Tuesday, August 11, 2020

परिवार ने लिखा-बदमाशों के झुंड से घिरा था सुशांत, कीचड़ उछाल कर बदनाम कर रहे हैं लोग; सबक सिखाने की दे रही हैं धमकियां August 11, 2020 at 08:16PM

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के तकरीबन 2 महीने बाद उनके परिवार ने पहली बार 9 पेज का बयान जारी किया है। परिवार का आरोप है कि सुशांत के परिवार, जिसमें चार बहनें और एक बूढ़ा बाप है, को सबक सिखाने की धमकी दी जा रही है। एक-एक करके सबके चरित्र पर कीचड़ उछाला जा रहा है। इसके अलावा सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती और मुंबई पुलिस पर भी आरोप लगाए हैं।

सुशांत के परिवार का पत्र

सुशांत के परिवार ने फिराक जलालपुरी के एक शेर से पत्र की शुरुआत करते हुए लिखा है..

'तू इधर-उधर की ना बात कर ये बता कि काफिला क्यों लुटा, मुझे रहजनों से गिला नहीं तेरी रहबरी का सवाल है'

  • परिवार ने लिखा,"कुछ साल पहले की ही बात है। ना कोई सुशांत को जानता था, ना उसके परिवार को। आज सुशांत की हत्या को लेकर करोड़ों लोग व्यथित हैं और सुशांत के परिवार पर चौतरफा हमला हो रहा है।
  • अखबार पर अपना नाम चमकाने की गरज से कई फर्जी दोस्त-भाई-मामा बन अपनी-अपनी हांक रहें हैं। ऐसे में बताना जरूरी हो गया है कि आखिर ‘सुशांत का परिवार’ होने का मतलब क्या है?
  • सुशांत के माता-पिता कमाकर खाने वाले लोग थे। उनके हंसते-खेलते पांच बच्चे थे। उनकी परवरिश ठीक हो इसलिए नब्बे के दशक में गांव से शहर आ गए। रोटी कमाने और बच्चों को पढ़ाने में जुट गये। एक आम भारतीय माता-पिता की तरह उन्होंने मुश्किलें खुद झेली। बच्चों को किसी बात की कमी नहीं होने दी। हौसले वाले थे सो कभी उनके सपनों पर पहरा नहीं लगाया। कहते थे कि जो कुछ दो हाथ-पैर का आदमी कर सकता है, तुम भी कर सकते हो।
  • सुशांत के परिवार को पहला झटका तब लगा जब मां असमय चल बसी। फैमिली मीटिंग में फैसला हुआ कि कोई नहीं कहे कि मां चली गई और परिवार बिखर गया, सो कुछ बड़ा किया जाय। सुशांत के सिनेमा में हीरो बनने की बात उसी दिन चली। अगले आठ-दस साल में वो हुआ, जो लोग सपनों में देखते हैं। लेकिन अब जो हुआ है वो दुश्मन के साथ भी ना हो।
  • एक नामी आदमी को ठगों-बदमाशों लालचियों का झुंड घेर लेता है। इलाके के रखवाले को कहा जाता है कि बचाने के बजाय रखवाले उसके मृत शरीर की फोटो प्रदर्शनी लगाने लगते हैं। उनकी लापरवाही से सुशांत मरा। इतने से मन नहीं भरा तो उसके मानसिक बीमारी की कहानी चला उसके चरित्र को मारने में जुट जाते हैं।
  • तमाशा करने वाले और तमाशा देखने वाले ये ना भूलें कि वे भी यहीं हैं। अगर यही आलम रहा तो क्या गारंटी है कि कल उनके साथ ऐसा ही नहीं होगा?
  • हम देश को उधर लेकर क्यों जा रहे हैं जहां अपने को जागीरदार समझने वाले अपने गुर्गों से मेहनतकशों को मरवा देते हैं और सुरक्षा के नाम पर तनख़्वाह लेने वाले खुलेआम बेशर्मी से उनके साथ लग लेते हैं?

अपने बच्चों के बारे में बताया
पिता ने अपने पत्र में अपने परिवार के बारे में बताया,"पहली बेटी में जादू था। कोई आया और चुपके से उसे पारियों के देश ले गया। दूसरी राष्ट्रीय टीम के लिए क्रिकेट खेली। तीसरे ने कानून की पढ़ाई की तो चौथे ने फैशन डिजाइन में डिप्लोमा किया। पांचवा सुशांत था। ऐसा, जिसके लिए सारी माएं मन्नत मांगती हैं। पूरी उमर, सुशांत के परिवार ने ना कभी किसी से कुछ लिया, ना कभी किसी का अहित किया। मदद करे...अग्रजों के वारिश हैं, एक अदना हिंदुस्तानी मरे, इन्हें क्यों परवाह हो?"

पैसे के दम पर 'हनी ट्रैप' गैंग बदनाम करने वापस लौटा
रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगते हुए परिवार ने लिखा,"सुशांत के परिवार का सब्र का बांध तब टूटा जब महीना बीतते-ना-बीतते महंगे वकील और नामी पीआर एजेन्सी से लैश 'हनी ट्रैप' गैंग डंके की चोट पर वापस लौटता है। सुशांत को लूटने-मारने से तसल्ली नहीं हुई सोने की स्मृति को भी अपमानित करने लगता है। उनकी बारात में रखवाले भी साफ़ा बांधे शरीक होते हैं।"

पीड़ित से कुछ मिलना नहीं इसलिए मुलजिम की ओर हो लेते हैं
पिता ने मदद की अपील करते हुए आगे कहा,"मदद करें। अग्रजों के वारिश हैं, एक अदना हिंदुस्तानी मरे, इन्हें क्यों परवाह हो? चार महीने बाद सुशांत के परिवार का भय सही साबित होता है। अंग्रेजों के दूसरे वारिस मिलते हैं। दिव्यचक्षु से देखकर बता देते हैं कि ये तो जी ऐसे हुआ है। व्यावहारिक आदमी हैं। पीड़ित से कुछ मिलना नहीं, सो मुलजिम की तरफ हो लेते हैं।"

मेरे बच्चे को पागल कहते हैं
पिता ने आरोप लगाया,"अंग्रेजों के एक और बड़े बारिश तो जालियावाला-फेम जनरल डायर को भी मात दे देते हैं। सुशांत के परिवार को कहते हैं कि तुम्हारा बच्चा पागल था, सुसाइड कर सकता था। पूरी उमर, सुशांत के परिवार ने ना कभी किसी से कुछ लिया, ना कभी किसी का अहित किया।"


'सवाल सुशांत की हत्या का है'
सुशांत के पिता ने आगे लिखा है,"सवाल सुशांत की निर्मम हत्या का है। सवाल ये भी है कि क्या महंगे वकील कानूनी पेचीदगियों से न्याय की भी हत्या कर देंगे? इससे भी बड़ा सवाल है कि अपने को ईलिट समझने वाले, अंग्रेजियत में डूबे, पीड़ितों को हिकारत से देखने वाले नकली रखवालों पर लोग क्यों भरोसा करें?"

पूरे परिवार पर उछाला जा रहा है कीचड़

परिवार ने आरोप लगाया है,"सुशांत के परिवार, जिसमें चार बहनें और एक बूढ़ा बाप है, को सबक सिखाने की धमकी दी जा रही है। एक-एक कर सबके चरित्र पर कीचड़ उछाला जा रहा है। सुशांत से उनके संबंधों पर सवाल उठाया जा रहा है।"

दो महीने पहले सुशांत ने की थी आत्महत्या

गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे। पहले इसे आत्महत्या का मामला बताया जा रहा था, लेकिन अब परिवार को इसमें हत्या की आशंका है। मुंबई पुलिस पहले से मामले की जांच कर रही थी, हालांकि सुशांत के पिता द्वारा पटना में शिकायत दर्ज कराने के बाद बिहार पुलिस ने भी अपनी जांच शुरू कर दी। हालांकि, अब उनके अनुरोध के बाद CBI ने मामले को ले लिया है।

सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती और पांच अन्य लोगों के खिलाफ उनके बेटे से पैसे ऐठने और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए शिकायत दर्ज कराई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर सुशांत की मौत के दिन की है। निधन की जानकारी मिलते ही पूरा परिवार सदमे में आ गया था।

Experts on SSR's handwriting in gratitude list August 11, 2020 at 09:30AM

Recently, Rhea Chakraborty shared a gratitude list, supposedly penned by Sushant Singh Rajput. Since then, social media has been abuzz with netizens debating whether the list is fake. Handwriting experts compare it with Sushant’s handwriting in his 50 dreams list and give their opinion

RGV shares a pic from ‘Masoom’ sets August 11, 2020 at 07:46PM

Ram Gopal Varma took to Twitter to share a rare picture of the ‘Masoom’ team as he talked about Urmila Matondkar to Shekhar Kapur. To this, retweeting the same post, ‘Masoom’ director was spotted reminiscing the shooting days of the film as he related actress Urmila Matondkar as a “terrific actor.”

Kiara wishes Sara Ali Khan on her birthday August 11, 2020 at 07:42PM

Kiara Advani, who was last seen in ‘Good Newwz’, took to her Instagram story and shared a stunning picture with the birthday girl, Sara Ali Khan. Along with the picture, she also wrote a sweet note for her.

Suresh Krissna opens up on Rajinikanth August 11, 2020 at 09:42AM

As part of our #45YearsOfRajinism series, Suresh Krissna, who has directed Rajinikanth in four movies, including his biggest blockbuster Baashha, tells us how he became a fan of the Superstar while working in Annamalai...

संजय दत्त को लंग कैंसर होने को लेकर सामने आ रही दो तरह की बातें, परिवार आज एक स्टेटमेंट जारी कर स्थिति स्पष्ट कर सकता है August 11, 2020 at 07:17PM

मंगलवार रात खबर आई थी कि अभिनेता संजय दत्त फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित हैं और वे इसकी स्टेज-3 में पहुंच चुके हैं। हालांकि दैनिक भास्कर के साथ हुई बातचीत में उनके बेहद करीबी दोस्त ने इन खबरों पर हैरानी जताई। उन्होंने बताया कि अभी तो संजय का बायोप्सी टेस्ट तक नहीं हुआ है, ऐसे में लंग कैंसर की बात कैसे कही जा रही है। जिसके बाद खबरें हैं कि संजय का परिवार आज (बुधवार) सुबह 11 बजे एक बयान जारी कर स्थिति स्पष्ट कर सकता है।

संजय के दोस्त ने बताया, 'उन्होंने कोरोना का डबल टेस्ट करवाया था, दोनों टेस्ट में वे नेगेटिव पाए गए। वे फिलहाल मुंबई में ही हैं।' इससे पहले आई खबरों में ये भी बताया जा रहा था कि वे इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो चुके हैं।

दोपहर में काम से ब्रेक लेने की जानकारी दी थी

संजय दत्त ने मंगलवार दोपहर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने काम से छोटा सा ब्रेक लेने की बात कही थी। पोस्ट में उन्होंने लिखा था- 'दोस्तों, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट्स के लिए काम से एक छोटा सा ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं। मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करता हूं कि वे बिल्कुल भी चिंता न करें। साथ ही अनावश्यक रूप से अटकलें भी ना लगाएं। आपके प्यार और शुभकामनाओं से मैं जल्द ही वापस आऊंगा।'

सोमवार को मिली थी अस्पताल से छुट्टी

इससे पहले सोमवार को संजय को अस्पताल से छुट्टी मिली थी। उन्हें 8 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिसके बाद वहां उनका कोविड-19 टेस्ट भी हुआ था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। तब उनके दोस्त अजय अरोड़ा ऊर्फ बिट्टू ने दैनिक भास्कर से कहा था कि 'संजू को कोई बड़ी समस्या नहीं है। सिर्फ मौसम बदलने की वजह से उन्हें थोड़ी तकलीफ हुई थी।

लंग कैंसर की स्टेज-3 कितनी खतरनाक

रिपोर्ट के मुताबिक संजय दत्त लंग कैंसर की थर्ड स्टेज से गुजर रहे हैं जो जानलेवा मानी जाती है। डॉक्टरों के मुताबिक लंग कैंसर दो प्रकार के होते हैं- स्मॉल सेल कैंसर और नॉन स्मॉल सेल कैंसर। स्मॉल सेल लंग कैंसर तेजी से फैलता है जबकि नॉन स्मॉल सेल लंग कैंसर कम तेजी से फैलता है। इसकी तीन स्टेज होती है -

अर्ली स्टेज - इस स्टेज में कैंसर की शुरुआत होती है। इस दौरान शरीर के किसी एक अंग में इसकी कोशिकाएं दो दूनी चार के अंदाज में बढ़ना शुरू होती हैं। इस स्टेज में ऑपरेशन से एक लंग या वह हिस्सा हटाया जा सकता है जिसमें कैंसर के लक्षण पाए गए हों।

इंटरमीडिएट स्टेज - जब कैंसर सेल शरीर के एक अंग से दूसरे अंग में फैलने लगते हैं। इस स्टेज में कीमोथेरेपी, रेडियोथैरेपी के साथ ऑपरेशन भी जरूरी हो जाता है।

एडवांस स्टेज - जब शरीर के दूसरे हिस्सों में कैंसर कोशिकाएं पूरी तरह फैल जाती है। इस स्टेज में मरीज के ठीक होने की संभावनाएं बहुत कम होती है, लेकिन एडवांस कीमोथैरेपी से लंबे समय तक इलाज चल सकता है।

संजय दत्त से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं..

हेल्थ अपडेट: संजय दत्त ने मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए कुछ वक्त का ब्रेक लेने की घोषणा की, शुभचिंतकों से बिल्कुल भी चिंता नहीं करने के लिए कहा

दत्त फैमिली में कैंसर की हिस्ट्री:लंग कैंसर की जानलेवा स्टेज से जूझ रहे हैं संजय दत्त, 39 साल पहले मां नरगिस और 24 साल पहले पत्नी ऋचा की जान भी कैंसर ने ली थी

हेल्थ अपडेट:संजय दत्त को अस्पताल से छुट्टी मिली, 8 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था

61 साल के संजय दत्त आईसीयू में: ऑक्सीजन लेवल कम होने और बेचैनी के बाद उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, पहला कोविड टेस्ट निगेटिव आया

91वीं बर्थ एनिवर्सरी: संजय दत्त को आई मां नर्गिस की याद, वीडियो शेयर कर कहा, 'हैप्पी बर्थ-डे मां, मिस यू'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
संजय दत्त की मां नरगिस दत्त को भी कैंसर था। 1981 में उनकी मौत पैंक्रियाटिक कैंसर के कारण हुई थी। उस वक्त संजय की उम्र महज 22 साल थी।

Akshay 6th on world's highest paid actors August 11, 2020 at 07:17PM

Akshay Kumar has beaten his Bollywood contemporaries to become the only Bollywood actor to feature among the top-10 of Forbes’ highest-paid male actors of 2020.

Mitu was asked about SSR's finances by ED August 11, 2020 at 06:25PM

Sushant Singh Rajput's sister Mitu Singh was recently papped at the Enforcement Directorate office in Mumbai. There was heavy police security and she was whisked inside the building. According to the recent reports, the actor's sister was quizzed about his finances.

Inside pics from Sara's colourful 25th b'day August 11, 2020 at 06:25PM

For Bollywood beauty Sara Ali Khan it was finally time to bring out the cake and blow out the candles as she turned 25 today.

Man gets mistaken for Rhea Chakraborty August 11, 2020 at 06:21PM

A 32-year-old man from Mumbai had to block around 150 callers as he has been receiving harassing and abusive calls from the people. His number has got mistaken for actress Rhea Chakraborty’s number.

Katy Perry on her pregnancy August 11, 2020 at 09:30AM

SSR's sister shares TB video of the late actor August 11, 2020 at 05:38PM

The clip didn’t just see Sushant Singh Rajput speaking very highly about his sisters, but also give them due credit for teaching him everything he knew – from doing household chores to riding a bike and even his acquired love for physics.

Yuvraj's strong message for Sanjay Dutt August 11, 2020 at 05:41PM

Sanjay Dutt has been diagnosed with stage 3 lung cancer and he will be leaving for the US to get treated. Former Indian cricketer Yuvraj Singh, who is a cancer survivor himself, took to his Twitter handle and wrote a powerful message for Sanjay.

SSR's sis: Lord Krishna will show us the truth August 11, 2020 at 05:40PM

Sushant Singh Rajput's sister Shweta Singh Kirti took to share a special post on Janmashthami. She shared the picture of the almighty and prayed for her brother.

परिवार ने संजय राउत को 48 घंटे में माफी मांगने का नोटिस भेजा, जन्माष्टमी की छुट्टी होने के कारण आज ईडी किसी के बयान दर्ज नहीं करेगा August 11, 2020 at 05:49PM

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में शिवसेना नेता संजय राउत की टिप्पणी से विवाद बढ़ गया है। सुशांत के चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू राउत को ईमेल के जरिए लीगल नोटिस भेजा है। इसमें 48 घंटे के भीतर अपने बयान पर माफी मांगने को कहा गया है। अगर इस बीच शिवसेना सांसद माफी नहीं मांगते हैं तो परिवार कोर्ट में मानहानि का दावा करेगा। राउत ने कहा था कि सुशांत के पिता दूसरी शादी करना चाहते थे, इसलिए सुशांत नाराज चल रहे थे।

इसी तरह शिवसेना के प्रवक्ता महेश तिवारी ने आरोप लगाया है कि मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही जांच में बिहार पुलिस ने हस्तक्षेप किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इसके पीछे का कारण विशुद्ध रूप से राजनीतिक है।

आज छुट्टी की वजह से नहीं होगी इस मामले में किसी से पूछताछ

वहीं, आज जन्माष्टमी की छुट्टी की वजह से सुशांत मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज किसी से पूछताछ नहीं करेगा। ईडी इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से दो बार, उनके भाई शोवित से तीन बार, उनके पिता इंद्रजीत से एक बार पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा उनकी मैनेजर श्रुति मोदी और उनके रूममेट सिद्धार्थ पिठानी से दो बार पूछताछ कर चुकी है। इसी कड़ी में ईडी ने सुशांत की बहन मीतू सिंह का बयान भी दर्ज किया।

मेरे बेटे को किसी ने फांसी लगाते हुए नहीं देखा: केके सिंह
एक्टर सुशांत सुसाइड केस में पिता केके सिंह ने मंगलवार की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट को बताया कि अब उनके पास अपने अंतिम संस्कार में चिता को मुखाग्नि देने के लिए कोई नहीं है। उन्होंने कहा- मैं पटना से हूं और मेरे बेटे के बिना मेरे अंतिम संस्कार की चिता को रोशन करने वाला कोई नहीं है। किसी ने भी मेरे बेटे को फांसी लगाते हुए नहीं देखा है। जब मेरी बेटी पहुंची तो सुशांत बिस्तर पर पड़ा था। सुशांत के पिता ने कहा कि केस में जांच की जरूरत है।

सुशांत केस की जांच प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई ने शुरू कर दी है। मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर केस की जांच पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है। रिया की याचिका पर सुशांत की मौत की जांच सीबीआई करे या मुंबई पुलिस, इस मसले पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में लंबी बहस हुई। कोर्ट गुरुवार को इस मामले में फैसला सुना सकता है।

देर से एफआईआर दर्ज कराने की बताई यह वजह
केके सिंह के वकील विकास सिंह ने जस्टिस हृषिकेश रॉय की बेंच को बताया कि जैसे ही सुशांत की मौत के बाद परिजन शोक से उबरे, उन्होंने (केके सिंह) पटना में एफआईआर दर्ज करा दी। इसलिए केस में देर हो रही है।

आमिर खान और श्रद्धा कपूर के टच में थी रिया
रिया चक्रवर्ती के कॉल रिकॉर्ड्स बताते हैं कि वह सुपरस्टार आमिर खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह, आदित्य रॉय कपूर, राणा दग्गुबाती, सनी सिंह और डांस मेस्ट्रो स्वर्गीय सरोज खान जैसी कई हस्तियों के संपर्क में थीं।

सुशांत से जुड़ीं यह खबरें भी आप पढ़ सकते हैं:-

1. सुशांत केस में ईडी की पूछताछ:एक्टर की मैनेजर श्रुति मोदी ने ईडी को बताया- जब से रिया सुशांत की जिंदगी में आईं, पर्सनल और प्रोफेशनल फैसले वही ले रही थीं

2. सुशांत की मौत का मामला:पटना से मुंबई केस ट्रांसफर करने की रिया की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, 13 अगस्त तक सभी पक्षों से लिखित जवाब मांगा​​​​​​​

3. सुशांत की मौत की जांच:बिहार पुलिस के 5 अधिकारियों के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज, बिना अनुमति के मुंबई में जांच करने का आरोप​​​​​​​

4. सुशांत मौत मामला:रिया चक्रवर्ती ने बॉलीवुड के एक बड़े डायरेक्टर से मदद मांगी थी, रिपोर्ट्स में दावा- वो चाहती थीं कि कुछ जर्नलिस्ट उनके पक्ष में आर्टिकल लिखें​​​​​​​



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
संजय राउत (दाएं) ने आरोप लगाया था कि सुशांत सिंह राजपूत और उनके पिता के बीच संबंध अच्छे नहीं थे। सुशांत ने 14 जून को मुंबई में अपने फ्लैट में सुसाइड कर ली थी।- फाइल फोटो।

SSR's cousin sends legal notice to Sanjay Raut August 11, 2020 at 05:17PM

Sushant Singh Rajput’s cousin Neeraj Kumar Bablu has sent a legal notice to Sanjay Raut over his controversial remarks on the late actor’s family. He has asked Raut to apologize publicly in 48 hours or he might face legal action.

Pics: Sara is a true blue water baby August 11, 2020 at 05:00PM

Sara Ali Khan turned a year older today. Since morning, fans have taken to their social media to wish the actress. Sara is an avid social media user. The actress enjoys a massive fan following. She often takes to her social media to share pictures and videos and gives her fans a sneak peek into her routine. Be it her photoshoots, selfies, adorable pictures with mom Amrita Singh and brother Ibrahim Ali Khan, vacay clicks, she wins hearts of her fans on Instagram.

Five times Sara gave ethnic style goals August 11, 2020 at 04:30PM

सुभाष घई बोले- महिमा चौधरी को उस वक्त लोगों ने मेरे खिलाफ भड़का दिया था इसलिए वो नाराज हो गई थी, हम आज भी अच्छे दोस्त हैं August 11, 2020 at 03:30PM

मुंबई फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों इनसाइडर और आउटसाइड के खेमे में बंट चुकी है। हर दूसरे दिन इसे लेकर नए-नए आरोप सुनने और देखने को मिल रहे हैं। नया मामला महिमा चौधरी का सामने आया है, जिन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि अपनी फिल्म 'परदेस' के समय निर्देशक सुभाष घई ने उन्हें बड़े पैमाने पर बुली किया था और काम को लेकर ढेर सारी पाबंदियां लगा दी थीं।

महिमा ने आरोप लगाते हुए कहा कि उस वक्त घई ने ट्रेड मैगजीन में ऐड तक निकलवा दिया था कि कोई भी शो या फिल्म सुभाष घई की परमिशन के बिना महिमा चौधरी नहीं करेंगी। दैनिक भास्कर ने इस बाबत सुभाष घई से बात की और उनका पक्ष जाना।

हम आज भी अच्छे दोस्त हैं

सुभाष घई ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि 'यह वैसे तो रात गई, बात गई वाली बात है। फिर भी मैं यही कहना चाहूंगा कि मैं और महिमा आज भी अच्छे दोस्त हैं। 'परदेस' के बाद भी हम मिलते जुलते रहे। काम की बातें होती रहीं। हाल के वर्षों में उन्होंने मेरी फिल्म 'कांची' में भी काम किया था और इसके लिए एक पैसा भी नहीं लिया था।'

तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट था

आगे उन्होंने कहा, 'हालांकि जो बात वे अब कह रही हैं, उसका संदर्भ मेरी कंपनी के साथ उनके कॉन्ट्रैक्ट को लेकर है। 'परदेस' के बाद उन्हें मेरी कंपनी के साथ दो और फिल्में करनी थीं और जैसा कि बाकी बैनरों के साथ भी होता है कि अगर वो किसी न्यूकमर को लॉन्च करते हैं तो उसके साथ तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट होता है।'

कुछ लोगों ने उसे भड़का दिया था

'कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों के अनुसार इस दौरान वो किसी और बैनर के साथ काम नहीं कर सकता है। कुछ ऐसा ही मेरे और महिमा चौधरी के बीच भी था, लेकिन कुछ प्रोड्यूसर और ट्रेड एनालिस्ट ने महिमा को मेरे खिलाफ भड़का दिया, हमारे बीच गलतफहमियां पैदा कर दीं कि सुभाष घई जोर जबरदस्ती कर रहे हैं। पर ऐसा नहीं था।'

'महिमा जब उस वक्त नाराज हुईं तो मैंने वो कॉन्ट्रैक्ट भी बदल दिया था। जिसके बाद उन्होंने अन्य बैनर्स के साथ काम भी किया। और हमारी दोस्ती आज भी बरकरार है।' बता दें कि महिमा चौधरी को सुभाष घई ने ही 'परदेस' के जरिए लॉन्च किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महिमा चौधरी के मुताबिक फिल्म 'परदेस' के समय निर्देशक सुभाष घई ने उन पर काफी पाबंदियां लगा दी थीं और उन्हें काफी ज्यादा बुली किया था।

HBD Sayyeshaa: Her pictures with hubby Arya August 11, 2020 at 02:30PM

Besides catching up on regular hobbies like reading, gardening and daily workouts, Sayyeshaa has been baking cakes and cookies, making pastries and cooking several delicacies. On her 23rd birthday, peep into some of her adorable pictures with her handsome husband Arya.

'तान्‍हाजी' के सैटेलाइट प्रीमियर को लेकर खासी उत्‍साहित हैं काजोल, बोलीं- सारी महिलाएं खुद को सावित्रीबाई से कनेक्‍ट करेंगी August 11, 2020 at 02:00PM

आने वाली 15 अगस्‍त (शनिवार) को अजय देवगन की फिल्म ‘तान्‍हाजी’ का टेलीविजन प्रीमियर एक मूवी चैनल पर होने जा रहा है। इस बात को लेकर काजोल काफी ज्यादा उत्साहित हैं। फिल्‍म में उन्होंने सावित्रीबाई मालुसरे का रोल प्‍ले किया था।

काजोल का मानना है कि इस फिल्‍म में देशभक्ति और देशसेवा का अहम संदेश दिया गया है। वे कहती हैं, 'लोग सावि‍त्रीबाई मालुसरे के किरदार से भी काफी कनेक्‍ट करेंगे। मैं एक व्‍यक्ति विशेष के रूप में सावित्रीबाई को चित्रित करने के लिए बिल्कुल तैयार थी। वो मजबूत थी, अपनी सोच पर डटी रहती थी।'


आगे उन्होंने कहा, 'सावित्रीबाई हमेशा बिना किसी डर के अपनी राय देती थी। यहां तक कि जब बात उसके पति पर भी बन आई तो भी उसने खुलकर अपने विचार रखे। मुझे लगता है कि ये एक मजबूत महिला की विशेषताएं हैं, जो हर सशक्‍त महिला में पाई जाती हैं। नतीजतन, सब सावित्रीबाई से कनेक्‍ट करेंगी।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kajol is excited about the satellite premiere of 'Tanhaji', the film will appear on the small screen on August 15

Vidyut on his experience as an outsider August 11, 2020 at 08:54AM

Vidyut Jammwal talks to BT about his forthcoming film Khuda Haafiz (which releases this week on an OTT platform), his experience as an outsider in Bollywood and how he deals with naysayers.

Video: Katy Perry talks about her pregnancy August 11, 2020 at 09:30AM

In an exclusive chat with BT, the international pop star talks about why she is not nervous about childbirth and how, in these tough times of the COVID-19 pandemic, she wants to go with the flow