Saturday, February 15, 2020

बोनी कपूर ने कहा- सलमान का मुझ पर एहसान है, उन्होंने अर्जुन को एक्टिंग के लिए तैयार किया February 15, 2020 at 09:03PM

बॉलीवुड डेस्क. प्रोड्यूसर बोनी कपूर आमतौर पर अपने बच्चों अर्जुन, खुशी, जान्हवी और अंशुला को लेकर सार्वजनिक रूप से बात नहीं करते हैं। समाचार एजेंसी आईएनएस को दिए इंटरव्यू में बोनी ने खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि घर में सबसे छोटी बेटी खुशी से वे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं। उन्होंने सलमान से अपने तनावपूर्ण रिश्ते को लेकर भी बात की।

बोनी ने बेटी अंशुला के बारे में कहा कि, बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई के मामले में वो घर में सबसे तेज है, उसने कोलंबिया यूनिवर्सिटी में चार साल के ग्रेजुएशन को तीन साल में ही पूरा कर लिया और मुझे उसपर गर्व है। उन्होंने बताया कि वे घर की सबसे छोटी बेटी खुशी को सबसे ज्यादा चाहते हैं। खुशी इस समय विदेश में पढ़ रही हैं। गौरतलब है कि दोनों बेटियां फिल्मी दुनिया से दूर हैं।

बोनी ने अपने दो स्टारकिड्स अर्जुन और जान्हवी के फिल्मी करियर पर भी बात की। उन्होंने जान्हवी को लेकर कहा कि, फिल्म ‘धड़क’ में उसका काम अच्छा था। डेब्यू फिल्म से श्रीदेवी के स्तर की एक्टिंग की उम्मीद जान्हवी से करना नाइंसाफी होगी। वहीं, अर्जुन कपूर को लेकर उन्होंने बताया कि वो हमेशा से एक निर्देशक बनना चाहता था इसलिए मैंने कभी भी उसे नए हीरो के तौर पर पेश करने के बारे में नहीं सोचा।

उन्होंने बताया कि, एक दिन सलमान खान ने मुझे फोन कर कहा कि, अर्जुन को एक्टिंग में हाथ आजमाने चाहिए क्योंकि उसमें एक्टर के सभी लक्षण हैं। इस दौरान बोनी ने सलमान से अपने खराब रिश्तों को लेकर कहा कि, दुर्भाग्य है कि हमारे बीच अब रिश्ते ठीक नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अर्जुन को एक्टिंग के लिए तैयार किया, यह उनका मेरे ऊपर एहसान है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Boney Kapoor on Salman Khan| Salman khan and Arjun Kapoor| Boney Kapoor talks about his kids

सितारों ने रैम्प वॉक पर दिखाया जलवा, डिजाइनर्स ने बताया कैसे तैयार करते हैं सेलेब्स के लिए कपड़े February 15, 2020 at 07:52PM

बॉलीवुड डेस्क. हाल ही में लैक्मे फैशन वीक का आयोजन हुआ। इस दौरान सितारों ने देश के प्रतिष्ठित डिजाइनर्स द्वारा बनाए गए परिधान पहनकर रैम्प वॉक किया। साल के सबसे प्रमुख फैशन इवेंट से सात फैशन डिजाइनर्स बता रहे हैं कि वे किन बातों को ध्यान में रखकर अपने सेलेब्रिटी शो स्टॉपर्स की और अपने बॉलीवुड के क्लाइंट्स की ड्रेसेज डिजाइन करते हैं। पढ़िए भास्कर रिपोर्टर ज्योति शर्मा की यह रिपोर्ट।

शो स्टॉपर्स क्या कहते हैं खुद की पसंद के फैशन के बारे में

  • सानिया मिर्जा

जो ड्रेस मैंने फैशन वीक में पहनी है, वह बहुत ही आरामदायक हो और ऐसी है, जिसे हम कभी भी कितनी भी देर के लिए पहन सकते हंै। सूती कपड़ा है इसका, गर्मी के मौसम के लिए बहुत ही अच्छा है। आजकल के डिजाइनर्स कपड़ों के मामले में बेहतरीन हैं। मेरे लिए फैशन वो है जो पहनने में आरामदायक हो। मेरे पास कुछ ऐसे कपड़े हैं जो बहुत महंगे हैं और अच्छे नहीं लगते पर कुछ ऐसे हैं जिनकी कीमत बहुत कम है लेकिन वो अच्छे लगते हैं। सेलेब्स में मुझे सोनम कपूर व दीपिका का फैशन बहुत पसंद है। मुझे नहीं पता कि वो कपड़े मैं पहन पाऊंगी या नहीं, लेकिन वे प्रयोग करती हैं।

  • डायना पेंटी

ये जो शिवेन और नरेश की ड्रेस मैंने शो स्टॉपर के तौर पर यहां पहनी है, इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि ये बहुत ही हल्की है, लेकिन फिर भी खूबसूरत और बेहतरीन है। जब आपको किसी अवसर या मौके पर लहंगा पहनना होता है तो ऐसी हल्की और प्यारी ड्रेस हो तो बेस्ट है। मेरे लिए फैशन वो है जिससे आपकी अभिव्यक्ति झलके। फिट जींस की जोड़ी और और सफ़ेद शर्ट मुझे बहुत पसंद है। मैं जब छोटी थी तो उस वक्त ढीले कपड़े पहनने का फैशन था। वैसा मैं अब नहीं करूंगी।

  • दीया मिर्जा

मुझे लगता है कि जब भी हम अपने देश की कारीगरी से जुड़ा हुआ कोई फैशन कैरी करते हैं तो बहुत अच्छा लगता है। जब हम हाउस ऑफ़ कोटवाड़ा की चिकनकारी की बात करते हैं तो हम कोठवाड़ा गांव की औरतों की बात करते हैं, उनके सशक्तिकरण की बात करते हैं। उनके हाथ से बुना हुआ चिकन का काम पहनना बहुत अच्छा लगा। मैं सलवार-कुर्ते, जींस, टीशर्ट, साड़ियां पहनती हूं। जैसा मेरा मन होता है वैसे कपड़े पहनती हूं, जिसमें मुझे आरामदायक और अच्छा फील हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lakme Fashion week| Fashion designers in lakme fashion week

‘Love Aaj Kal’ box office collection day 2 February 15, 2020 at 06:37PM

Kartik Aaryan and Sara Ali Khan's romantic drama 'Love Aaj Kal' which has been in the limelight since its inception has finally hit the theatres. The film has been receiving mixed reactions from the cinephiles. On day one the film opened with a decent start raking Rs 12 crore nett at the box office. However, as per the latest update, the film saw a huge drop on the second day itself.

‘अंग्रेजी मीडियम’ के दीपक डोबरियाल बोले- ‘इरफान भाई के साथ काम करके लगा ही नहीं कि वो बीमार हैं’ February 15, 2020 at 07:26PM

बॉलीवुड डेस्क. खराब तबियत से जूझ रहे इरफान खान की आगामी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ का ट्रेलर सामने आ चुका है। इस कॉमेडी फिल्म में अहम किरदार निभा रहे दीपक डोबरियाल ने इरफान के काम को लेकर समर्पण की बात की।

दीपक ने बताया कि, बीमार होने की वजह से इरफान भाई पूरे एक साल फिल्मों से दूर रहे। हाल में ‘अंग्रेजी मीडियम’ से उन्होंने वापसी तो कर ली पर अब उनकी बीमारी की खबरें फिर से सुनने में आने लगी हैं। इस पूरे प्रोजेक्ट में हम साथ रहे। राजस्थान वाले शेड्यूल में इरफान का खास खयाल तो रखा जाता ही था। इसके बाद लंदन शेड्यूल में भी ठीक वैसे ही इंतजाम किए गए थे। साथ ही यह बात भी थी कि इरफान भाई पूरे टाइम लंदन में थे और पूरे कंफर्ट के साथ उन्होंने इसे शूट किया है।

उन्होंने बताया कि, शूट कर लगा ही नहीं कि वह बीमार हैं। यह उनकी स्ट्रैंथ को बयां करता है। उन्हें जानने वाला भी कोई उनके देखकर ये नहीं कह सकता कि वे बीते एक-दो साल से इतनी भयानक बीमारी से जूझ रहे हैं।

दीपक ने बताया कि, शूट के दौरान इरफान की हिम्मत और इच्छाशक्ति बराबर देखने को मिली। इसके साथ ही प्रोडक्शन की तरफ से भी काफी एहतियात बरते गए थे। कुल दो से तीन घंटे का ब्रेक हुआ करता था। लंच के बाद एक घंटे का ब्रेक तो जरूर हुआ करता था। यह कंफर्ट रखा दिनेश विजन ने। पूरी फिल्म बहुत ही फ्रेंडली माहौल में शूट की गई। सेट पर हमें बहुत ही पॉजिटिव माहौल मिला। फिल्म में तो हंसी मजाक है ही और सेट पर भी हमने शूट के दौरान सभी कलाकारों के बीच एक हंसी मजाक का माहौल इरादतन रखा गया था।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Angrezi medium cast| Deepak Dobriyal and Irfan Khan| Irfan Khan ill

13Years of Kajal Aggarwal: 5 must-watch films February 15, 2020 at 05:30AM

Kajal Aggarwal has taken over Tollywood like the breath of fresh air we all needed. Even though her debut didn't have the intended impact, post Magadheera, Kajal has only given one brilliant performance after another. Whether it's getting into the skin of the character in films like Chandamama or Brindavanam, or making us smile in films like Arya 2 and Darling, she has come a long way since her debut.

Ayushmann's note after winning Filmfare award February 15, 2020 at 05:51PM

The 65th Amazon Filmfare Awards 2020 ceremony was indeed a stargazing night. The biggest and brightest stars of Bollywood made their way to the Awesome Assam to attend the most celebrated awards show. The best of the best work was awarded the prestigious black lady. While Ranveer Singh's 'Gully Boy' ruled the awards night, Ayushmann Khurrana's 'Article 15' was also hailed. Not only Anubhav Sinha's directorial won Best Film (critics ) but also the lead star won the Best Actor (critics).

Newsmakers of the week February 15, 2020 at 05:16PM

Just like any other week, this week was also a happening one with all the interesting news and a few gossips. However, it ended on a very sad note as the fashion designer Wendell Rosdicks passed away leaving the B-town in a state of shock. Rest reports were doing the rounds of Varun Dhawan- Natasha Dalal's engagement, Parineeti Chopra being slammed for wearing a wrong mask and much more. Here’s a rundown of what made headlines this week!

Celebs return after attending Filmfare Awards February 15, 2020 at 04:58PM

The 65th Amazon Filmfare Awards 2020 took place with great fervour in Awesome Assam last night. The biggest and brightest stars of Bollywood made their way to Guwahati to attend the most celebrated awards show. Many pictures and videos of the actors from the event have also gone viral on social media. A while ago, paparazzi snapped several Bollywood celebrities at the Mumbai airport as they returned to the bay after attending the award ceremony.

मणिरत्नम की तमिल फिल्म ‘पौनियिन सेल्वन’में नजर आएंगी ऐश्वर्या राय बच्चन, निभा सकती हैं विलेन का किरदार February 15, 2020 at 12:05AM

बॉलीवुड डेस्क. ऐश्वर्या राय बच्चन जल्द ही तमिल फिल्म ‘पौनियिन सेल्वन’ से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। खुद ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में बताया। फिल्म में जयम रवि, विक्रम, मोहन बाबू, कीर्ति सुरेश, अनुष्का शेट्टी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। हालांकि फिल्म की रिलीज के बारे में मेकर्स ने कोई भी जानकारी नहीं दी है।

चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची ऐश्वर्या ने बताया कि, मैं ‘पौनियिन सेल्वन’ का हिस्सा हूं और मणि रत्नम के प्रोजेक्ट में शामिलहोना सम्मान की बात है। फिल्म के बारे में जानकारी देने पर उन्होंने कहा कि, मणि सर मेरे गुरु हैं, मैंने अपनी फिल्म ‘इरुवर’ उन्हीं के साथ की थी। यह उनकी इच्छा है कि वे दुनिया को इस फिल्म के बारे में जानकारी कब देना चाहते हैं। गौरतलब है कि ऐश्वर्या फिल्म में डबल रोल निभाती नजर आएंगी। इसका निर्माण लायका प्रोडक्शन कर रहा है।

निभा सकती हैं विलेन का किरदार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐश्वर्या फिल्म में एक ऐसी महिला के किरदार में नजर आ सकती हैं, जो ताकत के लिए पागल है। रिपोर्ट्स के अनुसार वे फिल्म में चोला मंडलम के खजांची पेरिया की पत्नी नंदनी के रोल में नजर आएंगी। पेरिया का किरदार तेलुगु स्टार मोहन बाबू निभा सकते हैं। एक्ट्रेस आखिरी बार अनिल कपूर और राजकुमार राव के साथ बॉलीवुड फिल्म ‘फन्ने खां’ में नजर आई थीं। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aishwarya Rai Bachchan upcoming film| Aishwarya Rai in Tamil film| Aishwarya rai with Mani Ratnam

‘लव आजकल 2’ ने पहले दिन किया 12.40 करोड़ रुपए का कारोबार, साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी February 14, 2020 at 11:54PM

बॉलीवुड डेस्क. 14 फरवरी वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुई कार्तिक आर्यन, सारा अली खान स्टारर ‘लव आजकल 2’ ने पहले दिन 12.40 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। फिल्म का स्क्रीनप्ले, डायरेक्शन और प्रोडक्शन इम्तियाज अली ने किया है। फिल्म में रणदीप हुड्डा और आरुषी शर्मा भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म कार्तिक आर्यन के करिेयर की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है।

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक हाल ही में रिलीज हुई बड़ी फिल्मों से की तुलना में ‘लव आजकर 2’ ने अच्छा प्रदर्शन किया है। पहले दिन की कमाई के मुताबिक अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ ने पहले दिन 15.10 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की डांसिंग फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ ने 10.26 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।

##

साल 2009 में आई ‘लव आज कल’ भी बड़ी हिट साबित हुई थी। फिल्म में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में थे। अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा के मुतबाकि फिल्म ने पहले दिन 8 करोड़ रुपए से शुरुआत की थी। गौरतलब है कि यह फिल्म 66.56 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 2009 की दूसरी सबसे सफल फिल्म थी। आमिर खान स्टारर ‘3 इडियट्स’ 203 करोड़ रुपए के बिजनेस के साथ पहले नंबर पर रही थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Love Aaj Kal box office| Love Aaj kal 2 business

Rakul Preet Singh goes the vegan way! February 14, 2020 at 10:47PM

Sometimes, you do something on a whim and then, decide to stick to it for the rest of your life. Rakul Preet Singh would agree. The actress decided to turn vegan suddenly, without any pre-planning or thought but says that it’s one of the best decisions she ever took.

Rakul Preet Singh goes the vegan way!

She says, “I have been a hardcore non-vegetarian all my life. Not that I didn’t like my veggies, but meat was a crucial part of my diet, especially eggs. However, one day, I just decided to turn vegan. It was a sudden decision — something that came from within and not prompted by any trend. Now, I feel lighter and full of energy.”

Given that her profession includes a lot of travelling, how easy is it going to find vegetarian fare everywhere? Rakul replies, “When shooting in Mumbai, I carry vegan shake, fruits, and meals from home. The only trouble is when you are travelling abroad — in many countries, it’s easier to get grilled chicken and fish. But where there is a will, there is a way. If nothing, my team buys any vegetable they can find, and cooks it with some yellow dal and rice, almost like a khichdi. I add vegan ghee to it for taste.”

Also Read: Rakul Preet Singh oozes hotness as she chills under the sun in a blue bikini

ऑस्कर विजेता फिल्म ‘पैरासाइट’ के खिलाफ केस फाइल करेंगे तमिल प्रोड्यूसर पीएन थेनप्पन, प्लॉट चोरी करने का आरोप February 14, 2020 at 10:44PM

बॉलीवुड डेस्क. तमिल प्रोड्यूसर पीएन थेनप्पन ने ऑस्कर विजेता फिल्म ‘पैरासाइट’ के खिलाफ मुकदमा करने की घोषणा की है। आईएएनएस के मुताबिक थेनप्पन ने फिल्ममेकर्स पर नकल करने के आरोप लगाए हैं। दक्षिण कोरियन फिल्म ‘पैरासाइट’ ने 92 एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट पिक्चर का खिताब जीता है। फिल्म ने 6 नॉमिनेशन में से 4 बड़े अवॉर्ड अपने नाम किए।

एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत के दौरान थेनप्पन ने कहा कि, मैं सोमवार या मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय वकील की मदद से फिल्ममेकर्स के खिलाफ केस फाइलकरूंगा। ‘पैरासाइट’ के मेकर्स ने मेरी फिल्म का प्लॉट चोरी किया है। उन्होंने कहा कि, जब उन लोगों को लगता है कि हमारी फिल्म उनकी फिल्म से प्रेरित हैं, तो वे हमारे खिलाफ केस कर देते हैं, मैं भी उनके साथ ऐसा ही करूंगा। तमिल निर्माता ने ऑस्कर विजेता फिल्ममेकर्स से मुआवजे की मांग की है।

थेनप्पन ने साल 1999 में आई ‘मिनसारा कन्ना’ का निर्माण किया था, जिसमें विजय ने मुख्य भूमिका निभाई थी। सोशल मीडिया यूजर दावा कर रहे हैं कि ‘मिनसारा कन्ना’ की कहानी ‘पैरासाइट’ से मिलती है। वहीं, फिल्म के निर्देशक रविकुमार जारी विवाद से बेहद खुश हैं। रवि ने कहा कि, फिल्म की कहानी ने ऑस्कर जीता है, इस बात से मैं बेहद खुश हूं। हालांकि केस करना या नहीं करना यह निर्माता के ऊपर है।

पहली बार नॉन-इंग्लिश फिल्म ने जीता ऑस्कर
बीते रविवार को हुए ऑस्कर अवॉर्ड्स में ‘पैरासाइट’ ने बेस्ट पिक्चर का खिताब जीता था। एकेडमी के 92वें साल के इतिहास में पहली बार किसी नॉन-इंग्लिश फिल्म ने यह पुरस्कार जीता है। इसके साथ फिल्म ने 6 कैटेगरी में नॉमिनेशन हासिल कर 4 अवॉर्ड्स अपने नाम किए। ‘पैरासाइट’ ने बेस्ट पिक्चर के साथ ही, बेस्ट एडाप्टेड स्क्रीनप्ले, बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म, बेस्ट डायरेक्ट का पुरस्कार जीता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Partasite dispute| Oscar winner film Parasite in dispute| Tamil producer PN Thenappan to file case