Friday, September 18, 2020

सुशांत की बहन मीतू ने शेयर की इमोशनल पोस्ट, लिखा- मां मेरी एनर्जी का सोर्स थीं, भाई मेरा गर्व था, दोनों को जल्दी खो दिया, इस दर्द को बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं September 18, 2020 at 08:36PM

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को तीन महीने से ज्यादा बीतने को हैं लेकिन अभी तक उनके करीबी इस गम से उभर नहीं पाए हैं। हाल ही में उनकी बहन मीतू सिंह ने अपने भाई और मां को जिंदगी में जल्दी खोने के गम को साझा किया है। उन्होंने एक फैन द्वारा बनाई पेंटिंग शेयर करते हुए कुछ इमोशनल लाइनें शेयर की हैं।

मीतू ने जो पेंटिंग शेयर की है, उसमें सुशांत अपनी मां से आशीष लेते दिख रहे हैं। इसके कैप्शन में मीतू ने लिखा है, 'मां मेरी एनर्जी का सोर्स थीं। मेरा भाई मेरा गर्व था। मैंने उन दोनों को बहुत जल्दी खो दिया। मैं इस दर्द को बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं।'

बहन श्वेता को भी आ रही भाई की याद

मीतू के साथ उनकी छोटी बहन श्वेता सिंह कीर्ति भी सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर सुशांत से जुड़ी यादें अक्सर शेयर करती रहती हैं। लेकिन, भाई को खोने का गम श्वेता को भी गमगीन बना ही देता है। यही वजह है कि पिछले दिनों श्वेता ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की बात कही थी।

17 सितंबर को उन्होंने एक पोस्ट में कहा था कि वह सोशल मीडिया से 10 दिन का ब्रेक ले रही हैं। श्वेता ने लिखा था,आप कितना भी मजबूत बनने की कोशिश करें, लेकिन उस दर्द को स्वीकार करना मुश्किल है कि अब भाई हमारे साथ नहीं है। अब हम उसे नहीं छू पाएंगे या उसके साथ हंस पाएंगे। मुझे नहीं पता कि कब तब हम इस दर्द से उबर पाएंगे। मैं दस दिन के लिए सोशल मीडिया से दूर जा रही हूं। मैं ध्यान लगाऊंगी, पूजा करूंगी। इस दर्द से बाहर निकलना जरूरी है।

मां को मिस करते थे सुशांत

बहन मीतू की तरह सुशांत भी अपनी मां को बेहद मिस करते थे। सुशांत की मां उषा सिंह की मौत साल 2002 में हुई थी। जनवरी 2016 में दिए एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत ने इसे अपने जीवन का सबसे दुखद मौका बताया था।

उन्होंने कहा था, 'वो एक भयानक अहसास था, जो अब भी डराता है। परिवार के किसी सदस्य की मौत से ये मेरा पहला सामना था। जब इस तरह की चीजें होती हैं तो आपको हर चीज के क्षणिक होने का पता चलता है। इस घटना ने मेरे अंदर कुछ बदल दिया। मैं वही व्यक्ति नहीं हूं जो उनके जाने से पहले था।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant Singh Rajput’s sister Meetu Singh took to Twitter to share her pain at losing her mother and her brother at early stages of their lives

एक्ट्रेस ने शेयर की अपनी फेवरेट फोटो, लिखा- मां रोमांटिक पोज देना चाहती थी, लेकिन पापा को अजीब लग रहा था September 18, 2020 at 08:18PM

कंगना रनोट ने ट्विटर पर अपने पैरेंट्स की एक फोटो साझा की है, जिसमें वे साथ-साथ पोज दे रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "अपने पैरेंट्स की सबसे पसंदीदा फोटोज में से एक। मां कुछ रोमांटिक होकर फोटो खिंचवाना चाहती थीं और पापा को यह कुछ अजीब लग रहा था। हाहा। लव लेटर और आंखों से रोमांस करने वाले जमाने की जनरेशन। दिलचस्प।" बीते 16 दिन में यह पहली बार है, जब एक्ट्रेस ने किसी पर निशाना साधने की बजाय खूबसूरत यादों से जुड़ी फोटो साझा की है।

कंगना के लिए ऐसे रहे बीते 16 दिन

  • 3. सितंबर को मुंबई की तुलना पीओके से कर विवाद को जन्म दिया। आरोप लगाया कि संजय राउत ने उन्हें मुंबई न आने की धमकी दी है।
  • 4 सितंबर को कंगना ने संजय राउत और शिवसेना को धमकी दी कि वे 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं, किसी के बाप में दम हो तो रोक ले।
  • 5 सितंबर को पालघर लिंचिंग और सुशांत मामले को लेकर मुंबई पुलिस की निंदा की। इसी रोज शिवसेना नेता संजय राउत ने उन्हें हरामखोर कहा।
  • 6 सितंबर को कंगना संजय राउत पर बरसीं और कहा कि देश में महिलाओं के बलात्कार और घरेलू हिंसा के लिए राउत जैसे लोगों की मानसिकता ही जिम्मेदार है।
  • 7 सितंबर को कंगना ने बिना नाम लिए दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि एम्स ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में खुदकुशी की संभावना से इनकार किया है। उन्होंने हत्या की आशंका जताई है। डिप्रेशन गैंग वाले कहां हैं? इसी रोज बीएमसी पर उनके पड़ोसियों को धमकाने का आरोप लगाया।
  • 8 सितंबर को मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख को घेरते हुए कहा कि अगर उनके खिलाफ ड्रग्स की जांच होती है तो वे बहुत खुश होंगी। दरअसल, इससे एक दिन पहले अनिल देशमुख ने कंगना के खिलाफ ड्रग्स एंगल से जांच करने के आदेश दिए थे।
  • 9 सितंबर को बीएमसी ने कंगना का ऑफिस तोड़ा। इसी रोज वे मुंबई पहुंचीं और एक वीडियो जारी कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। कंगना ने तू-तड़ाक वाली भाषा का इस्तेमाल करते हुए ठाकरे के लिए कहा, "आज मेरा ऑफिस टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा।"
  • 10 सितंबर को शिवसेना पर निशाना साधा और अपने ट्वीट में लिखा, "जिस विचारधारा पर बाला साहेब ठाकरे ने शिव सेना का निर्माण किया था, आज वो सत्ता के लिए उसी विचारधारा को बेच कर शिव सेना से सोनिया सेना बन चुके हैं।"


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंगना ने अपने पेरेंट्स की यह फोटो ट्विटर पर शेयर की है।

B'wood remembers Justice RBG September 18, 2020 at 07:46PM

Justice Ginsburg, a prominent women’s rights champion died on Friday at her home in Washington. While messages from all over the world have already started pouring in.

Bennett University student's hit song September 18, 2020 at 07:44PM

Universities are often looked upon as institutes that are all about the serious side of life - studies, exams, submissions. But Bennett University has managed to do something totally different and out of the box. Bennett University has not only encouraged one of its students Pranshu Singhal to pursue his passion for music but also launched his music video with Times Music. The song titled Darmiyaan has already become popular on social media with more than 1 million views and counting!

Aly Goni to make his digital debut with Boney Kapoor’s Zidd, passes on Bigg Boss 14 September 18, 2020 at 06:11PM

Contrary to the rumours of doing Bigg Boss, popular actor Aly Goni is all set to make his digital debut with web series Zidd, which is produced by Boney Kapoor. The handsome actor is currently in the preparatory phase for this. He says, “This is a huge opportunity. Working in a web series produced by Boney Kapoor is definitely a big thing for me. It is titled Zidd and is directed by Vishal Mangalorkar. It also stars Amit Sadh, who I am very fond of. His work on the web platform has been very well received.”

Aly Goni to make his digital debut with Boney Kapoor’s Zidd, passes on Bigg Boss 14

“The film has an army backdrop so I am trying hard to lose weight. I am working out, running, and also doing MMA (mixed martial arts). Looking like an army officer is a big challenge for me. I have waited for a long time, and have let go of many other opportunities because I wanted the right break. My only intention is to act well and also excel, and I can feel that moment is very close to me now," he adds.  Speaking about the digital platform, Aly says, “I feel the OTT space is best for an actor. You can do a lot of creative stuff on this platform. And I always wanted to do something raw, which would not have been possible in television shows. Majorly for that, I have never played a lead on television. I feel on OTT an actor gets a free hand to perform and that’s what I have always aimed for.”

The OTT space is also known for its bold content. He says, “If my director wanted and the character needed it, I will do whatever is required. I am a director’s actor and I also do my own improvisations.”

Asked what kind of content he prefers to watch, he says, "I will be honest. I used to be a huge fan of content from the West but since the time Indian shows are being made, I have become a huge admirer. We should all support our own content and now I am dying to be a part of this.”   Aly was recently seen in the stunt reality show “Khatron Ke Khiladi: Made In India”. He says because of the pandemic he was being extra cautious on the sets and admits that people need to get back to work now to earn their living.

“When I was doing Khatron Ke Khiladi - Made In India, I was very cautious. We all have to work because no one can die hungry. I pray for all the actors who are sitting at home without work. Many of my friends are not returning to Mumbai because of this virus but I feel the time has come when we have to face this. We all have to be extremely careful, take all the precautionary health measurements, and maintain social distancing on set and get on with our job. This is our livelihood,” he concludes.

Also Read: Aly Goni takes a jibe at Bollywood celebrities coming forward to speak for Sushant Singh Rajput

Celebs mourn the loss of Justice RBG September 18, 2020 at 06:58PM

On September 18, the US Supreme Court Justice, Ruth Bader Ginsberg or also popularly known as RBG left for her heavenly abode at the age of 87 after grappling with pancreatic cancer. As per the official statement released by the court, RBG passed away surrounded by her family at her residence in Washington, DC.

बीएमसी ने हाईकोर्ट में कहा-एक्ट्रेस की याचिका कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग, लगना चाहिए जुर्माना September 18, 2020 at 06:43PM

एक्ट्रेस कंगना रनोट के पाली हिल्स स्थित ऑफिस को तोड़े जाने के मामले में बृहन्मुंबई महानगरपालिका(बीएमसी) ने शुक्रवार को हाईकोर्ट में अपना हलफनामा दाखिल कर दिया है। इसमें दावा किया गया है कि अभिनेत्री की और से दायर याचिका कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है, इसलिए याचिका खारिज कर उनपर जुर्माना भी लगाना चाहिए। इससे पहले 14 सितंबर को कंगना की और से इस मामले में जवाब दायर किया गया था। मामले में अगली सुनवाई 22 सितंबर को होनी है।

9 सितंबर को पाली हिल स्थित कंगना रनोट के ऑफिस मणिकर्णिका फिल्म्स के कई हिस्सों को बीएमसी ने अवैध बताते हुए तोड़ दिया था। जिसके बाद हाईकोर्ट में कंगना रनोट की और से याचिका दायर कर इस कार्रवाई को अवैध बताते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) से 2 करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा गया है।

हाईकोर्ट से भी अभिनेत्री को राहत देते हुए बंगले में यथास्थिति बनाने का आदेश दिया गया था, लेकिन जब तक कोर्ट ने कार्रवाई पर रोक लगाई, कंगना के वकील का दावा है तब तक बंगले को 40 फीसदी ध्वस्त किया गया था। इसमें झूमर, सोफा और दुर्लभ कलाकृतियों समेत कई कीमती संपत्ति भी शामिल है।

हलफनामे में बीएमसी ने यह कहा था

हलफनामे में कहा गया है कि रिट याचिका और उसमें मांगी गई राहत कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग करती है। इसलिए इस याचिका पर विचार नहीं किया जाना चाहिए और इसे जुर्माने के साथ खारिज किया जाना चाहिए। बीएमसी ने अपने हलफनामे में यह भी स्पष्ट किया है कि उन्होंने किस कानूनी प्रक्रिया के तहत कंगना के ऑफिस में अवैध निर्माण को तोड़ा है।

बीएमसी ने हाईकोर्ट में दिए हलफनामे में बताया कि एक्ट्रेस कंगना रनोट के ऑफिस ग्राउंड फ्लोर के टॉयलेट को अवैध तरीके से रूम में बदला गया है। ग्राउंड फ्लोर में अवैध तरीके से किचन का निर्माण किया गया। इसके अलावा पैंट्री, टॉयलेट, केबिन, पूजा घर सहित और भी कई निर्माण को गैरकानूनी तरीके से किया गया है।

14 सितंबर को मनाली लौटीं कंगना

कंगना रनोट 9 सितंबर को मुंबई पहुंची थीं। 13 सितंबर को उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मुलाकात कर उन्हें अपने साथ हुए अन्याय के बारे में बताया था। 14 सितंबर की सुबह वे मुंबई से मनाली रवाना लौट गईं हैं। अपने होमटाउन पहुंचने के बाद भी वे शिवसेना, कांग्रेस और महाराष्ट्र सरकार पर लगातार हमलावर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana's case of breaking office: BMC said in the High Court - Kangana's petition misuse of legal process, penalty should be imposed

Priyanka Chopra mourn the loss of RBG September 18, 2020 at 06:18PM

The US Supreme Court Justice, Ruth Bader Ginsburg who was diagnosed with pancreatic cancer, passed away at the age of 87. To this, actress Priyanka Chopra Jonas took to social media to mourn the loss while quoting one of RBG’s popular quote alongside a picture of the Justice.

Watch Kangana's favourite pic of parents September 18, 2020 at 05:43PM

Kangana Ranaut took to Twitter today to begin the weekend on a nostalgic note as she opened up about “generation of love letters” and “romance through the eyes” while sharing a throwback picture of her parents. Reminiscing told memories of her parents, she wrote, “One of my most favourite pictures of my parents, mom wants to click a little romantic pose but papa getting so awkward ha ha. The generation of love letters and romance through the eyes, Amazing!”

Drug supplier with B'wood links held by NCB September 18, 2020 at 02:36PM

Hollywood stars with bipolar disorder September 18, 2020 at 04:30PM

Priyanka wishes sis-in-law on her b' day September 18, 2020 at 11:12AM

Priyanka Chopra is quite active on social media and loves to keep fans updated about her day-to-day activities through regular posts. Now, she took to Instagram to wish sister-in-law Danielle Jonas on her 34th birthday with a sweet picture post. In the photo, PeeCee and Danielle can be seen posing for the camera in their stunning gowns.

Halle confirms she's dating singer Van Haunt September 18, 2020 at 02:12PM

Hollywood star Halle Berry recently revealed the name of her new love.

Kanye to help Taylor to get back her masters September 18, 2020 at 02:07PM

Kanye West has come forward to help Taylor Swift to get back her song masters from Scooter Braun. The 'Stronger' singer took to his Twitter account to share that he would personally look into the matter to make sure that it happens.

Spice Girls to reboot debut single 'Wannabe' September 18, 2020 at 11:16AM

The popular band Spice Girls is said to be planning big for their 25th anniversary. Plans include a reboot of their debut song, Wannabe, which was one of the biggest pop tracks of the nineties.

Kangana shares a gorgeous sun-kissed selfie September 18, 2020 at 08:47AM

Actor Kangana Ranaut on Friday treated her fans to a makeup-free sun-kissed selfie from her hometown.

कंगना के बयानों से फिक्रमंद नहीं है 'जयललिता' के मेकर्स, बोले- विवादों से फिल्म को नहीं होगा कोई नुकसान September 18, 2020 at 02:30PM

कंगना रनोट अपने बयानों और स्‍टैंड के चलते लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। ऐसा करते हुए वे कइयों की आंखों की किरकिरी भी बन चुकी हैं। आमतौर पर किसी भी फिल्म के प्रोड्यूसर्स सेलिब्रेटीज से पॉलिटिकली करेक्‍ट रहने की उम्मीद करते हैं। मगर ‘जयललिता’ के मेकर्स कंगना को लेकर फिक्रमंद नहीं हैं। ना उन्‍हें चिंता है कि कंगना की मौजूदा बयानबाजियों से फिल्‍म को कोई नुकसान होगा।

फिल्म के प्रोड्यूसर शैलेष आर सिंह कहते हैं, 'एक तो यह न्‍यूज फैलाई जा रही है कि हमारी फिल्‍म के साथ दिग्‍गज सिनेमेटोग्राफर पीसी श्रीराम जुड़े हुए थे और उन्‍होंने कंगना के राजनीतिक स्‍टैंड की वजह से फिल्‍म को छोड़ा है। यह सरासर गलत है। हमारी फिल्‍म के सिनेमेटोग्राफर जर्मनी बेस्‍ड विशाल विट्टल हैं।'

दूसरी चीज कि पीसी श्रीराम ने खुद यह कहा है कि उन्‍हें हाल ही में एक फिल्‍म ऑफर हुई है जिसमें कंगना हैं। जबकि मेरी फिल्‍म तो ऑलरेडी 70 प्रतिशत शूट हो चुकी है। लिहाजा उनका इस फिल्‍म से उनका कोई लेना देना नहीं है।

अक्टूबर से शुरू होगी बची हुई शूटिंग

आगे उन्होंने बताया, 'फिल्म का बाकी हिस्सा हम अक्‍टूबर से शूट करने जा रहे हैं। जो कि चेन्‍नई और हैदराबाद में ही शूट होगा। पहले भी पिक्चर वहीं शूट हो रही थी। कंगना जो स्‍टैंड ले रही हैं, उससे फिल्‍म का कोई लेना देना नहीं है। वे बतौर नागरिक सुशांत मामले में अपनी राय रख रही हैं। कंगना की अपनी ओपिनियन है। वो उन्‍हें रखने का हक है। कौन किस संदर्भ में कह रहा है, वो देखने वाली बात है।'

कंगना ने ड्रग्स की बात मुझसे पूछकर नहीं कही

उन्होंने कहा, 'कंगना ने अपनी जानकारी में ड्रग्‍स वाली बात कही है। ना तो उन्‍होंने इस बारे में मुझसे पूछा या मैंने उन्हें कोई आंकड़ा दिया। मैंने कभी ड्रग्‍स नहीं लिया और मैं सिगरेट भी नहीं पीता। तो मैं नहीं जानता। कंगना का भी स्‍टेटमेंट तब का है जब वो वो पार्टियों में जाती थीं। उन दिनों तो मैं उनके साथ था नहीं।'

फिलहाल तनु सीरीज के अगले पार्ट का कोई प्लान नहीं

'तनु वेड्स मनु' के अगले पार्ट को लेकर उन्होंने कहा, 'पिछले एक साल में फिल्म के अगले पार्ट पर कोई बात नहीं हुई है। मैं तो अभी ‘जयललिता’ में व्यस्‍त हूं। आनंद एल राय ‘अतरंगी रे’ में बिजी हैं। साथ ही ‘तनु’ की फ्रेंचाइजी हर दूसरे साल पर नहीं आ रही थी। जब सही कहानी मिल जाएगी, तो वो बन जाएगी। हमने उसे इस तरह से यूज किया ही नहीं कि हर दो साल पर लाते हैं और 50 करोड़ बनाते हैं।'

हम फिल्में सौ करोड़ के बारे में सोचकर नहीं बनाते

‘जजमेंटल है क्‍या' को लेकर भी हम श्‍योर थे कि यह 30 से 40 करोड़ ही करेगी। हमने ‘अलीगढ़’ और ‘ओमेर्टा’ यह सोचकर नहीं बनाई थी कि वे सौ या दो सौ करोड़ करेगी। हम 'जयललिता' भी इसलिए बना रहे कि उनकी जर्नी बड़ी एक्‍साइटिंग थी। यकीनन वे हिंदी बेल्‍ट की नहीं है, मगर वे नेशनल पर्सनालिटी तो थी हीं।

अलग विचारधारा के लोग भी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं

'कंगना के बारे में कुछ भी कहा जाए, पर वे कमाल की एक्‍टर तो हैं हीं। वो इस पर्सनालिटी को सूट कर रही थीं। तभी हम उनके साथ काम कर रहे हैं। हंसल मेहता और कंगना की भी अलग आइडियॉलॉजी है, पर टैलेंट के तौर पर दोनों एक-दूसरे का सम्‍मान करते हैं। उसके तहत ही उन्‍होंने 'सिमरन' में साथ काम किया था। हम उनके राजनीतिक विचारों से परे हटकर फिल्‍म बना रहे हैं और सिनेमाघरों के खुलने तक रूकेंगे भी।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'Jayalalithaa' makers not worried about Kangana's statements, Resume will shoot in South from October Kangana has shot 70 percent in Chennai and Hyderabad

बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं कंगना रनोट, उन पर फिलहाल इंडस्ट्री के 250 करोड़ से ज्यादा दांव पर लगे September 18, 2020 at 02:30PM

मुंबई को पीओके बताने और ड्रग्स मामले में बॉलीवुड को घसीटने के बाद से कंगना रनोट लगातार विवादों में हैं। फिलहाल, वे मनाली में हैं। लेकिन उन्हें लौटकर मुंबई ही आना है। क्योंकि यह उनकी कर्मभूमि है। उनकी 4 फिल्में 'तेजस', 'धाकड़', थलाइवी' और 'इमली' कतार में हैं। ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन की मानें तो कंगना की हर फिल्म का एवरेज बजट (कंगना की फीस, मेकिंग, मार्केटिंग सब मिलाकर) 60-70 करोड़ रुपए पहुंच जाता है। इस हिसाब से कंगना पर बॉलीवुड का 250-300 करोड़ रुपए का दांव लगा हुआ है।

विवादों का क्या असर हो सकता है
शिवसेना से पंगा की वजह से महाराष्ट्र में कंगना की फिल्मों का विरोध हो सकता है। लेकिन बॉलीवुड से विवाद का बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। अतुल मोहन कहते हैं, "कंगना रनोट को यह पहले से ही क्लियर था कि बड़े प्रोडक्शन हाउस उन्हें काम नहीं देंगे। इसलिए उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है। इसके अलावा वे ऐसे लोगों के साथ काम कर रही हैं, जो नॉन स्टूडियो हैं या नॉन बिग फिल्ममेकर हैं। वे सबकुछ अपने दम पर करना चाहती हैं। वे किसी पर निर्भर नहीं हैं।"

'थलाइवी' के लिए कंगना ने पिछले साल नवंबर से शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म का डायरेक्शन एल विजय का है। यह फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी।

कितनी है कंगना रनोट की प्रॉपर्टी?

कंगना की कुल संपत्ति की बात करें तो यह करीब 96 करोड़ रुपए की है। इसमें उनके तीन घर और दो करें शामिल हैं। उनकी कमाई खासकर फिल्मों और ब्रांड इडोर्समेंट से होती है।

बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं कंगना

कंगना रनोट बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस हैं। ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन के मुताबिक, कंगना एक फिल्म के लिए एवरेज 17-18 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। अपकमिंग फिल्म 'धाकड़' के लिए उन्होंने करीब 21 करोड़ रुपए लिए हैं। वहीं, जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' के लिए भी उन्होंने 21- 22 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। कंगना के बाद दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं। वे एक फिल्म के लिए 11-12 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।

ब्रांड इडोर्समेंट के लिए 3-8 करोड़ रुपए

अतुल मोहन की मानें तो बड़े स्टार्स को ब्रांड इडोर्समेंट के लिए एक साल के 3-8 करोड़ रुपए मिल जाते हैं। चूंकि कंगना बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं। ऐसे में वे बाकी एक्ट्रेसेस के मुकाबले ज्यादा चार्ज करती होंगी। 2019-20 की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना आदित्य बिरला ग्रुप के लीवा, सिग्नेचर मास्टरपीस-डिआगो, इमामी बोरोप्लस, खादिम और फैशन डिजाइनर अनिता डोगरे के ग्लोबल देसी की ब्रांड एम्बेसडर हैं।

  • कंगना के तीन घर

पहला घर 2013 में खरीदा।

कंगना ने मार्च 2013 में खार वेस्ट की आर्किड ब्रीज नाम की बिल्डिंग में तीन फ्लैट खरीदे थे। फ्लैट नंबर 501, 502 और 503 का एरिया क्रमशः 797, 711 और 459 वर्गफीट है। कंगना ने इन तीनों फ्लैट्स के लिए क्रमशः 5.50 करोड़, 5.25 करोड़ रुपए और 3.25 करोड़ रुपए चुकाए थे। तीनों फ्लैट्स की सामूहिक कीमत 14 करोड़ रुपए होती है।

कंगना इन फ्लैट्स की पहली मालकिन नहीं हैं। उन्होंने ये हेरिटेज एनबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड से खरीदे थे। जबकि हेरिटेज ने 2011 में यह प्रॉपर्टी निहार कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड से खरीदी थी।

2017 में मुंबई में बंगला खरीदा।

कंगना रनोट ने 2017 में पाली हिल पर तीन मंजिला इमारत खरीदी थी। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने इसके लिए 20 करोड़ रुपए चुकाए थे। उन्होंने इस बिल्डिंग को अपने ऑफिस कम स्टूडियो के रूप में डेवलप कराया, जिसका नाम मणिकर्णिका फिल्म्स रखा। इसकी खरीदी से लेकर निर्माण तक कंगना ने 48 करोड़ रुपए खर्च किए।

मनाली में 8 बेडरूम वाला बंगला।

कंगना रनोट के मनाली वाली बंगले की बाजार कीमत करीब 30 करोड़ रुपए बताई जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह 8 बेडरूम वाला बंगला एक्ट्रेस ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा था। बाकी 20 करोड़ रुपए उन्होंने इसे फिर से बनवाने में खर्च किए हैं। यह बंगला उन्होंने 2018 की शुरुआत में खरीदा था।

  • कंगना की दो कारें

पहली कार 21 की उम्र में खरीदी।

कंगना तब महज 21 साल की थीं, जब उन्होंने अपनी पहली कार के रूप में BMW 7- सीरीज खरीदी थी। 2008 में खरीदी गई इस कार की एक्स-शोरूम कीमत आज की तारीख में 1.35 करोड़ से 2.44 करोड़ रुपए के करीब है। हालांकि, 2008 में इसकी कीमत कुछ कम रही होगी।

दूसरी कार 2019 में खरीदी।

कंगना ने दूसरी कार 2019 में अपनी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' की रिलीज के बाद खरीदी। खासकर अपने मनाली (हिमाचल प्रदेश) वाले घर के लिए खरीदी गई मर्सिडीज बेंज जीएलई- क्लास एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 73.7 लाख रुपए से 1.25 करोड़ रुपए के बीच है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2019 में फोर्ब्स मैगजीन ने कंगना की सालाना कमाई 17 करोड़ रुपए बताई थी। इस पर उनकी बहन रंगोली चंदेल भड़क गई थीं। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा था कि फोर्ब्स ने कंगना की जितनी कमाई बताई है, उससे ज्यादा तो वे टैक्स भरती हैं।

अभिनेता ने कहा- हमें गूंगा-बहरा बनने के लिए पार्लियामेंट में नहीं भेजा गया है, आखिर यह दोहरे चेहरे की राजनीति क्या है September 18, 2020 at 02:00PM

रवि किशन ने बॉलीवुड में व्याप्त ड्रग्स की बात संसद में उठाई तो जया बच्चन को यह अखर गया। इसी पूरे मसले पर रवि किशन से जानने की कोशिश की तो उन्होंने कहा- एक रेगुलेशन हो गया है। लेकिन हमारे साथ पूरा देश खड़ा हो गया है। बात यह है कि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को क्या देकर जा रहे हैं।

रवि किशन ने कहा, 'देश के स्वच्छता अभियान में हर तरह की गंदगी साफ होनी चाहिए। आदमी शुरुआत अपने घर से ही करता है। अगर हमें कुछ चीजें पता है तो हम उस पर बोलेंगे। लोग हमें चुनकर क्यों भेजे हैं। हमें गूंगा-बहरा बनने के लिए पार्लियामेंट में नहीं भेजा गया है। अब इस पर एक आंदोलन छिड़ गया है। वह भी कलाकार ने छेड़ दिया है। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था।

आखिर आपने शून्यकाल में अपनी बात रखी थी। विस्तारपूर्वक क्या कहना चाहते हैं, जो आपको अखरता है?

रवि- 'मैं सुंदर भारत चाहता हूं, जो देश के प्रधानमंत्री मोदी जी सहित सभी चाहते हैं। मैं ऐसा भारत चाहता हूं, जो देवों की भूमि है। उस पर नशा माफिया का मकड़जाल है, जिसमें युवाओं को खत्म करने की साजिश चल रही है। इसमें पड़ोसी मुल्क भी इंवॉल्व है। इतना ड्रग्स दे दो कि पूरा युवा वर्ग ही खत्म हो जाए। हमारे देश में 65 प्रतिशत युवा वर्ग है। विश्व का सबसे ज्यादा युवा वर्ग हमारे देश में है। यह सोची-समझी साजिश है और इसमें बहुत सारे लोग इंवॉल्व हैं। इंटरनेशनल माफिया भी हैं, इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकर भी हैं। इसे खत्म करना चाहते हैं।

जया बच्चन की बातों पर क्या कहेंगे?

रवि- 'मैं तो चाह रहा था कि वे मुझे आशीर्वाद देंगी। मेरा समर्थन करेंगी, क्योंकि हम सबके बच्चे फिल्म इंडस्ट्री में हैं। हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे अच्छे माहौल में रहे। यह अमित जी के जमाने में तो था नहीं। आठ-दस साल में यह जो बढ़ा है, वह चरस-गांजा नहीं है। यह केमिकल ड्रग्स है, जो जहर है। हम उसकी बात कर रहे हैं। चरस, गांजा भी गंदा नशा है, पर उससे भी ज्यादा डेंजरस केमिकल ड्रग्स है। इसे कोकीन कहते हैं, एलर्जी कहते हैं, एमजी कहते हैं, इसके कई नाम हैं।

आपको क्या लगता है कि आपके विरोध में उन्होंने क्यों बात उठाई?

रवि- 'वे समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता है। यह उनकी विचारधारा है, मुझे लगता है कि उन्हें समझ में ही नहीं आया। समाजवादी पार्टी एक तरफ ब्राह्मणों के पक्ष में परशुराम का मंदिर बनाने की बात कर रही है और उसी पार्टी की वरिष्ठ नेता जया बच्चन से एक ब्राम्हण के बेटे रवि किशन को जलील करवा रही हैं। आखिर यह दोहरे चेहरे की राजनीति क्या है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ravi Kishan says said - We have not been sent to Parliament to become dumb and deaf, what is this double-faced politics?

Celebs Kangana has hit out at recently September 17, 2020 at 04:55PM