Saturday, July 4, 2020

नेपोटिज्म का सपोर्ट कर रहीं तापसी पन्नू पर भड़कीं कंगना रनोट, लिखा- 'शर्म आनी चाहिए' July 04, 2020 at 08:34PM

सुशांत की मौत के बाद से ही इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का मुद्दा गर्म है। इसी बीच तापसी पन्नू के कुछ पुराने इंटरव्यूज सामने आए हैं जिनमे उन्होंने कहा है कि कंगना को काम नहीं मिलता इसीलिए वो नेपोटिज्म का मुद्दा उठाती हैं। अब फिर एक बार तापसी के पुराने आर्टिकल भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसका जवाब देते हुए कंगना ने उन्हें चापलूस कहा है। वहीं तापसी ने भी सीधे जवाब देने के बदले कुछ कोटेशन्स की मदद ली है।

एक यूजर ने हाल ही में ट्विटर पर तापसी के 2017 में दिए इंटरव्यूज शेयर किए हैं। इसके बदले में कंगना की टीम ने जवाब में लिखा, कई चापलूस आउटसाइडर्स लगातार कंगना द्वारा शुरू किया गए मूवमेंट को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। ये मूवी माफिया की अच्छी किताब में रहना चाहते हैं। इन्हें अवॉर्ड और फिल्में मिलती हैं कंगना पर अटैक करने के लिए। ये लोग खुलकर एक महिला के शोषण का हिस्सा बनते हैं। शर्म आनी चाहिए तापसी। तुमने उसके स्ट्रगल के फल तोड़े हैं और अब उसी के खिलाफ गैंगअप हो।

कंगना की टीम की तरफ से इस तरह का ट्वीट सामने आने के बाद तापसी ने भी इसपर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने बिना नाम लेते हुए कई कोटेशन शेयर किए हैं जिसमें उन्होंने लिखा, नाखुश और कड़ुए लोगों को खुदको उनके लेवल पर खींचने मत दो बल्कि उनके व्यवहार से सीख लो कि क्या नहीं करना चाहिए। इसके अलावा भी तापसी ने कड़ुआ बोलने वाले लोगों के लिए कई बातें लिखी हैं।

##

इससे पहले भी तापसी पन्नू और कंगना रनोट कई बार ट्विटर की बहस का हिस्सा बन चुके हैं। रंगोली ने तापसी को सस्ती कंगना तक कह दिया था जिसके बाद एक लंबी बहस शुरू हो गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut slams taapsee Pannu for supporting nepotism, wrote - Shame on you

अमिताभ बच्चन ने घर में लगे 43 साल पुराने गुलमोहर से जुड़ी यादें शेयर कीं, बताया किस तरह घर का नाम रखा था 'प्रतीक्षा' July 04, 2020 at 08:29PM

महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार को अपने ब्लॉग 'बच्चन बोल' में अपने घर लगे 43 साल पुराने गुलमोहर के उस पेड़ की कहानी शेयर की, जो हाल ही में हुई बारिश के दौरान धराशायी हो गया। उन्होंने बताया कि किस तरह ये पेड़ उनके हर सुख-दुख में शामिल रहा, साथ ही ये भी बताया कि उनके घर का नाम उनके दिवंगत पिता हरिवंशराय बच्चन की एक कविता से लिए गए शब्द पर रखा गया था।

अपने ब्लॉग उन्होंने लिखा, '1976 में जिस दिन हम अपने पहले घर में आए थे, जिसे इस पीढ़ी ने कभी खरीदा और बनाया था, और इसे अपना कहा था। इसे एक पौधे के रूप में लगाया गया था, तब ये सिर्फ कुछ इंच ऊंचा था... और इसे लॉन के बीच में लगाया गया था, जो कि संपत्ति के आसपास है।'

कविता के शब्द पर रखा घर का नाम

आगे उन्होंने लिखा, 'बाबूजी ने घर को देखा क्योंकि हमने उन्हें और मां जी को साथ रहने के लिए बुला लिया था और हमने इसका नाम प्रतीक्षा... रखा। जो कि हमने उनकी लिखी एक कविता की पंक्ति से लिया था। जो इस तरह थी... “स्वागत सबके लिए यहाँ पर, नहीं किसी के लिए प्रतीक्षा”...'

बच्चों की शादी भी इसके करीब ही हुई

आगे उन्होंने बताया कि ये पेड़ किस तरह उनके हर सुख-दुख का साक्षी बना। उन्होंने लिखा, 'बच्चे इसके आसपास खेलकर बड़े हुए... इसी तरह पोते-पोतियां भी... उनके जन्मदिन और त्योहारों की खुशियां भी इस गुलमोहर के सुंदर पेड़ के चमकीले नारंगी फूलों के साथ सजी हुई हैं, जो कि गर्मियों के दौरान खिलते थे। बच्चों की शादी भी बस इससे कुछ ही फीट की दूरी पर हुई थी... और ये अभिभावक की तरह उनके ऊपर खड़ा हुआ था...'

दुख की वजह से झुक गई थीं इसकी शाखाएं


'इसकी शाखाएं दुख और शोक के भार से झुक गई थीं, जब इसके वरिष्ठ बाबूजी, मां जी... चले गए थे... उनके जाने के 13 और 12 दिन बाद हुई उनकी प्रार्थना सभा के दौरान सभी इसकी छाया में खड़े थे... होलिका... जब होली के उत्सव के एक दिन पहले बुरी शक्तियों को जलाया जाता है, इसी तरह दीपावली की सारी रोशनी इसकी शाखाओं को निहारती थी... सत्यनारायण की पूजा और शांति और समृद्धि के लिए किए गए हवन भी इसके आसपास होते थे।'

बिना किसी को नुकसान पहुंचाए चुपचाप गिर गया

'और आज वो सभी दुखों से दूर है... ये चुपचाप गिर गया... बिना किसी आत्मा को नुकसान पहुंचाए... नीचे फिसला और वहां अचेत हो गया... जिन फूलों को खुद इसने समृद्ध किया था, वही आसपास बिखरे हुए थे... इसकी शाखाएं और पत्तियों ने मानसून की बौछारों के बाद भी इसका साथ नहीं छोड़ा... शांत... विशाल... और अपनी मौत पर उदार...'

आगे उन्होंने एक कविता के रूप में इस पेड़ का महत्व बताया, उन्होंने लिखा...

'उँगली भर कोंपल, लगाई थी हमने, इस बहु सुंदर गुलमोहर वृक्ष की,
चालीस तीन बरसों तक साथ दिया उसने, आज अचानक हमें छोड़ दिया उसने।
ऐतिहासिक वर्ष बिताए थे हमने, इसकी सुगंधित छात्र छाया में,
शोक है, दर्द है, फिर से उगाएँगे, हम, इक नयी कोंपल पल भर में।। ~ ab'

उसके अस्तित्व की सुंदरता हमारे साथ होगी

'सूचीविहीन... निर्जीव और अलग... उत्तर की रेगिस्तानी भूमि के एक महल ने मुझे उसी की तरह का पौधा रोपने के लिए प्रेरित किया था, जहां मैं चाहता था... और ऐसा ही हुआ... उसका निशानी, स्तम्भ और चमक आज चली गई... लेकिन... नए विचारों के साथ विलाप का पुनर्निमाण होगा और उसके अस्तित्व की सुंदरता हमारे साथ होगी... यदि इसके मूल रूप में नहीं, तो कम से कम प्रतीकात्मक रूप में बचे हुए हिस्से के साथ...।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amitabh Bachchan shares story of Gulmohar tree in their garden which recently got uprooted during the rains.

Priyanka completes 20 yrs in entertainment July 04, 2020 at 07:18PM

On Saturday, Priyanka Chopra completed 20 successful years in the entertainment industry and shared a video marking her accomplishments in the last two decades. See video here.

Saroj's daughter Sukaina on Salman's support July 04, 2020 at 06:30PM

Saroj Khan had once revealed how Salman Khan had extended support to her and promised films. The late choreographer’s daughter Sukaina, recently revealed that Salman had always been a pillar of support, “Salman sir and his family, whether Alvira or Alizeh, have always stood strong with us as a family. They always came forward and were there for us.”

Pics: Saroj Khan & Madhuri Dixit July 04, 2020 at 04:30PM

Photos: Saroj Khan's personal family album July 04, 2020 at 04:00PM

बेज्जती करने के बाद सुशांत के लिए आंसू बहाने वाले केआरके को सेलेब्स की फटकार, मनोज बाजपेयी समेत कई सेलेब्स ने की बॉयकॉट करने की मांग July 03, 2020 at 11:19PM

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कमाल राशिद खान उर्फ केआरके दुखी होकर इमोशनल वीडियो शेयर कर रहे हैं। उनका कहना है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उनका मर्डर हुआ है। इसी बीच अब केआरके के कुछ पुराने वीडियोज सामने आए हैं जिनमें वो सुशांत की फिल्मों और उनका बुरी तरह मजाक बनाते नजर आ रहे हैं। उनके इस बदलते रवैये को देखकर अब मिलाप जावेरी, मनोज बाजपेयी समेत कई सेलेब्स ने फैंस से उन्हें बॉयकॉट करने की मांग की है।

हाल ही में फिल्ममेकर मिलाप जावेरी ने केआरके का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो केदारनाथ फिल्म की जमकर आलोचना कर रहे हैं। इस वीडियो में केआरके ने सुशांत पर काफी पर्सनल कमेंट्स भी किए हैं। वहीं दूसरे में वो सुशांत की मौत के बाद आंसू बहाते हुए और दुखी होते नजर आ रहे हैं। इसके साथ मिलाप लिखते हैं, 'ये फ्रॉड और घटिया केआरके का असली चेहरा है। आज ये नकली आंसू के साथ ट्रैजेडी से फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है। मगर असलियत में ये सुशांत के जिंदा रहने पर भयंकर था। केआरके एक मरे हुए व्यक्ति की बेज्जती कर रहा है अपने नकली व्यवहार से। ये समय है इन लोगों को रोकने का'।

मिलाप जावेरी की इस बात पर मनोज बाजपेयी ने सहमति जताते हुए लिखा, 'मिलाप में इसमें आपके साथ हूं। साथ ही इंडस्ट्री के उन लोगों से भी विनती करता हूं जो इन जैसों को मेंटर करते हैं वरना कर्म तो इंतजार कर रहे हैं'।

##

मनोज बाजपेयी और मिलाप जावेरी के अलावा एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने भी क्लेपिंग इमोजी के साथ अपना सहयोग दिया। इनके अलावा भी कई सेलेब्स मिलाप की बात से सहमत हैं।

##

केआरके लगातार सुशांत की मौत के बाद से भड़काऊ वीडियोज शेयर कर रहे हैं। हद तो तब पार हुई जब उन्होंने सुशांत के फांसी लगाने वाले सीन को रीक्रिएट कर इसे मर्डर साबित किया। साथ ही केआरके इंडस्ट्री के कई लोगों को भी इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
KRK, who shed tears for Sushant After insulting him, was reprimanded by celebs, many celebs including Manoj Bajpayee demanded to Boycott him

Vivek reacts to ‘nepotism born’ comment July 03, 2020 at 11:06PM

Recently, a Twitter user called actor Vivek Oberoi a ‘product of nepotism’. He has now reacted to the comment on his Twitter account. He said that such comments can brush away years of struggle.

पैरेंट्स के लिए कंगना रनोट ने प्लान की पिकनिक, पहाड़ों और झील में मस्ती करती नजर आईं एक्ट्रेस July 03, 2020 at 10:23PM

लॉकडाउन के बाद से ही कंगना रनोट अपने परिवार के साथ मनाली में समय बिता रही हैं। हाल ही में फुरसत के पल बिता रहीं कंगना ने अपने परिवार के लिए वादियों में पिकनिक का आयोजन किया जहां वो खुद भी काफी मस्तीभरे अंदाज में नजर आईं।

कंगना की टीम ने ऑफिशियल अकाउंट से कंगना की पिकनिक की कुछ स्पेशल झलक शेयर की हैं जिसमें कभी एक्ट्रेस झील के पानी के मजे ले रही हैं तो कभी पहाड़ों में फिसलती हुई दिख रही हैं। वीडियो में कंगना के साथ उनकी बहन रंगोली का परिवार, पैरेंट्स और कुछ करीबी रिश्तेदार भी नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए लिखा गया है, 'कंगना ने अपने परिवार के लिए पिकनिक ऑर्गेनाइज की। लॉकडाउन के चलते वैली में कोई भी टूरिस्ट नहीं हैं। जिसके चलते उन्हें आजादी और हैप्पी टाइम मिला जो उन्होंने सालों से नहीं देखा था'।

कंगना के अलावा उनकी बहन रंगोली चंदेल ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से आउटिंग की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा, 'हमारे पैरेंट्स के कहने पर कंगना ने परिवार के लिए पिकनिक प्लान की। बारिश से पहले वो समर में बाहर एंजॉय करना चाहते थे। ग्रीन जोन में होने के बावजूद हमे इजाजत के लिए लंबी प्रोसेस करनी पड़ी। हिमाचल की सभी एथोरिटीज का शुक्रिया हमारी मदद करने के लिए। ये एक जरुरी आउटिंग थी'।

##

कंगना लॉकडाउन शुरू होने के पहले ही अपने परिवार के पास मनाली हिमाचल प्रदेश पहुंच चुकी हैं। इंडस्ट्री में आने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब कंगना ने इतना लंबा समय अपने परिवार के साथ बिताया है। उनकी बहन रंगोली ने हाल ही में नया घर खरीदा है जिसके इंटीरियर डेकोरेशन में भी एक्ट्रेस ने काफी मदद की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut planned a picnic for her family, the actress was seen having fun in the mountains and the lake

Video: Kangana organises a picnic for family July 03, 2020 at 10:06PM

Kangana Ranaut, who is currently spending quality time with her family during this lockdown in Manali, organised a picnic for her family recently.

टाइगर श्रॉफ का स्टंट कॉपी करते हुए नन्हा फैन हुआ जख्मी, एक्टर ने वीडियो कॉलिंग के जरिए बच्चे से की बातें July 03, 2020 at 09:35PM

बॉलीवुड के फुर्तीले एक्टर टाइगर श्रॉफ सिर्फ ऑनस्क्रीन ही नहीं बल्कि आम जिंदगी में भी खतरनाक और मुश्किल स्टंट करते रहते हैं। टाइगर को देख उनके फैंस भी लगातार उनकी कॉपी करने की कोशिशों में रहते हैं। हाल ही में ऐसा ही कुछ देखने मिला जब टाइगर के एक 8 साल के फैन ने उन्हें कॉपी करते हुए खुदको जख्मी कर लिया। इस बात की जानकारी मिलते ही टाइगर ने नन्हे फैन से बात कर उसे स्टंट से जुड़ी कुछ बातें सिखाईं।

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर के फैन आदित्य जैन दिल्ली में रहते हैं। महज 8 साल के आदित्य ने कुछ दिनों पहले टाइगर के एक स्टंट की नकल करते हुए अपने हाथों में चोट लगा ली। इसके बाद उनके परिजनों ने इसे गंभीरता से लेते हुए टाइगर से संपर्क करने की कोशिश की। कुछ दिनों बाद टाइगर ने जानकारी मिलते ही आदित्य से वीडियो कॉलिंग के जरिए बातचीत की।

टाइगर ने नन्हे फैन को बताया कि फिल्मों में दिखाए जाने वाले सभी स्टंट के लिए सेट पर एक्सपर्ट होते हैं। और साथ ही कई लोग सुरक्षा के लिए मौजूद होते हैं। टाइगर ने बच्चे को दोबारा ऐसा ना करने की भी सलाह दी है। 10 मिनट तक चले इस वीडियो कॉल के दौरान टाइगर ने आदित्य और उनकी फैमिली को मुंबई आकर मिलने का न्यौता भी दिया है।

लॉकडाउन के बाद से ही टाइगर कभी डांस करते हुए तो कभी वर्कआउट करते हुए तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने स्टंट करते हुए भी वीडियो शेयर किया है। एक्टर'बागी3' के बाद 'हीरोपंती 2' और 'रैम्बो' में नजर आने वाले हैं। दोनों ही फिल्में साल 2021 में रिलीज की जाएंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
young fan injured himself while copying stunt of Tiger Shroff, actor talks to child through video calling

गलवान वैली में हुई हिंसक झड़प पर फिल्म बनाएंगे अजय देवगन, दिखाएंगे 20 भारतीय जवानों के बलिदान की कहानी July 03, 2020 at 09:15PM

अभिनेता और फिल्ममेकर अजय देवगन ने गलवान घाटी संघर्ष पर फिल्म बनाने का ऐलान कर दिया है। ट्रेड पंडितों ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। बताया जा रहा है कि फिल्म में चीनी सेना से मुकाबला करते शहीद हुए 20 भारतीय जवानों के बलिदान की कहानी दिखाई जाएगी।

फिल्म का टाइटल फिलहाल तय नहीं

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा है- यह आधिकारिक है। अजय देवगन गलवान वैली झड़प पर फिल्म बनाएंगे। फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है। यह उन 20 भारतीय जवानों के बलिदान की कहानी दिखाएगी, जो चीनी सेना से फाइट के दौरान शहीद हो गए थे।

अजय देवगन फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे

आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, अभी तक फिल्म की स्टार कास्ट फाइनल नहीं हुई है। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट नहीं है कि अजय फिल्म में अभिनय करेंगे या नहीं। लेकिन इसे उनका प्रोडक्शन हाउस देवगन फिल्म्स सिलेक्ट मीडिया होल्डिंग्स एलएलपी के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेगा।

15 जून को हुई थी गलवान में झड़प

15 जून को लद्दाख स्थित गलवान घाटी में चीनी सेना और भारतीय जवानों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। 45 साल के इतिहास में यह पहली बार हुआ था, जब दोनों सेनाओं के बीच इस तरह की हिंसक झड़प हुई थी। इससे पहले 1975 में चीन के कुछ सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना के गस्ती दल पर अटैक किया था।

अजय ने 'मैदान' की रिलीज डेट भी अनाउंस की

बात अजय देवगन की करें तो 4 जुलाई को उन्होंने अपनी फिल्म 'मैदान' की रिलीज डेट का ऐलान किया है। यह फिल्म 13 अगस्त 2021 को सिनेमाघरों में आएगी। इससे पहले 29 जून को उन्होंने अपनी एक अन्य फिल्म 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' की रिलीज को लेकर बड़ा अनाउंसमेंट किया था। उनके मुताबिक, यह फिल्म जल्दी हिउ ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

##

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अजय देवगन आखिरी बार 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' में नजर आए थे, जो इसी साल 10 जनवरी को रिलीज हुई थी। यह इस साल की हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म भी है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 279.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

SSR's brother-in-law reacts to ‘Nepometer’ July 03, 2020 at 09:14PM

Recently, Sushant Singh Rajput's brother-in-law Vishal Kirti launched ‘Nepometer’, an app which will help provide score and rating on nepotistic and independent Bollywood movies and TV.

Kartik's selfie is winning over the internet July 03, 2020 at 08:56PM

Kartik Aaryan took to his Instagram account and shared a bright selfie. It is surely a Saturday treat for all his fans. Sporting a white shirt and messy hair, Kartik looks absolutely handsome in his new quarantine look.

CONFIRMED: Ajay Devgn starrer Maidaan to release worldwide in theatres on August 13, 2021 July 03, 2020 at 07:33PM

Ajay Devgn starrer Maidaan, a film which celebrates the biggest sport in the world -Football, has got a new release date. A story of change and self-belief, Maidaan will release the next Independence Day week, August 13, 2021.

CONFIRMED: Ajay Devgn starrer Maidaan to release worldwide in theatres on August 13, 2021!

Inspired from an incredible true story, it will showcase the journey of one of the finest coaches that emerged from India, the one who put India on the global map. Maidaan is based on real events between 1952 and 1962, also known as the “golden era of Indian football”.


Directed by Amit Ravindernath Sharma of Badhai Ho fame, Maidaan also stars National award-winning actress Priyamani, Gajraj Rao who created magic with Badhai Ho and the well known Bengali actor Rudranil Ghosh. Produced by Zee Studios, Boney Kapoor, Akash Chawla, and Arunava Joy Sengupta, screenplay and dialogues are written by Saiwyn Quadras and Ritesh Shah respectively. The film will also release in Tamil, Telugu and Malayalam languages.