Tuesday, December 15, 2020

HowIMadeIt! Nushrratt: I revamped myself December 15, 2020 at 07:30PM

Nushrratt Bharuccha, our this week's guest on #HowIMadeIt, has worked her way up the ladder. It has definitely not been an easy journey for her so far but everytime she has kept her chin up, braved all odds and made a forward move. This petite girl, brought up in Mumbai's plush Juhu, is here to stay. Not too long ago, she starred in an Ajay Devgn production and played the leading lady opposite Ayushmannn Khurrana ('Dream Girl') and Rajkummar Rao ('Chhalaang'). But how did this girl who was quite bright but distracted in her studies reach here? Seizing the opportunity to have a chat with her when she had a day off from her hectic on-going shoot of 'Chhori' in a village near Hoshangabad, she calmly fielded a volley of questions online about her journey till date.

Mira celebrates wrap of Shahid's Jersey December 15, 2020 at 08:18PM

While the actor termed his experience to be 'unbelievable' his wife Mira Rajput also took to social media to praise the entire team of 'Jersey'.

Watch: Taapsee's prep for Rashmi Rocket December 15, 2020 at 07:38PM

Taapsee Pannu has been sharing pictures and videos on social media to give us a sneak-peek into her prep for 'Rashmi Rocket'. From her rigorous training to a strict diet, she left no stones unturned. Recently, Taapsee took to her Instagram handle to share a video of her athletic training sessions.

Mouni shakes a leg on Salman’s song December 15, 2020 at 07:37PM

Mouni Roy recently attended Punit Pathak’s wedding celebrations. The choreographer tied the knot with his ladylove Nidhi Moony Singh. A video from the occasion has gone viral on the internet where Mouni is seen dancing her heart out on one of Salman Khan’s songs.

Pic: Kartik shows off his new long hair look December 15, 2020 at 07:19PM

Kartik Aaryan was seen experimenting with his looks throughout the lockdown. After growing his beard long, the actor was seen sporting long hair.

पुलिस इंस्पेक्टर बन लोगों को लूटने वाले एक्टर को मुंबई क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, हवाई जहाज से जाता था चोरी करने December 15, 2020 at 07:27PM

मुंबई के अंबोली इलाके से टीवी और फिल्मों में काम करने वाले एक ऐसे अभिनेता को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो मुंबई में एक्टिंग करता था और दूसरे शहर में जाकर चोरी को अंजाम देता था। आरोपी की पहचान सलमान उर्फ जाकिर जाफरी के रूप में हुई है।


मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी अकबर पठान ने बताया, जाकिर उत्तराखंड(देहरादून), मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, यूपी और कुछ अन्य सीमावर्ती राज्यों में जाकर वारदात को अंजाम देता था। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी प्लेन से चोरी करने आता-जाता रहा है। आरोपी ने कई टीवी धारावाहिकों के साथ दो हिंदी फिल्मों में भी छोटे-छोटे रोल किए हैं।

पुलिस इंस्पेक्टर बन महिला के आभूषण लूटे थे
आरोपी को देहरादून में हुई एक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाकर आरोपी एक पुलिसकर्मी बनकर बुजुर्ग महिला के पास गया था और उससे सारे जेवर उतरवा लिए थे। 64 वर्षीय महिला उस दिन मंदिर से घर आ रही थी। आरोपी ने चेकिंग का बहाना बनाते हुए महिला को ठगा था। आभूषण उतरवाकर आरोपी ने उसे एक अखबार में पैक कर दिया था। कुछ मिनट तक महिला को बातों में उलझाया और फिर उसे पत्थर से भरा अखबार देकर फरार हो गया।

ऐसे गिरफ्त में आया आरोपी
महिला को जब इस बात का पता चला तो वह देहरादून के पटेल नगर कोतवाली पहुंची और एफआईआर दर्ज करवाई। महिला एक रसूखदार परिवार से तालुक रखती थी और उनके कई रिश्तेदार पुलिस डिपार्टमेंट में थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इसमें जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी का चेहरा सामने आया। इसके बाद इस मामले की जानकारी मुंबई क्राइम ब्रांच को दी गई। सोमवार शाम को देहरादून की पटेल नगर पुलिस और मुंबई क्राइम ब्रांच (यूनिट VIII) के संयुक्त ऑपरेशन में आरोपी को अंधेरी वेस्ट इलाके से पकड़ा गया।

काम नहीं होने के कारण करता था चोरियां
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि लॉकडाउन की वजह से उसके पास कोई भी काम नहीं था। पेट भरने के लिए वह छोटी-मोटी ठगी करता था। हालांकि, मुंबई पुलिस का मानना है कि यह ठगी से बड़ा एक सुनियोजित गिरोह का काम है। यह गिरोह कई राज्यों में सक्रिय हो सकता है। आरोपी फर्जी पुलिस अधिकारी बन वारदातों को अंजाम देता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोमवार शाम को देहरादून की पटेल नगर पुलिस और मुंबई क्राइम ब्रांच (यूनिट VIII) के संयुक्त ऑपरेशन में आरोपी को अंधेरी वेस्ट इलाके से पकड़ा गया।(लाल घेरे में आरोपी एक्टर)

नूपुर सेनन ने अक्षय कुमार के साथ 'फिलहाल 2' के सेट पर मनाया जन्मदिन, बोलीं- मेरे लिए इससे बेहतर बर्थडे गिफ्ट नहीं हो सकता December 15, 2020 at 07:15PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने मंगलवार को 'फिलहाल 2' के सेट पर अक्षय कुमार के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो नूपुर ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की। उन्होंने यह भी बताया कि वे अक्षय कुमार के साथ अपने अगले गाने 'फिलहाल 2' की शूटिंग शुरू कर रही हैं। इससे पहले नूपुर और अक्षय 2019 में म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' में नजर आए थे। यह सॉन्ग भी बी प्राक ने गाया था।

नूपुर ने फोटो शेयर कर लिखा, एक एक्टर के तौर पर यह मेरा पहला वर्किंग बर्थडे है। मेरा दिल भर आया है और मैं इस तरह के टेलेंटेड एनर्जी के साथ अपना खास दिन बिताने के लिए बहुत आभारी हूं। मेरे लिए इससे बेहतर बर्थडे गिफ्ट नहीं हो सकता कि मैं सेट पर कैमरा का सामने हूं। आज से 'फिलहाल 2' की जर्नी शुरू होती है। बता दें कि अक्षय ने जनवरी 2020 में ही इस सॉन्ग का ऐलान किया था। लेकिन कोरोना की वजह से इस गाने की शूटिंग को रद्द कर दिया गया था। नूपुर के बर्थडे पर उनकी बहन कृति सेनन ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें विश किया।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Actress Nupur Sanon celebrates birthday on Filhall 2 sets with Akshay Kumar, Said-Couldn’t have been a better birthday gift

B-town couples who snuck out on holidays December 15, 2020 at 06:40PM

From Ranbir Kapoor and Alia Bhatt heading to Goa to Priyanka Chopra and Nick Jonas holidaying in London, here's a list of stars who snuck out on quiet holidays.

When Alia posed with Ranbir, Rishi, Neetu December 15, 2020 at 06:45PM

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor are one of the most adored couples in the tinsel town. When Ranbir's parents were in New York, he and Alia would often visit them. We got to see a lot of pictures of Alia spending quality time with the Kapoors in the US.

Watch: Taimur shows off his guitar skills December 15, 2020 at 06:00PM

Taimur Ali Khan is undoubtedly one of the most popular and loved star kids we have in Bollywood. The Pataudi kid is sure to get clicked by the paparazzi every time he steps out. His pictures and videos on social media also go viral in no time.

Dia on actors being cast with younger women December 15, 2020 at 05:30PM

Dia Mirza is undoubtedly one of the most talented actors and sensible minds we have in Bollywood today. The actress recently opened up about the surge in women-centric content, all thanks to OTT. She also expressed her opinion on older actors being cast opposite younger actresses.

Will Neetu-Varun resume 'JJJ' shoot tomorrow December 15, 2020 at 05:23PM

Recently, it was reported that while Neetu Kapoor, Varun Dhawan and director Raj Mehta recovered from COVID-19, Anil Kapoor and Kiara Advani will be joining the cast on the sets on December 17. Now, it is being said that Neetu and Varun will also be joining the team soon.

Krish speaks up on Manikarnika controversy December 15, 2020 at 05:30PM

Director Krish has shared his thoughts on his highly publicised feud with Kangana Ranaut on the film ‘Manikarnika: The Queen of Jhansi’.

Alia's post will beat your midweek blues December 15, 2020 at 05:56PM

Alia Bhatt often shares inspiring quotes on her Instagram handle. The actress is very active on social media. She likes to share photos and videos, that go viral on the internet in no time. Recently, she shared a motivational quote by Toni Morrison.

Tom Cruise's rant on 'MI7' sets goes viral December 15, 2020 at 05:59PM

In the leaked clip, Tom Cruise can be heard saying that the film’s shoot will not be shut down and warned of sacking the crew members if they continued to break rules.

NCB के सामने आज अर्जुन रामपाल की दूसरी बार पेशी, गर्लफ्रेंड के भाई को 50 हजार के मुचलके पर मिली जमानत December 15, 2020 at 05:41PM

ड्रग्स के एक मामले में आज अभिनेता अर्जुन रामपाल की दूसरी बार पेशी है। उन्हें सुबह 11 बजे तक NCB ऑफिस में पहुंचने को कहा गया है। इससे पहले 13 नवंबर को NCB ने उनसे 7 घंटे पूछताछ की थी। रामपाल के घर से जब्त इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस की रिपोर्ट आने के बाद NCB ने उन्हें तलब किया है।

13 नवंबर को पूछताछ के बाद बाहर निकले अर्जुन रामपाल ने NCB की हर जांच में सहयोग करने की बात कही थी। इससे पहले NCB ने रामपाल के घर पर 9 नवंबर को छापा मारा था। इसके बाद 11 और 12 नवंबर को उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियाडेस से पूछताछ की थी। जांच एजेंसी रामपाल के ड्राइवर को भी हिरासत में लेकर कई घंटे पूछताछ कर चुकी है।

NCB सूत्रों के मुताबिक, रामपाल के घर से कुछ प्रतिबंधित दवाएं मिली थीं। हालांकि, पहली बार हुई पूछताछ को लेकर NCB ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया था। इसके अलावा उनके घर से कुछ मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किए गए थे। NCB को इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस रिपोर्ट भी आ गई है, इसी को दिखाकर रामपाल से सवाल किए जाएंगे।

गर्लफ्रेंड के भाई को मिली जमानत

NCB ने 19 अक्टूबर को गैब्रिएला के भाई अगिसिलाओस को लोनावाला से गिरफ्तार किया था। उसके पास चरस और अल्प्राजोलम टैबलेट मिली थीं। उससे मिले सुराग के आधार पर रामपाल के घर पर छापा मारा गया। तकरीबन दो महीने जेल में रहने के बाद स्पेशल नारकोटिक्स कोर्ट ने मंगलवार को अगिसिलाओस को जमानत दे दी गई। उसके पास चरस और बैन टैबलेट अल्प्राजोलम मिली थी। NCB ने उसे दो महीने पहले लोनावला से गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने अगिसिलाओस को 50 हजार रुपए की जमानत पर छोड़ा है।

पासपोर्ट करवाया जमा, शहर भी नहीं छोड़ सकेगा

NDPS कोर्ट ने अगिसिलाओस को सशर्त जमानत दी है। इसके अनुसार उनका पासपोर्ट NCB के पास ही रहेगा। वहीं वे बिना बताए शहर भी नहीं छोड़ सकेंगे। 19 अक्टूबर को अरेस्ट किए जाने के बाद NCB की कस्टडी में रहते हुए अगिसिलाओस से मिली अहम लीड्स के बाद मुंबई के 5 इलाकों में छापेमारी हुई थी।

भारत में रहकर मार्केटिंग से जुड़ा था गैब्रिएला का भाई

NCB के अनुसार अगिसिलाओस ड्रग्स सप्लाई करता था। एजेंसी ने कथित तौर पर उसकी सप्लाई चेन को ट्रैक करने के कुछ सबूत भी बरामद किए थे। 30 साल के अगिसिलाओस अन्य ड्रग पैडलर्स के साथ भी जुड़े थे। अगिसिलाओस को एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 ए के तहत 18 अक्टूबर को अदालत में पेश किया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
13 नवंबर को अभिनेता अर्जुन रामपाल एनसीबी के सामने पहली बार पेश हुए थे।

Amitabh on wearing cuffs with Agastya’s name December 15, 2020 at 04:41PM

Amitabh Bachchan was recently seen wearing cuffs with grandson Agastya Nanda’s name printed on them when he was shooting for his quiz show on television.

Drug case: NDPS grants bail to Kshitij Prasad December 15, 2020 at 03:44PM

Former executive of Dharma Productions Kshitij Ravi Prasad was granted bail by the Special Narcotic Drugs and Psychotropic Substances (NDPS) court on Tuesday in connection with a drug case.

Watch: Madhuri jams with her hubby, sons December 15, 2020 at 05:03PM

Madhuri Dixit took to her Instagram handle to share a glimpse of her fun jamming session with husband Shriram Nene and kids Arin and Ryan during the lockdown.

Sonakshi reveals desi habit she sticks to December 15, 2020 at 09:30AM

Read On...

Ayushmann Khurrana: I miss the stage December 15, 2020 at 02:55PM

Ayushmann Khurrana is currently shooting for his upcoming film 'Chandigarh Kare Aashiqui' in Chandigarh. The actor who is quite active on social media and now, he took to Instagram to share that he is missing performing live.

Kartik Aaryan opens up on life, movies & more December 15, 2020 at 09:30AM

In an exclusive interview with Bombay Times, the actor opens up on life, movies and how the year changed him as a person.

अनुपम खेर बोले- सिर्फ टैलेंट के दम पर इस मुकाम तक नहीं पहुंचा, मेरे एटीट्यूड का भी अहम रोल December 15, 2020 at 02:34PM

अभिनेता अनुपम खेर की नई किताब 'योर मोस्ट डे इज टुडे' हाल ही में लॉन्च हुई। कोरोना काल में लिखी इस किताब में उन्होंने जिंदगी के पॉजिटिव पहलुओं के बारे में बात की है। भास्कर से खास बातचीत में अनुपम ने जिंदगी जीने की सलाहियत पर सुझाव रखे। पढ़िए इंटरव्यू के प्रमुख अंश...

सवाल: कोरोना काल में डिप्रेशन बढ़ा, लोगों की नौकरियां चली गईं, बिजनेस ठप हो गए। बॉलीवुड में कई कलाकारों ने सुसाइड किया। ऐसे हालात में कैसे कोई अपनी लाइफ के बुरे दौर को बेस्ट बना सकता है?

जवाब: 20 मार्च को जब मैं न्‍यूयॉर्क से मुंबई आया तो महसूस हुआ कि महामारी हम सबकी जिंदगी को प्रभावित करेगी। मैंने कभी मुंबई की सड़कों को इस तरह सुनसान नहीं देखा था। एयरपोर्ट को कभी बियाबान नहीं देखा था। मेरे दोस्त अनिल कपूर ने कहा कि 14 दिन से पहले किसी से मिलना नहीं। हालांकि, मैं आशावादी इंसान हूं। लेकिन, मुझे लगा कि क्‍या इसमें मुझे आशा की किरण नजर आएगी। बादलों के पीछे क्‍या सिल्वर लाइनिंग दिखेगी। फिर एक दिन कोयल की कूक और पक्षियों के चहचहाने की आवाजें आईं।

39 सालों के मुंबई प्रवास में पहली बार था, जब मुझे लगा कि इंसान पिंजरे में कैद में हैं और पशु-पक्षी आजाद नजर आ रहे थे। हमें हर हाल में लाइफ में पॉजिटिविटी ढूंढनी ही पड़ती है। मैं इस मुकाम पर सिर्फ अपने टैलेंट के दम पर नहीं पहुंचा हूं। इसमें मेरे एटीट्यूड की भी अहम भूमिका है। कभी आशावादी रवैये में कमी नहीं आने दी। ये रवैया आप को रखना ही होगा। कितने भी बुरे हालात क्‍यों न हों, आप को रोशनी की हल्की सी किरण नजर आनी चाहिए। उसे ढूंढना ही चाहिए।

सवाल: पूरे कोरोना काल में सबसे पॉजिटिव क्या महसूस किया?

सवाल: यही कि इंसान को पूरे जीवनकाल में तीन चीजों के अलावा बाकी किसी चीज की जरूरत नहीं है। हम उस मृगतृष्णा के पीछे भागते रहते हैं, जिसकी अहमियत ही नहीं। मसलन, हमें कीमती बैग्स, डार्क ग्लासेज और महंगी गाड़ियां चाहिए, लेकिन जब लॉकडाउन अनाउंस हुआ तो तीन ही चीजें सबके जेहन में रहीं। नंबर एक किसी तरह अपने मां-बाप, बीवी-बच्‍चों के पास पहुंच जाएं। नंबर दो बस किसी तरह बेहद जरूरी चीजें मिल जाएं। तीसरा वाईफाई चलता रहे, ताकि दुनिया के साथ रिश्ता बंधा रहे।

यह दौर कई तरह से हमारे लिए पॉजिटिव ही साबित हुआ है। उन दोस्‍तों और रिश्तेदारों से बातें कीं, जो भूले-बिसरे हो गए थे। नए शौक और आदतों को एक्सप्लोर किया। मेरे पास 150 दोस्‍तों के साथ वाली 10th स्‍टैंडर्ड की एक फोटो थी। उनमें से मैंने 40 से संपर्क किया। उनसे बात की। सामूहिक तौर पर मेडिटेशन किया। जिंदगी में पॉज आया, जिसकी सख्त जरूरत होती है।

सवाल: सुशांत सिंह राजपूत की खूबसूरत बात क्या थी, जो आपको शूटिंग के दौरान महसूस हुई?

जवाब: सुशांत की आंखों में सेंस ऑफ वंडर था। उनकी बातों से भी वह करिश्मा झलकता था। वो जिंदगी में बहुत कुछ करना चाहते थे। मुझे इस बात का बहुत दुख है कि वो नहीं रहे। उनके ढेर सारे सपने रहे होंगे। जब हमने महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक की थी, जब मैंने देखा था कि वो कितने मेहनती थे। उनकी कमी हमेशा खलेगी।

सवाल: आप 65 के हो गए। अपने साथियों की तुलना में अब तक बहुत एक्टिव हैं, हॉलीवुड तक हो आए। अब ऐसा क्या करेंगे जो एकदम 'अनुपम' हो?

जवाब : अभी तो जिंदगी का इंटरवल आया है। हमारा मनोबल अंदर से आता है। मैं अपने आप से झूठ बोलने की कोशिश नहीं करता। अपनी सेहत का ख्याल रखता हूं। मुझे फेलियर से डर नहीं लगता है। अमूमन लोग इसलिए जिंदगी के किसी पड़ाव पर रुक जाते हैं कि किसी नई चीज को ट्राय करने पर कामयाबी मिलेगी या नहीं। इस तरह का अप्रोच रखकर हम मिडियॉकर बनकर रह जाते हैं।

मेरे पिताजी ने बहुत पहले कहा था, 'Failure Is an Event, Not a Person’. मतलब यह कि इंसान फेल नहीं होता, परिस्थितियां फेल होती हैं। एक हादसा सा है, जो किसी की जिंदगी में घट जाता है। दूसरी चीज यह बोली थी कि किसी को भी खुश करना सबसे आसान काम है। मैं दोनों बातों पर अमल करता रहता हूं। कुछ खोने का गम पाल कर नहीं रखता। ये सब मिलकर मुझे एक्टिव बनाए रखते हैं। रोज सुबह जब आंख खुले तो भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहिए कि आंख खुली है। एक नया दिन शुरू हुआ है। लाइफ ब्‍यूटीफुल है।

सवाल: कोरोना के इस दौर में मां की कौन सी सीख आपके सबसे ज्यादा काम आई? किताब में इससे जुड़ा कोई किस्सा हो तो बताइए?

जवाब : किताब का टाइटल मां की दी हुई शिक्षा से है। जब हम छोटे थे, तब मां ही मुझे और मेरे छोटे भाई राजू को 15 मिनट पैदल चलकर स्‍कूल के गेट पर छोड़ा करती थीं। दोनों को खाने का डिब्बा देते हुए कश्‍मीरी में कहती थी, ‘योर बेस्ट डे इज टुडे’। आज का दिन आप की जिंदगी का सबसे बेहतर दिन है। लिहाजा स्‍कूल या नाटक में जीत या हार होने पर हम खुश ही रहते थे। बाकी मां ने सहनशीलता सिखाई है।

सवाल: जब आप किताब लिख रहे थे, तब कोरोना वायरस के चलते बनी दुनिया की स्थिति के बारे में क्या ख्याल मन आए?

जवाब: मनुष्य जाति ने इस कायनात पर बहुत उत्पात मचाया था। हम भूल गए थे कि इसमें और भी जीव-जंतु और प्राणी रहते हैं। हम अपने लालच में इतने खो गए थे कि किसी और का ख्याल नहीं रखा। ऐसे में इस छोटे से वायरस ने हमें सबक दे दिया कि हमें दूसरों का भी ख्याल रखना होगा। अपने लालच पर लगाम लगानी होगी। जब सागर मंथन होता है तो अमृत के साथ विष भी निकलता है। लिहाजा, आने वाले युग में लोग सहानुभूति के साथ जिएंगे। दूसरों के बारे में भी सोचेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anupam Kher Book Your Best Day Is Today; Veteran Actor Anupam Kher Interview To Dainik Bhaskar; Speaks On Sushant Singh Rajput And Coronavirus Lockdown