Tuesday, September 22, 2020

Chandan Roy Sanyal on visiting Irrfan's tomb September 22, 2020 at 07:55PM

In an unexpected gesture, actor Chandan Roy Sanyal recently paid a visit to late actor Irrfan Khan’s tomb in the city. The actor has been missing his ‘D-Day’ co-star and decided to visit Irrfan Khan, where he was laid to rest.

Ayushmann Khurrana featured in TIME's 100 Most Influential People list; Deepika Padukone pens his profile September 22, 2020 at 06:44PM

Ayushmann Khurrana is a highly versatile Bollywood star, thought-leader and youth icon. The powerhouse performer and an all-round entertainer who has delivered eight hits in a row, has etched his name in the history of Indian cinema with his progressive, social entertainers. Today, people refer to his brand of inspired and clutter-breaking cinema as ‘The Ayushmann Khurrana Genre’.

Ayushmann Khurrana featured in TIME's 100 Most Influential People list; Deepika Padukone pens his profile

His meteoric rise to stardom goes hand in hand with him becoming the poster boy of content cinema in India. Ayushmann’s contribution as an actor to bring about social change through his films has been hailed by the most reputed global publication - the TIME Magazine. Ayushmann has been judged as one of the most influential people in the world by TIME, which has featured him in the most coveted and prestigious 'Time's 100 most influential people' list of 2020. Some of the other global artists to feature in this list are music sensations Selena Gomez and The Weekend, the visionary director of Parasite Bong Joon Ho, Phoebe Waller-Bridge of Fleabag fame, and Michaela Coel, a British actress who became a rage across the world for the visionary show I may Destroy You.

Taking his winning streak forward, Ayushmann Khurrana is featured amongst TIME's 100 Most Influential People in the world. His profile has been penned by Deepika Padukone. "I remember Ayushmann Khurrana vividly from his debut film, Vicky Donor, " says Deepika about Ayushmann. "He had, of course, been a part of the entertainment industry in various other ways for several years before that, but the reason you and I talk about him today is because of the impact he has been able to create through memorable films and iconic characters."

"Where male protagonist roles often fall into the trap of stereotypical masculinity, Ayushmann has successfully and convincingly transformed into characters who challenge those very stereotypes," she adds about how diverse Ayushmann's filmography is.

She concludes by saying, "In India, with a population of more than 1.3 billion, only a tiny percentage of people see their dreams come alive, and Ayushmann Khurrana is one of them. You’re probably wondering, How? Talent and hard work. Sure, that goes without saying. But more important, patience, perseverance, and fearlessness. A little insight for those who dare to dream."

Ayushmann is among the only three global actors featured in the TIME list of influentials. Five Indians have been featured on this list, including Ayushmann. The others are Narendra Modi, Indian Prime Minister, Sundar Pichai CEO of Google, and London based Indian origin doctor Ravindra Gupta, who found a cure for AIDS, and Bilkis - Dadi of Shaheen Bagh. Ayushmann is the youngest Indian to be featured in this year’s TIME Magazine.

Ayushmann says, “I’m truly humbled with the recognition that TIME has bestowed on me. As an artiste, I have only looked to contribute towards bringing a positive change in society through cinema and this moment is a huge validation of my belief system and my journey. I have always believed that cinema has the power to bring about change by triggering the right conversations among people and society. Hopefully, through my content choices, I have been able to contribute towards my country and countrymen.”

On the work front, Ayushmann Khurrana will soon start to shoot a progressive love story being directed by Abhishek Kapoor.

ALSO READ: World Gratitude Day: Ayushmann Khurrana thanks all the directors for shaping him as an artiste

Payal Ghosh files rape complaint against Anurag Kashyap at Versova Police Station September 22, 2020 at 06:36PM

A few days after alleging sexual assault, actor Payal Ghosh has filed a written complaint against Anurag Kashyap at the Versova Police Station in Mumbai.

Payal Ghosh files rape complaint against Anurag Kashyap at Versova Police Station

The complaint states the offense of wrongful restrain, wrongful confinement, rape, and outraging the modesty of woman under sections 376, 354, 341, 342 of IPC. She recorded her statement but an FIR is yet to be filed.

On September 20, Anurag Kashyap's lawyer released a statement that read, "My client, Anurag Kashyap, has been deeply pained by the false allegations of sexual misconduct that have recently surfaced against him. These allegations are completely false, malicious and dishonest. It is sad that a social movement as important as the #metoo movement has been co-opted by vested interests and reduced to a mere tool for character assassination. Fictitious allegations of this nature seriously undermine the movement and seek to unconscionably trade upon the pain and trauma of actual victims of sexual harassment and abuse. My client has been fully advised of his rights and remedies in law and intends to pursue them to the fullest extent - Priyanka Khimani."

Anurag Kashyap, on September 19, categorically denied all the allegations made against him.

ALSO READ: “I chose not to comment till now because I don’t believe in social media fights and media trials,” - Huma Qureshi on sexual misconduct allegation against Anurag Kashyap

कुछ देर में बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई, अदालत ने बुलडोजर चलाने वाले अधिकारी और संजय राउत को पार्टी बनाने का दिया है आदेश September 22, 2020 at 07:11PM

कंगना रनोट के पाली हिल्स वाले ऑफिस में तोड़फोड़ को लेकर एक्ट्रेस की और से बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर याचिका पर आज 11.30 बजे सुनवाई होगी। मंगलवार को सुनवाई के दौरान बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस मामले में एक्ट्रेस के ऑफिस पर बुलडोजर चलाने का आदेश देने वाले अधिकारी और शिवसेना के राज्यसभा से सांसद संजय निरुपम को पक्षकार बनाने की बात कही है। कंगना की तरफ से संजय राउत के उखाड़ दिया वाले बयान कि सीडी हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान दी गई थी जिसके बाद हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया है।

इस बंगले के कुछ हिस्सों को बीएमसी ने 9 सितंबर को तोड़ दिया था। जिसके बाद एक्ट्रेस ने हाई कोर्ट का रुख किया था। अदालत ने इस मामले में कंगना से 14 सितंबर को और बीएमसी से 18 सितंबर को जवाब मांगा था। एक्ट्रेस की और से सोमवार को सप्लीमेंट्री एफिडेविट दायर किया गया था।

बीएमसी के आरोप से कंगना का आरोप

इससे पहले कंगना ने बॉम्बे हाई कोर्ट में बीएमसी के हलफनामे पर अपना जवाब दाखिल करते हुए कहा था कि उनके दफ्तर पर की गई बीएमसी की कार्रवाई पक्षपातपूर्ण थी। उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि जब कार्रवाई हुई, उस दौरान उनके दफ्तर में कोई निर्माण कार्य चल रहा था। वहीं दूसरी तरफ बीएमसी अवैध निर्माण का कोई भी सबूत पेश नहीं कर पाई है।

उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि तोड़फोड़ को अवैध घोषित करने और बीएमसी द्वारा मुआवजे के तौर पर दो करोड़ रुपये की मांग वाली उनकी याचिका कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है। हलफनामे में उन्होंने कहा, “मैं इस बात से इनकार करती हूं कि मैंने गैरकानूनी रूप से कुछ जोड़ा या बदलाव किया जैसा कि आरोप लगाया गया है।”

बीएमसी ने अपने हलफनामे में कही थी यह बात

बीएमसी ने पिछले हफ्ते अपने वकील जोएल कार्लोस के जरिये रनोट की याचिका के जवाब में न्यायमूर्ति एस जे कथावाला की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष हलफनामा दायर किया था। नगर निकाय ने कहा था कि अभिनेत्री ने इमारत में बिना इजाजत अहम ढांचागत बदलाव किये थे। उसने कहा कि बीएमसी अधिकारी नौ सितंबर को उन बदलावों को तोड़ने के दौरान सिर्फ नियमों का पालन कर रहे थे। नगर निकाय ने उच्च न्यायालय से अनुरोध किया था कि वह रनौत की याचिका को रद्द कर दे और उन पर याचिका दायर करने का जुर्माना भी लगाए जो कि न्यायिक प्रक्रिया का “दुरुपयोग” थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंगना के पाली हिल्स वाले इस बंगले के कुछ हिस्से को तोड़ दिया गया था।

HC may not hear Rhea's bail plea today September 22, 2020 at 06:44PM

Rhea Chakraborty and her brother Showik had filed for bail in the Bombay High Court yesterday and their application was to be heard today. However her lawyer Satish Manshinde updated that due to the heavy rains, the hearing may not happen. “HC may not hear Rhea Bail Application today due to heavy rains all night. Await next date,” Rhea’s lawyer had shared in a statement.

Sonam: Trolls put me in a negative space September 22, 2020 at 06:38PM

According to Sonam Kapoor, there is a lot of stuff that happens on social media, there is a lot of hate and talk about a lot of things and all this puts her in a very low and negative space. However, she revealed that she is doing much better now.

Taapsee on why she is supporting Kashyap September 22, 2020 at 06:06PM

Talking about why she is feeling so strongly about Anurag Kashyap, Taapsee told Mumbai Mirror that Anurag has a lot of respect for women. He never badmouths anyone even if that person hasn’t been kind to him in public.

Pooja pens a note on battling alcoholism September 22, 2020 at 05:49PM

Pooja Bhatt never refrains from talking openly about battling alcoholism. Recently, the actress completed 3 years and 9 months of sobriety. She took to her social media handle to pen a note. Pooja stated that she will continue to speak about it to help others start their own journey of sobriety.

Alia to shoot for Gangubai Kathiawadi in Oct September 22, 2020 at 05:24PM

In the first post-pandemic schedule, team 'Gangubai Kathiawadi' will shoot solo scenes of Alia Bhatt and other sequences that require fewer people. The report also added that some cheat shots will be employed, which will be corrected later at the VFX stage.

Kubbra takes a 'sanity' break from Twitter September 22, 2020 at 05:08PM

Kubbra Sait has decided to go off Twitter. The actress recently informed her fans that she is going on social media detox and uninstalled Twitter.

Kangana goes jogging early in the morning September 22, 2020 at 04:59PM

Dressed in a black tee and pants with a blue jacket tied to her waist, Kangana looks pretty as a peach in the photo. Her black shades and white sneakers complete her overall workout look.

Ruslaan Mumtaz on being in self-quarantine September 22, 2020 at 04:30PM

In an exclusive interview with ETimes, Ruslaan Mumtaaz opened up about spending his quarantine with Rayaan, resuming work in new normal, and more.

Radhika: I feel at home in Bollywood September 22, 2020 at 09:27AM

Read On...

SSR sister posts a pic from 'Kedarnath' September 22, 2020 at 03:52PM

Sushant Singh Rajput's sister Shweta Singh Kirti took to Instagram to share a collage of pictures of the late actor. One of the photos is from the movie 'Kedarnath' while in the other we can see SSR working out in the gym.

Photo: Anupam Kher thanks Anil Kapoor September 22, 2020 at 03:56PM

Actor Anupam Kher on Tuesday expressed gratitude towards friend Anil Kapoor for blessing him before leaving for Bhopal for the shoot of his upcoming film 'The Last Show.'

NCB to probe the footage of Deepika's party September 22, 2020 at 01:06PM

The Narcotics Control Bureau has launched a massive crackdown against the use of the narcotic substance in Bollywood while investigating the Sushant Singh Rajput death case.

NCB: Might summon Deepika if needed September 22, 2020 at 11:22AM

The Narcotics Control Bureau (NCB), probing the alleged Bollywood-drug nexus, might summon actress Deepika Padukone if needed, while it again questioned actor Sushant Singh Rajput's talent manager Jaya Saha on Tuesday, officials said.

Rhea's lawyer on Bihar DGP taking VRS September 22, 2020 at 09:52AM

On Tuesday Bihar DGP Gupteshwar Pandey stepped down from his post by taking VRS from the services.

29 सप्ताह से बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन जीरो, अगर थिएटर खुलते तो सिर्फ हिंदी फिल्में ही करतीं करीब 3200 करोड़ की कमाई September 22, 2020 at 02:30PM

कोरोना वायरस के चलते हुई सिनेमाघरों की तालाबंदी को लगभग 7 महीने का वक्त बीत चुका है। 13 मार्च को आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' पर्दे पर रिलीज हुई थी और इसी दिन से कई राज्यों में थिएटर्स बंद कर दिए गए थे। इस दौरान कई मेकर्स अपनी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ले गए हैं। लेकिन ज्यादातर अब भी सिनेमाघर खुलने का इंतजार कर रहे हैं और इसके चलते हिंदी फिल्मों का करीब 3200 करोड़ रुपए का कलेक्शन अटका हुआ है।

बड़ी फिल्मों का 1500 करोड़ का कलेक्शन अटका

ट्रेड एनालिस्ट और 40 साल से डिस्ट्रीब्यूशन में सक्रिय राज बंसल की मानें तो इन 7 महीनों में 'सूर्यवंशी', '83', 'कुली नं. 1', 'लक्ष्मी बॉम्ब', 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई', 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया', 'द बिग बुल' और 'सड़क 2' जैसी कई बड़ी हिंदी फिल्में पर्दे पर आतीं और सिर्फ इन फिल्मों का कुल कलेक्शन करीब-करीब 1500 करोड़ रुपए होता।

'गुलाबो सिताबो', 'गुंजन सक्सेना', 'शकुंतला देवी' और 'सड़क 2' जैसी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी हैं। 'लक्ष्मी बॉम्ब', 'कुली नं. 1', 'भुज : प्राइड ऑफ इंडिया' जैसी कई अन्य फिल्मों की डील भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के साथ हो चुकी है, जो आने वाले हफ्तों में रिलीज हो सकती हैं।

अन्य हिंदी फिल्में 1500-1700 करोड़ कमातीं

राज बंसल की मानें तो हर सप्ताह एवरेज दो मीडियम और छोटे बजट की फिल्में रिलीज होती हैं, जो एवरेज 25-30 करोड़ रुपए की कमाई करती हैं। ऐसे में अगर 29 सप्ताह (30 सितंबर तक) का हिसाब निकालें तो ऐसी लगभग 58 फिल्में पर्दे पर आतीं और इनकी कुल कमाई करीब 1500-1700 करोड़ होती।

करीब 1500 करोड़ तमिल-तेलुगु के अटके

बंसल बताते हैं कि तालाबंदी के दौरान तमिल और तेलुगु की भी कई बड़ी फिल्मों की रिलीज टली है। अगर ये फिल्में रिलीज हो गई होतीं तो इनकी कमाई लगभग 1500 करोड़ रुपए होती।

2020 में अब तक सिर्फ 73 दिन खुले सिनेमाघर

2020 में अब तक सिनेमाघर सिर्फ शुरुआत के 73 दिन खुले थे। इस दौरान बॉक्स ऑफिस पर करीब 824 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ था। हालांकि, सिर्फ एक ही फिल्म हिट रही थी और वह थी अजय देवगन स्टारर 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर', जिसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 280 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

कलेक्शन के लिहाज से 2020 की टॉप 5 फिल्में

रैंक फिल्म रिलीज डेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करीब)
1 तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर 10 जनवरी 280 करोड़ रुपए
2 बागी 3 6 मार्च 93 करोड़ रुपए
3 स्ट्रीट डांसर 3डी 24 जनवरी 68 करोड़ रुपए
4 शुभ मंगल ज्यादा सावधान 21 फरवरी 61 करोड़ रुपए
5 मलंग 7 फरवरी 59 करोड़ रुपए


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bollywood Movies Box Office Collection 2020 Report: Coronavirus Impact on Film Industry

शाहिद कपूर 30 सितंबर से देहरादून में 'जर्सी' की शूटिंग शुरू करेंगे, माहौल में ढलने के लिए कई दिन पहले पहुंच गए वहां September 22, 2020 at 02:30PM

अक्षय, करीना, आमिर समेत कुछ अन्य सेलेब्स के शूटिंग शुरू करने के बाद अब शाहिद कपूर भी जल्द ही सेट पर वापसी करने जा रहे हैं। उनकी फिल्‍म ‘जर्सी’ की शूटिंग 30 सितंबर से देहरादून में होना तय है। इसके लिए वो 21 को ही वहां पहुंच चुके हैं। जिसकी पुष्टि उनके करीबियों ने की है। शाहिद लॉकडाउन लगने के बाद से ही परिवार के साथ पंजाब में थे और वहीं से सीधे देहरादून पहुंचे हैं।

बदले हुए लुक के साथ वापसी करेंगे शाहिद

देहरादून में 30 सितंबर से शुरू हो रहे शेड्यूल में 10 दिनों की शूटिंग होगी। उसके बाद टीम मुंबई जाएगी। एक छोटे से ब्रेक के बाद वो फिर देहरादून वापसी करेंगे। उस ब्रेक में शाहिद कपूर अपना लुक चेंज करेंगे। यहां पर क्रिकेटर शाहिद का घर दिखाया गया है। चोटिल होने के बाद हॉस्पिटल का सीक्‍वेंस है। फिर कॉलेज के दिनों के भी सीन फिल्‍माए जाने हैं। कुछ सड़कों के शॉट्स भी दिखाए जाएंगे।

सेट पर रहेगी दिल्‍ली की सेनिटाइजिंग टीम

सूत्रों का कहना है कि कोरोना को देखते हुए सेट पर काफी सावधानियां बरती जा रही हैं। सेनिटाइजिंग टीम को दिल्ली से बुलाया गया है। रोज मास्‍क चेंज होते रहेंगे। हर कलाकार, डायरेक्‍टर, क्रू मेंबर्स का हफ्तेवार ICMR टेस्‍ट होगा। साथ ही होटल या सेट से बाहर जाने वाले के अलावा मुंबई से आने वालों की टेस्टिंग खासकर होगी।

शाहिद के लिए अलग जिम व रहने का इंतजाम

शाहिद कपूर के लिए अलग जिम और रहने की व्‍यवस्‍था की गई है। जिम के पूरे इक्विपमेंट्स मुंबई से मंगवाए गए हैं। उनके लिए होटल से थोड़ी दूर पर एक बड़ी प्रॉपर्टी रेंट पर ली गई है। शाहिद के ट्रेनर, स्‍टाफ, ड्रेसमैन, स्‍पॉट, मैनेजर सब मिलाकर 21 लोगों की टीम मुंबई से आई है। देहरादून और मुंबई से कुल मिलाकर 221 लोग सेट पर होंगे।

मृणाल और बाकी टीम 26 को पहुंचेगी

शूट का अरेंजमेंट कर रहे मयंक तिवारी ने बताया, 'फिल्‍म की लीड एक्‍ट्रेस मृणाल ठाकुर और बाकी मेंबर्स 26 सितंबर से देहरादून में शाहिद को जॉइन करेंगे। शाहिद इतनी जल्‍दी देहरादून इसलिए आ गए हैं ताकि माहौल के साथ खुद को एडजस्ट कर सकें। मार्च से वो पंजाब में अपनी फैमिली के साथ थे। मगर यहां वो फैमिली को लेकर नहीं लाए हैं।'

'हसीन दिलरूबा' की हुई थी शूटिंग

लॉकडाउन से पहले कलर येलो प्रोडक्‍शन की फिल्म 'हसीन दिलरूबा' वहां शूट हुई थी। उत्‍तराखंड में इससे पहले शाहिद की दो और फिल्‍में ‘कबीर सिंह’ और ‘बत्‍ती गुल, मीटर चालू’ भी शूट हो चुकी हैं। अब सेट पर सबको इम्युन सिस्‍टम बढ़ाने वाली दवा भी खिलाई जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shahid Kapoor ready to do ICMR test weekley for shoot saftey, has reached dehardun already, while shoot begins from 30th september, 'Jersey'

एनसीबी से बोलीं जया- सुशांत से आखिरी बार 5 जून को बात की थी, कुमार मंगत की फिल्म के लिए 12 करोड़ मांग रहे थे, लेकिन बात नहीं बनी September 22, 2020 at 02:30PM

सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा से लगातार दूसरे दिन एनसीबी ने पूछताछ की। इन दोनों ही दिनों में जया ने क्वॉन एजेंसी में अपने काम के बारे में बताया। जो उन्होंने सीबीआई और ईडी को भी बताया था। जया क्वॉन के 10 पार्टनर में से एक हैं। उनका 2 परसेंट का हिस्सा है। गौरतलब है कि जया ने सुशांत के साथ 2016 में काम शुरू किया था।

जया ने दिलाया था सुशांत को इतना काम

जब जया सुशांत की मैनेजर थीं तब उन्होंने सुशांत को 6 फिल्में दिलाईं थीं। इनमें ड्राइव, सोनचिरिया, केदारनाथ, छिछोरे भी थीं। ड्राइव के लिए सुशांत को 2.25 करोड़ रुपए मिले थे। सोनचिरिया के लिए 5 करोड़ और केदारनाथ के लिए 6 करोड़ मिले थे। वहीं छिछोरे के लिए भी 5 करोड़ और दिल बेचारा के लिए 3.5 करोड़ रुपए मिले थे। इन फिल्मों के अलावा जया ने साल 2016 से 2019 के बीच सुशांत को 21 ब्रांड्स के एंडोर्समेंट और इवेंट भी दिलाए थे।

12 करोड़ मांग रहे थे सुशांत, लेकिन बात नहीं बनीं

इंडिया टुडे की खबर के अनुसार अपने स्टेटमेंट में जया ने कहा उन्होंने सुशांत से आखिरी बार 5 जून को बात की थी। जो कि कुमार मंगत की फिल्म के बारे में थी। सुशांत को स्क्रिप्ट भी पसंद आ गई थी लेकिन वे साइनिंग अमाउंट 6 करोड़ के लिए तैयार नहीं थे। वे 12 करोड़ रुपए मांग रहे थे। जया ने यह भी कहा कि जब वे मार्च 2020 में सुशांत से मिली थीं तब वे ठीक नहीं थे।

जया को डिप्रेशन के बारे में बता चुके थे

जया ने अपने बयान में यह भी कहा जब भी वह सुशांत से मिलती थी, तो वह अक्सर चलना शुरू कर देता था और बेडरूम के अंदर चला जाता था और फिर वापस आ जाता था। सुशांत इसे कई बार दोहराते थे। जया ने आगे कहा कि सुशांत सिंह राजपूत ने उन्हें दिसंबर में अपने डिप्रेशन के बारे में बताया था।

दिशा के साथ काम कर चुकीं हैं जया

इनके अलावा जया ने यह भी बताया कि वे मार्च से मई 2020 के बीच दिशा सालियान के साथ भी काम कर चुकीं थीं। यह काम बंटी सजदेह की कॉर्नर स्टोन टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के जरिए किया था। जया ने 2018 से 2019 के बीच एक साल तक दिशा के साथ क्वॉन के लिए काम किया था। जया ने यह भी बताया कि क्वॉन में काम करने के दौरान दिशा सुशांत से नहीं मिली थीं। जया ने यह भी बताया कि वे ही सुशांत के सारे प्रोजेक्ट्स देखती थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jaya Saha revealed all details about her work for sushant singh rajput to NCB

'बंटी और बबली 2' की एक्ट्रेस शरवरी के साथ यशराज फिल्म्स ने की तीन फिल्‍मों की डील, खुद आदित्य ने सालभर तक की उनकी ग्रूमिंग September 22, 2020 at 02:00PM

कबीर खान की 'द फॉरगॉटन आर्मी' से करियर का आगाज करने वाली एक्ट्रेस शरवरी वाघ अब ‘बंटी और बबली 2’ में नजर आएंगी। जो कि यशराज फिल्म्स बैनर की फिल्म है। खबरें हैं कि यशराज ने शरवरी के साथ तीन फिल्‍मों की डील की है।

इस बारे में एक भरोसेमंद सूत्र ने बताते हुए कहा कि, 'YRF ने अपनी तीन फिल्मों के लिए शरवरी को साइन किया है। 'बंटी और बबली-2' में उनके काम से आदित्य चोपड़ा काफी खुश हैं, और उन्हें लगता है कि इंडस्ट्री को उनका हुनर जरूर देखना चाहिए। आदि को लगा है कि शरवरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉकिंग पॉइंट एक्ट्रेस बन सकती हैं।'

आदित्य चोपड़ा ने की सालभर तक ग्रूमिंग

'शरवरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए आउटसाइडर हैं, जिन्हें यशराज फिल्म्स की ओर से बॉलीवुड में लॉन्च किया जा रहा है।' सूत्र ने यह भी बताया कि 'बंटी और बबली-2' में कैमरे का सामना करने से पहले आदित्य चोपड़ा ने एक साल उनकी ग्रूमिंग की।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Yash Raj Films' three-film deal with 'Bunty Aur Babli 2' actress Yash Raj Films' three-film deal with 'Bunty Aur Babli 2' actress Sharvari Wagh, Aditya Chopra himself did her year-long grooming

टाइगर श्रॉफ का डेब्यू सॉन्ग 'अनबिलिवेबल’ रिलीज, अभिनेता ने सिंगिंग को एक इमारत से दूसरी इमारत पर कूदने से भी ज्यादा चैलेंजिंग बताया September 22, 2020 at 01:45PM

एक्शन हीरो के रूप में पहचान बनाने के बाद टाइगर श्रॉफ अब सिंगिंग में भी अपने हाथ आजमा रहे हैं। बिग बैंग म्यूजिक के साथ मिलकर हाल ही में उन्होंने अपना पहला गाना 'अनबिलिवेबल' रिलीज किया है। जिसका म्यूजिक वीडियो भी सामने आ चुका है और इसका निर्देशन लंबे समय से उनके साथी रहे पुनीत मल्होत्रा ने किया है।

गाने और संगीत को लेकर अपने विचारों के बारे में टाइगर ने कहा 'मैं हमेशा से खुद की धुन पर गाना और डांस करना चाहता था और मुझे आखिरकार ऐसा करने का मौका मिल ही गया। मैं इस सफर को शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं- सीखने और एक्सप्लोर करने के लिए बहुत कुछ है।'

लॉकडाउन में वोकल पर काम किया

लॉकडाउन के दौरान नई-नई चीजों की कोशिश करने वाले अन्य लोगों की तरह ही टाइगर ने इस समय का उपयोग स्टूडियो में अपने वोकल पर कड़ी मेहनत करते हुए और एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग करते हुए बिताया। इस वीडियो के जरिए अभिनेता ने अपने प्रशंसकों को ऑडियो-विजुअल का नया अनुभव दिया है।

कई महीनों तक की इस गाने की तैयारी

पिछले हफ्ते, उन्होंने इस गाने का एक इंट्रोडक्शन भी रिलीज किया था, जिसमें अभिनेता ने बताया था कि बड़े होने के दौरान वो कैसे माइकल जैक्सन से प्रभावित थे और कैसे इस चीज ने उनकी संवेदनाओं को आकार दिया। इस गाने की तैयारी के लिए टाइगर ने बिग बैंग म्यूजिक की टीम के साथ स्टूडियो में काम करते हुए न्यूयॉर्क स्थित जोड़ी डीजी-मायने और मुंबई स्थित अवितेश श्रीवास्तव के साथ भी कई महीने बिताए और एक ऐसी धुन की तलाश की जिस पर उन्हें वास्तव में गर्व है।

टाइगर का जुनून देखकर तैयार हुए

बिग बैंग म्यूजिक के गौरव वाधवा ने इस बारे में बताते हुए कहा, 'बिग बैंग म्यूजिक में हम कलाकारों की व्यक्तिगत अभिव्यक्ति का समर्थन करते हैं। उनकी दृष्टि को आकार देने में मदद करते हैं। हमें लगा कि यह दिखाने के लिए एक आदर्श गीत है कि वो (टाइगर) एक अनबिलिवेबल व्यक्ति है। उनका काम और संगीत के प्रति जुनून हमें यहां ले आया।'

सिंगिंग इमारत से कूदने से भी कठिन

टाइगर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी इस गाने को शेयर किया। जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'मुझे लगता था कि एक इमारत से दूसरी पर कूदना ही मुश्किल है, लेकिन ये (सिंगिंग) तो मुझे अब तक का सबसे ज्‍यादा चुनौतीपूर्ण लेकिन संतुष्टि देने वाला अनुभव लगा। दुनियाभर के सभी संगीतकारों का बहुत ज्यादा सम्मान, अभी काफी कुछ सीखना है... तब तक के लिए हमारी ओर से प्रस्तुत हमारा विनम्र प्रयास। # YouAreUnbelievable।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tiger Shroff's debut song 'Unbelievable' release, the actor said - Singing is most challenging yet full filling exeperience