Friday, April 10, 2020
बहन के साथ कटरीना ने कुकिंग में आजमाया हाथ, कहा- 'ये क्या बन गया आपको पता करके बताते हैं' April 10, 2020 at 07:37PM
लॉकडाउन में बर्तन धोने और झाड़ू लगाने जैसे काम करने के बाद अब कटरीना कैफ कुकिंग में भी हाथ आजमा रही हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी बहन इसाबेल के साथ कुकिंग करती नजर आ रही हैं। हालांकि, दोनों ने मिलकर क्या कुक किया, इसका अंदाजा खुद भी नहीं लगा सकीं। शेफ की हैट पहनकर कटरीना ने एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, हम नहीं जानते कि आखिर ये है क्या, हम आपको पता करके बताते हैं क्या बना है।
फैन्स भी हुए कन्फ्यूज: कटरीना ने जो डिश की तस्वीर शेयर की, उसे देखकर फैन्स भी कन्फ्यूज हो गए कि आखिर वो है क्या? एक यूजर ने लिखा, पैनकेक। दूसरे यूजर ने लिखा, प्लेन डोसा। कटरीना की इस पोस्ट को दस मिनट में 50,000 से ज्यादा लाइक्स मिले।
घर के कामों में कैट को आ रहा मजा: लॉकडाउन में कटरीना को घर के काम करने में मजा आ रहा है। कटरीना ने इससे पहले झाड़ू लगाते और बर्तन धोते हुए भी अपने वीडियो शेयर किए थे जो कि फैन्स को काफी पसंद आए थे। झाड़ू लगाते हुए वो डांस करने लगी थी और उन्हें बर्तन धोता देख अर्जुन कपूर ने उन्हें कांताबेन कहकर अपने घर आने का न्यौता दे डाला था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Manoj Bajpai stranded in Uttarakhand due to Covid-19 lock-down April 10, 2020 at 07:15PM
Manoj Bajpai was shooting a film in Uttarkhand when the lockdown happened. Before Manoj could catch a flight home to Mumbai, all means of transport seized. And now Manoj finds himself in a distant outskirt of Uttarakhand where there is no television, and the mobile network is very poor.
A source close to Manoj in Uttarakhand informs, “He was shooting for an undisclosed film with Deepak Dobriyal in the wilderness when disaster struck after just 4 days of shooting. Manoj has no means of returning to Mumbai. He’s been stuck in Uttarkhand for over three weeks now. Unless the lockdown is lifted there is nothing he can do. Luckily he has his wife Shabana and daughter with him. So they are all entertained. Deepak Dobriyal who was shooting with Manoj in Uttarakhand is alone. His wife and children are in Mumbai.” Confirming the same Manoj texted from Uttarakhand to say, “All of us are here, safe. Take care and stay safe.”
Sachiin Joshi who has been stranded in Dubai for more than two weeks without his family says he misses being with his Missus. “Now I know exactly what it feels like to be away from one’s wife and children at a time like this. People who are home with their families don’t know how lucky they are. They really shouldn’t grumble.”
Also Read: Manoj Bajpayee joins co-star Diljit Dosanjh and Ivanka Trump at the Taj Mahal
Actress Zoa Morani shares her experience after testing positive for COVID-19 April 10, 2020 at 07:13PM
Actress Zoa Morani had recently tested positive for coronavirus. In an interview with a daily, Zoa spoke about her experience. Two days after she tested positive, her father, producer Karim Morani also tested positive.
Talking about her days in quarantine, Zoa said that in the past few years she has been quite a loner and was spending most of her time at home. However, with the lockdown in place, the actress has been feeling the urge to socialise. She said that the self -quarantine period made her the exact opposite of a loner as she began to talk to old friends and made new friends on social media.
Zoa who is isolated in a hospital room says that the only thing that has changed is the venue. She describes her current life as a drama where things keep unfolding one after the other. The actress said her daily routine starts at 6 am when she wakes up and does pranayam. Apart from binging on movies and web shows, Zoa said that exercising is what is keeping her going on.
Also Read: EXCLUSIVE: Zoa Morani on her condition since Covid-19 diagnosis – “I’m feeling much better”
"It's not a love triangle," says SS Rajamouli on working with Alia Bhatt in RRR April 10, 2020 at 07:06PM
The incredible director S S Rajamouli who has signed Alia Bhatt for his underproduction mega-movie RRR, is yet to start working with the actress. Says Rajamouli, “The shoot with Alia which was supposed to happen this month got cancelled due to the pandemic. We need to re-work the dates and schedules. I am looking forward to working with her.”
Explaining why he was keen on casting Alia, Rajamouli says, “I need an actress who can stand her ground between Tarak (NTR Jr) and Charan (Ramcharan Teja) both of whom are extremely talented actors. She can be innocent, vulnerable yet be extremely resilient. That is the reason I went for her.”
Rajamouli also clears the air on Alia being cast opposite both NTR Jr and Ramcharan.
“By the way, this is not a triangle love story. So she is not cast opposite both the heroes.”
About Alia and Ajay Devgn adding a pan-India appeal to RRR, Rajamouli says, “In a large-scaled film it is very important that there is perfect balance between art and commerce. One cannot be sacrificed for the sake of the other. Yes, it is also very good that their star status helps the pan India appeal.”
Also Read: SS Rajamouli on signing Ajay Devgn for RRR
‘The eyes they see blurred images,’ writes Amitabh Bachchan as he worries about going blind April 10, 2020 at 06:47PM
Bollywood superstar Amitabh Bachchan keeps his fans updated about his day-to-day activities and his health through his blog. A few months ago, the actor had written about his health issues and his doctor asking him to take rest. However, the 77-year-old actor refuses to slow down. He currently has four films in his kitty - Chehre, Gulabo Sitabo, Jhund and Brahmastra.
Amitabh Bachchan, in his recent blog update, expressed his worry over losing his vision. He wrote, "The eyes they see blurred images .. the vision reads double and for some days now I reconciled myself to the fact that blindness is on its way, to add to the million other medical problems that invest in me...."
Remembering his mother Teji Bachchan and how she used to comfort his eyes, Amitabh wrote, "But then...today...thought of those early years when Ma used to take the edge of the sari, the 'pallu', make a soft round ball with it, blow into it to make it warm and place it on the eye .. and BAM! problem solved...
The actor also wrote that his doctor reassured that he is not going blind but it is a strain in the eye because of having spent too much time in front of the computer screen. "So followed that .. hot watered a hand towel and placed it on the eyes .. spoke to the doc and followed his instruction of putting in prescribed eye drops every hour .. reassured me that I was not going blind - that there was far too much time being spent in front of the computer .. the eyes were tired .. that's all...(sic)," Big B further wrote.
Meanwhile, Amitabh Bachchan is currently in self-quarantine with his family in Mumbai. The actor will next be seen in the film Gulabo Sitabo which was initially scheduled to release in April. However, because of the coronavirus pandemic, the release date will be pushed.
Also Read: Amitabh Bachchan to provide monthly ration to 1 lakh daily wage workers amid coronavirus pandemic
Sonu Sood offers meals to more than 45,000 people in Mumbai through his initiative Shakti Annadanam April 10, 2020 at 06:43PM
Sonu Sood recently offered his hotel in Mumbai as a residential facility for healthcare workers. Now, the actor has started feeding the needy affected by the coronavirus outbreak and lockdown. The actor tied up with Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) to reach those who need help.
Reportedly, Sonu Sood has been offering meals to more than 45,000 people in Mumbai every day in areas like Andheri, Jogeshwari, Juhu and Bandra. Talking to a tabloid, Sonu said that some of us are blessed to have food and shelter, but there are many who have not had meals in days. The actor has started in special food and ration drive called Shakti Annadanam which is named after his father.
Several Bollywood celebrities have been stepping forward to help the needy during these times of crisis. Actor Salman Khan has also been offering ration and financial help to thousands of daily wage workers, while Shah Rukh Khan has offered his building in Mumbai for quarantine facility and has made several donations through his group companies.
Also Read: Sonu Sood offers meals to more than 45,000 people in Mumbai through his initiative Shakti Annadanam
Salman Khan provides ration to daily wage worker after providing monetary help to 25,000 April 10, 2020 at 06:38PM
Bollywood actor Salman Khan has been doing his bit to help the daily wage workers who are facing a tough time during the current lockdown. While Salman Khan has not announced the donations he has been making, his close friend and politician Baba Siddique revealed that he is providing rations to the daily wage workers.
“Thank you @beingsalmankhan @tweetbeinghuman for your generous contribution towards the daily wage workers. You are always one step ahead of everybody when it comes to helping people and you have proved that yet again,” Siddique wrote on Twitter, sharing pictures of a godown and trucks filled with supplies.
Thank you @beingsalmankhan @tweetbeinghuman for your generous contribution towards the daily wage workers. You are always one step ahead of everybody when it comes to helping people and you have proved that yet again. (1/2).. pic.twitter.com/3zlW51MKOg
— Baba Siddique (@BabaSiddique) April 10, 2020
In another tweet, he wrote, “Thank you @BeingSalmanKhan @tweetbeinghuman for joining us in our fight against #CoronaVirus and making sure no one sleeps hungry!”
Thank you @BeingSalmanKhan @tweetbeinghuman for joining us in our fight against #CoronaVirus and making sure no one sleeps hungry! (2/2)
— Baba Siddique (@BabaSiddique) April 10, 2020
Meanwhile, Salman Khan is providing financial help to 25,000 daily wage workers of the film industry. According to FWICE President BN Tiwari, Salman has made Rs 3,000 each as the initial payment to the daily wage workers. This started on April 7. He said that FWICE had given a final list of 23,000 workers to Salman Khan whose lives have been impacted amid this crisis. After Tuesday's transaction, he will transfer money again after some time. Tiwari said that they are thankful that the actor has been helping the workers.
Also Read: Salman Khan thanks fans for obeying the lock-down, says “thank you for listening”
Exclusive! Ashwiny talks about lockdown April 10, 2020 at 04:00PM
आमिर ने लॉकडाउन में जरूरी सेवाएं दे रहे लोगों को कहा शुक्रिया, बोले- आपका काम सहानीय April 10, 2020 at 06:57PM
आमिर खान ने उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है, जो कोरोनावायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार देर रात अपने एक ट्वीट में लिखा, "संकट के इस समय में डॉक्टरों, नर्सों, अस्पताल स्टाफ के सदस्यों, महाराष्ट्र पुलिस और महाराष्ट्र प्रबंधन, मुंबई और महाराष्ट्र के लिए जरूरी सेवाओं में लगे बीएमसी के सभी लोगों के काम की मैं सराहना करता हूं।"
पीएम केयर्स फंड में गुप्त दान भी कर चुके आमिर
अभिनेता से जुड़े करीबी सूत्रों की मानें तो लॉकडाउन की घोषणा के बाद आमिर पीएम केयर्स फंड, महाराष्ट्र के सीएम रिलीफ फंड, फिल्म वर्कर्स एसोसिएशंस और कुछ एनजीओ में आर्थिक सहायता भेज चुके हैं। साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए काम कर रहे दिहाड़ी मजदूरों के लिए भी मदद पहुंचाई है। हालांकि, वे अपनी दान की पब्लिसिटी में यकीन नहीं रखते। इसलिए उनके द्वारा दी गई मदद की ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लॉकडाउन में ब्यूटी टिप्स दे रही हैं रवीना टंडन, बताया हाथों को कोमल रखने का घरेलू नुस्खा April 10, 2020 at 05:30PM
पूरे देश में जारी लॉकडाउन के चलते सेलेब्स काफी फुरसत में हैं। ऐसे में फैंस से जुड़े रहने के लिए स्टार्स अलग-अलग तरीके निकाल रहे हैं। अपने फ्री समय में रवीना टंडन ने भी ब्यूटी टिप्स देना शुरू कर दिया है। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने फैंस को हाथ सॉफ्ट रखने का घरेलू तरीका बताया है।
रवीना ने गुरुवार को इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘अपने हाथों को मॉइस्चुराइज रखें। इस महामारी के दिनों में सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड वॉश के साथ जरूरी है कि हम अपने हाथ भी हाइड्रेट रखें। जैसा कि हम सब अपने घरों में हैं तो मैं फिर एक बार वेंड्स डे वीकली शुरू कर रही हूं। सिंपल होम रेमेडीज आपको शाइन करवाने के लिए। सब घर के उपाय हैं। बहुत साधारण जो आपके किचन में सामान हो, उसे ही इस्तेमाल करें। ब्यूटी टिप्स विद राव्ज’।
वीडियो में रवीना ने कच्चे दूध से हाथो को कोमल बनाने का नुस्खा बताया है। उन्होंने कहा कि कच्चे दूध को एक कटोरे में लेकर उसमें 20 मिनटों तक अपना हाथ डालकर रखें। समय पूरा होने पर हाथों को धोकर मॉइस्चुराइज कर लें। इससे आपके हाथ काफी कोमल हो जाएंगे।
रवीना टंडन इससे पहले भी सोशल मीडिया पर ब्यूटी टिप्स शेयर करती थीं मगर किसी कारण से उन्होंने इसे बंद कर दिया था। मगर अब जब लॉकडाउन के चलते रवीना को फुरसत है इसलिए उन्होंने ये टिप्स दोबारा देनी शुरू कर दी हैं। रवीना अब हर बुधवार को अपने फैंस के लिए कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आने वाली हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लॉकडाउन में बॉलीवुड सेलेब को याद आ रही मुंबई पुलिस की सेवाएं, पोस्ट में कहा - थैंक्यू वेरी मच April 10, 2020 at 05:30PM
देश में जारी लॉकडाउन के चलते जहां कुछ लोग अपने घरों में कैद हैं वहीं कुछ अपने परिवारों से दूर अपना फर्ज निभा रहे हैं। ऐसे ही कुछ वॉरियर्स को सलाम करने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स ने एक पहल की शुरुआत की है।कटरीना कैफ समेत कई स्टार्समुंबई पुलिस और उन तमाम लोगों का शुक्रिया कह रहे हैं जो अपनी जान की परवाह किए बिना देश की सेवा में जुटे हुए हैं।
हाल ही में कटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मुंबई पुलिस का एक वीडियो शेयर किया है। इस पोस्ट के साथ कटरीना लिखती हैं, ‘थैंक्यू मुंबई पुलिस। मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस के डेडीकेशन और हौसले को सलाम। जब हम घर पर सुरक्षा के साथ आराम कर रहे हैं ये कड़ी मेहनत कर रहे हैं। दिल से थैंक्यू।’
मलाइका अरोड़ा ने भी पुलिस का शुक्रिया अदा करते हुए एक भावुक नोट लिखा है। एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘आज के हालात गंभीर हैं और हम सब डरे हुए हैं। पर कुछ लोग हैं जो अपना डर भुलाकर, अपना सब कुछ, यहां तक की अपनी जिंदगी भी दांव पर लगाकर, डट कर खड़े हैं हमारी हिफाजत करने। आप हमारे हीरो हैं और हम आपका तहे दिल से शुक्रिया करते हैं।’
##सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मुंबई पुलिस द्वारा शेयर की गई एक वीडियो रीपोस्ट करते हुए उन्हें शुक्रिया कहा है। सिद्धार्थ ने ट्विटर पर लिखा, ‘ये समय है मुंबई पुलिस को शुक्रिया कहने का जो अपने परिवार और घर को छोड़कर हमारी सुरक्षा और सेफ्टी पर जान लगा रहे हैं। आप लोग रियल हीरोज हैं।’
##जाह्नवीकपूर ने भी मुंबई पुलिस को दिल से थैंक्यू कहा है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘खुद से पहले हमारे बारे में सोचने के लिए और देश और इसके लोगों की रक्षा करने के लिए शुक्रिया।’
एक्टर अर्जुन कपूर ने भी पुलिस के स्केच की एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने मुंबई पुलिस को उनके हौसले और जज्बे के लिए सलाम कहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हेल्थ वर्कर्स के आराम के लिए अपना होटल देने के बाद अब 45000 गरीबों के खाने का इंतजाम करेंगे सोनू सूद April 10, 2020 at 05:00PM
दुनिया के सभी कोनों से सेलिब्रिटी इस समय कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए अपना समर्थन देने के लिए आगे आ रहे हैं। फंड जुटाने से लेकर फ्रंटलाइन पर हेल्थकेयर वर्कर्स को सहायता प्रदान करने तक - वे अपनी क्षमता के हिसाब से ये सब कुछ कर रहे हैं। डॉक्टरों, नर्सों और पैरा मेडिकल स्टॉफ के रहने के लिए मुंबई में अपने जुहू होटल के दरवाजे खोलने के बाद, सोनू सूद ने अब जरूरतमंदों की मदद के लिए एक भोजन और राशन अभियान शुरू किया है।
शक्ति अन्नदानम रखा अभियान का नाम: सोनू ने अपने दिवंगत पिता, शक्ति सागर सूद के नाम पर पहल शुरू की है, जिसका उद्देश्य मुंबई में दैनिक आधार पर 45,000 से अधिक लोगों को भोजन कराना है। भोजन और राशन ड्राइव को शक्ति अन्नदानम कहा गया है। सोनू को लगता है कि इस समय लोगों की मदद करना और उनके लिए खाने की व्यवस्था करना बेहद जरुरी है क्योंकि कई लोगों के पास खाने को कुछ नहीं है।
ज्यादा से ज्यादा मदद करना लक्ष्य: सोनू सूद ने कहा, 'अभी हम सभी कोरोनोवायरस के खिलाफ इन कठिन समय में एक साथ हैं। हममें से कुछ लोगों को भोजन और आश्रय की सुविधा है, लेकिन ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने कई दिनों से खाना नहीं खाया है। यह समय उनके लिए वास्तव में मुश्किल है। इन लोगों की मदद करने के लिए, मैंने अपने पिता के नाम पर एक विशेष भोजन और राशन अभियान शुरू किया है, जिसे शक्ति अन्नदानम नाम दिया है। मुझे उम्मीद है कि मैं अधिक से अधिक लोगों की मदद करने में सक्षम हो पाऊंगा।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अनुपम खेर ने शेयर किया खुद से बातचीत का वीडियो, बोले- इसे सुनकर आपको मजा आ जाएगा April 10, 2020 at 04:30PM
लॉकडाउन के बीच अनुपम खेर ने शुक्रवार को 'खुद से बातचीत सीरीज' का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसमें उन्होंने उन चीजों के बारे में बताया जो लॉकडाउन में नहीं आती हैं। उन्होंने अंग्रेजी में एक वीडियो देखा था, जिसमें बताए गए विचार उन्हें खूब पसंद आए और उन्होंने उन्हीं विचारों को इस वीडियो के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर किया।
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'कितनी सारी चीज़ें लॉकडाउन में नहीं आती!!! इन लाइंज़ को सुनकर आप लोगों को मज़ा आ जाएगा। How many things in life do not come under #Lockdown. Saw a video in English and loved these thoughts. Unlock Yourself. Lockdown will not matter! मज़ा आया ना?? जय हो।!!'
अनुपम बोले- बस मन के लॉक को अनलॉक करना होगा
वीडियो में अनुपमकहते हैं, 'दोस्तों में सोच रहा था कि वास्तविकता में दुनिया में सबकुछ लॉकडाउन में नहीं है। जैसे रोज सुबह सूरज का उदय होना लॉकडाउन नहीं है। मोहब्बत या प्यार का लॉकडाउन नहीं हुआ है, परिवार के साथ वक्त गुजारना, किसी के प्रति दया दिखाने का, क्रिएटिविटी का, किताबें पढ़ने का, किसी से बातें करने का, अच्छी चीजों के बारे में सोचने का, आपसी रिश्ते बरकरार रखने का, पूजा या प्रार्थना करने का, उम्मीद करना या होप करने लॉकडाउन नहीं है। दरअसल लॉकडाउन उन सब चीजों को करने का मौका है, जो हम हमेशा से करना चाहते थे, लेकिन कर नहीं पाते थे। बस अब मन के लॉक को खोलना होगा। खुद का ताला खोलें, फिर लॉकडाउन कोई मायने नहीं रखेगा।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमिताभ ने कहा- तस्वीरें धुंधली दिखने लगीं, लगता है कुछ दिन में आंखों की रोशनी चली जाएगी April 10, 2020 at 03:58PM
अमिताभ बच्चन को लगता है कि कुछ ही दिनों में उनकी आंखों की रोशनी पूरी तरह चली जाएगी। बिग बी ने शुक्रवार को अपने ब्लॉग पर इस संबंध में चिंता जाहिर की। अमिताभ ने कहा - मेरी आंखों से तस्वीरें धुंधली दिखाई देती हैं। कई बार दो-दो चीजें दिखाई देती हैं। पिछले कुछ दिनों से मैं भी इस तथ्य को मानने लगा हूं कि मेरी आंखों की रोशनी चली जाएगी और अंधापन पहले से ही मेरे भीतर चल रही लाखों बीमारियों में इजाफा करेगा।
मांकी तकनीक से मिला आराम : ब्लॉग में अमिताभ ने उन दिनों को याद किया, जब उनकी मां तेजी बच्चन आंख में चोट लगने पर तुरंत इलाज करती थीं। अमिताभ ने लिखा- आज मुझे उन दिनों की याद आती है, जब मेरी आंखों में चोट लगने पर मां अपनी साड़ी के पल्लू में फूंक मारकर मेरी आंखों पर रख देती थी। और, तुरंत समस्या खत्म हो जाती थी। तो अब मैं भी इसका अनुसरण कर रहा हूं। मैंने गर्म पानी में तौलिए को भिगोया और अपनी आंंखों पर रखा।
डॉक्टर का वादा- अंधा नहीं होने देंगे : बिग बी ने लिखा- मेरे डॉक्टर ने मुझे भरोसा दिलाया है कि वह मुझे अंधा नहीं होने देगा। मैंने डॉक्टर से बात की और उसके दिए निर्देशों का पालन लगातार कर रहा हूं। उसका दिया हुआ आईड्रॉप हर घंटे आंख में डालता हूं। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि मेरी आंखों की रोशनी नहीं जाएगी। मैं बहुत ज्यादा समय कम्प्यूटर स्क्रीन के सामने गुजारता हूं और डॉक्टर का कहना है कि यह उसी का नतीजा है। और हां, मां की पुरानी तकनीक बहुत काम करती है। अब मैं देख सकता हूं।
दिन में केवल डेढ़ गिलास पानी पीते हैं बिग बी : अमिताभ ने आगे लिखा-वाह!अब मैं देख सकता हूं और अभी मैंने देखा कि मेरी दो ब्लॉग पोस्ट गायब हो गईं। लेकिन, गुस्सा काबू में कर लिया था, क्योंकि मेरी आंखें वापस आ गईं। और, अब मैं लिखना शुरू करूंगा तो 12 बजे सोने के पहले तक खत्म कर लूंगा। मैं स्वीकार करता हूं कि ये काम पूरे दिन मददगार साबित होता है। इसके साथ ही साथ खूब सारा पानी पीना भी। पर मेरा पानी पीने का तरीका बेहद खराब है। मैं पूरे दिन में सिर्फ डेढ़ गिलास पानी पीता हूं। लेकिन, अब इसमें सुधार हो रहा है और मैं काफी पानी पी रहा हूं।
खराब सेहत से कराते रहते हैंअपडेट : इसके पहले भी बिग बी ने अपने ब्लॉग में खराब सेहत के बारे में लिखा। पिछले साल23 दिसंबर को 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार वितरण के दौरान अमिताभ फाल्के अवॉर्ड नहीं ले पाए थे। तब उन्हें डॉक्टर ने बुखार होने की वजह से यात्रा न करने की सलाह दी थी। बाद में उन्होंने 29 दिसंबर को यह अवॉर्डलिया था।
इसके पहले वे अक्टूबर 2019 में 4 दिन तक मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती रहे थे। हालांकि इस बारे में उन्होंने प्राइवेसी रखे जाने की बात ट्वीट की थी।
नवंबर 2019 में भी उनके डॉक्टर ने उनसे काम से ब्रेक लेने की सलाह दी थी। जिसका जिक्र भी उन्होंने अपने ब्लॉग पर किया था। हालांकि इस सलाह के बाद उन्होंने झुंड, ब्रह्मास्त्र, चेहरे, गुलाबो-सिताबो की शूटिंग पूरी की थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today