Friday, March 6, 2020

Post Radhe, Salman Khan to play a cop in Aayush Sharma’s next March 06, 2020 at 08:16PM

‘Family first’, has always been Salman’s motto in life and career. Ever since the news of Salman joining his brother-in-law Aayush Sharma in a forthcoming film hit the headlines, Salman’s fans on Twitter have gone berserk warning him of destroying his own career for family’s sake.

Post Radhe, Salman Khan to play a cop in Aayush Sharma’s next

But Salmaniacs can relax. Salmam is only doing a cameo as a cop, in his brother-in-law’s film. What’s with Salman Khan’s fascination with cop heroes? He played a cop in his last release Dabangg 3. Now he will be seen as a cop in his Eid 2020 release Radhe, which unofficially picks up the cop-character in 2008’s Wanted from where it left off.

Just when we thought it was time for Salman’s fascination with the colour khaki to ebb, he will be back playing a cop, this time a Sikh cop, in an untitled film co-starring Salman’s brother-in-law Aayush Sharma to be directed by Abhiraj Minawala who directed Ayush Sharma’s debut film LoveYatri.

Earlier in his career Salman has played a cop in Auzaar, Garv and Wanted.

Salman is known to stand by his family members whether it is brother Arbaaz Khan whom Salman allowed to direct Pyar Kiya TohDarna Kya and Dabangg 2, or his elder brother-in-law Atul Agnihotri (the producer of several Salman starrers) and now his younger brother-in-law Aayush.

Also Read: After Thailand, Salman Khan cancels the Azerbaijan schedule of Radhe – Your Most Wanted Bhai

निक जोनस ने प्रियंका और कटरीना के साथ होली खेली, भारत को बताया अपना दूसरा घर March 06, 2020 at 08:24PM

बॉलीवुड डेस्क. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ इन दिनों मुंबई में हैं। शुक्रवार को ये कपल ईशा अंबानी द्वारा आयोजित होली पार्टी में शामिल हुआ, जिसका आयोजन पिरामल हाउस में किया गया। इस मौके पर निक ने पहली बार होली का त्योहार सेलिब्रेट किया। जिसके दो फोटोज उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किए। जिनमें वे पत्नी प्रियंका और कटरीना कैफ के साथ होली की मस्ती में डूबे नजर आ रहे हैं।

निक ने होली के फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी पहली होली (पांच दिन पहले) मेरे दूसरे घर भारत में इतने अच्छे लोगों के साथ सेलिब्रेट करके बहुत मजा आया।' निक और प्रियंका दोनों ने सफेद रंगे के कपड़े पहनकर होली खेली। इस दौरान निक जहां कुर्ते-पजामा में दिखे तो वहीं प्रियंका ने सलवार सूट पहना।होली सेलिब्रेशन के फोटोज शेयर करने के बाद निक ने इसकेपहले प्रियंका के साथ लिए कुछ और फोटोज भी शेयर किए। जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'ये (प्रियंका) मुझे खूब हंसाती है।#होली'

ये स्टार्स भी पार्टी में नजर आए

ईशा अंबानी की इस होली पार्टी में प्रियंका और कटरीना के अलावा राजकुमार राव, जैकलीन फर्नांडीस, विकी कौशल, फिल्म निर्देशक आर बाल्की, उनकी वाइफ गौरी शिंदे के अलावा भी कई अन्य सेलेब्स नजर आए।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पत्नी प्रियंका (बीच में) और कटरीना के साथ निक जोनस।
प्रियंका और निक जोनस।

ऋषिकेश के छोटे से घर में पैदा हुई थीं नेहा कक्कड़, फोटो शेयर कर लिखा- अब यहां अपना बंगला देख भावुक हो जाती हूं March 06, 2020 at 08:19PM

बॉलीवुड डेस्क. नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर ऋषिकेश स्थित अपने बंगले और उस घर की फोटो शेयर की है, जहां उनका जन्म हुआ था। 31 वर्षीय सिंगर ने कैप्शन में लिखा है, "ऋषिकेश में यह वह बंगला है, जिसके हम मालिक हैं और उस घर की फोटो देखने के लिए राइट स्वाइप कीजिए जहां मेरा जन्म हुआ था। हम कक्कड़ इसी घर के एक कमरे में रहते थे। इसके अंदर मेरी मां ने एक टेबल रखी थी, जो इस छोटे से कमरे में हमारे किचन के रूप में इस्तेमाल होता था।"

'यह हमारा अपना कमरा नहीं था'
नेहा ने आगे लिखा है, "यह कमरा हमारा अपना नहीं था। हम इसमें किराए से रहा करते थे। अब जब मैं उसी शहर में अपने बंगले को देखती हूं तो भावुक हो जाती हूं।" उन्होंने इसके साथ सेल्फमेड और नेहा कक्कड़ को हैशटैग करते हुए अपने परिवार का शुक्रिया अदा किया है। वे लिखती हैं, "बहुत-बहुत धन्यवाद मेरे परिवार को, मम्मी, पापा को, माता रानी को और बेशक मेरे नेहर्ट्स (फैन्स) और सभी शुभचिंतकों को।"

कई सेलेब्स ने डी प्रतिक्रिया
नेहा की पोस्ट पर कई टीवी सेलेब्स ने प्रतिक्रिया दी है। 'इंडियन आइडल' में बतौर होस्ट नजर आए सिंगर आदित्य नारायण ने लिखा है, "इस बात का चमकता हुआ उदाहरण कि दृढ़ संकल्प, धैर्य और कड़ी मेहनत से कुछ भी हासिल किया सकता है।" एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक का कमेंट है, "हमेशा विनम्र और जमीन से जुड़ी रहिए।" अभिनेता रवि दुबे ने लिखा है, "वाह...कितनी प्रेरणादायक...आपने वाकई अपनी नियति को बदला है...भगवान आप पर कृपा बनाए रखे।"

जिस शो में कंटेस्टेंट रहीं, अब उसी की जज
नेहा कक्कड़ 'को पहचान 'इंडियन आइडल' के दूसरे सीजन से मिली थी, जिसमें वे बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं। हालांकि, वे विनर नहीं बन सकी थीं। बाद में वे इतनी पॉपुलर हुईं कि इसी शो के पिछले दो सीजंस में बतौर जज दिखाई दे चुकी हैं। नेहा ने बॉलीवुड में 'सेकंड हैंड जवानी', 'सनी सनी', 'लंदन ठुमकदा', 'कर गई चुल', 'बद्री की दुल्हनिया', 'दिलबर', 'आंख मारे', 'कोकाकोला' और 'धीमे-धीरे' जैसे कई सुपरहिट गानों को आवाज दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Neha Kakkar shares pictures of her own bungalow and the tiny rented home where she was born

After Thailand, Salman Khan cancels the Azerbaijan schedule of Radhe – Your Most Wanted Bhai March 06, 2020 at 06:15PM

Salman Khan and Disha Patani, after Bharat, will be seen recreating magic in Radhe – Your Most Wanted Bhai. The film is slated to release in May and the team has been busy shooting on various locations. However, it looks like they will have to reconsider their location choices because of the COVID-19 scare. Starting 2020 on a scary note, the COVID-19 or Corona Virus has left a lot of people infected which has led to complete lockdowns of major cities.

After Thailand, Salman Khan cancels the Azerbaijan schedule of Radhe – Your Most Wanted Bhai

It was only a few days ago that Bollywood Hungama reported how the makers have cancelled their Thailand schedule. Now, after Thailand, they have cancelled their Azerbaijan schedule where Salman and Disha were to shoot for a song in Baku. A lot of people from the team had already left for the location but were immediately called back due to the virus scare. The makers are still trying to figure out a different location since travelling with so many people in an entirely different country when there’s a travel ban, makes no sense.

The film also stars Jackie Shroff and singer Arjun Kanungo. Directed by Prabhu Dheva, Radhe – Your Most Wanted Bhai is slated to release on May 22.

Also Read: Coronavirus scare: Thailand schedule of Salman Khan-starrer Radhe – Your Most Wanted Bhai CANCELLED

Baaghi 3 records highest Day 1 opening at BO March 06, 2020 at 06:04PM

Tiger Shroff’s action-entertainer ‘Baaghi 3’ is off to a flying start at the domestic box office. The Ahmed Khan directorial has recorded the highest Day 1 collection of 2020. The film starring Shraddha Kapoor and Riteish Deshmukh in supporting roles earned an estimated Rs 17-18 crore nett on its first day.

दीया मिर्जा ने कहा, 'शादी टूटने के बाद महिलाएं मुझसे पूछती हैं, तुम इतनी मजबूत कैसे हो'? March 06, 2020 at 06:00PM

बॉलीवुड डेस्क. दीया मिर्जा पति साहिल साहिल सिंघा से अलग हो चुकी हैं। सेपरेशन को लेकर दीया ने एक इंटरव्यू में कई बातें शेयर की हैं। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि सेपरेशन की घोषणा के बाद मैंने महसूस किया कि लोगों का मेरे प्रति नजरिया बदल गया है। दीया कहती हैं, 'यह मुझे मजाकिया लगता है क्योंकि मैं ऐसे सर्किल का हिस्सा हूं जहां लोग पढ़े लिखे हैं और प्रोग्रेसिव सोच रखते हैं लेकिन उन्हें सेपरेशन की बात मायूस करने वाली लगती है। वह मुझे सहानुभूति और दया भी जताते हैं इसलिए कभी-कभी यह बर्दाश्त के बाहर हो जाता है। वहीं कई ऐसे लोग भी मिले हैं जिनको मुझसे प्रेरणा मिली है।'

महिलाएं पूछती हैं-इतनी मजबूत कैसे हो?: दीया आगे कहती हैं, 'मुझे कई महिलाओं के मैसेज आए जो ऐसी ही स्थिति से गुजर रही हैं और वो कहती हैं,शादी टूटने के बाद भीआप इतनी मजबूत कैसे रहती हैं? आप कैसे हंसती रहती हैं? आप कैसे सुबह उठ जाती हैं और काम पर चली जाती हैं तो मेरे पास उनके लिए कोई जवाब नहीं होता। मैं बस उनसे इतना कहती हूं कि मुझे मेरा रास्ता मिल गया और मैं उम्मीद करूंगी कि आपको भी आपका रास्ता मिले लेकिन मैं आपको सही रास्ता नहीं बता सकती।'

11 साल चला दीया-साहिल का रिश्ता: दीया ने सेपरेशन की घोषणा इन्स्टाग्राम पर करते हुए पिछले साल अगस्त में लिखा था-11 साल साथ रहने के बाद हमने आपस में यह फैसला लिया है कि हम एक-दूसरे से जुदा होंगे। हम एक दूसरे के दोस्त बने रहेंगे और दोनों को आपस में आदर और सम्मान भी देंगे। हमारा सफर हमें अलग-अलग दिशाओं में लेकर जाएगा लेकिन हमने जो रिश्ता शेयर किया है उसके लिए हम हमेशा एक-दूसरे के आभारी रहेंगे। हम हमारे परिवार-दोस्तों को उनके प्यार और साथ में मीडिया को उनके सपोर्ट के लिए थैंक यू कहना चाहेंगे और सब से विनति करते हैं कि हमें हमारा समय दें। हम इस मामले में आगे कुछ और नहीं कहेंगे।

2014 में हुई थी शादी : दीया की शादी 18 अक्टूबर 2014 में साहिल से हुई थी। साहिल उनके बिजनेस पार्टनर भी हैं। दीया और साहिल की शादी आर्य समाज की रीतियों से दिल्ली में हुई थी। जहां वे पारंपरिक हैदराबादी दुल्हन की तरह दिख रही थीं। हालांकि सूत्र उनके अलग होने की वजह उनके बिजनेस में चल रहे मनमुटाव को मान रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Actress dia mirza opens up on separation from Sahil Sangha, says women message her asking how she is so strong

काजोल ने किया खुलासा, अपनी शादी में मीडिया को बताया था गलत पता March 06, 2020 at 05:00PM

बॉलीवुड डेस्क. काजोल ने फिल्म 'देवी' से शॉर्ट फिल्मों में अपना डेब्यू किया है। फिल्म 2 मार्च को रिलीज हुई है। इसी के प्रमोशन के सिलसिले में काजोल अपनी बाकी को-स्टार्स के साथ द कपिल शर्मा शो पर पहुंचीं। यहां उन्होंने अपनी शादी को लेकर दिलचस्प खुलासे किए। एपिसोड 8 मार्च को वुमन्स डे के मौके पर ऑन एयर होगा।

मीडिया को दिया था गलत पता: काजोल से जब कपिल ने पूछा कि क्या यह बात सच है कि आपने अपनी शादी में मीडिया को गलत पता बताया था। इसपर काजोल ने कहा, हां, मैंने मीडिया को अपनी शादी में गलत पता बताकर इनवाइट भेजा था क्योंकि अगर मैं उनको नहीं बताती तो वो कहीं न कहीं से पता लगाते कि शादी कहां हो रही है, तो इसलिए मैंने उनको गलत एड्रेस दिया क्योंकि फिर वो ढूंढते ही नहीं न।

25 साल की उम्र में की थी शादी: 5 अगस्त 1974 को मुंबई में जन्मीं काजोल ने 1999 में अजय देवगन से शादी की। उस वक्त काजोल की उम्र 25 साल थी और उनका करियर पीक पर था। ऐसे में काजोल ने शादी का फैसला क्यों लिया? इसका जवाब उन्होंने 17 साल बाद एक इंटरव्यू में दिया था। काजोल के मुताबिक, "मुझे काम करते हुए तकरीबन 9 साल हो गए थे। हर साल 4-5 फिल्में आ रही थीं। मेरे पास सब कुछ था, पैसा, शोहरत और कामयाबी, पर खुद के लिए न वक्त था, न सुकून। एक बड़ा फैसला लेने का वही सही वक्त था। उस वक्त मैंने तय किया कि अब शादी करूंगी और साल में ज्यादा से ज्यादा एक फिल्म में एक्टिंग करूंगी।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kajol Reveals That She Misled Reporters About Her Wedding Venue With Ajay Devgn in purpose

B-town ladies who will play real-life icons March 06, 2020 at 04:30PM

Bollywood: Viral posts of the week! March 06, 2020 at 04:00PM

Like every week, we are back with posts that made online users go gaga. This week was as happening as the last week with quite interesting things happening in Bollywood. While Kareena Kapoor Khan made her Instagram debut, Akshay Kumar punished Ranveer Singh for arriving late for the trailer launch of ‘Sooryavanshi’. But that’s not it. Here are other posts that drove social media equally crazy. Have a look:

Proof that Rakul looks gorgeous in sarees March 06, 2020 at 03:30PM

Blessed with curvaceous figures and washboard abs, modern divas of tinsel town are flaunting their toned midriffs in six-yard staples and proving that beauty can be exhibited in any outfit. Pan-Indian actress Rakul Preet Singh is one among the few Indian divas who can set the hearts racing in sarees.

कटरीना ने खुद को भाग्यशाली बताया, क्योंकि इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स उनके दोस्त March 06, 2020 at 03:30PM

बॉलीवुड डेस्क. एक्ट्रेस कटरीना कैफ इस मामले में खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि अक्षय कुमार, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन और सलमान खान जैसे इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स उनके दोस्त हैं। जिनसे वे कभी भी बातें कर सकती हैं। कटरीना का कहना है कि वे उनका सम्मान करती हैं और हमारी दोस्ती के बीच स्टारडम या ईगो कभी समस्या नहीं बना। कटरीना ने एक ऑडियो शो 'किस्सा ख्वाबों का' में बातचीत के दौरान ये बातें कहीं।

शो के दौरान कटरीना ने कहा, 'मुझे इस बात को कहने की जरूरत नहीं पड़ती कि आपने मेरे अहंकार को ठेस क्यों पहुंचाई। ये आपकी समस्या है। अपमान एक अलग बात है। इस मामले में आपको खड़े होकर उसका विरोध करना चाहिए। ईगो से कौई भी उद्देश्य हासिल नहीं होता।'

दोस्ती के बीच अहंकार नहीं आता

आगे कटरीना ने कहा, 'चाहे शाहरुख हो याऋतिक, अक्षय हो या सलमानमैं बेहद भाग्यशाली हूं कि मैं उन्हें दोस्त कहती हूँ और वे मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं। मैं कभी भी उनसे बात कर सकती हूं। मैं उनका सम्मान करती हूं और जब आप किसी का सम्मान करते हैं, तो फिर इसमें अहंकार बीच में नहीं आता।'

बचपन से स्टार बनना चाहती थी

अपनी जीवन यात्रा के बारे में बात करते हुए कटरीना ने कहा, 'मेरा पूरा ध्यान एक स्टार बनने पर था। मैं लोगों का प्यार पाना चाहती थी। ये तब से था जब मैं बड़ी हो रही थी। इसे छुपाने या बदलने के लिए मेरे पास कोई कारण नहीं था। यही मेरी यात्रा और कहानी है और मुझे उसे मानना होगा। मैंने बिल्कुल वही किया जिसे करने के लिए मैं तैयार थी। हर रोज मुझे अहसास होता है कि ये कहने के लिए मैं कितनी भाग्यशाली हूं। मैं चाहती थी कि हर घर के लोग मुझे पहचाने, मेरी आदर्श हेमा मालिनी जी थीं और मैं उन्हीं की तरह बनने में मेरी दिलचस्पी थी।'

खुद से सवाल पूछने की आदत बन जाती है

कटरीना के मुताबिक जिंदगी का दूसरा नाम ही संतुलन बनाकर चलना है। उन्होंने कहा, 'काफी कुछ ऐसा है जिसे आपको आजमाना और संतुलन बनाकर चलना पड़ता है। बहुत कुछ बदल जाता है, इसलिए अपने करियर के बारे में बात करना बेहद कठिन है। धीरे-धीरे अवचेतन में खुद से ये सवाल पूछने की आदत बन जाती है कि क्या मैं अच्छा कर रही हूं। इसे फिल्म इंडस्ट्री और मीडिया के मापदंडों के आधार पर आंका जाता है। आप स्वयं और खुद को लेकर आपकी भावनाएं भी उसी से चलने लग जाती हैं। खुद के बारे में जानने का आपका सेंस इस पर निर्भर करता है कि आप कौन हैं। चाहे फिल्म सफल हो या नहीं, इसका वजन आपको खुद पर नहीं लेना चाहिए।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कटरीना कैफ।