Friday, September 11, 2020

अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य का 35 वर्ष की उम्र में निधन, लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे September 11, 2020 at 08:47PM

बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का शनिवार सुबह निधन हो गया है। वह 35 साल के थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह पिछले कुछ महीनों से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे।

आदित्य भी गाते थे भजन

मां की तरह आदित्य भी भजन सिंगर थे। फेसबुक पर आदित्य ने अपनी आवाज में रिकॉर्ड किए कई भजन शेयर किए हुए थे। कुछ महीनों पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह भक्ति संगीत पर और काम करने की प्लानिंग में जुटे थे लेकिन इसी बीच उनकी तबियत खराब हो गई। आदित्य का नाम भारत के सबसे कम उम्र के म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज है।

शंकर महादेवन ने जताया शोक

आदित्य की मौत की खबर सुनकर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर शंकर महादेवन ने शोक जताया है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा, यह खबर सुनकर सदमे में हूं कि प्यारे आदित्य पौडवाल अब हमारे बीच नहीं हैं। मुझे यकीन नहीं हो रहा। वह बेहतरीन म्यूजिशियन और अच्छे इंसान थे। दो दिन पहले ही मैंने एक गाना गाया है जो उन्होंने लिखा था। यह भरोसा नहीं कर पा रहा कि वे अब नहीं रहे। लव यू ब्रदर। मिस यू।

अनुराधा पौडवाल के पति का भी हो चुका निधन

पद्मश्री और नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित अनुराधा पौडवाल ने लगभग 4 दशक तक बॉलीवुड गाने और भजन गाए हैं। उनकी शादी अरुण पौडवाल से हुई थी। अरुण संगीतकार एसडी बर्मन के असिस्टेंट थे। नब्बे के दशक में अनुराधा पौडवाल अपने करियर के शिखर पर थीं, उसी समय उनके पति अरुण की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। अब बेटा भी साथ छोड़कर चला गया। उनकी एक बेटी है जिसका नाम कविता पौडवाल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anuradha Paudwal's Son Aditya Paudwal Passes Away at the age of 35

Memes go viral as Rhea reveals names to NCB September 11, 2020 at 07:21PM

Rakul Preet Singh is one of the talented actresses in the industry today. The stunning actress is usually making temperature soar in her sizzling pictures online but what ironical is that the multiple beauty pageant-winner has been facing some heat herself on social media.

Sonu Sood launches a scholarship programme to aid the education of underprivileged students  September 11, 2020 at 06:57PM

From the beginning of the nationwide lockdown, Bollywood actor Sonu Sood has been helping migrant labourers stuck in various parts of the country to reach their homes. He started taking up requests of people who have been in need of help during this period from different parts of the country. He has also helped students stuck outside the country to reach their hometown. Now, the actor has put his focus on a new issue that has caught his attention. With the educational institutions going virtual, several underprivileged students are unable to pay their fees or have the money to buy resources to attend the online classes. 

Sonu Sood launches a scholarship programme to aid the education of underprivileged students 

To help these underprivileged students, Sonu Sood has launched a scholarship programme in his late mother's name which will provide aid to bright underprivileged students for higher education. Talking to a daily, Sood said that he has seen the plight of the underprivileged who have been struggling to provide for their children's education. He said that he has tied up with universities across the country to offer scholarships under the name of his mother Professor Saroj Sood. The actor's mother used to teach in Moga free of cost and had asked him to take her work forward. 

The scholarship will be available for courses like Medicine, Engineering, Artificial Intelligence, Robotics and Automation, Cybersecurity, Data Science, Fashion, Journalism and Business Studies, among others. The actor said that students coming from families whose annual income is less than Rs 2 lakhs can apply for the scholarship. However, the only condition is that the students must have a good academic record.

ALSO READ: Surekha Sikri suffers brain stroke; Sonu Sood reveals she is doing well

Rhea Chakraborty names Bollywood celebrities Sara Ali Khan, Rakul Preet Singh, Mukesh Chhabra and others in drug case: Reports  September 11, 2020 at 06:22PM

Actor Rhea Chakraborty was questioned by the Narcotics Control Bureau (NCB) for three days before she was arrested on September 8. The actress has been arrested for procuring drugs for Sushant Singh Rajput. It was earlier reported that Rhea had also revealed names of Bollywood celebrities for consumption of drugs. According to a Times Now report, Rhea confessed that Sara Ali Khan, Rakul Preet Singh and fashion designer Simone Khambatta would consume narcotics substance. In another report, names of casting director Mukesh Chhabra and Sushant's former manager Rohini Iyer has also surfaced. 

Rhea Chakraborty names Bollywood celebrities Sara Ali Khan, Rakul Preet Singh, Mukesh Chhabra and others in drug case: Reports 

As per the report, Rhea specifically named the above mentioned celebrities in a 20-page-long statement to the NCB. After the confession by Rhea, the NCB will be probing all the names given to them. In the upcoming days, the NCB will be summoning all 25 A-listers Bollywood. 

Meanwhile, Rhea Chakraborty has been sent to the Byculla jail. According to reports, the actress has been placed in a single cell adjacent to murder accused Indrani Mukerjea. A special court in Mumbai on Friday rejected the bail plea of Rhea Chakraborty and five other accused.  The actress will be in judicial custody till September 22.

ALSO READ: Rhea Chakraborty put in a cell adjacent to murder accused Indrani Mukerjea without a fan or bed

Rhea Chakraborty put in a cell adjacent to murder accused Indrani Mukerjea without a fan or bed September 11, 2020 at 06:06PM

Actor Rhea Chakraborty who was arrested on Tuesday has been put in a jail cell in Byculla. According to reports, the cell in which the actress has been kept does not have a bed or a ceiling fan. Her cell in Byculla jail is adjacent to the one occupied by Indrani Mukerjea, who was accused of murdering her daughter, Sheena Bora. 

Rhea Chakraborty put in a cell adjancent to murder accused Indrani Mukerjea without a fan or bed

Rhea and five others including her brother Showik were arrested for drug related charges in connection with Sushant Singh Rajput's demise. Rhea is also the prime accused in the Sushant Singh Rajput death case which is currently being investigated by the CBI. According to reports, Rhea has been put in a single cell for security reasons. There are concerns that she could be under threat as the prime accused in the Sushant Singh Rajput death case.

Reportedly, Rhea has been given a mat to sleep on, but no pillow or bed. If the court permits, she will be provided with a table fan. The reports further reveal that the cell is being guarded by round-the-clock guards in three shifts. 

On Wednesday, a day after her arrest, Rhea had applied for a second bail plea which was heard by a Mumbai Special Court. During the hearing Rhea revealed that she was forced to make incriminatory confessions by the NCB. However, her bail plea along with the five other accused was rejected. 

ALSO READ: Sushant Singh Rajput and Rhea Chakraborty couriered 500g marijuana to the latter’s house during the lockdown

एक्टर ने अपनी मां के नाम पर स्कॉलरशिप का ऐलान किया, गरीब बच्चों की पढ़ाई से खाने और रहने तक का खर्च उठाएंगे September 11, 2020 at 07:22PM

लॉकडाउन के दौरान हजारों प्रवासी मजदूरों और देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे लोगों को घर पहुंचाने वाले सोनू सूद अब गरीब बच्चों की मदद करेंगे। उन्होंने अपनी मां सरोज सूद के नाम पर एक स्कॉलरशिप शुरू की है, जो गरीब बच्चों को उनकी पढ़ाई के लिए दी जाएगी।

कैसे आया आइडिया?

एक बातचीत में सोनू ने बताया- बीते कुछ महीनों के दौरान मैंने देखा कि वंचितों को अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए बहुत स्ट्रगल करना पड़ रहा है। कुछ के पास ऑनलाइन क्लासेस अटेंड करने के लिए फोन नहीं हैं। कुछ के पास फीस भरने के पैसे नहीं हैं। इसलिए मैंने अपनी मां प्रोफेसर सरोज सूद के नाम से स्कॉलरशिप शुरू करने के लिए देशभर की यूनिवर्सिटीज से टाईअप किया।

मुफ्त शिक्षा देती थीं सरोज

सोनू आगे कहते हैं- मां मोंगा (पंजाब) में मुफ्त शिक्षा दिया करती थीं। उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं उनके काम को आगे लाकर जाऊं। मुझे लगा कि इसका सही समय यही (लॉकडाउन और कोरोना के बाद) है।"

किसे मिलेगी स्कॉलरशिप?

सोनू सूद की यह स्कॉलरशिप मेडिसिन, इंजीनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स एंड ऑटो-मोशन साइबर सिक्युरिटीज, डाटा साइंस, फैशन और बिजनेस स्टडीज जैसे कोर्स के लिए मिलेगी।

क्या होना चाहिए सालाना इनकम

सोनू कहते हैं, "ऐसे परिवारों से आने वाले स्टूडेंट्स, जिनकी सालाना इनकम 2 लाख रुपए से कम है, वे स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। शर्त सिर्फ एक ही है कि उनका एकेडमिक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए। उनके सभी खर्चे, जैसे कि कोर्स और होस्टल की फीस और खाने तक की जिम्मेदारी हम उठाएंगे।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोनू सूद की इस स्कॉलरशिप के जरिए गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए वजीफा दिया जाएगा।

Rhea's lawyer warns people of a fake account September 11, 2020 at 07:17PM

Rhea Chakraborty's lawyer Satish Maneshinde recently issued a statement about a 'fake' account in Twitter created by some so called ''Fan''.

Photos: Ranveer looks handsome & charming September 11, 2020 at 06:40PM

Ranveer Singh is an avid social media user. The actor often takes to his Instagram to share his dashing pictures, cool selfies, adorable moments with wifey Deepika Padukone. The actor recently shared uber-cool photos on Instagram and they are unmissable!

SSR's sister urges his fans to feed poor September 11, 2020 at 05:55PM

Sushant Singh Rajput's sister Shweta Singh Kirti took to her social media to urge fans of the late actor to feed the poor.

BTS pics of Irrfan from sets of Angrezi Medium September 11, 2020 at 05:29PM

Irrfan Khan's son Babil Khan often shares throwback pictures and videos of the late actor on social media. Recently, he took to his Instagram handle to share throwback pictures of Irrfan from the sets of the late actor's 2020 film 'Angrezi Medium'.

चक्रवर्ती ने लिया कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के नाम, जेल में बिना पंखे और बेड वाले सेल में रखा गया: ड्रग्स मामले में मुंबई और गोवा में पांच जगह छापा September 11, 2020 at 05:37PM

सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स एंगल में दूसरी बार जमानत याचिका खारिज होने के बाद रिया चक्रवर्ती का आज मुंबई के भायखला महिला जेल में चौथा दिन है। यहां उन्हें 22 सितंबर तक रहना है। उनके सेशन कोर्ट से मिले झटके के बाद आज उनके वकील हाईकोर्ट में जमानत के लिए स्पेशल अपील फाइल कर सकते हैं। इस बीच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इस केस में गिरफ्तार लोगों लोगों के बयान के आधार पर मुंबई और गोवा में 5 जगहों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई अभी भी जारी है।

रिया ने कई बड़े सेलेब्रिटीज का नाम लिया
अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ ने रिया चक्रवर्ती के हवाले से ड्रग्स एंगल में शामिल तीन बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के नाम का खुलासा किया है। चैनल के मुताबिक, रिया ने एनसीबी को बताया है कि ऐक्ट्रेस सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और डिजाइनर सिमोन खंबाटा का भी ड्रग्स से संबंध है और ये ऐसी पार्टीज में शामिल होती थीं, जिनमें ड्रग्स का सेवन किया जाता था। एनसीबी अब इन सभी के ख‍िलाफ पहले सबूत इक्‍ट्ठा करेगी और फिर उन्‍हें समन भेजकर पूछताछ करेगी।

बॉलीवुड के कई बड़े नाम की जांच कर रही एनसीबी
एनसीबी का कहना है कि उसने एक पूरा मनी ट्रेल तैयार किया है, जिससे पता चलता है कि इस ड्रग रैकेट में कई बड़े नाम शामिल हैं और पैसा कहां-कहां से आता था और कौन-कौन देता था।

जेल में बिना पंखे और बेड वाले सेल में रह रही हैं रिया
जेल सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा कारणों से मुंबई की भायखला महिला जेल में रिया को बिना सीलिंग फैन या बेड वाली एक सेल में रखा गया है। वे चटाई पर सोती हैं और उन्हें सिर्फ एक कंबल और चद्दर दी गई है। अदालत द्वारा अनुमति दी गई है तो एक टेबल फैन उपलब्ध करा दिया जाएगा। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि उन्हें फिलहाल तकिया नहीं दी गई है। उनके ठीक बगल वाली सेल में इंद्राणी मुखर्जी हैं। इस सेल में तीन शिफ्टों में दो कॉन्स्टेबलों द्वारा चौबीसों घंटे पहरा दिया जाता है।

जेल में दिया जा रहा हल्दी वाला दूध
जेल अधिकारियों ने बताया कि इन दिनों कोरोनावायरस के चलते कैदियों को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए दूध में हल्दी डालकर दिया जा रहा है। भायखला जेल महिलाओं के लिए मुंबई की इकलौती जेल है, पिछले कुछ महीनों में यहां कोविड के भी कई मामले सामने आए हैं।

डोजियर तैयार कर रही एनसीबी
एनसीबी अब इस मामले में डोजियर तैयार कर रही है। डोजियर यानी सबूतों और कागजों का पूरा रिकॉर्ड जो मुंबई के इस ड्रग रैकेट का पूरा भंडाफोड़ करेगा। मुंबई से केपीएस मल्‍होत्रा दिल्‍ली लौट आए हैं और आज राकेश अस्‍थाना के साथ इसी डोजियर और आगे के ऐक्‍शन प्‍लान पर मीटिंग करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर रिया चक्रवर्ती के एनसीबी ऑफिस से निकलने के दौरान की है। एनसीबी ने रिया को ड्रग्स का सेवन करने और सिंडीकेट में शामिल होने के आरोप में पकड़ा है।

Photo: PeeCee shows off her new haircut September 11, 2020 at 05:11PM

Priyanka Chopra Jonas is very active on social media. The actress often shares shared pictures and videos to give us a sneak-peek into her routine. Amid the pandemic, the diva and her hubby Nick Jonas are spending quality time in LA. Recently, she took to her Instagram to give us a glimpse of her new haircut.

Celebrities arrested on drug-related charges September 11, 2020 at 04:30PM

Hollywood newsmakers of the week September 11, 2020 at 05:00PM

Divas show off their quarantine haircuts September 11, 2020 at 04:00PM

Sonu Sood launches a scholarship programme September 11, 2020 at 09:30AM

The actor has launched a scholarship programme in his late mother’s name

Film producer under NCB's scanner: SSR case September 11, 2020 at 11:41AM

The Narcotics Control Bureau is currently investigating the drug angle in Sushant Singh Rajput's death case. According to Times Now, a prominent film producer is under NCB's scanner. Reportedly, the producer also directs movies and is known for launching newcomers. The report further stated that the filmmaker is quite active on social media and often expresses his opinions through his posts.

SSR was developing an A-I based mobile app September 11, 2020 at 09:23AM

Sushant Singh Rajput was developing a mobile app based on artificial intelligence, and Denmark-based singer-entrepreneur Arian Romal has shared information with us on the matter.

Selena Gomez on working with Black Pink September 11, 2020 at 06:04AM

Singer Selena Gomez, along with the South Korean girl group Black Pink, is riding high on the success of their new song 'Ice Cream'.

Tara to sing for Mohit Suri's 'Do Villain' September 11, 2020 at 07:21AM

Tara Sutaria who marked her debut in Bollywood with 'Student Of The Year 2' recently revealed that she will be crooning in her upcoming film 'Do Villain' helmed by Mohit Suri.

कोरोना काल में सभी सुरक्षा इंतजामों के बीच पूरी हुई फिल्म की शूटिंग, सैफ अली खान बोले- सेट पर घर से ज्यादा सुरक्षित महसूस हुआ September 11, 2020 at 02:30PM

कोरोना के माहौल के बीच हाल ही में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ ने ‘बंटी और बबली 2’ की शूटिंग पूरी कर ली है। हालांकि ये काम आउटडोर की बजाय इनडोर यानी स्‍टूडियो के अंदर पूरा हुआ।

कोरोना के माहौल में हुई शूटिंग के लिए यशराज फिल्म्स ने सेट सभी तरह के सुरक्षा उपायों का पालन सुनिश्चित किया था। प्रोडक्शन हाउस ने वहां मौजूद हर सदस्य की जांच करवाने के साथ ही सेट पर मेडिकल स्टाफ का इंतजाम भी करवा रखा था। इसके अलावा टीम ने पूरी कास्ट और क्रू को शूट से पहले क्वारैंटाइन की प्रक्रिया का पालन करने के निर्देश दिए थे, ताकि सेट हर किसी के लिए सुरक्षित बना रहे।

डायरेक्टर बोले- हर मेंबर का कोरोना टेस्ट हुआ था

कोरोना काल का शूटिंग एक्सपीरियंस शेयर करते हुए फिल्म के डायरेक्टर वरुण शर्मा ने बताया, 'हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी संभावित उपाय किए कि हमें शूटिंग का सुरक्षित वातावरण मिले। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 'बंटी और बबली 2' के सेट पर कोई भी अनपेक्षित घटना नहीं हुई। कलाकारों सहित पूरे क्रू मेंबर्स का शूट से पहले कोरोना टेस्ट कराया गया, उसके बाद क्रू को होटल में क्वारैंटाइन किया गया, ताकि वो सुरक्षित रहें और उन तक वायरस न पहुंच सके।'

'कलाकार होम क्वारैंटाइन में रहे और शूट के दौरान किसी से भी नहीं मिले। होटल से सेट तक क्रू के सदस्यों की आवागमन की व्यवस्था भी YRF द्वारा की गई थी। इन कारों के ड्राइवर्स की भी जांच करके उन्हें क्रू के साथ क्वारैंटाइन किया गया। हमने सुरक्षा के सर्वोच्च उपायों का पालन करते हुए काम किया। मुझे खुशी है कि यह सब ठीक तरह से हुआ और इससे पूरे फिल्म उद्योग को शूट पर वापसी करने की हिम्मत मिलेगी।'

सैफ ने कहा- सेट पर घर से ज्यादा सुरक्षित माहौल था

सैफ अली खान ने कहा, 'हमें सेट पर बहुत मजा आया। यशराज ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। यह बहुत संवेदनशील समय है और जोखिम को देखते हुए कलाकारों, निर्माता, क्रू एवं हर किसी को अत्यधिक सावधान रहने की जरूरत थी। हमें शूटिंग का सबसे अच्छा अनुभव मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए किए गए उपायों को देखकर हम हैरान थे। हमें यहां पर घर से भी ज्यादा सुरक्षित महसूस हुआ।'
'मुझे उम्मीद है कि उद्योग में हर कोई उतना ही सतर्क होगा, जितने सतर्क आदित्य चोपड़ा हैं। जब पूरी टीम सेट पर आई, तो हम आश्वस्त थे कि वायरस से हमें कोई नुकसान नहीं होगा। यह बहुत सुकून भरा अहसास था। इसलिए शूट करने में बहुत मजा आया। हमारी टीम कई महीनों के बाद मिल रही थी। इसलिए एक-दूसरे से मिलने, मजे करने और शूट करने का यह समय बहुत अच्छा गुजरा।'

रानी मुखर्जी ने भी इंतजामों की तारीफ की

रानी मुखर्जी के मुताबिक, 'हमने महामारी के बीच यह सीक्वेंस शूट किया, क्योंकि हमें सेट पर बहुत सुरक्षित महसूस कराया गया। शूटिंग का सुगम व सुकून भरा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए ये बहुत महत्वपूर्ण था। हमें एक-दूसरे के साथ शूटिंग करने में बहुत मजा आया। महामारी से पहले शूट करने की हमारी कई पुरानी यादें ताजा हो गईं और पूरी टीम खुशी से झूम उठी।'

सिद्धांत बोले- वापसी का अनुभव बेहतरीन रहा

सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपना अनुभव बताते हुए कहा, 'शूट के लिए सेट पर वापसी का अनुभव शानदार था। मुझे अपनी 'BB-2' टीम बहुत पसंद है। मैं पूरी टीम से मिलने के लिए एक्साइटेड था। महामारी से पहले हमें शूटिंग में बहुत मजा आ रहा था। उसके बाद ना तो हम शूट कर सकते थे और ना ही एक-दूसरे से मिल सकते थे। मुझे शरवरी, सैफ सर, रानी मैडम और फिल्म की पूरी टीम से फिर से मिलकर बहुत अच्छा लगा। यह टीम खास है और हमें 'BB-2' की शूटिंग पूरी करने का सबसे अच्छा अनुभव मिला।'

शरवरी बोलीं- यहां सबके लिए पुख्ता इंतजाम थे

शरवरी ने बताया, 'हमें एक मजेदार सॉन्ग सीक्वेंस की शूटिंग पूरी करनी थी और पूरी टीम से मिलने का सबसे अच्छा तरीका भी यही था कि हम ढेर सारे उत्साह, खुशी और पागलपंती के साथ धमाल करते हुए एक-दूसरे से मिलें। इतनी बड़ी क्रू में भी हमें शूटिंग का बहुत सुरक्षित अनुभव मिला। हमने हर किसी को सुरक्षित रखने के लिए सभी उपाय किए थे।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिद्धांत चतुर्वेदी, शरवरी वाघ, रानी मुखर्जी और सैफ अली खान। (बाएं से दाएं)