Wednesday, November 4, 2020

Poonam celebrates Karwa Chauth with hubby November 04, 2020 at 08:35PM

Actress Poonam Pandey, who recently got married to her longtime boyfriend Sam Bombay, has taken to her Instagram handle and shared a stunning picture with her husband. The duo celebrated their first Karwa Chauth post marriage.

सपना चौधरी ने कंफर्म की शादी, करवाचौथ मनाते हुए शेयर की फोटो, अक्टूबर में बनी थीं बेटे की मां November 04, 2020 at 08:31PM

हरियाणवी डांसर और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट सपना चौधरी ने अपनी शादी कंफर्म कर दी है। सपना ने हरियाणवी एक्टर वीर साहू के साथ पहला करवाचौथ मनाते हुए अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। सपना इन फोटोज में लाल सूट और साड़ी में नजर आ रही हैं।

उनके गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर भी नजर आ रहा है। वह करवाचौथ पूजा के बाद छलनी से वीर का चेहरा देखकर उन्हें मिठाई खिलाती दिख रही हैं। इन फोटोज को पोस्ट करके सपना ने अपनी शादी को लेकर अफवाहों पर विराम लगा दिया है।

मां बन चुकी हैं सपना

इसी साल अक्टूबर में वीर साहू ने फेसबुक पर खुलासा किया था कि उनकी शादी सपना से हो गई है और सपना एक बेटे की मां भी बन गई हैं। जनवरी 2020 में दोनों ने गुपचुप तरीके से मंदिर में शादी की थी। उन्होंने कहा था, 'परिवार में मौत होने की वजह से वे प्रशंसकों के साथ खुशियां साझा नहीं कर पाए थे।'

इसके साथ ही गर्भवती होने की खबरों पर सपना को ट्रोल करने वालों पर भड़कते हुए उन्होंने कहा था कि किसी के निजी जीवन में लोगों का हस्तक्षेप बिल्कुल भी ठीक नहीं है। हमने अपनी इच्छा से शादी की है, लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए।' हालांकि, तब वीर के इस दावे पर सपना ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी लेकिन अब करवाचौथ मनाते हुए फोटोज शेयर कर सपना ने अपनी शादी को लेकर लग रही अटकलों को खत्म कर दिया है।

बिग बॉस 11 का हिस्सा रही थीं सपना

बिग बॉस 11 में हिस्सा लेने के बाद सपना चौधरी देशभर में काफी फेमस हो गईं। लॉकडाउन के दौरान भी वो अपने इंस्टाग्राम वीडियोज से अपने फैंस का मनोरंजन कर रही थीं। उधर वीर कई हरियाणवी फिल्मों व गानों में काम कर चुके हैं।

सपना के कई वीडियोज ने मचाई धूम

सपना के कई डांस वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा चुके हैं। जिनमें 'तेरी अंखियां का यो काजल', 'सॉलिड बॉडी', 'छोरी भैंस बड़ी बिंदास' उनके सबसे पॉपुलर गानों में से हैं। सपना ने फिल्म 'वीरे की वेडिंग' में एक स्पेशल डांस नंबर 'हट जा ताऊ' पर परफॉर्म करते हुए अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वे अभय देओल स्टारर फिल्म 'नानू की जानू' के 'लव बाइट' और 'तेरे ठुमके सपना चौधरी' गाने में नजर आई थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sapna Choudhary CONFIRMS Her Marriage; Shares Pictures From Her First Karwa Chauth

उदित नारायण के बेटे की शादी के फंक्शन शुरू, सोशल मीडिया पर रोका सेरेमनी की फोटो वायरल November 04, 2020 at 08:28PM

उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण की शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं। बुधवार को उनकी और श्वेता अग्रवाल की रोका सेरेमनी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसमें कपल अपने पैरेंट्स के साथ नजर आ रहा है। लगभग एक दशक तक साथ रहने के बाद हाल ही में कपल ने शादी का ऐलान किया था।

दिसंबर में होगी आदित्य- श्वेता की शादी

मंगलवार को आदित्य ने अपनी पोस्ट में लिखा था, "हम शादी करने जा रहे हैं। मैं सबसे लकी हूं, जिसे श्वेता मिली। मेरी सोलमेट, 11 साल पहले और अब हम फाइनली दिसंबर में शादी कर रहे हैं। हम दोनों बेहद निजी लोग हैं और मानते हैं कि किसी की निजी जिंदगी को निजी रखना सबसे अच्छा है। शादी की तैयारियों के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहा हूं। आपसे दिसंबर में मिलूंगा।"

बेटे का फैसला सुन हैरान रह गए थे उदित

उदित नारायण ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा था, "मुझे याद है कि 31 अगस्त को आदित्य मेरे पास आया और कहा कि पापा मैंने शादी करने का फैसला कर लिया है। सुनकर मैं चौंक तो गया। लेकिन उसे अपनी बात रखने का मौका दिया। फिर आदित्य ने मुझे श्वेता के बारे में बताया कि वह उसे 10 साल से जानता है और उसे अपना लाइफ पार्टनर बनाना चाहता है। मैंने उसे सिर्फ एक बात कही कि आगे चलकर कुछ हो जाए तो मां - बाप को दोष मत देना।"

जब श्वेता ने ठुकरा दिया था आदित्य का ऑफर

आदित्य और श्वेता ने 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'शापित' में साथ काम किया था और यहीं से उनका रिलेशनशिप शुरू हुआ था। एक इंटरव्यू में आदित्य ने बताया था कि 'शापित' के सेट पर जब उन्होंने श्वेता से साथ में लंच करने के लिए पूछा था तो एक्ट्रेस ने उनका ऑफर ठुकरा दिया था।

बकौल आदित्य, "फिर मेरी मां ने उससे कहा कि तुम दोनों को साथ में लंच करना चाहिए, क्योंकि तुम फिल्म कर रहो। इसलिए हम ओशिवारा के 5 स्पाइस रेस्त्रां में गए। वहां वह 30 मिनट तक मुंह फुलाके बैठी रही। जैसे कि उसे मेरी जिंदगी में कोई इंटरेस्ट न हो। बहुत बड़ी मेहरबानी की थी मेरे सामने बैठके।"

आदित्य ने आगे कहा, "मुझे बहुत अच्छे से याद है कि उसने मुझे पहली बार तब पसंद किया था, जब उसने फैमिली मेंबर्स के साथ मेरी बॉन्डिंग देखी। तब उसे अहसास हुआ कि मैं फैमिली मैन हूं।"

बैंकरप्ट होने का बयान देकर चर्चा में रहे आदित्य

पिछले महीने आदित्य तब खूब चर्चा में रहे थे, जब उनका एक पुराना इंटरव्यू मीडिया में वायरल हुआ था। इसमें उन्होंने खुद के बैंकरप्ट होने की बात कही थी। आदित्य ने कहा था कि लॉकडाउन में उनकी सेविंग खर्च हो चुकी है और उनके खाते में सिर्फ 18 हजार रुपए बचे हैं।

हालांकि, दैनिक भास्कर से खास बातचीत में आदित्य ने सफाई दी थी कि उन्होंने यह बयान मजाकिया अंदाज में दिया था। आदित्य ने कहा था कि उनके पास पैसे और काम की कोई कमी नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की रोका सेरेमनी की वह फोटो, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

दीपिका की पूर्व मैनेजर करिश्मा प्रकाश से एनसीबी आज फिर करेगी पूछताछ, ड्रग पेडलर्स संग उनके संबंध की हो रही पड़ताल November 04, 2020 at 07:57PM

एनसीबी ने ड्रग्स मामले में दीपिका की पूर्व मैनेजर करिश्मा प्रकाश को आज फिर से पूछताछ के लिए समन किया गया है। उनसे बुधवार को तकरीबन 7 घंटे से पूछताछ हुई है। मुंबई की अदालत ने मंगलवार को उन्हें एनसीबी के सामने पेश होने के लिए कहा था। प्रकाश ने रविवार को अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद विशेष अदालत ने उन्हें सात नवंबर तक गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी थी।

पिछले महीने हुई छापेमारी के दौरान ड्रग प्रवर्तन एजेंसी ने पूछताछ के लिए तलब किया था। क्योंकि एजेंसी को प्रकाश के परिसर से कुछ चरस (हैश/हशीश) और सीबीडी ऑयल मिला था। एनसीबी के सूत्रों के अनुसार, प्रकाश पहले दिन में एनसीबी के समक्ष उपस्थित हुए थी और इस दौरान उनसे पूछताछ की गई थी कि उनके पास सीबीडी ऑयल और हशीश कैसे आया?

पढ़ें: बॉलीवुड ड्रग्स केस:दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से एनसीबी ने की पूछताछ, 7 नवंबर तक गिरफ्तारी पर है रोक

इस जांच से दीपिका का लेना-देना नहीं: क्वान
सूत्र ने आगे कहा कि एनसीबी ने उनसे उन ड्रग पेडलर्स के नाम भी पूछे हैं, जो उनके साथ जुड़े पाए गए थे। इससे पहले दिन में क्वान टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ विजय सुब्रमण्यम ने एक बयान में कहा, "प्रकाश ने तत्काल प्रभाव से 21 अक्टूबर को अपना इस्तीफा दे दिया और इसे स्वीकार कर लिया गया है।"

उन्होंने कहा कि अब उनका दीपिका पादुकोण सहित एजेंसी के साथ या किसी भी कलाकार से कोई लेना-देना नहीं है। चल रही जांच करिश्मा प्रकाश के खिलाफ व्यक्तिगत तौर पर चल रही है। हम मीडिया हाउस और पत्रकारों से अनुरोध करेंगे कि इस मुद्दे पर रिपोर्टिंग करते समय इस तथ्य को ध्यान में रखें।

पढ़ें: बॉलीवुड में ड्रग्स:एनसीबी ने दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा की मां और क्वान कंपनी के कुछ अधिकारियों को किया समन, ड्रग्स मिलने के बाद से हैं गायब

पहले भी दो बार दर्ज हुआ है करिश्मा का बयान
एनसीबी ने पहले प्रकाश का बयान सितंबर में दर्ज किया था। दीपिका के अलावा एनसीबी ने सुशांत की मौत की जांच में ड्रग्स से जुड़े मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से भी पूछताछ की है। एनसीबी ने तीनों अभिनेत्रियों के फोन भी जब्त कर लिए थे और उन्हें फोरेंसिक विभाग को जांच के लिए भेज दिया था।

एनसीबी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर एक मामला दर्ज किया था, जिसमें कुछ कथित ड्रग्स चैट्स के आधार पर अगस्त में ड्रग्स के बारे में चर्चा की गई थी। सुशांत 14 जून को मुंबई में अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। एनसीबी, सीबीआई और ईडी उनकी मौत की जांच कर रही हैं।

पढ़ें: बॉलीवुड में ड्रग्स:दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के खिलाफ एनसीबी ने केस दर्ज किया, गिरफ्तारी की तलवार लटकी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बुधवार को करिश्मा से एनसीबी ने तक़रीबन 7 घंटे तक पूछताछ की है।

Priyanka's Karwa Chauth pic with hubby Nick November 04, 2020 at 07:42PM

Priyanka Chopra has shared a glimpse of her Karwa Chauth celebrations on Instagram and the actress looks stunning in a red saree. Giving the traditional look a stylish touch, PC opted for a spaghetti blouse. Priyanka donned her mangalsutra for her second Karwa Chauth celebrations, while she kept the accessories to minimum. In another loved-up click, Priyanka and Nick were snapped in a romantic moment. “Happy Karwa Chauth to everyone celebrating. I love you @nickjonas,” Priyanka had captioned the post.

Pics: Kajal stuns in an orange ensemble November 04, 2020 at 08:02PM

Actress Kajal Aggarwal took the internet by storm recently with her breathtakingly gorgeous pictures from her fairytale wedding. Today, Kajal took to her Instagram handle and shared stunning pictures of herself.

#AgainstAllOdds: Suchitra on her journey November 04, 2020 at 07:30PM

Kajal-Gautam’s pics from wedding reception November 04, 2020 at 07:44PM

Kajal Aggarwal and Gautam Kitchlu’s grand wedding ceremony has caught everyone’s eye. Pictures of the couple are still doing the round on the internet. Today, we got our hands on some lovely pictures from their reception and it is all things love.

HBD Athiya: Rare clicks from her childhood November 04, 2020 at 05:00PM

Bollywood films that highlighted social taboos November 04, 2020 at 05:47PM

Bollywood films that highlighted social taboos

Kunal Kemmu on 10 years of 'Golmaal 3' November 04, 2020 at 06:00PM

Rohit Shetty directed ‘Golmaal’ franchise has been much loved by fans and the third installment in the series completed 10 years today. The film had released on the occasion of Diwali in 2010 and featured Ajay Devgn, Arshad Warsi, Tusshar Kapoor, Kunal Kemmu, Shreyas Talpade and Kareena Kapoor Khan in the lead. The fun entertainer emerged as a perfect Diwali gift for moviegoers and left fans wanting for more.

Wedding designer Ambika on Kajal and Gautam November 04, 2020 at 07:00PM

In an exclusive interview with ETimes, celebrity wedding designer Ambika Gupta opened up about designing the impressive wedding amid the pandemic, about the lovely couple, and being a part of their celebrations.

Kanye gets 60,000 votes in US Election 2020 November 04, 2020 at 06:44PM

The United States was on knife's edge waiting for electoral results, but the fate of one candidate was clear- Kanye West. The rapper will not win the 2020 presidential race to the White House - but confirms he still has future aspirations.

THIS is how Athiya annoyed dad Suniel Shetty November 04, 2020 at 06:21PM

Suniel Shetty played a double role in his film, ‘Gopi Kishan’ and his on-screen son’s dialogue, ‘Mere do do baap’ had become quite popular at the time. So much so, that the actor’s real-life daughter Athiya Shetty too had started saying it, much to his annoyance.

Nora Fatehi roped in for an item song in Akshay Kumar starrer Bellbottom November 04, 2020 at 06:45PM

The makers of Bell Bottom are leaving no stones unturned to ensure that the film has all the glitter gloss and seductiveness of big-screen Akshay Kumar entertainer.

Nora Fatehi roped in for an item song in Akshay Kumar starrer Bellbottom

So first things first. Bell Bottom won’t be released on the OTT platform. The producers will wait for the pandemic’s exit; if they have to they’ll wait for as long as it takes. And to ensure that the weight will be worth the audiences’ time, a big ritzy retro item song has been added to the plot.

Sources confirm that Nora Fatehi steps on to the dance for this item number where she will be joined by Akshay Kumar.

Bell Bottom is directed by Ranjit Tiwari whose last film Lucknow Central in 2017 featuring Farhan Akhtar was also his first.

Also Read: Watch: Nora Fatehi teaches some fun and easy moves to go with the song Naach Meri Rani

Hrithik Roshan in talks to star in an international spy thriller? November 04, 2020 at 06:28PM

Actor Hrithik Roshan recently signed with US-based Gersh Agency. According to Deadline, the agency will represent him with KWAN Talent Agency in India and manager Amrita Sen. The plan of the foreign agency was to introduce Hrithik to Hollywood projects. It seems like he is already heading in that direction.

Hrithik Roshan in talks to star in an international spy thriller?

As per a daily, Hrithik Roshan is reportedly in talks to play parallel lead for an action-packed international spy thriller. While it is being that the film will be bankrolled by a huge production house, the details are kept under wraps.

Hrithik Roshan has undergone the audition process. Since he couldn't be in Los Angeles, he reportedly taped his audition at his residence in Juhu, Mumbai. He sent his tape two weeks ago and it is currently under discussion. If things do work out, it will begin the work after completion of Krrish 4.

On the work front, Hrithik Roshan was last seen in two of the biggest hits of 2019 - Super 30 and War.

ALSO READ: 7 Years of Krissh 3: “The human must rise”, shares Hrithik Roshan

Hrithik to play lead in H'wood spy film? November 04, 2020 at 05:54PM

It was just months ago that word got around about Hrithik Roshan turning his sights to Hollywood. Now, reports doing the rounds claim that the actor is in talks to play a parallel lead as a spy in an upcoming Hollywood action thriller.

SRK to fly out Atlee’s team to Mumbai? November 04, 2020 at 05:06PM

According to a report in Mumbai Mirror, Shah Rukh will be flying out Atlee’s entire team to Mumbai in December this year as they are on the verge of locking the script.

HBD Athiya: Rare clicks from her childhood days November 04, 2020 at 05:25AM

HBD Khushi Kapoor: Her fashion statements November 04, 2020 at 04:30PM

Janhvi wishes sister Khushi on her birthday November 04, 2020 at 04:17PM

Janhvi Kapoor is quite active on social media and loves to keep fans updated about her day-to-day activities. The actress often shares pictures and videos with her sister Khushi Kapoor on Instagram. Now, she took to the photo-sharing platform to wish her little sister on 20th birthday. She posted a collage of their sweet photos; here, take a look:

Arpita shares pics from her Karwa Chauth November 04, 2020 at 03:42PM

Arpita Khan Sharma took to Instagram to share pictures from her Karwa Chauth celebration with husband-actor Aayush Sharma. She looked pretty in a red salwar suit while Aayush was in a casual t-shirt. Along with the picture, Arpita sent out a noteworthy message which read, "Dream Without Fear, Love Without Limits. @aaysharma"

Pics: Bebo looks beautiful at a family dinner November 04, 2020 at 03:14PM

Mother-to-be Kareena Kapoor Khan attended a family dinner on the occasion of Karwa Chauth. Late actor Rishi Kapor's daughter Riddhima Kapoor Sahni shared the pictures from the small get-together. For the occasion, Bebo wore a pink loose kurta teamed with matching pants. The pregnancy glow was totally visible on her face!