Monday, September 21, 2020

भास्कर के सवालों से बचती रही अनुराग की वकील प्रियंका, पायल के वकील नितिन ने कहा, हमारे पास सबूत हैं जो दूध का दूध, पानी का पानी कर देंगे September 21, 2020 at 08:41PM

एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर मॉलेस्टेशन का केस दर्ज कराया है। इस मामले में दैनिक भास्कर ने पायल घोष के वकील नितिन सातपुते और अनुराग कश्यप की वकील प्रियंका खीमानी से बात करने की कोशिश की।

नितिन सातपुते ने मामले पर डिटेल में बातचीत की और कहा कि हमारे पास इलेक्ट्रॉनिक सबूत मौजूद हैं और हम दूध का दूध और पानी का पानी कर देंगे लेकिन प्रियंका खीमानी दैनिकभास्कर के सवालों से बचती नजर आईं।

5 घंटे के टालमटोल के बाद प्रियंका ने अपने पीआर से दैनिकभास्कर की रिपोर्टर ज्योति शर्मा को कॉल करवाकर कहलवाया, 'हमें जो स्टेटमेंट देना था, हमने दे दिए हैं। इसके अलावा हम मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं देंगे।'

जब रिपोर्टर ने कहा कि जब प्रियंका को बात नहीं करनी थी तो वह सीधे तौर पर ना कह देतीं तो पीआर ने कहा कि उनके पास बहुत काम है।

अनुराग की वकील प्रियंका को हमारे सवालों से कन्नी काट गईं लेकिन पायल घोष के वकील नितिन सातपुते ने बताया कि मामला कब शुरू हुआ?

नितिन ने बताया, ‘मामला दिसंबर 2014 और जनवरी 2015 के बीच का है। अनुराग ने पायल को ऑफिस पर बुलाया और उस समय नहीं मिलकर उन्हें दोबारा बुलाया। पायल मिलने पहुंचीं तो अनुराग ने कहा कि आप कपड़े उतारो। उसके बाद उन्हें गलत तरीके से टच करने लगे जिसका पायल ने विरोध किया और बोलीं कि आप क्या कर रहे हैं। फिर अनुराग कहने लगे यह बहुत ही आम बात है, अगर आप इसके लिए दिमागी तौर पर तैयार नहीं है तो फिर बाद में आएं।

अनुराग ने पायल से ये भी कहा कि मेरे पास तमाम लोग हैं जो इस तरह की चीजें करते हैं और उनको किसी भी तरह की प्रॉब्लम नहीं होती। शायद आप प्रिपेयर्ड नहीं हो तो आप प्रिपेयर्ड हो जाओ फिर दोबारा आना। उसके बाद पायल वहां से निकल गई। वह बहुत ज्यादा सदमे में थी।

-पायल ने घर जाकर फैमिली को बताया, मगर घरवालों ने कहा अभी तुम्हारा करियर शुरू होने जा रहा है। तुम इस तरह के विवाद में मत पड़ो। इस तरह की चीजें होती रहती हैं। मगर अब पायल शिकायत करने के लिए तैयार है और इस केस में उसके पास सबूत भी है। अगर बात इस बात की हो रही है कि पायल अब तक कुछ क्यों नहीं कहा, इसकी वजह यह थी कि उन्हें अपना मुंह बंद करने के लिए लगातार प्रेशराइज किया जा रहा था।

-सोशल मीडिया पर पायल ने अपनी आपबीती सुनाई जिसके बाद हमारी बातचीत हुई और मैंने उन्हें समझाया कि सोशल मीडिया पर बोलने से कुछ नहीं होता। आपको उसके लिए लड़ना होता है और मोलेस्टेशन जैसे गुनाहों के लिए सजा होती है।’

जब मीटू मूवमेंट शुरू हुआ था, उस वक्त भी पायल ने सामने आकर कुछ क्यों नहीं कहा?

नितिन सातपुते ने कहा, ‘जितनी लड़कियों ने मीटू के दौरान अपनी आवाज उठाई। उनमें से विनता नंदा, तनुश्री दत्ता और डांसर दिव्या कोटियन ने ही कंप्लेंट दर्ज कराई थी। इसके अलावा कुछ लोगों ने कराने की कोशिश की थी तो उनके मुंह बंद करा दिए थे।’

अब तक जितने भी मीटू केसेस कराए गए हैं, उनमें से अब तक किसी को भी न्याय नहीं मिला है। इसके पीछे की वजह क्या है?

नितिन बोले, ‘विनता नंदा की बात करें तो अभी भी केस चल रहा है और तनुश्री दत्ता की बात करें तो यह घटना कई लोगों के बीच घटी थी लेकिन किसी ने भी आगे आकर तनुश्री के हक में गवाही देने से इनकार कर दिया।

-नाना पाटेकर जैसी शख्सियत और गणेश आचार्य जैसे बड़े कोरियोग्राफर के खिलाफ लोग कुछ भी कहने से डरते हैं। यही कारण है यह सभी मामले अब तक कोर्ट में है। जहां तक बात सजा की है तो कोर्ट जब तक 100% यह नहीं देख लेती कि सामने वाला गुनहगार है और उसके खिलाफ सारे सबूत हैं तब तक वह सजा नहीं देती। यह मामला अलग है क्योंकि इसमें इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस हैं जिसे रिट्रीव करने की कोशिश की जा रही है।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anurag Kashyap's lawyer Priyanka avoids questions about the case, payal ghosh's lawyer said, we have enough evidences against the filmmaker

ड्रग्स केस में नाम आने के बाद जमकर ट्रोल हो रहीं दीपिका पादुकोण, यूजर्स बोले- जेएनयू की बजाय नशा मुक्ति केंद्र जाना चाहिए था September 21, 2020 at 08:11PM

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इस केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस केस में दीपिका पादुकोण का नाम भी सामने आ चुका है, जिसका खुलासा उनकी और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के बीच हुई ड्रग चैट से हुआ। जिसके बाद अब सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें ड्रग एडिक्ट बता रहे हैं।

ड्रग चैट का खुलासा होने के बाद से दीपिका सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गईं और ट्विटर पर #चरसी दीपिका पादुकोण ट्रेंड करने लगा। इस दौरान लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए उनका मजाक उड़ाया। साथ ही उनकी फिल्मों के सीन और डायलॉग पर आधारित मीम्स भी शेयर किए।

बयान जारी कर सकती हैं दीपिका

सूत्रों के मुताबिक इस मामले में नाम सामने आने के बाद दीपिका पादुकोण अपनी लीगल टीम से सलाह ले रही हैं और कहा जा रहा है कि वे अपना बयान जारी कर सकती है। दूसरी ओर, एनसीबी की टीम मंगलवार को दीपिका की मैनेजेर करिश्मा प्रकाश, टैलेंट मैनेजर जया साहा और श्रुति मोदी से पूछताछ करेगी। दीपिका की भूमिका को लेकर एनसीबी ने अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

यूजर्स ने उड़ाया दीपिका का मजाक



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Deepika Padukone, who is being trolled after getting name in drugs case, users said - should have gone to drug addiction center instead of JNU

Rhea's 14-day judicial custody ends today September 21, 2020 at 07:57PM

Rhea Chakraborty was arrested by the Narcotics Control Bureau on September 9, after three days of questioning in the drug-related matter in connection to Sushant Singh Rajput's death. She was sent to 14-days judicial custody, which ends today. Rhea’s bail plea was rejected by a magistrate court and the actress was then taken for a medical check-up and Covid-19 test at Sion hospital, following which she spent the night in NCB’s custody and was later shifted to Byculla jail.

Irrfan Khan's Babil replies to online-haters September 21, 2020 at 08:11PM

Irrfan Khan's son Babil came out in support of filmmaker Anurag Kashyap after Payal Ghosh accused the filmmaker of sexual misconduct. In his post, he said that he takes responsibility for his statement, even if it turns out to be wrong. Recently, Babil shared a series of photos of his father. Along with that, he took a dig at online haters who slammed him.

SSR case: NCB summons talent agency CEO September 21, 2020 at 07:29PM

The Narcotics Control Bureau has summoned KWAN Agency CEO Dhruv Chitgopekar to join the investigation in connection to the drug-related case in connection to Sushant Singh Rajput’s death case. The NCB has been questioning Jaya Saha, who is an employee of the talent management agency KWAN and now the firms CEO has also been called.

Watch Ishaan-Ananya's Khaali Peeli trailer September 21, 2020 at 07:50PM

The makers of Ishaan Khatter and Ananya Panday's have released the trailer of their upcoming film 'Khaali Peeli'. While the teaser and songs of the film had been winning over the audience, the recently released trailer is sure to take you on an entertaining joy-ride.

Saiyami Kher reposts note on Anurag Kashyap September 21, 2020 at 07:45PM

After actress Payal Ghosh levelled sexual harassment allegations against filmmaker Anurag Kashyap, an old note written by Saiyami Kher in June is going viral on the internet. The actress also reposted her note on Instagram after Payal accused Anurag of #MeToo.

Shah Rukh Khan to play double role in Atlee's next September 21, 2020 at 06:42PM

Ever since Zero in 2018, Shah Rukh Khan took a hiatus in order to reflect on his work. He is yet to officially announce his next film but reports suggest that he has signed three films - Pathan with Siddharth Anand, a social drama with Rajkumar Hirani, and a commercial entertainer with South filmmaker Atlee.

Shah Rukh Khan to play double role in Atlee's next

Speaking of Atlee's next, it's a potboiler and if reports are anything to go by, Shah Rukh Khan will be seen in a double role. As per a report in a daily, SRK and Atlee have been working on the collaboration for the past two years. The actor reportedly will star as an investigating officer from a top Indian agency and most wanted criminal. The story revolves around these two characters, their confrontation, and conflicts.

Atlee is currently working with Karan Johar's team of writers to develop the script. He has previously helmed Bigil, Mersel, Theri, and all were commercial potboilers with lead actors in either double or triple roles.

Shah Rukh Khan will first begin shooting for Siddharth Anand's Pathan which is set in Mumbai with an overseas schedule. John Abraham is reportedly playing the antagonist. The shooting is expected to begin in the second half of 2021.

Only after Pathan, Shah Rukh Khan will start work on Atlee and Rajkumar Hirani's next.

ALSO READ: INSIDE SCOOP: When Shah Rukh Khan and Varun Dhawan were to team up on Munnabhai Reboot for Rajkumar Hirani?

Arjun Kapoor wants to save lives by donating his plasma after recovering from Coronavirus September 21, 2020 at 06:36PM

Arjun Kapoor, who has tested positive for the novel coronavirus, is currently at home recuperating. The actor, who has always displayed his intent to do good for the society, has decided to donate his plasma so that he can help save the lives of people who are in critical need for plasma. We hear Arjun wants to motivate recovered corona patients to donate plasma so that lives can be saved.

Arjun Kapoor wants to save lives by donating his plasma after recovering from Coronavirus

Medical personnel in the know on conditions of anonymity says, “Yes, this is true. Arjun will be donating his plasma on the 45th day since he tested positive. We welcome this move by him because such steps will empower and motivate others to step forward and donate plasma. Plasma therapy is crucial to saving lives and the more people come out and help the patients in serious need for plasma, the better.”

The source adds, “Arjun will have to go to a city hospital to donate his plasma. We are currently working with him closely to lock the date and follow all procedures. It is really nice of him to do this. We want more and more Indians who have battled and won over coronavirus to also do the same. We need to beat this virus and the support of all Indians is key to us winning.”

Also Read: After Arjun Kapoor, Malaika Arora tests positive for Coronavirus

Salman Khan ropes in Tamil stars Bharath Srinivasan, Megha Akash and Narra Srinu for Radhe September 21, 2020 at 06:30PM

Salman Khan will soon resume work on Radhe - Your Most Wanted Bhai. The patchwork of the film remains, along with some crucial scenes and a dance sequence with Disha Patani. Meanwhile, for pan India appeal, the actor has reportedly roped in Tamil stars Bharath Srinivasan, Megha Akash, and Narra Srinu in the film.

Salman Khan ropes in Tamil stars Bharath Srinivasan, Megha Akash and Narra Srinu for Radhe

Bharath Srinivasan will essay the role of an undercover cop and will reportedly share scenes with Salman Khan. As per a daily, Megha Akash plays his colleague and has filmed several action sequences. Coming to Narra Srinu, Prabhu Dheva loved his work and thought he was fit to add comic quotient to the film. Known for his deadpan humour, Salman Khan will have a chase sequence with Srinu.

Salman Khan is also working with action directors Anbu-Arivu, who worked on KGF Chapter 1 and won National Award for it. They have worked on hand to hand combat scenes.

The shooting of Radhe - Your Most Wanted Bhai will reportedly resume in October

ALSO READ: Will Satyameva Jayate 2 CLASH with Salman Khan’s Radhe on Eid 2021? Milap Zaveri BREAKS silence

फिल्म अभिनेत्री आशालता वाबगांवकर का सातारा में निधन, सीरियल शूट के दौरान हुईं थीं कोरोना संक्रमित ; 'जंजीर' में बनी थीं अमिताभ बच्चन की मां September 21, 2020 at 07:17PM

मराठी और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस आशालता वाबगांवकर का मंगलवार को 83 साल की उम्र में निधन हो गया। वे कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से महाराष्ट्र के सातारा में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थीं। मंगलवार सुबह करीब 4.45 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली।

शूटिंग के लिए सातारा जाने के बाद कोरोना संक्रमित हुईं थी
परिवार के अनुसार, वे सातारा में अपने मराठी सीरियल 'आई कलुबाई' की शूटिंग करने पहुंची थीं। यहां कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उनका टेस्ट करवाया गया। संक्रमण की पुष्टि और सांस लेने में दिक्कत के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया था। कोरोना की वजह से आशालता का अंतिम संस्कार सतारा में ही किया जाएगा।

ऐसी थी आशालता की पर्सनल लाइफ
31 मई, 1941 को गोवा में पैदा हुईं आशालता एक मराठी गायिका, नाटककार और फिल्म अभिनेत्री के रूप में प्रसिद्ध थीं। उनकी स्कूलिंग मुंबई के सेंट कोलंबो हाई स्कूल, गिरगांव में हुई थी। 12वीं के बाद कुछ समय तक उन्होंने मंत्रालय में पार्ट टाइम काम भी किया। इसी दौरान उन्होंने आर्ट में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी। उन्होंने नाथीबाई दामोदर ठाकरे महिला विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में एमए किया था। उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो के मुंबई केंद्र पर कुछ कोंकणी गाने भी गाए।

बॉलीवुड में आशालता का सफर
आशालता ने 100 से ज्यादा हिन्दी और मराठी फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड में पहली बार वे बासु चटर्जी की फिल्म 'अपने पराए' में नजर आईं। इसके लिए उन्हें 'बंगाल क्रिटिक्स अवार्ड' और बेस्ट सह कलाकार का फिल्मफेयर मिला था। फिल्म 'जंजीर' में उन्होंने अमिताभ बच्चन की सौतेली मां का किरदार निभाया था। आशालता ने अंकुश, अपने पराए, आहिस्ता आहिस्ता, शौकीन, वो सात दिन, नमक हलाल और यादों की कसम समेत कई शानदार हिन्दी फिल्मों में काम किया।

मराठी नाट्य जगत में भी आशालता का बड़ा नाम
'द गोवा हिंदू एसोसिएशन' द्वारा प्रस्तुत नाटक 'संगीत सेनशैकोलोल' में रेवती की भूमिका में आशालता ने अपनी नाटकीय करियर की शुरुआत की। मराठी नाटक 'मत्स्यगंधा' आशालता के अभिनय करियर में एक मील का पत्थर साबित हुआ। इसमें उन्होंने 'गार्द सबभोति चली सजनी तू तर चफकली', 'अर्थशुन्य बोसे मझला कला जीवन' गीत भी गाया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
31 मई, 1941 को गोवा में पैदा हुईं आशालता वाबगांवकर ने कई मराठी सीरियलों में भी काम किया था।- फाइल फोटो

दीपिका के ड्रग्स कनेक्शन पर कंगना ने कहा- डिप्रेशन इसी का नतीजा, ट्विटर यूजर ने लिखा- आप डिप्रेशन पीड़ितों को कलंकित कर रहीं September 21, 2020 at 07:14PM

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस से जुड़े ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया है। इस पर कंगना रनोट ने उन पर तंज कसा, जिसे लेकर एक ट्विटर यूजर ने उनकी क्लास लगा दी है। कंगना ने लिखा था, "'मेरे बाद दोहराएं, डिप्रेशन नशीली दवाओं के सेवन का ही नतीजा होता है। तथाकथित हाई सोसायटी के धनी स्टार बच्चे, जो बड़े क्लासी होने का दावा करते हैं और अच्छी परवरिश पाते हैं, अपने मैनेजर से पूछते हैं, "माल है क्या?"

ट्विटर यूजर ने लिखा- आप डिप्रेशन पीडि़तों को कलंकित कर रहीं

कंगना पर भड़कते हुए स्नेहला राशिद नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा, "हैलो डॉक्टर रनोट। डिप्रेशन ड्रग्स एब्यूज का परिणाम या रईस बच्चों का सिंड्रोम नहीं है। ये काल्पनिक कनेक्शन बनाकर आप डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों को कलंकित कर रही हैं और उनकी मदद मांगने की हिम्मत को तोड़ रही हैं।"

##

कंगना ने भी किया पलटवार

स्नेहला के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कंगना ने लिखा, "मैंने सिर्फ दीपिका की मानसिक बीमारी वाले केस के बारे में बात की थी। जब आप डिप्रेशन में होते हैं तो आप दिमाग के साथ नहीं खेल सकते और ड्रग्स लेने लगते हैं, जैसे उसने लिया। मैंने उस पर्टिकुलर केस के बारे में बात की थी और उसके नाम का जिक्र करते हुए उसका उदाहरण दिया था। लेकिन मैं जानती हूं कि तुम समझ न पाने का दिखावा करोगी।"

##

दीपिका ने अपनी मैनेजर से मंगाई थी ड्रग

रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है कि ड्रग कनेक्शन की जांच कर रही एनसीबी की टीम ने दीपिका और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के बीच एक लंबी चैट री-स्टोर की है। इसमें दीपिका, करिश्मा से ड्रग्स की डिमांड कर रही है। इसमें अमित और शैल नाम के दो लोगों का नाम भी है। अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि अमित और शैल कौन हैं। दावा किया जा रहा है कि इस चैट में दीपिका का कोडनेम D और करिश्मा का कोडनेम K है। (पढ़ें पूरी खबर)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंगना रनोट ने दीपिका पादुकोण पर तंज कसते हुए लिखा था- मेरे बाद दोहराएं, डिप्रेशन नशीली दवाओं के सेवन का ही नतीजा होता है।

Renuka: SSR's case was left behind long ago September 21, 2020 at 06:27PM

Renuka told a news portal that the case was left behind long ago when Kangana was talking about the incompetence of the Mumbai Police, targeting the Government of Maharashtra, and calling Mumbai PoK.

Ashok Saraf on the sad demise of Ashalata September 21, 2020 at 07:21PM

Veteran actress Ashalata Wabgaonkar's demise has left the entire Marathi entertainment industry in shock. Wabgaonkar passed away this morning at a hospital in Satara while undergoing treatment for COVID-19.

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश समेत 4 से आज एनसीबी करेगी पूछताछ, रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत आज हो रही है खत्म September 21, 2020 at 06:05PM

सुशांत सिंह राजपूत की मौत में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद अब हर दिन इस केस से जुड़े नए खुलासे हो रहे हैं। बॉलीवुड के कई बड़े नामे अब इस केस से जुड़ रहे हैं। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के बीच हुई ड्रग चैट सामने आने के बाद अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मंगलवार को करिश्मा से पूछताछ करने जा रही है। सोमवार शाम को उन्हें समन भेजा गया है। रिया की मैंनेजर जया साहा के साथ भी करिश्मा के ड्रग चैट मिले थे। सोमवार को जया से चार घंटे की पूछताछ हुई। आज फिर एक बार जया और श्रुति मोदी के साथ क्वान टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के डायरेक्टर ध्रुव से भी पूछताछ करेगी।

रिया और दीपिका की मैंनेजर दोनों एक ही कंपनी में करती हैं काम

दोनों सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी क्वान में काम करती हैं। ये कंपनी सेलिब्रिटीज को टैलेंट मैनेजर मुहैया करवाती है। इसी के जरिये वो दीपिका पादुकोण को मैनेज करती है। करिश्मा, जया साहा की क्वान टैलेंट मैनेजमेंट में जूनियर है। सूत्रों के मुताबिक, करिश्मा से पूछताछ के बाद इस सप्ताह के अंत तक दीपिका से भी पूछताछ हो सकती है। मंगलवार को एक्ट्रेस या उनकी लीगल टीम की और से इस मामले को लेकर सफाई सामने आ सकती है।

आज खत्म हो रही रिया की न्यायिक हिरासत

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या से जुड़े ड्रग्स के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही है। भायखला जेल से आज उनकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी होनी है। अब रिया को जमानत मिल पाएगी या उनकी न्यायिक हिरासत और बढ़ेगी, इस पर कोर्ट फैसला लेगा। सूत्रों की माने तो आज भी एनसीबी कोर्ट में उनकी जमानत का विरोध करेगी। वहीं उनके वकील सतीश मानशिंदे आज फिर एक बार उनकी जमानत के लिए प्रयास कर सकते हैं। बता दें कि रिया चक्रवर्ती को 8 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। रिया के साथ उनके भाई शोविक की जमानत पर भी आज ही फैसला होना है।

रिया ने भी लिया है कई एक्ट्रेस के नाम
एनसीबी को अब तक रिया से पूछताछ में काफी अहम जानकारियां मिली हैं। सूत्रों के मुताबिक, ड्रग्स केस में रिया ने अभिनेत्री सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और डिजाइनर सिमोन खंबाटा समेत तमाम सेलेब्स के नाम लिए थे। हालांकि, एनसीबी ने जांच के उन विशिष्ट पहलुओं का ब्योरा नहीं दिया, जिसमें इन तीन बॉलीवुड और ग्लैमर वर्ल्ड सेलेब्स के नाम सामने आए। इसलिए इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि नशीले पदार्थों की जांच में उनकी किस हद तक संलिप्तता हो सकती है।

अबतक इस मामले में 20 से ज्यादा लोग हुए गिरफ्तार
सुशांत सिंह केस से जुड़े ड्रग्स मामले में एनसीबी अब तक 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें सुशांत की पूर्व प्रेमिका रिया चक्रवर्ती और उनका भाई शोविक के अलावा कई ड्रग पैडलर, नार्को-डीलर और आपूर्तिकर्ता शामिल हैं। पिछले दिनों मुंबई की एक विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक और चार अन्य की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. अब आगे राहत मिलने तक रिया चक्रवर्ती मुंबई की भायखला जेल में ही रहेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दीपिका पादुकोण अपनी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के साथ।

Arjun to donate plasma after COVID recovery September 21, 2020 at 06:07PM

The 'Panipat' actor has always displayed his intent to do good for society. He has decided to donate his plasma and help save the lives of people who are in critical need for plasma. Arjun wishes to motivate recovered corona patients to donate plasma so that lives can be saved.

Suniel, Jackie celebrate 45 years of bond September 21, 2020 at 05:15PM

Jackie Shroff and Suniel Shetty, who share a close bond, are celebrating 45 years of their friendship. Recently, Suniel shared a lovely video on his Instagram handle and it is simply unmissable!

Kangana's cute pic with nephew is unmissable September 21, 2020 at 05:13PM

In the picture, Kangana is seen sharing a playful moment with her cute nephew. Dressed in black printed attire, Kangana is guffawing as she plays with Prithvi on her lap.

Is SRK playing a double role in Atlee’s next? September 21, 2020 at 04:49PM

According to a report in Mumbai Mirror, Shah Rukh Khan will be playing the role of an investigative officer of a top agency and a most wanted criminal in Atlee’s next.

Pic: Kareena cuts "SuperMom" cake on b' day September 21, 2020 at 03:30PM

Kareena Kapoor Khan celebrated her 40th birthday with her family and close friends. Sister Karisma Kapoor who was at the celebration took to Instagram to share a beautiful picture of Bebo cutting the "super mom" cake on her special day. Kareena looked absolutely pretty in a white floral outfit as she cut the cake. Lolo captioned the post, "Precious Moments ❤️ with our birthday girl."

Smriti on Payal's allegations against Anurag September 21, 2020 at 03:43PM

Payal Ghosh has accused Anurag Kashyap of sexual misconduct on Saturday. Calling the director a "demon", Payal shared, "@anuragkashyap72 has forced himself on me and extremely badly. @PMOIndia @narendramodi ji, kindly take action and let the country see the demon behind this creative guy. I am aware that it can harm me and my security is at risk. Pls help!"

Bebo thanks her fans for birthday wishes September 21, 2020 at 03:18PM

Kareena Kapoor Khan turned a year older on Monday and the actress celebrated her birthday with her family and close friends.

फिल्म 'खाली पीली' में जबरदस्त एक्शन करती नजर आएंगी अनन्या पांडे, एक्शन डायरेक्टर बोले- बिना बॉडी डबल के स्टंट करके उसने हमें चौंका दिया September 21, 2020 at 02:00PM

अपकमिंग फिल्म 'खाली पीली' के जरिए अनन्या पांडे ने एक्शन की फील्ड में भी कदम रख रही हैं। 'खाली पीली' के एक्शन डायरेक्टर परवेज शेख ने खुलासा करते हुए बताया है कि अनन्या ने बॉडी डबल का उपयोग किए बिना कैमरे पर एक्शन परफॉर्मेंस दी है।

परवेज ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, 'जब हमने इसे बनाने का फैसला किया था, तब 'खाली पीली' एक एक्शन फिल्म नहीं थी लेकिन जैसे-जैसे हम शूटिंग के साथ आगे बढ़ते गए, हमने कुछ एक्शन सीक्वेंस करने का फैसला किया।'

सोचा था अनन्या नहीं कर पाएगी

अनन्या की परफॉर्मेंस के बारे में परवेज ने कहा, 'अनन्या का एक विशेष एक्शन सीन था, मैंने सोचा था कि वो ये नहीं कर पाएगी, क्योंकि यह दृश्य एक फ्री रन के साथ शुरू होता है। उसके बाद सिंगल शॉट में गुंडों पर कूदना होता है। यदि यह गलत हो जाता, तो कंधे के टूटने या गर्दन में फ्रैक्चर होने की बहुत अधिक आशंका थी, लेकिन उन्होंने अप्रत्याशित रूप से एक्शन करके सभी को चौंका दिया। उसकी झलक ट्रेलर में देखी जा सकती है।'

'खाली पीली' के एक्शन डायरेक्टर परवेज शेख।

खुद ही किया इंटेंस सीन

आगे उन्होंने बताया 'क्लाइमेक्स में एक अन्य एक्शन सीक्वेंस है। जिसे एक हार्नेस की मदद से किया जाना था और अनन्या ने एक बार फिर से एक्शन किया और पूरी यूनिट ने उनके लिए ताली बजाई, क्योंकि यह एक इंटेंस सीन था। वहां उन्हें उड़ना था और कार पर खुद को ढकेलना था और यह भी सुनिश्चित करना था कि कार का कांच टूटकर नीचे गिरना चाहिए। आमतौर पर, बॉडी डबल द्वारा यह किया जाता है लेकिन अनन्या ने इसे अपने ऊपर लिया और यह सीन किया।'

अनन्या इन दिनों दीपिका पादुकोण और सिद्धान्त चतुर्वेदी के साथ शकुन बत्रा की आगामी फिल्म के लिए गोवा में शूटिंग कर रही हैं और इसके बाद वे विजय देवरकोंडा के साथ 'फाइटर' नामक अपने पहले पैन-इंडिया प्रोजेक्ट पर काम करेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ananya Pandey will be seen doing tremendous action in the film 'Khali Yellow', the action director said - she surprised us by doing a stunt without a body double.