Friday, August 7, 2020

दुर्घटना पर अमिताभ बच्चन ने लिखा- भयानक त्रासदी, अजय देवगन बोले- हादसे के बारे में सुनकर डिस्टर्ब हूं August 07, 2020 at 08:31PM

केरल के कोझीकोड में हुए विमान हादसे में दोनों पायलट समेत 18 लोगों की मौत हुई है। शुक्रवार रात हुए इस हादसे में 127 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से 15 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद से हर कोई हैरान है। सभी लोग मरने वालों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और घायलों के जल्दी ठीक होने के लिए दुआ कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन और शाहरुख खान समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस दुर्घटना पर दुख जताया है।

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा है, "भयानक त्रासदी .. केरल में एयरइंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त, कोझिकोड हवाई अड्डा, भारी बारिश में लैंडिंग करते वक्त रनवे पर फिसला प्लेन .. मैं प्रार्थना करता हूं।"

अक्षय कुमार लिखते हैं, "भयावह खबर। एयरइंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट के सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सलामती की दुआ करता हूं। उन लोगों के लिए मेरी गहरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।"

##

शाहरुख खान ने दुखी होते हुए लिखा है, "एयरइंडिया फ्लाइट में मौजूद पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स के लिए मेरा कलेजा फटा जा रहा है। । शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया।"

##

संजय दत्त ने लिखा है, "एयरइंडिया फ्लाइट की ट्रेजेडी के बारे में सुन कर बहुत दुख हुआ। घायलों की जल्दी रिकवरी की प्रार्थना करता हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं।"

##

अजय देवगन लिखते हैं, "एयरइंडिया फ्लाइट ट्रेजेडी के बारे में सुनकर डिस्टर्ब हूं। फ्लाइट में सवार सभी पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स की सलामती के लिए दुआ करता हूं। उनके प्रति गहरी संवेदनाएं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।"

##

शबाना आजमी लिखती हैं, "कोझीकोड, एयरइंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त। बेहद दुखद। उन लोगों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना, जिन्होंने अपनी जान गंवाई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।"

##

अनुपम खेर ने लिखा है, "कोझीकोड में एयरइंडिया विमान की दुर्घटना के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। उन लोगों के लिए मेरा कलेजा फटा जा रहा है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के लिए प्रार्थना है। वर्ष 2020 से अनुरोध है कि अपने दिनों में कटौती करो और जल्दी निकलो...और कितना कहर मचाओगे? प्लीज बस करो!"

##

विवेक ओबेरॉय ने ट्वीट किया है, "2020 की एक और हृदयविदारक दुर्घटना। कोझीकोड में एयरइंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त। उन परिवारों के प्रति संवेदना, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों की जल्दी रिकवरी के लिए प्रार्थना करता हूं।"

##

इनके अलावा दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, निमृत कौर, अदिति राव हैदरी समेत कई अन्य सेलेब्स ने भी हादसे पर दुख जताया है...

## ## ## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kozhikode Plane Crash: Amitabh Bachchan, Akshay Kumar To Ajay Devgn Bollywood Celebs Offer Condolences

Rhea shares SSR's handwritten gratitude note August 07, 2020 at 08:22PM

Rhea Chakraborty has shared what she claimed is a handwritten note written by Sushant Singh Rajput as the only property she has of Sushant.

Live Updates: Rana-Miheeka's wedding August 07, 2020 at 07:35PM

Rhea's lawyer says she has nothing to hide August 07, 2020 at 07:35PM

Rhea Chakraborty’s lawyer Satish Maneshinde said the actress has absolutely nothing to hide and will be ready to cooperate for questioning a second time if need be.

UNSEEN pics from Rana-Miheeka's Mehendi August 07, 2020 at 06:55PM

As part of the pre-wedding festivities of Rana Daggubati and Miheeka Bajaj, the Mehendi ceremony was held on Thursday at the bride-to-be’s residence in Jubilee Hills and the atmosphere was filled with laughter and music as Miheeka and her squad decked up for the occasion. Classic colours like white and pink have been used as the theme for Mehendi.

साढ़े आठ घंटे की पूछताछ में अपने दो फ्लैट्स, आय और खर्चों पर ठीक-ठीक जवाब नहीं दे सकीं रिया चक्रवर्ती, प्रवर्तन निदेशालय दोबारा करेगा पूछताछ August 07, 2020 at 07:12PM

शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग केस में रिया चक्रवर्ती से साढ़े आठ घंटे तक पूछताछ हुई। मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ऑफिस में हुई इस पूछताछ में रिया कई सवालों के जवाब नहीं दे पाईं। सूत्रों के मुताबिक, वे मुंबई के पॉश इलाके में स्थित अपने दो फ्लैट्स के बारे में जानकारी नहीं दे सकीं। इनमें से एक फ्लैट खुद रिया और दूसरा उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के नाम पर रजिस्टर्ड है।

पूछताछ के दौरान रिया ने कहा कि सुशांत ने उन पर जो पैसा खर्च किया था, वह उन्होंने अपनी मर्जी से ही किया था। लेकिन जब खुद रिया से उनकी आय से ज्यादा खर्चों पर सवाल पूछा गया तो वे ठीक-ठीक जवाब नहीं दे पाईं। रिपोर्ट्स की मानें तो सोमवार को उनसे दोबारा पूछताछ की जाएगी।

वकील की सफाई- रिया के पास छुपाने के लिए कुछ नहीं

अभिनेत्री के वकील सतीश मानशिंदे की मानें तो उन्होंने ईडी से कुछ नहीं छुपाया है। वे जांच में बराबर सहयोग कर रही हैं। पिंकविला से बातचीत में मानशिंदे ने कहा, "रिया ने पिता और भाई के साथ अपना बयान दर्ज करा दिया है। उनके पास इनकम टैक्स समेत हर चीज से जुड़े डॉक्युमेंट हैं। वे पुलिस और ईडी की पूछताछ में हमेशा सहयोग करेंगी। उनके पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है। उन्हें दोबारा बुलाया गया है, तय समय पर वे पूछताछ के लिए हाजिर हो जाएंगी।"

क्या रिया ने नहीं किया जांच में सहयोग?

प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के हवाले से कई रिपोर्ट में यह लिखा गया था कि रिया ने शुक्रवार को जांच में सहयोग नहीं दिया। कभी वे बीमारी का बहाना बना रही थीं तो कभी किसी सवाल के जवाब में कह रही थीं कि उन्हें कुछ याद नहीं है। उन्होंने सुशांत के खाते से पैसे निकालने के आरोप को मनगढ़ंत और गलत बताया है। उनके मुताबिक, उन्होंने 7 फिल्में की हैं और इनसे उनकी कमाई हुई है।

सुशांत के फैमिली वकील ने दिया था गिरफ्तारी का संकेत

शुक्रवार को जब ईडी ऑफिस में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ चल रही थी, तब सुशांत के फैमिली वकील विकास सिंह ने उनकी गिरफ्तारी का संकेत दिया था। उन्होंने एक स्टेटमेंट में कहा था, "अब जबकि उन्होंने पूछताछ के लिए आगे आने का फैसला लिया है तो उन्हें सभी सवालों के जवाब सही से देने होंगे। वे ऐसा करती हैं तो उन्हें ईडी ऑफिस से जाने दिया जाएगा। लेकिन अगर उन्होंने किसी सवाल का जवाब देने से बचने की कोशिश की तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।"

सुशांत के परिवार पर रिया के आरोप

ईडी से पूछताछ में रिया ने सुशांत के परिवार पर गंभीर आरोप लगाए। उनका दावा है कि सुशांत के फैमिली मेंबर्स उनके इंश्योरेंस और बाकी संपति को हासिल करने के लिए उन पर दबाव बना रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, रिया ने यह भी कहा कि सुशांत का परिवार अभिनेता पर उनसे अलग होने का दबाव बना रहा था। सुशांत के आईपीएस जीजा कई महीनों से एक बड़ी साजिश करने में जुटे थे।

पहले पूछताछ से बचना चाहती थीं रिया

ईडी ने रिया को 7 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन वे इससे बचना चाहती थीं। उन्होंने ईडी से पूछताछ टालने की गुजारिश की थी। उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में उनकी याचिका पर फैसला आने तक उनके बयान न लिए जाएं। हालांकि, उनकी इस अर्जी को ठुकरा दिया गया था। रिया पर सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए अपनी कंपनी में इन्वेस्ट करने का आरोप है।

इनसे भी हुई पूछताछ

शुक्रवार को रिया के अलावा उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती, सीए रितेश शाह और सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी के बयान भी ईडी ने रिकॉर्ड किए। शनिवार को सुशांत के फ्लैटमेट और दोस्त रहे सिद्धार्थ पिठानी को पूछताछ के लिए बुलाया गया।

31 जुलाई को दर्ज हुआ था मामला

प्रवर्तन निदेशालय ने पटना पुलिस से रिया और उनकी फैमिली के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर की कॉपी मांगी थी। इसकी स्टडी करने के बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत चार्ज लगाने का फैसला लिया। इसके बाद 31 जुलाई को निदेशालय ने रिया, उनके फैमिली मेंबर्स और अन्य 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

सुशांत के पिता ने लगाया है 15 करोड़ की हेराफेरी का आरोप

सुशांत के पिता केके सिंह ने 25 जुलाई को पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ उनके बेटे के साथ धोखाधड़ी करने और उन्हें खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज करवाया था। रिया, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती और दो मैनेजर सौमिल चक्रवर्ती और श्रुति मोदी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

उनके खिलाफ धाराओं 341 और 342 (गलत तरीके से रोकना या बंधक बनाना), 380 (चोरी), 406 (भरोसा तोड़ना), 420 (धोखाधड़ी) और 306 (खुदकुशी के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज कराया गया है। सुशांत के परिवार ने रिया पर एक्टर के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए निकालने का आरोप लगाया था।

सुशांत केस में रिया से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

रिया की कॉल डिटेल से खुलासा:रिया ने सुशांत से दोगुने ज्यादा फोन उनके हाउस मैनेजर सैमुअल को किए, बांद्रा के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से भी चार बार बातचीत हुई

सुशांत के बैंक स्टेटमेंट से खुला राज:रिया चक्रवर्ती ने 5 बार पूजा-पाठ के नाम पर निकाले थे पैसे, परिवार का दावा- पैसे का इस्तेमाल सुशांत पर जादू-टोने के लिए किया गया

सुशांत सुसाइड केस:बिहार के डीजीपी का बड़ा हमला- 4 साल में सुशांत के खाते में 50 करोड़ रुपए जमा हुए थे, मुंबई पुलिस ने यह पैसा निकाले जाने की जांच क्यों नहीं की?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत के खाते से पैसे निकालने के आरोप को मनगढ़ंत और गलत बताया है।

Suchitra accuses Neha of ‘chamchagiri’ August 07, 2020 at 06:34PM

While we have people and actors on social media coming out in open and talking about it, actress Suchitra Krishnamoorthi recently took to her twitter handle to state that ‘chamchagiri’ and not nepotism is a bigger threat in the industry.

BREAKING: Varun Dhawan and Kiara Advani team up for Good Newwz director Raj Mehta’s next! August 07, 2020 at 06:00PM

The social comedy, Good Newwz featuring Akshay Kumar, Kareena Kapoor, Kiara Advani and Diljit Dosanjh took the box-office by storm last year during the New Year weekend and proved to be one of the most promising debuts of the year by Raj Mehta. The Karan Johar Production was appreciated by the critics and audience alike. Bollywood Hungama has exclusively heard that Raj Mehta has another jackpot script under his kitty and locked the star-cast of the film.

BREAKING Varun Dhawan and Kiara Advani team up for Good Newwz Director Raj Mehta’s next!

“Raj Mehta has signed Varun Dhawan and Kiara Advani in this fun film, and the two will be romantically paired alongside each other. The duo signed the dotted lines today at Karan Johar’s office in Bandra,” a source exclusively told Bollywood Hungama. While details of the film are still under wraps, it’s another high concept film from the banner which is fronted by these two protagonists.

Interestingly, Varun and Kiara were to work in Mr. Lele directed by Shashank Khaitan, however the film was eventually shelved owing to difference of opinion with respect to the script between the stakeholders. The duo had an interesting dynamic in Kalank, making the fans wanting for more, and it seems that Raj’s next will fulfill everyone’s wish who wanted to see Varun and Kiara together in a film.

Also Read: Kiara Advani reaches out to fans with a game of Ludo

कैलिफोर्निया में लगे एक्टर को इंसाफ दिलाने के पोस्टर; परिवार ने शुरू किया #Warriors4SSR कैम्पेन August 07, 2020 at 06:27PM

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की देशभर में है। अब मामले की अमेरिका में भी गूंज सुनाई दे रही है। कैलिफोर्निया में सुशांत को इंसाफ दिलाने को लेकर पोस्टर लगे हैं। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अमेरिका में लगे बिलबोर्ड की फोटो सोशल मीडिया में साझा की है। श्वेता ने लिखा कि अब यह आंदोलन पूरी दुनिया में पहुंच चुका है। सोशल मीडिया पर सुशांत के फैन्स #JusticeForSushantSinghRajput के जरिए न्याय की मांग कर रहे हैं।

​​सुशांत के लिए शुरू हुआ #Warriors4SSR कैम्पेन
सुशांत के परिवार और फैन्स ने #Warriors4SSR शुरू किया है। इस डिजिटल कैम्पेन में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी हिस्सा लिया। दूसरा पोस्ट सुशांत की एक्स गर्लफ्रैंड अंकिता लोखंडे ने किया। इसमें उनके हाथ में सुशांत की मां की फोटो नजर आई। अंकिता ने लिखा- ‘हमें यकीन है तुम दोनों साथ होगे।’ इसके अलावा पीएमओ से मामले में हस्तक्षेप की अपील करने वाले सांसद सुब्रमण्यम स्वामी भी शामिल हुए।

##

अब मामले की जांच सीबीआई के पास
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून को उनके बांद्रा स्थित फ्लैट से लटका हुआ मिला था। मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई इस मामले में जांच कर रही हैं। सीबीआई ने सुशांत केस में 6 आरोपियों और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। सुशांत के पिता केके सिंह ने 25 जुलाई को पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ उनके बेटे के साथ धोखाधड़ी करने और उन्हें खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज करवाया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस बिलबोर्ड की तस्वीर सुशांत की राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर की है।

आज प्रवर्तन निदेशालय ने सुशांत के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी को पूछताछ के लिए बुलाया, रिया के खार स्थित फ्लैट पर हुई छापेमारी में मिले कई सबूत August 07, 2020 at 04:50PM

सुशांत सिंह राजपूत केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लॉन्ड्रिंग एंगल की जांच का रही है। शुक्रवार को इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती से तकरीबन साढ़े 8 घंटे पूछताछ हुई। रिया के साथ उनके भाई शोवित, मैनेजर श्रुति मोदी और सीए रितेश शाह से भी ईडी ने पूछताछ की है। इसी कड़ी में सुशांत के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी से भी आज पूछताछ होनी है। उन्हें सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए मुंबई स्थित ईडी दफ्तर बुलाया गया है। रिया और उनके परिवार पर सुशांत के पिता ने अभिनेता के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए अपनी कंपनी में इन्वेस्ट करने का आरोप लगाया है।

मुंबई पुलिस तीन बार कर चुकी है पूछताछ
इन सभी का बयान धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत दर्ज किया जा रहा है। सुशांत का सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करने वाले पिठानी एक साल से सुशांत के साथ रह रहे थे। सुशांत के शव को सबसे पहले सिद्धार्थ ने ही देखा था। मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट(एडीआर) में भी वे तीन बार अपना बयान दर्ज करवा चुके हैं।

ईडी की टीम ने रिया के फ्लैट पर छापा मारा
शुक्रवार को रिया से जुड़ी खार क्षेत्र की संपत्ति की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम उनके घर पहुंची। यहां रिया के 1 बीएचके फ्लैट है। सूत्रों के अनुसार, जीएसटी के साथ इस फ्लैट की कीमत तकरीबन 84 लाख रुपए बताई जा रही है। इस फ्लैट को रिया ने साल 2018 में बुक किया था और इसके लिए तकरीबन 60 लाख रुपए का लोन लिया था। टीम ने यहां से कुछ दस्तावेज भी जमा किए और पड़ोसियों से भी बातचीत की है।


रिया से 9 घंटे और भाई से दो घंटे हुई पूछताछ
ईडी सुशांत राजपूत के सीए संदीप श्रीधर से और उनके गृह प्रबंधक और कर्मचारी सैमुअल मिरांडा से दो बार पूछताछ कर चुकी है। सुशांत मामले में ईडी ने रिया चक्रवर्ती से 9 घंटे और उनके भाई से तकरीबन 2 घंटे पूछताछ की। भास्कर को सूत्रों ने बताया कि, रिया ने सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए निकाले जाने की बात को मनगढ़ंत बताया है। उन्होंने जांच एजेंसी को बताया कि मैंने भी 7 फिल्मों में काम किया है और इससे पैसे कमाए हैं।

रिया ने ईडी से पूछताछ टालने की गुजारिश की थी, जिसे ठुकरा दिया गया था। रिया ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में उनकी याचिका पर फैसला आने तक उनके बयान न लिए जाएं।

सीबीआई ने पटना एसआईटी टीम के साथ की मीटिंग
सीबीआई ने पटना एसआइटी के एक सदस्य के साथ शुक्रवार को लंबी मीटिंग की है। एसआइटी द्वारा जुटाये गये सारे तथ्य व सबूतों को एक-एक कर खंगाला गया है और जांच रिपोर्ट को लेकर होमवर्क किया है। माना जा रहा है कि सीबीआई की टीम सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले ही रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी। रिया ने पटना में दर्ज केस को मुंबई ट्रांसफर करने की गुहार लगाई है। इसके अलावा टीम श्रुति मोदी, संदीप, सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ कर सकती है।

सुशांत सिंह राजपूत के 74 वर्षीय पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती, उनके माता-पिता, उनके भाई शौविक, मिरांडा, मोदी और अज्ञात लोगों पर धोखाधड़ी और उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला 26 जुलाई को दर्ज कराया था।

खाते से निकलने वाली रकम को लेकर परेशान थे सुशांत
पटना पुलिस की एसआईटी टीम द्वारा मुंबई में की गई जांच में कई महत्वपूर्ण खुलासे हुए हैं। बिहार पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, सुशांत सिंह अपने खाते से लगातार निकल रहे पैसों को लेकर काफी चिंतित थे। एक दिन रिया चक्रवर्ती सुशांत के सामने बैठी थीं। इसी बीच उन्होंने अपने खाते से निकलने वाले पैसों का जिक्र किया। सुशांत ने रिया से सीधे न कहकर कुक को कहा कि तुमलोग बहुत पैसे खर्च कर रहे हो। इसे कम करो। यह सब कुछ रिया ने सुना था।

मुंबई पुलिस पर बिहार पुलिस के आरोप
बिहार पुलिस की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में कहा गया है कि उनकी एक टीम जांच के लिए मुंबई भी गई थी। मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस को जांच में कोई सहयोग नहीं किया। मुंबई पुलिस ने उन्हें सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, एफएसएल जांच रिपोर्ट, सीसीटीवी फुटेज, इनक्वेस्ट रिपोर्ट व अन्य दस्तावेज नहीं मुहैया कराए। इतना ही नहीं बिहार पुलिस के एक आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को जबरन क्वारेंटाइन कर अवैध रूप से हाउस अरेस्ट कर दिया। मुंबई पुलिस ने जो केस दर्ज किया है, वो केवल सुशांत की मौत का है।

अदालत में बताया-सुशांत से धोखाधड़ी की जांच कर रही है बिहार पुलिस
अदालत में बिहार पुलिस की ओर से बताया गया कि वे सुशांत के साथ हुई धोखाधड़ी व उसे की जा रही ब्लैकमेलिंग की जांच कर रही है। इसलिए दोनों मामले अलग हैं। हलफनामे में कहा गया है कि सुशांत के परिजनों के मुताबिक रिया के साथ एक डॉक्टर भी साजिश में शामिल था। उन्हें जांच में पता चला है कि सुशांत के कोटक महिंद्रा बैंक के खाते में 17 करोड़ रुपये थे, जिन्हें रिया चक्रवर्ती से जुड़े लोगों के खातों में ट्रांसफर किया गया है। यह पैसा किन लोगों के खातों में ट्रांसफर किया, इसकी जांच की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में फांसी लगाई थी। उस दौरान उन्हें सबसे पहले देखने वालों में सिद्धार्थ पिठानी(बाएं) भी थे।

Shruti:SSR's family not given time to grieve August 07, 2020 at 05:10PM

Actress Shruti Seth said that Sushant Singh Rajput's death is being used to garner eyeballs. According to her, everybody should just respect his family’s loss and they should be given time to grieve.

SSR case: SC to hear Rhea's plea on Aug 11 August 07, 2020 at 04:50PM

After Sushant Singh Rajput’s father KK Singh filed an FIR in Patna against the actor’s girlfriend Rhea Chakraborty, the actress had urged the Supreme Court to transfer the case to Mumbai. The apex court will now be hearing the plea on August 11.

सेट पर वाजिद खान को याद करके भावुक हुए संगीतकार साजिद खान, बोले- मेरे लिए मेरा भाई ही मेरी दुनिया था August 07, 2020 at 01:45PM

सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' के आगामी एपिसोड में दिवंगत म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान को श्रद्धांजलि दी जाएगी। जिन्होंने ना केवल लंबे समय तक इस शो को जज किया था, बल्कि कई सालों तक प्रतिभागियों के मेंटर भी रहे थे। इस एपिसोड में उनके भाई साजिद खान बतौर स्पेशल मेहमान मौजूद रहेंगे। जिन्होंने संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के रूप में अपने सफर के कुछ दिलचस्प किस्से सुनाए।

एक मशहूर संगीतकार जोड़ी के रूप में दोनों भाइयों ने संगीत जगत को कुछ तड़कते-भड़कते और मधुर गाने दिए। हालांकि एक समृद्ध संगीत विरासत वाले परिवार से होने के बावजूद साजिद को हमेशा कुछ अलग करने की जरूरत महसूस होती थी, ताकि वो अपने परिवार के लिए कुछ कमा सके।

एक कंपोजर और सिंगर बनने से पहले साजिद ने अपना करियर एक ऐसे काम से शुरू किया, जिसमें उन्हें हर महीने तनख्वाह मिलती थी। लेकिन अपने भाई वाजिद खान के प्रति अपने प्यार के चलते वो उनके साथ शामिल हो गए।

हर दिन करीब 8 घंटे गिटार बजाते थे वाजिद

इस सफर को याद करते हुए साजिद भावुक हो गए। उन्होंने बताया, 'वाजिद दिल से एक सच्चे संगीतकार थे, जो हर दिन करीब 8 घंटे अपने गिटार पर रियाज करते थे, जबकि मुझे अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारी ज्यादा महसूस होती थी, इसलिए ही मैंने एक निश्चित वेतन पर एक चैनल के साथ काम करना शुरू कर दिया था।'

भाई की वजह से काम करने के लिए तैयार हुआ था

आगे उन्होंने कहा, 'दरअसल, इसी वजह से मैंने अपने एक दोस्त की आइसक्रीम स्टॉल में भी काम किया। जब हमें हमारा पहला ब्रेक मिला, तब एक ऐसी घटना हुई जिसमें वाजिद पर झूठा इल्जाम लगाया गया और हम लोग असहज स्थिति में आ गए। उस पल वो मेरे पास मदद मांगने आया और तब मैंने फैसला किया कि मैं उसके साथ मिलकर संगीत के प्रति उसके जुनून को जिऊंगा।

'कभी उससे आगे निकलने का नहीं सोचा'

साजिद के मुताबिक 'मैं कभी अपने भाई से आगे नहीं निकलना चाहता था। मैं सिर्फ उसके लिए काम करता था। मेरे लिए मेरा भाई ही मेरी दुनिया था और उसकी सफलता पर मुझे अंदर से खुशी मिलती थी।' इस शो में कंटेस्टेंट्स 'तेरे नैना बड़े कातिल' और 'दगाबाज रे' जैसी कुछ अन्य परफॉर्मेंस देकर वाजिद को एक दिल छू लेने वाला ट्रिब्यूट देंगे। वाजिद का निधन इस साल 1 जून को किडनी की बीमारी की वजह से हो गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Music composer Sajid Khan became emotional after remembering Wajid Khan on the set, said - For me my brother was my world

वेब सीरीज 'अवरोध' में कमांडो की तरह दिखने के लिए अमित साध ने की थी खास तैयारी, बढ़ाया था 12 किलो वजन August 07, 2020 at 01:45PM

हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' में अभिनेता अमित साध अपनी वेब सीरीज 'अवरोध' को प्रमोट करने आए थे। शो में बातचीत के दौरान जब कपिल ने उनसे इस भूमिका की तैयारी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बताया कि इस सीरीज के लिए उन्होंने 12 किलो वजन बढ़ाया था।

कपिल के सवाल के जवाब में अमित ने कहा, 'जब मुझे इस सीरीज में रोल मिला, तो मैंने 'गोल्ड' नाम की फिल्म पूरी की थी, जिसमें मैंने एक हॉकी खिलाड़ी की भूमिका निभाई थी, उस रोल के लिए मुझे काफी दुबला और फिट रहना था।'
साध के मुताबिक, 'इसके बाद जब अवरोध के निर्देशक राज मुझसे मिले तो उन्होंने मुझे मेरे रोल की तैयारी को लेकर विशेष बल (special force) के जवानों की फोटोज दिखाई। तब मुझे पता चला कि वो लोग काफी बलवान होते हैं और इस तरह मेरी ट्रेनिंग शुरू हुई।'

कमांडो की मानसिकता को समझने की कोशिश की

आगे उन्होंने कहा, 'जब मैंने शुरुआत की तब मेरा वजन 72 किलोग्राम था और फिर बढ़कर लगभग 89-90 किलो हो गया। मैंने न सिर्फ वजन बढ़ाया बल्कि अपनी ताकत और सहनशक्ति पर भी काम किया। इस भूमिका के लिए मैंने विशेष बलों से एक कमांडो की मानसिकता को समझने और उसे अनुभव करने की पूरी कोशिश की।'

अमित साध के अलावा इस प्रमोशनल एक्टिविटी के दौरान नीरज काबी, मधुरिमा तुली और दर्शन कुमार भी मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमित साध हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' में अपनी वेब सीरीज 'अवरोध' को प्रमोट करने आए थे।

Photo: #JusticeForSSR billboard in California August 07, 2020 at 01:33PM

Sushant Singh Rajput's unnatural death case has become the talk of the nation as the late actor's father recently filed an FIR against actress Rhea Chakraborty in Patna, charging her with abetment to suicide, theft, wrongful confinement and cheating.

SSR's sis, ex-gf participate in #Warriors4SSR August 07, 2020 at 01:02PM

As the investigation of Sushant Singh Rajput’s death case continues with new twists and turns, fans of the late actor stood in solidarity by trending #Warriors4SSR over social media.

Rhea's call records: Spoke to Mahesh 16 times August 07, 2020 at 11:35AM

Actress Rhea Chakraborty's call details for the past one year have revealed that she was in regular touch with her family, Bollywood personalities like Mahesh Bhatt, apart from late actor Sushant Singh Rajput's friends like Siddharth Pithani over the last one year, official sources said here on Friday.

ED interrogates Rhea; actress remains evasive August 07, 2020 at 10:12AM

The Enforcement Directorate (ED) on Friday questioned actor Rhea Chakraborty, her brother Showik, her chartered accountant Ritesh Shah and her former manager Shruti Modi for over eight hours in connection with the money laundering probe involving the death of Bollywood actor Sushant Singh Rajput.

Post: Madhuri Dixit takes up 2020 challenge August 07, 2020 at 09:06AM

Evergreen star Madhuri Dixit Nene is the latest addition to the legion of celebrities taking the 2020 challenge.

SSR's 'Raabta' co-star Kriti's cryptic post August 07, 2020 at 08:46AM

Kriti Sanon is quite active on social media and loves to express herself with the fans through regular posts. On Friday, the actress took to Instagram to share a cryptic post which read, "Its cloudy, Its Foggy, Its all so unclear. But they say truth is like the sun, it is always there. So don't speculate, just patiently wait." It further read, "For its gonna windy for a while and its gonna rain. But remember my friend, sometimes a storm is just making way for the sun to shine again."