Thursday, March 26, 2020
Sussanne posts a glimpse of lockdown life March 26, 2020 at 07:30PM
Ruslaan Mumtaz welcomes a baby boy March 26, 2020 at 07:09PM
Rishi: We must and have to declare EMERGENCY March 26, 2020 at 06:11PM
Shahid Kapoor and family heads to Beas in Punjab amid nationwide lockdown March 26, 2020 at 06:06PM
Shahid Kapoor has been spending time with his family. The actor, who has been urging fans to stay safe amid coronavirus pandemic, has gone away to Beas in Punjab along with his family.
For unversed, Shahid Kapoor is known to be an avid follower of Radha Soami Satsang Beas. In fact, the actor even owns a house in the Dera premises. Following the government protocol, Dera has been shut down due to restrictions on places of worship that attract huge crowds as a precautionary measure to fight the coronavirus. But, people who own houses on the premises have been allowed to stay in them.
Earlier this week, the Dera Beas offered the Punjab Health Minister all its Satsang centers across the state for converting them into isolation wards.
Before Shahid Kapoor left Mumbai for Beas, he had returned from Chandigarh after his film Jersey came to a halt due to coronavirus scare. The unit returned to Mumbai on March 14 as the actor revealed on Twitter that the safety of the cast and crew was of utmost importance.
The actor was recently involved in the controversy relating to his gymnasium in Mumbai being specially opened for him and his wife Mira Rajput amid lockdown in the state and orders from the government to shut down all gyms in Mumbai, Thane, Pune, and Nagpur.
ALSO READ: BMC seals Bandra gym after Shahid Kapoor and Mira Rajput’s visit
21 things we are missing in Bollywood March 26, 2020 at 05:56PM
Arjun's comment on Deepika's post March 26, 2020 at 05:56PM
ईद पर नहीं आ पाएंगी सलमान और अक्षय की फिल्में, लॉकडाउन से बॉलीवुड को 2 हजार करोड़ का नुकसान March 26, 2020 at 05:32PM
बॉलीवुड डेस्क. कोरोना वायरस के चलते पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री लॉकडाउन मोड में है। इन हालातों से सामान्य होने तक इंडस्ट्री को दो हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो सकता है। यह भी साफ है कि इस साल ईद पर सलमान खान, अक्षय कुमार और रणवीार सिंह जैसे बड़े सितारों की फिल्में शायद ही रिलीज हो पाएंगी।
स्थिति सामान्य होने में वक्त लगेगा
‘राधे’ के फिल्म निर्माण से जुड़े और सलमान के मैनेजर जॉर्डी पटेल कहते हैं...‘अभी तो फिल्म को लेकर कोई मीटिंग ही नहीं कर पा रहे हैं। 14 अप्रैल तक तो लॉकडाउन है। वह खुलता है या फिर आगे एक्सटेंड होता है यह भी कन्फर्म नहीं हैं। हॉलीवुड की फिल्मों से हम कंपेयर नहीं कर सकते। पैनोरमा स्टूडियो और यूनिवर्सल स्टूडियो वालों के पास अपनी फिल्में एक साल तक होल्ड करने की ताकत है। हमें तो अभी यह देखना है कि सिनेमाहॉल कब तक खुलेंगे। मेरे हिसाब से तो कोई भी फिल्म ईद पर रिलीज नहीं हो पाएगी। कोरोना का सकंट टलने के बाद भी स्थिति सामान्य होने में वक्त लगेगा।’
ओवरसीज में सिनेमाघर मई तक बंद
ट्रेड एनालिस्ट, अतुल मोहन कहते हैं...‘21 दिनों के टोटल लॉकडाउन के बाद भी हालात तुरंत सामान्य नहीं होंगे। चीन में लॉकडाउन पीरियड खत्म होने के एक महीने के बाद सिनेमा घर खोलने के प्रयोग किए गए, लेकिन उनमें टिकटें लगभग जीरो बुक हुईं। कुल मिलाकर जून तक दो हजार करोड़ का नुकसान है। जून तक तो कम से कम ‘सूर्यवंशी’ और ‘83’ जैसी फिल्मों के मेकर्स रिलीज होने का जोखिम नहीं उठा सकते। इसके पीछे एक और बड़ी वजह यह है कि जो ओवरसीज मार्केट है, वहां पर मई तक सिनेमाघर बंद हैं। लिहाजा ओवरसीज मार्केट के बिना मेकर्स बड़ी फिल्मों को रिलीज करने का रिस्क नहीं उठाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना से जंग में आगे आईं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, लोगों के बीच बांटे मास्क, ग्लव्स और सेनेटाइजर March 26, 2020 at 05:00PM
बॉलीवुड डेस्क.वैश्विक महामारी बन चुकी कोरोना से जंग भारत में भी जारी है। इसी क्रम में सरकार ने आने वाले 21 दिनों तक संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला किया है। बॉलीवुड सेलेब्स तो अपने स्तर पर लोगों को जागरूक करने का काम ही कर रहे हैं मगर इसमें भोजपुरी स्टार्स भी कम नहीं। हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने लोगों को जागरूक करने के लिए खुद सड़क पर उतर गईं और अधिक से अधिक लोगों को मास्क दिए। उन्हें ग्लव्स दिये और सेनेटाइजर भी उपलब्ध कराए।
अक्षरा बोलीं-लोग बरत रहे लापरवाही:अक्षरा ने कहा, 'मैं घर से बाहर यूं नहीं निकली। मेरा उद्देश्य लोगों उन लोगों को जागरूक करना है, जो कोरोना के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। वे ये नहीं जानते हैं कि इससे सिर्फ उनको ही नुकसान नहीं होगा, बल्कि वे अपने आस –पास के लोगों को इसकी चपेट में ला सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप खुद भी सेफ रहें और अपनों को भी सेफ रखें। उन्होंने आगे कहा,आपदा की इस घड़ी में मास्क, ग्लव्स और सेनेटाइजर जैसी चीजें लोगों नहीं पहुंच पा रही हैं। ऐसे में जो सक्षम हैं वो मदद को आगे आएं, लेकिन उससे पहले आपको खुद के लिए भी सावधानी बरतनी चाहिए। दुकानों पर भी जरूरी समानों की आपूर्ति कम हो पा रही है। लेकिन अगर हमारे जरिए किसी का भला होता है, तो उनकी मदद क्यों नहीं की जाए। वैसे मैं जिसकी वजह से हूं, उनके लिए कुछ तो कर पाएं। यह मेरा फर्ज बनता है और आपका भी। तो क्यों नहीं हम इस मुश्किल हालात में बिना सोशल कांटेक्ट के एक-दूसरे की मदद भी करें और इससे लड़ने में एक-दूसरे का मनोबल भी बढ़ाएं।'
लॉकडाउन का किया समर्थन:अक्षरा ने पीएम मोदी द्वारा 21 दिनों के लॉकडाउन का भी समर्थन किया है और कहा,'आज हम घर में सुरक्षित रहें, तो कोरोना हार जाएगा और फिर हम पहले की तरह आसानी से घर से निकल पाएंगे। इसलिए सरकार के निर्देषों का पालन करें। घर में सेफ रहें।' अक्षरा ने 2011 में 'प्राण जाई पर वचन न जाई' से डेब्यू किया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आर्ट ऑफ लिविंग के श्री श्री रविशंकर ने दिहाड़ी मजदूरों को राशन देने के लिए शुरू किया #iStandWithHumanity कैंपेन; राजू हिरानी ने बॉलीवुड से की मदद की गुहार March 26, 2020 at 05:00PM
बॉलीवुड डेस्क.कोरोनावायरस दुनिया भर में जीवन पर घातक प्रभाव पैदा कर रहा है। भारत भी, इस वायरस के प्रकोप का सामना कर रहा है और सबसे ज्यादा नुकसान विभिन्न इंडस्ट्री में दैनिक मजदूरी कमाने वालों पर पड़ रहा है। देशभर में दैनिक वेतन भोगी लोगों की आजीविका की रक्षा करने के प्रयास में द आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन और फिल्म-टीवी इंडस्ट्री बिरादरी ने दिहाड़ी मजदूरों के लिए #iStandWithHumanity अभियान की शुरुआत की है।
श्री श्री रविशंकर ने सोशल मीडिया से इस कैम्पेन को शुरू किया। उन्होंने लिखा- "लॉकडाउन के दौरान दैनिक वेतन भोगियों का समर्थन करने के लिए हम देश भर में एक मिलियन लोगों को 10 दिनों के लिए पूरे परिवार का राशन प्रदान कर रहे हैं। मैं इस पहल में शामिल होने के लिए पूरी फिल्म और टीवी बिरादरी की सराहना करता हूं।
राजू हिरानी बॉलीवुड के पहले सपोर्टर :उद्योग जगत की कई हस्तियों ने मिनटों के भीतर इस काम में सपोर्ट किया। बॉलीवुड से इसमें शामिल होने वाले पहले शख्स राजकुमार हिरानी थे। राजू ने बॉलीवुड के अन्य लोगों से भी मदद करने का आग्रह किया है। वे लिखते हैं- "आइए दैनिक वेतन भोगियों की मदद करें। फिल्म बिरादरी पूरी ईमानदारी से मदद करने के लिए एक साथ आई है। मैं इस पहल में योगदान देने और समर्थन करने की प्रतिज्ञा करता हूं। आप सभी से विनती है कि आप भी दैनिक वेतन भोगियों का समर्थन करें।
##कपिल ने भी किया समर्थन : राजकुमार हिरानी के अलावा कपिल शर्मा ने भी इस कैम्पेन को अपना समर्थन दिया है। जिसमें10 दिनों के लिए आवश्यक खाद्य आपूर्ति की जाएगी। इसके तहतएक व्यक्ति को 1000 रुपये का राशन का एक बैग प्रायोजित करना है। यह ऑनलाइन दान किया जा सकता है और उन सभी लोगों के लिए एक बड़ी राहत है, जिनके काम और आजीविका प्रभावित हुई है। कपिल ने अलग से प्रधानमंत्री राहत कोष में भी 50 लाख की सहायता प्रदान की है।
##रवि दुबे ने शेयर किया वीडियो : इस कैम्पेन में अपना सपोर्ट देते हुए रवि दुबे ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे कह रहे हैं -मैं यह जानकर खुश हूं कि पूरी इंडस्ट्री डेली वेज वर्कर्स की मदद करने आगे आ रही है। आप भी इस ऑनलाइन हैल्प में अपना सपोर्ट दे सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today