Sunday, October 4, 2020

मिष्टी मुखर्जी की मौत के बाद लोगों ने दे दी मिष्टी चक्रवर्ती को श्रद्धांजलि, एक्ट्रेस बोलीं- मैं अभी जिंदा हूं दोस्तों मुझे बहुत आगे तक जाना है October 04, 2020 at 08:43PM

हिंदी और बांग्ला फिल्मों की एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी का निधन हाल ही में किडनी फेल होने की वजह से हो गया था। लेकिन नाम में गफलत होने की वजह से सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनकी जगह मिष्टी चक्रवर्ती को श्रद्धांजलि दे दी। जिसके बाद एक्ट्रेस ने सफाई देते हुए खुद को जिंदा बताया है, साथ ही कहा है कि मैं पूरी तरह से तंदुरुस्त हूं।

मिष्टी चक्रवर्ती ने रविवार को अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज मेरी मौत हो गई। लेकिन ईश्वर की कृपा से मैं चुस्त-दुरुस्त हूं और अभी मुझे बहुत आगे तक जाना है दोस्तों.... #झूठीखबर।' अपनी इस पोस्ट के साथ उन्होंने फेक न्यूज का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें मिष्टी मुखर्जी डेथ सर्च करने पर उनकी मौत के बारे में बताया जा रहा था।

सुभाष घई की फिल्म 'कांची' से किया था डेब्यू

मिष्टी चक्रवर्ती ने साल 2014 में डायरेक्टर सुभाष घई की फिल्म 'कांची' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वे 'ग्रेट ग्रांड मस्ती' (2016), 'बेगमजान' (2017) और 'मणिकर्णिका' (2019) जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

शुक्रवार की रात हुआ मिष्टी मुखर्जी का निधन

इससे पहले हिंदी और बांग्ला फिल्मों में काम कर चुकीं मिष्टी मुखर्जी की मौत 2 अक्टूबर की रात दोनों किडनियां फेल होने की वजह से हो गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक कीटो डाइट लेने की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। वे सिर्फ 27 साल की थीं। निधन के बाद शनिवार को उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।

मिष्टी मुखर्जी जिनका निधन 2 अक्टूबर को हुआ।

कीटो डाइट लेने से बिगड़ी थी तबियत

इस बारे में उनके प्रतिनिधि ने अपने बयान में कहा, 'अभिनेत्री मिष्टी मुखर्जी जिन्होंने कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है, वे अब हमारे बीच नहीं रहीं। कीटो डाइट की वजह से बेंगलुरू में उनकी किडनी फेल हो गई और शुक्रवार देर रात उन्होंने आखिरी सांस ली। एक्ट्रेस ने बहुत दर्द का सामना किया। ऐसी दुखद क्षति जिसकी पूर्ति संभव नहीं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। वे अपने पीछे माता-पिता और भाई छोड़ गई हैं।'

जूही चावला की फिल्म में आई थीं नजर

मिष्टी ने साल 2012 में फिल्म 'लाइफ की तो लग गई' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वे साल 2013 में आई फिल्म 'मैं कृष्णा हूं' के एक गाने में रजनीश दुग्गल के साथ नजर आई थी। इस फिल्म में जूही चावला लीड रोल में थीं। जबकि ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ का स्पेशल अपीयरेंस था। इसके अलावा मिष्टी कुछ आइटम नंबर्स में भी नजर आई थीं। उन्होंने हिंदी के अलावा बंगाली और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mishti Chakraborty calrifies on being mistaken for late actress Mishti Mukherjee says I am hale and hearty and have a long way to go guys.....

रिपोर्ट्स में दावा- 24 अक्टूबर को राइजिंग स्टार फेम रोहनप्रीत सिंह से शादी करेंगी नेहा, कुछ महीने पहले ही हुई दोनों की मुलाकात October 04, 2020 at 08:14PM

सिंगर नेहा कक्कड़ शादी करने जा रही हैं! रिपोर्ट्स की मानें तो 24 अक्टूबर को वे और रोहन प्रीत सिंह के साथ दिल्ली में शादी के बंधन में बंध जाएंगी। कहा यहां तक जा रहा है कि इस शादी के इन्विटेशन भेजे जा चुके हैं। नेहा और रोहन प्रीत की वेडिंग सेरेमनी बेहद प्राइवेट होगी, जिसमें दोनों पक्षों के फैमिली मेंबर्स, चुनिंदा रिश्तेदार और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल होंगे।

कुछ महीने पहले ही हुई दोनों की मुलाकात

स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, दोनों को डेट करते हुए लंबा समय नहीं हुआ है। उनकी ,पहली मुलाकात भी कुछ महीने पहले नेहा कक्कड़ के सॉन्ग 'आजा चल व्याह करवाएं, लॉकडाउन विच कत्त होने खर्चे' के सेट पर हुई थी।

रोहन प्रीत के मैनेजर ने क्या कहा

एक पब्लिकेशन से बातचीत में रोहन प्रीत के मैनेजर ने कहा, "जी हां, हमने भी ऐसी बातें सुनी हैं। लेकिन दोनों ने साथ में एक सिंगल किया है। इसलिए उनका नाम एक-दूसरे के साथ जोड़ा जा रहा है। रोहन प्रीत का शादी का कोई प्लान नहीं है।" हालांकि, सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में उनकी और नेहा की शादी का दावा लगातार किया जा रहा है।

रियलिटी शोज में नजर आए हैं रोहन प्रीत

रोहन प्रीत सिंह 2019 में 'इंडियाज राइजिंग स्टार' के तीसरे सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे। इसके अलावा उन्हें वेडिंग रियलिटी शो 'मुझसे शादी करोगे' में भी कंटेस्टेंट के तौर पर देखा गया था। यह शो 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट रहीं शहनाज गिल को केंद्र में रखकर बनाया गया था।

पहले आदित्य नारायण के साथ जुड़ा था नाम

पिछले साल सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के दौरान शो के होस्ट आदित्य नारायण के साथ नेहा की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। शो की स्ट्रेटजी के तहत दोनों की शादी की अफवाह भी उड़ाई गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Neha Kakkar To Tie The Knot With Rohanpreet Singh On Oct 24, Claims Reports

Shiv Sena leader Sanjay Raut on AIIMS report October 04, 2020 at 07:49PM

Shiv Sena leader Sanjay Raut has reacted to the All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Forensic Medical Board report, as they ruled out murder in Sushant Singh Rajput case. “Since the very beginning, in this case, there has been a conspiracy to malign Maharashtra govt & Mumbai Police. If now CBI inquiry is also not being trusted, then we're speechless. It is as per the reports of Dr Sudhir Gupta, who is the head of AIIMS Forensic Medical Board in Sushant Singh Rajput death case. He doesn't have any political connection or any links with Shiv Sena,” stated the politician.

Swara calls for release of Rhea Chakraborty October 04, 2020 at 07:15PM

In a tweet supporting Leader of the Congress in Lok Sabha, Adhir Chowdhury’s calls for Rhea’s release, Swara wrote, “Well done sir!” and used the hashtag “Release Rhea Chakraborty.”

THIS goofy video of PC-Nick is unmissable October 04, 2020 at 06:38PM

Priyanka Chopra and Nick Jonas are one of the most adored couples in Bollywood. They spent quality time with each other during quarantine and shared their adorable moments on social media. Recently, we stumbled upon a video of the lovebirds and you can't miss it!

Shweta shares a throwback photo of SSR October 04, 2020 at 06:16PM

Sushant Singh Rajput’s sister Shweta Singh Kirti has taken to social media to share a throwback picture of the late actor. In the picture, Sushant can be seen striking a pose near the Kedarnath temple.

AIIMS doctor’s audio tape: SSR was murdered October 04, 2020 at 06:44PM

After the All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Forensic Medical Board ruled out the murder angle in Sushant Singh Rajput’s death in its report, a leaked audio tape of Dr. Sudhir Gupta has been accessed where he claimed that the late actor was ‘murdered’.

Netizen schools Shahid's wife Mira Rajput October 04, 2020 at 05:47PM

Mira was recently, however, schooled by a netizen for causally using the word, ‘Split personality’ for one of her Instagram posts. Mira shared a photo after giving herself a haircut. Along with the photo, the star wife wrote, "Split personality Also gave myself a haircut. #tamethesplits #punintended"

Throwback: Disha nails the 'geeky' look October 04, 2020 at 05:54PM

Disha Patani is very active on social media. The diva enjoys a massive fan following on Instagram. There are several fan clubs dedicated to her name, who keep sharing rare and unseen photos of the actress. Recently, we stumbled upon a throwback picture of Disha.

'Radhe': Fans love Salman's BTS photo October 04, 2020 at 05:27PM

Salman Khan, who is quite active on social media, has started shooting for the remaining portions his next film ‘Radhe: Your Most Wanted Bhai’ after almost 6 months amid the new normal. He also shared a stunning picture of himself from the sets on his Instagram handle.

Sofia Vergara named as highest-paid actress with earnings of $43 million; Angelina Jolie & Gal Gadot take second and third spot  October 04, 2020 at 04:00PM

Like every year, Forbes has released the list of the highest-paid actress in Hollywood, and Modern Family star Sofia Vergara has been named as the highest-paid actress with earnings of $43 million. Hollywood star Angelina Jolie comes in at second place with $35 million earnings followed by Wonder Woman star Gal Gadot who raked in $31 million.

Sofia Vergara named as highest-paid actress with earnings of $43 million; Angelina Jolie & Gal Gadot take second and third spot 

Here's the full list of top-ten highest actresses:

1. Sofia Vergara: $43 million
2. Angelina Jolie: $35.5 million
3. Gal Gadot: $31.5 million
4. Melissa McCarthy: $25 million
5. Meryl Streep: $24 million
6. Emily Blunt: $22.5 million
7. Nicole Kidman: $22 million
8. Ellen Pompeo: $19 million
9. Elisabeth Moss: $16 million
10. Viola Davis: $15.5 million

The new rankings show that Television actresses have been at the top of their game with shows like Modern Family, Greys Anatomy, Handmaid's Tale, Big Little Lies, How To Get Away With Murder.

ALSO READ: Gal Gadot wears a mask in a new photo from Wonder Woman 1984 set

Babil shares a rare childhood pic with Irrfan October 04, 2020 at 05:01PM

Irrfan Khan’s son Babil has been sharing pictures and videos of his late father on his Instagram handle, reminiscing everything that the ace actor had taught him.

Kangana shares BTS pics from Thalaivi sets October 04, 2020 at 04:38PM

Kangana Ranaut, who has resumed work after a break of over six months, shared some behind-the-scenes pictures from the sets of her upcoming film, ‘Thalaivi’. In the pictures, the actress is seen discussing her morning scenes with director AL Vijay.

Salman Khan reposts Will Smith's video October 04, 2020 at 03:19PM

Salman Khan resumed the shoot of his upcoming film 'Radhe: Your Most Wanted Bhai' and he confirmed the same through an Instagram post yesterday. Later on Sunday night, the actor reposted the video shared by Hollywood star Will Smith on Instagram.

Shahid takes a pay cut for his film 'Jersey' October 04, 2020 at 03:49PM

Shahid Kapoor has come forward to take a pay cut to keep his upcoming film 'Jersey' commercially viable. According to a report, the actor slashed his fee by 08 crore rupees.

Sonu shares a BTS pic from 'Manikarnika' October 04, 2020 at 02:54PM

Sonu Sood is quite active on social media and loves to keep fans updated his day-to-day activities. On Sunday, he took to Instagram to share a throwback pictures from sets of 'Manikarnika: The Queen Of Jhansi'.

'बधाई हो' फेम गजराज राव बोले- मैं किसी रोल को नहीं चुनता रोल खुद ही मुझे चुन लेते हैं, सुरेखा जी खुद इतनी सक्षम हैं कि उन्हें किसी की मदद की जरूरत नहीं October 04, 2020 at 02:30PM

हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'परिवार' में अभिनेता गजराज राव एक बार फिर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा रहे हैं। उनका कहना है कि इस वेब सीरीज को उन्होंने सिर्फ इस मकसद से साइन किया क्योंकि उन्हें फिल्म 'भेजा फ्राई' के डायरेक्टर के साथ काम करना था। दैनिक भास्कर से खास बातचीत में उन्होंने इसकी शूटिंग और अपने जीवन से जुड़े किस्से साझा किए।

Q- इस कोरोनाकाल ने हम सभी को बहुत कुछ सिखाया है आपने इस मुश्किल समय से क्या सीख ली है?

गजराज- 'हम सभी ने कोरोना काल में यह सीखा है कि कैसे खुद को बचा कर के काम करना है, सुरक्षित रहना है। मुझे नहीं लगता कि यह मास्क हमारी जिंदगी से अगले 1 या 2 सालों में कहीं जाने वाला है लेकिन आज भी जब लोग मास्क को नाक के नीचे पहनते हैं तो गुस्सा आता है। कुछ दिन पहले ही मैं बैंक गया था जहां लोग मास्क को नाक के नीचे पहने दिखे। मेरा मन किया कि मैं जाकर कुछ बोलूं लेकिन आजकल लोग बहुत जल्दी भड़क जाते हैं। हम सभी को यह समझना होगा कि मास्क हम अपनी सुरक्षा के लिए पहन रहे हैं, मात्र एक ड्यूटी के लिए नहीं।'

Q- इस वेब सीरीज में आपका लुक बहुत इंटरेस्टिंग है, पहली बार आपको बड़े बालों में देखा जा रहा है?

गजराज- ''परिवार' में मेरा लुक डायरेक्टर सागर बल्लारी ने डिसाइड किया है। मैं उनकी फिल्म 'भेजा फ्राई' का बहुत बड़ा फैन हूं और उसे करीब 25 से 50 बार देख चुका हूं। तो मैं बहुत खुश था कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला और चीजें अपने आप आसान होती गईं। इस लुक को भी उन्होंने ही डिसाइड किया था और सबको ये बहुत पसंद आ रहा है।'

Q- रणवीर शौरी, विजय राज और अभिषेक बनर्जी सभी अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं, क्या सेट पर भी हल्का-फुल्का मजाक हुआ करता था?

गजराज- 'ये सभी एक्टर्स इंडस्ट्री के धुरंधर हैं और मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे इन सबके साथ काम करने का मौका मिला। हालांकि हमारा जो शेड्यूल था वो बहुत हेक्टिक था और हमने भरी गर्मी में लखनऊ में आउटडोर लोकेशन पर शूट किया है। जिसकी वजह से सभी की हालत बहुत खराब थी। हम लोग अक्सर हंसी ठिठोली किया करते थे पर हेक्टिक शेड्यूल की वजह से सभी का फोकस काम पर ज्यादा रहता था।'

Q- 'बधाई हो' की सक्सेस के बाद से आपके पास फिल्मों के बहुत ऑफर आ रहे हैं लेकिन किसी भी प्रोजेक्ट को चुनने के पीछे आप का क्या उद्देश्य होता है?

गजराज- 'मुझे ऐसा लगता है कि रोल मुझे खुद चुन लेते हैं, स्क्रिप्ट्स मुझे चुनती हैं। इस सीरीज को करने के पीछे उद्देश्य सिर्फ यही था कि मुझे 'भेजा फ्राई' के डायरेक्टर के साथ काम करना था और प्रोड्यूसर के पिछले कुछ शोज मैंने देखे थे जो मुझे काफी पसंद आए थे तो मैं इस सीरीज का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक था। हर प्रोजेक्ट को चुनने के पीछे अलग-अलग कारण होते हैं और सबसे महत्वपूर्ण कारण होता है स्क्रिप्ट।'

Q- 'इंडिया वाली मां' सीरियल का प्रोमो आपने हाल ही में डायरेक्ट किया वो भी अपने घर पर बैठे-बैठे कैसे संभव हुआ?

गजराज- 'मैं दरअसल एक प्रोडक्शन कंपनी में 15 से 17 सालों से प्रोमो डायरेक्ट कर रहा हूं। यह एक नया अनुभव इसलिए था क्योंकि मैं घर पर था और मेरी पूरी टीम स्टूडियो में थी। इस प्रोमो को मैंने रिमोट की मदद से शूट किया और सभी को बहुत पसंद आ रहा है।'

फिल्म 'बधाई हो' के सेट पर नीना गुप्ता और सुरेखा सीकरी के साथ गजराज राव।

Q- आपकी फिल्म 'बधाई हो' की को-स्टार सुरेखा जी की तबीयत नासाज है क्या हाल ही में कभी उनसे आपकी बात हुई है?

गजराज- 'मैं सुरेखा जी से नियमित टच में हूं। उनसे बात करता रहता हूं उनकी, उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेता रहता हूं। कुछ दिन पहले उनसे मेरी बात हुई थी और वो बात कर पा रही थीं। जहां तक आर्थिक मदद का सवाल है तो सुरेखा जी खुद ही इतनी सक्षम हैं कि उन्हें किसी की भी मदद की जरूरत नहीं है। वे एक बहुत ही जिजीविषा वाली महिला है और मुझे पूरा विश्वास है कि 2 महीने में वे अपने पैरों पर खड़ी हो जाएंगी और फिर से काम करने लगेंगी, क्योंकि एक्टिंग उनका पैशन है और उनमें जीवन जीने की ललक बहुत है। मुझे वे बहुत प्रिय है और हम सभी को बहुत इंस्पायर करती हैं।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Badhai Ho fame Gajraj Rao says- I don't choose any role, the rolls themselves choose me, Surekha ji is so capable that she does not need any help.

Honey Singh joins John-Emraan's 'Mumbai Saga' October 04, 2020 at 11:04AM

Read on

Taapsee talks about returning to film sets October 04, 2020 at 09:30AM

The actress recently wrapped up a schedule of her Tamil film

Tamannaah Bhatia tests COVID-19 positive October 04, 2020 at 01:11AM

South and Bollywood actress Tamannaah Bhatia has been tested positive for COVID-19. According to reports, she was in Hyderabad for the past few days shooting for a web series.

रेप के आराेपी अनुराग को बचाने वालाें पर भड़कीं पायल घोष बोलीं- आरोपियों को क्लीन चिट मिल गई, लोग उनके साथ खड़े हैं, यानी मीटू मूवमेंट फर्जी था October 04, 2020 at 12:43AM

फिल्म मेकर अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस पायल घोष ने भारत में दो साल पहले चले Metoo मूवमेंट को फर्जी करार दिया। पायल ने ट्वीट्स के जरिए इस आंदोलन की प्रामाणिकता पर भी सवाल उठाए। पायल ने ये ट्वीट तब किए जब बॉलीवुड के कई कलाकार अनुराग के पक्ष में खड़े हो गए हैं। इतना ही नहीं उनकी दो-दो पूर्व पत्नियों ने भी उन्हें इनोसेंट बताया है।

पायल लिखती हैं- #Metoo इंडिया मूवमेंट में सभी आरोपियों को क्लीन चिट मिल गई। इसलिए यह मान लिया गया कि आरोप लगाने वाला झूठा है। फिर उन्हें उत्पीड़न की सजा क्यों नहीं दी गई। आखिर सच कहां है, सिर्फ हवा में। जिस तरह आरोपियों को क्लीन चिट मिल गई, उस तरह उन महिलाओं को झूठे आरोपों के लिए सलाखों के पीछे क्यों नहीं डाला गया।

दूसरे ट्वीट में साधा अनुराग के सपोर्टर्स पर निशाना

इस ट्वीट के बाद पायल ने एक और ट्वीट किया। जिसमें लिखा- आरोपियों के सपोर्ट में पोस्ट करने वाली महिलाओं को हालातों के बारे में कुछ भी नहीं पता है। ये उनकी राय हो सकती है कि आरोपी कभी भी ऐसा नहीं कर सकता है। ठीक उसी तरह जैसे एक रेपिस्ट की पत्नी कहती है कि उसका पति निर्दोष है और वह ऐसा कभी नहीं कर सकता। नहीं तो मुझे बताएं मीटू मूवमेंट फर्जी था।

दो दिन पहले की थी नार्को टेस्ट की मांग

अनुराग से 8 घंटे की पूछताछ के बाद पायल ने ट्विटर पर लिखा था- "मिस्टर कश्यप ने पुलिस के सामने अपने बयान में झूठ बोला। मेरे वकील सच्चाई का पता लगाने के लिए मिस्टर कश्यप का नार्को एनालिसिस, लाई डिटेक्टर, और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के लिए आवेदन देंगे। न्याय के लिए आज पुलिस स्टेशन में एप्लीकेशन फाइल की जाएगी।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
payal ghosh claim over authenticity of MeToo movement in India

NCB official who grilled Deepika tests COVID positive October 03, 2020 at 11:40PM

Amidst the new normalcy, the lead cast of Priyadarshan’s upcoming comedy venture ‘Hungama 2’ - Shilpa Shetty, Paresh Rawal, Meezan Jaffery and Pranitha Subhash were snapped at a private airport in Mumbai

Team 'Hungama 2' jets off to Manali for shoot October 03, 2020 at 11:43PM

A key Narcotics Control Bureau (NCB) officer, deputy director KPS Malhotra, who was part of the team that interrogated Deepika Padukone in the Bollywood drugs case has been tested positive for COVID-19.

SSR’s family calls AIIMS report a ‘ridiculous theory’ October 03, 2020 at 11:14PM

The late Bollywood actor’s family has come up with a strong statement calling the AIIMS report a ‘ridiculous theory’.

Tiger Shroff's latest picture October 03, 2020 at 11:32PM

Actor Tiger Shroff who’s one of the most popular fitness enthusiasts in Bollywood, is an avid social media user who keeps on sharing pictures and videos from his daily life. Beside stellar acting kills and enticing dance moves, the actor has recently debuted as a singer and not so surprisingly has received an overwhelming response from his fans.

दोस्त ने मारा नजरअंदाज करने का ताना तो बिग बी ने दिया जवाब - 12-15 घंटे काम करने के बाद सिर्फ खर्राटे लेने का समय मिलता है October 03, 2020 at 11:06PM

महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति 12' के लिए 15-17 घंटे काम कर रहे हैं। इस दौरान वे अपने दोस्तों को भी समय नहीं दे पा रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें ताने मारे जा रहे हैं। 77 साल के बिग बी ने अपने एक दोस्त को ट्विटर के जरिए जवाब दिया है। उन्होंने लिखा है कि 12-15 घंटे काम करने के बाद उन्हें सिर्फ स्नोरिंग (खर्राटे लेने) का समय मिलता है। किसी को इग्नोर करने का नहीं।

बिग बी का ट्वीट-

एक दिन में की थी 7 फिल्मों की शूटिंग

कुछ दिनों पहले अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया था कि उन्होंने एक दिन में 7 फिल्मों (4 फुल लेंथ और 3 शॉर्ट मूवीज) की शूटिंग की थी। उन्होंने लिखा था, "काम के लिए सबसे अच्छे दिन वे होते हैं, जब बाकी सब आराम कर रहे होते हैं यानी रविवार। 4 फिल्में, 3 शॉर्ट फिल्में, 6 क्रोमा शूट, स्टिल के 2 सेट। जी हां।"

17 घंटे काम करने का जिक्र भी किया था

अपने एक अन्य ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने बताया था कि उन्होंने केबीसी के लिए 17 घंटे तक शूटिंग की है। उन्होंने रात ढाई बजे घर लौटने के बाद लिखा था, "कुछ देर पहले काम से लौटा हूं और यह एक दिन में लगभग 17 घंटे की वर्किंग थी। कोविड-19 के बाद शरीर के लिए इतना पर्याप्त और फायदेमंद है।"

अंगदान का संकल्प कर चुके अमिताभ

पिछले दिनों अमिताभ बच्चन ने अंगदान का संकल्प लिया था और यह जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ साझा की थी। उन्होंने लिखा था, "मैं अंगदान का संकल्प ले चुका हूं...इसकी पवित्रता दिखाने के लिए हरे रंग का रिबन लगाया है।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amitabh Bachchan, who has been working for 15 hours, give a funny answer to friends who are taunting for ignoring them

Soha: Inaaya is my ‘best' birthday present ever October 03, 2020 at 10:15PM

On her birthday today, Kunal’s wife Soha Ali Khan shared an adorable picture with daughter Inaaya. She captioned the picture as the best birthday present ever!

Mumbai police react to AIIMS report in SSR case October 03, 2020 at 10:33PM

As the All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Forensic Medical Board has ruled out any murder angle to Sushant Singh Rajput’s death case in its report on Saturday, reacting on the same findings of the team, the Mumbai police commissioner Param Bir Singh stated that some people having “vested interest” criticized the initial investigation of the Maharashtra police without having any knowledge about the case.

कंगना के ट्वीट पर सोनी राजदान बोलीं- हां सही है कि लोग अचानक उठकर खुद को नहीं मार लेते लेकिन बीमारी के रूप में मेंटल हेल्थ की गंभीरता को समझना होगा October 03, 2020 at 10:38PM

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में एम्स की फाइनल रिपोर्ट आने के बाद कंगना रनोट ने एक बार फिर मूवी माफिया का राग छेड़ दिया और उनकी खुदकुशी के लिए नेपोटिज्म और मूवी माफिया को जिम्मेदार ठहराया। इस दौरान उन्होंने फिल्म मेकर महेश भट्ट का जिक्र भी किया। जिसके बाद उनकी पत्नी सोनी राजदान ने आरोपों पर रिएक्ट करते हुए कंगना को जवाब दिया है।

एम्स की रिपोर्ट आने के बाद किए अपने ट्वीट में कंगना ने पूछा था, महेश भट्ट किस अधिकार से सुशांत का साइको एनालिसिस कर रहे थे? जिसके बाद इशारों में उन्हें जवाब देते हुए सोनी ने मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान देने और इसका मजाक नहीं बनाने की बात लिखी। एम्स ने फाइनल रिपोर्ट में सुशांत केस में हत्या की आशंका से इनकार करते हुए इसे आत्महत्या का मामला बताया है।

हां लोग अचानक खुद को नहीं मार लेते

एम्स की रिपोर्ट को लेकर किए अपने ट्वीट में कंगना ने लिखा था कि 'यंग और एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी व्यक्ति एक दिन ऐसे ही जागकर खुद को खत्म नहीं कर लेते'। जिसके जवाब में सोनी ने लिखा, 'वो लोग जो कह रहे हैं कि लोग अचानक सुबह उठकर खुद को मार नहीं लेते हैं.... हां वे ऐसा बिल्कुल नहीं करते हैं और यही मुख्य मुद्दा है। वे कई वर्षों से तकलीफ सह रहे होते हैं और लंबा और कड़ा संघर्ष करने के बाद ही ऐसा करते हैं। जबकि दुखद रूप से इससे बाहर निकलने के लिए उन्हें सिर्फ एक विकल्प चुनने की जरूरत होती है।'

मेंटल हेल्थ पर ध्यान देना बेहद जरूरी

आगे सोनी ने लिखा, 'विकल्प चुनने का मतलब जिंदगी से दूर हो जाना नहीं है... बल्कि उस तकलीफ से बाहर निकलना है जिससे वे जूझ रहे हैं। दुख की बात है कि वे आत्महत्या भी कर लेते हैं। मानसिक स्वास्थ्य को जरा भी कम नहीं आंकना चाहिए। एक बीमारी के रूप में इसकी गंभीरता को समझना बेहद जरूरी है। साथ ही इसका इलाज कराने में डरने या शर्मिंदा होने जैसी कोई बात नहीं है। ये आपकी जान बचा सकता है।'

##

कंगना ने किए थे चार ट्वीट

इससे पहले एम्स की रिपोर्ट आने के बाद कंगना ने शनिवार को चार ट्वीट करते हुए एकबार फिर सुशांत की मौत के लिए मूवी माफिया और नेपोटिज्म को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने लिखा कि खुदकुशी के लिए उकसाना भी हत्या होता है।

खास लोग यूं ही खुद को खत्म नहीं कर लेते

एक्ट्रेस ने पहले ट्वीट में लिखा, 'यंग और एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी व्यक्ति एक दिन ऐसे ही जागकर खुद को खत्म नहीं कर लेते। सुशांत ने कहा था कि उन्हें परेशान किया जा रहा था। वे अपनी जिंदगी के लिए डरे हुए थे। उन्होंने कहा था कि मूवी माफिया ने उन्हें बैन कर दिया और उन्हें परेशान कर रहे हैं। झूठे रेप के आरोप लगाए जाने के बाद वे मानसिक रूप से प्रभावित हुए थे।'

##

कंगना ने उठाए तीन सवाल

अपने दूसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा था- ताजा प्रोग्रेस के बाद हमें कुछ सवालों के जवाब जानने की जरूरत है
1) एसएसआर ने बार-बार बड़े प्रोडक्शन हाउसेस द्वारा प्रतिबंधित किए जाने की बात कही। कौन हैं ये लोग, जिन्होंने उनके खिलाफ साजिश रची?
2) मीडिया ने उनके बलात्कारी होने की झूठी खबरें क्यों फैलाई?
3) महेश भट्ट क्यों सुशांत का साइको एनालिसिस कर रहे थे?

##

सुशांत की कई फिल्मों को बैन किया गया

कंगना ने तीसरा ट्वीट में लिखा, 'उन्होंने खुलकर यशराज फिल्म्स के साथ अपने संबंध टूटने पर बात की थी। यह सब जानते हैं कि उन्हें कई बड़े प्रोडक्शन हाउस द्वारा बैन कर दिया गया था। उनकी कई फिल्मों को डंप किया गया, जो कि स्पष्ट साजिश की तरह लगता है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से भीख मांगी थी और बताया कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से बाहर निकाला जा रहा है।'

##

उन्हें जीने से ज्यादा मरना आसान लगा

चौथे ट्वीट में कंगना ने लिखा, 'उनकी मौत से पहले उनके परिवार ने शिकायत की थी कि उनकी जिंदगी को खतरा है। वे जीना चाहते थे। लेकिन, फिल्में छोड़ना चाहते थे। वे कुर्ग में सेटल होना चाहते थे। फिर उन्हें किसने ब्लैकमेल किया? किसने उन्हें इस तरह कॉर्नर किया कि उन्हें जीने से ज्यादा मरना आसान लगा? नैतिक और कानूनी रूप से आत्महत्या के लिए उकसाना भी हत्या है।'

##

क्या सुशांत का मर्डर नहीं हुआ था: एम्स के पैनल ने सुशांत की हत्या की आशंका को खारिज किया, डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा- यह क्लियर कट खुदकुशी का मामला है



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एम्स की रिपोर्ट को लेकर किए अपने ट्वीट में कंगना ने पूछा था कि महेश भट्ट क्यों सुशांत सिंह राजपूत का साइको एनालिसिस कर रहे थे।

Pic: Team ‘Bell Bottom’ returns back to India October 03, 2020 at 09:42PM

After finishing the shoot amid the pandemic, the team ‘Bell Bottom’ finally returns to Mumbai from Scotland. Becoming the first film to shoot internationally during the COVID-19 outbreak, the team has shared a happy picture that has been taken inside a flight with their 120 crew members as they headed back to India on October 2. In the photo, Akshay Kumar can be seen posing in the middle of the entire crew members.

दीपिका से पूछताछ करने वाले केपीएस मल्होत्रा कोरोना से संक्रमित, इधर एनसीबी ने एक नामी प्रोडक्शन हाउस के कर्मचारी को हिरासत में लिया October 03, 2020 at 09:10PM

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे मुंबई से दिल्ली लौट गए हैं। करीब 10 दिन पहले 26 सितंबर को मल्होत्रा ने एनसीबी ऑफिस में दीपिका पादुकोण से पूछताछ की थी।

नामी प्रोडक्शन हाउस का कर्मचारी एनसीबी की हिरासत में

इस बीच रिपोर्ट्स की मानें एनसीबी ने एक नाम प्रोडक्शन हाउस के कर्मचारी को हिरासत में लिया है। इस कर्मचारी के पास से करीब 70 ग्राम ड्रग्स बरामद हुई है। हालांकि, अभी तक प्रोडक्शन हाउस और कर्मचारी के नाम का खुलासा नहीं हुआ है।

ड्रग्स मामले में अब तक 20 से ज्यादा लोग अरेस्ट हो चुके

एनसीबी की टीम ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण के अलावा रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और प्रोड्यूसर मधु मंतेना से पूछताछ कर चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो कई नामी एक्टर और डायरेक्टर्स समेत फिल्म इंडस्ट्री के करीब 50 लोग एजेंसी की राडार पर हैं।

अब तक करीब 20 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। इनमें रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक, सुशांत के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा, हाउस कीपर रहे दीपेश सावंत के साथ धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व एक्जीक्यूटिव प्रॉड्यूसर और असिस्टेंट डायरेक्टर रहे क्षितिज रवि प्रसाद जैसे नाम शामिल हैं।

इधर क्षितिज ने एनसीबी पर आरोप लगाए

क्षितिज को शनिवार को स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया गया था। इसके बाद उन्हें 6 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। सुनवाई के दौरान उनके वकील सतीश मानशिंदे द्वारा आरोप लगाया गया कि एनसीबी की ओर से उन्हें टॉर्चर कर उन पर करन जौहर, अर्जुन रामपाल और रणबीर कपूर का नाम ड्रग्स केस में लेने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि क्षितिज व्यक्तिगत रूप से इनमें से किसी को नहीं जानते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक एनसीबी के 25 अधिकारी कोविड-19 से पॉजिटिव हो चुके हैं। 

When Bobby Deol called Rani 'Ded-futiya' October 03, 2020 at 08:30PM

In a freewheeling chat with ETimes, Bobby spoke to us about his memories of Barsaat and his thoughts on some of his iconic hits like 'Gupt', 'Soldier' and 'Bichoo'. Here are excerpts from our conversation.

BREAKING: Sushmita Sen’s daughter Renee all set to make her acting debut with Suttabaazi October 03, 2020 at 07:27PM

Sushmita Sen is having an eventful 2020 it seems. Her digital debut in the thrilling web series Aarya was very well received. And now her daughter Renée is all set to make her acting debut! The 21-year-old actress is entering the world of cinema with a film titled Suttabaazi. The shooting for the film commenced yesterday.

BREAKING Sushmita Sen’s daughter Renée all set to make her acting debut with Suttabaazi

As per reports, Suttabaazi is set in the lockdown period and focuses on a mother and daughter who are at odds with another in a conservative household. The makers have promised that Suttabaazi will explore the theme of women empowerment. The role of the rebellious daughter is essayed by Renée Sen. Komal Chhabria and Rahul Vohra, meanwhile, play her parents. Komal Chhabria has worked in films like Padmaavat, Shakuntala Devi, Mardaani 2 etc. Rahul Vohra, on the other hand, is memorable for playing the role of Shah Rukh Khan’s colleague Vinod in Swades.

 

View this post on Instagram

 

#Suttabaazi Day 1

A post shared by kªƁǝǝƦ khuƦªƝª (@kabeerkhuranaofficial) on

Suttabaazi marks the feature film debut of director Kabeer Khurana. The filmmaker since a few days has posted several pictures of the film’s pre-production and shooting process. As per reports, Suttabaazi is likely to release directly on a digital platform.

BREAKING Sushmita Sen’s daughter Renée all set to make her acting debut with Suttabaazi

Just last month, Sushmita Sen posted a heartwarming post on Renée’s 21st birthday, on September 4 on Instagram. 5 years ago, in an interview to a newspaper, Sushmita had revealed that since she was a baby, Renée was a clear that she wants to be an actress and that she loves camera. Sushmita had also added that she has always supported her. Her only condition was that she has to get a degree as ‘everyone needs a shield to protect them’. Sushmita had also revealed in this interview that Renée also has a beautiful voice and she has been training since she was 2 ½ years old. It now remains to be seen if Renée Sen makes her singing debut in her first flick as well.

Also Read: 8 Dialogues from web series and originals that went viral