Sunday, December 20, 2020

Suhana Khan appeals for an Indian Princess December 20, 2020 at 08:35PM

Shah Rukh Khan’s daughter, Suhana Khan kicked off the festive week by making her Christmas wish unlike any other.

Aftab opens up on being a proud father December 20, 2020 at 08:18PM

In an exclusive chat with ETimes, actor Aftab Shivdasani opened up about what kept him going this year and what he is looking forward to in the New Year.

अर्जुन रामपाल दूसरी बार NCB ऑफिस में पूछताछ के लिए पहुंचे, घर से जब्त इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस से मिले हैं अहम सुराग December 20, 2020 at 08:28PM

ड्रग्स केस में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल सोमवार को NCB ऑफिस पहुंचे। इससे पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उन्हें पूछताछ के लिए बुधवार (16 दिसंबर) को तलब किया था। हालांकि, निजी कारणों का हवाला देते हुए अभिनेता ने जांच एजेंसीज से 21 दिसंबर तक का समय मांगा था। आज रामपाल अपने साथ कुछ पेपर्स भी लेकर पहुंचे हैं। रामपाल के घर से जब्त इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस की रिपोर्ट आने के बाद NCB ने उन्हें दूसरी बार तलब किया है।

13 नवंबर को हुई थी पूछताछ

इससे पहले 13 नवंबर को NCB ने उनसे 7 घंटे पूछताछ की थी। 13 नवंबर को पूछताछ के बाद बाहर निकले अर्जुन रामपाल ने NCB की हर जांच में सहयोग करने की बात कही थी। इससे पहले NCB ने रामपाल के घर पर 9 नवंबर को छापा मारा था। इसके बाद 11 और 12 नवंबर को उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियाडेस से पूछताछ की थी। जांच एजेंसी रामपाल के ड्राइवर को भी हिरासत में लेकर कई घंटे पूछताछ कर चुकी है।

NCB सूत्रों के मुताबिक, रामपाल के घर से कुछ प्रतिबंधित दवाएं मिली थीं। हालांकि, पहली बार हुई पूछताछ को लेकर NCB ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया था। इसके अलावा उनके घर से कुछ मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किए गए थे। NCB को इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस रिपोर्ट भी आ गई है, इसी को दिखाकर रामपाल से सवाल किए जाएंगे।

दीपिका की ड्रग्स चैट में भी अर्जुन रामपाल का नाम होने के कयास थे

दीपिका पादुकोण की ड्रग्स चैट का खुलासा होने पर NCB ने पिछले महीने उनसे भी पूछताछ की थी। दीपिका की चैट में A नाम के शख्स का जिक्र आया था। कयास लगाए गए कि A यानी अर्जुन रामपाल हो सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
NCB ऑफिस पहुंचे अर्जुन रामपाल। इससे पहले 13 नवंबर को वे NCB के सामने पहली बार पेश हुए थे।

विकास गुप्ता की 'बिग बॉस-14' में री-एंट्री, बोले- अंत ही आरंभ; कश्मीरा शाह शो से बाहर December 20, 2020 at 08:07PM

'बिग बॉस-14' के अपकमिंग एपिसोड में विकास गुप्ता की री-एंट्री होने वाली है। इस बात का खुलासा विकास ने खुद सोशल मीडिया पर शो के एक प्रोमो वीडियो को शेयर कर किया है। विकास ने लिखा- अपने अधूरे गेम को पूरा करने लौट आए हैं मास्टरमाइंड। इसके अलावा एक दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा- अंत ही आरंभ है।

शो के प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि विकास गुप्ता शो में री-एंट्री करते हैं और सभी घरवाले उनका स्वागत करते हैं। वहीं अर्शी खान जिनकी वजह से विकास शो से बाहर हुए थे, वे उन्हें चाय ऑफर करती हैं। विकास अपने अंदाज में उनके ऑफर पर 'ना' कर देते हैं। वीडियो में नॉमिनेशन टास्क भी दिखाया गया है। जिसमें कंटेस्टेंट्स को एक दूसरे को नॉमिनेट करते देखा जा सकता है। बता दें कि, शो के पिछले एपिसोड में दर्शकों के कम वोट मिलने के कारण कश्मीरा शाह शो से बाहर हो गई हैं।

##

यह भी पढ़ें - अर्शी खान का दावा- विकास गुप्ता अपनी मां का ख्याल नहीं रख रहे, उन्होंने उन्हें घर से निकालकर दूर भेज दिया है

विकास ने फैंस के सपोर्ट के लिए कहा शुक्रिया
इससे पहले भी विकास ने एक वीडियो शेयर कर शो में अपनी री-एंट्री के बारे में हिंट दिया था और फैंस के सपोर्ट के लिए उनका शुक्रिया भी किया था। वीडियो में विकास ने कहा, "हे गाइस, मैं लंबे समय के बाद लाइव आया हूं और आपको जल्द ही पता चल जाएगा कि मैं यहां क्यों हूं। मैं आप सभी को आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। कई लोगों ने मेरे सपोर्ट में शो को खत लिखे। आपने मुझे भी स्वीट एंड लवली मैसेज भेजे। जिस तरह से मेरे लिए पूरा देश खड़ा हुआ, काश 'बिग बॉस' के घर में घरवालों ने भी ऐसा ही किया होता।"

##

विकास ने आगे कहा, आप सभी का शुक्रिया जो आप लोगों ने मेरा सपोर्ट किया। समय निकाल कर मेरे लिए ट्वीट और मैसेज किए। मुझे बहुत अच्छा लगा और मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं वही करूंगा जो मैं करता हूं, सबसे अच्छा और सही खलेना। ऐसी परिस्थितियां बनाने की कोशिश करूंगा जो सभी का मनोरंजन करे। मुझे वास्तव में इस बार जीतने की जरूरत है। यह मेरी इच्छा नहीं, लेकिन समय की जरूरत है, मैं अच्छा करूंगा, चाहे कुछ भी हो। कृपया समर्थन करते रहें, मुझे उस समर्थन की बहुत आवश्यकता है। "

यह भी पढ़ें - बिग बॉस-14 के घर से बेघर हुए विकास गुप्ता बोले- हां मुझसे गलती हुई और ये उसकी ही सजा है

विकास रूल तोड़ने पर 'बिग बॉस-14' से हुए थे बाहर
बता दें कि विकास को रूल तोड़ने की वजह से 'बिग बॉस-14' से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने अर्शी खान को धक्का देकर स्विमिंग पूल में गिराया था। शो से बाहर होने के बाद विकास ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वे कहते हैं कि उन्होंने गलती की, जिसकी उन्हें सजा मिली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bigg Boss 14: Vikas Gupta returns to Bigg Boss 14, Kashmera Shah gets evicted

तेलंगाना के डुब्बा टांडा गांव में बना सोनू सूद का मंदिर, गांव वाले बोले- वे हमारे लिए भगवान हैं December 20, 2020 at 08:07PM

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच किए गए नेक कामों के चलते सोनू सूद की छवि मसीहा की बन चुकी है। तेलंगाना राज्य के गांव डुब्बा टांडा के लोगों ने 47 साल के सोनू के नाम पर एक मंदिर बनवाकर उन्हें सम्मानित किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो गांव वालों ने इस मंदिर का निर्माण सिद्दीपेट जिला अधिकारियों की मदद से करवाया है।

रविवार को हुआ लोकार्पण

मंदिर का लोकार्पण रविवार को मूर्तिकार और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में किया गया। इस दौरान एक आरती भी की गई। पारंपरिक पोशाक पहने स्थानीय महिलाओं ने लोकगीत गाए। जिला परिषद के सदस्य गिरी कोंडेल ने अपने एक बयान में कहा कि सोनू कोरोना महामारी के बीच जनता के लिए अच्छे काम कर रहे हैं।

'सोनू हमारे लिए भगवान'

मंदिर की योजना बनाने वाले संगठन में शामिल रमेश कुमार ने इस दौरान बताया, "सोनू ने अच्छे कामों के चलते भगवान का ओहदा पा लिया है। इसलिए हमने उनके लिए मंदिर बनवाया। वे हमारे लिए भगवान हैं।" रमेश कुमार ने आगे कहा कि सोनू ने देश के सभी 28 राज्यों के लोगों की मदद की है और उनके इंसानियत भरे कामों के लिए उन्हें अवॉर्ड्स भी मिले हैं।

वे कहते हैं, "सोनू ने लॉकडाउन के दौरान जिस तरह लोगों की मदद की है, उसके चलते उन्हें न केवल देश, बल्कि दुनियाभर में सम्मान मिला है। उन्हें यूनाइटेड नेशन की ओर से एसडीजी स्पेशल ह्युमेनीटेरियन एक्शन अवॉर्ड मिला। इसलिए अपने गांव की ओर से हमने उनका मंदिर बनवाने का फैसला लिया। भगवान की तरह, सोनू सूद के लिए भी प्रार्थना की जाएगी।"

चिरंजीवी सीन के लिए पीटने से कर चुके इनकार

हाल ही में सोनू सूद ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी नई छवि के चलते सुपरस्टार चिरंजीवी ने फिल्म 'आचार्य' के एक एक्शन सीन में उन्हें पीटने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था, "हम एक एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे थे। इस दौरान चिरंजीवी सर ने कहा- फिल्म में तुम्हारा होना हमारे लिए सबसे बड़ी समस्या है, क्योंकि मैं एक्शन सीन में तुम्हे पीट नहीं सकता। उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने ऐसा किया तो लोग उन्हें गालियां देंगे।" (पढ़ें पूरी खबर)

प्रवासी मजदूरों को पहुंचाया था घर

लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ने मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों को देश के दूर-दराज इलाकों में स्थित उनके घर तक पहुंचाने में मदद की थी। उन्होंने और उनकी टीम ने मजदूरों के लिए टोल फ्री नंबर और वॉट्सऐप नंबर जारी किए थे। सोनू ने मजदूरों के लिए बस, ट्रेन और चार्टर्ड फ्लाइट का इंतजाम भी कराया था। साथ ही फंसे हुए लोगों के खाने-पीने का इंतजाम भी किया था।

बाद में उन्होंने रोजगार मुहैया कराने वाले लोगों और संस्थाओं के साथ मिलकर प्रवासी मजदूरों के लिए नौकरी पोर्टल भी लॉन्च किया। उनका अगला लक्ष्य बुजुर्गों के घुटनों के ट्रांसप्लांट का है, जिसे वे 2021 में हासिल करना चाहते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तेलंगाना के गांव डुब्बा टांडा में रविवार को सोनू सूद के मंदिर का लोकार्पण किया गया।

Kartik introduces fans to ‘Arjun Pathak’ December 20, 2020 at 07:45PM

Kartik Aaryan has left his fans asking for more after he announced his next film, ‘Dhamaka’ on the occasion of his birthday. Now, the actor took to his social media handles to introduce his fans to his character ‘Arjun Mathur’ in the film.

Amit Sadh reveals his regret of 2020 December 20, 2020 at 07:11PM

Amit Sadh made the most of lockdown as he retreated to the Himalayas for a wilderness experience. While he did return to Mumbai to complete his professional commitments, Amit has been busy traveling across the country too for work. Summing up 2020 in an exclusive interaction with ETimes, Amit Sadh opened up regrets, resolutions and the year he has had. Excerpts from the interview:

Akshay posts BTS video from Taj Mahal December 20, 2020 at 07:43PM

Akshay Kumar seems to have slipped into the garbs of Salim for his upcoming film ‘Atrangi Re’. He posted a BTS video on Instagram today, dancing in front of the iconic Taj Mahal with a rose in his hand. It seems like Akshay was shooting for a romantic number, composed by ace musician AR Rahman. Akshay Kumar has been busy shooting in Agra for Aanand L Rai’s ‘Atrangi Re’, which also features Dhanush and Sara Ali Khan.

Malaika looks alluring in her latest pic December 20, 2020 at 07:54PM

Malaika Arora is an avid social media user who has been sharing several glimpses of her holiday mood on social media. While she is all ready for the festive season with her decked up Christmas tree, today she took to her Instagram story to share yet another sunkissed picture of herself where she is seen soaking up the winter sun.

Best period films of Marathi cinema December 20, 2020 at 06:53PM

Best Periodic Films of Marathi cinema

'द कश्मीर फाइल्स' की शूटिंग के दौरान बिगड़ी मिथुन की तबियत, मेकर्स को रोकनी पड़ी फिल्म की शूटिंग December 20, 2020 at 07:16PM

मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों मसूरी में डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की शूटिंग कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो शनिवार को सेट पर अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई थी, जिसके चलते फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी थी। बताया जा रहा है कि फूड पॉइजनिंग की वजह से मिथुन सेट पर गिर पड़े थे। घटना तब की ही, जब वे आउटडोर एक एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे।

विवेक ने घटना के बारे में बताया

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, विवेक ने उन्हें बताया, "यह एक एक्शन सीन की शूटिंग थी, जो बड़े पैमाने पर की जा रही थी और सबकुछ मिथुन सर के किरदार के इर्द-गिर्द था। फूड पॉइजनिंग की वजह से उनकी हालत इतनी खराब हो गई कि वे खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। कुछ समय का ब्रेक लेने के बाद उन्होंने सीक्वेंस पूरी की।"

विवेक ने की मिथुन की तारीफ

विवेक ने इस दौरान मिथुन और उनके काम करने के तरीके की तारीफ की। उन्होंने कहा, "मिथुन मुझे बताया कि 4 दशक लंबे करियर में वे कभी सेट पर नहीं गिरे। यह इस बात का सबूत था कि वे शूटिंग के बारे में सोच रहे थे।" सीन पूरा करने के बाद पूरी टीम ने रैप-अप कर दिया। विवेक के मुताबिक, अगले दिन यानी रविवार को जब मिथुन सेट पर आए तो उन्होंने बैकलॉग तोड़ने के लिए कड़ी मेहनत की।

फिल्म में अनुपम, पुनीत भी

बात 'द कश्मीर फाइल्स' की करें तो यह फिल्म 1990 में कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म, नरसंहार और उनके पलायन की कहानी दिखाएगी। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के अलावा अनुपम खेर और पुनीत इस्सर की भी अहम भूमिका है। रिपोर्ट्स की मानें तो पुनीत ने युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह को रिप्लेस किया है, जिन्हें हाल ही में किसान आंदोलन के दौरान विवादित बयान देने के बाद फिल्म से निकाल दिया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mithun's health deteriorated during the shooting of 'The Kashmir Files', the makers had to stop shooting for the film

Mithun falls ill on sets of The Kashmir Files December 20, 2020 at 06:57PM

Veteran actor Mithun Chakraborty, who was shooting for Vivek Agnihotri’s next film ‘The Kashmir Files’, fell ill on the sets and the shooting came to a halt. Reports suggest that his condition deteriorated due to a stomach infection.

Tamannaah exudes hotness in sarees December 20, 2020 at 06:00PM

Pan-Indian bombshell Tamannaah Bhatia is celebrating her 31st birthday on Monday and the stage is set on social media for special posts and trending hashtags from her fans and netizens. Blessed with a toned body, washboard abs, killer looks, arresting screen-presence and solid emoting skills, the Mumbai beauty has been constantly juggling between multiple languages since her silver screen debut in 2005.

When Govinda signed 70 films at the same time December 20, 2020 at 06:01PM

90s superstar Govinda is one of the popular actors who has made generations cry, laugh, and dance with his back-to-back hit films. While today is Govida’s birthday, we are looking back in time ever since he made his acting debut in the 1980s and went on to become the heartthrob of the 90s with his iconic films like, ‘Hero No. 1’, ‘Haseena Maan Jayegi’, ‘Jodi No. 1’, ‘Coolie No. ‘ and others.

Throwback pic Anushka and Virat from Dubai December 20, 2020 at 05:57PM

Parents-to-be Anushka Sharma and Virat Kohli are one of the most loved couples in town. The duo announced their first pregnancy in August and took the internet by storm. Since then, the couple keeps posting adorable pictures on social media and their fans can’t stop gushing over them.

Sohail Khan brings in his 50th b'day in Goa December 20, 2020 at 05:59PM

It's Goa and Goa is always fun. Salman Khan's younger brother Sohail Khan had a gala time in Goa on Saturday night with about 8/9 friends. Reason? It was his golden birthday on Sunday, December 20 and the boys decided to let their hair down.

When Govinda tried to get a job as a steward December 20, 2020 at 05:52PM

Govinda was undoubtedly one of the top Bollywood actors in the 90s where he ruled the era with his brilliant performances in hit films. However, the ace actor has had his share of struggles too.

Sana receives a special gift from husband December 20, 2020 at 05:35PM

Former actress Sana Khan, who is quite active on social media, tied the knot with Anas Saiyad on November 20 in a private ceremony. The couple celebrated their first month anniversary recently. To mark the special occasion, Sana received a lovely gift from her husband and it is all things love!

Seema Khan's birthday wish for hubby Sohail December 20, 2020 at 05:29PM

On Sunday Bollywood superstar Salman Khan’s brother Sohail Khan turned a year older as it was his 50th birthday. While Khan’s friends and family were spotted sending out virtual wishes to him, joining them wifey Seema Khan also penned down an adorable birthday note.

Ananya's happy weekend with Bhavana & Rysa December 20, 2020 at 05:23PM

Looks like Ananya Panday had the perfect weekend with her beloved mother Bhavana and lovely sister Rysa. Bhavana took to her Instagram handle to share a picture with her beautiful girls and it is simply too sweet for words.

SSR's sister pens a b'day note for Ankita December 20, 2020 at 05:14PM

Actress Ankita Lokhande celebrated her birthday recently with her family, friends and boyfriend Vicky Jain and shared amazing posts on social media. Her fans and friends had flooded social media with wonderful and warm wishes. Amongst everyone, the late actor Sushant Singh Rajput’s sister Shweta Singh Kirti has now posted a heartfelt post for Ankita on social media.

Varun on his engagement with Natasha Dalal December 20, 2020 at 04:54PM

Recently, Kareena Kapoor Khan, on her chat show, introduced Varun Dhawan's girlfriend Natasha Dalal as his fiancé. The actress also confirmed that the two lovebirds are now officially engaged.

Bollywood brides of 2020 December 20, 2020 at 04:30PM

Bollywood brides of 2020

अरबाज खान, बॉबी देओल से लेकर तनीषा मुखर्जी तक, अपने भाई-बहनों की तरह कामयाब नहीं हो पाए ये बॉलीवुड एक्टर December 20, 2020 at 12:42AM

इंडस्ट्री में इन दिनों लगातार नेपोटिज्म पर बहस चल रही है। कई लोगों का आरोप है कि स्टार-किड्स को इंडस्ट्री में लगातार लॉन्च किया जा रहा है और आउटसाइडर्स अपनी पहचान नहीं बना पा रहे। इसी बीच हम आपको मिलाने जा रहे हैं कुछ ऐसे एक्टर्स से जो भाई-बहन के स्टारडम के बावजूद इंडस्ट्री में पहचान बनाने में नाकामयाब रहे। देखते हैं कौन हैं हिट एक्टर्स के फ्लॉफ भाई-बहन-

काजोल देवगन- तनीषा मुखर्जी

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और प्यार तो होना ही था जैसी कई हिट फिल्में दे चुकीं काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने साल 2003 में फिल्म श्हह.. से बॉलीवुड डेब्यू किया था।ये फिल्म एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद तनीषा नील एंड निक्की और पॉपकोर्न जैसी फिल्मों में भी नजर आईं हालांकि उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई। कई फ्लॉप फिल्मों में आने के बाद तनीषा इंडस्ट्री में महज एक साइड एक्ट्रेस बनकर ही रह गईं।

शिल्पा शेट्टी- शमिता शेट्टी

शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन शमिता ने 2000 में आई मल्टीस्टारर फिल्म मोहब्बतें से इंडस्ट्री में कदम रखा था। फिल्म के हिट होने पर भी एक्ट्रेस को ज्यादा पहचान नहीं मिल सकी और उन्हें साइड रोल मिलने लगे। एक्ट्रेस कई फिल्मों में नेगेटिव रोल करती भी दिखी हैं।

ट्विंकल खन्ना- रिंकी खन्ना

राजेश खन्ना और डिंपल कपाडिया का छोटी बेटी रिंकी खन्ना ने साल 1999 में फिल्म प्यार में कभी-कभी से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी। इसके बाद एक्ट्रेस जिस देश में गंगा रहता है, ये है जलवा, मुझे कुछ कहना है जैसी फिल्मों में साइड रोल करती नजर आई हैं। वहीं दूसरी तरफ रिंकी की बड़ी बहन ट्विंकल उनसे काफी ज्यादा पॉपुलर थीं। बादशाह, जब प्यार किसी से होता है और मेला जैसी फिल्मों के जरिए एक्ट्रेस ने काफी फेम हासिल किया था। हालांकि उनका एक्टिंग करियर भी ज्यादा नहीं चल सका।

मलाइका अरोड़ा- अमृता अरोड़ा

छैंया-छैंया, मुन्नी बदनाम जैसे कई हिट गानों में नजर आ चुकीं मलाइका अरोड़ा इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा है। वहीं उनकी बहन अमृता इंडस्ट्री में अपनी पहचान नहीं बना सकीं। अमृता ने फरदीन खान के साथ फिल्म कितने दूर कितने पास से बॉलीवुड में पहला कदम रखा था लेकिन फिल्म एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई। इसके अलावा एक्ट्रेस दर्जनों फिल्मों में नजर आई हैं।

आदित्य चोपड़ा- उदित चोपड़ा

इंडस्ट्री के पसंदीदा डायरेक्टर्स में से आदित्य चोपड़ा ने बॉलीवुड में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, मोहब्बतें, रब ने बना दी जोड़ी जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। वहीं उनके भाई उदित चोपड़ा अब तक किसी सोलो हिट फिल्म का हिस्सा नहीं रहे हैं। मोहब्बतें से बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद उदित नील एंड निक्की, मेरे यार की शादी है और धूम जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।

सनी देओल- बॉबी देओल

दमदार आवाज और धमाकेदार परफॉर्मेंस देने वाले सनी देओल ने अपने फिल्मी करियर में गदर, अर्जुन, घायल जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं। वहीं उनके भाई बॉबी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए। एक्टर ने 1995 में फिल्म बरसात से बॉलीवुड डेब्यू किया। शुरुआत में बॉबी के रोमांटिक अंदाज को पहचान जरूर मिली लेकिन एक्टिंग के मामले में वो सनी से काफी पीछे रहे। कुछ ही हिट फिल्मों के बाद बॉबी महज मल्टीस्टारर फिल्मों में ही नजर आने लगे।

सलमान खान- अरबाज खान

बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर में हम दिल दे चुके सनम, हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं जैसी फिल्में दी हैं। दूसरी तरफ उनके भाई अरबाज खान का फिल्मी करियर शुरुआत से ही डगमगाता नजर आया। अरबाज ने 1996 में फिल्म दरार में नेगेटिव रोल निभाकर डेब्यू किया था। इस फिल्म को तो काफी पसंद किया गया हालांकि अरबाज की एक्टिंग लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आई। इसके बाद से ही एक्टर प्यार किया तो डरना क्या, गर्व और कयामत जैसी मल्टीस्टारर फिल्मों में ही नजर आए हैं।

आमिर खान- फैसल खान

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर खान के भाई फैसल ने साल 2002 की फिल्म मेला से पहचान हासिल की थी। इससे पहले एक्टर जो जीता वही सिकंदर और कयामत से कयामत तक जैसी कई फिल्मों में साइड रोल करते नजर आए हैं। फैसल की खराब एक्टिंग स्किल के चलते उन्हें ज्यादा फेम हासिल नहीं हो पाया।

अनिल कपूर- संजय कपूर

बॉलीवुड के झक्कास एक्टर अनिल कपूर कई दशकों से बॉलीवुड में बेहतरीन फिल्में देते आए हैं। अनिल की तुलना में उनके भाई संजय कपूर का एक्टिंग करियर काफी खराब रहा। उन्होंने साल 1995 में फिल्म प्रेम से एक्टिंग करियर की शुरुआत की लेकिन शुरुआत से ही उन्हें पसंद नहीं किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From Arbaaz Khan, Bobby Deol to Tanisha Mukherjee, these Bollywood actors could not succeed like their siblings

Taimur's unseen pics shared by Bebo December 19, 2020 at 11:49PM

You can't miss seeing these rare and unseen photos of Taimur Ali Khan, shared by mommy Kareena Kapoor Khan

Ayushmann's BTS picture is unmissable December 20, 2020 at 12:13AM

Ayushmann Khurrana who’s currently shooting for his upcoming venture ‘Chandigarh Kare Aashiqui’ is often seen sharing snippets from his shoot days. This time, director Abhishek Kapoor shared a glimpse of the actor in a beautiful black and white photograph.

10 Times Sargun Mehta gave fashion goals December 19, 2020 at 09:31PM

Sargun Mehta's 10 look from her songs that turned heads

Bebo announces her Pregnancy Bible book December 19, 2020 at 11:25PM

Kareena Kapoor Khan and Saif Ali Khan little munchkin Taimur Ali Khan turned four today. On this special day, Bebo took to her social media handle to announce her book for all the moms-to-be titled - Kareena Kapoor Khan's Pregnancy Bible.

Raveena recreates 'Saada Kutta' rap song December 19, 2020 at 10:00PM

Ace Bollywood actress Raveena Tandon is an avid social media user. The actress often shares interesting pictures and videos on her Instagram accompanying her daughter Rasha.

म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान की पत्नी कमलरुख बोलीं- वाजिद ने तलाक की धमकी दी थी, हम 6 साल से अलग रह रहे थे December 19, 2020 at 10:19PM

दिवंगत म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान की पत्नी कमलरुख की मानें तो वे और उनके पति पिछले 6 साल से अलग रह रहे थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वे और वाजिद शादी से पहले 10 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे। कमलरुख ने यह भी कहा कि शुरुआत में जहां वाजिद के परिवार ने उन पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाया था तो वहीं 2014 में खुद वाजिद ने उन्हें तलाक की धमकी दी थी।

वाजिद ने कमलरुख से मांगी थी माफी

उज्जवल त्रिवेदी को दिए इंटरव्यू में कमलरुख ने कहा, "2014 में वाजिद ने तलाक का केस फाइल किया था, जो हुआ नहीं। मैं अभी भी तलाकशुदा नहीं हूं। हालांकि, पिछले कुछ सालों में वाजिद जो कुछ भी हुआ, उसके लिए अफसोस जताने लगे थे और उन्होंने मुझसे माफी भी मांगी थी।"

सोशल मीडिया पर दर्द बयां कर चुकीं कमलरुख

नवंबर में कमलरुख ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपना दर्द बयां किया था। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि वे पारसी हैं और वाजिद का परिवार उन पर लगातार धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है। उनके मुताबिक, वाजिद और उन्होंने एक स्पेशल मैरिज एक्ट (एक ऐसा एक्ट जिसके तहत आप दूसरे धर्म में शादी कर सकते हैं।) के तहत शादी की थी। (पढ़ें पूरी खबर)

1 जून को हुआ था वाजिद का इंतकाल

साजिद-वाजिद जोड़ी फेम वाजिद खान का इंतकाल 1 जून 2020 को हुआ था। उन्होंने अपने भाई साजिद के साथ 'दबंग' (फ्रेंचाइजी), 'हीरोपंती', 'चश्मे बद्दूर', 'एक था टाइगर', 'पार्टनर', 'मुझसे शादी करोगी', 'तेरे नाम' और 'हम तुम्हारे हैं सनम' जैसी कई फिल्मों में सुपरहिट संगीत दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Late Wajid Khan's Wife Kamalrukh Reveals Shocking Information, Says- Wajid And She Were Living Separate From 6 Years

पैदा होने के महज 8 घंटे बाद नाम के चलते विवादों में आ गए थे तैमूर अली खान, डर से रोने लगी थीं करीना December 19, 2020 at 10:09PM

पटौदी खानदान के वारिस तैमूर अली खान आज पूरे 4 साल के हो चुके हैं। सैफ और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर पिछले 4 सालों से पैपराजी के पसंदीदा स्टार किड्स हैं जिनकी तस्वीरें और उनसे जुड़ी खबरें हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। पैदा होते साथ जैसे ही तैमूर के नाम की अनाउंसमेंट हुई तो पूरे देश में लोगों ने आपत्ति जताई। तैमूर एक हमलावर शासक का नाम है जिसके कारण सैफ- करीना की जमकर आलोचना की जा रही थी। करीना की मानें तो वो समय काफी डरावना था।

हाल ही में हुए एक ऑनलाइन सेशन वी द वुमन के दौरान तैमूर के नाम पर हुई कन्ट्रोवर्सी पर खुलकर बात की। करीना ने बताया कि नाम के विवाद से वो एक मां के रूप में और एक इंसान के रूप में काफी डर गई थीं। करीना ने कहा, मैं इस बात को कभी भूल नहीं सकती क्योंकि ये बहुत डरावना अनुभव था। मैं अपने बच्चे का नाम क्या रखती हूं ये फैसला पूरी तरह से मेरा है और इससे दूसरों को कोई मतलब नहीं रखना चाहिए।

पैदा होने के 8 घंटे बाद ही विवादों में थे तैमूर

करीना ने नाम पर हुई कन्ट्रोवर्सी पर कहा, एक पॉपुलर व्यक्ति मुझे और मेरे बच्चे को देखने अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने बधाई देने के बाद मुझसे कहा, तुम्हारे पास क्या है, तुम अपने बच्चे का नाम तैमूर क्यो रखोगी। मेरी डिलीवरी को महज 8 घंटे ही हुए थे। और मैं वाकई रोने लगी थी। बाद में उस व्यक्ति को जाने के लिए कहा गया।

इतिहास पर नहीं मतलब पर रखा गया था नाम

करीना ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम तैमूर उसका अर्थ समझते हुए रखा था ना कि इतिहास के किस्से के आधार पर। करीना ने कहा, हमने उसका नाम तैमूर रखा क्योंकि हमें ये पसंद आया। चाहे ये हिंदू नाम हो या मुस्लिम। सैफ एक मुस्लिम हैं इससे क्या लेना देना है। उसका नाम एलेक्सा, एलेक्जेंडर कुछ भी हो सकता था, मैं क्यों अपने बेटे का नाम वो नहीं रख सकती जो मुझे पसंद है। इससे क्या फर्क पड़ता है कि 300 साल पहले किसी वॉरियर का नाम तैमूर था। यहां 100 से ज्यादा लोगों का नाम तैमूर है। तैमूर का अर्थ है आयरन। इसका अर्थ है जो बहुत शक्तिशाली हो, जो हमें पसंद आया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Happy Birthday Taimur ali khan: Just 8 hours after being born, Taimur had come into controversy due to the name, Kareena started crying with fear

Taimur's priceless pics with Kareena-Saif December 19, 2020 at 09:51PM

On Taimur Ali Khan's birthday, here's a look at some of his best photos with parents Kareena Kapoor Khan and Saif Ali Khan