Saturday, July 25, 2020

अच्छी फिल्में नहीं मिलने पर बोले एआर रहमान- कोई गैंग है जो मेरे खिलाफ अफवाहें फैला रहा, कंगना ने भी प्रतिक्रिया दी July 25, 2020 at 08:22PM

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जारी नेपोटिज्म और कैम्पबाजी पर बहस के बीच ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने इस मामले को लेकर अपने विचार रखे हैं। उनका कहना है कि बॉलीवुड में एक गैंग है जो उनके बारे में अफवाहें फैलाकर उनको काम मिलने में रोड़े अटका रही है। इस मामले पर कंगना ने भी प्रतिक्रिया दी है।

सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' में संगीत देने वाले एआर रहमान ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं अच्छी फिल्मों को मना नहीं करता हूं लेकिन मुझे लगता है कि कोई गैंग है जो गलतफहमी के चलते गलत खबरें फैला रहा है।'

'लोगों ने मुकेश को मेरे पास आने से रोका था'

'दिल बेचारा' के बारे में बताते हुए रहमान ने कहा, ''जब मुकेश छाबड़ा (दिल बेचारा के डायरेक्टर) मेरे पास आए, तो मैंने उन्हें दो दिनों में ही चार गाने बनाकर दे दिए। तब उन्होंने मुझसे कहा, 'सर, जाने कितने लोगों ने कहा कि मत जाओ, उनके (एआर रहमान) पास मत जाओ और इसके लिए मुझे कई कहानियां भी सुनाईं'।''

इस वजह से मुझे अच्छी फिल्में नहीं मिल रहीं

रहमान के मुताबिक, 'मैंने उन्हें सुना और अहसास किया कि ओके अब मुझे समझ आ गया कि मैं कम काम (हिंदी फिल्मों में काम) क्यों कर रहा हूं और अच्छी फिल्में मेरे पास क्यों नहीं आ रही हैं। मैं डार्क फिल्में ही कर रहा हूं, क्योंकि मेरे खिलाफ काम करने वाला एक पूरा गिरोह है, बिना ये जाने कि वे नुकसान पहुंचा रहे हैं।'

'मेरे पास सभी का स्वागत है'

एक रेडियो चैनल को दिए इंटरव्यू में रहमान ने आगे कहा, 'लोग मुझसे काम की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन यहां लोगों का एक और गिरोह भी है जो इसे होने से रोक रहा है। ये ठीक है, क्योंकि मैं भाग्य में विश्वास करता हूं और मैं ये भी मानता हूं कि हर चीज भगवान से मिलती है। इसलिए मैं अपनी फिल्में ले रहा हूं और अपने दूसरे काम कर रहा हूं। लेकिन मेरे पास आने के लिए आप सभी का स्वागत है। सुंदर फिल्में बनाओ और मेरे पास आने के लिए आने पर आपका स्वागत है।'

कंगना बोलीं- यहां सबके साथ ऐसा होता है

रहमान के इस इंटरव्यू की खबर को शेयर करते हुए टीम कंगना ने भी सोशल मीडिया पर इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी। कंगना की ओर से उन्होंने लिखा, 'हर कोई इस उद्योग में उत्पीड़न और बुलिंग का अनुभव करता है, खासकर जब आप अपना काम खुद और पूरी तरह स्वतंत्र होकर करते हैं।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एआर रहमान के मुताबिक 'मैं अच्छी फिल्मों को मना नहीं करता लेकिन कोई गैंग है जो मेरे बारे में गलत खबरें फैला रहा।'

बिग बी ने लिखा- जिस डॉक्टर की निगरानी में कोविड पेशेंट का इलाज चलता है, वह कभी करीब नहीं आता July 25, 2020 at 08:19PM

कोविड-19 का इलाज करा रहे अमिताभ बच्चन नानावटी हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में 15 दिन बिता चुके हैं। उन्होंने अपना ताजा ब्लॉग इसी वार्ड को लेकर लिखा है। शुरुआत में अपना हाल बयां करते हुए वे हैं- रात के अंधेरे में और कोल्ड रूम की कपकपाहट में मैं गाने गाता हूं। नींद लगाने के लिए आंखें बंद करने की कोशिश करता हूं। आसपास कोई नहीं होता है। इसके आगे बिग बी ने आइसोलेशन वार्ड का अनुभव साझ किया और बताया कि मरीज पर इसका बहुत बड़ा मानसिक प्रभाव पड़ता है।

'डॉक्टर्स और नर्स की मौजूदगी रोबोटिक होती है'

अमिताभ ने लिखा है कि कोविड के इलाज के दौरान हफ्तों तक मरीज को कोई और इंसान देखने को नहीं मिलता। वे लिखते हैं- यहां मेडिसिन केयर के लिए नर्स और डॉक्टर्स आते हैं। लेकिन वे पीपीई यूनिट्स में दिखाई देते हैं। आपको कभी पता नहीं चलता कि वे कौन हैं?

आप उनकी विशेषता और हाव-भाव कभी नहीं जान पाते, क्योंकि वे सुरक्षा के लिए लिहाज से यूनिट्स में होते हैं। उनकी मौजूदगी रोबोटिक होती है। उन्हें जो निर्देश दिया जाता है, वे वह करते हैं और चले जाते हैं। चले इसलिए जाते हैं , क्योंकि ज्यादा देर तक रुकने में उन्हें कंटेमिनेशन का डर रहता है।

'निगरानी करने वाला डॉक्टर कभी करीब नहीं आता'

अमिताभ के मुताबिक, जिस डॉक्टर की निगरानी में कोविड मरीज का इलाज चल रहा होता है, वह कभी उसके करीब नहीं आता और न ही कोई आश्वासन देता है। वे लिखते हैं- डॉक्टर्स फेसटाइम के जरिए मरीज से मिलते हैं।"

ताजा माहौल के हिसाब से यह भी सही है। लेकिन क्या इसका मानसिक असर पड़ता है? मनोवैज्ञानिक कहते हैं कि हां पड़ता है। डिस्चार्ज होने के बाद मरीजों को गुस्सा आता है। उन्हें प्रोफेशनल माइंड टॉकर्स से परामर्श मिलता है।

वे बाहर जाने में डरने लगते हैं या उन्हें आशंका होती है कि उनके साथ अलग तरह का व्यवहार किया जाएगा। उन्हें डर होता है कि उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जाएगा, जैसे वे बीमारी को साथ लेकर चल रहे हैं। यह एक पैरिया (छुआछूत) सिंड्रोम है, जो उन्हें उस डिप्रेशन और अकेलेपन में ले जाता है, जिससे वे अभी-अभी बाहर आए हैं।

'चिकित्सा क्षेत्र इतना विकलांग कभी नहीं रहा'

बिग बी की मानें तो बीमारी भले ही आपके सिस्टम से चली जाती है, लेकिन 3-4 सप्ताह तक हल्के बुखार के मामलों को कभी खारिज नहीं किया जाता। वे लिखते हैं- इसका लंबा और छोटा असर यह है कि दुनिया को इस बीमारी की कोई फुल प्रूफ पद्धति नहीं मिली है। हर मामला अलग है। हर दिन एक नया लक्षण ऑब्जरवेशन और रिसर्च के तहत है। इससे पहले चिकित्सा क्षेत्र इतना विकलांग कभी नहीं रहा। सिर्फ एक या दो क्षेत्र में नहीं...बल्कि पूरे यूनिवर्स में। ट्रायल और एरर पहले कभी इतनी डिमांड में नहीं थे।

11 जुलाई को भर्ती हुए थे अमिताभ

77 साल के अमिताभ और उनके 44 वर्षीय बेटे अभिषेक 11 जुलाई से अस्पताल में भर्ती हैं। बिग बी की 46 साल की बहू ऐश्वर्या राय और 8 साल की पोती आराध्या बच्चन भी कोरोना से संक्रमित हैं। दोनों को 17 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल प्रबंधन या बच्चन परिवार की ओर से यह जानकारी अभी भी तक सामने नहीं आई है कि वे कितने दिन और अस्पताल में ही रहेंगे।

अमिताभ की ये खबरें भी पढ़ सकते हैं:-

फैन्स को याद कर भावुक हुए अमिताभ:बिग बी ने सोशल मीडिया पर लिखा- आज जलसा के फाटक सील्ड हैं, सुनसान हैं, भगवान ने चाहा तो ये गेट फिर प्यार से भर जाएंगे

बिग बी की कोरोना से लड़ाई:अस्पताल में भी अमिताभ की दिनचर्या घर जैसी; योग से शुरुआत, सोने से पहले ब्लॉग लिखना नहीं भूलते, परिवार एक फ्लोर पर

अस्पताल में अमिताभ:बिग बी की फर्जी हेल्थ अपडेट पर अशोक पंडित ने दिया था रिएक्शन, अब सफाई में बोले- मुझे एक चैनल ने यह खबर दी थी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमिताभ बच्चन 11 जुलाई से अस्पताल में भर्ती हैं।

बादशाह, विशाल मिश्रा और अरविंद खैरा के साथ आ रहे हैं दीप्ती साधवानी के गाने, लॉकडाउन में की गई शूटिंग July 25, 2020 at 07:58PM

लखनऊ की दीप्ती साधवानी पांच साल पहले मुंबई आई थीं। अब उनका सपना लॉकडाउन में पूरा हो रहा है। वो बादशाह, अरविंद खैरा और विशाल मिश्रा जैसे चर्चित गीत संगीत‍कारों के सिंगल और एल्‍बम में नजर आएंगी। दैनिक भास्‍कर से खास बातचीत में उन्‍होंने इसकी पुष्टि की।

बातचीत में दीप्ती ने कहा, ‘ मैं साल 2008 में मिस नॉर्थ इंडिया रह चुकी हूं। 2009 और 2010 में पुणे में मिस इंडिया के टॉप 50 तक पहुंची थी। मुंबई आने से पहले अपनी पढ़ाई खत्‍म की। आखिरकार पांच साल पहले मुंबई आई। मीका पाजी से गायकी की ट्रेनिंग ली। एक्टिंग और डांसिंग की भी क्‍लासेज ली। थिएटर वगैरह करने के बाद होस्टिंग करने लगी'।

बादशाह के साथ गाने की शूटिंग करते हुए दीप्ती।

27 जुलाई को रिलीज होगा बादशाह के साथ गाना

बादशाह के साथ वाला मेरा गाना सोमवार को आ रहा है। उसमें हरियाणा रोडवेज की बस चल रही है। उसमें मैं बस कंडक्‍टर की तरह आती हूं। फिर डांस शुरू होता है। पेपी सॉन्‍ग है। काफी फास्‍ट सॉन्‍ग जो सोनी म्युजिक पर आएगा। उनके साथ ‘डीजे वाले बाबू गाना बजा दे’ के टाइम से बात चल रही थी। उस गाने पर बात नहीं बनी मगर अब जो कंपनी उन्‍हें मैनेज करती है, उन्‍होंने इस गाने के लिए मुझे बुलाया। पूरा गाना चंडीगढ़ में लॉकडाउन के पीरियड में शूट हुआ है। वहां ग्रीनरी बहुत है। कोरोना के केसेस सबसे कम हैं। ऐसे में वहां शूटिंग की गतिविधियां हो रही हैं। बादशाह, अरविंद खैरा सब चंडीगढ़ में ही हैं। सिर्फ मैं दिल्‍ली से वहां गई थी। कोरोना टेस्‍ट देने के बाद काम शुरू किया।

शूटिंग में सावधानी बरत रहे हैं बादशाहः दीप्ती

यहां भी बादशाह का चिरपरिचित अंदाज है। हुक लाइन यहां भी है। जैसे ‘हरियाणा रोडवेज लिखवाके, भोलेनाथ का टैटू लगाके, मैं भी निकला हूं गाड़ी लेके।‘ बादशाह की यही खूबी है। वो सिंपल वर्डिंग्‍स में भी जादू कर देते हैं। ये गाना दो दिन में शूट हो गया था। बादशाह काफी सीरियस प्रीकॉशन ले रहे हैं। वैनिटी वैन भी नहीं यूज कर रहे। वह इसलिए कि वो चंडीगढ़ में अपनी मां के साथ रहते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Deepti Sadhwani's songs are coming soon with Badshah, Vishal Mishra and Arvind Khaira, shoot single in a lockdown

Sonu believes Kangana's claims against Bhatt July 25, 2020 at 06:15PM

Singer Sonu Nigam has become the latest celebrity to stand by actress Kangana Ranaut in the ongoing debate. While sharing his toughts on the allegations she made against Mahesh Bhatt, he said, “I choose to believe her.”

Taapsee on Anubhav Sinha and Anurag Kashyap July 25, 2020 at 10:12AM

Read on

Aparshakti on shooting amidst COVID-crisis July 25, 2020 at 09:56AM

Read on

Taapsee: Don’t know if we can go to Kazakhstan July 25, 2020 at 10:38AM

Read on

Aparshakti on staying in Chandigarh July 25, 2020 at 07:39AM

Read on

Aesana Bhuta: Raveen Tandon has a strong directorial vision July 25, 2020 at 09:30AM

The search for a muse is an inevitable part of every artist’s journey. Young photographer Aesana Bhuta found hers, when she did a photo shoot with Bollywood diva Raveena Tandon in November 2019.

Hrithik Roshan extends financial support to 100 Bollywood dancers  July 24, 2020 at 08:44PM

With the ongoing pandemic, the world has come to a standstill. Many businesses including the entertainment industry continue to remain closed. Amidst this scenario, actor Hrithik Roshan has been at the forefront in extending help to those who are in dire need. Currently, the shooting of projects has been halted and the daily wage workers, dancers are the most affected.

Hrithik Roshan extends financial support to 100 Bollywood dancers 

On learning this from known Bollywood choreographer, Bosco Martis, Hrithik Roshan deposited money into the accounts of these 100 Bollywood dancers, all of whom he has worked and performed with somewhere in the past.

Raj Surani, the dance coordinator for Bollywood songs, shared, "Hrithik Roshan has aided 100 dancers in this difficult time. Several of them have travelled to their villages, while few are finding it difficult to pay rent and one dancer’s family has tested positive for Covid-19, Hrithik Roshan’s help to all of them has come at a very crucial time. Background dancers were overwhelmed with joy when they received SMSes stating that Hrithik Roshan had transferred money to their bank accounts. Dancers are extremely thankful to him for his support during COVID crisis"

Filled with gratefulness and appreciation, these dancers also took to their social media handle to thank the superstar for his support.

Ever since the pandemic started creating havoc, Hrithik has been donating his time and resources. Whether it was procuring  N95 and FFP3 masks for the BMC workers and caretakers or joining hands with a non-profit organization 'Akshaya Patra', to provide meals to the needy and facilitating 1.2 lac meals for the underprivileged, he has proactively and consistently provided help.

Hrithik was also the first to reach out to the paparazzi community of the industry and extended monetary support to them. He was also a part of the 'I' for India initiative that focussed on generating donations for the affected.

ALSO READ: Hrithik Roshan to have four roles in Krrish 4? Fake news says Rakesh Roshan

John Abraham starrer Satyameva Jayate 2 to now be set in Lucknow July 24, 2020 at 08:24PM

Actor John Abraham is set to roll Satyameva Jayate 2 in September if the situation seems stable enough. Director Milap Zaveri was looking forward to the shooting of the film with John and Divya Khosla Kumar from April 10, 2020. Amid nationwide lockdown due to the outbreak of coronavirus, the shoots were halted in the country since March. With restrictions being lifted slowly, shootings are resuming soon adhering to the government guidelines.

John Abraham starrer Satyameva Jayate 2 to now be set in Lucknow

Now, John Abraham will be fighting corruption in Lucknow instead of Mumbai. While the earlier story was set in the city, as the story developed, it felt to be set in Lucknow, said Madhu Bhojwani who is the co-producer of the film. It was a creative call made by the team.

Satyameva Jayate 2, scheduled for October 2, may get postponed considering the schedule will resume in September.

ALSO READ: John Abraham starrer Ray is delayed not shelved, says director Abhishek Sharma

कंगना रनोट पर संजना सांघी ने किया पलटवार, बोलीं-किसी को तय करने का अधिकार नहीं कि क्या देर से हुआ या क्या नहीं July 24, 2020 at 08:53PM

एक्ट्रेस संजना सांघी ने कंगना रनोट पर पलटवार किया है। पिछले दिनों कंगना की टीम ने ट्विटर पर 2018 में सुशांत सिंह राजपूत पर लगे मीटू आरोपों पर देर से सफाई देने की वजह से उनकी दिल-बेचारा को-स्टार संजना को खरी-खोटी सुनाई थी। कंगना की बातों पर संजना ने अब अपना रिएक्शन दिया है।

कंगना पर भड़कीं संजना

जूम टीवी से बातचीत में संजना ने कहा, किसी को तय करने का अधिकार नहीं कि क्या देर से हुआ या क्या नहीं। जो हुआ था, मैं उसके बारे में काफी कुछ कह चुकी हूं। इसके साथ ही मैंने जो सफाई थी, वो काफी होनी चाहिए। उस समय, इसमें देर नहीं हुई थी और किसी को भी अधिकार नहीं है कि वो ये बताए कि क्या देर से हुआ और क्या नहीं। अफवाहों को और हवा ना दें। अफवाहों पर सफाई देना हमारी जिम्मेदारी और काम दोनों नहीं है।

संजना ने आगे कहा, उस घटना को मीटू का मामला कहना सही नहीं है क्योंकि मैंने और सुशांत ने बता ही दिया था कि किसी भी तरह का हैरेसमेंट नहीं हुआ था। इसलिए हमें इसे मीटू का मामला कहकर मीटू मूवमेंट की महत्ता कम नहीं करनी चाहिए। जब दो लोग सफाई पेश कर चुके थे कि कोई घटना हुई ही नहीं तो यह अनैतिक रिपोर्टिंग कही जाएगी। मैंने भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म की पढ़ाई की है और ये वो जर्नलिज्म नहीं जो मुझे पढ़ाया गया था। मैं इसे मीटू मूवमेंट की तरह नहीं देखती। मैंने तब अफवाहों पर भी सफाई दी क्योंकि यह मेरे और सुशांत के लिए बेहद जरूरी हो गया था।

क्या कहा था कंगना ने?

इससे पहले कंगना के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर 22 जुलाई को सुशांत और संजना पर लिखे गए पुराने आर्टिकल का लिंक शेयर किया गया था। इस आर्टिकल में लिखा गया था कि सुशांत के एक्स्ट्रा फ्रेंडली बिहेवियर से परेशान होकर संजना ने शूटिंग बीच में छोड़ दी थी।

इस आर्टिकल को शेयर करते हुए कंगना की ओर से कैप्शन में लिखा गया, कई खबरों में दावा किया गया कि सुशांत ने संजना का रेप किया था, इस तरह की खबरें उस समय आम बात हो गई थीं, तब संजना ने इस बारे में बोलने की जहमत क्यों नहीं उठाई? जब सुशांत जिंदा थे तब संजना ने उनसे अपनी दोस्ती के किस्से इतनी तल्लीनता से सबको क्यों नहीं सुनाए?@mumbaipolice जांच करे।

सुशांत पर लगे थे मीटू के आरोप

2018 में जब बॉलीवुड में मीटू मूवमेंट की शुरुआत हुई थी तब उसके लपेटे में सुशांत सिंह राजपूत भी आ गए थे। कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सुशांत ने अपनी दिल बेचारा की को-स्टार संजना सांघी से बदसलूकी की और उनका सेक्सुअल हैरेसमेंट किया।

संजना ने 2018 में दी थी सफाई

इसके बाद संजना ने 2018 में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर सफाई देते हुए कहा था, मैं यह बात साफ कर देना चाहती हूं कि दिल बेचारा के सेट पर मेरे साथ बदसलूकी और सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसी कोई घटना नहीं हुई थी। इन सभी आधारहीन खबरों पर अब विराम लगाइए।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dil bechara actor Sanjana Sanghi blasts Kangana Ranaut’s claims that she responded late to Me Too allegations against Sushant Singh Rajput