Wednesday, November 4, 2020
सपना चौधरी ने कंफर्म की शादी, करवाचौथ मनाते हुए शेयर की फोटो, अक्टूबर में बनी थीं बेटे की मां November 04, 2020 at 08:31PM
हरियाणवी डांसर और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट सपना चौधरी ने अपनी शादी कंफर्म कर दी है। सपना ने हरियाणवी एक्टर वीर साहू के साथ पहला करवाचौथ मनाते हुए अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। सपना इन फोटोज में लाल सूट और साड़ी में नजर आ रही हैं।
उनके गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर भी नजर आ रहा है। वह करवाचौथ पूजा के बाद छलनी से वीर का चेहरा देखकर उन्हें मिठाई खिलाती दिख रही हैं। इन फोटोज को पोस्ट करके सपना ने अपनी शादी को लेकर अफवाहों पर विराम लगा दिया है।
मां बन चुकी हैं सपना
इसी साल अक्टूबर में वीर साहू ने फेसबुक पर खुलासा किया था कि उनकी शादी सपना से हो गई है और सपना एक बेटे की मां भी बन गई हैं। जनवरी 2020 में दोनों ने गुपचुप तरीके से मंदिर में शादी की थी। उन्होंने कहा था, 'परिवार में मौत होने की वजह से वे प्रशंसकों के साथ खुशियां साझा नहीं कर पाए थे।'
इसके साथ ही गर्भवती होने की खबरों पर सपना को ट्रोल करने वालों पर भड़कते हुए उन्होंने कहा था कि किसी के निजी जीवन में लोगों का हस्तक्षेप बिल्कुल भी ठीक नहीं है। हमने अपनी इच्छा से शादी की है, लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए।' हालांकि, तब वीर के इस दावे पर सपना ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी लेकिन अब करवाचौथ मनाते हुए फोटोज शेयर कर सपना ने अपनी शादी को लेकर लग रही अटकलों को खत्म कर दिया है।
बिग बॉस 11 का हिस्सा रही थीं सपना
बिग बॉस 11 में हिस्सा लेने के बाद सपना चौधरी देशभर में काफी फेमस हो गईं। लॉकडाउन के दौरान भी वो अपने इंस्टाग्राम वीडियोज से अपने फैंस का मनोरंजन कर रही थीं। उधर वीर कई हरियाणवी फिल्मों व गानों में काम कर चुके हैं।
सपना के कई वीडियोज ने मचाई धूम
सपना के कई डांस वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा चुके हैं। जिनमें 'तेरी अंखियां का यो काजल', 'सॉलिड बॉडी', 'छोरी भैंस बड़ी बिंदास' उनके सबसे पॉपुलर गानों में से हैं। सपना ने फिल्म 'वीरे की वेडिंग' में एक स्पेशल डांस नंबर 'हट जा ताऊ' पर परफॉर्म करते हुए अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वे अभय देओल स्टारर फिल्म 'नानू की जानू' के 'लव बाइट' और 'तेरे ठुमके सपना चौधरी' गाने में नजर आई थीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उदित नारायण के बेटे की शादी के फंक्शन शुरू, सोशल मीडिया पर रोका सेरेमनी की फोटो वायरल November 04, 2020 at 08:28PM
उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण की शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं। बुधवार को उनकी और श्वेता अग्रवाल की रोका सेरेमनी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसमें कपल अपने पैरेंट्स के साथ नजर आ रहा है। लगभग एक दशक तक साथ रहने के बाद हाल ही में कपल ने शादी का ऐलान किया था।
दिसंबर में होगी आदित्य- श्वेता की शादी
मंगलवार को आदित्य ने अपनी पोस्ट में लिखा था, "हम शादी करने जा रहे हैं। मैं सबसे लकी हूं, जिसे श्वेता मिली। मेरी सोलमेट, 11 साल पहले और अब हम फाइनली दिसंबर में शादी कर रहे हैं। हम दोनों बेहद निजी लोग हैं और मानते हैं कि किसी की निजी जिंदगी को निजी रखना सबसे अच्छा है। शादी की तैयारियों के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहा हूं। आपसे दिसंबर में मिलूंगा।"
बेटे का फैसला सुन हैरान रह गए थे उदित
उदित नारायण ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा था, "मुझे याद है कि 31 अगस्त को आदित्य मेरे पास आया और कहा कि पापा मैंने शादी करने का फैसला कर लिया है। सुनकर मैं चौंक तो गया। लेकिन उसे अपनी बात रखने का मौका दिया। फिर आदित्य ने मुझे श्वेता के बारे में बताया कि वह उसे 10 साल से जानता है और उसे अपना लाइफ पार्टनर बनाना चाहता है। मैंने उसे सिर्फ एक बात कही कि आगे चलकर कुछ हो जाए तो मां - बाप को दोष मत देना।"
जब श्वेता ने ठुकरा दिया था आदित्य का ऑफर
आदित्य और श्वेता ने 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'शापित' में साथ काम किया था और यहीं से उनका रिलेशनशिप शुरू हुआ था। एक इंटरव्यू में आदित्य ने बताया था कि 'शापित' के सेट पर जब उन्होंने श्वेता से साथ में लंच करने के लिए पूछा था तो एक्ट्रेस ने उनका ऑफर ठुकरा दिया था।
बकौल आदित्य, "फिर मेरी मां ने उससे कहा कि तुम दोनों को साथ में लंच करना चाहिए, क्योंकि तुम फिल्म कर रहो। इसलिए हम ओशिवारा के 5 स्पाइस रेस्त्रां में गए। वहां वह 30 मिनट तक मुंह फुलाके बैठी रही। जैसे कि उसे मेरी जिंदगी में कोई इंटरेस्ट न हो। बहुत बड़ी मेहरबानी की थी मेरे सामने बैठके।"
आदित्य ने आगे कहा, "मुझे बहुत अच्छे से याद है कि उसने मुझे पहली बार तब पसंद किया था, जब उसने फैमिली मेंबर्स के साथ मेरी बॉन्डिंग देखी। तब उसे अहसास हुआ कि मैं फैमिली मैन हूं।"
बैंकरप्ट होने का बयान देकर चर्चा में रहे आदित्य
पिछले महीने आदित्य तब खूब चर्चा में रहे थे, जब उनका एक पुराना इंटरव्यू मीडिया में वायरल हुआ था। इसमें उन्होंने खुद के बैंकरप्ट होने की बात कही थी। आदित्य ने कहा था कि लॉकडाउन में उनकी सेविंग खर्च हो चुकी है और उनके खाते में सिर्फ 18 हजार रुपए बचे हैं।
हालांकि, दैनिक भास्कर से खास बातचीत में आदित्य ने सफाई दी थी कि उन्होंने यह बयान मजाकिया अंदाज में दिया था। आदित्य ने कहा था कि उनके पास पैसे और काम की कोई कमी नहीं है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दीपिका की पूर्व मैनेजर करिश्मा प्रकाश से एनसीबी आज फिर करेगी पूछताछ, ड्रग पेडलर्स संग उनके संबंध की हो रही पड़ताल November 04, 2020 at 07:57PM
एनसीबी ने ड्रग्स मामले में दीपिका की पूर्व मैनेजर करिश्मा प्रकाश को आज फिर से पूछताछ के लिए समन किया गया है। उनसे बुधवार को तकरीबन 7 घंटे से पूछताछ हुई है। मुंबई की अदालत ने मंगलवार को उन्हें एनसीबी के सामने पेश होने के लिए कहा था। प्रकाश ने रविवार को अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद विशेष अदालत ने उन्हें सात नवंबर तक गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी थी।
पिछले महीने हुई छापेमारी के दौरान ड्रग प्रवर्तन एजेंसी ने पूछताछ के लिए तलब किया था। क्योंकि एजेंसी को प्रकाश के परिसर से कुछ चरस (हैश/हशीश) और सीबीडी ऑयल मिला था। एनसीबी के सूत्रों के अनुसार, प्रकाश पहले दिन में एनसीबी के समक्ष उपस्थित हुए थी और इस दौरान उनसे पूछताछ की गई थी कि उनके पास सीबीडी ऑयल और हशीश कैसे आया?
इस जांच से दीपिका का लेना-देना नहीं: क्वान
सूत्र ने आगे कहा कि एनसीबी ने उनसे उन ड्रग पेडलर्स के नाम भी पूछे हैं, जो उनके साथ जुड़े पाए गए थे। इससे पहले दिन में क्वान टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ विजय सुब्रमण्यम ने एक बयान में कहा, "प्रकाश ने तत्काल प्रभाव से 21 अक्टूबर को अपना इस्तीफा दे दिया और इसे स्वीकार कर लिया गया है।"
उन्होंने कहा कि अब उनका दीपिका पादुकोण सहित एजेंसी के साथ या किसी भी कलाकार से कोई लेना-देना नहीं है। चल रही जांच करिश्मा प्रकाश के खिलाफ व्यक्तिगत तौर पर चल रही है। हम मीडिया हाउस और पत्रकारों से अनुरोध करेंगे कि इस मुद्दे पर रिपोर्टिंग करते समय इस तथ्य को ध्यान में रखें।
पहले भी दो बार दर्ज हुआ है करिश्मा का बयान
एनसीबी ने पहले प्रकाश का बयान सितंबर में दर्ज किया था। दीपिका के अलावा एनसीबी ने सुशांत की मौत की जांच में ड्रग्स से जुड़े मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से भी पूछताछ की है। एनसीबी ने तीनों अभिनेत्रियों के फोन भी जब्त कर लिए थे और उन्हें फोरेंसिक विभाग को जांच के लिए भेज दिया था।
एनसीबी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर एक मामला दर्ज किया था, जिसमें कुछ कथित ड्रग्स चैट्स के आधार पर अगस्त में ड्रग्स के बारे में चर्चा की गई थी। सुशांत 14 जून को मुंबई में अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। एनसीबी, सीबीआई और ईडी उनकी मौत की जांच कर रही हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Priyanka's Karwa Chauth pic with hubby Nick November 04, 2020 at 07:42PM
Kunal Kemmu on 10 years of 'Golmaal 3' November 04, 2020 at 06:00PM
Nora Fatehi roped in for an item song in Akshay Kumar starrer Bellbottom November 04, 2020 at 06:45PM
The makers of Bell Bottom are leaving no stones unturned to ensure that the film has all the glitter gloss and seductiveness of big-screen Akshay Kumar entertainer.
So first things first. Bell Bottom won’t be released on the OTT platform. The producers will wait for the pandemic’s exit; if they have to they’ll wait for as long as it takes. And to ensure that the weight will be worth the audiences’ time, a big ritzy retro item song has been added to the plot.
Sources confirm that Nora Fatehi steps on to the dance for this item number where she will be joined by Akshay Kumar.
Bell Bottom is directed by Ranjit Tiwari whose last film Lucknow Central in 2017 featuring Farhan Akhtar was also his first.
Also Read: Watch: Nora Fatehi teaches some fun and easy moves to go with the song Naach Meri Rani
Hrithik Roshan in talks to star in an international spy thriller? November 04, 2020 at 06:28PM
Actor Hrithik Roshan recently signed with US-based Gersh Agency. According to Deadline, the agency will represent him with KWAN Talent Agency in India and manager Amrita Sen. The plan of the foreign agency was to introduce Hrithik to Hollywood projects. It seems like he is already heading in that direction.
As per a daily, Hrithik Roshan is reportedly in talks to play parallel lead for an action-packed international spy thriller. While it is being that the film will be bankrolled by a huge production house, the details are kept under wraps.
Hrithik Roshan has undergone the audition process. Since he couldn't be in Los Angeles, he reportedly taped his audition at his residence in Juhu, Mumbai. He sent his tape two weeks ago and it is currently under discussion. If things do work out, it will begin the work after completion of Krrish 4.
On the work front, Hrithik Roshan was last seen in two of the biggest hits of 2019 - Super 30 and War.