Saturday, October 31, 2020
कंगना बोलीं- हिमाचल में कई फिल्मों की शूटिंग हो रही, यहां से पैसा कमाने वाले हरामखोर नहीं कहे जाएंगे October 31, 2020 at 07:36PM
कंगना रनोट ने एक बार शिवसेना नेता संजय राउत पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ताजा ट्वीट में हिमाचल प्रदेश में चल रही फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग से जुड़ा न्यूज आर्टिकल साझा करते हुए लिखा है, "हिमाचल इस वक्त मुंबई की कई फिल्म यूनिट्स की मेजबानी कर रहा है। देव भूमि हर भारतीय की है और अगर कोई इस राज्य से पैसा कमा रहा है तो उसे हरामखोर या नमकहराम नहीं कहा जाएगा। अगर कोई ऐसा कहता है तो मैं उसकी निंदा करती हूं, बुलीवुड की तरह खामोश नहीं रहूंगी।"
राउत ने कंगना को हरामखोर कहा था
पिछले महीने कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुंबई पुलिस की आलोचना की थी। साथ ही संजय राउत पर उन्हें मुंबई न आने की धमकी देने का आरोप लगाया था और मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी।
कंगना के ट्वीट पर भड़के संजय राउत ने एक न्यूज चैनल को दिए अपने बयान में उन्हें हरामखोर लड़की कहा था। हालांकि, जब इस ब्यान के लिए राउत की चारों ओर से आलोचना हुई तो उन्होंने सफाई देते हुए हरामखोर का मतलब नॉटी बताया था।
डलहौजी में चल रही 'भूत पुलिस' की शूटिंग
पवन कृपलानी के निर्देशन में बन रही हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग इन दिनों हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में चल रही है। इसके लिए वे फिल्म के एक्टर्स सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडीज, यामी गौतम और प्रोड्यूसर्स रमेश तौरानी और अक्षय राय के साथ वहां पहुंचे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jayalalithaa's public rally scenes will be shot through CG in Kangana Ranaut's Thalaivi October 30, 2020 at 07:42PM
We all know former Tamil Nadu Chief Minister Jayalalithaa was an exceptional orator. Her public-address rallies were political phenomena that defied all analysis. It, therefore, comes as no surprise to know that the makers of Thalaivi, the multi-lingual Jayalalithaa bio-pic starring Kangana Ranaut were planning to shoot a number of massy meetings with hundreds of junior artistes.
But now, with COVID-19 showing no sign of abatement, Jayalalithaa’s public rally scenes are likely to be simulated on screen through computer graphics.
“Makes sense, don’t you think?” a source close to the project wonders. “It’s going to be months if nor years before any filmmaker can shoot large crowds and mobs. We might as well get used to making do with CGs.”
Says Thailavi producer Shaailesh Singh, "Most of the public speeches of Jayalalithaaji we had already shot, only few such scenes are left, what we will shoot now, it will be according to COVID-19 guidelines and in those shots definitely if required we will use CG."
Also Read: Kangana Ranaut wraps up first schedule of Thalaivi post lockdown; shares new stills from the film