Thursday, January 23, 2020

अभिषेक बच्चन ने 'बॉब बिस्वास' की शूटिंग शुरू की, विद्या बालन की फिल्म 'कहानी' में दिखाया गया था ये किरदार January 23, 2020 at 08:28PM

बॉलीवुड डेस्क. अभिषेक बच्चन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'बॉब बिस्वास' की शूटिंग कोलकाता में शुरू कर दी। शुक्रवार सुबह इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने इस बात की जानकारी दी। जूनियर बच्चन ने जो फोटो शेयर किया उसमें एक ओल्ड स्टाइल चश्मा और मोटोरोला कंपनी का एक पुराना फ्लिप फोन दिखाई दे रहा है। जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'नोमोस्कार #बॉबबिस्वास#पहला दिन'

यहफिल्म विद्या बालन की मार्च 2012 में रिलीज हुई हिट फिल्म 'कहानी' में दिखाए गए किरदार बॉब बिस्वासपर आधारित है। जिसे सास्वत चटर्जी ने निभाया था। फिल्म में उनका एक डायलॉग 'नोमोस्कार, एक मिनट' काफी पॉपुलर हुआ था। इसी वजह से अभिषेक ने अपनी पोस्ट में नोमोस्कार लिखा। साथ ही उनकी पोस्टमें जो चश्मा और मोबाइल फोन नजर आ रहा है, उसका इस्तेमाल'कहानी' में बॉबके कैरेक्टर ने ही किया था।

शाहरुख खान हैं निर्माता

इस फिल्म को सुजोय घोष ने लिखा है, वहीं इसका निर्देशन उनकी बेटी और डेब्यूटेंट डायरेक्टर दिया घोष कर रही हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर शाहरुख खान हैं। फिल्म की अन्य स्टार कास्ट के बारे में फिलहाल कोई घोषणा नहीं की गई है।

विकी कौशल समेत कई स्टार्स ने दी बधाई

फोटो शेयर करने के कुछ ही देर के अंदर अभिषेक को बधाइयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया। आम यूजर्स के साथ-साथ विकी कौशल, अनुपम खेर, फराह खान, बंटी वालिया और सुनील शेट्टी जैसे स्टार्स ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं। विकी ने 'ऑल द बेस्ट एबी', अनुपम ने 'गो फोर इट', फराह ने 'ऑल द वेरी बेस्ट जूनियर, किल इट' तो वहीं सुनील शेट्टी ने 'किल इट एबी बेबी' लिखते हुए अभिषेक को विशेज दीं। 'बॉब विश्वास' के अलावा अभिषेक बच्चन के पास फिलहाल 'द बिग बुल' है, जिसमें उनके अपोजिट इलियाना डिक्रूज नजर आएंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अभिषेक बच्चन और कहानी में बॉब बिस्वास का किरदार निभाने वाले सास्वत चटर्जी।
अभिषेक ने इस फोटो को शेयर किया, जिसके बाद उन्हें अनुपम खेर, विकी कौशल, फराह खान और सुनील शेट्टी ने बधाईयां दीं।
अभिषेक ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी फिल्म से जुड़ी जानकारी दी।

'Street Dancer 3D': Fans call it BLOCKBUSTER January 23, 2020 at 07:30PM

Varun Dhawan and Shraddha Kapoor's much-awaited dance film has finally hit the box office and is getting mixed reactions from the audiences. While some are fans are applauding Varun, Shraddha and Nora Fatehi's act some are quite unhappy with the storyline of the film. But overall the movie is receiving good reviews from the Twitterati

‘Panga’ review: Call it next ‘Queen’ January 23, 2020 at 07:22PM

Director Ashwiny Iyer Tiwari’s ‘Pangan’, starring Kangana Ranaut in the lead, has finally arrived in theatres today and it is already winning over fans and critics alike.

Big B happily poses with Nagarjuna & others January 23, 2020 at 07:28PM

Taking to his Twitter handle, Amitabh Bachchan shared a picture of himself along with his lovely wife Jaya Bachchan. The couple is seen striking a pose for the camera with some legendary superstars of the Indian film industry.

Fans want Shradhha & Varun to get married January 23, 2020 at 07:12PM

Recently in an interview, Shraddha Kapoor and Varun Dhawan were asked to respond to a Youtube comment where a fan urged them to get married.

Big B, Jaya shake a leg with bride Katrina January 23, 2020 at 07:18PM

In a casting coup of sorts, a brand managed to rope in Amitabh and Jaya Bachchan to play parents to bride Katrina Kaif in a commercial. The actress had earlier shared BTS pictures of her bridal avatar and now fans are being treated with Amitabh and Jaya’s candid camaraderie with Katrina, set against a wedding backdrop. From shaking a leg with Katrina to getting her married off, Amitabh and Jaya’s candid moments are winning the internet.

Ravi Teja's 'Disco Raja' twitter review January 23, 2020 at 07:19PM

Disco Raja, starring Ravi Teja, Nabha Natesh and Paayal Rajput, has hit the theatres today. The movie has gained a lot of hype with its unique concept. It has received mostly positive reviews from the viewers.

Nick shares a candid pic with wife Priyanka January 23, 2020 at 06:30PM

Nick recently took to his Instagram handle to share a candid picture with wifey Priyanka where they are seen goofing around. Priyanka is seen guffawing as she lies on Nick on the floor.

सिमी ग्रेवाल ने किया कंगना का समर्थन, लिखा- बलात्कारियों को सरेआम फांसी देकर उदाहरण पेश किया जाए January 23, 2020 at 06:51PM

बॉलीवुड डेस्क. दिग्गज अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल ने कंगना रनोट के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने बलात्कारियों को सरेआम फांसी की मांग की थी। सिमी ने शुक्रवार सुबह अपने एक ट्वीट में लिखा, "मेरे पहले ट्वीट के मुताबिक, मैं कंगना और रंगोली का समर्थन करती हूं कि बलात्कार के दोषियों को जनता के बीच फांसी देनी चाहिए। उदाहरण पेश किया जाए। इससे क़ानून का डर पैदा होगा।" गौरतलब है कि 30 नवंबर 2019 को भी सिमी ने अपने एक ट्वीट में बलात्कारियों के लिए जनता के बीच सजा देने की मांग की थी।

वकील पर कंगना के बयान से सहमत नहीं सिमी

सिमी कंगना के दूसरे बयान से इत्तेफाक नहीं रखतीं, जिसमें उन्होंने सीनियर लॉयर इंदिरा जयसिंह को बलात्कारियों के साथ जेल में रखने की बात कही थी। उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, "इंदिरा जयसिंह बहुत अच्छी महिला और समझदार लॉयर हैं। वे ताउम्र महिलाओं के अधिकारों और न्याय के लिए लड़ती रहीं। मैं कभी उनसे नहीं मिली। लेकिन उनके क्रूसेड को फॉलो किया है। उनका सम्मान करती हूं।"

##

इंदिरा को लेकर यह था कंगना का बयान

इंदिरा जयसिंह ने निर्भया की मां से अपील की थी कि उन्हें अपनी बेटी के गुनाहगारों को माफ कर देना चाहिए। क्योंकि वे मौत की सजा के खिलाफ हैं। बुधवार को फिल्म 'पंगा' की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहीं कंगना से जब इस पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो वे भड़क गई थीं। उन्होंने कहा था,

##

निर्भया के दरिंदों पर कंगना ने यह कहा था

कंगना ने निर्भया रेप केस के अपराधियों की फांसी पर भी अपनी राय बेबाकी से रखी। कंगना बोलीं-

##

24 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म

कबड्‌डी प्लेयर के कम बैक पर बनी फिल्म 'पंगा' 24 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म का डायरेक्शन अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया है। कंगना के साथ फिल्म में रिचा चड्‌ढा नीना गुप्ता, यज्ञ भसीन और जस्सी गिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Simi Garewal supports of Kangana Ranaut's comments that rapists should be publicly hanged

Khaali Peeli: Ishaan Khatter and Ananya Panday perform high octane stunts without body doubles January 23, 2020 at 06:21PM

The newbies of B-town Ishaan Khatter and Ananya Panday will be seen in Ali Abbas Zafar's upcoming production Khaali Peeli which is a conventionally unconventional story where a boy meets a girl. The movie will be directed by Maqbool Khan. The actors are currently in Wai for their shoot schedule.

Movie Stills Of The Movie Khaali Peeli

During the 10-day shoot schedule, action director Parvez Shaikh had designed an elaborate fight sequence to be filmed with Ananya and Ishaan and villain Jaideep Ahlawat. The two young stars were keen on doing their own stunts without the help of their body doubles. Ishaan Khatter filmed a scene where he had to jump off a huge pick-up vehicle and slide through 30 meters on the ground. Both of them extensively prepared for the scene. Ishaan also filmed chase sequence in narrow bylanes of Wai.

Director Maqbool Khan said that during their rigorous shooting schedule, Ananya and Ishaan pulled off some demanding stunts.

Khaali Peeli is slated to release on June 12, 2020.

ALSO READ: Amid Khaali Peeli shooting, Ananya Panday takes time out to spend time with children in Wai

Kangana Ranaut to play Air Force pilot in Ronnie Screwvala's production, Tejas January 23, 2020 at 05:30PM

Kangana Ranaut, who's next release Panga hit the theatres today, is set to play an Air Force pilot in Ronnie Screwvala's production, Tejas. Director Sarvesh Mewara will helm the film.

Kangana Ranaut to play Air Force pilot in Ronnie Screwvala's production, Tejas

Kangana Ranaut said that she has always wanted to play a soldier and was fascinated by Armed forces since childhood. She said that she has never held back on how she feels about the soldiers and has often spoken about their heroism. She said they keep the people and this country safe. Kangana added that she is happy to be doing this film.

Kangana will undergo extensive training before the shoot starts in July. She revealed the director has decided to bring professionals on board for the training.

Keen to get on the battlefield, Kangana Ranaut said that she closely followed Wing Commander Abhinandan Varthaman's story from the time he was captured to his release and return home. She said that he is a hero in true form in the way he handled the situation.

Kangana further said that she is delighted that Ronnie Screwvala and Sarvesh Mewara came to her with this project that celebrates the heroism of the soldiers. She said that being in uniform would be the biggest highlight of her life.

ALSO READ: Kangana Ranaut talks about picking tacky films to finance Rangoli Chandel’s surgeries post the acid attack

'Disco Raja': Reasons to watch the movie January 23, 2020 at 05:33PM

'स्ट्रीट डांसर 3D' में डांस का जबर्दस्त तड़का, लेकिन कहानी के स्तर पर निराश करती है फिल्म January 23, 2020 at 05:48PM

रेटिंग 3/5
स्टारकास्ट वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभु देवा, अपारशक्ति खुराना, सलमान यूसुफ़ खान, राघव जुयाल, नोरा फतेही, मुरली शर्मा, पुनीत पाठक, धर्मेश येलंडे और सुशांत पूजन
निर्देशक रेमो डिसूजा
निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और लिजेल डिसूजा
म्यूजिक सचिन-जिगर, तनिष्क बागची, बादशाह और गुरु रंधावा
जोनर डांस ड्रामा
अवधि 150 मिनट 10 सेकेंड


बॉलीवुड डेस्क. रेमो डिसूजा की 'स्ट्रीट डांसर 3डी’ मूल रूप से उनकी 'एबीसीडी’ फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म है। इस फ्रेंचाइजी के पिछले दोनों पार्ट में भी उन्होंने सधी हुई कहानी की बजाय डांस के तगड़े डोज पर भरोसा किया था। इस बार भी कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने रेमो ने अपनी उसी यूएसपी की नुमाइश की है। कहानी उन्होंने खुद लिखी है। फिल्म के प्लॉट को वे लंदन ले गए हैं। उन्होंने वहां रहने वाले इमिग्रेंट्स यानी आप्रवासियों के दर्द को विषय के रूप में चुना है। किरदारों ने उन आप्रवासियों को अपने मूल मुल्क पहुंचवाने का पाक मकसद दिया है। सीधे शब्दों में कहा जाए तो इस तरह के टॉपिक से उन्होंने कथित मास फिल्म के व्याकरण का अनुपालन करने की कोशिश की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Street Dancer 3D Movie Review

Katrina poses with Vicky Kaushal’s brother January 23, 2020 at 05:01PM

Katrina Kaif recently grabbed eye-balls when she attended the special screening of rumoured beau Vicky Kaushal’s brother Sunny Kaushal’s upcoming web-series.

Check out some iconic kisses of Bollywood January 23, 2020 at 04:58PM

Kangana Ranaut’s real life ‘Pangas’ January 23, 2020 at 05:00PM

Ashwiny Iyer reveals her real-life 'panga' January 23, 2020 at 04:00PM

Ashwiny Tiwari Iyer's directorial project, 'Panga' that stars Kangana Ranaut in the leads has finally hit the silver screens today and how. The film is receiving rave reviews from all over the country and social media is buzzing with compliments for the film.

अनिल कपूर ने दिखाए झकास डांस मूव्स, 'माय नेम इज़ लखन' गाने पर जमकर किया डांस January 23, 2020 at 04:30PM

टीवी डेस्क. इस वीकेंड इंडियन आइडल सीजन 11 में फिल्म मलंग की स्टार कास्ट - अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी और कुणाल खेमू अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचेंगे। इस मौके पर इंडियन आइडल के सभी कंटेस्टेंट्स ने अनिल कपूर के सुपरहिट गाने गाकर उन्हें एक ट्रिब्यूट दिया। उनके गानों ने अनिल कपूर को भी इतना उत्साहित कर दिया कि वो भी प्रतिभागियों में शामिल हो गए और अपने सुपरहिट गाने 'माय नेम इज़ लखन' पर कंटेस्टेंट्स के साथ डांस करने लगे। उन्होंने इस गाने का आइकॉनिक स्टेप भी किया। उन्होंने इतने जोश में डांस किया कि सारे प्रतिभागी और होस्ट आदित्य नारायण भी उनके साथ नाचने लगे।

'मलंग' में पुलिस ऑफिसर बने हैं अनिल:जब इंडियन आइडल की प्रतिभागी अंकोना की मां ने बताया कि वो अनिल कपूर की बड़ी फैन हैं और वो भी उनके साथ डांस करना चाहती हैं, तो अनिल कपूर ने भी अपने 'झकास' होने का परिचय दिया और तुरंत मान गए। इसके बाद वो मंच पर पहुंचे और अंकोना की मां के साथ डांस भी किया। 'मलंग' की बात करें तो अनिल कपूर इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखेंगे। 'मलंग' में अनिल के अलावा आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू और दिशा पाटनी भी नजर आएंगी। फिल्म का डायरेक्शन मोहित सूरी ने किया है। 'मलंग' 7 फरवरी 2020 को रिलीज होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anil Kapoor shows his Dance moves on Indian Idol season 11
Anil Kapoor shows his Dance moves on Indian Idol season 11

उमंग 2020 में किया सलमान खान ने खुलासा, अब भी हैं बचपन के साईकिल मैकेनिक का 1.25 रुपए उधार January 23, 2020 at 04:00PM

बॉलीवुड डेस्क.सलमान खान हाल ही में मुंबई वेलफेयर फंड के लिए आयोजित कार्यक्रम 'उमंग 2020' में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपनी लाइफ का एक इंटरेस्टिंग किस्सा सुनाया। कार्यक्रम में मौजूद एक सूत्र बताते हैं कि सलमान ने खुलासा किया कि उन पर आज भी एक बुजुर्ग साईकिल मैकेनिक के 1.25 रुपए उधार हैं।

वे नहीं जानते सलमान एक्टर हैं : सूत्र बताते हैं, "कपिल शर्मा के साथ एक मजेदार चर्चा करते हुए बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी रील और रियल लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से सुनाए और सभी को खूब हंसाया। ऐसी ही एक चर्चा में मेगा स्टार सलमान खान ने कपिल शर्मा को बताया कि उन पर आज भी एक बुजुर्ग साइकिल मैकेनिक के 1.25 रुपए उधार हैं, जो इस बात से अनजान हैं कि सलमान अब एक बॉलीवुड एक्टर बन गए हैं।

सलमान ने बताया, "मैं शॉर्ट्स पहने हुए था और मेरे पास पैसे नहीं थे। इसलिए मैंने काका से कहा कि वो इसे रिपेयर कर दें और मैं इसके पैसे बाद में दे दूंगा। तभी उन्होंने मुझसे कहा कि 'तू बचपन में भी ऐसा ही करता था। तूने एक बार बहुत पहले साइकिल ठीक कराया था और आज तक उसके पैसे नहीं दिए। तेरा आज भी 1.25 रुपए उधार है।' यह सुनकर मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई।" सलमान ने बताया कि बाद में जब उन्होंने मैकेनिक के पैसे लौटाए, तो उन्होंने इसे लेने से इंकार कर दिया।

सलमान ने बताया किवेपैसे बचाने के लिए स्कूटर में आधा केरोसीन और आधा पेट्रोल डालकर चलाते थे।

सलमान और कटरीना के अलावा उमंग कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई कलाकार नजर आएंगे जिनमें शाहरुख खान, रितिक रोशन, रानी मुखर्जी, कृति सनन, माधुरी दीक्षित, जॉनी लिवर जैसे शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Umang 2020 News : Salman Khan still has loan of Rs 1.25 from childhood cycle mechanic

श्रद्धा कपूर ने तोड़ी चुप्पी, 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के लिए छोड़ी थी साइना नेहवाल की बायोपिक January 23, 2020 at 03:30PM

बॉलीवुड डेस्क.श्रद्धा कपूर ने साइना नेहवाल की बायोपिक छोड़ने पर चुप्पी तोड़ी है। श्रद्धा का कहना है कि इंडस्ट्री में बहुत कम लोग हैं जो उनके लिए हमेशा खड़े होते हैं और वे उन्हें फिल्म के लिए ना नहीं कह सकतीं। साइना की तैयारी के दौरान मोहित सूरी और रेमो डिसूजा ने 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का ऑफर दिया था, जिसके लिए उन्होंने साइना की बायोपिक छोड़ दी थी। स्ट्रीट डांसर 24 जनवरी को रिलीज हो रही है।

दो में से एक काे चुनना था : श्रद्धा ने कहा - "ये दोनोंमेरी जिंदगी में बहुत मायने रखते हैं। रेमोसर ने मुझे 'एबीसीडी 2' जैसी फिल्म दी थी, लिहाजा जब उनकी तरफ से 'स्ट्रीट डांसर 3डी'का ऑफर आया तो उनकी तारीखें साइना नेहवाल बायोपिक से क्लैश कर रही थीं। ऐसे में मुझे दो चीजों में से एक चूज करना था या तो रिलेशनशिप या फिर एक प्रोजेक्ट। "

डांस में मिला ट्रेनिंग का फायदा : श्रद्धा ने आगे कहा-मैंने रिश्तों को ज्यादा तरजीह दी। इससे मुझे कोई जज कर सकता है, लेकिन मैं ऐसी ही हूं। हालांकि बायोपिक छोड़ना मुझे भी अच्छा नहीं लगा था। जो ट्रेनिंग मैंने ली थीउनका फायदा ही हुआ। मैं ज्यादा फिट इंसान बनी और स्ट्रीट डांसर 3डी में डांस के कठिन मूव्स करने आसानी हुई।

नोरा ने नहीं किया था रिप्लाय : श्रद्धा ने इंटरव्यू में बताया कि-मुझे डांसिंग और अच्छे डांसर दोनों से बहुत प्यार है। स्ट्रीट डांसर3डी में मेरे साथ नोरा फतेही हैं। वह बहुत अच्छी डांसर हैं, लेकिन उनको लेकर कोई मन में असुरक्षानहीं थी। तीन साल पहले जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था तो मैंने उनके डांस वीडियोज देखे थे और तब मैंने उनके डांस वीडियो पर कमेंट भी किया था। हालांकि उस पर उनकी तरफ से कोई रिप्लाई नहीं आया था। उसकी वजह हो सकती है कि मेरा जो कमेंट था, वह शायद उनके वीडियो पर आए कमेंट की बाढ़ में छिप गया था, पर जब मैं उनसे पहली बार सेट पर मिली तो यह किस्सा सुनाया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shraddha Kapoor on Siana Nehawal biopic : Shraddha revealed that she dropped Saina Nehwal biopic for street dancer 3D

Actresses rock their 'desi' swag with a bindi January 23, 2020 at 03:30PM

HBD Riya Sen: Hot Pics of the Bengali Bombshell January 23, 2020 at 02:30PM

Besides movies, Riya Sen is also a successful and popular personality in multiple mediums like modelling, fashion shows, music videos, television shows and magazine covers. She is a regular when it comes to flaunting her curvaceous figure in drool worthy outfits like bikinis, lingeries and swimsuits.

HBD, D Imman: Five songs of the musician January 23, 2020 at 12:30PM