Sunday, February 2, 2020
Disha shows off her hot-bod in this pic February 02, 2020 at 07:52PM
भूमि ने नया बिजनेस शुरू करने में स्पॉटबॉय की मदद की, वैनिटी वैन बनाने की कंपनी खुलवाई February 02, 2020 at 08:59PM
बॉलीवुड डेस्क (रजनीश दुबे). भूमि पेडणेकर ने चार साल से अपने साथ काम कर रहे स्पॉट बॉय उपेन्द्र सिंह की नया बिजनेस शुरू करने में मदद की है। उपेंद्र ने हाल ही में वैनिटी वैन बनाने वाली एक कंपनी शुरू की है और पहली वैन भी भूमि के लिए ही बनाई है। उसका कहना है कि इस काम को शुरू करने के लिए भूमि ने ही उसे मोटिवेट किया। जबकि एक्ट्रेस का कहना है कि एक वैन से शुरू हुआ ये सफर जल्द ही 100 तक पहुंच जाएगा।
इस बारे में बात करते हुए भूमि ने बताया, 'उपेंद्र पिछले 4 सालों से मेरे साथ हैं। वास्तव में मैंने उनके साथ अपना करियर शुरू किया और वे मेरे लिए परिवार की तरह हैं। जब हम 'सांड की आंख' की शूटिंग कर रहे थे उस वक्त यात्रा के दौरान मुझे ख्याल आया और मैंने उनसे कहा था कि आप वैनिटी वैन बनाने का बिजनेस शुरू क्यों नहीं करते? हालांकि, वे समझ नहीं पा रहे थे कि शुरूआत कैसे की जाए, लेकिन वे हमेशा से ही अपने और अपने बच्चों के लिए खुद का कुछ शुरू करना चाहते थे।'
बेटे के नाम पर शुरू की कंपनी
भूमि ने आगे बताया, 'मुझे ईमानदारी से लगता है कि सभी को जीवन में अवसर मिलने चाहिए। वे ऐसे व्यक्ति हैं, जिसके बिना वास्तव में मैं ऐसी नहीं रहूंगी और जो कुछ भी मैं उनके लिए कर सकती हूं वह सब मैं करती रहूंगी। उन्होंने आकाश वैनिटी (आकाश उनके बेटे का नाम है) नाम से एक कंपनी शुरू की है। इसलिए, उन्होंने अपनी पहली वैनिटी वैन मुझे प्रेजेंट की है और उन्होंने यह मेरे लिए यह किया है और वास्तव में उन्होंने इस पर काफी मेहनत की है।
बहुत आगे तक जाएगा ये सफर
उपेंद्र की तारीफ करते हुए आगे उन्होंने कहा, 'मुझे उन पर गर्व है और मुझे वास्तव में उम्मीद है कि एक वैन के साथ शुरू हुआ यह सफर 100 वैन तक जाएगा, क्योंकि वे एक सच्चे व्यक्ति हैं। वे हमेशा मेरे लिए वहां रहे और मेरा ध्यान रखा। उन्हें जीवन में आगे बढ़ते हुए देखना एक व्यक्तिगत जीत की तरह है। जिस भी तरीके से हो सकता था मैंने उनका सहयोग किया क्योंकि वे बहुत मेहनती और ईमानदार व्यक्ति हैं। वे ज्यादा से ज्यादा वैन पर काम करेंगे और प्रोडक्शन हाउस को किराए पर देने की सोच रहे हैं।' अपने लिए बनी वैन के बार में बात करते हुए भूमि ने कहा, 'उन्होंने वैन को मेरे इनिशियल्स के साथ कस्टमाइज किया है और इसे करने में काफी समय दिया है। यह बहुत कलरफुल है और रंगीन कांच व गुलाबी दीवारों के साथ घर से दूर एक घर सा लगती है।'
भूमि दीदी ने मुझे मोटिवेट किया
इस बारे में बात करते हुए उपेंद्र सिंह ने कहा, 'मैंने वैनिटी वैन के बिजनेस के बारे में काफी टाइम से सोच रखा था, लेकिन जब भूमि दीदी ने इस आइडिया के बारे में मुझे मोटिवेट किया, तब मैंने अपनी कंपनी शुरू करने का फैसला कर लिया। आगे के लिए मैंने यही प्लान किया है कि मैं वैनिटी वैन वेंडर बनूं। मैं हमेशा दीदी का नाम लूंगा कि उनके सपोर्ट से मैंने अपना बिजनेस, अपनी पहली वैन तैयार की और मैं भूमि दीदी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं और ऊपर वाले से यही दुआ करता हूं कि भूमि दीदी जो भी पिक्चर करे वह पिक्चर सुपरहिट हो।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'स्ट्रीट डांसर' में अपने रोल पर बोलीं श्रद्धा- किरदार की खातिर अपने सबसे अच्छे दोस्त वरुण से नफरत भी करनी पड़ी February 02, 2020 at 08:11PM
बॉलीवुड डेस्क (अमित कर्ण). एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' हाल ही में रिलीज हुई है और इसके साथ ही इंडस्ट्री में भी उनके दस साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में उन्होंने अपने बचपन के दोस्त वरुण धवन के साथ काम किया है। इस मौके पर उन्होंने अपने फिल्मी करिअर से जुड़े कई मुद्दों और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर अमित कर्ण से बात की।
'साहो' में आपने अपने एक्शन का दम दिखाया था। क्या 'बागी 3' में भी आप एक्शन करती नजर आएंगी?
एक्शन तो मेरे ख्याल से कम है। इस वक्त वैसे भी उस फिल्म के बारे में ज्यादा रिवील नहीं कर सकती। बहरहाल, मुझे अच्छा लगता है जब लोग बोलते हैं कि टाइगर के साथ मेरी ऑन स्क्रीन पेयरिंग बहुत अच्छी लगती है। टाइगर स्कूल में मुझसे तीन साल जूनियर रहे हैं। स्कूल में तो मैं उनसे लंबी थी। वह बास्केटबॉल ड्रेस में स्कूल के कॉरीडोर में दौड़ते थे। अचानक मुझे देखते तो बड़े सीधे बच्चे की तरह धीमी आवजा में हाय श्रद्धा बोलते और निकल जाते थे। टाइगर असल जिंदगी में भी बहुत अच्छे इंसान हैं। सेट पर हर किसी से बात करते हैं। हमेशा अपना कंसर्न दिखाते हैं। ऐसे लोगों के साथ काम करना अच्छा लगता है।
वरुण धवन के अपोजिट आपने पहली बार 'स्ट्रीट डांसर' में उनकी एंटी पार्टी का रोल किया। रियल लाइफ में आप दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। स्क्रीन पर उनके किरदार के खिलाफ नफरत कैसे ला पाईं?
यह वाकई बहुत मुश्किल था। फिल्म में मैंने इनायत नाम की लड़की का रोल प्ले किया है जो बहुत एग्रेसिव कैरक्टर था। रियल लाइफ में मैं वैसी हूं नहीं। बहरहाल, एक्टिंग का यही तो मजा है। खुद के विपरीत मिजाज वाले शख्स का रोल प्ले करना। वहीं सामने वरुण थे जो कि मेरे अच्छे दोस्त रहे हैं और बहुत ही अच्छे इंसान भी हैं। खैर, जैसे-तैसे मैंने अपने कैरेक्टर में जाकर वरुण से नफरत की जो कि रियल लाइफ में कतई आसान नहीं है।
आप और वरुण डांस जॉनर के अलावा अगर कुछ और ट्राई करें तो वह क्या होगा?
मुझे वरुण के साथ कॉमेडी करनी है। फुल ऑन कॉमेडी हो, जिसमें हम दोनों के कैरेक्टर पूरे पागल हों। वैसे भी मुझे डेविड अंकल की कॉमेडी काफी पसंद रही है। उसमें मेरे डैड भी काम करते रहे हैं। खासतौर पर जिस स्पेस में गोविंदा और सलमान की कॉमेडी फिल्में रही हैं वैसी ही फिल्म अब मुझे करनी है।
करिअर के इस फेज में कितनी संतुष्ट हैं?
मैं इस वक्त अपने करिअर के बेहतरीन फेज में हूं। ऐसी कमर्शियल फिल्में मिल रही हैं जो लार्जर दैन लाइफ टॉपिक है। जैसे 'स्ट्रीट डांसर' में मुझे बहुत ही करीब से लंदन और बाकी मुल्कों में रहने वाले लोगों की तकलीफें जानने और समझने का मौका मिला। यह समझने का मौका मिला कि डांस बहुत ही पावरफुल मीडियम है।
लव रंजन की फिल्म कब शुरू हो रही है?
वह 'बागी 3' पूरी होते ही मार्च के मिड तक शुरू हो जाएगी। फिल्म में मेरे अपोजिट रणबीर हैं। उनके साथ यह मेरी पहली फिल्म है। इस फिल्म में मेरा कैरेक्टर कुछ ऐसा है, जिसे लोगों ने आज तक नहीं देखा। यह मुझे अपने कंफर्ट जोन से बाहर ले जा रहा है। इसके लिए मुझे फिजिकली तो नहीं पर मेंटली काफी तैयारियां करनी पड़ेंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Genelia's lovely anniversary wish for Riteish February 02, 2020 at 07:34PM
BAFTA Film Awards 2020: Full list of winners February 02, 2020 at 05:21PM
Nominations for the Filmfare Awards are out! February 02, 2020 at 09:07AM
Disha Patani opens up about her views on NEPOTISM, says it exists in every industry February 02, 2020 at 05:50PM
From playing a small, albeit important role in M.S Dhoni – The Untold Story to being Salman Khan’s leading lady in Radhe – Your Most Wanted Bhai, Disha Patani has come a long way in the industry and feels blessed for all that she has received in the industry. The actress will soon be seen in her first romantic thriller film with Aditya Roy Kapur, Malang, where she will be seen playing a girl who likes to live on the edge. Disha recently opened up about her opinions on nepotism in a candid conversation.
She said that nepotism exists in every industry but it’s your work that speaks at the end of the day. Speaking of her fellow co-actresses who happen to be star kids, she says that there’s enough work for everyone in the industry since there aren’t many Friday solo releases. Elaborating further on the topic Disha says that one is lucky if the people like them and that cannot be bought or it doesn’t come by birth.
Comparing the industry with Army, Disha said that because her sister is in the Army, her kids in the future will have an upper hand when they choose to join forces. So, instead of being jealous one should focus on working their way up in the industry.
Disha was also asked about her alleged relationship with Tiger Shroff and how he does not acknowledge it despite being spotted together many times. Keeping mum about the same, Disha has as usual denied being in a relationship with Tiger.
The Mohit Suri directorial, Malang, also stars Anil Kapoor and Kumal Kemmu in pivotal roles and is slated to release on February 7. Along with Radhe – Your Most Wanted Bhai, Disha Patani will also be seen starring in KTina.
Also Read: “No one has ever proposed to me till date,” reveals Disha Patani
Saif on Sara and Kartik’s chemistry in ‘Love Aaj Kal’ February 02, 2020 at 04:00PM
हॉस्पिटल में भर्ती होने की खबरों के बीच ऋषि ने वित्त मंत्री पर साधा निशाना- दूधवाले से कैसे मोलभाव करती होंगी February 01, 2020 at 11:32PM
बॉलीवुड डेस्क.1 फरवरी को अरमान जैन की मेहंदी सेरेमनी का फंक्शन था, लेकिन इसमें ऋषि कपूर और नीतू नजर नहीं आए। खबरों के अनुसार वे दिल्ली के हॉस्पिटल में भर्ती हैं। ऋषि कपूर पिछले कुछ दिन से दिल्ली में ही अपनी फिल्म शर्मा जी नमकीन की शूटिंग कर रहे थे। हालांकि इस बीच वे ट्विटर पर एक्टिव नजर आए और उन्होंने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दो ट्वीट किए।
##ऋषि ने बजट पर दी प्रतिक्रिया: हॉस्पिटल में भर्ती ऋषि कपूर ने दो ट्वीट के जरिए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा-"बस एक ख्याल आ रहा है कि माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण,बजट बनातेवक्त खरबों रुपए इधर-उधर करने की बात करती होंगी। उनके लिए अरब छोटी रकम होती होगी। एक गृहणी के तौर पर वेदुकानदारों और घर के दरवाजे पर दूधवालों से किस तरह बात करती होंगी? क्या वे मोल-भाव करती होंगी कि आठ आना कम कर दो, सवा रुपया और कम कर दो। आश्चर्यजनक है ना? यही जिंदगी है।
रणबीर-आलिया पहुंचे : पिता की तबियत की खबर सुनकर रणबीर कपूर भी आलिया भट्ट के साथ दिल्ली पहुंच चुके हैं। हालांकि ऋषि की तबियत की ताजा जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। ऋषि 2018 में कैंसर के इलाज के लिए न्यूयॉर्क गए थे। इस दौरान उनकी पत्नी नीतू कपूर उनके साथ थी। ऋषि ने 10 सितंबर 2019 को इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए साझा की थी कि वे 11 महीने और 11 दिन बाद घर वापस लौटे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जॉनी डेप और एम्बर हर्ड का झगड़े वाला ऑडियो वायरल, ट्विटर पर ट्रैंड करने लगा #justiceforjohnnydepp February 02, 2020
हॉलीवुड डेस्क. सुपरस्टार जॉनी डेप और एम्बर हर्ड करीब चार साल पहले अलग हो गए थे। लेकिन एक बार फिर दोनों स्टार्स का रिश्ता मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है। एक वायरल ऑडियो में एम्बर इस बात पर सहमति जता रही हैं की उन्होंने जॉनी को पीटा था। ऑडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर जस्टिस फॉर जॉनी डेप ट्रेंड करने लगा है।
वायरल हो रहे ऑडियो में दोनों स्टार्स आपस में हुई मारपीट के बारे में बात कर रहे हैं। वहीं एम्बर इस बात में हामी भर रहीं हैं कि उन्होंने जॉनी को मारा था। एम्बर‘एक्वामैन’, ‘नेवर बैक डाउन’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं हैं। वहीं जॉनी डेप ‘पायरेट्स ऑफ कैरेबियन’जैसी हिट सीरीज का हिस्सा रह चुके हैं।
दोनों स्टार्स ने साल 2015 में शादी की थी, लेकिन महज 18 माह बाद ही दोनों का तलाक हो गया था। एक्ट्रेस ने 2016 में जॉनी पर ड्रग्स लेने और मारपीट के आरोप लगाए थे। जॉनी ने भी एम्बर पर प्रताड़ित करने के इल्जाम लगाए। अंग्रेजी वेबसाइट स्पॉटबॉय के मुताबिक एक्टर ने अगस्त 2018 में खुलासा किया था कि, एम्बर ने किस तरह से बदले की भावना से उनके बिस्तर पर गंदगी कर दी थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rishi Kapoor hospitalized again, friend says it's a relapse February 01, 2020 at 10:28PM
Rishi Kapoor, who returned to India in September 2019 after a 9-month treatment for cancer in the US, seems to have suffered a relapse.
We are shocked and saddened to report that that this very fine actor and one of the most popular figures in the entertainment industry, has been hospitalized in Delhi, apparently with a relapse.
A source very close to the family reveals, “Chintuji was to attend a family function in Delhi when he suddenly had to be hospitalized. He was accompanied by his wife Neetu Kapoor. On hearing of his father’s health issue Rishi’s son Ranbir also flew into Delhi.”
While further news on the health relapse is awaited anxious family and friends have begun to inquire if it is the “worse”. Sadly it seems to be.
In October 2018 Rishi Kapoor fell seriously ill. As his medical treatment in New York proceeded Rishi took the health setback very bravely, not willing to let the disease depress or defeat him. He didn’t want anyone except his wife Neetu with him during the treatment. But Ranbir insisted on being there. And when he insisted, so did Alia. Both took time off from the shooting of Karan Johar’s production Bramhastra to be in New York.
Rishi’s elder sister Ritu Nanda bravely battled the disease for nine years before succumbing to it last month. Rishi Kapoor has always been a fighter. He will emerge a winner again.
Also Read: PRICELESS PICTURE: Lata Mangeshkar holding 2 months old infant Rishi Kapoor in her arms
Filmfare Awards: Technical nominations list February 01, 2020 at 09:57PM
Saif's Jawaani Jaaneman BO collection day 2 February 01, 2020 at 08:26PM
RK-Alia's Brahmastra to release on THIS DATE February 01, 2020 at 07:51PM
किसिंग सीन करने में कोई मजा नहीं आता, बल्कि वह तो बहुत प्रेशर मोमेंट होता है: दिशा पाटनी February 01, 2020 at 10:03PM
ज्योति शर्मा, मुंबई. दिशा पाटनी की आगामी फिल्म ‘मलंग’ 7 फरवरी को रिलीज होने जा रही हैं। फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त दिशा ने दैनिक भास्कर से बातचीत की। उन्होंने फिल्म से जुड़े सीन्स और अपने व्यस्त शेड्यूल के बारे में बताया। फिल्म ‘मलंग’ में उनके अलावा सिद्धार्थ कपूर, अनिल कपूर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
आप फिल्मों में काफी बोल्ड व किसिंग सीन दे रही हैं। इसको लेकर काफी ट्रोलिंग होती है, मीम्स बनते हैं, इसे किस तरह लेती हैं?
अब तो इस सबकी आदत पड़ गई है। सोशल मीडिया पर तो सभी को ट्रोलिंग का सामना करना ही पड़ता है। अब मैं इसका लोड नहीं लेती, आदत सी हो गई है। रही बात मीम्स की, तो ऐसा नहीं है कि हम मीम्स नहीं देखते। हम मोबाइल पर इन्हें देखते हैं। जो यह मीम्स बनाते हैं वे किसी को हंसा रहे हैं तो इसमें बुरा क्या है। अच्छा है न... कि हमें भी इंजॉय करने दो और उन्हें भी इंजॉय करने दो।
किसिंग सीन करने में आप किस एक्टर के साथ कंफर्टेबल रही हैं?
किसी के साथ कोई कंफर्ट नहीं है। लोगों को लगता है किसिंग करते वक्त मजा आता होगा, लेकिन ऐसा नहीं होता है। जब आप ऐसा सीन कर रहे होते हैं, तब तीन बड़े-बड़े कैमरे आपके आस-पास लगे होते हैं। 50 लोग सेट पर होते हैं। जो आपको घूर-घूर कर देख रहे होते हैं। 10 लोग मॉनिटर में देख रहे होते हैं। तो ऐसे में बहुत प्रेशर होता है, कोई मजा नहीं है इसमें।
खुद के लिए किए गए अच्छे कमेंट तो पढ़ती होंगी?
नहीं, मैंने कमेंट पढ़ना छोड़ दिया है।
क्या आपकी फैमिली आपकी फिल्में देखती है और उनका इस पर रिएक्शन क्या आता है?
जी हां सभी देखते हैं। उन्हें पसंद भी आती है, लेकिन वह इस कोई कमेंट नहीं करते। जाहिर हूं उनकी बेटी हूं तो उनको मेरी सभी फिल्में और मेरा काम पसंद आते हैं। मैंने कुछ बुरा किया है क्या, इसकी डिटेल में नहीं जाते।
एक इंटरव्यू के दौरान टाइगर श्रॉफ ने कहा था कि आप सीधी-सादी दिखती है, पर आप गुंडी हैं। हम जानना चाहते हैं आप गुंडी हैं या सीधी-सादी?
यह तो आप पर निर्भर करता है कि आप मुझे गुंडी देखते हैं या सीधी-सादी। जब मैं छोटी थी तब मैं टॉमबॉय टाइप की थी। मेरे बाल छोटे हुआ करते थे। दसवीं क्लास तक लोग मुझे जादू बुलाया करते थे। स्कूल में मेरा मजाक उड़ाया जाता था, लेकिन मैं खेल में तेज थी। स्टेट लेवल पर बास्केटबॉल खेला करती थी। बाइक चलाती थी। ये सब शौक थे मेरे, लेकिन फिर भी शाय थी। ऐसी नहीं थी कि जाऊंगी और किसी को पीटकर आऊंगी। इस टाइम की मेरी बहन थी, जो पूरी गुंडा थी।
तो अब इतना बदलाव कैसे?
मैं अभी भी टॉमबॉय ही हूं। लोगों के बीच जब आना होता है या मीडिया से मिलना होता है तब मैं पूरी तरह से तैयार होकर आती हूं। अब मीडिया के सामने या लोगों के सामने बास्केटबॉल शॉर्ट्स में तो मैं नहीं आ सकती ना..., लेकिन असल जिंदगी में अभी भी बास्केटबॉल वाली बिंदास लड़की ही हूं।
फिल्म ‘मलंग’ में डायलॉग है कि मर्डर करने में मजा है, रियल लाइफ में दिशा को किस चीज में मजा आता है?
मुझे खाने में मजा आता है। डाइटिंग शेड्यूल के दौरान जो चीट मील डे मिलते हैं, वे बहुत मजेदार होते हैं।
(जब दिशा से उनके खास दोस्त टाइगर श्रॉफ और उन दोनों की दोस्ती के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ मना कर दिया कि वह इस सवाल से जुड़ा कोई जवाब नहीं दे पाएंगी।)
दिशा को सुकून कब मिलता है?
जब काम करती हूं। जब फिल्म को सराहना मिलती है और उसे देखकर दर्शक पैसा वसूल बोलते हैं तो खुशी मिलती है। इसके अलावा घर पर पेट्स (बिल्ली-कुत्ते) के साथ रहती हूं तो सुकून मिलता है ।
इस बार आने वाला वैलेंटाइंस डे किसके साथ मनाने वाली हैं?
इस दौरान सलमान खान की फिल्म "राधे' की शूटिंग में व्यस्त रहूंगी।
तो क्या आप इस बार सलमान खान के साथ वैलेंटाइन डे मनाने वाली हैं?
इससे अच्छा क्या हो सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IIFA 2020: International destinations like Seoul and Lisbon among others invite IIFA to their city February 01, 2020 at 09:06PM
One of the most celebrated ceremonies - International Indian Film Academy Awards (IIFA) celebrated its 20th edition last year. Now, according to sources, several international destinations like Seoul - South Korea, Istanbul- Turkey, Lisbon - Portugal and Cyprus are bidding to invite IIFA to their city to celebrate its 21st edition.
Last year, for the first time in its history, IIFA was held in Mumbai to celebrate its 20th Homecoming Edition. The show was hosted by Ayushmann Khurrana and Aparshakti Khurana. The nominees were announced on 28 August 2019.
IIFA is a set of awards presented annually by the International Indian Film Academy to honour both artistic and technical excellence of professionals in Bollywood. The first awards were presented in 2000 at The Millennium Dome in London, United Kingdom. From then onwards, the awards are held at locations around the world signifying the international success of Bollywood. Since 2000, the event has expanded from a one-night event to a three-day celebration, hosting various events and activities relating to the Indian film industry.