Sunday, November 1, 2020
अनुराग कश्यप का बचाव करने वालों पर पायल घोष का हमला, कहा- ऐसा लगता है इन्होंने मां, बहन, पत्नी, बेटी को धंधे में उतार दिया November 01, 2020 at 08:41PM
पायल घोष ने उन लोगों पर जमकर निशाना साधा है, जो उनके रेप केस में अनुराग कश्यप का बचाव कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपने ताजा ट्वीट में लिखा है, "जो लोग अनुराग कश्यप को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें देखकर ऐसा लगता है, जैसे उन्होंने अपनी मां, बहन, पत्नी और बेटी को इसी धंधे में उतार दिया है और उसे लगता है कि यह बॉलीवुड में कॉमन है।"
एक यूजर के ट्वीट के बाद दिया यह रिएक्शन
विवेक तिवारी नाम के एक ट्विटर यूजर ने पायल घोष के दो साल पुराने ट्वीट का स्क्रीन शॉट शेयर कर उन्हें निशाने पर लिया था। तिवारी ने अपने ट्वीट में लिखा था, "वह ट्वीट, जिसे पायल घोष ने आसानी से डिलीट कर दिया।" पायल ने दो साल पहले अपने ट्वीट में लिखा था, "यहां कोई किसी का रेप नहीं करता। वे आप पर चांस मारने की कोशिश करते हैं। अगर आप असहज हैं तो पीछे हट जाइए। इतना ड्रामा करने की जरूरत नहीं है।"
## ##पायल का अनुराग पर रेप का आरोप
22 सितंबर को पायल घोष ने अनुराग के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था। उनका आरोप है कि अनुराग ने 2013 में वर्सोवा में करी रोड की एक लोकेशन पर उनका रेप किया था। 8 अक्टूबर को इस मामले में अनुराग कश्यप से करीब 8 घंटे पूछताछ हुई थी, जिसमें उन्होंने आरोपों को बेबुनियाद बताया था। उन्होंने इसे अपने खिलाफ साजिश बताया था।
अनुराग कश्यप लीगल एक्शन लेंगे
रिपोर्ट्स की मानें तो अनुराग कश्यप पायल घोष के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की तैयारी में हैं। कहा जा रहा है कि वे अब तक अपनी बेगुनाही के सबूत जुटा रहे थे, जिसमें उन्हें कामयाबी हासिल हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो अगर पायल अपने आरोपों को साबित करने में असफल रहती हैं तो उनकी मुश्किल बढ़ सकती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एनसीबी ने दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा की मां और क्वान कंपनी के कुछ अधिकारियों को किया समन, ड्रग्स मिलने के बाद से हैं गायब November 01, 2020 at 08:15PM
घर से ड्रग्स बरामद होने के बाद से गायब चल रही एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की टैलेंट मैंनेजर करिश्मा प्रकाश पर शिकंजा कसने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अब उनकी मां मिताक्षरा पुरोहित को समन भेजा है। करिश्मा की मां गोरेगांव में रहती हैं। दो बार समन भेजने के बावजूद करिश्मा जब हाजिर नहीं हुईं तो गुरुवार को उनके खिलाफ एनसीबी ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस (NDPS) अधिनियम के तहत उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
पिछले मंगलवार उनके घर से 1.8 ग्राम प्रतिबंधित ड्रग्स की बरामद हुई थी। इसके बाद एनसीबी ने समन करके करिश्मा को पूछताछ के लिए बुधवार को बुलाया था। पूरे दिन एनसीबी के अधिकारी उनका इंतजार करते रहे। लेकिन वह हाजिर नहीं हुई। जिसके बाद शनिवार को करिश्मा प्रकाश की ओर से गिरफ्तारी से बचने के लिए एनडीपीएस कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की गई।
क्वान के कुछ अधिकारियों को भी एनसीबी ने किया तलब
एनसीबी ने करिश्मा की मां के अलावा क्वान टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के कुछ अधिकारियों को भी तलब किया है। करिश्मा इसी कंपनी के लिए काम करती हैं। यह कंपनी कई बड़े एक्टर्स के एंडोर्समेंट से लेकर फिल्मों तक का प्रोफेशनल काम मैनेज करती है। रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत की मैंनेजर जया साहा भी इसी कंपनी से ही थीं। जाया साहा से एनसीबी समेत कई जांच एजेंसीज पूछताछ कर चुकी है।
घर से बरामद हुई सीबीडी ऑइल की तीन शीशियां
हालांकि, करिश्मा के घर से बरामद ड्रग्स बहुत छोटी मात्रा में है, लेकिन इसके लिए उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। NCB सूत्रों के मुताबिक, करिश्मा के इस घर से सीबीडी ऑइल की तीन शीशियां भी जब्त किया गया है। आरोप सिद्ध होने पर उन्हें एक साल सश्रम कारावास या 10,000 रुपए तक का जुर्माना, या दोनों हो सकता है।
रेड के दौरान घर पर नहीं थीं करिश्मा
NCB ने करिश्मा के घर मंगलवार को छापा मारा था, वहां कुछ मात्रा में ड्रग्स मिली थी। हालांकि, इस कार्रवाई के वक्त करिश्मा घर पर नहीं थीं। इसलिए, NCB ने उनके घर के बाहर समन चिपका दिया। जांच में सामने आया है कि करिश्मा ड्रग्स पैडलर्स से लगातार कॉन्टैक्ट में थीं। करिश्मा के जिस घर पर कार्रवाई हुई वो उनका दूसरा घर है। बताया जा रहा है वे यहां आती रहती हैं। हालांकि, उनके वकील ने इस बात का खंडन किया है कि वे यहां रहती हैं।
NCB इससे पहले भी करिश्मा से 2 बार पूछताछ कर चुकी है। एक बार दीपिका पादुकोण के सामने बैठाकर करिश्मा से पूछताछ की गई थी।
दीपिका और करिश्मा की ड्रग्स चैट सामने आई थी
पिछले महीने दीपिका और करिश्मा के बीच ड्रग्स को लेकर हुई बातचीत सामने आई थी। 28 अक्टूबर 2017 की चैट में दीपिका ने दीपिका ने ‘hash’ और ‘weed’ शब्दों का इस्तेमाल किया था। कयास लगाए जा रहे हैं hash शब्द हशीश के लिए और weed गांजे के लिए इस्तेमाल किया गया।
दीपिका और करिश्मा के बीच ड्रग्स को लेकर हुई बातचीत पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
ड्रग्स कनेक्शन में दीपिका-करिश्मा का नाम कैसे आया?
करिश्मा प्रकाश सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी ‘क्वान’ में काम करती हैं। यह कंपनी 40 से ज्यादा बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को टैलेंट मैनेजर मुहैया करवाती है। रिया चक्रवर्ती की मैनेजर जया साहा भी इसी कंपनी के लिए काम करती हैं। जया, करिश्मा की सीनियर हैं। NCB, CBI और ED की टीम जया से कई बार पूछताछ कर चुकी है। जांच के दौरान NCB को जया और करिश्मा के बीच हुई चैट का पता चला। इसके बाद मामला दीपिका तक पहुंचा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sunny-Daniel share colourful Halloween pic November 01, 2020 at 06:44PM
Katrina Kaif, Ishaan Khatter, Siddhant Chaturvedi starrer Phonebhoot to go on floors by November end November 01, 2020 at 06:17PM
Excel Entertainment had recently announced that Katrina Kaif, Ishaan Khatter and Siddhant Chaturvedi will be starring in their upcoming venture called Phonebhoot. The stills of their looks from the film went viral in no time and the trio was highly appreciated for it. Starring for the first time in a project together, they will be directed by Gurmeet Singh in this horror-comedy.
While Siddhant Chaturvedi is already in Goa for Shakun Batra’s untitled next, he was accompanied by the rest of the cast for an early reading session in Goa. Katrina Kaif left for the UK to visit her family soon after the initial prep and the director Gurmeet Singh is pleased with the progress so far. He has announced that the project will be going on floors in Goa by November end. Though he is taking baby steps considering the uncertainties of the pandemic, he is very excited to begin shooting for Phonebhoot.
Katrina Kaif will also be seen in a superhero film directed by Ali Abbas Zafar and the actress is prepping to begin shooting in Abu Dhabi.
Also Read: VIDEO: Siddhant Chaturvedi jams with director Shakun Batra in Goa
Tiger shares BTS of 'Dus Bahane' feat. Shraddha November 01, 2020 at 03:13PM
PeeCee posts pics with her pet dog from Berlin November 01, 2020 at 02:45PM
'डर' में शाहरुख के हकलाने के पीछे थी खास वजह, साथ काम कर चुके सेलेब्स ने शेयर किए रोचक किस्से November 01, 2020 at 02:40PM
55 साल के हो चुके शाहरुख खान 80 के दशक से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने 10 से ज्यादा टीवी शो और 75 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। शाहरुख के जन्मदिन पर उनके साथ काम कर चुके सेलेब्स ने दैनिक भास्कर के साथ उनसे जुड़ी रोचक बातें साझा की।
दो किस्से, जो हनी ईरानी ने शेयर किए
किस्सा नं. 1 : 'डर' में राहुल के हकलाहट के पीछे खास वजह थी
फिल्म 'डर' में राहुल के किरदार को हकलाहट से लैस करने की वजह थी। वह यह कि राहुल किरण को देखते ही बड़ा कॉन्शियस हो जाता है। बरसों-बरस इजहार नहीं कर पाता है। साथ ही मां के न होने के चलते उसे मेंटल प्रॉब्लम तो थी ही। ऐसे में जब वह कभी किरण को सामने पाता है, तो हकलाने लग जाता था। उस हकलाहट पर भी शाहरुख ने काफी रियाज किया था। किरण का पूरा नाम लेने में राहुल को ज्यादा वक्त लगता था। राहुल का यह पहलू शाहरुख को बहुत अच्छा लगा था।
किस्सा नं. 2 : शाहरुख को सुबह जल्दी जगाना बहुत मुश्किल
हम लोग 'डर' की शूटिंग कर रहे थे। यश चोपड़ा जी ने कहा था कि सुबह जल्दी शूट के लिए निकलेंगे। रात करीब 11 बजे सब लोग खाना खाकर लॉन में बैठे थे। जब शाहरुख सोने जाने लगे तो मुझसे बोले कि सुबह मुझे जल्दी उठा देना। सुबह पांच बजे मैंने उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया, पर कोई जवाब नहीं मिला।
दरवाजा खुला हुआ था, तो मैं अंदर चली गई। देखा तो वे गहरी नींद में सोए हुए थे। काफी हिलाया-डुलाया, लेकिन उन्होंने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया। फिर मैंने आदित्य (चोपड़ा) को बुलाया। कुछ असिस्टेंट भी आ गए।
सबने शाहरुख को उठाया और सोए हुए ही बस में बिठा लिया। इसके बाद जब यशजी ने खांसते हुए पूछा 'चलो भई शूटिंग करनी है कि नहीं।' तब शाहरुख की नींद खुली। लब्बोलुआब यह कि शाहरुख को आप सुबह जल्दी तो जगा ही नहीं सकते।
एक किस्सा, जो जूही चावला ने सुनाया
शाहरुख के साथ सबसे पहले मैंने ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ में काम किया था। तब तक ‘कयामत से कयामत तक’ के चलते मेरा करियर भी उफान पर था। तब मेरी झोली में कई फिल्में थीं। शाहरुख के खाते में तब तीन फिल्में थीं।
‘राजू बन गया जेंटलमैन’ के अलावा मेरे ख्याल से ‘दिल आशना है’ और ‘दीवाना’ थीं। दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों फिल्मों के साथ शाहरुख ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ भी शूट कर रहे थे।
उनका शेड्यूल काफी बिजी था। ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ शूट करते थे। पैकअप कर दूसरी और फिर उसे भी पैकअप कर तीसरी फिल्म की शूट करते थे। वे 18 घंटे रोजाना काम करते थे।
(जैसा कि अमित कर्ण के साथ शेयर किया।)
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ICU में आखिरी सांसें गिन रही मां से मिलना नहीं चाहते थे शाहरुख, आखिरी वक्त में नहीं देखा था पिता का चेहरा November 01, 2020 at 02:30PM
शाहरुख खान 55 साल के हो गए हैं। 2 नवंबर, 1965 को नई दिल्ली में जन्मे शाहरुख ने 15 साल की उम्र में ही अपने पिता मीर ताज मोहम्मद खान को खो दिया था। इसके 10 साल बाद उनकी मां लतीफ फातिमा खान का इंतकाल हो गया। शाहरुख खान ने 'द अनुपम खेर शो : कुछ भी हो सकता है' में बताया था कि मां के आखिरी वक्त में वे उन्हें तकलीफ दे रहे थे। हालांकि, इसकी जो वजह उन्होंने बताई थी, वह बहुत ही इमोशनल थी।
मां से मिलने आईसीयू में नहीं जाना चाहते थे शाहरुख
शाहरुख खान के मुताबिक, जिस दिन मां की मौत हुई, उस दिन वे दिल्ली के बत्रा हॉस्पिटल के पार्किंग लॉट में दुआ कर रहे थे और मां आईसीयू में भर्ती थीं। शाहरुख उस वक्त मां से मिलने नहीं जा रहे थे, क्योंकि उन्हें किसी ने बताया था कि अगर वे प्रे करते रहेंगे तो मां को कुछ नहीं होगा।
शाहरुख ने बताया कि उन्हें 100 बार दुआ पढ़ने के लिए कहा गया था, लेकिन वे 100 से भी कहीं ज्यादा बार दुआ मांग चुके थे। तभी अचानक डॉक्टर आया और बोला कि वे आईसीयू में जा सकते हैं, जिसका मतलब यह था कि मां की अंतिम घड़ी आ चुकी थी।
बकौल शाहरुख- मैं जाना नहीं चाहता था, क्योंकि मुझे लग रहा था कि मैं दुआ पढ़ता रहूंगा तो मां बच जाएंगी। लेकिन फिर बहन और बाकी लोगों ने कहा कि जाना जरूरी है, तो जाना पड़ा।
क्यों ICU में मां को तकलीफ देते रहे शाहरुख?
शाहरुख आगे कहते हैं- मेरा एक यकीन है कि इंसान तब दुनिया छोड़ता है, जब वह हर चीज से संतुष्ट होता है। क्योंकि अगर ऐसा न हो तो मां-बाप बच्चों को छोड़कर नहीं जा सकते। जब मेरी मां आईसीयू में थीं तो मैं उनके पास बैठ गया और मैंने गलत बात की। मैं उन्हें दुख पहुंचाता रहा।
मैंने सोचा अगर मैं इन्हें सेटिस्फाई नहीं होने दूंगा तो वे जाएंगी नहीं। इसलिए मैं उनके पास बैठकर ऐसी बातें करता रहा कि देखो अगर आप चली जाएंगी तो मैं अपनी बहन का ख्याल नहीं रखूंगा। मैं पढूंगा नहीं। मैं काम नहीं करूंगा।
ऐसी ही मूर्खता भारी बातें करता रहा। ताकि उनको तकलीफ पहुंचे कि यार मैं अभी सेटिस्फाई नहीं हूं...इसलिए मैं जाऊंगी नहीं। लेकिन शायद ये बचपन के यकीन होते हैं। उन्हें जाना ही था। शायद वो सेटिस्फाई थीं कि मैं अपनी बहन का ख्याल रखूंगा। जिंदगी में ठीकठाक कर लूंगा।
किस्सा नं. 2: पिता के साथ की आखिरी याद
शाहरुख ने इंटरव्यू के दौरान पिता मीर ताज मोहम्मद के साथ की आखिरी याद भी बताई थी। शाहरुख के मुताबिक, पिता को कैंसर था। उनका इलाज चल रहा था और जब लगा कि वे ठीक हो गए तो उन्हें घर लाया गया। घर आने के बाद पिता ने वनीला आइसक्रीम मांगी और उन्होंने खुद उन्हें वह आइसक्रीम दी।
बकौल शाहरुख- 18 अक्टूबर की रात थी, मैं सो रहा था। मां ने आकर जगाया और कहा कि पापा हॉस्पिटल में हैं। मेरा लास्ट विजुअल यह है कि मैंने उनके पैर देखे थे, जो बहुत ठंडे थे। मैंने उनका चेहरा नहीं देखा। क्योंकि मुझे बहुत दुख हो रहा था। मेरी आखिरी याद उनके साथ वनीला आइसक्रीम वाली ही है।
पिता ने शाहरुख को यह सीख दी थी
शो में शाहरुख से जब पूछा गया कि उनके वालिद उन्हें क्या बनते देखना चाहते थे? तो उनका जवाब था- मैं 15 साल का था, जब उनकी फौत (निधन) हो गई। इसलिए मौका नहीं मिला कि वो बताएं कि क्या बनूं। लेकिन एक दो-बातें बोलते थे, जो मुझे अब भी याद हैं। कहते थे कि जिस चीज में दिली खुशी हो वो बनना।
मैं उनके बहुत करीब था, वो मेरे दोस्त की तरह थे। हमेशा बोलते थे कि काम करना और न करो तो वो भी ठीक है। क्योंकि, जो कुछ नहीं करते, वो कमाल करते थे। वो कहते थे हॉकी जरूर खेलना, हमारा नेशनल सपोर्ट है। वो खुद खेलते थे। इसलिए मैंने कुछ हॉकी जरूर सीखी।
किस्सा नं. 3: बहन डिप्रेशन में चली गई थी
कहा जाता है कि पिता की डेड बॉडी देखकर शाहरुख की बहन शहनाज लाला रुख खान बेहोश हो गई थीं। उन्हें इतना गहरा सदमा लगा कि वे डिप्रेशन में चली गई थीं और अक्सर बीमार रहने लगी थीं।
एक इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया था- पापा की मौत के सदमे में शहनाज मानसिक संतुलन खो बैठी थीं और 2 साल तक इससे उबर नहीं पाईं। वे रोती या चिल्लाती नहीं थीं, लेकिन उनके चेहरे पर पापा के खोने का गम साफ झलकता था। डीडीएलजे (दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे) की शूटिंग के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी तो हम उन्हें इलाज के लिए स्विट्जरलैंड ले गए थे।
मैं जब फिल्म के गाने 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' की शूटिंग कर रहा था, तब स्विट्जरलैंड में शहनाज का इलाज चल रहा था। इलाज के बाद उनकी हालत पहले से बेहतर हुई, लेकिन वे अब भी पूरी तरह ठीक नहीं हो पाई हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aishwarya posts a sweet pic with her daughter November 01, 2020 at 02:08PM
Suhana wishes SRK & BFF Shanaya on their bday November 01, 2020 at 01:35PM
Jacqueline fondly misses SSR October 31, 2020 at 11:20PM
काजल अग्रवाल फोटो शेयर कर बताया उनकी पंजाबी-कश्मीरी शादी में क्यों निभाई गई साउथ इंडियन वेडिंग की रस्म-जीलाकर्राबेलम October 31, 2020 at 11:49PM
काजल अग्रवाल ने 30 अक्टूबर को बिजनेसमैन गौतम किचलू से बायो बबल के बीच शादी की। शादी के दूसरे दिन काजल ने अपनी वेडिंग की इनसाइड फोटोज शेयर कीं। इन फोटोज में मैरिड कपल का रॉयल अंदाज दिखाई दिया। वहीं एक खास फोटो के साथ काजल ने बताया कि उनकी कश्मीरी-पंजाबी वेडिंग में साउथ इंडियन वेडिंग की एक रस्म जीलाकर्राबेलम भी निभाई गई।
क्या हैं जीलाकर्राबेलम और क्यों हुई ये रस्म
काजल लिखती हैं- हमारी पंजाबी-कश्मीरी शादी में हमें सिर्फ जीलाकर्राबेलम को शामिल करना था। यह रस्म मेरे उस रिश्ते के लिए जरूरी थी जो गौतम और दक्षिण भारत के साथ है। एक तेलुगु शादी में जीलाकर्राबेलम दूल्हा-दुल्हन के मिलन/विवाह का प्रतीक है। जीला कर्रा (जीरा) और बेलम (गुड़) का गाढ़ा पेस्ट बनाया जाता है जिसे तमालपाकु (पान के पत्ते) पर रखते हैं। यह पत्ता दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे के सिर पर रखते हैं और पुरोहित वेद मंत्रों का जाप करते हैं। इस रस्म के बाद ही दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को देखते हैं। यह रस्म बताती है यह जोड़ी अच्छे-बुरे दोनों वक्त में एक साथ रहेगी।
हर गेस्ट का करवाया कोविड टेस्ट
काजल ने अपनी एक और फोटो शेयर करते हुए लिखा- इस महामारी के बीच शादी की प्लानिंग बहुत बड़ा चैलेंज था। हालांकि हमने कोविड प्रोटोकॉल फॉलो किए, जिसका मतलब था कि हमने बहुत ही छोटे रूप में शादी की। सारे गेस्ट का कोविड टेस्ट करवाया और हर एक के लिए एक बबल बनाया जो हमारी खुशी में शामिल हुए। हम उन सभी के आभारी हैं जो शादी में आ सके और उनके भी जिन्होंने वर्चुअल हिस्सा लिया। हमने उन्हें बहुत मिस किया। उम्मीद करते हैं जल्द ही मिलेंगे।
काजल की शादी से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुकेश खन्ना ने पहले कहा- औरत बाहर जाती है तो मीटू होता है, अब बोले- मैं पुरुष और नारी धर्म की बात कर रहा था October 31, 2020 at 11:23PM
मुकेश खन्ना ने महिलाओं को लेकर दिए गए अपने विवादित कमेंट पर सफाई दी है। उन्होंने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, "मुझे सचमुच हैरानी हो रही है कि मेरे एक स्टेटमेंट को बहुत ही गलत तरीके से लिया जा रहा है। मुझे औरतों के खिलाफ बताया जा रहा है। जितनी इज्जत मैं नारियों की करता हूं, शायद ही कोई करता होगा।" इसीलिए मैंने 'लक्ष्मी बॉम्ब' के नाम का विरोध किया। मैं नारियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। हर रेप कांड के खिलाफ मैं बोला हूं।"
'मैं कभी नहीं कहा औरतों को काम नहीं करना चाहिए'
खन्ना ने पोस्ट में आगे लिखा है, "मेरे एक इंटरव्यू की क्लिप को लेकर कुछ लोगों ने शोर मचा दिया है। मैंने कभी नहीं कहा कि औरतों को काम नहीं करना चाहिए। मैं सिर्फ ये बताने जा रहा था कि मीटू की शुरुआत कैसे होती है? हमारे देश में औरतों ने हर फील्ड में अपनी जगह बनाई है। फिर चाहे वो डिफेंस मिनिस्टर हो, फाइनेंस मिनिस्टर हो, विदेश मंत्री हो या स्पेस हो, हर जगह नारी ने अपना परचम लहराया है।"
'मैं नारी और पुरुष धर्म की बात कर रहा था'
बकौल खन्ना, "मैं नारी के काम करने के खिलाफ कैसे हो सकता हूं। उस वीडियो इंटरव्यू में मैं सिर्फ नारी के बाहर जाकर काम करने से क्या दिक्कतें आ सकती हैं, उस पर रोशनी डाल रहा था। जैसे घर के बच्चे अकेले पड़ जातें हैं। मैं पुरुष और नारी धर्म की बात कर रहा था, जो हजारों सालों से चला आ रहा है।"
'मैंने नहीं कहा नारी बाहर जाती है तो मीटू होता है'
खन्ना ने लिखा है, "मैंने ये नहीं कहा कि नारी बाहर जाती है तो मीटू होता है। मैंने एक साल पहले इसी टॉपिक पर एक वीडियो बनाया था, जो मैं आप लोगों को दिखाना चाहता हूं कि तब भी मैंने यही कहा था कि नारियों को अपने काम करने की जगह पर अपनी सुरक्षा कैसे करनी चाहिए। मैंने तब भी नहीं कहा कि नारियां काम पर ना जाएं। तो आज कैसे कह सकता हूं।"
'अफसोस है कि अपनी बात ढंग से नहीं रख सका'
खन्ना ने आगे लिखा है, "मैं अपने सभी दोस्तों से यही कहना चाहता हूं कि मेरे स्टेटमेंट को गलत तरीके से मत पेश करें। मेरे पिछले चालीस साल, मेरा फिल्मी सफर इस बात की पुष्टि करता है कि मैंने हमेशा नारियों की इज्जत की है। इस बात को हर कलाकार या हर फिल्म यूनिट का मेम्बर जानता है कि मैंने हमेशा सबकी इज्जत की है। अगर कोई भी नारी मेरे इस स्टेटमेंट से आहत हुई हो तो मुझे अफसोस है कि मैं अपनी बात सही ढंग से नहीं रख पाया।"
'सब जानते हैं मैं जिंदगी कैसे जी रहा हूं'
खन्ना अपनी पोस्ट के अंत में लिखते हैं, "मुझे इस बात की चिंता नहीं कि नारी समाज मेरे खिलाफ हो जाएगा। उन्हें होना भी नहीं चाहिए। मेरी जिंदगी खुली किताब है। सब जानते हैं कि मैंने कैसे जिंदगी जी है और कैसे जी रहा हूं। मैं अपना वही इंटरव्यू आपको पूरा दिखाना चाहता हूं, जिसमें से ये क्लिप ली गई है। आपको पता चलेगा कि मैं नारियों के प्रति क्या विचार रखता हूं।"
##वायरल क्लिप में क्या कह रहे थे खन्ना?
वायरल क्लिप में खन्ना ने मीटू अभियान पर कहा था कि ये समस्या औरतों के बाहर काम करने से शुरू हुई है। उन्होंने आरोप लगाया था कि महिलाएं मर्दों की बराबरी करना चाहती हैं और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहती हैं।
मुकेश खन्ना ने कहा था, "औरत की रचना अलग होती है और मर्द की अलग होती है। औरत का काम होता है घर संभालना, जो माफ करना मैं कभी-कभी भूल जाता हूं। प्रॉब्लम कहां से शुरू हुई है मीटू की जब औरतों ने भी काम करना शुरू कर दिया। आज औरत मर्द के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बात करती हैं।"
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Halloween looks of Bollywood celebs October 31, 2020 at 10:24PM
जब शाहरुख खान ने बिना बताए ऐश्वर्या राय को कई फिल्मों से निकाल दिया था, पूर्व मिस वर्ल्ड ने खुद किया था खुलासा October 31, 2020 at 09:58PM
बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन 47 साल की हो गई हैं। 1 नवंबर 1973 को मैंगलोर में जन्मी ऐश्वर्या 1997 से फिल्मों में एक्टिव हैं। उन्होंने शाहरुख के साथ 'जोश', 'देवदास' और 'मोहब्बतें' जैसी फिल्मों में काम किया है। लेकिन एक वक्त था, जब शाहरुख ने ऐश्वर्या को करीब 5 फिल्मों से बाहर कर दिया था। इस बात का खुलासा खुद ऐश्वर्या सिमी ग्रेवाल के शो 'रांडिवू विद सिमी ग्रेवाल' में किया था।
ऐश्वर्या ने कहा था- मुझे आज तक वजह पता नहीं चली
बातचीत के दौरान ऐश्वर्या से पूछा गया था कि आखिर क्या वजह थी कि उन्हें वीरा जारा समेत शाहरुख खान की करीब 5 फिल्मों से बाहर कर दिया गया था? जवाब में उन्होंने कहा था, "मैं इसका जवाब कैसे दे सकती हूं? जी हां उस समय कुछ फिल्मों पर बात चल रही थी, जिनमें हम साथ काम करने वाले थे। फिर अचानक वे नहीं हो सकीं, बिना किसी स्पष्टीकरण के। मुझे इस बात का कभी जवाब नहीं मिला कि आखिर क्यों?"
इसके आगे सिमी ने ऐश्वर्या को बताया कि शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि वे उनकी (ऐश्वर्या की) पर्सनल लाइफ में इन्वॉल्व हो गए थे। उन्होंने यह स्वीकार भी किया था कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। इस पर ऐश्वर्या राय ने कहा था, "मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है। लेकिन फिल्में न करने का फैसला मेरा नहीं था।"
शाहरुख से कभी नहीं किया ऐश्वर्या ने सवाल
इतने बड़े प्रोजेक्ट्स से बाहर होने के बाद ऐश्वर्या को कैसा लगा था? इसके जवाब में उन्होंने कहा था, "जाहिरतौर पर उस समय मेरे पास कोई स्पष्टीकरण नहीं था। मैं अचंभित, हैरत में और आहत थी।"
जब उनसे पूछा गया कि क्या इसे लेकर उन्होंने शाहरुख से सवाल किया था? तो उन्होंने जवाब दिया, "मेरा ऐसा नेचर नहीं है। अगर किसी इंसान को लगता है कि एक्सप्लेन करने की जरूरत है तो वह करेगा। अगर वह नहीं करता तो यह मेरे नेचर में नहीं है कि मैं उससे जाकर पूछूं कि क्या और क्यों?"
शाहरुख ने ऐश्वर्या से माफी मांगी थी
2003 में एक इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा था, "किसी के साथ प्रोजेक्ट शुरू करना और फिर बिना किसी गलती के उसे बदल देना बहुत मुश्किल है। यह दुखद है, क्योंकि ऐश्वर्या मेरी अच्छी दोस्त है। व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि मैंने गलत किया। लेकिन एक प्रोड्यूसर होने के नाते यह समझ आता है। मैं ऐश से माफी मांगता हूं।"
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today