Sunday, December 13, 2020

Disha is all praise for Krishna's pics December 13, 2020 at 08:14PM

Tiger Shroff's Krishna Shroff is very active on social media. The star kid enjoys a massive fan following on social media. From her flawless selfies, workout posts to beach clicks, she knows how to keep her fans all updated about her routine. Recently, she took to her social media to share some stunning picture from her latest photoshoot.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलीं कंगना रनोट, अगली फिल्म 'तेजस' के लिए लिया आशीर्वाद December 13, 2020 at 08:29PM

कंगना रनोट ने रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। उनके साथ उनकी अगली फिल्म तेजस की पूरी टीम भी मौजूद थी। कंगना से राजनाथ सिंह से मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं।

उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आज टीम तेजस ने माननीय श्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। हमने उनका आशीर्वाद लिया, साथ ही @IAF_MCC से अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट शेयर की और उनसे कुछ परमिशन भी ली, जय हिंद।'

क्यों हुई मुलाकात?

दैनिकभास्कर को कंगना-राजनाथ सिंह की इस मीटिंग को लेकर कुछ अंदरूनी जानकारी हाथ लगी है। इस मीटिंग को राजनीतिक गलियारे में सक्रिय मयंक मधुर ने लाइन अप किया। मयंक राजनाथ सिंह के करीबी माने जाते हैं।

मयंक मधुर ने बताया,'मेकर्स फिल्‍म में प्रामाणिकता की खातिर असल एयरफोर्स बेस पर जाकर फिल्‍म को शूट करना चाहते हैं। खासकर बैंगलोर में जहां तेजस विमान का निर्माण कार्य हुआ था। बैंगलोर के अलावा दिल्‍ली और यूपी में वायु सेना के बेस में इसकी शूटिंग की इजाजत की अर्जी कंगना और मेकर्स ने लगाई। फिल्‍म की टीम ने नए साल में शूटिंग करने की अर्जी लगाई है। कंगना के कैरेक्टर का नाम भी संभवत: तेजस है। बाकी फिल्‍म में बतौर अहम किरदार तेजस विमान की खूबियां भी किस्‍सागोई से पेश की जाएंगी।'

एयरफोर्स पायलट बनी हैं कंगना

तेजस के डायरेक्टर सर्वेश मेवारा हैं और इसके प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला हैं। कंगना इस फिल्म में एयरफोर्स पायलट की भूमिका में दिखेंगी।

इस फिल्म को लेकर कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था, मैं हमेशा से बड़े परदे पर एक सैनिक का किरदार निभाना चाहती थी और बचपन से ही आर्मी से अभिभूत थी। मैंने देश के जवानों को लेकर कभी अपनी भावनाएं नहीं छुपाईं और खुलकर उनकी वीरता पर बात की। वो हमारे देश और देशवासियों को सुरक्षित रखते हैं। तो मैं इस फिल्म में काम करके बेहद खुश हूं।

पूरी हुई 'थलाइवी'

इससे पहले कंगना स्टारर 'थलाइवी' की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है। कंगना ने इसकी जानकारी देते हुए पिछले दिनों सोशल मीडिया पर लिखा था- और अब शूट पूरा हुआ। आज हमने अपने सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट थलाइवी-द रिवॉल्यूशनरी लीडर की शूटिंग पूरी कर ली है। शायद ही कभी कोई एक्टर ऐसा कर पाता है। जो खून में बसता है इसलिए यह मुझे बहुत प्यारी है। बहुत मुश्किल है लेकिन अब अचानक अलविदा कहने का समय आ गया है। इसके बाद एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा- थलाइवी टीम के हर सदस्य, वंडरफुल क्रू का शुक्रिया, जिनके साथ मुझे अपनी लाइफ का यह अद्भुत मौका मिला।'

##

थलाइवी' फिल्म तमिलनाडू की पूर्व सीएम जे जयललिता की बायोग्राफिकल फिल्म है जिसे हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा। एएल विजय के निर्देशन में बनी फिल्म की रिलीड डेट 26 जून रखी गई थी मगर लॉकडाउन के कारण फिल्म की शूटिंग अटक गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut meets Rajnath Singh with the team of Tejas, seeks his ‘blessings’ for the film

Kangana takes her pup home for the 1st time December 13, 2020 at 08:05PM

Actress Kangana Ranaut, who recently wrapped up the shoot of her next film ‘Thalaivi’, is heading back to her hometown, Manali. She also met India’s Defence Minister Rajnath Singh in Delhi and sought his blessings for her upcoming film, ‘Tejas’.

Interesting facts about Diljit Dosanjh December 13, 2020 at 07:28PM

Interesting facts about Diljit Dosanjh

Photo: Dharmendra remembers Raj Kapoor December 13, 2020 at 07:43PM

Veteran actor Dharmendra is an avid social media user. The legendary actor is often seen sharing priceless pictures and videos on his Twitter handle and interacting with his fans. Today, he took to social media and shared amazing throwback pictures with actor-director Raj Kapoor to remember him on his birth anniversary.

Jug Jugg Jeeyo: Anil-Kiara to resume shoot December 13, 2020 at 07:24PM

The shooting of ‘Jug Jugg Jeeyo’ came to a standstill after Varun Dhawan, Neetu Kapoor and director Raj Mehta tested positive for COVID-19. While the trio recover, reports are rife that other actors like Anil Kapoor and Kiara Advani will be resuming the shoot.

Varun shares pics from his yoga session December 13, 2020 at 07:24PM

A few days back, Varun Dhawan tested positive for COVID-19. The actor was shooting for his upcoming film 'Jug Jugg Jeeyo' with Anil Kapoor, Kiara Advani and Neetu Kapoor. Recently, we stumbled upon a few photos of the star from his yoga session.

Miley shares her 2010 video smoking bong December 13, 2020 at 07:27PM

Miley Cyrus, on Monday, turned back the clock to celebrate a decade since her controversial video smoking a bong went viral.

Will Salman-SRK play undercover RAW agents? December 13, 2020 at 06:35PM

Fans of Shah Rukh Khan are super excited as the superstar kick-starts Siddharth Anand’s ‘Pathan’, ending his two-year sabbatical. The makers of the film are taking the level of excitement a notch up as they plan to get Salman Khan to make a special appearance in the film.

Shweta Tripathi on husband Chaitanya Sharma December 13, 2020 at 06:30PM

Shweta Tripathi married the love of her life Chaitanya Sharma aka Slow Cheeta in a fairytale wedding. The couple, who share their love for theatre, diving and football, give out some major relationship goals to everyone out there.

Best Movies of Sachin Pilgoankar December 13, 2020 at 05:07PM

Best Movies of Sachin Pilgoankar

An endearing tale of Vidya and Siddharth December 13, 2020 at 06:10PM

Deepika's 'The Intern' ready to go on floors December 13, 2020 at 06:21PM

Almost a year after Deepika Padukone announced she will star in the Indian remake of ‘The Intern’, the project is finally getting ready to go on floors.

SSR's sister pens emotional note for late mom December 13, 2020 at 06:29PM

Sushant Singh Rajput's sister Shweta Singh Kirti recently took to her social media handle to pen an emotional note for their mother. Share shared a throwback photo of her mommy on her 18th death anniversary.

Kangana enjoys winter sun in Delightful Delhi December 13, 2020 at 05:53PM

Kangana Ranaut treated fans to cheerful pictures from her recent outing to Delhi. The actress was in the capital to meet defence minister Rajnath Singh and had posted charming pictures from the car. Rocking circular shades and a pretty pink kurta, Kangana Ranaut looked every bit stylish in her desi avatar. She had captioned the pictures as ‘Delightful Delhi’, as she enjoyed the winter sun in the capital.

Shweta pledges to fight for justice for SSR December 13, 2020 at 05:42PM

Sushant Singh Rajput’s sister Shweta Singh Kirti penned a powerful note on the late actor’s six-month death anniversary, expressing her will to fight for justice. Sharing a picture of a hand over a candle, she took the vow, “I pledge to fight for justice until we know the whole truth. May God guide us and show us the way.”

Juhi loses diamond earring, promises reward December 13, 2020 at 05:27PM

Juhi Chawla is seeking help from netizens to find her lost diamond earring. She revealed in a post on Sunday night that her earring had slipped off and gone missing. Juhi had also posted a picture matching piece and stated that she had been wearing the precious pair since 15 years. Asking netizens to lend a helping hand, Juhi shared a details post on Twitter and had captioned it, “Kindly help”.

Dwayne begins training for 'Black Adam' December 13, 2020 at 05:22PM

Hollywood actor Dwayne 'The Rock' Johnson channelized his inner 'Black Adam' on Sunday and shared an image of him getting prepped to train for the long-anticipated DC film.

Kya Baat Hai: Hrithik on PC's latest look December 13, 2020 at 05:05PM

Priyanka Chopra’s casual denim avatar has caught the attention of Bollywood celebrities on social media. The fashionista floored everyone with her simple white top, denims and blue boots ensemble. Priyanka had captioned the picture as ‘Blue Jean Baby' and the internet was in awe of her style. “Kya Baat Hai,” Hrithik Roshan commented while Rajkummar Rao also showered PC with love in the comments. Anusha Dandekar commented “beautiful” while Farah Khan Ali tagged Priyanka as “gorgeous”.

Sonakshi: Need younger people in politics December 13, 2020 at 09:30AM

The actress says she is proud of her brother Luv Sinha’s entry into politics, and that she has no inclination to follow suit

Danny Sura to star with Adil Hussain in next December 13, 2020 at 08:35AM

In an exclusive interview with us, British-Asian actor Danny Sura talks about his film, character and working with acclaimed actor Adil...

10 times Priyanka Chopra stunned in black December 13, 2020 at 04:30PM

10 times Priyanka Chopra stunned in black

राज कपूर के बेटे राजीव बोले- पापा को अपना बर्थडे मनाने का बहुत शौक था, इंडस्ट्री के कई लोग बेसब्री से उनकी बर्थडे पार्टी का इंतजार करते थे December 13, 2020 at 02:30PM

बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर की आज (14 दिसंबर) 96वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनकी बर्थ एनिवर्सरी के खास मौके पर दैनिक भास्कर ने उनके सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर से बात की। बातचीत के दौरान राजीव ने बताया की उनके पिता को अपना बर्थडे मनाना बहुत पसंद था। इतना ही नहीं, इंडस्ट्री के कई जाने माने सितारे उनके बर्थडे पार्टी का बेसब्री से इंतजार करते थे। राजीव ने राज कपूर से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से भी शेयर किए।

पापा को अपना जन्मदिन मनाने का बहुत शौक था
राजीव ने बताया, 32 साल हो गए हैं पापा को गए। लेकिन हम आज भी उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके नाम की पूजा करते हैं। पापा को अपना जन्मदिन मनाने का बहुत शौक था। चाहे दुनिया यहां से वहां हो जाए, वे अपना जन्मदिन जरूर मनाते थे। यकीन मानिए, जितनी बेसब्री से वो अपने जन्मदिन का इंतजार करते थे। उतनी ही बेसब्री से उस वक्त के इंडस्ट्री के लोगों को उनकी पार्टी का इंतजार रहता था। पापा के बर्थडे की दिन की शुरुआत भगवान की पूजा से होती थी। जिसमें पूरा परिवार शामिल होता था। पूजा खत्म होते ही शाम की पार्टी की तैयारी शुरू हो जाती थी।

मेरी मां कृष्णा कपूर करती थीं बर्थडे पार्टी का आयोजन
पापा की बर्थडे पार्टी बॉलीवुड की सबसे ग्रैंड पार्टी मानी जाती थी। इस पार्टी की सबसे ख़ास बात ये होती थी की मेरी माँ कृष्णा कपूर इसका आयोजित करती। बर्थडे थीम से लेकर मेनू तक वो खुद तय करती। अभी ट्रेंड बदल गया है। अब जब भी कपूर खानदान में किसी भी तरह का सेलिब्रेशन होता है तो हम किसी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को पूरा काम सौंप देते है लेकिन पापा के जन्मदिन पर ऐसा बिलकुल नहीं होता था। मेरी माँ खुद सभी को पर्सनली न्योता भेजती थी। मेनू में भी पापा की पसंद की चीज़ें हुआ करती थी। सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री से ही नहीं बल्कि कई और क्षेत्र के नामचीन लोग भी इस पार्टी में शामिल हुआ करते थे। ना जाने कितने दिनों तक इस बर्थडे पार्टी की चर्चा हुआ करती थी। आज भी हम कई बार पापा के बर्थडे सेलिब्रेशन का जिक्र करते है तो आँखें नम हो जाती है। हम उन्हें बहुत मिस करते है। पापा को पार्टी करना बहुत पसंद था। उनकी याद हमेशा आती है।

पापा के 60वां जन्मदिन पर दिया था फूलों का बड़ा हार
1984 में पापा के 60वा बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल नहीं हो पाया था। उस वक्त मैं साउथ में एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त था। पापा अपने काम को लेकर बड़े ऑब्सेस्ड रहते थे और उसी तरह वे चाहते थे की हम भी अपने काम को गंभीरता से लें। मैं उस दिन उनके साथ रहना चाहता था। लेकिन मेरे को-स्टार की डेट्स में फेर बदल नहीं हो पा रहा था। ये बात जब मैंने पापा से शेयर की, तब उन्होंने मुझे अपने फिल्म पर फोकस करने के लिए कहा। इस खास दिन पर मैं उन्हें एक खास तोहफा देना चाहता था। हालांकि, समझ नहीं आ रहा था की उन्हें इतनी दूर बैठकर क्या गिफ्ट करूं। काफी सोचने के बाद मैंने उन्हें उनकी सबसे पसंदीदा चीज देने का फैसला लिया और वो था - फूल। पापा को अलग-अलग तरह के फूल बहुत पसंद थे। उनके 60वां बर्थडे पर मैंने उन्हें साउथ के बेस्ट फूल से बड़ा हार बनवाकर मुंबई भेजा, जिसे देखकर वे बहुत खुश हो गए थे।

लाइव म्युजिक का बहुत शौक था
पापा को लाइव म्युजिक का बहुत शौक था। उनकी पार्टियों में हमेशा लाइव बैंड होते थे, जो देर रात तक चलते। कई बार तो उस बैंड के म्यूजिशियन के संग पापा खुद कुछ गुनगुना भी लेते थे। आज हमारी पार्टीज में डीजे होते है, लेकिन जो बात लाइव बैंड में हुआ करती थी, वो अब नहीं रही।

महंगे गिफ्ट्स में बिलकुल रूचि नहीं थी
सच कहूं तो उन्हें महंगे गिफ्ट्स में बिलकुल रूचि नहीं थी। जब भी उनके सामने कोई गिफ्ट का जिक्र करता। तो वे गिफ्ट में सिर्फ काम की चर्चा करते। सोते-जागते, उठते-बैठते वे सिर्फ और सिर्फ अपने काम को लेकर ही बात करते। उनके लिए उनका काम ही सब कुछ था। उसके अलावा उनकी जिंदगी में कोई भी चीज ज्यादा मायने नहीं रखती थी।

हिंदी सिनेमा के चार्ली चैपलिन थे राज कपूर
बता दें कि 14 दिसंबर 1924 को पेशावर (पाकिस्तान) में जन्मे राज कपूर भारतीय सिनेमा के 'द ग्रेटेस्ट शोमैन' और सबसे बेहतरीन फिल्म एक्टर और प्रोड्यूसर माने जाते हैं। राज कपूर ने महज 22 साल की उम्र में अपनी पहली फिल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था। उन्हें फिल्म क्रिटिक्स और अपने चाहने वालों से हमेशा सराहना ही मिली। यहां तक की उन्हें हिंदी सिनेमा का चार्ली चैपलिन भी कहते थे। राज कपूर ने अपने पूरे फिल्मी करियर में दर्जनों सुपरहिट फिल्में दीं। उन्हें तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 11 फिल्मफेयर पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। कला में अपना योगदान देने के लिए भारत सरकार ने उन्हें देश के तीसरे सबसे बड़े सम्मान पद्म भूषण से भी सम्मानित किया था। उन्हें फिल्मों के सबसे बड़े सम्मान 'दादासाहेब फाल्के' अवॉर्ड से भी नवाजा गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Raj Kapoor's son Rajiv said - Papa was very fond of celebrating his birthday, many people of the industry eagerly waited for his birthday party.

मां स्मिता पाटिल की याद में प्रतीक बब्बर ने शेयर किया बेहद इमोशनल नोट, लिखा- आप हमेशा मेरे अंदर जीती रहेंगी December 12, 2020 at 10:29PM

बॉलीवुड की दिग्गज दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल की आज (13 दिसंबर) 34वीं पुण्यतिथि है। उनकी पुण्यतिथि पर उनके बेटे एक्टर प्रतीक बब्बर ने अपनी मां को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक बहुत ही इमोशनल नोट शेयर किया है। इस नोट के साथ प्रतीक ने अपनी मां की एक ब्लैक एंड वाइट फोटो भी शेयर की है। प्रतीक को जन्म देने के दो हफ्ते बाद ही स्मिता इस दुनिया को छोड़कर चली गईं थी।

प्रतीक का इमोशनल नोट
प्रतीक ने अपनी मां की फोटो शेयर कर नोट में लिखा, 34 साल पहले आज ही के दिन मेरी मां हमें छोड़कर चली गईं थीं। कई सालों से मैंने उन्हें इमेजिन कर अपने दिल और दिमाग में उनकी एक परफेक्ट तस्वीर बनाने की कोशिश की है। अब हम एक बहुत ही स्पेशल जगह पर पहुंच गए हैं। एक बहुत ही कीमती जगह। अब वह एक परफेक्ट मां हैं, एक परफेक्ट महिला, एक परफेक्ट रोल मॉडल, हर छोटे बच्चे की प्यारी मां। एक ऐसी परफेक्ट मां जिसके बारे में हर छोटा बच्चा सोचता है और उनके जैसा बनना चाहता है। ऐसी मां जो कभी आपको अकेला नहीं छोड़ती। हमेशा आखिरी समय तक आपके साथ रहती है। हर साल वह मेरे साथ जवान होती जा रही हैं। अब वह 65 साल की जवान हो गईं हैं। वह हमेशा मेरे साथ जीती रहेंगी। मेरे अंदर हमेशा अनंत समय तक और उससे भी आगे। मेरी सुंदर मां, मेरी रानी मां, मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण। मेरी सुपरस्टार, लीजेंड। रेस्ट इन, लव इन, पॉवर इन पैराडाइज।

31 साल की उम्र में ही हो गया था स्मिता का निधन
स्मिता पाटिल का 13 दिसंबर 1986 को 31 साल की उम्र में निधन हो गया था। फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन करने के बाद स्मिता पर डायरेक्टर श्याम बेनेगल की नजर पड़ी और उन्होंने स्मिता को अपनी फिल्म 'चरणदास चोर' के लिए साइन किया था। 1975 में इस फिल्म की रिलीज के साथ ही स्मिता ने बॉलीवुड डेब्यू किया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा था। बता दें कि स्मिता ने अपने 10 साल के छोटे से करियर में 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था।

साल 1985 में स्मिता को पद्मश्री से किया गया था सम्मानित
स्मिता पाटिल को 'मिर्च मसाला','गमन', 'आक्रोश', 'भूमिका', 'चक्र', 'अर्थ', 'बाजार' जैसी एक्सपेरिमेंटल फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने तीन बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार भी जाता था। जबकि, दो बार उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया गया। साल 1985 में स्मिता को भारत सरकार ने नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित किया था। एक समय एक्सपेरिमेंटल और आर्ट सिनेमा के लिए मशहूर स्मिता ने कमर्शियल सिनेमा का भी रुख किया था। उन्हें 1982 में प्रकाश मेहरा अपनी फिल्म 'नमक हलाल' में लेकर आए थे। जिसमें उनके को-स्टार अमिताभ बच्चन थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Prateik Babbar shared a very emotional note in memory of his mother Smita Patil, wrote- You will always live inside me

Kriti posts stunning pics from latest shoot December 12, 2020 at 09:36PM

Kriti Sanon is often seen sharing pictures and videos of herself with her fans on Instagram and they just cannot get enough of the actress. Today, she treated her followers with some stunning pictures from her recent photoshoot and it is sure to make you go weak in the knees.

Chandan was in touch with Arya till 2015 December 12, 2020 at 09:26PM

Chandan took to his Facebook handle to share Arya, one a close friend, was a big fan of movies and they used to watch films directed by Woody Allen, Jean-Luc Godard, Francois Truffaut, Mrinal Sen, Ritwik Ghatak and the likes.