Friday, December 6, 2019
'Pati Patni Aur Woh' BO collection day 1 December 06, 2019 at 08:50PM
टोनी और एमी अवॉर्ड विजेता एक्टर रॉन लीबमैन का 82 वर्ष की आयु में निधन December 06, 2019 at 08:45PM
हॉलीवुड डेस्क. मशहूर शो 'फ्रेंड्स' में डॉ. लियोनार्ड ग्रीन का किरदान निभाने वाले रॉन लीबमैन का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। एक्टर के एजेंट रॉबर्ट एट्टरमैन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि हम इस घटना से दुखी हैं। खबर है कि रॉन की मौत निमोनिया की वजह से हुई है। खास बात है कि एक्टर 'एंजल्स इन अमेरिका' में रॉय कोह्न के रोल के लिए टोनी अवॉर्ड और टीवी सीरीज 'काज' के लिए एमी अवॉर्ड से नवाजा जा चुके हैं।
साल 1956 में सोप ओपेरा 'द एज ऑफ नाईट' से करियर की शुरुआत करने वाले रॉन ने 1970 में आई 'वेयर इज पोपा' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म में रॉन ने जॉर्ज सीगल के भाई का किरदार निभाया था। अपने 6 दशक के लंबे करियर में रॉन ने कई तरह के ड्रामा और कॉमिक रोल्स में नजर आए। उन्हें टीवी शो फ्रेंड्स में डॉ. लियोनार्ड ग्रीन के किरदार के लिए भी जाना जाता है।
रॉन का जन्म 11 अक्टूबर 1937 को मैनहैटन में हुआ था। उनके पिता एक गारमेंट व्यापारी थे और मां होममेकर। गौरतलब है कि मात्र 6 साल की उम्र में रॉन पोलियो से ग्रस्त हो गए थे और इसके चलते उन्हें महीनों अस्पताल में बिताने पड़े और कुछ ही समय बाद उनके माता-पिता का तलाक हो गया। साल 1958 में एक्टर ने न्यूयॉर्क पहुंचकर एक्टर्स स्टूडियो में दाखिला लिया। इसके बाद उन्हें 1969 और 1970 के दौरान 'वी बॉम्ब्ड इन हैवन' के लिए ड्रामा डेस्क अवॉर्डमिला।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दावा- मेकअप मैन से दुर्व्यवहार के बाद 'अ सूटेबल ब्वॉय' से निकाले गए रणदीप, एक्टर ने कहा- मेरा शूट पूरा हुआ December 06, 2019 at 08:23PM
टीवी डेस्क. अभिनेता रणदीप हुड्डा निर्माता-निर्देशक मीरा नायर की अपकमिंग वेब सीरीज 'अ सूटेबल ब्वॉय' से बाहर हो गए हैं। एक ओर जहां रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रणदीप को मेकअप आर्टिस्ट से दुर्व्यवहार की वजह से निकाला गया है तो वहीं खुद अभिनेता का कहना है कि वे अपने हिस्से की शूटिंग पूरी करने के बाद दूसरे प्रोजेक्ट को पूरा करने में लग गए हैं। क्योंकि सीरीज में उनका बहुत छोटा सा रोल है।
यह रिपोर्ट्स का दावा
रिपोर्ट्स में प्रोडक्शन हाउस से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा गया है, "कास्ट और क्रू मेंबर्स लखनऊ के हयात रीजेंसी में ठहरे हुए थे। शूट शुरू करने से पहले ही रणदीप अपने लुक को लेकर मेकअप मैन से बहस करने लगे, जो तू-तू मैं-मैं में बदल गई। लेकिन चीजें तब बिगड़ गईं, जब अभिनेता ने मेकअप मैन के साथ हाथापाई शुरू कर दी। मीरा उस वक्त सेट पर मौजूद नहीं थीं। लेकिन जैसे ही उन्होंने घटना के बारे में सुना मामला यूके में बीबीसी टीम (सीरीज की निर्माता कंपनी) तक पहुंच गया। टीम ने तुरंत मामले को संज्ञान में लिया और रणदीप से निवेदन किया कि वे सम्मानपूर्वक सीरीज से बाहर हो जाएं।"
और यह है रणदीप का पक्ष
रणदीप ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में अपना पक्ष रखते हुए कहा, "पहली बात तो यह कि मेरी फिजिकल फाइट नहीं हुई। सालों से मेरे साथ काम कर रहे मेकअप आर्टिस्ट के साथ बहस हुई थी, जो 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' में भी मेरे साथ काम कर रहा है। दूसरी बात 'अ सूटेबल ब्वॉय' में मेरी छोटी सी भूमिका है, जो मैंने मीरा नायर के प्रति अपने प्यार के चलते की। तीसरी बात मुझे प्रोजेक्ट से निकाला नहीं गया। मैंने अपनी 4 दिन की शूटिंग पूरी की और अगले प्रोजेक्ट पर बढ़ गया।"
विक्रम सेठ के नॉवेल पर बेस्ड मीरा नायर की इस सीरीज में रणदीप कोलकाता बेस्ड सज्जन बिल्ली ईरानी की भूमिका में दिखाई देंगे। सीरीज में ईशान खट्टर और तब्बू की अहम भूमिका है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Big B lauds Virat in Amar Akbar Anthony style December 06, 2019 at 05:26PM
Sara shares a post as 'Kedarnath' clocks 1 year December 06, 2019 at 07:06PM
Pics: Janhvi & Khushi get matching tattoos December 06, 2019 at 06:03PM
Pics: Pregnant Kalki flaunts her baby bump December 06, 2019 at 07:29PM
मेकअप आर्टिस्ट सुभाष वगल के निधन से इंडस्ट्री में शोक, अनुष्का शर्मा बोलीं- वो उस्ताद थे December 06, 2019 at 07:34PM
बॉलीवुड डेस्क. इंडस्ट्री के जानेमाने मेकअप आर्टिस्ट सुभाष वगल का कैंसर के चलते निधन हो गया है। सुभाष की मौत से दुखी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ ने इमोशनल नोट लिखकर इंडस्ट्री के 'सुब्बु' को याद किया। बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के लिए गो टू मेक अप मैन के तौर पर काम कर चुके आर्टिस्ट केफ्यूनरल में माधुरी दीक्षित, डब्बू रत्नानी, मनीष रत्नानी सहित कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं।
रेस्ट इन पीस सुब्बु: अनुष्का शर्मा
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर आर्टिस्ट को याद किया। उन्होंने कहा कि वे बहुत ही नम्र और कमाल के थे और जैसा कि मैं उन्हें बुलाती थी कि वे उस्ताद थे। सुब्बु देश के सबसे सम्मानित मेकअप आर्टिस्ट में से एक थे। उन्होंने बताया कि सुब्बु ने हमेशा अपने हुनर से उन्हें सुंदर बनाया और वे अपने हर सुंदर काम के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। एक शानदार बेटा, भाई और सुंदर आत्मा हमें छोड़कर चली गई, रेस्ट इन पीस सुब्बु।
यकीन नहीं होता कि हम अब कभी डिसकस नहीं कर पाएंगे: कैटरीना कैफ
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने कहा कि यकीन नहीं होता कि ऐसा हो गया है, यह बहुत बड़ा नुकसान है। एक्ट्रेस ने बताया कि सुभाष पहले मेकअप आर्टिस्ट थे जिनके साथ उन्होंने काम किया। कैट ने बताया कि सुभाष बेहद टैलेंटेड थे और वे आपके चेहरे को बदल कर ऐसी सुंदरता सामने लाते थे, जिसे आप देख नहीं सकते। उन्होंने कहा कि भरोसा नहीं होता कि हम अब कभी चर्चा नहीं कर पाएंगे। तुम बहुत जल्दी चले गए, रेस्ट इन पीस सुब्बु तुम बहुत याद आओगे।
गौरतलब है कि सुभाष वगल इंडस्ट्री के बड़े मेकअप आर्टिस्ट में से एक थे। उन्होंने लारा दत्ता, करण जौहर, सोनम कपूर, प्रीति जिंटा सहित, बिपाशा बसु जैसी कई नामी हस्तियों के लिए काम किया था। सुभाष के जाने पर करण ने कहा कि वे बहुत ही शानदार व्यक्ति थे, भगवान उनकी आत्मा को शांती दे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अक्षय बोले- मैं वैसा एक्टर नहीं, जो 2 महीने होटल में पड़ा रहे, पता नहीं लोग फिल्म पूरी करने में 200 दिन क्यों लगाते हैं December 06, 2019 at 06:58PM
बॉलीवुड डेस्क. अक्षय कुमार का कहना है कि उन्हें समझ नहीं आता कि लोग फिल्मों की शूटिंग में 200 दिन का वक्त क्यों लगाते हैं। दरअसल, अक्षय शुक्रवार को हिंदुस्तान टाइम्स की लीडरशिप समिट में बता रहे थे कि आखिर क्यों फेस्टिव रिलीज की बजाय वे साल में कई फिल्में रिलीज करते हैं। इवेंट में वे 'गुड न्यूज' की अपनी को-एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ पहुंचे थे। अक्षय ने कहा, "मैं उस तरह का एक्टर नहीं हूं, जो 2 महीने तक होटल में पड़ा रहे और किरदार में पूरी तरह घुस जाए। मैं यह नहीं कर सकता। यह सिर्फ एक्टिंग है। पता नहीं लोग इतना लोड क्यों लेते हैं।"
'अपना किरदार समझने में एक दिन लगता है'
अक्षय आगे कहते हैं, "मुझे अपना किरदार समझने में एक दिन लगता है और बाकी सब डायरेक्टर के डायरेक्शन के हिसाब से करना होता है। मुझे समझ नहीं आता कि ठीक ऐसी ही फिल्म को शूट करने में लोग 200 दिन क्यों लगाते हैं। 'मिशन इम्पॉसिबल' (हॉलीवुड मूवी) 55 दिन में शूट हुई थी। क्या हम उससे बड़ा कुछ बना रहे हैं?"
'साल में 8 फिल्में ला सकता हूं'
साल में एक से ज्यादा फिल्में लाने के सवाल पर अक्षय ने कहा, "मैं 40 दिन में फिल्म पूरी कर लेता हूं। साल में 4 फिल्में करता हूं। इसका मतलब है कि मैं 205 दिन फ्री रहता हूं। मैं साल में 8 फिल्में कर सकता हूं। लेकिन मुझे दर्शकों पर दया आ जाती है।"
कभी करीना के साथ सेट पर खेलते थे अक्षय
बातचीत के दौरान अक्षय और करीना ने अपनी वर्क इक्वेशन पर बात की। करीना ने सीक्रेट शेयर करते हुए कहा, "जब अक्षय अपनी एक फिल्म का पहला शॉट दे रहे थे, तब मैं कैमरे के पीछे थी।" अक्षय ने खुलासा किया, "जब मैं करिश्मा के साथ काम कर रहा था, तब करीना इतनी छोटी थी कि मैं उसे ऊपर उठा लिया करता था और उसके साथ खेलता था। आज वह मेरी हीरोइन है।" करीना ने इस तथ्य की पुष्टि करते हुए कहा, "मेरे लिए अक्षय के साथ आना घर वापसी जैसा है। वह मेरे पारिवारिक सदस्य की तरह है। जब मैं उनके साथ काम करती हूं तो पूरी तरह आराम में रहती हूं।"
अक्षय के बराबर फीस चाहती हैं करीना
करीना ने इवेंट में उन एक्ट्रेसेस को लेकर बात की, जिन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया है। वे कहती हैं, "अनुष्का (शर्मा) और दीपिका (पादुकोण) ने शादीशुदा होने के बावजूद प्रोड्यूसर बन गई हैं। वक्त बदल रहा है। अगर मैं प्रोड्यूसर बनना चाहूंगी तो मेरा यह फैसला पैसे के बारे में नहीं होगा। यह उस तरह की फिल्मों के लिए होगा, जो मैं करना चाहूंगी। जहां तक फीस की बात है तो मैं उतना ही भुगतान चाहूंगी, जितना अक्षय को होता है।"
अक्षय ने करीना के इस विचार में हां में हां मिलाई और बोले, "मैं एक फिल्म बनाने को तैयार हूं, जिसमें करीना हीरो का रोल करेगी और 50-50 की पार्टनर होगी। वह फीस नहीं लेगी, बल्कि प्रॉफिट में 50-50 की साझेदार होगी।"
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today