Wednesday, August 12, 2020

SSR case: ED to question actor's house staff August 12, 2020 at 08:09PM

Rhea Chakraborty and her brother Showik have already been questioned by the Enforcement Directorate with regards to the financial aspect in Sushant Singh Rajput’s case. And now it has been revealed that the actor’s staff will be also be involved in the probe. According to Times Now, two staff members who were present at Sushant’s home in Bandra on June 14 will be questioned by the ED. The report named Neeraj and Deepak Sawant as the staff who were present when the actor passed away and were reportedly hired by Rhea Chakraborty.

बहन श्वेता ने अभिनेता को न्याय दिलाने के लिए वीडियो मैसेज शेयर कर CBI जांच के लिए एकजुट होने को कहा, बोलीं- हमें सच जानने का पूरा हक है August 12, 2020 at 07:48PM

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट आज (गुरुवार) रिया चक्रवर्ती की उस याचिका पर फैसला सुना सकता है। जिससे ये पता चलेगा कि इस केस की जांच मुंबई पुलिस या सीबीआई दोनों में से कौन करेगी। कोर्ट के निर्णय से पहले सुशांत की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर लोगों से CBI जांच की मांग को लेकर एकजुट रहने की अपील की है।

वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, 'CBI जांच के लिए एक राष्ट्र के रूप में हम एकजुट खड़े हैं। निष्पक्ष जांच की मांग करना हमारा अधिकार है और हमें इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए कि सच सामने आना चाहिए। #CBIForSSR #Warriors4SSR #justiceforSushanthSinghRajput'

बोलीं- हमें सच्चाई जानने का पूरा हक

वीडियो में उन्होंने कहा, 'नमस्कार, मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति हूं और मैं आप सभी से एकसाथ खड़े होने और सुशांत के लिए CBI जांच की मांग करने का अनुरोध करती हूं। हमें सच्चाई जानने का पूरा हक है। हम चाहते हैं कि सुशांत को न्याय मिले। नहीं तो हम कभी भी किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पाएंगे और ना ही कभी शांतिपूर्ण जीवन जी पाएंगे।'

आगे उन्होंने कहा, 'तहेदिल से आप सबसे रिक्वेस्ट है कि हम एकजुट होकर सीबीआई जांच की मांग करें। क्योंकि हमें सच जानने का हक है। धन्यवाद #CBIForSSR प्लीज।'

निष्कर्ष तक पहुंचने में हमारी मदद कीजिए

इससे पहले बुधवार देर रात किए एक ट्वीट में श्वेता ने लिखा था, 'यही समय है कि जब हमें सच का पता चल सकता है और न्याय मिल सकता है। कृपया हमारे परिवार और पूरी दुनिया को सच्चाई जानने और निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए मदद कीजिए। नहीं तो हम कभी सुकून से नहीं जी पाएंगे।'

##

कोर्ट आज सुना सकता है फैसला

सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने अपने खिलाफ पटना में दर्ज मामले को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। जिस पर आज अदालत का फैसला आ सकता है। फैसले के बाद ये स्पष्ट हो जाएगा कि यह केस मुंबई पुलिस के पास रहेगा या सीबीआई के पास।

इससे पहले 11 अगस्त को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला आज के लिए सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट में रिया चक्रवर्ती द्वारा मीडिया ट्रायल रोकने की याचिका पर भी आज ही सुनवाई होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant Singh Rajput's sister shares a video and requests CBI for SSR : She writes We stand together as a nation for CBI Enquiry

Ibrahim on Saif- Bebo's news of their 2nd baby August 12, 2020 at 06:47PM

The power couple of Bollywood, Kareena Kapoor Khan and Saif Ali Khan released an official statement yesterday and announced that they are expecting their second baby. Now, Saif's son Ibrahim has reacted to the news.

When Saif said he's not finicky as a parent August 12, 2020 at 06:44PM

Saif Ali Khan and Kareena Kapoor Khan recently announced that they are expecting their second baby and Taimur Ali Khan will soon become big brother. The couple issued a statement, ''We are very pleased to announce that we are expecting an addition to our family !!Thank you to all our well wishers for all their love and support.''

Sushant Singh Rajput Case: ED finds no substantial big transfers to Rhea Chakraborty, tracking the withdrawals of Rs. 55 lakh August 12, 2020 at 06:17PM

Earlier this week, Rhea Chakraborty was summoned again by Enforcement Directorate (ED) after she was grilled for over eight hours on August 7. On August 10, during further questioning, she was at the ED office for over 18 hours. The agency is currently investigating the money laundering cast and reportedly did not find any big substantial transfers made from Sushant Singh Rajput’s accounts to Rhea Chakraborty or her family members.

Sushant Singh Rajput Case: ED finds no substantial big transfers to Rhea Chakraborty, tracking the withdrawals of Rs. 55 lakh

As per reports, Sushant Singh Rajput reportedly had Rs. 15 crore last year at the beginning of the financial year and was used for tax and travel-related payments. Withdrawal amount of Rs. 15 lakh was allegedly made from Rajput’s primary account with Kotak Bank. The ED office reportedly found out that Rhea is not a joint account holder in any of these bank accounts.

ED has asked Rhea to submit documents of her investments and income due to the alleged mismatch between her income and her expenses. The actress and her brother Showik Chakraborty were partners with Sushant Singh Rajput in atleast two companies - Front India For World Foundation set up in January 2020 and Vividrage Rheality x Private Limited that was set up in September 2019.

The Central Bureau Of Investigation (CBI), on August 6, registered an FIR against six people including Sushant Singh Rajput’s girlfriend Rhea Chakraborty. The others named in the FIR are Rhea's brother Showik Chakraborty, father Indrajit Chakraborty, mother Sandhya Chakraborty, Sushant's house manager Samuel Miranda and Shruti Modi. The charges leveled against the six of them are abetment to suicide, criminal conspiracy, theft, cheating, intimidation, wrongful restraint, or confinement, among others.

Sushant Singh Rajput passed away on June 14. He was found hanging at his Bandra apartment.

ALSO READ: Kamya Punjabi lashes out at Rhea Chakraborty for revealing WhatsApp chats with Sushant Singh Rajput

Indian Air Force writes to CBFC over negative portrayal in Janhvi Kapoor starrer Gunjan Saxena: The Kargil Girl August 12, 2020 at 06:11PM

Ahead of the premiere of Gunjan Saxena: The Kargil Girl on Wednesday, August 12, the Indian Air Force (IAF) wrote to the Central Board of Film Certification to complain about the undue negative portrayal of IAF in the Janhvi Kapoor starrer. In the letter addressed to CBFC, which was also sent to Netflix and Dharma Productions, the letter stated that Dharma Productions had agreed to represent IAF with authenticity and make all the efforts to ensure that it encourages the next generation of the IAF officers.

Indian Air Force writes to CBFC over negative portrayal in Janhvi Kapoor starrer Gunjan Saxena: The Kargil Girl

However, after the trailer was released and the initial clip was sent for viewing after which it was observed that certain scenes and dialogues were showing IAF in a negative light. As per the letter obtained by ANI News, it reads, “In the aim to glorify the screen character of ''Ex-Flt Lt Gunjan Saxena'', M/s Dharma Productions presented some situations that are misleading and portray an inappropriate work culture especially against women in the IAF."

“The organisation is gender neutral and has always provided an equal opportunity to both male and women personnel,” it further read.

The letter also states that Dharma Productions was informed about the objectionable content. “[They were] informed about the objectionable portion of the movie and was advised to delete/modify the same. However, the production house has not deleted the scenes but it proposed a media plan in the run-up to the release and insert a disclaimer in the movie."

Gunjan Saxena: The Kargil Girl is inspired by the life of a fearless young officer who made history by becoming the first Indian female Air Force officer to fly in a combat zone during the 1999 Kargil War. She is the first woman Shaurya Chakra awardee.

ALSO READ: Janhvi Kapoor looks elated as she shares a picture of her first meeting with Gunjan Saxena

अभिनेता के खाते से भरी जा रही थी उनकी एक एक्स-गर्लफ्रेंड के फ्लैट की किश्त, वह गर्लफ्रेंड अब भी उसी फ्लैट में रह रही है August 12, 2020 at 06:43PM

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लॉन्डरिंग के एंगल से जांच कर रहा है। इस बीच एक बड़े खुलासे का दावा किया जा रहा है। एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट की मानें तो सुशांत के खाते से उनकी एक एक्स-गर्लफ्रेंड के फ्लैट की किस्त भरी जा रही थी। खास बात यह है कि वह एक्स-गर्लफ्रेंड अब भी उस फ्लैट में रह रही है। हालांकि, यह एक्स-गर्लफ्रेंड कौन है? इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है।

जांच में अब तक ये खुलासे हुए

  • दो सीए के खातों में 2.63 करोड़ ट्रांसफर हुए

रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत के खाते से मई 2019 से अप्रैल 2020 के बीच 2.63 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन दो चार्टर्ड अकाउंटेंट के खातों में हुआ था। इनमें से एक का नाम संदीप श्रीधर बताया जा रहा है, जो सुशांत की मौत से पहले एक साल तक उनके लिए काम कर रहे थे।

  • दो एफडी से दो दिन में 2.5 करोड़ रुपए घटे

कथित-तौर पर सुशांत ने अपनी बहन रानी के लिए दो फिक्स डिपोजिट किए थे। दोनों की कुल राशि 4.5 (2.5+2 ) करोड़ रुपए थी। लेकिन दो दिन बाद ही दोनों एफडी से 2.5 (1.5+ 1) करोड़ रुपए की कटौती कर दी गई थी। 26 नवंबर 2019 को ये दोनों फिक्स डिपोजिट किए गए थे और 28 नवंबर को इन्हें तोड़कर नए फिक्स डिपोजिट एक-एक करोड़ के कर दिए गए थे। सुशांत के परिवार का आरोप है कि दोनों सीए के खातों में 2.63 करोड़ रुपए का ट्रांसफर और फिक्स डिपोजिट से 2.5 करोड़ की कटौती रिया चक्रवर्ती के इशारे पर की गई है।

  • खाते में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा का हिसाब मिला

सुशांत के पिता केके सिंह ने आरोप लगाया है कि बेटे के खाते से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी हुई है। हालांकि, ईडी से जुड़े सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि उन्हें सुशांत के खातों में 15 करोड़ रुपए नहीं मिले। जांच में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा का मामला जरूर सामने आया है। ईडी को शक है कि सुशांत के खाते से जो पैसा ट्रांसफर हुआ है, वह फर्जी शेल कंपनी के जरिए किया गया। सूत्र बताते हैं कि इन शेल कंपनियों का ताल्लुक रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक से है।

  • रिया ने दो साल में बनाई 3 करोड़ की प्रॉपर्टी

ईडी रिया की तीन प्रॉपर्टी की जांच कर रहा है। इनमें से एक खार इलाके में, दूसरी जुहू और तीसरी नवी मुंबई में है। इन तीनों प्रॉपर्टी की सामूहिक रूप से बाजार कीमत करीब 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो रिया ने ये तीनों प्रॉपर्टी 2018 और उसके बाद खरीदी हैं। ऐसे में ईडी यह पता करने की कोशिश कर रहा है कि महज दो साल में रिया ने करोड़ों की प्रॉपर्टी कैसे खरीद ली? रिया सिर्फ अपनी खार वाली प्रॉपर्टी के बारे में ही स्पष्ट रूप से बता सकी हैं।

  • रिया ने एक करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी बेची

रिया चक्रवर्ती के आईटीआर (इनकम टैक्स रिटर्न) की डिटेल के मुताबिक, 2017-18 में उन्होंने अपनी कमाई 18.85 लाख रुपए दर्शाई थी। जबकि 2018-19 में उन्होंने अपनी कमाई 18.35 लाख रुपए दिखाई थी। इसके बावजूद इन दो सालों में वे सुशांत की कंपनी में 76 लाख रुपए की शेयर होल्डर बन गईं। इतना ही नहीं, इन दो सालों में उन्होंने प्रॉपर्टी बेचकर करीब एक करोड़ तीन लाख रुपए कमाए। यहां सवाल यह है कि रिया ने इतनी कम कमाई में यह सब किया कैसे?

  • सुशांत की कंपनी का आईपी एड्रेस कई बार बदला गया

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सुशांत की एक कंपनी का आईपी एड्रेस एक साल में 17-18 बार बदला गया था। इसे 3 बार अभिनेता की मौत के बाद बदला गया। इतना ही नहीं कंपनी का डोमेन भी बदला गया था। सुशांत की कंपनी का आईपी एड्रेस आखिरी बार 7 अगस्त को बदला गया था। यही वह दिन था, जब पहली बार रिया ईडी की पूछताछ में शामिल हुई थीं।

  • कंपनी सुशांत की, लेकिन दस्तखत शोविक के चलते थे

सूत्रों की मानें तो सुशांत ने अपनी 4 कंपनियों में से 2 का पेटेंट कराया था। इनमें से एक कंपनी विविड्रेज रियलिटी एक्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रिया और शोविक थे। सुशांत ने स्टार्टअप के तहत इस कंपनी को सितंबर 2019 में रजिस्टर्ड करवाया था। यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित गेमिंग कंपनी थी, जिसके पेंटट के लीगल राइट्स रिया, शोविक और सुशांत के पास हैं। अगर इस पेटेंट को बेचा जाए तो करोड़ों की कमाई हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक यह पूरा मामला संदेहास्पद है। दरअसल, इस कंपनी को सुशांत ने शुरू किया था, लेकिन इस पर मालिकाना हक और दस्तखत शोविक चक्रवर्ती के चलते थे।

  • रिया लेती थीं सुशांत के सभी फैसले

सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी ने ईडी के अधिकारियों को बताया कि सुशांत के हर तरह के फैसले रिया द्वारा लिए गए थे। फिर चाहे वह उनके बिजनेस से जुड़े हों या कोई और।

अब तक इनसे हो चुकी है पूछताछ

मनी लॉन्डरिंग के मामले में अब तक रिया चक्रवर्ती से दो राउंड में लगभग 19 घंटे की पूछताछ हो चुकी है। वहीं, उनके भाई शोविक से तीन राउंड में करीब 33 घंटे की पूछताछ हुई। रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से दो बार पूछताछ हो चुकी है। ईडी से जुड़े सूत्रों की मानें तो रिया और उनका परिवार जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। चक्रवर्ती परिवार के अलावा सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी, अभिनेता के फ्लैट-मेट और दोस्त रहे सिद्धार्थ पिठानी और रिया के सीए रितेश शाह से भी पूछताछ हुई है।

चक्रवर्ती परिवार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त

10 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय ने रिया और उनके परिवार के चार मोबाइल हैंडसेट जब्त कर लिए थे। इनमें दो फोन रिया के हैं और एक-एक उनके पिता और भाई के। दो आईपेड और एक लैपटॉप भी ईडी ने कब्जे में लिया थे। ये सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिए गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुशांत के पिता केके सिंह ने आरोप लगाया है कि बेटे के खाते से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी हुई है।

ईडी ने सुशांत के बॉडीगार्ड को पूछताछ के लिए बुलाया; सीबीआई जांच की नई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा August 12, 2020 at 06:39PM

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक और जनहित याचिका दायर की गई है। इसमें सुशांत की मौत की जांच सिर्फ सीबीआई से करवाने की अपील की है। अदालत ने याचिका स्वीकार कर ली है और आज इस पर कोई निर्णय दे सकती है। भाजपा नेता और अधिवक्ता अजय अग्रवाल की इस जनहित याचिका पर मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे, जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस वी रामासुब्रमण्यन की तीन सदस्यीय बेंच सुनवाई करेगी।

सुशांत के बॉडीगार्ड से पूछताछ करेगी ईडी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुशांत के बॉडीगार्ड को आज पूछताछ के लिए उनके मुंबई स्थित ऑफिस में बुलाया है। बॉडीगार्ड ने सुशांत के साथ कई साल तक काम किया था। ईडी उनसे राजपूत के फाइनेंस और उससे जुड़ी अनियमितताओं के बारे में जानकारी लेगी। इससे पहले रिया और उनके भाई-पिता से ईडी ने पूछताछ की थी। सुशांत की एक्स बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी, फ्लैटमेड सिद्धार्थ पिठानी और बहन मीतू सिंह से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है।

इससे पहले खारिज हो चुकी है दो याचिकाएं
हालांकि, शीर्ष अदालत इससे पहले 30 जुलाई और 7 अगस्त को इसी तरह की अलका प्रिया और मुंबई के लाॅ स्टूडेंट द्विवेन्द्र देवतादीन दुबे की जनहित याचिकाएं खारिज कर चुकी हैं। कोर्ट ने 7 अगस्त को द्विवेन्द्र देवतादीन दुबे की याचिका खारिज करते हुए कहा था- सुशांत के पिता इस मामले को आगे बढ़ा रहे हैं। ऐसी कोई वजह नहीं है कि वह इसे ठीक से आगे नहीं बढ़ाएंगे। इस मामले में आप एक अनजान व्यक्ति हैं और आप अनावश्यक ही इसमें आ रहे हैं। हम इसकी अनुमति नहीं देंगे।

बांद्रा में फांसी पर लटका मिला था सुशांत का शव
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (34) का शव 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में स्थित उनके फ्लैट की छत से लटका मिला था। इसके बाद से ही मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अब तक कम से कम 56 व्यक्तियों के बयान दर्ज कर चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (34) का शव 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में स्थित उनके फ्लैट की छत से लटका मिला था।- फाइल फोटो।

Sridevi-Janhvi's impeccable fashion sense August 12, 2020 at 05:30PM

Shweta fights for 'truth'; asks #CBIforSSR August 12, 2020 at 05:18PM

Yesterday, Sushant's sister Shweta Singh Kirti shared posted a picture of herself holding a placard and demanded for a CBI inquiry. The placard read, “I am sister of Sushant Singh Rajput and I request for #CBIforSSR.”

Sridevi's most stunning vintage pics August 12, 2020 at 04:30PM

पटना से मुंबई केस ट्रांसफर करने की रिया की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला, बहन श्वेता ने कहा-सच सामने लाने में हमारी मदद करें August 12, 2020 at 05:32PM

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच को लेकर उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुना सकता है। रिया ने उनके खिलाफ बिहार में दर्ज हुए केस को पटना ट्रांसफर करने की अपील की है। अदालत का फैसला केस को सीबीआई को देने या केस को मुंबई स्थानांतरित करने को लेकर आना है।

इससे पहले 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए सभी पक्षों को सुना था और अपना फैसला आज के लिए सुरक्षित रखा था। आज इस केस से जुड़े सभी पक्षों यानी रिया, सुशांत के परिवार, बिहार और महाराष्ट्र पुलिस से अपनी लिखित दलीलों को जमा करवाने के लिए कहा था। अदालत में आज ही रिया चक्रवर्ती द्वारा मीडिया ट्रायल रोकने की याचिका पर भी सुनवाई होनी है।


सुशांत की बहन ने की सीबीआई जांच की वकालत
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर सीबीआई जांच के लिए मांग करते हुए अपनी आवाज उठाई है। श्वेता ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट किया है जिसमें वो हाथ में वाइट बोर्ड ली हुई नजर आईं। इस बोर्ड पर लिखा था,"मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह राजपूत हूं और मैं सीबीआई जांच की मांग करती हूं।"


श्वेता ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "ये समय है जब हमें सच्चाई का पता लगाकर न्याय पाना है। सच क्या है ये सामने लाने में हमारी और हमारे परिवार की मदद करें वरना हम कभी भी शांति से जी नहीं सकेंगे। अपनी आवाज उठाए और सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग करें।"

सुनवाई के दौरान रिया की दलील
मंगलवार को रिया ने कोर्ट में दलील दी कि सुशांत के पिता की एफआईआर का पटना में किसी अपराध से कोई कनेक्शन नहीं है। मामला एकतरफा है। राज्य इसमें भारी दखल दे रहा है। बिहार पुलिस ने कहा कि मुंबई पुलिस राजनीतिक दबाव में तथ्यों को छिपा रही है।

सुशांत के पिता ने मुंबई पुलिस की जांच पर उठाए सवाल
मंगलवार को सुशांत के पिता की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय के समक्ष दलील दी थी कि परिवार को मुंबई पुलिस की जांच पर कोई भरोसा नहीं है। मुंबई पुलिस को रिया चक्रवर्ती की भूमिका पर पहले ही जांच करनी चाहिए थी, लेकिन वे कुछ और ही कर रहे थे। सुशांत के परिवार ने कभी उसकी बॉडी को फांसी के फंदे से लटकते हुए नहीं देखा है और इससे शक पैदा होता है।

उन्होंने अपना तर्क देते हुए कहा, "सबसे बड़ी बात यह है कि मेरे मुवक्किल ने अपना बेटा खोया है। मुंबई पुलिस ने सुशांत के पिता की बात को न मानते हुए जांच को पूरी तरह से एक अलग दिशा में लेकर गए।" उन्होंने आगे कहा था, "उनकी बेटी ने भी शव को तब देखा जब उसे कथित तौर पर नीचे उतारा जा चुका था। परिवार में किसी ने भी बॉडी को फंदे से लटकते हुए नहीं देखा।"

इसलिए पटना में केस दर्ज करने का अधिकार
सिंह ने अपनी दलील देते हुए यह भी कहा कि सुशांत के शोषण, विश्वास का आपराधिक उल्लंघन और धोखाधड़ी के सभी परिणामों का खुलासा पटना में ही हुआ। इसलिए पटना पुलिस के पास सीआरपीसी की धारा 179 के तहत एफआईआर दर्ज करने का अधिकार है। मामले में पहले ही कई दिनों की देरी हो चुकी है और अगर अभी और देर होगी तो सबूत नष्ट हो जाएंगे। अगर रिया सीबीआई जांच चाहती थी तो कोर्ट को पहले ही इस पर मंजूरी दे देनी चाहिए थी और यह सुनिश्चित करना चाहिए था कि सीबीआई अधिकारियों पर होम क्वारैंटाइन का नियम लागू न हो।

बिहार चुनाव के लिए हो रहा ये सब: महाराष्ट्र सरकार
महाराष्ट्र सरकार के प्रतिनिधि वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि बिहार सरकार इस मामले में राज्य चुनाव से पहले केवल राजनीतिक लाभ लेना चाहती है। सीबीआई जांच के लिए राज्य की सहमति जरूरी है और इसके अलावा अपवाद स्वरूप यह केवल हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की अनुमति से हो सकता है।

ट्रांसफर याचिका के संबंध में मामलों का उछालना आश्चर्यजनक था, क्योंकि सभी रिपोर्टर, एंकर, वकील-न्यायाधीश और निर्णायक समिति बन गए। मैं नहीं जानता कि उनकी मौत हत्या थी या आत्महत्या, लेकिन मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि सीआरपीसी की हत्या जरूर हुई है। कानून व व्यवस्था विशेष रूप से राज्य के अधीन है और पीड़ित या आरोपी इस पर निर्णय नहीं ले सकता कि मामले की जांच कहां होगी।


सिद्धार्थ पिठानी पर गहराया संदेह
सुशांत के पिता के वकील ने कहा कि सिद्धार्थ पिठानी सबसे बड़ा संदिग्ध है। सुशांत सिंह राजपूत केस में उनके पिता के वकील विकास सिंह ने दावा किया कि सिद्धार्थ पिठानी सबसे बड़ा संदिग्ध है, ये खुदकुशी नहीं हत्या का केस है। एक बड़ी बात कही है, उन्होंने कहा कि कॉन्सपिरेसी थ्योरी के हिसाब से देखें तो ये भी हो सकता है कि सुशांत को पहले बेहोश किया गया हो।

पंखे से लटका मिला था सुशांत का शव

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (34) का शव 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में स्थित उनके मकान की छत से लटका मिला था। इसके बाद से ही मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अब तक कम से कम 56 व्यक्तियों के बयान दर्ज कर चुकी है।

गौरतलब है कि इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड पर भी काफी सवाल उठ रहे हैं और सोशल मीडिया में उनके बारे काफी बातें कही जा रही हैं। साथ ही रिया ने अपने बयान में कहा है कि वो जांच में सहयोग करेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। उसने मांग की थी कि केस को पटना से मुंबई ट्रांसफर कर दिया जाए। इसपर जस्टिस हृषिकेश रॉय की बेंच को फैसला सुनाना है।

Celebs who announced pregnancy in lockdown August 12, 2020 at 04:30PM

इरफान खान, ऋषि कपूर के लिए जानलेवा साबित हुई ये बीमारी, चौथे स्टेज के कैंसर से जूझ चुकी सोनाली के बचने के थे सिर्फ 30 परसेंट चांस August 12, 2020 at 04:30PM

संजय दत्त को स्टेज थ्री का लंग कैंसर होने की खबरें सुनकर उनके फैन्स स्तब्ध हैं। खबरें हैं कि संजय इलाज के लिए अमेरिका जा सकते हैं। सब उम्मीद कर रहे हैं कि संजय का जल्द से जल्द स्वस्थ होकर इंडिया लौट आएं। वैसे, देखा जाए तो बॉलीवुड सेलेब्स के बीच कैंसर के मामले पिछले दो सालों में काफी बढ़े हैं।

इनमें से कुछ तो कैंसर से जंग जीत गए लेकिन कुछ अनलकी साबित हुए और इसकी वजह से उनकी मौत हो गई। कैंसर से पांच सेलेब्स की जान तो केवल 2020 में ही गई है। इनमें ऋषि कपूर, इरफान खान, ऋतु नंदा जैसे बड़े सेलेब्स के नाम भी शामिल हैं।

1) ऋषि कपूर

ऋषि कपूर ल्यूकेमिया से पीड़ित थे जो कि एक प्रकार का ब्लड कैंसर होता है।

ऋषि कपूर को कैंसर होने की पहली खबर 3 अक्टूबर 2018 को आई। भाई रणधीर कपूर ने बताया कि ऋषि सितंबर में इलाज कराने के लिए अमेरिका गए। वह ल्यूकेमिया से लड़ रहे थे, जोकि एक तरह का ब्लड कैंसर होता है। अमेरिका में उनका मैरो ट्रीटमेंट चल रहा था। वह न्यूयॉर्क से 11 महीने के बाद इलाज कराकर लौटे तो ट्वीट किया 'घर वापस आ गया'। लेकिन अप्रैल, 2020 में उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 30 अप्रैल को 67 साल की उम्र में ऋषि दुनिया को अलविदा कह गए।

2) इरफान खान

इरफान की न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर की वजह से 53 साल की उम्र में डेथ हो गई।

इरफान खान ने मार्च 2018 में खुलासा किया था कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर था। उन्होंने अपनी ट्वीट में लिखा था- ‘कभी-कभी आप एक झटके से जागते हैं। मैं दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हूं। मैंने जिंदगी में कभी समझौता नहीं किया। मैं हमेशा अपनी पसंद के लिए लड़ता रहा और आगे भी ऐसा ही करूंगा।’मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं। हम बेहतर रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे हैं।’

इसके बाद लंदन में इरफान का लंबा इलाज चला था। हालत में सुधार होने पर इरफान ने इन्हीं दो सालों के बीच अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग भी की जो कि इसी साल मार्च में रिलीज हुई थी। लेकिन इसके बाद इरफान की सेहत गिरी और 29 अप्रैल को उनकी मौत हो गई।

3) सोनाली बेंद्रे

सोनाली बेंद्रे को हाईग्रेड मेटा-स्टेटिक कैंसर था जो कि चौथी स्टेज में पहुंच गया था।

2018 में ही सोनाली बेंद्रे को हाईग्रेड मेटास्टेटिक कैंसर का पता चला था। 44 साल की सोनाली कैंसर का पता लगते ही इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो गई थीं। उनका वहां तकरीबन डेढ़ साल इलाज चला था। सोनाली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह इलाज के लिए अमेरिका गई थीं तो डॉक्टरों ने उन्हें बताया था कि उनके बचने के केवल 30 परसेंट चांस थे क्योंकि कैंसर चौथी स्टेज में पहुंच चुका था। लेकिन सोनाली ने हार नहीं मानी और आखिरकार दिसंबर 2019 में कैंसर से जंग जीतने के बाद वापस इंडिया लौट आईं।

4) राकेश रोशन

69 साल की उम्र में कैंसर को मात देने पर ऋतिक ने अपने पिता को फाइटर कहा था।

70 साल के राकेश रोशन के स्कैम्स सेल्स कार्सिनोमा से पीड़ित होने की खबर जनवरी 2019 में आई थी। यह थ्रोट कैंसर होता है। पहली ही स्टेज में कैंसर की पकड़ होने से यह कैंसर काबू में आ गया और सर्जरी से इसे हटा दिया गया। जिसके बाद राकेश रोशन अब कैंसर फ्री जिंदगी बिता रहे हैं।

5) ताहिरा कश्यप


ताहिरा को दाएं ब्रेस्ट में कैंसर के बस सर्जरी करवानी पड़ी थी लेकिन अब वह बिलकुल ठीक हैं।

आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप को 2018 में कैंसर डिटेक्ट हुआ था। उन्हें ब्रेस्ट कैंसर था जो कि स्टेज जीरो पर था। कई कीमोथेरेपी के बाद 35 साल की ताहिरा ने कैंसर से मुक्ति पा ली थी।

6) ऋतु नंदा

ऋतु नंदा 71 साल की उम्र में कैंसर से जंग हार गई थीं।

दिवंगत शोमैन राजकपूर की बेटी और ऋषि कपूर-रणधीर कपूर की बहन ऋतु नंदा का 20 जनवरी 2020 को कैंसर के चलते निधन हो गया था। वे 71 साल की थीं। ऋतु महानायक अमिताभ बच्चन की समधन थीं। उनके बेटे निखिल की शादी बिग बी की बेटी श्वेता से हुई। 1948 में जन्मी ऋतु लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस में एक्टिव थीं। उनकी शादी उद्योगपति राजन नंदा से हुई थी, जिनका निधन अगस्त 2018 में हो चुका है।

7) मोहित बघेल

27 साल के मोहित बघेल भी कैंसर से जंग हार गए थे।

22 मई 2020 को टीवी और फिल्म एक्टर मोहित बघेल का 27 साल की उम्र में निधन हो गया था। मोहित को कैंसर था। मोहित सलमान खान की फिल्म रेडी में नजर आए थे। अंतिम बार उन्हें सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी में देखा गया था।

8) दिव्या चौकसे

मरने से कुछ घंटे पहले दिव्या ने कहा था-'मैं अपनी मृत्यु शैय्या पर हूं'

12 जुलाई को 29 साल की एक्टर मॉडल और सिंगर दिव्या चौकसे का निधन हो गया था। दिव्या पिछले डेढ़ साल से कैंसर से जूझ रही थीं। मौत से कुछ घंटों पहले दिव्या ने अपने फैन्स के लिए एक मैसेज लिखा था। दिव्या ने अपने आखिरी संदेश में लिखा था- जो मैं कहना चाहती हूं उसके लिए शब्द काफी नहीं हैं। भले ही ढेर शब्द हों लेकिन कम हैं। मुझे गायब हुए महीनों हो गए हैं, और संदेशों की भरमार है। यह समय है कि मैं आप लोगों को बताऊं, मैं अपनी मृत्यु शैय्या पर हूं। हां यह ऐसा है, मैं मजबूत हूं। उस जिंदगी के लिए जिसमें संघर्ष नहीं। कृपया कोई सवाल नहीं करें। केवल भगवान जानता है कि आप मेरे लिए कितना मायने रखते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bollywood celebs and their battle with cancer

सुशांत सिंह राजपूत के जिम पार्टनर अंगद हसीजा बोले, उनकी मौत की खबर सुनकर लगा मुझे भी ये इंडस्ट्री छोड़ देनी चाहिए August 12, 2020 at 03:30PM

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से सभी को गहरा सदमा लगा था। खासकर वो लोग जो उन्हें करीब से जानते थे वो तो अंदर तक हिल गए थे। अभिनेता अंगद हसीजा की भी सुशांत से अच्छी दोस्ती थी, और उनके लिए भी ये खबर काफी झटका देने वाली थी। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान अंगद ने बताया कि जब उन्होंने सुशांत के सुसाइड की खबर सुनी, तो उन्हें भी लगा था कि वे भी इंडस्ट्री छोड़ दें।

अंगद ने कहा, 'मैंने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है, क्योंकि मुझे लगा कि कुछ लोग सिर्फ अपने फायदे के लिए सुशांत का नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं और यह गलत है। सुशांत और मैं 'जरा नचके दिखा' शो पर दोस्त बने थे और तब भी जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। टच-एंड-ऑफ।

आगे उन्होंने कहा 'ऐसा नहीं था कि हम हर दिन एक-दूसरे को मैसेजस किया करते थे या हर दिन बातचीत हुआ करती थी लेकिन हां, हम एक-दूसरे के संपर्क में जरूर थे। वो जल्दी ही एक स्टार बन गए, जिसके बारे में हर कोई बात कर रहा था।

ऐसा लगा जैसे मुझे इंडस्ट्री छोड़ देनी चाहिए

उन्होंने बताया, 'जब मुझे पता चला कि सुशांत उदास थे, तो मुझे लगा कि अगर उनके जैसा इतना शानदार अभिनेता भी उदास है तो मनोरंजन उद्योग में जीवन और करियर का कोई मूल्य नहीं है। ऐसा लगा कि मुझे इस इंडस्ट्री को छोड़ देना चाहिए।'

मुझे बॉलीवुड में एंट्री की कोई उम्मीद ही नहीं

वे आगे कहते हैं, 'ऐसी खबरें आ रही थीं कि वे उदास हैं, वे दवा के अधीन थे, और जाने क्या-क्या। मेरा एकमात्र विचार यही है कि अगर उनके जैसे प्रतिभाशाली और शानदार कलाकार को उद्योग की वजह से इतना नुकसान उठाना पड़ा तो मुझे तो बॉलीवुड में कदम रखने की कोई उम्मीद ही नहीं रखनी चाहिए।'

कई दिनों तक ठीक से खाना नहीं खा सका

'मैं हैरान था कि उनके जैसा जिंदादिल और ऊर्जावान व्यक्ति कैसे अपनी जान ले सकता है। मैं कई दिनों तक खाना नहीं खा सका था, क्योंकि मैं विश्वास नहीं कर पा रहा था कि वे हमारे साथ नहीं है।'

हम सभी सुशांत के लिए न्याय चाहते हैं

अंगद और सुशांत एक ही जिम में भी जाते थे। इस बारे में अंगद कहते हैं, 'जिम में भी वो पूरी तरह एनर्जेटिक रहते थे। जब भी वे आसपास रहते एक पॉजिटिव माहौल रहता था। हम एक-दूसरे की खूब टांग खिंचाई करते थे। खुश हूं कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की बातें हो रही हैं क्योंकि यकीन नहीं हो रहा कि सुशांत जैसा व्यक्ति अपनी जान ले सकता है?'

'अगर कोई उनकी मौत का दोषी है तो उसे दंडित किया जाना चाहिए और मुझे विश्वास है कि हमें यह भी पता चल जाएगा कि आखिरकार हुआ क्या था। हम सभी सुशांत के लिए न्याय चाहते हैं। वे न्याय के हकदार हैं।'

रियलिटी शो के दौरान हुई थी दोस्ती

डांस रियलिटी शो 'जरा नचके दिखा' के दूसरे सीजन के सेट पर अंगद और सुशांत की मुलाकात हुई थी, जहां वे दोनों मस्त कलंदर बॉयज टीम के प्रतिभागी थे और तभी से दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डांस रियलिटी शो 'जरा नचके दिखा' के दूसरे सीजन के सेट पर अंगद और सुशांत की दोस्ती हुई थी।

SSR's family raises voice against defamation August 12, 2020 at 01:45PM

The family of Sushant Singh Rajput has asserted that the actor was murdered, and alleged that they are getting threats as they continue their fight for justice.

Ananya shares an adorable childhood picture August 12, 2020 at 01:40PM

Ananya Panday is quite active on social media and loves to share pictures and videos to keep fans updated about her day-to-day life. Now, on Wednesday, the young starlet took to Instagram to share an adorable childhood picture.

Priyanka's pic will make you miss your trips August 12, 2020 at 01:19PM

Priyanka Chopra is currently living in the US with hubby Nick Jonas. The actress has been sharing pictures and videos on social media to keep fans updated about her day-to-day activities.

Sara shares a video from her bday celebration August 12, 2020 at 12:29PM

Sara Ali Khan turned a year older on Wednesday and the actress ringed her special day with the family in Goa. The young starlet who is quite active on social media took to Instagram to share pictures from her 25th birthday. Now, she posted a new video from the celebrations.

विक्की कौशल ने यशराज स्टूडियो पहुंचकर आदित्य चोपड़ा से मुलाकात की, जल्द ही शुरू करेंगे कॉमेडी फिल्म की तैयारी August 12, 2020 at 02:30PM

पिछले महीने की 21 तारीख को दैनिक भास्‍कर ने खबर ब्रेक की थी कि लॉकडाउन के दौरान विक्‍की कौशल और यशराज फिल्म्स के बीच एक फिल्म को लेकर डील हो गई है। हालांकि फिल्‍म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना तो अब भी बाकी है, मगर इससे जुड़े एक और डेवलपमेंट का पता चला है। जिसके मुताबिक विक्‍की जल्द ही इस फिल्‍म की तैयारी शुरू करने वाले हैं।

इसी फिल्म के सिलसिले में विक्की मंगलवार को यशराज स्टूडियो पहुंचे, जहां उन्होंने आदित्‍य चोपड़ा से मुलाकात भी की। विक्की के स्‍टूडियो कैंपस में होने की तस्‍वीरें भी सामने आई हैं। ट्रेड सूत्रों का कहना है कि दोनों के बीच एक फॉर्मल मीटिंग हुई। जिसके बाद विक्‍की अब बहुत जल्‍द फिल्‍म की तैयारी में जुट जाएंगे।

अक्टूबर से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

आदि ने फिल्म को लेकर विक्की पर पूरा भरोसा जताया है। उन्‍हें लगता है कि यह फिल्म YRF 'प्रोजेक्ट 50' का हिस्सा है- जो भारत में भारत के पहले और एकमात्र एकीकृत स्टूडियो के 50 साल के जश्न का हिस्सा है। सूत्रों का कहना है, अक्टूबर में फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले विक्की YRF में बड़े पैमाने पर प्रिपेरशन वर्क करेंगे। इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए प्रोडक्शन हाउस ने सभी सुरक्षा उपायों को तैयार करने के लिए भी प्लानिंग कर ली है।

विजय कृष्ण आचार्य करेंगे डायरेक्शन

विक्की नियमित रूप से आदि के साथ फिल्म और अपनी भूमिका को लेकर नोट्स शेयर कर रहे हैं और वे इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित भी हैं। सोर्सेस के मुताबिक ये एक सिचुएशनल कॉमेडी फिल्‍म होगी। फिल्‍म का डायरेक्‍शन विजय कृष्‍ण आचार्य करेंगे। अब तक 'टशन', 'धूम-3' और 'ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान' जैसी एक्‍शन फिल्‍में डायरेक्‍ट कर चुके विजय कृष्‍ण आचार्य के लिए कॉमेडी जॉनर की ये पहली फिल्‍म होगी।

आदि के फैसले से मिली विजय को फिल्म


बताया जा रहा है कि इस फिल्म का डायरेक्शन विजय आचार्य से कराने का आइडिया आदि का ही था, जो कि एक एक्‍शन डायरेक्‍टर से कॉमेडी फिल्‍म कराने के इच्छुक हैं। वो इसे एक्‍शन फिल्‍में करते रहने वाले डायरेक्‍टर के नजरिए से पेश करना चाहते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विक्की की फिल्म 'सरदार उधम सिंह' 15 जनवरी 2021 में रिलीज होगी। उधमसिंह ने जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए 13 मार्च 1940 को लन्दन जाकर जनरल डायर को गोली मारी थी।

Don't miss Amitabh Bachchan's latest post August 12, 2020 at 11:45AM

Amitabh Bachchan keeps fans posted about his day-to-day activities through regular social media uploads. Now, the megastar took to Instagram to share a post where he gave a piece of advice to everyone.

Madhuri poses with her dog for a refreshing pic August 12, 2020 at 07:38AM

Actor Madhuri Dixit on Wednesday treated her fans with a refreshing selfie with her pet dog and proved that she is a true-blue dog lover.