Wednesday, January 22, 2020
इंटरनेशनल हग-डे पर ऋचा चड्ढा ने राह चलते लोगों को गले लगाया, वीडियो शेयर कर लिखा- प्यार बांटते चलो January 22, 2020 at 08:01PM
बॉलीवुड डेस्क. हाल ही मेंदुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय हग-डे(21 जनवरी) मनाया गया। इस मौके पर अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने मुंबई में कई जगहों पर लोगों को 'फ्री हग' दिया। वे हाथ में 'फ्री हग' का साइन बोर्ड लेकर शहर की कई जगहों पर गईं और लोगों को गले लगाते हुए इस दिन को लेकर जागरूकता फैलाई। इस दौरान उन्होंने महिलाओं और बच्चों के अलावा कई पुरुषों को भी गले लगाया। इसका वीडियो उन्होंने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें में अजनबियों को फ्री हग देती नजर आ रही हैं।
ऋचा की ये पहल सोशल मीडिया यूजर्स को भी बेहद पसंद आई और उन्होंने कमेंट्स करते हुए उनकी जमकर तारीफ की। वीडियो को शेयर करते हुए अपनी पोस्ट में ऋचा ने लिखा, 'दुनिया में बहुत ज्यादा नफरत है, इसलिए थोड़ा प्यार करने के बारे में सोचा। जैसे मार्टिन लूथर किंग कहा करते थे, अंधेरे को अंधेरे से नहीं मिटाया जा सकता। केवल उजाला ही वो काम कर सकता है... मैंने अजनबियों को गले लगाया और ये जादू की तरह था।'
हर साल ऐसा करना चाहती हैं ऋचा
आगे उन्होंने लिखा, 'काको आपने लाल साड़ी वाली महिला को देखा, उसने ना केवल मुझे गले लगाया फिर मुझे चूमा भी और इसके बाद उसने मेरे दोस्त को चूमा, जिसने उसकी मदद की थी। मैंने लोगों से एक-दूसरे को हग भी करवाया। आप देखेंगे की प्यार इसी तरह फैलता है। अब मैं हर साल ऐसा ही करना चाहती हूं। हो सकता है अगले साल आप भी मेरे साथ रहते हुए हंसो और प्यार बांटो। प्यार बाँटते चलो। मेरे पागलपन में मेरा साथ देने के लिए सागर, यूजे और साजिद आप सबका शुक्रिया।'
अपकमिंग फिल्म
ऋचा 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म 'पंगा' में नजर आएंगी। अश्विनी अय्यर तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में कंगना रनौत दिखाई देंगी। दोनों अभिनेत्रियों ने इस फिल्म में कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका निभाई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
निर्भया की मां को नसीहत देने वाली वकील के लिए बोलीं कंगना, चार दिन दुष्कर्मियों के साथ जेल में रखो January 22, 2020 at 07:40PM
बॉलीवुड डेस्क. मुंबई में कंगना रनोट की फिल्म पंगा की स्क्रीनिंग हुई। इस दौरान कंगना से निर्भया वर्डिक्ट के बारे में पूछा गया। वकील इंदिरा जय सिंह के रेपिस्ट को माफ करने वाले सवाल पर कंगना ने कहा कि - "उस लेडी को उन लड़कों के साथ चार दिन जेल में रखो। उसकोरखना चाहिए उसको जरूरत है।"
इनकी ही कोख से निकलते हैं दरिंदे :कंगना ने आगे कहा-कैसीऔरतें होती हैं जिनको ऐसे लोगों पर दया आती है। ऐसी ही औरतोंकी कोख से निकलते हैं ऐसे ही वहशीदरिंदे। ये भी किसी के कोख से निकले हैं। उन्हीं की कोख ऐसी होती है जिन्हें प्यार आता हैइन पर, सहानुभूति होती हैऐसे वहशियोंऔर खूनियोंसे।"
कंगना की मांग चौराहे पर दो फांसी : कंगना ने निर्भया रेप केस के अपराधियों की फांसी पर भी अपनी राय बेबाकी से रखी। कंगना बोलीं-
24 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म : कबड्डी प्लेयर के कमबैक पर बनी फिल्म 'पंगा' 24 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म का डायरेक्शन अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया है। कंगना के साथ फिल्म में रिचा चड्ढा नीना गुप्ता, यज्ञ भसीन और जस्सी गिल हैं।Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tanhaji – The Unsung Warrior declared tax-free in Maharashtra, Ajay Devgn thanks CM Uddhav Thackeray January 22, 2020 at 06:38PM
Ajay Devgn, Kajol, and Saif Ali Khan starrer Tanhaji – The Unsung Warrior has been wreaking havoc at the box office and is expected to enter the Rs. 200 crore club soon. It has only been 2 weeks since the release and it is currently one of the most talked-about films in the cinema. The movie depicts the tale of the brave Maratha Warrior, Tanhaji Malusare and is being loved by the audiences all across the country.
The CM of Maharashtra, Uddav Thackeray, has been kind enough to declare this Om Raut directorial as tax-free across the state. Moves by this gesture of the CM, Ajay Devgn took to his Twitter to express his gratitude. He tweeted, “Thank you Uddhav Thackeray ji for declaring #TanhajiTheUnsungWarrior tax-free in the state of Maharashtra. @OfficeofUT @CMOMaharashtra”
Take a look at the tweet.
Thank you Uddhav Thackeray ji for declaring #TanhajiTheUnsungWarrior tax-free in the state of Maharashtra.@OfficeofUT @CMOMaharashtra
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 22, 2020
Rinzing Denzongpa starrer Squad to have a high-octane helicopter chase January 22, 2020 at 06:24PM
Rinzing Denzongpa is all set to debut with a true blue action film Squad directed by Nilesh Sahay, which has been in news for its scale of action; with the climax boasting of a modern-day battle with 400 stuntmen. Recently John Abraham, who is a close friend of Nilesh and an action superstar himself, saw the rushes and spoke about them being absolutely thrilling and mounted at a massive scale. Now adding to the already epic climax is another topping, a never-seen-before helicopter chase that was shot in a span of 4 days with 3 helicopters.
While Rinzing did his own stunts, Malvika too pulled her stunts on her own, where she co-piloted one of the choppers. Keir Beck, stunt coordinator says, “It was a big sequence and extremely tough as weather wasn’t the best. However, with 8 cameras rolling, Nylo (director Nilesh Sahay) kept his cool showing the composure of a seasoned international action film director even operating the camera in one of the helicopters. We got what we wanted and created another epic sequence for Squad.”
Nilesh adds “I really wanted to do what people haven’t seen here, and like Micheal Bay, I’m a fan of practical effects. I feel it’s a dying art so I wanted to keep it all in-camera then shoot in a green room. Squad is an emotional patriotic popcorn action film, with action on every beat.” Rinzing adds “It was really tough; we had to act while the helicopter was flying and doing stunts was like actually being in a chase”.
Malvika says, “I had to take flight simulation lessons for a month and did one run as co-pilot. It was the best experience of my life”. The film set to release this summer is surely one of the most anticipated films this year. We surely can’t wait to see what Squad has in store for the audiences.
Baaghi 3 to mark father Jackie Shroff and son Tiger Shroff’s FIRST on-screen collab! January 22, 2020 at 05:35PM
Ever since Tiger Shroff’s debut in Heropanti, everyone has been awaiting him to do a film with his father, Jackie Shroff. The legendary actor has given us some iconic roles and now is all set to star in Baaghi 3 with his son as the protagonist. It was the producer Sajid Nadiadwala who pitched the role to Jackie Shroff and the Ram Lakhan actor gave his nod to the role almost immediately.
Jackie Shroff will be playing the role of Tiger Shroff and Riteish Deshmukh’s father in the film and has already started shooting for the role on Monday. Jackie is going to finish his shoot on Friday as the team is shooting in the suburbs of Mumbai. Soon after War’s release, Tiger Shroff started shooting for Baaghi 3 and the team has returned from a 40-days long schedule in Serbia.
The Ahmed Khan directorial is sure to deliver some high-octane action scenes shot under extreme weather conditions. Reuniting the original Baaghi 3 pair, Tiger Shroff and Shraddha Kapoor are all set to mesmerize their fans with their chemistry yet again.
Also Read: Baaghi 3: Tiger Shroff to pack punches on not one but three villains
अमृता सिंह से तलाक पर 16 साल बाद बोले सैफ, यह दुनिया की सबसे बुरी चीज थी January 22, 2020 at 04:30PM
बॉलीवुड डेस्क. सैफ अली खान इन दिनों जवानी जानेमन के प्रमोशन में बिजी हैं जो कि 31 जनवरी को रिलीज हो रही है। इसी सिलसिले में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने अमृता सिंह से अपने तलाक के बारे में भी बात की है।
इंटरव्यू में जब सैफ से पूछा गया कि आपने अपने बच्चों (सारा और इब्राहिम) को तलाक के बारे में कैसे बताया तो उन्होंने कहा, यह दुनिया की सबसे खराब चीजथी, यह कुछ ऐसा है, जिसे मैं आज भी महसूस करता हूं। मैं चाहता हूं कि जो है काश उससे अलग होता। मुझे नहीं लगता कि मैं इस चीज को लेकर कभी ठीक हो पाऊंगा। कुछ चीजें हैं जो कभी भी मुझे इस मामले में शांति नहीं देंगी। मैं उस वक्त केवल 20 साल का था।आज चीजें काफी बदल गई हैं। आप चाहते हैं कि माता-पिता हमेशा साथ रहें, लेकिन वे दो अलग-अलग ईकाई हैं. इसलिए आजकल हर कोई मॉडर्न रिलेशनशिप से सहमत हो सकता है।"
बच्चों को सही माहौल मिलना जरुरी:सैफ
सैफ ने आगे मॉडर्न फैमिली के कॉन्सेप्ट पर बात करते हुए कहा, किसी भी बच्चे को उसके घर-परिवार और एक सहजता से अलग नहीं करना चाहिए। इससे बच्चों पर बुरा असर पड़ता है। कई बार परिस्थितियां अलग होती हैं। माता-पिता साथ नहीं होते या बहुत सारी शिकायतें होती हैं। लेकिन इस बीच एक स्टेबल घर और वातावरण बच्चों को मिलना बहुत जरूरी है। "
2004 में हुआ अमृता से तलाक: सैफ ने 1991 में 12 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हुए। 2004 में उनका तलाक हो गया। 2012 में सैफ ने 10 साल छोटी करीना कपूर से शादी की । दोनों का एक बेटा (तैमूर अली खान) है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'मल्टीपल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर’ पर वेब सीरीज 'सीकिंग जन्नत' बनाने जा रही हैं रवीना टंडन January 22, 2020 at 04:00PM
बॉलीवुड डेस्क. रवीना टंडनफिल्मों के बाद टीवी और वेब-स्पेस में भी अपनी छाप छोड़ रही हैं।रवीनाऐसी वेब सीरीज का बनानेवाली हैं, जो मल्टीपल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर पर आधारित होगी। रवीना इसेघरेलू बैनर एए फिल्म्स के माध्यम से बनाएंगी। यह वेब शो साइकॉलॉजिकल स्पेस पर आधारित है, जिसमें स्प्लिट पर्सनैलिटी की धारणा पर आधारित कहानी दिखाई जाएगी।
रवीना टंडन ने इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा-“जिस कहानी पर मैंने कड़ी मेहनत की है, उसे दुनिया के सामने लाने को लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं। यह एक एंटेरटेनिंग कहानी है, जिसे मैंने खुद लिखा है, यह दर्शकों को उनकी सीट से चिपकाएरखेगा। कॉन्सेप्ट की बात करें तोयह वेब सीरीज उनसे बहुत अलग है, इसलिए मुझे आशा है कि लोगों को यह पसंद आएगा।”
स्प्लिट पर्सनालिटी पर आधारित शो बनाने को लेकर रवीना ने कहा- "स्प्लिट पर्सनालिटी डिसॉर्डर एक ऐसी चीज रही है जिसके बारे में जानने की उत्सुकता मेरे अंदर हमेशा से रही है| ये बहुत ही दिलचस्प होता है।मैंने कई इंटरनेशनल फिल्में देखीऔर कई किताबें पढ़ी हैं लेकिन अभी तक कुछ भी एक्सप्लोर नहीं किया गया है। आज की जेनेरेशन भारत में बायपोलर क्या है ये समझने लगी है लेकिन कोई इसकी गहराई में नहीं उतरा है।इसे डिसएसोसिएटेड डिसॉर्डर कहते हैं जिसके बारे में ज्यादा कुछ एक्सप्लोर नहीं किया गया है| इसमें बहुत सा सस्पेंस होता है और ये बहुत ही इंट्रेस्टिंग है।"
इन प्रोजेक्ट्स में रवीना एक्टिंग नहीं करेंगी। उन्होंने कहा- "इसमें से मैं जो भी शो प्रोड्यूस कर रही हूं उसमें मैं एक्टिंग नहीं कर रही हूं| मैं इसे लिख रही हूंऔर प्रोडक्शन में बहुत समय लग जाता है ऐसे में मैं खुद को भटकाना नहीं चाहती।तो इसी वजह से मैं किसी भी शो में खुद को एक्टिंग करते हुए नहीं देख सकती।"
सीकिंग जन्नत होगा नाम :अपने प्रोजेक्ट के नाम का खुलासा करते हुए रवीना टंडन नेबताया, " इस प्रोजेक्ट का नाम है सीकिंग जन्नत और इस किरदार को निभाने के लिए हमें ऐसा एक्टर चाहिए था जो स्ट्रांग हो और अपने भूमिका को अच्छी तरह से निभा सके।क्योंकि इस मुश्किल किरदार को निभाने के लिए एक एक्टर के अंदर गहराई होनी चाहिए।"
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अगर एक्टर नहीं होती तो जर्नलिस्ट होतीं 'दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ' शो की शीन दास January 22, 2020 at 03:30PM
टीवी डेस्क.टेलीविजन अभिनेत्री शीन दास बहुत ही जल्द सीरियल 'दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ' में नजर आने वाली हैं। शीन इससे पहले भी राजश्री प्रोडक्शन में बतौर लीड एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं। शीन अपने आपको बहुत लकी मानती हैं क्योंकि ये पहली बार हुआ हैं जब राजश्री प्रोडक्शन ने अपनी लीड एक्ट्रेस को किसी शो में रिपीट किया हो। हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, शीन ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुडी कुछ बातें हमसे शेयर कीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today