Friday, February 21, 2020
‘Shubh Mangal Zyada Saavdhan’ box-office February 21, 2020 at 09:41PM
RIP: Mika Singh’s manager found dead in his studio; police says it’s a case of drug overdose February 21, 2020 at 08:10PM
Singer Mika Singh’s manager, Soumya Zoheb Khan, was found dead at his studio in Andheri on February 3. The 30-year-old manager had been going through depression and overdosed on sleeping pills, according to the police. Soumya was also the wife of music composer Zoheb Khan. According to the reports, her body was found by her co-workers at around 10:15 pm on the first floor of Singh’s studio after she failed to show up on the ground floor till evening.
They headed up to figure out what was wrong only to find her lying on the ground. After she was rushed to the nearest hospital, she was declared dead and the post mortem reports do not suggest a foul play.
Mika Singh took to his Instagram handle to express his sincere condolences to her family and friends.
Take a look at his post.
May her soul rest in peace.
Friends cast confirm reunion for HBO Max special February 21, 2020 at 08:09PM
It’s happening! The highly anticipated Friends reunion has been confirmed for HBO Max special. The untitled unscripted special will mark the return of Jennifer Aniston, Courteney Cox, Lisa Kudrow, Matt LeBlanc, Matthew Perry and David Schwimmer for the celebration for the long-running sitcom.
In a statement revealed to Variety, Kevin Reilly, chief content officer at HBO Max and president of TBS, TNT, and truTV said, "Guess you could call this the one where they all got back together — we are reuniting with David, Jennifer, Courteney, Matt, Lisa, and Matthew for an HBO Max special that will be programmed alongside the entire ‘Friends’ library. I became aware of ‘Friends’ when it was in the very early stages of development and then had the opportunity to work on the series many years later and have delighted in seeing it catch on with viewers generation after generation. It taps into an era when friends – and audiences – gathered together in real time and we think this reunion special will capture that spirit, uniting original and new fans.”
The report further states that each cast member will receive $ 2.5 million dollars for being a part of the HBO special.
View this post on Instagram
It’s happening... @hbomax @jenniferaniston @lisakudrow @mleblanc @mattyperry4 @_schwim_
A post shared by Courteney Cox (@courteneycoxofficial) on
View this post on Instagram
it’s happening!! @HBOMax @_schwim_ @jenniferaniston @courteneycoxofficial @lisakudrow @mattyperry4
A post shared by Matt LeBlanc (@mleblanc) on
ALSO READ: Justin Theroux wishes ex-wife Jennifer Aniston on her 51st birthday; Friends co-star Courteney Cox shares an adorable photo
21 साल की उम्र में शिल्पा ने सोच लिया था बेटी का नाम, पांच साल से दूसरे बच्चे के लिए ट्राय कर रहा था कपल February 21, 2020 at 08:47PM
बॉलीवुड डेस्क. शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा बीती 15 फरवरी को सरोगेसी के जरिए दूसरी बार माता-पिता बने हैं। मॉम शिल्पा ने मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में बताया कि वे पांच साल से दूसरे बच्चे के लिए तैयारी कर रहे थे। इससे पहले दोनों का एक बेटा वियान है, जिसका जन्म 2012 में हुआ था।
एक महीने में खत्म किया पूरा शेड्यूल
शिल्पा ने बताया कि, मैंने ‘निकम्मा’ साइन की थी और जब फरवरी में मुझे पता चला की मैं दूसरी बार मां बनने वाली हूं तो हमने पूरे महीने का शेड्यूल खत्म कर लिया। इसके लिए उन्होंने अपने मैनेजर और टीम का शुक्रिया किया।
"मैंने हमेशा एक बेटी होने की दुआ की"
शिल्पा ने अपनी बेटी का नाम समिशा रखा है। इसपर उन्होंने बताया कि मैंने यह 21 साल की उम्र में ही तय कर लिया था। मैं हमेशा से चाहती थी कि मेरी एक बेटी हो। अपनी इंस्टा पोस्ट में उन्होंने समीशा का मतलब भी बताया था।
रंगोली चंदेल ने किया बच्चा गोद लेने का फैसला
कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल भी एक और बच्चे के बारे में विचार कर रही हैं। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। रंगोली ने कहा कि, हम बच्चा गोद लेकर दूसरे कपल्स को एडॉप्शन के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अनिल कपूर को बिना बताए 'मि. इंडिया' रीमेक की घोषणा पर भड़कीं सोनम, बोलीं- यह अनादर और छल है February 21, 2020 at 08:34PM
बॉलीवुड डेस्क. डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने बीते दिनों अनिल कपूर स्टारर 'मि. इंडिया' (1987) की रीमेक की घोषणा की। ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर शेखर कपूर इसे लेकर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं कि उन्हें और उनकी फिल्म के अभिनेता को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। अब अनिल की बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी अली अब्बास जफर को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में जफर को जमकर लताड़ लगाई है।
यह अनादर और छल है: सोनम
सोनम ने अपनी पोस्ट में लिखा है,
##यह था शेखर कपूर का रिएक्शन
शेखर कपूर ने ट्विटर पर लिखा था, "मि. इंडिया 2 के बारे में किसी ने न तो मुझसे पूछा और न ही मेरा उल्लेख किया। मैं सिर्फ कयास लगा सकता हूं कि वे टाइटल का इस्तेमाल बड़ा वीकेंड पाने के लिए कर रहे हैं। फिल्म के ओरिजिनल क्रिएटर्स की इजाजत के बगैर वे किरदार और कहानी का इस्तेमाल नहीं कर सकते।"
##अली अब्बास जफर ने क्या लिखा था
अली अब्बास जफर ने अपने ट्वीट में लिखा था, "जी स्टूडियोज के साथ एपिक ट्राइलॉजी 'मि. इंडिया' को लेकर उत्साहित हूं। सबके पसंदीदा इस आइकोनिक किरदार को आगे बढ़ाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं। अब तक किसी भी एक्टर को कास्ट नहीं किया है। जब स्क्रिप्ट का फर्स्ट ड्राफ्ट तैयार हो जाएगा, तब हम कास्टिंग शुरू करेंगे।" रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म 2022 में रिलीज हो सकती है।
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'ब्रह्मास्त्र' में ऑफर हुआ था रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को रणबीर कपूर के पेरेंट्स बनने का रोल February 21, 2020 at 08:16PM
बॉलीवुड डेस्क. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' मेकिंग के दौरान से ही सुर्ख़ियों में है। इस साई-फाई फिल्म में रणबीर और आलिया करियर के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रोल निभाते दिखेंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को रणबीर कपूर के पेरेंट्स बनने का ऑफर दिया गया था।
पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया, 'ब्रह्मास्त्र इस तरीके से लिखी गई है कि इसमें कई ऐसी भूमिकाएं हैं, जिन्हें पहले पार्ट में शायद ही कुछ करने को मिले लेकिन ट्रिओलोजी के अगले दो भागों में वह अहम रोल निभाते दिखेंगे। अयान मुखर्जी को रणबीर उर्फ शिव के माता-पिता का किरदार निभाने के लिए युवा पीढ़ी के दो कलाकारों की जरूरत थी। इसके बाद रणवीर और दीपिका से भी संपर्क किया गया लेकिन शायद बात नहीं बनी।'
5 भाषाओं में होगी रिलीज : फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी, मौनी रॉय भी नजर आएंगे। फिल्म हिन्दी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। 'ब्रह्मास्त्र' का अनुमानित बजट 150 करोड़ है। और यह इंडियन सिनेमा की पहली प्लान्ड ट्रायोलॉजी है। इसका पहला पार्ट 4 दिसंबर को रिलीज होगी. वहीं, बाकी पार्ट्स बाद में रिलीज किए जायेंगे। फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sonam Kapoor Ahuja MIFFED with the makers of MR. INDIA 2 for not even informing Anil Kapoor about the remake February 21, 2020 at 07:19PM
It was only last week that Ali Abbas Zafar announced Mr. India 2 and has been working on this dream project silently for quite some time. The film is most likely to be titled as Mr. India 2, with a fresh take on the classic. The film will also see a festival release in 2022 and this news has left Shekhar Kapur and Sonam Kapoor Ahuja quite upset. When Ali Abbas Zafar announced the trilogy in association with Zee Studios, Shekhar Kapur, who has directed the original starring Anil Kapoor, Sridevi, and Amrish Puri, called him out on Twitter.
Shekhar Kapur claimed that the makers were only using the name to get a big opening at the weekend and also mentioned that they cannot make the film without the permission of the original’s makers. After Shekhar Kapur, even Sonam Kapoor Ahuja took to her Twitter to address the lack of approval from the makers.
Sonam revealed that Anil Kapoor was not even aware that such a project was in the making. He was not even informed about the project. She tweeted, "A lot of people have been asking me about the MR. India remake. Honestly my father didn’t even know the film was being remade, we found out about it through social media when @aliabbaszafar tweeted. It’s quite disrespectful and underhanded if it is true, since no one bothered to.'
She further posted a message to the creators of Mr. India 2 stating, “consult my father or Shekhar uncle, two people who played a major role in making the film what it was and is. It’s sad because that was a film made with heart and hard work and is very sentimental to my father, beyond commerce and announcements, it’s a part of his legacy.”
Harshvardhan Kapoor also seemed upset about it and commented on the same saying that filmmaking is an art form and the sensitivity towards the artists is diminishing as everything has become about money and greed.
Take a look at her tweet and statement, along with Harshvardhan Kapoor’s comment.
consult my father or Shekhar uncle, two people who played a major role in making the film what it was and is. It’s sad because that was a film made with heart and hard work and is very sentimental to my father, beyond commerce and announcements, it’s a part of his legacy.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) February 22, 2020
It's quite clear that just like original director Shekhar Kapur, even lead actor Anil Kapoor of the original Mr. India is quite miffed with the way the remake has been planned without their blessings. It is to be seen how the makers of the remake handle the situation from here.
Also Read: Shekhar Kapur slams Mr. India 2 makers and Ali Abbas Zafar, says no one asked for his permission
शाहिद से ब्रेकअप पर पहली बार करीना बोलीं- ‘जब वी मेट’ की गीत जैसी स्टोरी रियललाइफ में मेरे साथ भी चल रही थी February 21, 2020 at 07:36PM
बॉलीवुड डेस्क. एक्ट्रेस करीना कपूर खान और शाहिद कपूर का नाम एक समय पर एक दूसरे के साथ जोड़ा जाता था। यह भी खबर थी कि दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था पर बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था। हालांकि इस पर करीना और शाहिद ने कभी साफ-साफ नहीं बोला। अब लंबे समय बाद करीना के एक इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो शाहिद के साथ उनकी बॉन्डिंग और उनसे अलग होने के बारे में खुलकर बात कर रही हैं।
वीडियो में इंटरव्यू के दौरान करीना कह रही हैं,
भाग्य के अपने कुछ प्लान होते हैं और जिंदगी उसके हिसाब से चलती है। ‘जब वी मेट’ की शूटिंग के दौरान से लेकर फिल्म ‘टशन’ के बीच में बहुत कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद मैंने और शाहिद ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए।’
अपने ब्रेकअप के बारे में फिल्म ‘जब भी मेट’ के किरदार गीत का जिक्र करते हुए करीना ने कहा कि उनकी असल जिंदगी और गीत की जिंदगी में काफी चीजें एक जैसी हो रही थीं। वे बोलीं, ‘मेरे लिए उस वक्त पर्सनली और प्रोफेशनली सब हैंडल करना काफी मुश्किल हो रहा था। अगर आप देखेंगे तो फिल्म में जैसे गीत की जिंदगी सेकंड हाफ के बाद बदल जाती है, वैसा ही मेरी जिंदगी में भी फिल्म के बनते वक्त हुआ। इस दौरान मैं ‘टशन’ की भी शूटिंग कर रही थी। ‘टशन’ ने मेरी लाइफ बदल दी क्योंकि इस फिल्म के जरिए मैं अपने लाइफ पार्टनर से मिली थी।’
करीना बता रहीं हैं कि, शाहिद ने ही मुझे जब वी मेट करने का सुझाव दिया था। वास्तव में, यह शाहिद था जिसने कहा था कि मुझे इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुननी चाहिए। उसने समझाया कि यह शानदार है, लड़की का कैरेक्टर और भी शानदार है और तुम्हें इसे करना चाहिए। उसे वास्तव में इस पूरे प्रोजेक्ट का साथ मिला और हम दोनों ने इस फिल्म को पूरा किया। इस कॉम्बिनेशन से "जब वी मेट'' शाहिद और मेरी दोनों की ही अब तक की बेस्ट फिल्म बन गई।''
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंगना रनोट की बहन मुझपर कमेंट करती है तो करे, मैं क्यों रिएक्ट करूं उन्हें- तापसी पन्नू February 21, 2020 at 07:00PM
बॉलीवुड डेस्क. तापसी पन्नू अपनी बातों को बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हैं। फिल्मों के अलावा वे कई मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं। तापसी और कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल के बीच नोंकझोंक की बात नई नहीं है। उन्होंने भास्कर से इस मामले पर चर्चा की।
कंगना रनोट की बहन रंगोली आप पर तीखे चुभने वाले कमेंट्स करती रहती हैं, इस पर कैसा लगता है?
मैंने उसके इन कमेंट्स पर रिएक्ट करना बंद कर दिया है। वह कमेंट करती है तो करे, मैं क्यों रिएक्ट करूं उन्हें? ऐसे तो अगर मैं सबको रिएक्ट करने लगी तो यह मेरी फुल टाइम जॉब हो जाएगी। मेरे पास बहुत सारा काम है तो इन सब पर अपना समय और एफर्ट बर्बाद नहीं कर सकती। आप ही लोगों ने उन्हें सेंसेशन बनाया हुआ है।
‘सांड की आंख’ को लेकर नीना गुप्ता ने आप पर कमेंट कसा था कि इस तरह की फिल्में तो कम से कम उनके जैसे बुजुर्गों को कर लेने दो। इस पर आपका क्या टेक है?
बिल्कुल उन जैसे बुजुर्गों को देनी चाहिए। पर मेरे पास आई तो, मैं तो करूंगी ना...। ऐसे कई सारे रोल होते हैं जो मुझे लगता है कि मैं बेहतर कर सकती हूं। अब सारी दिल्ली की सरदारनियों के रोल मैं थोड़ी ना करूंगी। ये तो ऐसा हो गया कि अगर मैं रियल लाइफ में सरदारनी हूं तो मुझे यही करना चाहिए। मतलब फिर तो आप एक्टर हैं ही नहीं, आप तो सिर्फ अपने आप को रीप्रेजेंट कर रहे हो फिल्म के अंदर। तो मेरे ख्याल से उस समय हुआ यह डिस्कशन बहुत ही स्टूपिड था।
फिल्मों में आपका काम किस तरह का चल रहा है?
इंडस्ट्री में दौड़ने का ठेका मैंने ले रखा है। अभी अपनी अगली फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ की शूटिंग के साथ-साथ स्प्रिंटर की ट्रेनिंग ले रही हूं। एक-डेढ़ महीने बाद ‘रश्मि रॉकेट’ की शूटिंग शुरू करूंगी जिसमें मेरा स्प्रिंटर का रोल है। इसके अलावा मिथाली की बायोपिक "शाबाश मिथु'' और "लूप लपेटा'' में भी भागती ही दिखूंगी।
थिएटर में ‘थप्पड़’ रिलीज करने से पहले आप इसकी कई शहरों में स्क्रीनिंग कर रहे हैं? ये रिस्की नहीं लगता?
इसे अनुभव सिन्हा का कॉन्फिडेंस कह लीजिए। उनका कहना था कि मैं ये पिक्चर दस दिन पहले खोल दूंगा, लोगों को आकर देखने दो। हमने उन लोगों को बुलाया जो फिल्मों की समझ रखते हैं और उन्हें फिल्म दिखाकर जुआ खेला।
(तापसी से चर्चा आकाश खरे ने की)
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Surbhi Chandna and Gaurav Chopra starrer Sanjivani to go off-air; the show might come back with a fresh season February 21, 2020 at 05:19PM
The show Sanjivani has been loved this entire season especially Surbhi Chandna’s impeccable acting skills and her chemistry with both the co-stars, Namit Khanna and Gaurav Chopra, has been highly appreciated by the audiences. The ongoing season will end with a lovely surprise and two new cameos. It is not the end for Sanjivani - on prime time, as made to believe. Not only are there talks for a brand new season but this show is also planned end with a few surprises and two cameos thrown in.
This information was divulged by the serial's creative producer and director Siddharth P. Malhotra. With regard to the ongoing season, Malhotra added that the audience loved the new pair - Gaurav and Surbhi. "In fact, there’s a fan divide and while some love #Navisha, others like #Sidisha and this division of fans would not have happened had the audience not likes Gaurav and Surbhi."
When asked whether a change of time slot played a role in the serial going off-air, Malhotra replied in the negative. "No, no, the change of time slot wasn’t the reason at all. The channel took the call which is always the case and there were some branding issues apparently."
While we’re really disheartened with the news of the show going off-air, we can’t wait to see what more is in store for the audience.
Posts by celebrities that went viral this week February 21, 2020 at 04:00PM
शाबाश मिथू का पोस्टर देख बोलीं मिताली राज- हूबहू मेरे जैसी दिख रही हैं तापसी February 21, 2020 at 04:15PM
बॉलीवुड डेस्क.तापसी पन्नू इन दिनों फिल्म 'शाबाश मिथु'की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर पिछलेतापसी ने अपने इंस्टा अकॉउंट पर रिलीज किया था।तापसी फिल्ममेंभारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज काकिरदार को निभा रही हैं।
मिताली राज ने जब इस पोस्टर को देखा तो कहा- हम काफी मिलते जुलते दिखते हैं।और ये अच्छी बात है की तापसी वैसी ही दिख रही हैं जैसी मैं दिखती हूं। पोस्टर में मेरा जो हैट है उसे वैसे ही दिखाया गया है।जब मैं खेलती हूं तो कुछ बाल बाहर निकले हुए होते हैं। काफी हद तक लुक सीमिलर रखा गया है।
मिताली अपनी व्यस्तता के बारे मेंकहती हैं कि अगर शूट की बात करें तो मैं इतना तो नहीं दे पाऊंगी।जुलाई अगस्त से वुमन वन डे इंटरनेशनलशुरू होने वाले हैं।लेकिन ये जरूर है की जहांमेरी स्किल्स की जरुरत होगी। वहांमैं साथ हूं।बस वो इस बात पर निर्भर करता है कि उस वक्त मेरे पास वक्त है या नहीं।
मिताली कहती हैं कि इस फिल्म कीस्क्रिप्ट लगभग पूरीहो गयी है। मेकर्स कोरिसर्च करने में दो साल लगे हैं। काफी लोगोंबातें कर के स्क्रिप्ट लिखी है।इसलिए उन्होंने अब ऑफिसियल अनाउंस किया है। और उस रोल के लिए एक्ट्रेस तापसी को लिया है और जल्द ही शूटिंगशुरू करेंगे।
क्रिकेटर मिताली कहती हैं-मैं बहुत खुश हूं। एक नजरिएसे देखेंतो ये एक मौका है महिला क्रिकेटर्स के स्ट्रगल की कहानी बताने का। जिसने नाइनटीज के दशकमें क्रिकेट खेलनाशुरू किया।कुछ ऐसा ही सफर मेरा भी रहा था।वुमन्स क्रिकेट का भी दौर स्ट्रगल और चुनौतियों से भरा रहा है और इस फ़िल्म के जरिए वह भी आपकोदेखने कोमिलेगा। ये फिल्म आज के बच्चों औरलड़कियों को देखना चाहिए।साथ ही उन लोगों को जिनकीबेटियांहैं, उन्हेंभी जो जेंडर इक्वलिटी की बात करते हैं।
फिल्म शाबाश मिथू5 फरवरी 2021 को रिलीज होगी, जिसे राहुल ढोलकिया डायरेक्ट कर रहे हैं।तापसी पन्नू ने पहले फिल्म सूरमा में हॉकी खिलाड़ी का किरदार निभायाहै जहां उनके काम की खूब तारीफ हुई थी।इसके अलावा तापसी डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म 'सांड की आंख' में भूमि पेडनेकर संग नजर आईं थीं जिसमें वे शूटर दादी के रोल में थीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today