Thursday, May 14, 2020
Vicky was to shoot for 'Takht' on his B'day May 14, 2020 at 07:19PM
Karan Johar CANCELS Dostana 2's London schedule due to Coronavirus pandemic May 14, 2020 at 06:10PM
A history of the homosexual movement in India is incomplete without the mention of the 2008 film Dostana. Starring Abhishek Bachchan, John Abraham and Priyanka Chopra, this comic caper, directed by Tarun Mansukhani, went a long way in normalizing the conversation around the gay community. The film was a moderate success at the box office and is highly remembered today for its comic element and songs. The sequel was in the offing since the very start. But it took more than a decade for producer Karan Johar to give his nod. Finally, last year, it was announced that Dostana 2 is being made with Kartik Aaryan and Jahnvi Kapoor in the lead. It also marked the debut of actor Lakshya and director Collin D'Cunha. The film was expected to release in 2020-end and was one of the most awaited films of the year.
Sadly, the Coronavirus-induced lockdown has played spoilsport. Karan Johar in a video chat with a trade analyst recently revealed that Dostana 2 was half complete before the shoots got indefinitely postponed. He also revealed that the makers were to shoot in London extensively but now the writing team has rewritten an important element of the film. While KJo didn’t mention where these scenes will now be shoot, it is speculated that Karan would now base these portions somewhere in India.
A trade source tells us, “London had become one of the most popular destinations for film shoots for Bollywood filmmakers as the government offers a huge rebate. In fact, in the first 2 ½ months of 2020, as many as 5 films were shot there were released – Bhangra Paa Le, Street Dancer, Jawaani Jaaneman, Happy Hardy And Heer and Angrezi Medium. But now UK is one of the countries with the maximum COVID-19 cases. Producers will be wary of going there and also actors would prefer to stay away from Europe and America till the situation gets better. As a result, one can expect most of the shoots to happen in India itself.”
Incidentally, this is not the first time that Dostana 2 faced a roadblock over external factors. In November 2019, they had to postpone the Delhi schedule because of the increased air pollution. The shoot at the national capital reportedly took place after the pollution levels improved. Besides Delhi, the makers also shot for the film in Chandigarh and Punjab.
Also Read: Watch: Karan Johar’s kids Yash and Roohi want to give him a wash
विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' का भी होगा डिजिटल प्रीमियर, जल्द होगी रिलीज डेट की घोषणा May 14, 2020 at 07:13PM
लॉकडाउन के बीचविद्या बालन की फिल्म 'शकुंतला देवी' के मेकर्स ने भी इसके डिजिटल प्रीमियर की तैयारी कर ली है। ये फिल्म जल्द हीओटीटी प्लेटफॉर्म 'अमेजन प्राइम' पर रिलीज होगी। विद्या और फिल्म से जुड़े अन्य लोगों ने शुक्रवार को इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी। हालांकिफिलहाल फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है।
'शकुंतला देवी' इसी नाम कीभारतीय गणितज्ञ के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में विद्या के अलावा सान्या मल्होत्रा भी दिखाई देंगी।इससे एक दिन पहले ही अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' के भी डिजिटल प्रीमियर होने की घोषणा की गई थी। जो कि 12 जून को अमेजन प्राइम पर होगा।
##
इससे पहले फिल्म की रिलीज डेट 8 मई तय की गई थी
##
फिल्म की शूटिंग शुरू होने के वक्त विद्या ने ये पोस्ट की थी...
##
##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vidya Balan starrer Shakuntala Devi to premiere on Amazon Prime Video May 14, 2020 at 05:01PM
After Gulabo Sitabo starring Ayushmann Khurrana and Amitabh Bachchan, Vidya Balan starrer Shakuntala Devi will have its world premiere on Amazon Prime Video. The film is a biopic on late mathematical wizard Shakuntala Devi is as also known as the “human computer”.
On May 15, Vidya Balan announced on Twitter, "Delighted to announce that you will get to see #ShakuntalaDevi very soon on @PrimeVideo with all your loved ones. Thrilled that we will be able to entertain you in these unprecedented times. #WorldPremiereOnPrime #ShakuntalaDeviOnPrime."
Delighted to announce that you will get to see #ShakuntalaDevi very soon on @PrimeVideo with all your loved ones. Thrilled that we will be able to entertain you in these unprecedented times. #WorldPremiereOnPrime #ShakuntalaDeviOnPrime@sonypicsprodns @Abundantia_Ent pic.twitter.com/HHkhmq6FNx
— vidya balan (@vidya_balan) May 15, 2020
Featuring the National Award-winning actress Vidya Balan, the film is based on the life of Shakuntala Devi, nicknamed the “human computer”, for her innate ability to make incredibly complex calculations within seconds. The film also stars Sanya Malhotra, who will be seen playing the role of Shakuntala Devi’s daughter with whom the genius enjoyed a complicated but extraordinary relationship, alongside Amit Sadh and Jisshu Sengupta in pivotal roles.
Written and directed by Anu Menon, Shakuntala Devi has been produced by Sony Pictures Networks Productions and Vikram Malhotra. The screenplay is written by Anu Menon and Nayanika Mahtani, while the dialogues are penned by Ishita Moitra.
ALSO READ: Vidya Balan’s short film Natkhat highlights consent in relationships; actress wants the film to reach every school in the country
DP is catching up on THESE classic films May 14, 2020 at 05:45PM
FBF: SRK's priceless pic with little Aryan May 14, 2020 at 05:22PM
B'day Special: Anasuya's spellbinding pics May 14, 2020 at 03:30PM
Happy Bday Madhuri Dixit: Fans pour in love May 14, 2020 at 10:08AM
'गुलाबो सिताबो' की डिजिटल रिलीज पर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने दी प्रतिक्रिया, बोले- सिनेमाघर में भांगड़ा वाली शादी और ओटीटी में कोर्ट मैरिज जैसी है फिल्में May 14, 2020 at 01:35PM
सिनेमाघरों के बंद होने से कई फिल्मों की रिलीज डेट टाल दी गई हैं तो वहीं कुछ फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है। इसी बीच खबर है कि अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'गुलाबो सिताबो' को अमेजन एप्प पर रिलीज किया जा रहा है। इस खबर के सामने आते ही मल्टीप्लेक्ट एसोसिएश ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अधिकारियों का कहना है, ‘यकीनन इस स्थिति में मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन वालों को प्रोड्यूसर्स से मदद की दरकार है मगर 'गुलाबो सिताबो' की डिजिटल रिलीज का मामला अलग है। यह मुश्किल की घड़ी है और इसमें हम लोग सिर्फ किसी एक ऑप्शन पर डिपेंड होकर नहीं रह सकते। अगर किसी प्रोड्यूसर की ताकत नहीं है अपनी फिल्म को होल्ड करने तो उसका कुछ नहीं किया जा सकता है।
गुलाबो सिताबो फिल्म को नहीं पायरेसी का डर
गुलाबो सिताबो वैसे भी एक ऐसे सेगमेंट की फिल्म है जिसको पायरेसी का डर नहीं है। वह '102 नॉट आउट' जैसे जॉनर की फिल्म है। अगर फिल्म बाद में भी सिनेमाघरों पर रिलीज की गई तो अच्छा प्रदर्शन करेगी। ऐसी स्थिति में हम लोग कम रेवेन्यू की शर्तों पर डील करेंगे।
करण जौहर नहीं लेंगे डिजिटल रिलीज का सहारा
यह भी फैक्ट है कि अगर 'गुलाबो सिताबो' ने सिनेमाघर से पहले डिजिटल पर ही रिलीज करने का ट्रेंड शुरू किया है कि यह न्यू नॉर्मल ट्रेंड नहीं बनने वाला है। करण जौहर से लेकर बाकी प्रोडक्शन हाउस ने आश्वस्त किया है कि उनकी फिल्में सिनेमाघरों में ही पहले रिलीज होंगी । उन्होंने भी कहा कि हर एक की आर्थिक क्षमता अलग होती है।
कोर्ट मैरिज जैसी है फिल्मों की डिजिटल रिलीज
ओटीटी पर फिल्मों का आना एक तरह से कोर्ट मैरिज जैसा है। थिएटर पर किसी फिल्म का रिलीज होना भांगड़ा शादी वाला है। अब यह लोगों की पसंद पर निर्भर करता है कि ओटीटी पर लाकर उन्हें रजिस्टर मैरिज करना है या थिएटर में लाकर भांगड़ा वाला शादी करना है। कोई भी बाप नहीं चाहता है कि उसकी बेटी की शादी कोर्ट में हो। तो आगे भी प्रोड्यूसर रिलीज के मामले में प्राथमिकता थिएटरों को ही देंगे।
300 करोड़ कमाने के लिए प्रोड्यूसर को आना पड़ेगा
अमेरिका में ओटीटी प्लेटफॉर्म बरसों से लेकिन वहां आज भी 30000 सिनेमा स्क्रीन चल रहे हैं ना। ऐसे ही इंडिया में होगा। बड़े बजट की फिल्में अगर ढाई सौ- 300 करोड़ से ऊपर कमाना चाहती हैं तो वह बगैर थीएट्रिकल रिलीज के संभव नहीं। ऐसे में प्रोडूसर को आना ही होगा।
आयुष्मान ने दी है 'गुरूदक्षिणा'
ट्रेड पंडितों के सर्किट में यह खबर है कि आयुष्मान खुराना ने इस फिल्म को डिजिटल पर रिलीज में अपनी सहमति दी है। इस तरह उन्होंने शूजीत सरकार और रॉनी लाहिरी को अपनी गुरु दक्षिणा दी है। उन दोनों ने ही आयुष्मान खुराना को ‘विकी डोनर’ से लांच किया था और स्टार बनाया था। ऐसे में जब इस फिल्म को डिजिटल पर रिलीज करने का मुद्दा आयुष्मान के साथ उठाया गया तो आयुष्मान ना नहीं कर सके।
सैफ अली और सुशांत ने साइन किया कॉन्ट्रेक्ट
हर स्टार चाहता है कि उसकी फिल्म पहले सिनेमाघर पर ही रिलीज हो। पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत और सैफ अली खान ने तो बाकायदा कॉन्ट्रैक्ट तक करना शुरू किया था कि उनकी फिल्म पहले सिनेमाघर में रिलीज हो उसके बाद ही ओटीटी पर आए ताकि उनका स्टारडम कायम रहे। अब मगर हालात दूसरे हैं। लॉकडाउन के चलते स्टार्स भी प्रोड्यूसर्स का साथ दे रहे हैं। ताकि फिल्म निर्माण की प्रक्रिया चलती रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मां-बाप और बेटे को खोकर डिप्रेशन में थीं सेलिना जेटली, अब मां की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए की फिल्मों में वापसी May 14, 2020 at 01:30PM
सेलिना जेटली बॉलीवुड में अपनी दूसरी पारी खेलने जा रही है, इसके लिए उन्होंने राम कमल मुखर्जी द्वारा निर्देशित 'सीजंस ग्रीटिंग्स' से आगाज भी कर दिया है। ऑस्ट्रिया में रह रहीं सेलिना कभी डिप्रेशन के दौर से भी गुजरी हैं। ऐसे में भास्कर से बातचीत में सेलिना ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं।
'सीजंस ग्रीटिंग्स' को कैसी मिली प्रतिक्रिया
ऊपर वाले की कृपा से राम कमल द्वारा निर्देशित 'सीजंस ग्रीटिंग्स' के लिए क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों का बहुत प्यार मिल रहा है। मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए मुझे बहुत साल तक इंतजार करना पड़ा। एक्टर के तौर पर पहली बार इतनी प्रशंसा मिली है। मुझे ही नहीं, डारेक्टर राम कमल मुखर्जी को भी।
कमबैक के लिए 'सीजंस ग्रीटिंग्स' फिल्म को ही क्यों चुना?
मैं फिल्मों में वापसी नहीं करना चाहती थी, लेकिन पिछले साल मेरे माता-पिता के निधन के बाद मम्मी की आखिरी इच्छा पूरी करने की लिए मैंने वापसी की। मम्मी हमेशा चाहती थीं कि मैं फिल्मों में वापस आऊं। राम ने कहानी सुनाई जो मां-बेटी के रिश्तों और समलैंगिकता की खूबसूरत कहानी दर्शाती है। इससे में काफी इंस्पायर हुई।
आखिर फिल्मों से दूरी क्यों बना ली थी?
मेरी जर्नी अच्छी रही है, लेकिन 16-17 साल की उम्र से लगातार काम करके थक गयी थी। थोड़ा जिंदगी को भी जीना चाहती थी। मैं दो बार जुड़वा बच्चों की मां भी बनी और कई देशों में रही। मम्मी की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए में फिल्मों में वापस आई हूं।
कभी कास्टिंग काउच या मी टू का सामना हुआ
कास्टिंग काउच का सभी को कभी न कभी सामना करना पड़ता है। मैंने “ना” कहकर किया और आगे बढ़ती गई। काफी अच्छे लोग भी मिले। जिंदगी में उतार चढ़ाव तो आते रहते हैं। बस हमें आगे चलते रहना चाहिए।डिप्रेशन से कैसे किया सामनामेरे माता-पिता और बेबी तीनों का निधन लगभग एक साथ हुआ, उसके बाद मैं बहुत डिप्रेस हो गई थी,‘सीजंस ग्रीटिंग्स’, पति और साइकलाजिकल काउन्सलिंग की मदद से अब में बेहतर हूं।
ऑस्ट्रिया में कोरोना वायरस से कैसा है माहौल
हम काफी अरसे से लॉकडाउन में है। ऑस्ट्रिया के प्रधानमंत्री ने इटली के हालात देखते ही मार्च में लाॅकडाउन कर दिया। अब धीरे-धीरे स्थिति ठीक हो रही है। मेरा सारा समय सीजंस ग्रीटिंग्स के प्रमोशन में और बच्चों को पढ़ाने में निकलता है। लॉकडाउन के कारण मुझे बच्चों को हिंदी, संस्कृत मंत्र और महाभारत-रामायण आदि भी सिखाने का वक्त मिला, जो कि सामान्य स्कूल के दिनों में नहीं मिलता।
बच्चों को भारतीय संस्कृति और सभ्यता से कैसे जोड़ा
जी कोशिश तो जारी है। हिंदी, संस्कृत श्लोक, धार्मिक कहानियां सब सिखा रहीं हूं। आसान नहीं है, क्योंकि बच्चे जर्मन बोलते है और पढ़ाई भी सारी जर्मन में है, लेकिन कोशिश जारी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today