Thursday, December 10, 2020
कंगना ने दिलजीत के साथ प्रियंका को भी घसीटा, बोलीं- देशद्रोहियों की गुड बुक्स में आना चाहते हो? वाह रे दुनिया वाह December 10, 2020 at 08:32PM
कंगना और दिलजीत दोसांझ के बीच हुआ वर्ड वॉर चर्चा में रहा। लेकिन अभी यह खत्म नहीं हुआ है। किसान आंदोलन के दौरान छिड़ी इस जंग में कंगना ने अब प्रियंका चोपड़ा को भी शामिल कर लिया है। कंगना ने प्रियंका को किसानों के सपोर्ट में खड़ा होने पर तंज कसा। एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लिखा है कि- किसानों का इस्तेमाल करके देशद्रोहियों कि गुड बुक्स में आना चाहते हो?
कंगना ने पोस्ट में कसा तंज
कंगना ने पीएम मोदी का एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें पीएम किसानों को संदेश दे रहे हैं। कंगना ने लिखा- प्रिय दिलजीत, प्रियंका, अगर सच में किसानों की चिंता है, अगर सच में अपनी माताओं का आदर सम्मान करते हो तो सुन तो लो आखिर फ़ार्मर्स बिल है क्या! या सिर्फ अपनी माताओं, बहनों और किसानों का इस्तेमाल करके देशद्रोहियों कि गुड बुक्स में आना चाहते हो? वाह रे दुनिया वाह।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यूज ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ने रकुलप्रीत सिंह पर हुए मीडिया ट्रायल को लेकर 17 दिसंबर को ऑनएयर माफी मांगने निर्देश दिया December 10, 2020 at 07:40PM
रकुलप्रीत ने दो महीने पहले सुशांत मामले की ड्रग एंगल से हो रही जांच में अपना नाम सामने आने के बाद हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी कि उनके खिलाफ न्यूज और आर्टिकल न प्रकाशित किए जाएं। कोर्ट ने इसमें मंत्रालय समेत मामले से जुड़े दूसरे लोगों को यह आदेश दिया था कि वे इस मामले में उठाए गए कदमों के बारे में बताएं।
अब इसी मामले में एक्शन लेते हुए न्यूज ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ने उन चैनल्स को फटकार लगाई है, जिन्होंने उनके खिलाफ दुर्भावनापूर्ण खबरें चलाई थीं। NBSA ने इन चैनलों को 17 दिसंबर को ऑन एयर माफी मांगने के निर्देश दिए हैं। रकुल की ओर उसे कोर्ट में उनका पक्ष अमन हिंगोरानी ने रखा।
यह टैक्स्ट दिखाना होगा
NBSA के अनुसार चैनल्स को यह टैक्स्ट दिखाना होगा- "हम रिया चक्रवर्ती के नशीले पदार्थों के मामले की चल रही जांच की रिपोर्ट में जिस तरह से हैशटैग/टैगलाइन और इमेजेज टेलीकास्ट हुए थे उसके लिए माफी मांगते हैं। इन टेलीकास्ट ने नैतिकता और प्रसारण मानकों का उल्लंघन किया जिनमें प्रसारकों को तटस्थता, निष्पक्षता, सटीकता बनाए रखने की आवश्यकता थी। हम स्पष्ट करते हैं कि इस मुद्दे को सनसनीखेज बनाने या किसी भी तरीके से जांच को पूर्वाग्रह प्रभावित करने का हमारा कोई इरादा नहीं था। हम उन मामलों के बारे में रिपोर्टिंग करते हुए जिनकी जांच चल रही हैं, उनमें प्रत्येक व्यक्ति के निष्पक्ष जांच और प्रतिष्ठा के अधिकार को बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं।"
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today