Friday, December 4, 2020

Sana steps out for a drive with hubby December 04, 2020 at 08:31PM

Former actress Sana Khan is enjoying her marital bliss and has been treating fans with amazing pictures from her new journey of life with her hubby Anas Sayied.

HBD, Manish Malhotra: Stars pour in wishes December 04, 2020 at 08:45PM

Celebrated fashion designer Manish Malhotra turned a year older today. Since morning, his fans and Bollywood celebs have taken to their social media handles to wish him on his special day.

राहुल रॉय से लेकर हेमा मालिनी तक, किसी की एक्सीडेंट में बची जान तो किसी ने गंभीर बीमारी को दी मात December 04, 2020 at 08:35PM

1990 की म्यूजिकल हिट 'आशिकी' के अभिनेता राहुल रॉय को पिछले दिनों मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। 52 साल के राहुल 'कारगिल' में गलवान वैली पर बेस्ड फिल्म 'एलएसी' की शूटिंग कर रहे थे।

इसी दौरान उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया, जिसके बाद उन्हें तुरंत ही उन्हें श्रीनगर के अस्पताल ले जाना पड़ा और बाद में टीम ने उन्हें मुंबई लाकर नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया।

अब राहुल की हालत खतरे से बाहर है और वह जल्द स्वस्थ होकर वापस लौट आएंगे। राहुल से पहले भी ऐसे कई स्टार्स रहे हैं जो मौत के मुंह से वापस आए हैं। इस पैकेज में नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स पर…

संजय दत्त

11 अगस्त को लंग कैंसर की बात सामने आने के बाद संजय दत्त मुंबई में अपना इलाज करवा रहे थे। इस बीच भी उन्होंने काम से ब्रेक नहीं लिया। संजय ने 7 सितंबर को रणबीर कपूर स्टारर शमशेरा की शूटिंग शुरू कर दी। अक्टूबर में उनके कैंसर फ्री होने की बात सामने आने पर उनके फैन्स और परिवार ने राहत की सांस ली।

हेमा मालिनी

2015 में हेमा मालिनी एक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गई थीं। हादसा इतना भयानक था कि हेमा बाल-बाल बची थीं। हालांकि, उन्हें चेहरे पर काफी सारे टांके आए थे।

जायरा वसीम

‘दंगल’ एक्ट्रेस जायरा वसीम का जून 2017 में कार एक्सीडेंट हो गया था। जायरा फ्रेंड्स के साथ जा रही थीं तभी कार ड्राइवर के कंट्रोल से बाहर हो गई। इस हादसे में कार डल लेक में जा गिरी थी हालांकि नजदीकी लोगों के आने से जायरा और उनके फ्रेंड्स की जान बच गई थी।

अमिताभ बच्चन

अमिताभ 1983 में रिलीज हुई फिल्म 'कुली' के सेट पर गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस दुर्घटना के बाद जैसे उनका पुनर्जन्म हुआ था। 24 जुलाई 1982 को बेंगलुरु में एक फाइट सीन की शूटिंग के दौरान बिग बी गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे।

बेंगलुरु के हॉस्पिटल में पहला ऑपरेशन हुआ। फिर मुंबई के ब्रीच कैंडी में सर्जरी हुई। इस हादसे ने लगभग बिग बी को मौत के मुंह में पहुंचा दिया था। उन्होंने 63 दिन तक मौत से जंग लड़ी थी और फिर आखिरकार 24 सितंबर 1982 को ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिली थी।

ऋतिक रोशन

2013 में बैंग-बैंग की शूटिंग के वक्त ऋतिक को सिर में चोट लग गई थी। उन्होंने पेन-किलर्स लेकर शूटिंग करने की कोशिश की लेकिन इससे उन्हें तकलीफ होने लगी जिसके बाद उन्हें एक ब्रेन सर्जरी से सिर में जमे थक्के को हटवाना पड़ा। इसके बाद ऋतिक कुछ हफ्तों का बेडरेस्ट लेकर शूटिंग पर वापस लौट आए थे।

मनीषा कोइराला

2012 में ओवेरियन कैंसर से जूझने के बाद मनीषा कोइराला इलाज करवाने के लिए अमेरिका चली गई थीं। वहां लंबा ट्रीटमेंट करवाने के बाद वह 2015 में कैंसर फ्री हो पाई थीं। 2018 में उन्होंने फिल्म 'संजू' से कमबैक किया था। इस फिल्म में उन्होंने नर्गिस दत्त की भूमिका निभाई थी।

लीजा रे

2009 में मल्टीपल मायलोमा (वाइट ब्लड सेल्स के कैंसर) से जूझने के बाद लीजा 2010 में कैंसर फ्री हो पाई थीं। इस मुश्किल दौर में भी लीजा ने ब्रेक नहीं लिया था। वह 2011 में स्टेज प्ले ताज में नजर आई थीं। 2016 में लीजा वीरप्पन में नजर आई थीं। 2019 में उन्हें फोर मोर शॉट्स प्लीज वेब सीरीज में भी देखा गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rahul Roy to Hema Malini, bollywood celebs near to death experiences

ओरिजिनल 'कुली नं. 1' में क्या प्रॉब्लम थी, जो इसका रीमेक बनाया गया? सारा अली खान का यह है जवाब December 04, 2020 at 08:12PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने दर्शकों से अपनी अपकमिंग फिल्म 'कुली नं. 1' को ओपन माइंड से देखने का आग्रह किया है। यह फिल्म 1995 में रिलीज हुई गोविंदा और करिश्मा कपूर की कॉमेडी फिल्म का रीमेक है। ओरिजिनल वर्जन की इस रीमेक में सारा के अलावा वरुण धवन भी लीड रोल में हैं। सारा से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि ओरिजिनल वर्जन में क्या प्रॉब्लम थी, जो इसका रीमेक बनाया गया?

इस सवाल पर सारा ने कहा, मैं लोगों से आग्रह करती हूं कि वे फिल्म को उसी ईमानदारी के साथ देखें। जिस ईमानदारी से फिल्म में दिखाने की कोशिश की गई है। ट्विटर पर आप जो कहते हैं और एक मनोरंजक कॉमेडी क्या कहने की कोशिश करती है, दोनों में बहुत अंतर होता है। यदि हर कोई पॉलिटिकली करेक्ट होने की कोशिश करेगा। तो हमारी लाइफ में हंसने-हंसाने की सारी संभावनाएं खत्म हो जाएंगी। जाहिर तौर पर आप चीजों का गलत मतलब नहीं निकाल सकते हैं। फिल्म में गोविंदा सर का करिश्मा को बेवकूफ बनाना और कहना कि वह एक कुली नहीं हैं, वो बहुत फनी है। वहीं हमें इसे गलत नजरिए से नहीं देखना चाहिए। वहीं गोविंदा के फैंस इस फिल्म के रीमेक को बनाए जाने की निंदा कर रहे हैं।

कॉमिक टाइमिंग में वरुण ने की मदद
सारा ने कहा कि, कॉमिक एक्टर के रूप में उनकी स्किल्स की तुलना उनके माता-पिता सैफ अली खान और अमृता सिंह से नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि, मैं अपने माता-पिता की तरह इस जॉनर में माहिर नहीं हूं। एक्टिंग करने के लिए यह जॉनर बहुत कठिन है। फिल्म में वरुण ने मेरी कॉमिक टाइमिंग को बेहतर बनाने में मेरी मदद की। वह इस शैली में अधिक अनुभवी हैं।

सारा ने करिश्मा से तुलना को किया था खारिज
सारा ने इससे पहले दिए एक इंटरव्यू में करिश्मा से किसी भी तरह की उनकी तुलना को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि, करिश्मा ने जो भी किया, उसकी कोशिश करने का कोई मतलब नहीं है। बात तो तब थी जब मैं इसमें खुद का कुछ ला पाऊं।

25 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
ओरिजिनल फिल्म की तरह ही इस फिल्म को भी डेविड धवन ने निर्देशित किया है। वरुण धवन, सारा अली खान के अलावा फिल्म में परेश रावल, जावेद जाफरी, राजपाल यादव, जॉनी लीवर और शिखा तलसानिया भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म 25 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sara Ali Khan defends ‘problematic’ plot of original Coolie No 1

#BigStory: Meet the stunt women of B'Wood December 04, 2020 at 07:30PM

There was a time when there was only Reshma Pathan, the first woman member of the Movie Stunt Artists Association. But now the association has swelled to about 25 girls. They are the unknown, unsung stunt girls of Bollywood who perform all the dare devilry but are hardly known to the world outside. There are quite a few of them who started as junior artistes, dancers and actors but later switched over to stunt as their profession as they believed that due to presence of just a few, the competition was negligible.

Photos: Kangana remembers J Jayalalithaa December 04, 2020 at 07:55PM

Kangana Ranaut often shares BTS pictures and videos from the sets. Recently, the star took to her Twitter handle to share some unseen stills from the sets of 'Thalaivi'. She paid a heartfelt tribute to the late politician, J Jayalalithaa on her 4th death anniversary.

'Tenet' director pens a note for Dimple December 04, 2020 at 07:05PM

Akshay Kumar recently took to his Instagram handle to pen a special post for his mother-in-law Dimple Kapadia. The veteran actress received a heartfelt note from 'Tenet' director Christopher Nolan.

Sunny Leone & Daniel pose for a selfie December 04, 2020 at 06:35PM

Sunny Leone is an avid social media user. The actress often shares pictures with her hubby Daniel Weber and kids- Noah, Asher and Nisha Kaur. Recently, the actress took to her Instagram handle to share a lovely selfie on a Saturday morning.

When Aishwarya was protective of Aaradhya December 04, 2020 at 06:03PM

Aishwarya Rai Bachchan and Aaradhya Bachchan are one of the most adored mother-daughter duos in Bollywood. The actress often shares pictures and videos of her little princess on her social media handle. On special occasions like birthdays and festivals, they opt for twinning ensembles. Aaradhya is the apple of her mother's eye. The duo often steps out together in the city. Today, we will take a look at the times when the 'Guru' was protective of her darling daughter in public.

Pics: Big B's expressions are unmissable December 04, 2020 at 05:20PM

Amitabh Bachchan is very active on social media. The megastar often shares selfies, motivational quotes, BTS photos and throwback moments on his Instagram handle. Recently, he shared monochrome selfies of himself with a quirky caption and you can't miss it!

एक्ट्रेस नीतू कपूर हुईं कोरोना पॉजिटिव, स्पेशल प्लेन से चंडीगढ़ से मुंबई लाया गया; फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ संक्रमण December 04, 2020 at 05:43PM

एक्ट्रेस नीतू कपूर कोरोना पॉजिटिव हो गईं है। वह 'जुग जुग जियो' फिल्म की शूटिंग के लिए चंडीगढ़ गई हुई थी। वहीं सिमटम नजर आने के बाद उनका RT-PCR टेस्ट हुआ और रिपोर्ट आने के बाद उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए मुंबई लाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीतू कपूर की तबियत फिलहाल सामान्य है।

धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग राज मेहता कर रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, वे भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। फिल्म में अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं। अनिल कपूर की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

बोनी कपूर ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, 'अनिल कपूर का टेस्ट नेगेटिव आया है।' फिलहाल फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है। सेट पर मौजूद सभी लोगों का कोविड टेस्ट करवाया जा रहा है।

एक दिन अपने रूम में रहीं नीतू
कोविड रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद नीतू कपूर ने चंडीगढ़ में खुद को एक रूम में क्वारैंटाइन कर लिया था। हालांकि, रणबीर ने एक विशेष विमान भेज उन्हें मुंबई बुला लिया है।

ऋषि के निधन के बाद नीतू की पहली फिल्म

'जुग-जुग जियो' 30 अप्रैल को ऋषि कपूर के निधन के बाद नीतू कपूर की पहली फिल्म है। नीतू ने शूटिंग के लिए रवाना होते वक्त सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, "इस मुश्किल वक्त में मेरी पहली फ्लाइट। इस जर्नी को लेकर नर्वस हूं।" इसके आगे उन्होंने ऋषि कपूर को याद करते हुए लिखा था, "कपूर साहब आप यहां मेरा हाथ थामने के लिए नहीं हैं, मैं जानती हूं कि आप मेरे साथ हो।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीतू कपूर की तबियत फिलहाल सामान्य है-फाइल फोटो।

Photos: Alaya F steps out for a dinner December 04, 2020 at 03:30PM

Alaya F was snapped by the paparazzi as she stepped out for a dinner in the city. The actress looked absolutely pretty in a light green Kurti teamed with a white palazzo and heels. She was sporting a face mask and the young starlet decided to remove it as she posed for the shutterbugs. She was all smiles for the cameras. Here, take a look at the pictures:

After testing negative Anil returns to Mumbai December 04, 2020 at 03:14PM

Anil Kapoor who was shooting for his upcoming film 'Jug Jugg Jeeyo' in Chandigarh is back in Mumbai after a few members of the cast were tested positive for COVID-19.

Malaika Arora shares a beautiful selfie December 04, 2020 at 02:49PM

Malaika Arora is quite active on social media and loves to keep fans updated about her day-to-day activities through regular posts. Now, she took to Instagram to share a beautiful selfie where she can be seen wearing a white tank top teamed with classic spectacles. She captioned the post, "Decembering..."

Radcliffe on social media: It's unhealthy December 04, 2020 at 12:12PM

Explaining the reasons on why he might never join social media, Hollywood superstar Daniel Radcliffe admits that he is not mentally strong enough to be available online. According to a report, Radcliffe opened up about on why he might never join Twitter or Instagram while promoting his film 'Escape From Pretoria' on a show.

JB slams fan who asked Gomez fans to do THIS December 04, 2020 at 11:49AM

Canadian singer Justin Bieber recently stood up for his wife Hailey Baldwin when a fan of his ex-girlfriend Selena Gomez asked people to bully Baldwin.