Tuesday, August 4, 2020

Samantha spreads positivity during pandemic August 04, 2020 at 08:30AM

Manjhi claims Rhea has links with underworld August 04, 2020 at 07:18PM

Talking about Sushant Singh Rajput's case, former Bihar CM Jitan Ram Manjhi claimed that Rhea Chakraborty is either aware of or has an affinity for people in the underworld.

SC to hear Rhea's plea for Sushant's case August 04, 2020 at 06:37PM

Rhea Chakraborty, who had once allegedly tweeted to the Union Home Minister seeking CBI probe into the matter, on Tuesday opposed the move through her lawyer Satish Maneshinde by saying that the decision has "no legal sanctity".

Throwback pic of SSR and his co-star Disha August 04, 2020 at 06:26PM

Sushant Singh Rajput's sudden demise left the entire nation in deep shock. The actor passed away on June 14, at his Bandra residence. Fans and admirers of the actor have been sharing fondest memories of him on social media. Recently, a fan club dedicated to Sushant shared an adorable picture of the actor and his co-star Disha Patani.

Anupam & Kangana's team share spiritual posts August 04, 2020 at 06:25PM

The laying of the foundation stone of the Ram Temple in Ayodhya will take place today and the special ceremony will be attended by PM Narendra Modi. Ahead of the festivity Anupam Kher penned a spiritual post on Instagram. The actor, who has is avid social media user, wished his followers on the occasion of ‘Ram Janmabhoomi Pujan’.

Salman Khan starrer Tiger 3 to be directed by Maneesh Sharma? August 04, 2020 at 06:09PM

Production houses and filmmakers have been chalking out schedules in order to get back to work as soon as the situation becomes stable. It is known that Yash Raj Films may announce several projects during their 50th anniversary. One of the movies in YRF 50 includes Salman Khan starrer Tiger 3. The third installment in the Tiger franchise has been the talk of the town for a while now. Rumours were rife that Ek Tha Tiger director Kabir Khan may return to the franchise. But, he dismissed the speculations.

Salman Khan starrer Tiger 3 to be directed by Maneesh Sharma?

Now, it's being reported that Maneesh Sharma, who's directed Band Baaja Baaraat, will helm the action film. This is going to be a first for Sharma in the action genre. As per a report in a daily, Aditya Chopra wanted a new director for every movie to bring in a new flavour. He believes that Sharma can bring a new dimension to the franchise. Aditya Chopra and Jaideep Sahni have worked on the screenplay and developed the story. The third installment is expected to be Salman's biggest film in terms of scale. It will be shot in different countries.

While the makers are waiting to announce their YRF 50 projects, Tiger 3 may be announced on Yash Chopra's birth anniversary on September 27.

Ek Tha Tiger was helmed by Kabir Khan and Tiger Zinda Hai was directed by Ali Abbas Zafar. The third installment will bring back Salman Khan and Katrina Kaif.

ALSO READ: Salman Khan shares a heartwarming video montage of celebrating Raksha Bandhan

सुशांत को लग रहा था कि इंडस्ट्री में अब उन्हें फिर काम नहीं मिलेगा, रिया को मानते थे अपना परिवार August 04, 2020 at 06:37PM

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लगभग हर दिन उनकी लाइफ से जुड़े नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में सबसे अहम गवाह रहे उनके फ्लैट मेट सिद्धार्थ पिठानी ने फिर एक नया खुलासा करते हुए बताया है कि सुशांत को लग रहा था उन्हें आगे चलकर फिल्म इंडस्ट्री में कोई जॉब नहीं मिलेगी। सिद्धार्थ ने सुशांत के जीजा ओपी सिंह और उनके बीच हुई वॉट्सऐप चैट का ब्यौरा शेयर किया है। इसमें परिवार द्वारा सुशांत से दूरी बनाने की बात कही गई है।

सिद्धार्थ पिठानी ने एक चैनल को बताया कि सुशांत के कहने पर ही उन्होंने अपनी पुरानी नौकरी छोड़ दी थी और उनके साथ काम करने लगे थे। सुशांत ने उनसे कहा था कि वह उन्हें पैसे नहीं दे पाएंगे क्योंकि शायद उन्हें कोई फिल्म न मिले। जब सिद्धार्थ ने इसकी वजह पूछी तो वह नहीं बता सके। सिद्धार्थ सुशांत केस में सबसे महत्वपूर्ण गवाह हैं। मौत के बाद सबसे पहले उन्होंने ही सुशांत का शव देखा था और इन्होंने ही

सुशांत कहते थे परिवार की तरह है रिया
इसी इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने रिया का बचाव करते हुए कहा कि सुशांत को अपने खर्चों की भी चिंता थी। सुशांत के स्टाफ ने सिद्धार्थ को बताया था कि रिया सुशांत का कार्ड यूज करके चीजें ऑर्डर करती हैं। जब सिद्धार्थ ने इस बारे में सुशांत से पूछा तो सुशांत ने कहा था कि चिंता न करें, रिया परिवार की तरह ही है।

सिद्धार्थ पिठानी और सुशांत के जीजा ओपी सिंह के बीच हुई बातचीत का स्क्रीन शॉट। इसमें उनके जीजा ने सुशांत को उनकी पत्नी से दूर रहने को कहा था।

सिद्धार्थ पिठानी ने भी शेयर किए कुछ स्क्रीन शॉट
सिद्धार्थ पिठानी ने उनके और सुशांत के जीजा ओपी सिंह के बीच हुई बातचीत के कुछ स्क्रीन शॉट भी शेयर किए हैं। ये बातचीत उस वक्त हुई थी, जब सुशांत की अपने परिवार से बात हो नहीं पा रही थी। तब ओपी सिंह ने सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से वॉट्सऐप पर चैट किया था।

सिद्धार्थ का आरोप-बहन से दूर रहने के लिए जीजा ने कहा था
हालांकि, बाद में सिद्धार्थ ने ये मैसेज सुशांत को भी भेजे थे। इन मैसेज से पता चलता है कि सुशांत का परिवार और जीता उनके(सुशांत) द्वारा खोली गई कंपनी, उनकी आदतों और अन्य कई मामलों से खुश नहीं थे। ओपी सिंह ने सुशांत को उनकी पत्नी (सुशांत की बहन) से दूर रहने के लिए भी कहा था। क्योंकि उनकी पत्नी अपने भाई सुशांत की वजह से परेशान हो रही थीं।


जीजा ने सुशांत को दूर रखने के लिए यह कारण दिया था
सिद्धार्थ द्वारा शेयर एक मैसेज में कहा गया,"खुशी है कि आप अपने जीवन, करियर या घर के प्रभारी नहीं हैं, मुझे खुशी है कि मैंने स्थिति का सही अनुमान लगाया और उसी के अनुसार अपने आने की तैयारी की।" एक अन्य मैसेज में सुशांत सिंह के जीजा ने सुशांत को अपनी पत्नी( सुशांत की बहन) को समस्याओं से दूर रखने के लिए भी कहा था। उन्होंने इसके पीछे के कारण का भी हवाला दिया है जो अनैतिक आदतें और घोर कुप्रबंधन है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिद्धार्थ पिठानी(बाएं) पिछले कई साल से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ ही रह रहे थे।

Radhe to release around Republic Day 2021? August 04, 2020 at 05:39PM

Salman Khan has been enjoying life at his Panvel farmhouse ever since the lockdown was announced but now it seems like the actor is also itching to get back to the sets. Salman had been working on ‘Radhe: Your Most Wanted Bhai’ when the pandemic struck and everything was postponed. Hence once he begins work, this action entertainer will be the first on his list.

Pics of Kajol & daughter Nysa are unmissable August 04, 2020 at 05:44PM

Arpita celebrates Raksha Bandhan with Salman August 04, 2020 at 05:26PM

Salman Khan and family celebrated Raksha Bandhan in a grand manner at their lavish Panvel farmhouse and several priceless moments from the festivity have made their way to social media. Salman Khan had posted an adorable video of his Rakhi celebrations, featuring Arbaaz, Sohail, Arpita and Alvira. The clip also gave a doting glimpse of Ahil, Ayat, Arhaan Khan, Alizeh and Ayaan Agnihotri.

Throwback: Ranveer Singh looks stylish August 04, 2020 at 05:22PM

Ranveer Singh enjoys a massive fan following on social media. He often shares uber-cool photos of himself that go viral in no time. Amid lockdown, Ranveer and his wifey Deepika Padukone have been sharing throwback pictures and they are unmissable. Recently, the 'Simmba' actor took to his Instagram handle to share his childhood photo and it is too cute to miss.

Bhumi Pednekar on Beirut explosion August 04, 2020 at 05:07PM

An enormous explosion in Beirut on Tuesday caused massive destruction at the Lebanese capital’s port. Casualties are being reported while several have been left injured by the massive blast. Netizens have been praying on social media for the victims of the disaster. Bollywood actress Parineeti Chopra also expressed grief over the tragedy and shared on Twitter, “This sent a shiver down my spine. So devastating. Our condolences are with the people of #Beirut. We are praying for you. 2020 can’t imagine it getting any worse.”

HBD, Kajol: Rare pictures of the actress August 04, 2020 at 04:30PM

राइटर सिद्धार्थ और गरिमा शुरू कर रहे अपना यूट्यूब चैनल, बिना फीस के लोगों को सिखाएंगे स्क्रिप्टराइटिंग August 04, 2020 at 03:30PM

लेखक, गीतकार, डॉयलॉग राइटर और स्क्रीनप्ले राइटर सिद्धार्थ और गरिमा की जोड़ी ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए बताया कि वो अपना यूट्यूब चैनल नए और टैलेंटेड राइटर्स के लिए ले आये हैं, जहां उन्हें कोई फीस नही भरनी होगी और बड़ी आसानी से वे ट्रिक्स और टिप्स से सीख पाएंगे कि किस तरह से स्क्रिप्ट राइटिंग की जाती है।

इसके साथ ही सिद्धार्थ और गरिमा ने बताया कि किस तरह से स्क्रिप्ट राइटर एक कहानी को लिखता है लेकिन जब वह फिल्म एडिट टेबल पर जाती है तो बिना जाने बुझे फिल्म के अहम सींस को कट कर दिया जाता है और जिसके चलते फिल्म लोगो को पसंद आती है। उन्होंने बताया कि 'बत्ती गुल मीटर चालू' में कैसे परिवार के सीन को एडिट कर हटा दिया गया था ।

सवाल- आप दोनों अपना एक यूट्यूब चैनल ला रहे है जहां लोगों को स्क्रिप्ट राइटिंग के बारे में सिखाएंगे। यह आइडिया कब आया?

जवाब- 'लॉकडाउन के दौरान बहुत सी क्रिएटिव एनर्जी आयी जो बहुत पॉजिटिव भी है, तो उस समय लगा कि क्यों ना इस समय का सही सदुपयोग किया जाए। एक फोन के साथ कुछ क्रिएटिव किया जाए और अगर मजाक-मजाक में लोगों को एक कला सिखा दी जाए, तो इससे बेहतर क्या होगा।'
'हमें सोशल मीडिया पर लोग हमेशा कहते थे कि आप हमें स्क्रिप्टिंग सिखा दें। राइटर बनने की कोई टिप्स है तो हमें बताएं। हमें लगा क्यों ना इसको एक रूप दे दिया जाए, जहां मजाक-मस्ती हो और साथ में कुछ सिखाया जा सके। सच्चाई यह है कि अगर कोई राइटर है तो है, मगर लाखों का खर्च करके, कोचिंग करके कोई राइटर नहीं बन सकता। जिसमें यह कला है उसे थोड़ी टिप्स देकर बेहतर किया जा सकता है। हमने सोचा कि उन लोगों को फ्री में यह सिखाया जाए।'

सवाल- नए स्क्रिप्ट राइटर्स की कहानियों में कमी कहां आती है, जो उनकी कहानी को कमजोर बनाती हो?

जवाब- 'मुझे यह लगता है कि आज लोग मेहनत से कतराते हैं। आमतौर पर हम कमरे में कुछ लिख देते हैं उसको दो-चार लोगों को सुना देते हैं या कहीं पब्लिश कर देते हैं। मगर हम घर से बाहर निकल कर किसी विषय पर रिसर्च नहीं करते। आप एक यूट्यूब वीडियो देखते हो और कहते हो चलो हमारी यह रिसर्च हो गई। सबसे ज्यादा कमी हमें उसी डिपार्टमेंट में लगती है।'
'पहली बात लोग रिसर्च नहीं करना चाहते, दूसरी बात किसी भी राइटर में लगन, निष्ठा और अनुशासन का होना बहुत जरूरी है। साथ में जो हमने महसूस किया आज के राइटर में कॉन्फिडेंस की बहुत कमी पाई जाती है, क्योंकि कहानी एक ऐसी चीज है जिस पर हर व्यक्ति का अपना नजरिया होता है ऐसे में एक्टर-प्रोड्यूसर-डायरेक्टर हर कोई आपको सलाह देगा, मगर आप कॉन्फिडेंट होने चाहिए कि आपने जो लिखा है वह परफेक्ट है।'

सवाल- आप लोगों ने जैसे कबीर सिंह, रामलीला, बत्ती गुल मीटर चालू जैसी कई फिल्में की है जो बहुत चली हैं। मगर कुछ फिल्में एवरेज रही हैं तो ऐसे में आपके मानक क्या होते हैं कि अगर कोई फिल्म असफल होती है तो उसके पीछे क्या वजह होती है? आप क्या मानते हैं?

जवाब- किसी भी फिल्म की एक जर्नी होती है, एक सफर होता है। लिखने से लेकर जब वो थिएटर में आती है तो उसका एक लंबा सफर होता है। तकरीबन 2 साल, कई बार ये 3 साल का सफर भी हो जाता है। फिल्मों का चलना नहीं चलना हमारे यहां एक अलग मुद्दा हो जाता है। किसी भी फिल्म का पहला इंसान राइटर होता है मगर फिल्म बनने पर तक वह कई हाथों से होकर गुजरती है। ऐसे में महत्वपूर्ण होता है कि पूरी यूनिट की सोच एक जैसी हो और अगर कहीं भी डिस्कनेक्ट आता है तो फिर वहां असफलता हाथ लगती है। मगर हम आज मैदान में हैं तो सफलता-असफलता सारी बुराई और तारीफ मिलती रहेंगी उसका सामना करना चाहिए।

सवाल- कई बार स्टोरी तो सही ढंग से लिखी जाती है लेकिन फिल्म बनने के दौरान उसमें कई सारे बदलाव लाये जाते हैं?

जवाब- 'ये बात बिल्कुल सही है कई बार ऐसा होता है कि एक्टर और डायरेक्टर को लगता है कि उन्हें ऑडियंस की चॉइस पता है। वो उसके अनुसार उस कहानी में बदलाव करते हैं और फिर बाद में पछताते हैं, लेकिन हमारे साथ ऐसा नहीं हुआ है। हमारी स्क्रिप्ट के साथ छेड़छाड़ एडिटिंग टेबल पर हुई है। क्योंकि डायरेक्टर को लगता है कि फिल्म अच्छी शूट हो गयी है, अब तो मैं इसे काट ही लूँगा और उन्हें जरूरी नहीं लगता कि एडिटिंग टेबल पर राइटर भी मौजूद रहे।'
'जबकि स्क्रीन प्ले एडिटिंग की तरह ही होता है। स्क्रीन पर जो लिखा जाता है वो 200 पेज की स्क्रिप्ट को एडिट किया जाता है, तो एक लेखक अपने आप एडिटर होता है। हम एक समय एक प्रोजेक्ट पर ही काम करते हैं उसके पोस्ट प्रोडक्शन तक साथ में काम करना पसंद करते हैं। डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को भी लेखक को लेकर खुले माइंड अपनाना चाहिए और उन्हें भी इन्वॉल्व करना चाहिए।'

सवाल- कोई ऐसी फिल्म जिसको लेकर बहुत उम्मीद थी कि ये बहुत अच्छी चलेगी, या ये सीन बहुत जरूरी है इस फिल्म में और वो ना हुआ हो?

जवाब- जी 'बत्ती गुल मीटर चालू' में ऐसा हुआ था। उस फिल्म में दो परिवारों शाहिद और श्रद्धा के परिवार का बहुत अहम रोल था। जिसको काट दिया था, जबकि उसको हमने शूट भी किया था, उन्हें एडिट में जाकर लगा ये लंबी हो रही है, या ये पोर्शन जरूरी नहीं है। हमारा फोकस सिर्फ शाहिद के पोर्शन पर होना चाहिए, और उन लोगों ने उसको काट दिया।'
'इसके बावजूद फिल्म लंबी थी। मगर हमें लगता है कि उसे नहीं काटा जाना चाहिए था। 'बत्ती गुल मीटर चालू' एक बहुत प्यार सी लिखी हुई स्क्रिप्ट थी, उसी लोकेशन में जाकर उसे लिखा था। उसमें एक नई तरह की भाषा या टोन का भी हमने प्रयोग किया था।

सवाल- लॉक डाउन में किस तरह की स्टोरी की डिमांड आई है और क्या नया किया आप लोगों ने इस दौरान?

जवाब- 'प्रोड्यूसर को लगता है इस समय ह्यूमर का टाइम है लोग तनाव में से बाहर निकलेंगे तो उन्हें सीरियस विषय शायद पसंद ना आए। लोग ह्यूमर और लाइट मूड फिल्म पर जाना चाहते हैं। हमारी दो फिल्में जिसकी स्क्रिप्ट पर काम किया है जिसकी कास्टिंग भी हो चुकी है जल्द उसका अनाउंसमेंट भी जल्द करेंगे।'
'इसके अलावा हम दो और स्क्रिप्ट पर काम कर चुके हैं। जिस पर काम करने के लिए हम जनवरी में ही अमेरिका होकर आ गए थे। बहुत एक्सपेंसिव रिसर्च की है हमने उस पर और वो लगभग तैयार है। वह एक लव स्टोरी है। दूसरी ह्यूमर के जोनर में है। अक्षय सर एक स्टोरी लेकर आये थे, वो ह्यूमर पर है उस पर भी काम चल रहा है। लेकिन इन दिनों रीमिक्स पर बहुत काम करने को आ रहा है। मगर मजा तब ज्यादा आता है जब हम अपने आईडिया को करते हैं।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गरिमा और सिद्धार्थ स्क्रिप्टराइटर, लेखक, गीतकार और डायलॉग राइटर हैं। उन्होंने गोलियों की रासलीला राम-लीला, बाजीराव मस्तानी, राब्ता, टॉयलेट एक प्रेमकथा, बत्ती गुल मीटर चालू और कबीर सिंह समेत कई फिल्मों में अपना योगदान दिया है।

HBD Genelia: Stylish looks of the actress August 04, 2020 at 02:31PM

Even after her absence in the Tollywood industry, Genelia D’Souza’s name is still a renowned one to everyone who’s seen blockbuster hit films like Boys, Satyam, Sye, Happy, Bommarilllu, Ready, to name a few.

Bollywood remembers singer Kishore Kumar August 04, 2020 at 02:21PM

Had he been alive, he would have turned 91 today. On Tuesday, Bollywood celebrities took to their verified social media accounts to remember the late legendary singer Kishore Kumar on his 91st birth anniversary.

Big B captions his post, "collect blessings" August 04, 2020 at 02:06PM

Amitabh Bachchan is quite active on social media and loves to express his thoughts through regular posts. Now, the actor who recently returned home after battling COVID-19 at the hospital shared a post and gave a piece of valuable advice to everyone.

Vishal on NOC mandate for army representation August 04, 2020 at 09:30AM

Reacting to the Defence Ministry’s letter to the CBFC, advising all films, documentaries and web series based on armed forces to obtain an NOC from the ministry, Vishal Bhardwaj says that getting any NOC is a long-drawn and frustrating process and that framing strong guidelines for projects on armed forces through dialogue with filmmakers will yield better results

SSR's flatmate talks about actor's expenses August 04, 2020 at 12:58PM

Sushant Singh Rajput passed away on June 14, 2020 at his Bandra residence. His death case is currently being investigated by the Mumbai Police.

Abhishek's sister asks him to "hang in there" August 04, 2020 at 10:21AM

The 'Dostana' actor posted a picture on Instagram, wherein he highlighted the colours of nature and shared the scenic view of a cloudy sky.

Celebs send prayers to victims of Beirut blast August 04, 2020 at 10:16AM

A massive explosion took place at Beirut, capital of Lebanon, injuring thousands of people. The blast sent up a huge shockwave damaging buildings miles away from the incident point.

रिया ने परिवार के साथ की थी यहां पूजा, अभिनेता ने हर महीने के करीब 3 लाख रुपए के हिसाब से अगस्त तक का किराया एडवांस में दिया था August 04, 2020 at 02:35PM

सुशांत सिंह राजपूत के फार्महाउस के मैनेजर राहुल की मानें तो रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार ने पिछले साल पावना लेक के पास मौजूद इस प्रॉपर्टी में पूजा की थी। उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में यह खुलासा किया। इस रिपोर्ट के मुताबिक, लोनावला स्थित यह फार्महाउस सुशांत ने किराए पर लिया था। इसके लिए वे हर महीने 2.5-3.0 लाख रुपए चुका रहे थे। इतना ही नहीं, अगस्त 2020 तक का किराया उन्होंने एडवांस में दे रखा था।

मुंबई से 95 किमी. दूर है यह फार्महाउस

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, हैंगआउट विला नाम का यह फार्महाउस मुंबई से करीब 95 किमी. दूर है। यहां का रास्ता बहुत अच्छा नहीं है। लेकिन, सुशांत जब भी अपसेट या परेशान होते थे, वे वक्त बिताने यहां पहुंच जाया करते थे।

चैनल से बातचीत में राहुल ने बताया कि वे दो साल से सुशांत के साथ काम कर रहे थे और उन्होंने कभी उन्हें किसी परेशानी या डिप्रेशन में नहीं देखा था। वे जब भी फार्महाउस पर होते थे, तब हंसते-मुस्कराते हुए एन्जॉय किया करते थे। उनके मुताबिक, सुशांत महीने में तीन से चार बार फार्महाउस पर आते थे। कभी-कभी हफ्ते में दो बार भी पहुंच जाया करते थे।

सुशांत क्या करते थे फार्महाउस पर?

राहुल के मुताबिक, सुशांत फार्महाउस पर आकर बोटिंग करते थे। कभी-कभी सुबह आकर शाम को लौट जाया करते थे तो कभी रात में आते थे और उनका खाना-पीना भी फार्महाउस पर ही चलता था। उन्हें प्लांटेशन और खेती का बहुत शौक था। कभी-कभी रिया चक्रवर्ती भी उनके साथ फार्म हाउस पर मौजूद रहती थीं।

पिछले साल रिया का बर्थडे फार्महाउस पर मना था

राहुल बताते हैं कि पिछले साल रिया का बर्थडे फार्महाउस पर ही मना था। उस वक्त उनके पैरेंट्स और भाई (शोविक) को भी उन्होंने वहां देखा था। रिया के कुछ दोस्त भी पार्टी में आए थे। इस दौरान वहां उन्होंने भगवान की मूर्ति की स्थापना की थी और पूरे चक्रवर्ती परिवार ने पूजा भी की थी।

राहुल की मानें तो पिछले साल जब पुराने कर्मचारियों को निकाला गया था, तब उन्हें भी हटा दिया गया था। हालांकि, अगले दिन ही उन्हें वापस बुला लिया गया था। राहुल के मुताबिक, उन्हें हटाने वालों में सिद्धार्थ पिठानी भी शामिल थे।

रिया की पूजा की बात पहले भी सामने आ चुकी

पिछले दिनों सुशांत के बैंक स्टेटमेंट की कॉपी सामने आई थी। इससे स्पष्ट हुआ था कि रिया ने पिछले साल जुलाई और अगस्त में सुशांत के अकाउंट से 5 बार पूजा-पाठ और पुजारी की दक्षिणा के नाम पर पैसे निकाले थे। इस दौरान अभिनेता के परिवार ने आरोप लगाया था कि रिया ने इस पैसे का इस्तेमाल सुशांत के खिलाफ जादू-टोना करने के लिए किया था। इससे भी पहले सुशांत की बहन मीतू एक नौकर के हवाले से यह दावा कर चुकी हैं कि रिया सुशांत पर काला जादू करती थीं।

सुशांत केस से जुड़े ताजा अपडेट्स के लिए ये खबरें पढ़ सकते हैं...

सुशांत केस में बिहार vs महाराष्ट्र:बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की; राज्य के डीजीपी बोले- हमारे 4 अफसर मुंबई पुलिस के डर से छिपे, हाउस अरेस्ट का डर

सुशांत सुसाइड केस:बिहार सरकार ने की सीबीआई जांच की सिफारिश तो रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा- उन्होंने यह गलत तरीका निकाला है

सुशांत सुसाइड केस:सिद्धार्थ पिठानी ने शेयर किए सुशांत के जीजा के भेजे हुए मैसेज के स्क्रीनशॉट, एक्टर से कहा था-'अपनी परेशानियों से मेरी पत्नी को दूर रखो'

सुशांत सुसाइड केस:बिहार के डीजीपी का बड़ा हमला- 4 साल में सुशांत के खाते में 50 करोड़ रुपए जमा हुए थे, मुंबई पुलिस ने यह पैसा निकाले जाने की जांच क्यों नहीं की?

सुशांत के बैंक स्टेटमेंट से खुला राज:रिया चक्रवर्ती ने 5 बार पूजा-पाठ के नाम पर निकाले थे पैसे, परिवार का दावा- पैसे का इस्तेमाल सुशांत पर जादू-टोने के लिए किया गया



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फार्महाउस के मैनेजर के मुताबिक कभी-कभी रिया चक्रवर्ती भी सुशांत के साथ यहां मौजूद रहती थीं।

'कश्मीरियत' से वापसी कर रहीं जरीना वहाब, डायरेक्टर बोले- अबतक कश्मीर और सेना की नकारात्मक छवि ही दिखाई गई August 04, 2020 at 02:00PM

कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने को बुधवार (5 अगस्त) को एक साल पूरे हो गए। इस मौके पर फिल्मकार दिव्यांश पंडित शॉर्ट फिल्म 'कश्मीरियत' के जरिए कश्मीर के हालात दिखाने वाले हैं। इसमें जरीना वहाब मुख्य रोल में होंगी। फिल्म के पोस्टर में जरीना वहाब परंपरागत कश्मीरी पोशाक में नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर परेशानी साफ झलक रही है।

इस शॉर्ट फिल्म को लेकर जरीना वहाब ने कहा- 'कई भूमिकाओं को निभाने के बावजूद निश्चित रूप से 'कश्मीरियत' की कहानी बेहद भावनात्मक लगी। इस फिल्म की कहानी एक मां-बेटे के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म के निर्देशक दिव्यांश पंडित एक कश्मीरी होने के नाते कहानी के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े हैं।'

कश्मीर और सेना की गलत छवि बताई गई

फिल्म के लेखक और डायरेक्टर दिव्यांश ने कहा- 'एक कश्मीरी होने के नाते मैं हमेशा से इसकी कहानी बताना चाहता था। आखिरकार इसे अपने माध्यम से बता रहा हूं। एक खास एजेंडे और मीडिया के एक प्रमुख वर्ग के जरिए संचालित होने वाली आवाजों ने हमेशा कश्मीर, उसके लोगों और भारतीय सेना की एक नकारात्मक छवि बनाई है, जो कि पूरी तरह से बकवास है।'

हम फिल्म में बता रहे कश्मीर का दूसरा पक्ष

उन्होंने आगे बताया- 'हमारी लघु फिल्म में हमने दिखाया है कि घाटी में जो माहौल है, वो वास्तव में योजनाबद्ध तरीके से बनाया गया है। कश्मीर एक अत्यंत जटिल विषय है। चूंकि दुनिया को इसका केवल एक पक्ष दिखाया गया है, लिहाजा मैंने अपनी फिल्म के जरिए कश्मीर का वो दूसरा पक्ष भी दिखाने की कोशिश की है, जिसे मुख्यधारा में कभी चित्रित नहीं किया गया है।'

##

'मां और बेटे की इस कहानी के जरिए दर्शक घाटी की अधिकांश परतें देखेंगे। इस फिल्म में जरीना के साथ नवीन पंडित, अंशुल त्रिवेदी, अभय भार्गव और रोहित सागर गिरधर भी हैं। आशुतोष पंडित द्वारा निर्मित यह फिल्म 12 अगस्त को यूट्यूब पर रिलीज होगी।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शॉर्ट फिल्म कश्मीरियत का पोस्टर। ये फिल्म 12 अगस्त को यूट्यूब पर रिलीज होगी।