Saturday, May 16, 2020

Satyajeet Dubey’s mother tests positive for COVID-19, the actor and his sister are asymptomatic May 16, 2020 at 07:41PM

Coronavirus outbreak has put all our lives on an indefinite halt. While all of us are trying our best to adhere to the norms laid out by the government, it is very difficult to identify the carrier. Prassthanam actor, Satyajeet Dubey’s mother has recently tested positive for COVID-19 and is currently being treated in a private hospital in Mumbai.

Satyajeet Dubey’s mother tests positive for COVID-19, the actor and his sister are asymptomatic

The actor recently announced that he is currently under complete lockdown with his sister, but since they both have been asymptomatic, they haven’t been tested for it. He also mentioned how being an actor worked as a privilege for him to get a bed for his mom in the hospital. He says that he had to make some calls and pull some strings, he is thankful for the work that he does and those that helped him out during this difficult time. He is constantly in touch with his mother over the phone and she helps him out with a lot of things at home.

Satyajeet further mentioned how the doctor said that even a currency note could be a carrier. He’s hoping that his mother and all those affected by the pandemic come out stronger than earlier.

Anushka’s hilarious memes will crack you up May 16, 2020 at 08:13PM

Anushka Sharma has been known to make movies on a variety of subjects. Subjects that are way more than just vanilla romance. Now she has taken the same legacy ahead with her web show ‘Paatal Lok’. And interestingly, besides producing the show, he also created a meme on the same which currency is winning the internet.

Tanmay shares school photo of him with Vicky May 16, 2020 at 08:13PM

Vicky Kaushal celebrated his 32nd birthday yesterday and he was showered with a lot of love and wishes from his family as well as industry and non-industry friends. Many shared pictures with Vicky, wishing him a great day and a brilliant future. Meanwhile, Tanmay Bhatt, who has been best friends with Vicky since their school days, shared a classic throwback class photo from their school and Vicky couldn't help but share it on his Insta stories as well.

प्रकृति के बीच बीत रहा है धर्मेंद्र का समय, वीडियो शेयर करते हुए बोले- 'आदत हो चले हैं आप मेरी, कुछ भी ट्वीट कर देता हूं' May 16, 2020 at 07:28PM

एक्टर धर्मेंद्र लॉकडाउन के बाद से ही अपनी सारा समय फार्महाउस में ही बिता रहे हैं जिसके चलते कभी वो सब्जियां उगाते नजर आ रहे हैं तो कभी ट्रेक्टर चलाते हुए। हाल ही में धर्मेंद्र ने एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वो फैंस को बैम्बू ट्री पर की गई अपनी क्रिएटिविटी दिखा रहे हैं।
धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो सुंदर बैम्बू ट्री को दिखाकर बता रहे हैं कि ये पेड़ बहुत ऊंचा हुआ करता था मगर आंधी के चलते ये गिर गया। इसे उन्होंने आंधी में उड़कर आई एक जड़ से खूबसूरत तरीके से सजाया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र लिखते हैं, 'आदत हो चलें हैं आप मेरी, कुछ भी ट्वीट कर देता हूं। बूढ़ा बैम्बू आंधी में गिर गया था। जैसे-तैसे इसे संभाला है। उसका आशीर्वाद। जीते रहो लव यू ऑल'

।सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं धर्मेंद्र

लॉकडाउन के बाद से धर्मेंद्र सोशल मीडिया के जरिए फैंस से लगातार इंट्रेक्ट कर रहे हैं। हर छोटी-बड़ी बात शेयर करने के लिए धर्मेंद्र वीडियो का सहारा ले रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने बताया कि उनकी गाय ने बछड़ा दिया है। इसके अलावा वो खेती करते हुए, सब्जियां तौलते हुए और ट्रेक्टर चलाते भी दिख चुके हैं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dharmendra's time is passing in the midst of nature, while sharing the video, he said - 'aadat ho chale hain aap meri, kuch bhi tweet kar deta hoon'

'83' और 'सूर्यवंशी' के मेकर्स बोले- सारी फिल्में सीधे ओटीटी पर नहीं जा सकतीं, हम इंतजार कर रहे हैं May 16, 2020 at 07:13PM

लॉकडाउन के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म 'अमेजन प्राइम' पर सात नई फिल्मों की डायरेक्ट रिलीज की घोषणा के साथ ही ये तय माना जा रहा है कि छोटे और मीडियम बजट की फिल्में वहीं पर जाने वाली हैं। हालांकि बड़े बजट की फिल्में बना चुके कॉरपोरेट अभी भी लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। खासकर '83' और 'सूर्यवंशी' जैसी बड़े बजट की फिल्में बनाने वाले रिलायंस एंटरटेनमेंट अब भी इस बात पर कायम है कि वो अपनी फिल्म को पहले सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे। कंपनी के सीईओ शिवाशीष सरकार ने इस बारे में दैनिक भास्कर से खास बातचीत करते हुए तमाम सवालों के जवाब दिए।

सवाल- अगले एक साल सिनेमाघर के खुलने के आसार कम हैं। ऐसे में फिल्म प्रोड्यूसर्स के पास प्लान बी क्या हो सकता है?

शिवाशीष- 'मैं इतना निराशावादी होकर नहीं सोच रहा। मुझे पूरा विश्वास है कि बदतर स्थिति में भी बाकी देशों के साथ-साथ भारत को भी मिला दें तो अगस्त-सितंबर से सिनेमाघर खुलने वाले हैं। हमसे संबंधित जो ओवरसीज मार्केट हैं, यकीन मानिए वहां पर भी जून-जुलाई से सिनेमाघर खुलने शुरू हो जाएंगे। वो भी रूल्स रेगुलेशंस के साथ। अब से फिल्में सिनेमाघर के लिए भी बनेंगी और ओटीटी के लिए भी बनेंगी।'

सवाल- मौजूदा हालात को देखते हुए इतने विश्वास से यह बात कैसे कही जा सकती है?

शिवाशीष- 'वो इसलिए क्योंकि हमारे प्रोड्यूसर ना तो बिना सिनेमा हॉल के सरवाइव कर सकते हैं और न सिनेमाघर हमारे प्रोड्यूसर्स के बगैर सरवाइव कर सकते हैं। आज की तारीख में देश में जितने सिनेमाघर हैं और जितनी फिल्में बनती हैं, सब की सब ओटीटी पर नहीं जा सकती। लिहाजा प्रोड्यूसर्स के पास ऑप्शन बी यही होना चाहिए कि वे इंतजार करें। मैं होल्ड करने को नहीं कह रहा, सिर्फ इंतजार करने को कह रहा हूं। ऐसा नहीं है कि कोई मीडियम बंद हो जाएगा।'

सवाल- पर ट्रेड में तो यही हवा है कि जो भी फिल्म अगर 40 करोड़ की है तो उसको ओटीटी वाले 60 करोड़ तक का ऑफर दे रहे हैं? सीधे तौर पर टेबल प्रॉफिट है। प्रोड्यूसर्स को प्रमोशन का भी खर्च नहीं है। फिर तो सब जाएंगे उधर?


शिवाशीष- 'यह तथ्य तो है कि आज की तारीख में ढेर सारी फिल्में हैं जो 35 से 40 करोड़ के बजट में है। यह बात ओटीटी वालों को भी पता है। पर फैक्ट ये भी है कि उस बजट की फिल्मों के लिए कोई भी 60 करोड़ तो नहीं दे रहा है। प्रोड्यूसर्स को बस एक प्रॉफिट मार्जिन दिया जा रहा है। प्रमोशन का खर्च नहीं हो रहा है। यह बात भी जरूर है। प्रोड्यूसर्स को ओटीटी पर जाने में कोई दिक्कत नहीं है। आखिर उसका पैसा निवेश है और उस पर ब्याज भी लग रहा है। उसको अपने स्टाफ को सैलरी देनी पड़ रही है तो वह यकीनन ओटीटी पर जाएगा। हर किसी की अपनी कैपेसिटी है। कोई किसी को जज नहीं कर सकता, लेकिन यह बात भी है कि बेतहाशा पैसा तो नहीं मिल रहा। मगर यह एक तरह का बिजनेस मॉडल बन जाएगा सबके लिए, वैसा भी नहीं है।'

सवाल- इसलिए शायद क्योंकि देश में काफी फिल्में बनती हैं?

शिवाशीष- 'जी हां सारी लैंग्वेज को मिला दें, तो भी देश में 1000 फिल्में बनती हैं हर साल। हिंदी में कम से कम 200 फिल्में बनती हैं हर साल। 40-50 ढंग के बजट वाली फिल्में होती हैं। यह तो तय है कि 200 फिल्मों को खरीदने की क्षमता अगर सब ओटीटी प्लेटफार्म मिल भी जाएं तो भी नहीं है। तीसरी चीज यह भी है कि अभी भी बॉक्स ऑफिस का 60 प्रतिशत थिएटरों से ही आता है। उस रेवेन्यू को कोई भी प्रोड्यूसर लंबे समय तक नहीं छोड़ सकता है। लिहाजा जब 3, 6 या 8 महीने बाद जब कभी सिनेमा घरों की हालत अच्छी होगी तो सब लोग फिर से सिनेमा घरों की ओर ही लौटेंगे। बाकी 40 करोड़ का अगर 60 करोड़ मिलने लग जाएं तो लोग बाकी बिजनेस छोड़कर इसी तरफ आ जाएं।'

सवाल- '83' के लिए ऑफर आया था। 'सूर्यवंशी' के लिए भी आया ही होगा?

शिवाशीष- 'जी हां पिछले दो महीनों में सभी प्लेटफार्म वालों ने अप्रोच तो किया ही है। मैं उस डिस्कशन में नहीं जाऊंगा, कि '83' को 143 करोड़ रुपए का ऑफर आया था। वो जायज नहीं है। हमारा स्टैंड शुरू से क्लियर रहा है, हमारे डायरेक्टर इंतजार करना चाहते हैं। जितनी हमारी क्षमता है, जब तक हम कर सकते हैं।'

सवाल- '83' में दीपिका पादुकोण फिल्म की को-प्रोड्यूसर हैं? उन्हें भी इस डिस्कशन का हिस्सा बनाया जाता रहा है?

शिवाशीष- 'हमारे फैसले कबीर खान और रोहित शेट्टी मिलकर ले रहे हैं।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन की वजह से सूर्यवंशी और 83 दोनों ही फिल्मों की रिलीज टल चुकी है।

Deepika wishes fans a 'happy Sunday' May 16, 2020 at 06:22PM

Deepika Padukone has always been a stunner and every click of her turns on the magic no matter what she is wearing. After sharing a precious throwback picture of her with Aamir Khan, Deepika decided to brighten up the Sunday for her fans with a pretty picture of her in all white. Proving that one of her favourite colours is white indeed, as many of her posts tend to feature her in white outfits, Deepika's latest click is also from one of her photo shoots where she was wearing an outfit in the same hue.

Pee Cee celebrates one year to her first Cannes May 16, 2020 at 05:07PM

Priyanka Chopra just shared the most amazing of her memories from last year which are full of glamour. Last year was when the global star first stepped on to the red carpet of the iconic Cannes Film Festival with her husband Nick Jonas and the bridal glow from her recent marriage in December was still around. The actress donned six looks during the course of the festival and all of them were stunning to say the least. Adding all her best clicks from the time into a video, Priyanka has now reminisced her first Cannes and boy are we missing the festival as well. This year would have been the 73rd Cannes with all the divas from around the world displaying exquisite styles.

Ranbir-Alia to Salman: Newsmakers of the week May 16, 2020 at 04:30PM

Times B'day girl Nushrat wooed the internet May 16, 2020 at 04:00PM

प्रकाश मेहरा की 'जंजीर' से ही अमिताभ बच्चन और जावेद अख्तर के करियर को मिली थी उड़ान, जावेद बोले- कई बड़े एक्टर फिल्म करने से इनकार कर चुके थे May 16, 2020 at 01:30PM

'मुकद्दर की सिकंदर', 'लावारिस' और 'जंजीर' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के निर्माता ने ही अमिताभ बच्चन और जावेद अख्तर को करियर ब्रेक दिया था। जावेद अख्तर ने इस फिल्म की कहानी लिखी थी। प्रकाश मेहरा की पुण्यतिथि के मौके पर उनके काम की सराहना करते हुए जावेद ने भास्कर से बातचीत की है।
प्रकाश मेहरा पर बात करते हुए जावेद ने कहा, वे बहुत ही दिलचस्प और ह्यूमरस आदमी थे। वो जोक वगैरा सुनाया करते थे और अगर कोई और भी सुनाए तो उसकी खूब सराहना भी करते थे। साथ ही उन्हें शायरियां बहुत पसंद थी। जब उन्होंने हमसे जंजीर की स्क्रिप्ट ली थी उस वक्त हम कोई तीस मार खा नहीं थे और सच कहूं तो जंजीर से हमें शोहरत मिलना शुरू हुई। उसके बाद शोले दीवार फिल्में आई थीं। उस वक्त हम कोई भी नामचीन राइटर नहीं थे।
कई बड़े स्टार्स ने जंजीर करने से किया था इनकार

जब जंजीर की स्क्रिप्ट प्रकाश जी ने हमसे ली तो उसे एक के बाद एक कई बड़े एक्टर्स ने रिजेक्ट कर दिया था। सबसे बड़ी बात यह थी कि यह उनके प्रोडक्शन हाउस की सबसे पहली फिल्म थी। फिल्म इंडस्ट्री में अगर एक या दो बड़े स्टार्स ने फिल्म की स्क्रिप्ट को ना कह दिया तो प्रोड्यूसर्स को लगता है कि स्क्रिप्ट में कुछ खराबी है और वो उसे छोड़ देते थे। लेकिन इस इंसान की नए राइटर्स पर न जाने क्या धारणा थी जो इन्होंने फिल्म नहीं छोड़ी। वो भी तब जब बड़े स्टार्स ने इसे करने से इनकार कर दिया था।
जंजीर से मिली अमिताभ को कामयाबी

फिल्म में अमिताभ बच्चन को लिया गया। उस वक्त अमिताभ एक कामयाब एक्टर नही थे न ही उनकी कोई फिल्म खास चली थी। लेकिन प्रकाश जी ने स्क्रिप्ट नहीं छोड़ी। मैं प्रकाश मेहरा जी की इस धारणा का आभारी हूं कि उन्होंने हम पर भरोसा किया। अगर वह उस समय फिल्म छोड़ देते हैं तो क्या फिल्म बन पाती या इस फिल्म में अमिताभ बच्चन होते हैं, मैं नहीं जानता। अमिताभ बच्चन और मेरा करियर जंजीर से ही शुरू हुआ था। मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं |



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Prakash Mehra's 'Zanjeer' gives career break to Amitabh Bachchan and Javed Akhtar, Javed said - many big actors have refused to do films

Deepika-Aamir's throwback pic is unmissable! May 15, 2020 at 10:03PM

Deepika Padukone recently took to her Instagram handle to share a rare and unseen throwback picture of herself and it is sure to leave you all amused. She is seen sharing the frame with none other than Aamir Khan along with her entire family.

Anup Jalota and Asha Bhosle join hands with 209 singers for lockdown song May 15, 2020 at 09:25PM

Singer Anupa Jalota is keeping himself very busy during the lockdown. While his Bhajans are being played across homes in India and abroad, Anup has joined hands with 210 other singers for what we can ‘safely’ consider the ultimate lockdown song.

Anup Jalota and Asha Bhosle join hands with 209 singers for lockdown song

Shedding light on the grand project, Anup Jalota, who is the unofficially designated Bhajan Samrat of Hindustan, says, “The idea for the song came from several brainstorming and jamming sessions on telephone and video conferencing. It’s a song titled ‘Jayatu Jayatu Bharatam’. It is composed by Shankar Mahadevan and the words are written by Prasoon Joshi. Aur mazey ki baat yeh hai ke iss  gaane mein 211 gaaayak hai.

Jee haan, there are 211 of us singing in this historic song. I am happy to inform you that Asha Bhosleji has also sung with us, and what a privilege to have her enthusiastic vocal presence at her age. She is incredibly motivating. We all sang our lines from our homes which were then merged into one free-flowing stream of collective emotions,” says Anup who feels music has the power to heal during these troubled times.

“We all need hope. We all need to believe in that dawn after a dark night. Our song ‘Jayatu Jayatu Bharatam’ will hopefully provide that hope,” says Jalota.

All the proceeds from this historic song will go to needy singers. Says Anup, “The song is an initiative of the Indian Singers Rights Association. So much is done for lyric writers by the Indian Performing Rights Society Ltd. But nothing is done for singers. We feel it’s time we did something for our fellow-singers specially at a time like this when many singers are  jobless.”

REVEALED: Yash Raj Films won’t take the OTT bait, to release all their films in cinemas first! May 15, 2020 at 08:17PM

The world is in a perilous situation right now thanks to the Coronavirus outbreak. The pandemic has affected almost all countries and in the absence of a cure or vaccine, most governments are at wit’s end in trying to control its spread. With no other option, most of them are practicing social distancing to avoid people-to-people contact and also ultimately the rapid spread of Coronavirus. As a result, it has led to the closure of offices, educational institutions, public transport and also entertainment centres. Cinema theatres were one of the first ones to be shut and hence, the belief is that once the lockdown is gradually lifted, it’ll also be the last ones to be opened. That still doesn’t mean that films will start releasing in hordes. Audiences might be wary of visiting cinemas because of the scare. Also, the situation overseas is worse as places like USA, UK etc will take more time to bounce back. Since our films earn a chunk from these nations, most Bollywood films would be released only when there’s an improvement in the scenario in India and abroad.

REVEALED Yash Raj Films won’t take the OTT bait, to release all their films in cinemas first!

With most people at home, the OTT platforms are booming. These giants have now begun to approach filmmakers of films that were to release in near future and offering them handsome remuneration to forgo theatrical release. A few of these producers who have big-screen spectacles lined up like ’83, Sooryavanshi and Radhe – Your Most Wanted Bhai have decided to wait for the theatrical release till the situation normalizes. But producers of Gulabo Sitabo and Shakuntala Devi have already decided to jump on the OTT bandwagon. A few more of them are reportedly in advanced talks.

In such a situation, one of the oldest and most reputed production houses of the country, Yash Raj Films (YRF), has taken a significant decision. A source says, “Like other banners, YRF too has been approached by various digital platforms to buy the rights of their upcoming films. However, they don’t feel it is fair for their films, made for big screen experience, to be consumed by viewers on their cell phones or laptops. Also, they care for the exhibition sector which has suffered arguably the maximum due to the lockdown. YRF team, including Aditya Chopra, don’t want to add to their woes.”

In fact, in a webinar last month, Rohan Malhotra, Yash Raj Films’ Vice President for Distribution, made it clear that they plan to release their long-delayed film Sandeep Aur Pinky Faraar, starring Arjun Kapoor and Parineeti Chopra, once theatres start.

The other films of Yash Raj Films up for release are Saif Ali Khan-Rani Mukerji-Siddhant Chaturvedi-Sharvari Wagh starrer Bunty Aur Babli 2, Ranbir Kapoor-Vaani Kapoor-Sanjay Dutt’s period actioner Shamshera, Ranveer Singh’s social comedy Jayeshbhai Jordaar and Akshay Kumar’s grand period action drama Prithviraj.

They are also on the verge of announcing a spate of big-ticket entertainers, as part of the 50th anniversary of YRF. “All these films are also on and the lockdown has not led to the shelving of any project,” assures the source and signs off.

Also Read: The first looks of Sandeep Aur Pinky Faraar featuring Parineeti Chopra and Arjun Kapoor are peppy and vibrant

एकता कपूर ने वीडियो शेयर कर पूछा- क्या खाएंगे आप? फिर बोलीं- मुझे कुछ बनाना तो आता है नहीं May 15, 2020 at 09:16PM

फिल्म मेकर और प्रोड्यूसर एकता कपूर ने शुक्रवार रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसके जरिए उन्होंने बताया कि उन्हें कुछ भी पकाना नहीं आता। इसके साथ ही उन्होंने ऐसे सभी लोगों से जिन्हें खाना बनाना आता है, उनसे कहा कि लॉकडाउन के बाद मुझे घर बुलाना ना भूलें।

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'बेहतरीन व्यंजन बनाने वाले सभी लोगों के लिए, लॉकडाउन खत्म होने के बाद मुझे डिनर के लिए फोन लगाना ना भूलें।'

बोलीं- मुझे कुछ बनाना नहीं आता

वीडियो में एकता कहती हैं, 'तो आज रात के खाने के लिए मेरे पास शानदार योजनाएं और देवदूतों का साथ है। क्या खाएंगे आप, बोलिए बोलिए... क्या खाएंगे आप। मुझे कुछ बनाना तो आता है नहीं।' वीडियो में वे अपने घर में लगी तस्वीर में दिख रहे देवदूत भी दिखाती हैं।

कई सेलेब्स ने कहा- क्यों नहीं

एकता की पोस्ट देख कई सेलेब्स ने कमेंट करते हुए उन्हें घर बुलाने की बात कही। एक्ट्रेस हिना खान ने कहा, 'मैं आपके लिए पेन केक बनाऊंगी।' जवाब में एकता बोलीं, 'हिना इसके लिए हमारे पास योजना भी है।' एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा 'बिल्कुल मैम'। पूजा बनर्जी ने कमेंट करते हुए लिखा, 'पक्का जरूर'।



बेटे को 'राधे' कहकर पुकारती दिखी थीं

इससे पहले हाल ही में एकता और उनके बेटे रवि का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एकता उसकी हेयरस्टाइल को सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' के राधे से कम्पेयर करती दिखी थीं। इस वीडियो में एकता 'तेरे नाम' गाना गाते हुए रवि को राधे कहकर पुकारती हैं...


##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एकता कपूर ने एक वीडियो में कहा कि मुझे कुछ पकाता नहीं आता है। (फोटो/वीडियो एकता के इंस्टाग्राम अकाउंट से)

अजीबो-गरीब हेयरस्टाइल के साथ बाथरोब में डांस करती दिखीं प्रियंका, 41 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो May 15, 2020 at 09:15PM

प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपने एक हालिया फोटोशूट का बिहाइंड द सीन वीडियो साझा किया। इसमें वे बाथरोब पहने हैं और डांस के साथ अपनी अजीबो-गरीब हेयरस्टाइल दिखाती नजर आ रही हैं। प्रियंका ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "वीकेंड पर डांस। कृतज्ञ होने के लिए हमेशा कुछ न कुछ होता है।" वीडियो 10 घंटे में 41 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

यूके बेस्ड मैगजीन के लिए कराया था शूट

प्रियंका ने यह फोटोशूट यूके बेस्ड मैगजीन टेटलर के मई अंक के लिए कराया था, जिसे कोरोनावायरस महामारी के चलते डिजिटली रिलीज किया गया। यह फोटोशूट गुजरे जमाने के हॉलीवुड थीम पर बेस्ड था और प्रियंका ने इसमें कई अन्य तरह के गेटअप भी किए थे।

दादी से जुड़ा किस्सा शेयर किया था
मैगजीन से बातचीत में प्रियंका ने अपनी दादी से जुड़ा रोचक किस्सा साझा किया था। उन्होंने कहा था, "मेरी मां की सभी बहनें एकेडमिक्स थीं और मेरे पापा सर्जन होने के साथ-साथ फ्री थिंकिंग क्रिएटिव, म्यूजिशियन और आर्टिस्ट भी थे। दादी हमेशा मेरे बारे में कहती थी कि इससे कौन शादी करेगा? वह खाना नहीं बना पाती। इस पर पापा कहते थे, 'मैं उसके साथ कुक भेज दूंगा। उसे किचन में जाने की जरूरत नहीं है।'

प्रियंका ने आगे कहा था, "मेरी मां जब शादी करके आई थीं, तब उन्हें भी खाना बनाना नहीं आता था। पापा ने उन्हें सिखाया। उन्होंने अपने पसंद की हर चीज उन्हें बनानी सिखाई।"

जब पिता ने लगा दी थी टाइट कपड़े पहनने पर पाबंदी
इसी इंटरव्यू में प्रियंका ने यह भी बताया था कि जब वे 16 साल की थीं, तब पिता ने उनके टाइट कपड़े पहनने पर पाबंदी लगा दी थी। प्रियंका ने कहा था, "जब मैं यूएस (स्कूलिंग के लिए) गई, तब महज 12 साल की घुंघराले बाल वाली बच्ची थी और जब लौटी तो 16 साल की थी, करीब-करीब महिला। मुझे लगता है कि उस वक्त डैडी मुझे देखकर बुरी तरह हिल गए थे। शुरुआती कुछ सप्ताह तक तो उन्हें यह भी पता नहीं था कि मेरे साथ क्या करें।"

प्रियंका के मुताबिक, लड़के स्कूल के बाद उनका पीछा करने लगे थे। इसके चलते उनके पिता ने न केवल उन्हें कमरे में बंद कर दिया था। बल्कि टाइट कपड़े पहनने पर भी पाबंदी लगा दी थी। प्रियंका कहती हैं, "हमारे बीच बहुत बड़ा ईगो क्लैश था।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Priyanka Chopra Shares Dancing Video, Writes-There is always something to be grateful

Ranveer Singh sweats it out on the treadmill May 15, 2020 at 08:58PM

He recently took to his social media handles to share a video where he is seen running on a treadmill. The actor sweating out at home even during lockdown is sure to give you some major fitness goals.