानी में रहे दिशा-आदित्य February 08, 2020 at 11:32PM

बाॅलीवुड डेस्क.हालिया रिलीज फिल्म ‘मलंग’ में दिशा पाटनी और आदित्य रॉय कपूर कई तरह के एडवेंचर स्पोर्ट्स और एक्शन सीन करते नजर अ रहे हैं। इन सीन्स को फिल्माने के पीछे उन्होंने कई खतरों और चुनौतियों का सामना भी किया। इन चैलेंजेस के बारे में बता रहीं है खुद फिल्म की एक्ट्रेस दिशा पटानी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Disha Patani Aditya Roy Kapoor remained in 30 feet deep water for 12 hours for Underwater shooting of Malang

DP calls Mahabharata her most ambitious film February 08, 2020 at 10:34PM

For her highly anticipated epic drama, told from Draupadi’s perspective, Deepika Padukone revealed in a recent interview that the film is her most ambitious project yet and will be on a much bigger scale.

K.G.F – Chapter 2: Raveena Tandon to play a character inspired by Indira Gandhi February 08, 2020 at 09:49PM

One of the biggest surprises of 2018 was the box office performance of K.G.F – Chapter 1. It released with minimal noise and clashed with the biggie, Zero, starring superstar Shah Rukh Khan. But it slowly and steadily won audiences and did a business of Rs. 44.09 crores in its Hindi version. In its original Kannada version, it created a riot. Hence, a lot of expectations have been riding on K.G.F – Chapter 2. Last year, on Sanjay Dutt’s birthday, it was unveiled that the talented veteran actor will play the antagonist. And now, another exciting casting has happened.

K.G.F – Chapter 2 Raveena Tandon to play a character inspired by Indira Gandhi

Today, its director Prashanth Neel unveiled on his Facebook page that veteran Bollywood actress Raveena Tandon has come on board. Moreover, he also informed that she’ll playing the role of Prime Minister Ramika Sen. While welcoming her in the cast, Prashanth wrote “The lady who issues the death warrant has arrived!!!” Interestingly, speculations were there since almost a year that Raveena will be seen in the sequel.

The character of Prime Minister Ramika Sen was shown in the very first scene of K.G.F – Chapter 1 but her face was kept hidden. The year is 1981 and Ramika Sen (whose character seems inspired by the then Prime Minister Indira Gandhi) is seen telling officials that the protagonist is the biggest criminal in India and akin to a ‘rakshas’. She then calls the army to destroy him and for that, she signs a death warrant. This is the reason why Prashant brought the death warrant bit in his post.

K.G.F – Chapter 1 is the story of a fierce rebel who grows up on the streets of Mumbai and later infiltrates the slavery-laden Kolar Gold Fields to liberate the downtrodden people. Kannada star Yash played the lead role while Srinidhi Shetty, Archana Jois, Ramachandra Raju and many others also featured in the film. For the Hindi version, Farhan Akhtar and Ritesh Sidhwani’s Excel Entertainment had come on board and they are a part of the second part as well. K.G.F – Chapter 2’s release date however is still not locked. As per a latest report, the team wants to finish the shoot before deciding on its release.

Also Read: No release date for Yash – Sanjay Dutt starrer KGF Chapter 2 until completion

Video song from Sathish Ninasam's Bramhachari out now February 08, 2020 at 10:17PM

'केजीएफ चैप्टर-2' में मस्त-मस्त गर्ल रवीना की एंट्री, निभाएंगी रमिका सेन का किरदार February 08, 2020 at 08:53PM

बॉलीवुड डेस्क. कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ' के दूसरे पार्ट 'केजीएफ चैप्टर 2' में संजय दत्त के बाद अब रवीना टंडन की एंट्री हो गई है। इस फिल्म में रवीना उस पीएम का रमिका सेन का रोल निभाएंगी जो डेथ वॉरंट जारी करती हैं।फिल्म का डायरेक्शन प्रशांत नील कर रहे हैं। फिल्म जुलाई 2020 में रिलीज हो सकती है।

रवीना टंडन को पिछले साल रिलीज हुई 'खानदानी शफाखाना' फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में देखा गया था। इसके पहले 2015 में उन्होंने बॉम्बे वेलवेट से इंडस्ट्री में वापसी की थी। इसके बाद साल 2017 में उनकी तीन फिल्में आईं थीं- मातृ, हनुमान द दमदार और शब। इसके अलावा वे टेलीविजन रियलटी शो में जज के तौर पर भी शामिल रहीं।

पहले पार्ट ने की थी रिकॉर्ड कमाई की : केजीएफ के पहले पार्ट का प्रोडक्शन महज 50-80 करोड़ के बजट में हुआ था। जिसने करीब 243-250 करोड़ का बिजनेस किया था।केजीएफ चैप्टर 2 में यश, अधीरा के रोल में संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी, अनंत नाग, मालविका अविनाश जैसे एक्टर्स नजर आएंगे।

यह हो सकता है क्लाईमैक्स : फिल्म की कहानी के बारे में यह भी सामने आया है कि रॉकी यानी यश इस पार्ट में 3 दुश्मनों गरुणा, इनायत खलील और रीना के ब्वॉयफ्रेंड कमल से लड़ते हुए नजर आएंगे। फिल्म के इसी सीक्वेंस में उनकी मौत हो जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Raveena Tandon entered in KGF Chapter-2 will play the role of PM Ramika Sen
Raveena Tandon entered in KGF Chapter-2 will play the role of PM Ramika Sen
Raveena Tandon entered in KGF Chapter-2 will play the role of PM Ramika Sen