Friday, May 29, 2020

स्क्रिप्ट राइटर अपूर्व ने पार्टनर सिद्धांत के साथ खरीदा घर, बोले- समलैंगिक संबंध छुपाने 13 साल तक कजिन बनकर रहना पड़ा May 29, 2020 at 07:01PM

स्क्रिप्ट राइटर और नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म एडिटर अपूर्व असरानी ने अपने पार्टनर सिद्धांत के साथ मिलकर घर खरीद लिया है। शुक्रवार को 42 वर्षीय अपूर्व ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए लिखा कि समलैंगिक संबंध छुपाने के लिए 13 साल तक वे सिद्धांत को अपना कजिन बताते रहे।
साथ रहने के लिए एक-दूसरे को कजिन बताया
अपूर्व ने दो फोटो साझा की हैं। एक में वे सिद्धांत के साथ नजर आ रहे हैं और दूसरे में दरवाजे पर दोनों के नाम की नेम प्लेट लगी दिखाई दे रही है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "13 साल तक हम एक-दूसरे को कजिन बताते रहे, ताकि हमें साथ रहने के लिए घर किराये पर मिल सके।"

अपूर्व ने आगे लिखा है, "हमें कहा गया था कि घर के पर्दे बंद रखें, ताकि पड़ोसियों को यह पता न चले कि आपका रिश्ता क्या है? हाल ही में हमने अपना घर खरीदा है। अब हम पड़ोसियों को खुलकर कह सकते हैं कि हम पार्टनर हैं। अब समय आ गया है, जब एलजीबीटीक्यू परिवारों को सामान्य रूप से अपना लिया जाए।"
'स्निप' के लिए मिला था नेशनल अवॉर्ड
अपूर्व ने 'सत्या' (1998), 'स्निप' (2000), 'शाहिद' (2012) और 'अलीगढ़' (2015) जैसी फिल्मों की एडिटिंग की है। मनोज बाजपेयी स्टारर 'अलीगढ़' की कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स भी उनके ही थे। उन्हें 'स्निप' के लिए बेस्ट एडिटिंग का नेशनल अवॉर्ड मिला था।
जब 'गे' होने पर अपूर्व ने रखी बात
2018 में एक इंटरव्यू में अपूर्व ने बताया था कि समाज में 'गे' को कैसे देखा जाता है ? उन्होंने कहा था, "यह ऐसा ही है जैसे कोई इंसान किसी सेक्शुअली रिप्रेस्ड सोसाइटी में बड़ा हो रहा है। आप एक काल कोठरी में रहते हैं। ऐसा अंधेरा, जहां किसी को आने की अनुमति नहीं होती और कंपनी के लिए आपके पास सिर्फ एक टॉर्च होती है।
अपूर्व ने आगे कहा था, "आप अपने अंदर के सीमित स्थान में जवाब तलाश करते हैं। लेकिन ऐसा कोई नहीं होता, जो आपकी फीलिंग को शेयर कर सके। आप कोशिश करते हैं और जवाब मैगजीन, पोर्न और बाहरी दुनिया में घुसपैठ करने वाले शोर में पाते हैं।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिद्धार्थ के साथ अपूर्व असरानी।

Sutapa shares rare photos of Irrfan Khan May 29, 2020 at 06:56PM

Bollywood lost a legend last month when Irrfan Khan passed away on April 29. A month later, the actor’s wife Sutapa penned a heartfelt note remembering him and shared rare pictures of Irrfan Khan. Sutapa took to Facebook to share a quote by Rumi and wrote, “"Out beyond ideas of wrongdoing and rightdoing there is a field. I'll meet you there. When the soul lies down in that grass the world is too full to talk about.’ It's just a matter of time...milenge baaten karenge.... Till we meet again."

John Cena dubs Ranveer as 'Stone Cold Singh' May 29, 2020 at 02:29PM

Upping his meme game, John Cena on Friday dubbed actor Ranveer Singh as 'Stone Cold Singh' and shared a photoshopped picture of Singh with dreadlocks.

Varun Dhawan and Natasha Dalal, Ranbir Kapoor - Alia Bhatt to get married in 2021 May 29, 2020 at 06:57PM

The two major celebrity weddings of 2020, Ranbir Kapoor - Alia Bhatt and Varun Dhawan - Natasha Dalal, have now been shifted to 2021 in the light of the current crisis.

Varun Dhawan and Natasha Dalal, Ranbir Kapoor - Alia Bhatt to get married in 2021

Sources in the know confirm both the developments. Apparently, the Dhawan family has taken a conscious decision to move ahead instead of letting the wedding hover in the uncertainty of 2020.

“The entire Dhawan and Dalaal families have taken this decision collectively. The Varun - Natasha wedding will now be planned afresh in 2021,” says the source.

As for Ranbir Kapoor and Alia Bhatt with Ranbir’s father Rishi Kapoor's tragic demise, there is no question of a wedding in the family this year.

Apparently, both Ranbir and Alia are keen to make their relationship official. But, it now seems the wedding won’t happen until the second-half of 2021.

With the coronavirus showing no signs of abating anytime in the near future, it seems no star weddings are likely to occur in 2020.

Also Read: EXCLUSIVE: Mouni Roy says her Brahmastra co-stars Ranbir Kapoor and Alia Bhatt are ‘fire’ on screen

Shah Rukh Khan’s Khar office is finally being used by the BMC, over a month after it was offered May 29, 2020 at 06:48PM

In the last week of April, Shah Rukh Khan and Gauri Khan were generous enough to offer their personal office in Khar to the BMC for Coronavirus. The couple has been making generous donations ever since the Coronavirus outbreak and their office was being transformed into a quarantine facility by their NGO Meer Foundation.

Shah Rukh Khan’s Khar office is finally being used by the BMC, over a month after it was offered

Turns out, it was only yesterday that the BMC has finally started using the office as a facility for quarantine, over a month after it was offered. Gauri Khan had taken to her Instagram to share a video of the transformed facility.

Shah Rukh Khan and Gauri Khan have also donated close to 25,000 PPE kits for the medical health experts.   

Also Read: Shah Rukh Khan pens a heartfelt poem for lockdown lessons, says, “Love is still worth it”

SCOOP: Deepika Padukone to star in Sanjay Leela Bhansali’s Baiju Bawra? May 29, 2020 at 06:43PM

While the actor to play the crazily talented singer Baiju in the love story Baiju Bawra is yet to be decided, Sanjay Leela Bhansali who is remaking  the musical classic Baiju Bawra has zeroed in on his second-favourite actress (Aishawarya Rai Bachchan being the first) to play Baiju’s love interest Gauri.

SCOOP Deepika Padukone to star in Sanjay Leela Bhansali’s Baiju Bawra

The role was originally played by Meena Kumari in 1952’s Baiju Bawra directed by Vijay Bhatt. Sources say Bhansali feels Deepika comes closest to conveying the dignity and tragic grandeur of Meena Kumari.

“Of course, the role of Gauri would be very different now. But the essence of the character remains unchanged,” informs the source.

Also, it seems the heroine’s role in Bhansali’s Baiju Bawra would be significantly increased. Meena Kumari, in the original, didn’t have that much to do. The entire focus was on Bharat Bhushan as the commoner who usurps the legendary singer Tansen from Emperor Akbar’s durbar. Not so in Bhansali’s re-make.

Also Read: Deepika Padukone engages in online script narrations during the lockdown

A massive 16-acre set built for Ajay Devgn starrer Maidaan has been dismantled May 29, 2020 at 06:23PM

Ajay Devgn was next to be seen in Maidaan and the shoot had already begun a while before the pandemic hit the world. A 16-acre wide set was built for the same, due to the Coronavirus outbreak, it wasn’t used as expected. So, now, the makers have decided to dismantle it since the monsoon season is on its way. Producer Boney Kapoor has confirmed the news regarding the same.

A massive 16-acre set built for Ajay Devgn starrer Maidaan has been dismantled

He says the set was built around a 16-acre plot in Mumbai and it is being taken down since we can expect rain on any day now. The rebuilding of this set will take close to two months, so if they begin it in September this year, the shoot can commence only in November. Luckily for the team, some indoor and outdoor portions have already been shot in Lucknow and Kolkata, so they won’t have to start from scratch.

Maidaan is being directed by Amit Sharma and it revolves around the late Abdul Sayed Rahim’s life who was considered as one of the finest football coaches. He also managed the Indian national football team from 1950 until his death in 1963.

Also Read: Ajay Devgn and his team help 700 families with ration and hygiene kits in Dharavi

Kangana helps set up Rangoli's new house May 29, 2020 at 06:21PM

Kangana Ranaut has been spending lockdown time with her family in Manali and she is busy giving finishing touches to sister Rangoli Chandel’s dream home. Rangoli shared a glimpse of Kangana at work, setting up the cushions in the plush looking living room. “When she asked me what kind of interiors do I like, I said I don’t like torn ,worn out, vintage ,old looking stuff, I don’t know what I like but I want new things to look new, I remember her face, that’s her style vintage, rustic ,worn out and totally purana looking things.... it was out of her comfort zone, she has been incessantly working on this and today when I saw her put finishing touches I was stunned, I can say one thing, this is not a house to me it’s heaven it’s a blessing.”

Priyanka Chopra is feeling 'adventurous' May 29, 2020 at 06:02PM

Priyanka Chopra is living it up in quarantine and recently shared a sun-kissed selfie, giving a glimpse of her glamorous life. The actress decked up in cherry lip colour, perfect make-up and glittering earrings for a stunning sun-kissed selfie. Priyanka Chopra captioned her post, “A cherry lip and sunshine.. maybe even a earring.. I’m feeling adventurous.”

Bharat Sahni remembers Rishi Kapoor May 29, 2020 at 05:40PM

Rishi Kapoor passed away on April 30, leaving behind an irreplaceable void. Remembering the veteran actor a month after his passing away, Rishi Kapoor’s son-in-law Bharat Sahni shared a post on social media. Without a caption, the beautiful monochrome picture of Rishi Kapoor relayed many emotions.

अनुपम डिजिटली लॉन्च करेंगे बायोग्राफिकल प्ले 'कुछ भी हो सकता है', दिखेगा अभिनेता की जिंदगी का सफर May 29, 2020 at 05:55PM

अनुपम खेर ने अपने ऑटोबायोग्राफिकल शो 'कुछ भी हो सकता है' की डिजिटली लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। 7 जून को इसे उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉन्च किया जाएगा। अनुपम ने यह जानकारी देते हुए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है।

खेर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि फाइनली 7 जून को मैं अपना ऑटोबायोग्राफिकल प्ले 'कुछ भी हो सकता है' अपनी वेबसाइट theanupamkhker.com पर लॉन्च कर रहा हूं। मैंने दुनियाभर में इसके 450 से ज्यादा शो किए हैं। ज्यादा जानकारी आने वाले दिनों में दी जाएगी। जय हो।"

एक मंत्र पर निर्भर पूरी जिंदगी
अनुपम ने वीडियो में अपने स्टूडेंट्स (उनके एक्टिंग स्कूल एक्टर प्रीपेयर्स में सीखने वाले) के नाम संदेश दिया है। उनके मुताबिक, उनकी पूरी जिंदगी एक ही मंत्र पर निर्भर है और वह है 'कुछ भी हो सकता है'।

2005 में पहली बार किया शो
अनुपम के मुताबिक, 'कुछ भी हो सकता है' का पहला शो उन्होंने 15 साल पहले 8 अगस्त 2005 को किया था। वे कहते हैं कि यह वन मैन ऑटोबायोग्राफी है। इसकी शुरुआत उन्होंने तब की थी, जब उनका करियर ढलान पर आ गया था और वे दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गए थे।

शो में अनुपम की असफलता भी
अनुपम ने बताया है कि शो में उन्होंने न सिर्फ अपनी जिंदगी के बारे में बताया है, बल्कि असफलताओं को भी दर्शकों के सामने रखा है। वे स्टेज पर असफलता, डिजास्टर समेत जिंदगी में घटीं तमाम गलत घटनाओं पर हंसते नजर आए। उन्होंने इसमें अपने पहले प्ले, पहले किस, पहले ऑडिशन और पहले डायरेक्टोरियल वेंचर आदि के बारे में बताया है।

दो-तीन साल पहले की रिकॉर्डिंग
बीते 15 साल में अनुपम दुनियाभर में प्ले के 450 से ज्यादा शो कर चुके हैं। दो-तीन साल पहले उन्होंने इसकी रिकॉर्डिंग की। उनके मुताबिक, उन्होंने ऐसा सिर्फ इसलिए किया था, ताकि उनके पास अपने प्ले का रिकॉर्ड रह सके। चूंकि, अब वे अपनी वेबसाइट लॉन्च कर रहे हैं। इसलिए उन्हें लगता है कि इस प्ले को वेबसाइट पर लॉन्च करने से बेहतर कुछ नहीं रहेगा।

अनुपम के मुताबिक, 'कुछ भी हो सकता है' उम्मीद के बारे में हैं। इसमें उनकी लाइफ के कम्पैशन के बारे में दिखाया गया है, जिसकी झलक दर्शक अपनी जिंदगी में भी महसूस कर सकते हैं और वे यह जान सकते हैं कि वाकई जिंदगी में कुछ भी हो सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anupam Kher To Launch His Biographical Play Kuch Bhi Ho Sakta Hai Digitally On His Website

Zaira Wasim deletes Instagram account May 29, 2020 at 05:10PM

Zaira Wasim has deleted her social media profiles on Twitter and Instagram. According to reports the former actress faced flak on social media for a post about locust attacks. Zaira had reportedly quoted a religious verse but it didn’t go down well with netizens and the actress ended up deleting her presence on social media.

R Balki: No shortage of work post lockdown May 29, 2020 at 08:37AM

In a conversation with Bombay Times, the 'PadMan' director also spoke about his experience on the set when he recently shot a public service film with Akshay Kumar, amidst the lockdown

These posts broke the internet this week May 29, 2020 at 04:30PM

This week again saw a flurry of activity in B-Town as it was Eid Ul Fitr on Monday and two birthdays during the week. While many celebrities sent their wishes to their fans, Sara’s Eid post stood out as she shared beautiful then-and-now pictures of herself. Apart from this, there were two birthdays, that of Shah Rukh Khan’s youngest son AbRam Khan and actor Kunal Kemmu which were celebrated with lovely posts by their families. These posts unsurprisingly did the rounds on the internet. To add to these, even Taimur Ali Khan and Tiger Shroff feature in this list of social media posts that set the internet on fire this week. Let’s take a look.

HBD Allu Sirish: Adorable family moments May 29, 2020 at 02:30PM

Tollywood actor Allu Sirish turns 33 on Saturday. Sirish is the son of famous film producer Allu Aravind and nephew of Mega Star Chiranjeevi. However, he created a niche for himself with his power-packed performances in films such as Gouravam, Kotha Janta, Srirastu Subhamastu, 1971: Beyond Borders, Okka Kshanam and ABCD – American Born Confused Desi.

Saiee has 'run out of spots to click pictures' May 29, 2020 at 02:25PM

Mahesh Manjrekar's daughter Saiee Manjrekar marked her debut in Salman Khan's 'Dabangg 3'. The young starlet left everyone impressed with her performance. The actress played the role of young Chulbul Pandey's (Salman) love interest in the film.

Ananya paints the poster of 'Khaali Peeli' May 29, 2020 at 01:39PM

Ananya Panday keeps fans updated about her day-to-day activities through regular social media posts. And amid lockdown, the young starlet has been sharing pictures and videos of how her lockdown looks like!

Sonam and Anand pose for a cool selfie! May 29, 2020 at 01:46PM

Sonam Kapoor is currently quarantining with her hubby Anand Ahuja at their Delhi house. The actress has been sharing pictures and videos on social media about how she is spending her lockdown days.

George Floyd death: Priyanka calls for justice May 29, 2020 at 12:16PM

Priyanka Chopra has been sharing posts on social media to keep fans updated about her day-to-activities. The actress is currently living in the US with her husband Nick Jonas.

Riddhima posts pic with Rishi; 'One month' May 29, 2020 at 08:59AM

Rishi Kapoor's demise left a permanent void in the film industry. The actor passed away on 30th April 2020 due to Leukaemia. Remembering her father, daughter Riddhima Kapoor Sahni has been posting throwback pictures on Instagram.

Lata Di pays tribute to lyricist Yogesh Gaur May 29, 2020 at 07:38AM

Veteran singer Lata Mangeshkar on Friday paid tribute to lyricist Yogesh Gaur after his demise earlier today. The 90-year-old singer expressed her respect to the artist on Twitter.

इरफान खान के को-एक्टर सोहम शाह ने दोहराए यादगार किस्से , बोले- 'वो खुदको लगातार बेहतर बनाने की तलाश में थे' May 29, 2020 at 01:35PM

अभिनेता सोहम शाहमेघना गुलजार की बहुप्रशंसित फिल्म "तलवार" में इरफान खान के साथ नजर आ चुके हैं। हाल ही में सोहम ने इरफान के साथ काम करने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए उन्हें याद किया है।

तलवार में इरफान खान के साथ काम करने पर सोहम शाह ने कहा, "मुझे उनके साथ काम करने का बहुत अच्छा अनुभव मिला। वह सेट पर सबसे अधिक चिल्ड-आउट अभिनेता थे। वह शॉट्स के बीच सुझाव देते थे इसलिए मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। वह कैमरे के पीछे एक अलग व्यक्ति होते थे। एक चीज जो मैंने उनसे सीखी है वह है इस क्षण में रहना। वह आराम से रहते थे और चीजों पर चिंता या तनाव नहीं करते थे। उन्हें लगता था कि एक बार जब आप आराम कर लेते हैं तो आप स्थिति पर नियंत्रण रखते हैं। उनका अपने दिमाग पर अद्भुत नियंत्रण था।”

सोहम इरफान खान से फिल्म लंच बॉक्स की पार्टी में पहली बार मिले थे, जहां उन्होंने एक दूसरे के काम की तारीफ की थी। सोहम आगे कहते है"सबसे प्रतिभाशाली और बहुमुखी अभिनेताओं में से एक होने के बावजूद, वह खुद को बेहतर बनाने के तरीकों की तलाश में थे । वह एक अभिनेता के रूप में ही नहीं बल्कि एक इंसान के रूप में भी बहुत आगे थे।”

जब सोहम को इरफान के निधन के बारे में पता चला तो वह पूरी तरह से निराश हो गए और वह अवाक रह गए थे। उन्होंने अपनी पिछली फिल्म से सबको चौका दिया था। कैंसर से जूझने के बावजूद भी वे मजबूती से खड़े रहे और किसी ने कभी नहीं सोचा था कि वह हमें इतनी जल्दी छोड़ जाएंगे। मैंने एक महान अभिनेता के रूप में उन्हें देखा। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। यह फिल्म उद्योग के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। इंडस्ट्री ने एक रत्न खो दिया है और यह एक अपूरणीय क्षति है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Irrfan Khan's co-actor Soham Shah repeated memorable stories, saying - 'He was constantly looking to improve himself'

मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए सोनू सूद ने छोड़ दी नींद और फिटनेस की फिक्र, वाइफ सोनाली बोलीं- '18 घंटे लगातार काम करके, 5 घंटे नींद लेते है' May 29, 2020 at 01:30PM

सोनू सूद लगातार प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के काम में लगे हुए हैं। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट के जरिए बताया कि उन्हें तेजी से लोगों के मैसेज आ रहे हैं। इस नेक कदम के चलते सोनू खुद दिन रात एक कर चुके हैं जिसके चलते वो महज 4 से 5 घंटे ही सो रहे हैं। हाल ही में भास्कर से बातचीत के दौरान सोनू की पत्नी सोनाली ने उनके रूटीन को लेकर कई बातें शेयर की हैं।

इन दिनों जाहिर तौर पर सोनू बहुत बिजी हैं। आम दिनों में भी शूट के चलते बिजी रहते हैं , मगर इस टाइम पर उन्होंने जिस काम का बीड़ा उठाया है, वह बहुत बड़ा है। मैं उन पर बहुत गर्व महसूस करती हूं कि वह यह काम कर पा रहे हैं। मैं लकी समझती हूं कि हमें मौका मिला।

18 घंटे काम कर रहे हैं सोनू

उनका रूटीन बहुत अनुशासित रहा है। सोनू इतना बिजी रहने के बावजूद भी अपने रूटीन को बरकरार रख रहे हैं। वह सुबह जल्दी उठ जाते हैं। मुश्किल से 4 से 5 घंटे ही उनकी नींद होती है। दिन के 18 घंटे काम करते हैं वह।

लगातार आते हैं लोगों के फोन

शुरू में जब उन्होंने यह काम शुरू किया था तो पहल में 350 माइग्रेंट्स को भेजा था तब तो वह अकेले ही सब कुछ संभाल रहे थे। मगर अब दो-तीन लोगों की टीम है। सारा दिन फोन पर बिजी रहते हैं। कॉर्डिनेट कर रहे होते हैं। परमिशन ले रहे होते हैं। बहुत लोगों को फोन करते है। ऐसे माहौल में परमिशन लेना मुश्किल होता है, लेकिन सोनू ने ठान ली थी। वह बहुत ज्यादा बिजी रहते हैं।

मजदूर का दर्द सुनकर किया मदद करने का फैसला

हमने लॉकडाउन की शुरुआत में कई जगहों पर राशन और फूड के स्टॉल लगाए थे। ठाणे इलाके की बस्तियों में भी हम लोग जाते थे। वहां एक दिन राशन बांटते वक्त उन्होंने देखा कि कुछ मजदूर तेज धूप में कहीं जा रहे हैं। तब उन्होंने रोककर पूछा तो पता चला कि वह लोग गांव जा रहे हैं। सोनू ने उन्हें रोकना चाहा, पर प्रवासियों ने कहा कि यहां रुके तो भूखे मर जाएंगे। सोशल मीडिया पर कुछ विजुअल्स हमने देखे। कुछ लोग अपने बूढ़े मां-बाप को गोद में लेकर जा रहे हैं। कईयों के छोटे-छोटे बच्चे हैं। उन तस्वीरों को देखने के बाद सोनू कई रातें सो नहीं पाए। उसके बाद से उन्होंने पैदल के बजाय बसों से माइग्रेंट्स को भेजना शुरू किया।

घर वालों को होती है फिक्र

घर से सोनू निकलते हैं तो टेंशन होती है। उन्हें लगातार हिदायत देती रहती हूं कि अपना फेस टच मत करो, किसी के नजदीक हो तो ध्यान से बातें करो, अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहो। वह भी मुझे अश्योर करते रहते हैं कि मैं ध्यान रखूंगा। फिर भी वह बाहर जाते हैं तो मैं चिंतित तो होती हूं। शाम को जब वह लौटते हैं तो घर के एंट्रेंस पर ही सैनिटाइजर वगैरह होते हैं। मैं उन्हें सीधा वॉशरूम में भेजती हूं। नहाने के बाद ही अंदर आते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि वह कुछ भी टच ना कर रहे हो। यह सुनने में अजीब लग रहा हो, लेकिन इस माहौल में डरे रहना भी जरूरी है।

एक्सरसाइज करना छोड़ दिया

उनका रेगुलर रूटीन तो खैर फोन पर रहने, कॉर्डिनेट करने तक सीमित रह गया है। हर लौट के माइग्रेंट्स को भेजने के बाद वह यह सोचते रहते हैं कि और माइग्रेंट्स को कैसे भेजा जाए। मैं उन्हें जब से जानती हूं तब से लेकर अब तक में पहली बार उनका एक्सरसाइज करना बंद हुआ है। पिछले 15-20 दिनों से उन्होंने एक्सरसाइज का भी मुंह नहीं देखा है। वह सोच रहे हैं कि डेढ़ दो घंटा जो उनका एक्सरसाइज में जाएगा, उससे अधिक जरूरी मजदूरों की मदद करना है।

मिलकर बना रहे हैं लिस्ट

इस मुहीम में मैं भी उनकी मदद कर रही हूं। मुझे भी काफी जगहों से कॉल आती रहती हैं। तो मैं भी लिस्ट बनाती रहती हूं। जितने भी मुझे कॉन्टैक्ट्स मिलते हैं या इंफॉर्मेशन मिलती है तो मैं उसकी अलग से लिस्ट बनाकर अपनी टीम को इनफॉर्म करती रहती हूं। हम लोग साथ-साथ लिस्ट बना रहे होते हैं। जितना बड़ा काम है यह कि इसमें जितने भी लोग जुड़ते रहें, उतना कम है।

मदद करके मिल रही है खुशी

दुर्भाग्य से वह मजदूर जिन्होंने हमारे लिए सड़कें बनाईं इमारतें खड़ी की, वह खुद बेघर हैं। खाने को कुछ नहीं है उनके पास। पर मुझे लगता है कि हम आगे बढ़कर इनके लिए कुछ कर पाए। यह एक बहुत बड़ी प्रॉब्लम थी, जिसे एड्रेस करना बहुत जरूरी था। यह ऐसा काम है, जिसमें टाइम वेस्ट नहीं कर सकते। इंतजार नहीं कर सकते। मजदूर कहते हैं कि उनको कोरोना से डर नहीं है उनको भूखे मरने से डर है। खुशी है कि सोनू दिन-रात लगकर कुछ कर पा रहे हैं।

सोनू का काम सराहनीय हैं- सोनाली

सोनू को मैं बरसों से जानती हूं शादी से पहले कुछ साल हमने डेट भी किया था। उनकी एक आदत है, जो शायद लोगों को पता ना हो कि वह जिस काम के पीछे पड़ जाते हैं, उसको अंजाम तक पहुंचाएं बिना नहीं रुकते। मैंने यह क्वालिटी बहुत कम लोगों में देखी है। हर कोई अच्छा काम करना चाहते हैं, लेकिन पहल करके उसको लगातार करना यह कम लोगों में मैंने देखा है। माइग्रेंट वर्कर्स की भो सिचुएशन देखी जाए तो सब लोग सांत्वना दे रहे थे। सब को बुरा लग रहा था। लेकिन आगे बढ़कर ऐसे टाइम पर जब लोग अपने घर से निकलने को डरते हैं सोनू हिम्मत करके आगे बढ़ रहे हैं। यह बहुत ही सराहनीय है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sonu Sood gave up worrying about sleep and fitness to bring laborers home, Wife Sonali said- 'Working 18 hours continuously, sleep 5 hours'