Friday, June 19, 2020

सुशांत की याद में लिखी पोस्ट डिलीट करने के बाद उनकी बड़ी बहन श्वेता ने बंद कर दिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट June 19, 2020 at 08:36PM

सुशांत सिंह राजपूत की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स डिलीट कर दिए हैं। श्वेता 17 जून को अमेरिका से इंडिया पहुंचीं थी और 18 जून को उन्होंने पटना में सुशांत के अस्थि विसर्जन में हिस्सा लिया था। इससे पहले श्वेता ने सुशांत को याद करते हुए कई पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की थीं लेकिन अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उनके नाम से बने अकाउंट डिलीट दिखाई दे रहे हैं।

आखिरी पोस्ट भी कर दी थी डिलीट: श्वेता ने बुधवार को फेसबुक पर सुशांत के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखी थी लेकिन बाद में उसे डिलीट कर दिया था। उन्होंने इस पोस्ट के साथ एक कार्ड भी शेयर किया था जो सुशांत ने कभी उनके लिए लिखा था।

श्वेता ने लिखा था, 'मेरा बेबी, मेरा बाबू, मेरा बच्चा अब हमारे साथ शारीरिक रूप से मौजूद नहीं है लेकिन ठीक है। मैं जानती हूं कि तुम बहुत दर्द से गुजर रहे थे और मैं ये भी जानती हूं कि तुम फाइटर थे और मजबूती के साथ लड़ रहे थे। सॉरी मेरा सोना। उस दर्द के लिए सॉरी जो तुमने सहा। अगर मैं तुम्हारे दर्द ले सकती और तुम्हें सारी खुशियां दे सकती तो ऐसा जरूर करती। तुम्हारी चमकती आंखों ने दुनिया को सिखाया कि सपने कैसे देखे जाते हैं। तुम्हारी मासूम सी मुस्कान तुम्हारे दिल के पवित्र होने का एहसास दिलाती थी। तुम जहां भी हो, खुश रहना, इस बात की तसल्ली रखना कि तुम्हें सबका बेशुमार प्यार मिला है और मिलता रहेगा।'

श्वेता ने आगे कहा था, ‘मैं सभी प्रियजनों से कहना चाहती हूं कि यह एक परीक्षा की घड़ी है लेकिन जब भी मौका मिले। नफरत के ऊपर प्यार को चुनिए। गुस्से और नाराजगी से ऊपर दया को चुनें, स्वार्थ से ऊपर दया को रखें और क्षमा करें। अपने आप को क्षमा करें और सभी को क्षमा करें। हर कोई अपनी लड़ाई लड़ रहा है। किसी भी कीमत पर अपना दिल कभी बंद न होने दें!’

श्वेता की आखिरी फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट

14 जून को हुआ था निधन: सुशांत ने 14 जून की सुबह अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। 15 जून को परिवार की मौजूदगी में सुशांत का अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। श्वेता 17 जून को अमेरिका से इंडिया आ पाईं और इसी वजह से वह 15 जून को सुशांत के अंतिम संस्कार में हिस्सा नहीं ले पाई थीं। श्वेता पिछले कई सालों से कैलिफोर्निया में रहती हैं। वह फैशन डिजाइनर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant Singh Rajput’s US-based sister Shweta singh kirti deletes social media profiles

एक्टर के पुराने रूम मेट संदीप सिंह ने लिखा- अंकिता सिर्फ तुम उसे बचा सकती थीं June 19, 2020 at 08:35PM

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के 6 दिन बाद भी उनके दोस्त और प्रशंसक यह यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि वे अब इस दुनिया में नहीं हैं। शुक्रवार को अभिनेता और उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के पुराने रूम मेट और करीबी दोस्त प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने सोशल मीडिया पर उन्हें याद किया। संदीप ने अंकिता के नाम एक इमोशनल नोट लिखा है।

संदीप ने लिखा- काश हम थोड़ी और कोशिश करते

'सरबजीत' और 'पीएम नरेंद्र मोदी' जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर संदीप ने सुशांत और अंकिता के साथ वाली एक फोटो साझा करते हुए लिखा है- प्रिय अंकिता, हर गुजरते दिन के साथ मेरे जेहन में एक विचार बार-बार आता है कि काश हम थोड़ी और कोशिश करते, हम उसे रोक सकते थे। हम उससे भीख मांगते।

यहां तक कि तुम दोनों अलग हो चुके थे, फिर भी तुम उसकी खुशी और सफलता की दुआ मांगती थीं। तुम्हारा प्यार सच्चा था। यह खास था। तुमने अपने घर की नेमप्लेट से अभी तक उसका नाम नहीं हटाया है। मैं उन दिनों को याद करता हूं, जब हम तीनों लोखंडवाला में परिवार की तरह साथ रहते थे।

हमने कई लम्हे साझा लिए, जो आज मेरी आंखों में आंसू ले आए। साथ खाना बनाना, साथ खाना, एसी का पानी गिराना, हमारा स्पेशल मटन भात। उत्तान, लोनावला या गोवा के लिए हमारी लॉन्ग ड्राइव। हमारी क्रेजी होली। वह हंसी, जो हमने साझा की। जिंदगी के वे सेंसिटिव लो फेज, जब हम एक-दूसरे के साथ खड़े थे। तुम सबसे बढ़कर थीं। तुम जो भी करती थीं, उससे सुशांत के चेहरे पर मुस्कराहट आ जाती थी।

यहां तक कि आज भी मुझे यकीन है कि तुम दोनों एक-दूसरे के लिए बने थे। तुम दोनों सच्चा प्यार करते थे। ये विचार, ये यादें मेरा दिल दुखा रहे हैं। मैं उन्हें वापस कैसे पाऊं? उन्हें वापस चाहता हूं। हम तीनों को फिर से साथ देखना चाहता हूं। मालपुआ याद है? और कैसे वह छोटे बच्चे की तरह मेरी मां से मटन करी मांगा करता था?

मैं जानता हूं कि सिर्फ तुम उसे बचा सकती थीं। काश कि तुम दोनों की शादी हो जाती, जैसा कि हमने सपना देखा था। अगर वह तुम्हें वहां रहने देता तो तुम उसे बचा सकती थीं। तुम हमेशा उसकी गर्लफ्रेंड, पत्नी, मां और बेस्ट फ्रेंड थीं। आई लव यू अंकिता। उम्मीद करता हूं कि मैं तुम्हारे जैसी दोस्त को कभी नहीं खोऊंगा। मैं ऐसा कुछ सह नहीं पाऊंगा।

16 जून को सुशांत के परिवार से मिली थीं अंकिता

14 जून को मुंबई स्थित अपन घर में सुशांत ने सीलिंग फेन से लटककर जान दे दी। 15 जून को विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। 16 जून को अंकिता सुशांत के परिवार से मिलने पहुंची थीं। उस दिन भी संदीप सिंह उनके साथ थे और टूटी हुई अंकिता को सहारा दे रहे थे।

6 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे अंकिता-सुशांत

अंकिता और सुशांत सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर एक-दूसरे के करीब आए थे। इसके बाद दोनों करीब 6 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे और 2016 में उनका ब्रेकअप हो गया। अंकिता अब बिजनेसमैन विक्की जैन के साथ रिश्ते में हैं। दोनों सगाई कर चुके हैं और जल्दी ही शादी के बधन में बंध सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के साथ संदीप सिंह। संदीप ने यह फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

Subhash Ghai says he re-wrote his old scripts during the lockdown June 19, 2020 at 06:15PM

With the film industry coming to a complete halt during the lockdown, the members of the industry have been utilizing their time to enhance their creativity. Filmmaker Subhash Ghai has been using the crisis as an opportunity to know things about himself.

Subhash Ghai says he re-wrote his old scripts during the lockdown

In an interview with a daily, Ghai said that he has discovered new energies and avenues about himself. The filmmaker also re-wrote his old scripts keeping in mind today's flavour and keeping the viewing habits of the youth in mind.

Ghai also spoke how the freedom a filmmaker enjoys on the web is much more than cinema. He also worked on his biography during the lockdown. He said that there are limitations in films which the web content has surpassed. The filmmaker now wishes to focus on documentaries and short films too.

ALSO READ: EXCLUSIVE: “Neither of us was at fault,” says Subhash Ghai revealing the reason behind the incomplete film with Amitabh Bachchan

43 फिल्में बनाई, 12 नए कलाकारों को मौका दिया, इनमें 7 स्टार किड्स June 19, 2020 at 07:29PM

जन्म- 25 मई 1972 (मुंबई)
शिक्षा- बीकॉम (एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई)
सम्मान- पद्मश्री, फिल्मफेयर, आईफा समेत 24 से ज्यादा अवॉर्ड्स
परिवार- पिता स्व. यश जौहर (धर्मा प्रोडक्शंस)
मां- हीरु जौहर

फिल्म निर्माता, निर्देशक, पटकथा लेखक और टीवी होस्ट करन जौहर पर फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) फैलाने का आरोप लग रहा है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मामला गरमाया हुआ है। हालांकि इससे पहले 2017 में भी उन पर इसी तरह के आरोप लग चुके हैं।

पहली फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ के निर्देशन से लेकर अब तक करन कुल 43 फिल्में डायरेक्ट, प्रोड्यूस और को-प्रोड्यूस कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 8 फिल्मों में 12 नए कलाकारों को पहली बार मौका दिया। इनमें 7 स्टार किड्स वरुण धवन, आलिया भट्‌ट, जाह्नवी कपूर, ईशान खट्‌टर, सना कपूर, अनन्या पांडे और शिखा तलसानिया हैं।

करन जौहर फिल्म निर्माता और निर्देशक यश जौहर के बेटे हैं। वे दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल एरिया वाले पॉश एरिया में पले-बढ़े। करन, यश-हीरु जौहर की इकलौती संतान थे। वे कहते हैं कि कोई भाई-बहन न होने से उनका पूरा बचपन अकेलेपन और कुंठा में गुजरा। वे किसी के साथ खेलते नहीं थे, कोई दोस्त नहीं था, कोई बात तक नहीं करता था। लोग उनको मोटा, एफिमिनेट (लड़कियों जैसा) कहकर पुकारते थे।


यहां तक कि स्कूल में भी उनसे कोई बात नहीं करता था। करन कहते हैं कि बचपन में उनके अंदर कोई सोशल स्किल्स नहीं थे, इसलिए दून जैसे स्कूल में एडमिशन तक नहीं मिला। हालांकि स्कूल में डिबेट कॉम्पिटीशन और ड्रामा में हिस्सा लेने के बाद उनमें धीरे-धीरे आत्मविश्वास आया। 48 साल के करन सिंगल हैं। 2017 में सरोगेसी से वे दो बच्चे रुही और हीरु के पिता बने।


डर: लोग चिढ़ाते थे, नई डिशेज से दूर करते थे टेंशन
करन बचपन से ही ओवरवेट होने के कारण खेल-कूद से दूर रहे। अक्सर लड़कियों के ही ग्रुप में रहना पसंद था। उनके साथी उन्हें ‘पैंसी’ (लड़कियों जैसा)पुकारने लगे थे। बारहवीं के बाद अपने पहले सीरियल इंद्रधनुष की शूटिंग के दौरान एक साथी कलाकार ने उन्हें एफिमिनेट कह दिया था।

करन कहते हैं कि उस वक्त गे शब्द कोई इस्तेमाल नहीं करता था, लेकिन मतलब वही होता था। उसके बाद से करन ने कई साल एक्टिंग नहीं की। करन कहते हैं कि अकेलेपन और इन तानों के तनाव को दूर करने के लिए वह नई-नई डिशेज ट्राय करते थे। करन फूडी रहे हैं।

रिलेशनशिप: फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में कही मन की बात
करन ने 2016 में आई फिल्म "ऐ दिल है मुश्किल' के बाद से कोई फिल्म डायरेक्ट नहीं की। फिल्म की स्टोरी और स्क्रीनप्ले भी करन ने ही लिखे थे। करन कहते हैं कि फिल्म उन्हीं के जीवन की सच्चाई है। उनकी जिंदगी में दो बार एकतरफा प्यार अधूरा रहा।

एक रिश्ता 20 साल की उम्र में टूटा तो दूसरा 30 की उम्र में। दूसरी बार तो वे इतने टूट गए कि उन्हें उबरने में साइकोलॉजिस्ट की मदद लेनी पड़ी। कई महीने दवाइयां खाईं। करन कहते हैं कि उन्होंने महिलाओं जैसी आदतें बदलने के लिए आवाज और बॉडी लैंग्वेज पर भी काम किया था।

दोस्ती: आदित्य ने 'डीडीएलजे' में लिया, उन्हीं ने डायरेक्टर बनाया

करन की मां-पिता चाहते थे कि वे फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहें। ग्रैजुएशन के बाद वे फ्रांस जा रहे थे। इसी बीच फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी (रवीना टंडन के पति) और पुराने दोस्त आदित्य चोपड़ा से उनकी नजदीकी बढ़ने लगी। तीनों घंटों बैठकर फिल्मों पर चर्चाएं करते।

करन, आदित्य की पहली निर्देशित फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के लेखन में उनकी मदद कर रहे थे। इस बीच आदित्य ने उन्हें फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका दे दी। करन कहते हैं कि आदित्य ने उनके भीतर मौजूद फिल्म मेकर को पहचाना। उन्होंने ही फिल्में बनाने के लिए प्रेरित किया।

विवाद: फिल्म बिजनेस प्रभावित करने के भी आरोप लगे
करन के शाहरुख खान से रिलेशनशिप की अफवाहें भी उड़ीं। हालांकि बाद में करन ने सबका खंडन किया। अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' की निगेटिव पब्लिसिटी के लिए फिल्म क्रिटिक को 25 लाख रुपए देने का आरोप लगा था। घर में ड्रग पार्टी का भी आरोप लग चुका है।

फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ में अनुष्का शर्मा को कास्ट न करने के लिए आदित्य चोपड़ा पर दबाव डाला था। नेपोटिज्म पर 2017 में कहा था कि मौका लगेगा तो शाहरुख खान के बेटे को भी अपनी फिल्म में लॉन्च करूंगा।

(नोट: स्टोरी में कुछ अंश पेंग्विन पब्लिकेशन से प्रकाशित करन जौहर की आत्मकथा ‘एन अनसूटेबल बॉय’ से साभार लिए गए हैं।)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
करन जौहर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से विवादों में हैं, क्योंकि उन पर फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे हैं।

Mahesh Bhatt’s Sadak 2 shoot to resume by July first week  June 19, 2020 at 05:28PM

The makers of the upcoming film Sadak 2 directed by Mahesh Bhatt had only a song shoot left when the pandemic hit the nation and everything came to a halt. It has been three months since the lockdown, and the industry is slowly resuming work while following strict guidelines as directed by the Maharashtra Government. 

Mahesh Bhatt’s Sadak 2 shoot to resume by July first week 

According to reports, Mukesh Bhatt, the co-producer of Sadak 2, plans to resume shooting by the first week of July. The movie starring Alia Bhatt, Aditya Roy Kapur, Sanjay Dutt and Pooja Bhatt might be one of the first Bollywood films to roll. The special song featuring the four leads was initially supposed to be shot in Ooty, but the makers are now making changes in the track to shoot it in Mumbai. 

Bhatt said that they got a go-ahead from the Film City and are currently determining which studio they can shoot in. They will also need to build a small set for the song. 

ALSO READ: Sadak 2: Sanjay Dutt says Mahesh Bhatt still seeks perfection in every shot

Ministry of Aayush ropes in Anushka Sharma to promote the practice of Yoga June 19, 2020 at 05:16PM

Anushka Sharma wants to motivate the citizens of India to include yoga in their daily fitness routine to understand the health benefits that it can unlock. Anushka, who has been doing yoga for years now, has been roped in by the Ministry of Aayush on International Day of Yoga to promote the practice.

Ministry of Aayush ropes in Anushka Sharma to promote the practice of Yoga

Anushka says, “Yoga is the law and it tells us about how to moderate leading our lives. Yoga does not bind us, it liberates us. So, that we can look upon all the creatures of this world with the feeling of love and peace.”

She adds, “So, in order to spread the message of peace and love let us begin by practising yoga ‪on 21 June‬ International Yoga Day.”

ALSO READ: Anushka Sharma spends her Saturday morning with plants in her balcony garden

Ali Abbas Zafar on his next flick 'Mr India' June 19, 2020 at 06:22PM

'Bharat' filmmaker Ali Abbas Zafar has finally opened up about his upcoming projects. In a recent interaction with Mumbai Mirror, the filmmaker talked about his new project - Mr India. He had announced this film in February and revealed that they are working on the script. He further revealed that no actor has been locked for the film.

Sushant's sister deleted her SM profiles? June 19, 2020 at 05:31PM

Sushant Singh Rajput's sister Shweta Singh Kirti had penned an emotional note for the late actor on her Facebook profile. But later, she deleted her post. Now, the actor's US-based sister has deleted her social media profiles on Facebook and Instagram on which had been sharing posts about her brother.

SSR's creative manager pens a heartfelt note June 19, 2020 at 05:13PM

Sushant Singh Rajput passed away on June 14th at his Bandra residence. The actor passed away due to suicide. As per the police report, he hanged himself at his home. His friends, colleagues and B-town fraternity have mourned his untimely demise. Recently, the 'Kedarnath' actor's creative manager took to his Instagram handle to pen a heartfelt tribute to the talented star.

Anant Vidaat once barged into Irrfan’s room June 19, 2020 at 04:30PM

In an exclusive interview with ETimes, Anant Vidhaat said that he once went into Irrfan Khan's room without an invitation because he felt if not now then he would never get a chance to meet the actor again.

Bollywood: These posts went viral this week June 19, 2020 at 04:00PM

Even before the week started, Sushant Singh Rajput’s tragic demise on Sunday shook the entire nation, leaving all in disbelief. The following week saw various issues being discussed on social media including a serious debate over the existence of depression as well as nepotism in the entertainment industry; all trying to find something to attribute Sushant’s decision of opting for suicide to. And while the police investigation continues, fans and friends couldn’t help but pay their tribute to the brilliant star with throwback videos, pictures and notes of the actor. The week also saw Sonam Kapoor Ahuja missing her film sets and Kajol sharing early Father’s Day wishes for her late father. Meanwhile, Kriti Sanon and Vicky Kaushal were among those praying hard for the departed souls to rest in peace.

#RoadTo20: Jr AB remembers his 'landmark year' June 19, 2020 at 03:12PM

Taking to Instagram, Bachchan remembered four of his movies released in 2007 and explained some to be his creatively satisfying work, while some that one does for fun or friends.

Video: Sunny Leone sends out love for all June 19, 2020 at 02:49PM

Sunny Leone is one of the beautiful actresses of Bollywood. She is not just a fantastic dancer and actress but also a caring mother and a loving wife. She has been updating her fans about her day-to-day activities amid lockdown on her social media accounts.

Amitabh: Mashoor hone ka shauk nahi mujhe June 19, 2020 at 02:29PM

Amitabh Bachchan enjoys a huge fan following and the megastar never disappoints when it comes to keeping them updated about his day-to-day activities. The actor is an avid social media user and stays in touch with his fans through regular posts on various platforms.

Ali posts a pic of mom from her college days June 19, 2020 at 12:38PM

Ali Fazal's mother passed away in Lucknow on Wednesday. The actor had shared a heartfelt post on his social media confirming the news. He wrote, "I’ll live the rest of yours for you. Miss you Amma. Yahi tak thhaa humaara, pata nahi kyun. You were the source of my creativity. My everything. Aagey alfaaz nahi rahe. Love, Ali."

Yuzvendra Chahal's touching post for SSR June 19, 2020 at 11:18AM

Sushant Singh Rajput passed away on June 14 at his Bandra residence. The actor's demise has left a permanent void in the film industry. Since then, social media has been flooded with pictures and videos of the late actor.

Mahika on SSR's demise: He was a fighter June 19, 2020 at 09:50AM

Mahika Sharma who starred in films like 'Mr Joe B Carvalho' and 'Chalo Dilli' opened up about her friendship with the late Sushant Singh Rajput. Talking about the 'Chhichhore' actor, she said, "I have known Sushant for a long time and have spent many occasions together with him. He always made me feel special. He always greeted me on my birthdays, festivals since we have known each other. We had a good time last year and since then we are out of touch."