Thursday, April 9, 2020

पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ का योगदान देने के बाद अक्षय ने बीएमसी को दिए 3 करोड़ रुपए April 09, 2020 at 08:16PM

कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में सुपरस्टार अक्षय कुमार दिल खोलकर मदद कर रहे हैं। पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए की सहयोग राशि देने के बाद उन्होंने बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) को 3 करोड़ रुपए का योगदान दिया है, जिससे कि पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट (पीपीई) के प्रोडक्शन में मदद मिल सके। इस बात की पुष्टि बीएमसी के संयुक्त नगर आयुक्त आशुतोष सलिल ने की।

आशुतोष कहते हैं, "कुछ दिन पहले अक्षय कुमार बीएमसी कमिश्नर के संपर्क में आए थे। उसके बाद उन्होंने दान दिया। हमें खुशी है कि अभिनेता हमें अपना समझकर मदद कर रहे हैं। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि धनराशि जटिल प्रक्रियाओं में न फंसे। उनके द्वारा दान की गई रकम सामान्य निधि में जाएगी, जिसका उपयोग पीपीई, मास्क, दस्ताने और रैपिड टेस्टिंग किट के उत्पादन में किया जाएगा।"

पीएम केयर्स फंड में योगदान देने वाले पहले सेलेब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मार्च को पीएम केयर फंड का ऐलान किया था और देशवासियों से इसमें सहयोग देने की अपील की थी। इसके तुरंत बाद अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रिब्यूशन देने का ऐलान किया था और वे ऐसा करने वाले पहले बॉलीवुड सेलेब बने। अक्षय ने ट्विटर पर लिखा था, "इस समय हमारे लोगों का जिंदा रहना सबसे ज्यादा मायने रखता है। इसके लिए हमें कुछ भी और सबकुछ करने की जरूरत है। मैं अपनी बचत में से नरेंद्र मोदीजी के पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए देने की प्रतिज्ञा करता हूं। आइए जिंदगियां बचाएं। जान है तो जहान है।"

सोशल मीडिया पर शुरू किया दिल से थैंक यू अभियान
अक्षय कुमार हमेशा से ही ट्रेंड सेटर रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वे #DilSeThankYou लिखा हुआ कार्ड पकड़े नजर आ रहे थे। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में अपने पूरे परिवार की तरफ से पुलिस, नगर निगम के वर्कर्स, डॉक्टर्स, नर्स, एनजीओ, वॉलेंटियर्स, सरकारी अधिकारियों, वेंडर्स और बिल्डिंग के गार्ड्स को कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में योगदान देने के लिए दिल से धन्यवाद किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अक्षय कुमार लगातार अपने फैन्स को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक कर रहे हैं और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।

दीपिका ने उड़ाया अपने और रणवीर के स्लीपिंग पैटर्न का मजाक, कहा-12-15 घंटे सोने वालों को होता है हाइपरसोमनिया April 09, 2020 at 08:07PM

लॉकडाउन के समय दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भरपूर आराम को तरजीह दे रहे हैं। यही वजह है कि दोनों अपना ज्यादातर वक्त सोने में बिता रहे हैं। हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में दीपिका ने एक फनफैक्ट शेयर करते हुए अपने स्लीपिंग पैटर्न का मजाक उड़ाया है। दीपिका ने जो फैक्ट शेयर किया है, उसमें लिखा है-हाइपरसोमनिया एक ऐसे स्थिति है जिसमें कोईव्यक्ति 12 से 15 घंटे सोने के बाद भी जब उठता है तो उसे थकान महसूस होती है। दीपिका ने इस फैक्ट को रणवीर को टैग करते हुए लिखा, हम्म, यह मेरे और रणवीर के लिए काफी फैमिलियर है।

दीपिका की इंस्टाग्राम स्टोरी


20 घंटे सोते हैं रणवीर: इससे पहले एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था कि लॉकडाउन के दौरान रणवीर के साथ रहना सबसे आसान है क्योंकि वह दिन में 20 घंटे सोते हैं। इस वजह से उन्हें को घर में वह काम करने की आजादी मिल जाती है जो वो करना चाहती हैं। इसके बाद जब रणवीर चार घंटे के लिए जागते हैं तो वह दीपिका के साथ फिल्म देखते हैं, खाते हैं और एक्सरसाइज करते हैं। इसके बाद दीपिका ने सोते हुए रणवीर की एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें उनके माथे पर हस्बैंड का लेबल चिपका हुआ था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Deepika Padukone jokes she and Ranveer Singh have hypersomnia

सोनाक्षी ने भी कोरोना वॉरियर्स का आभार जताया, खूबसूरत कार्ड हाथ में लेकर उसका मेकिंग वीडियो शेयर किया April 09, 2020 at 07:56PM

कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाने के लिए अक्षय कुमार ने #Dil Se ThankYou कार्ड लेकर उन्हें शुक्रिया कहा था। अब सोनाक्षी सिन्हा ने भी उन्हीं ही तरह सोशल मीडिया के जरिए मुश्किल समय में सेवाएं दे रहें इन लोगों का आभार जताया है। एक्ट्रेस ने गुरुवार रात अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे एक कार्ड पकड़े नजर आईं। जिस पर बेहद खूबसूरत अंदाज में 'Dil Se ThankYou' लिखा हुआ था।

वीडियो के साथ सोनाक्षी ने लिखा, 'जबकि हम अपने घरों के सुरक्षित दायरे में रहते हुए इस वक्त के गुजरने का इंतजार कर रहे हैं। डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस बल, आवश्यक सेवा प्रदाता, स्वयंसेवक और सरकारी अधिकारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रहे हैं। हमारी देखभाल करने के लिए आप सभी का #दिल से धन्यवाद'। #घरमेंरहेंसुरक्षितरहें#बीएमसी#मुंबईपुलिस। वीडियो में उन्होंने इस खूबसूरत कार्ड की मेकिंग भी दिखाई।

भूमि पेडणेकर ने भी दिया धन्यवाद

##

अक्षय ने शुरू किया अभियान

अक्षय ने गुरुवार (9 अप्रैल) को अपने इंस्टा अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया, जिसमें वे #DilSeThankYou लिखा हुआ कार्ड पकड़े दिखे। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'मेरे और मेरे परिवार की तरफ से... पुलिस, नगर निगम के वर्कर्स, डॉक्टर्स, नर्सेस, एनजीओ, वॉलंटियर्स, सरकारी अधिकारियों, वेंडर्स और बिल्डिंग के गार्ड्स को #दिल से धन्यवाद।' उनकी इस पोस्ट के बाद तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने भी इसी तरह के कार्ड के जरिए कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सेवाएं दे रहें लोगों को दिल से धन्यवाद दिया।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sonakshi Sinha DilSeThankYou card : Sonakshi gives #DilSeThankYou to all fighters who are leading the battle against Corona

Akshay Kumar donates another Rs. 3 crores to BMC for making PPE kits April 09, 2020 at 07:21PM

Akshay Kumar has truly proved that he is the Khiladi in its truest forms and has come like a saviour for us during the novel corona pandemic. Watching him contribute Rs. 25 crores to the PM-CARES Fund without second thoughts, a lot of celebrities followed his footsteps.

Akshay Kumar donates another Rs. 3 crores to BMC for making PPE kits

After donating this massive amount for the betterment of the condition of the people affected by it, Akshay Kumar has donated another Rs. 3 crores to the BMC department for making Personal Protection Equipment or PPE kits rapidly to increase the number of testings in the country.

All we'd like to say is, we just have one heart Akki! How many times are you planning to win it?

Also Read: COVID-19: Akshay Kumar donates Rs. 25 crores from his savings to PM Narendra Modi’s PM-CARES fund

Kapil Sharma's show to go audience-less? April 09, 2020 at 07:14PM

Kapil Sharma’s show on Sony Entertainment stands cancelled at the moment because of the Corona Virus. But it is reliably learnt that the producers intend to soon revive the show without a live audience.

Kapil Sharma’s show to go audience-less

Says a source in the know, “Why not? Since the Corona virus struck the world, the most popular talk show hosts of America like Jimmy Fallon, Jimmy Kimmel and Ellen Degeneres gave adopted a no-audience format. They’re even recording their shows from their homes. Kapil is likely to follow this novel way of beating the Corona.”

It was announced earlier during the month that Kapil’s show was cancelled indefinitely. But shooting it at home without an audience is an excellent option. After all a funny man is a funny man anywhere and everywhere. God knows we need the laughs in our lives right now.

Also Read: Kapil Sharma says his daughter has started recognizing him as he stays at home the whole day

Shatrughan Sinha: "Not answering a question on Ramayan doesn't disqualify Sonakshi Sinha from being a good Hindu" April 09, 2020 at 06:58PM

Shatrughan Sinha is proud of the fact that he is named after a character in the Ramayan and that his brothers are also named after Rama and his brothers in Ramayan.His twin sons are named Luv and Kush.

Shatrughan Sinha Not answering a question on Ramayan doesn't disqualify Sonakshi Sinha from being a good Hindu

However, Shatrughan Sinha is proud of the fact that he is named after a character in the Ramayan and that his brothers are also named after Rama and his brothers in Ramayan. His twin sons are named Luv and Kush.

However, this doesn’t mean he expects his children to be constantly living their lives out of the holy scriptures. Without naming Mukesh Khanna for berating Sonakshi on her inability to answer a question on the Ramayan on Kaun Banega Crorepati, the protective father says, “I believe someone has problem with Sonakshi not answering a question on the Ramayan. Firstly what qualifies this person to be an expert on all things to do with the Ramayan? And who has appointed him the guardian of the Hindu religion?”

Shatruji says he is a proud father. “I am very proud of all my three children. Sonakshi became a star on her own. I never had to launch her career.She is a daughter any father would be proud to have. Not answering a question on the Ramayan doesn’t disqualify Sonakshi from being a good Hindu. She doesn’t need a certificate of approval from anyone.”

Also Read: Throwback Thursday: When Anees Bazmee played a young Shatrughan Sinha in a film

Sooryavanshi and ’83 to get a proper theatrical release; would NOT go the direct-to-OTT way April 09, 2020 at 06:46PM

If things were normal, then Akshay Kumar-starrer and Rohit Shetty-directed Sooryavanshi would have playing successfully in cinemas and moviegoers would have been gearing up for the release of Ranveer Singh’s exciting sports flick ’83. Sadly, the release of both the films has been indefinitely postponed due to the Coronavirus outbreak. No one can predict when these and other films would start releasing in theatres as no one exactly knows when things would return to normalcy.

Sooryavanshi and ’83 to get a proper theatrical release; would NOT go the direct-to-OTT way

Meanwhile, Angrezi Medium, starring Irrfan Khan, ran in theatres for barely 4-5 days that too in select regions of the country after which cinema theatres were asked to shut operations due to the Pandemic scare. The hope was that it would re-release after theatres are thrown open. However, the film was released on an OTT platform few days ago. Although it was understandable that biggies like Sooryavanshi and ’83 would not go the direct-to-OTT release, the question did arise in the minds of few. Reliance Entertainment Group CEO, Shibasish Sarkar, in a webinar comprising of some important personalities in the field of production and exhibition, made it clear that there’s no way these highly awaited films would come straight on the internet. Later, in an exclusive chat with Bollywood Hungama, he confirmed, “As per the situation right now, we foresee that even if the normalcy takes another 3-6 months of time, we are mentally clear that we want to give both the films a proper theatrical release.”

India thankfully has not seen the disease spread the way it did in Italy, Spain, USA etc. where the medical system is literally collapsing due to the overflow of cases. Even if things get better in India, it is said that it’ll take much longer for these countries to get back on their feet. However, when asked at the webinar if he was looking at a theatrical release in India but a release on a web streaming giant overseas for Sooryavanshi and ’83, Shibasish Sarkar categorically denied that a scenario like this would emerge. Later, he told this writer, “We would wait for normalcy to return not just in India but the main global markets as well like North America, Middle East and UK. There has to be some semblance of normalcy in these territories. Until then, we’ll hold the film’s theatrical release.”

At the webinar, Shibasish made an interesting point that grabbed everyone’s attention that Reliance team is ready to battle even if the lockdown goes on till September. He also emphasized that everyone associated with entertainment industry have to join each other’s hands in order to emerge victorious later on.

Also Read: SCOOP: Akshay Kumar’s Sooryavanshi to clash with Salman Khan’s Radhe on Eid instead of Laxmmi Bomb?

Salman-Salim Khan talk over video call April 09, 2020 at 06:00PM

Salman Khan is away in Panvel as lockdown forced the actor to stay put at his farmhouse there, however his father Salim Khan is in Mumbai. In a recent video shared on social media, Salman had said that he has not met his father since three weeks and even his nephew Nirvaan has not met his father Sohail. Reacting to the same, Salim Khan told Mumbai Mirror, “Salman and Nirvaan can’t come here, so they are in Panvel. When they can come, they will. There also, they are at home and we are in constant touch over video calls.”

तब्लीगी जमात पर बरसीं नफीसा अली, कहा, 'पूरे समाज के लिए खतरा बन गए यह लोग, इनके कारण पूरी कौम बदनाम हो रही' April 09, 2020 at 06:00PM

अमित कर्ण.कैंसर सरवाइवर नफीसा अली लॉकडाउन के चलते गोवा में फंस गई थी। उनका बाकी परिवार दिल्ली में रहता है। सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती जाहिर करने के बाद गोवा प्रशासन हरकत में आया था। उसके चलते नफीसा अली उनकी मुरीद हुई थी। उसके बाद अब नफीसा अली इंडियन आर्मी की भी मुरीद हो गई हैं। इंडियन आर्मी की मदद से उन्हें उनकी इम्यून सिस्टम को मजबूत करने वाली दवाइयां दिल्ली से गोवा तक पहुंच पाई हैं। दैनिक भास्कर से उन्होंने लॉक डाउन पीरियड मेंबात की।

तब्लीगी जमात पर बरसीं नफीसा: लॉकडाउन पीरियड में सोशल डिस्टेंसिंग के मामले मेंलापरवाही बरतने वाले तब्लीगी जमात को भी नफीसा अली ने निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा, ' मुझे तो यकीन नहीं होता कि वह ऐसा कर सकते हैं। अगर वह लोग कुरान में भी यकीन रखते हैं तो उसमें भी लिखा हुआ है कि महामारी अगर है तो हिफाजत और परहेज रखना चाहिए। प्रशासन की तरफ से जो निर्देश हो, उनका पालन करना चाहिए।

समाज के लिए खतरा बन गए जमाती: नफीसा ने आगे कहा, 'तब्लीगी जमात का व्यवहार बड़ा ही गैर जिम्मेदाराना है। पहले खुद इनफेक्ट हुए। फिर फैमिली को इनफेक्ट किया। फिर पूरे समाज के लिए खतरा बन गए यह लोग। जब मक्का मदीना मंदिर, गुरुद्वारे, वेटिकन चर्च सब इस महामारी के मसले को समझ रहे हैं तो इन तब्लीगी जमात के लोगों को क्यों नहीं समझ में आया, यह मेरी समझ से बाहर है। एक ऐसी सिचुएशन में जब हम सबको न सिर्फ एक-दूसरे के प्रति, बल्कि पूरे समाज के प्रति जिम्मेदाराना रवैया अपना कर रखना है, वहां पर इस तरह की गैर जिम्मेदाराना हरकत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। उनकी इमैच्योरिटी माफी के लायक नहीं है। इसके पीछे उनका कोई भी डिफेंस मैं एक्सेप्ट नहीं कर सकती कि वह या तो उनके अनुयायी कम-पढ़े लिखे हैं या एक खास तरीके से ही धर्म के बारे में सोचते हैं या उन को टारगेट किया जा रहा है। यह सब तर्क बिल्कुल मैं नहीं मानती हूं।'

तबलीगी जमात के कारण निशाने पर कौम:नफीसा बोलीं,'यहां सीधा सा मामला है कि अगर हेल्थ वर्कर या मेडिकल स्टाफ किसी भी जाति और जमात के लोगों के टेस्ट के लिए आती है तो आपकी ड्यूटी है कि आप उन्हें कोऑपरेट करें। हर धर्म, संप्रदाय के लोग एक-दूसरे के प्रति इस तरह की ड्यूटी निभाने की उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। इसलिए कि वायरस धर्म या जाति विशेष को देखकर हमला नहीं कर रहा है। वह अमीर हो या गरीब राजा हो या रंक, हर किसी को अपनी चपेट में ले रहा है। हरेक को टारगेट कर रहा है। यह भी दुर्भाग्यपूर्ण है कि तब्लीगी जमात की वजह से पूरी मुस्लिम कौम निशाने पर आ गई है या उन्हें लिया जा रहा है। हम सबको किसी भी सिचुएशन में जाति,धर्म,संप्रदाय से ऊपर उठकर सोचने की जरूरत है हमेशा। मेरी अपील है लोगों से कि मुस्लिम कम्युनिटी को टारगेट ना किया जाए। जो कुछ भी हुआ है, हमें उस पर फुलस्टॉप लगाना है।'

सोशल मीडिया पर आवाज उठाएं लोग: नफीसा ने आगे कहा, 'मेरी अपील पर पहले गोवा प्रशासन हरकत में आया। जो मैंने दवाई की लिस्ट दी थी उन्हें, वह दिल्ली से इंडियन आर्मी की मदद से मुझ तक पहुंचाने में कामयाब रहा। मैं उनका सेवन कर रही हूं। लॉक डाउन का पूरा पालन कर रही हूं। मैं लोगों से कहना चाहूंगी कि मेरी तरह वह भी आवाज उठाएं। हर गली-कूचे से घर आवाज उठेगी तो प्रशासन वहां जरूर पहुंचेगी और उनकी समस्याओं का निवारण करेगी, इसलिए मैंने आवाज सोशल प्लेटफॉर्म पर उठाई थी। बाकी सोशल मीडिया पर जो मेरी फोटो सर्कुलेट हो रही है, वह उसमें जो गले पर निशान है, वह कीमो के नहीं हैं। ल्यूकोडर्माके हैं। मैं तो कैंसर सरवाइवर हूं। कीमो के निशान तो कब के जा चुके हैं।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
actress Nafisa Ali takes a dig on tabligi jamaat for showing irresponsible behaviour during coronavirus lockdown

Hansal Mehta slams ‘Masakali 2.0’ makers April 09, 2020 at 05:33PM

Filmmaker Hansal Mehta has joined the bandwagon and expressed his displeasure for the remix of AR Rahman’s ‘Masakali’. While the original one belonged to Rakeysh Omprakash Mehra’s ‘Delhi 6’ Abhishek Bachchan-Sonam Kapoor, the newer version stars Sidharth Malhotra and Tara Sutaria. “Yes. I am reacting to the awful, ear shattering #Masakali version. But check its YouTube views in 48 hrs. Then see how DJs blast it at events. And how people groove to the godawful version,” Hansal Mehta had shared on Twitter.

Did you know SRK-Gauri had three weddings? April 09, 2020 at 05:10PM

Shah Rukh and Gauri Khan are one of the most loved couples of Bollywood, and here’s a little trivia about the fairytale love story. While it a known fact that Shah Rukh fell for Gauri during their time in Delhi and the couple eventually decided to take the plunge. However did you know that SRK and Gauri got married thrice?

B-town offers personal space for Covid-19 April 09, 2020 at 04:00PM

मां के साथ हाइड्रोपोनिक्स खेती सीख रहीं भूमि पेडणेकर, बोलीं- मैंने प्रकृति के करीब होने की कोशिश की April 09, 2020 at 04:30PM

देश में जारी लॉकडाउन के बीच फिल्म इंडस्ट्री के ज्यादातर सेलेब्स जहां अपनी रुटीन लाइफ से जुड़े वीडियोज शेयर कर रहे हैं, वहीं एक्ट्रेस भूमि पेडणेकर कुछ अलग कर रही हैं। वे इस खाली वक्त का इस्तेमाल अपनी मां सुमित्रा पेडनेकर से हाइड्रोपोनिक्स फार्मिंग का तरीका सीखने में रही हैं। उनकी मां ने अपने घर में एक बगीचे का निर्माण किया है, जहां वे घर की जरूरत के लिए सब्जियों का उत्पादन कर रही हैं। भूमि का कहना है कि मैंने लॉकडाउन के दौरान प्रकृति के करीब होने की कोशिश की है।

इस बारे में खुलासा करते हुए भूमि ने बताया, 'मेरी मम्मी और मैं हमेशा से अपना खुद का एक हाईड्रोपोनिक्स गार्डन चाहते थे, जहां हम अपनी सब्जियां उगा सकते हैं और पूरी तरह से टिकाऊ जीवनशैली रख सकते हैं। हम घर पर प्राकृतिक जीवन शैली के लिए एक बगीचे चाहते थे और हम दोनों हो रही प्रगति के साथ खुश हैं।'

प्रकृति के करीब जाने की कोशिश की

भूमि ने आगे कह, 'इस क्वारैंटाइन पीरियड में मुझे हाइड्रोपोनिक्स के विज्ञान को सीखने का समय मिल गया है और पर्यावरण संरक्षण का वास्तव में क्या मतलब हो सकता है, यह मेरी समझ में आया है। इस दौरान मैं अपनी मॉम के साथ मिलकर काम कर रही हूं। मुझे गर्व है कि हमारा बगीचा अब सप्ताह में दो दिनों के लिए हमारे भोजन का उत्पादन कर सकते हैं। मैंने लॉकडाउन के दौरान प्रकृति के करीब होने की कोशिश की है। इसने मुझे एहसास कराया है कि हम एक समुदाय के रूप में पूरी तरह से आत्मनिर्भर बन सकते हैं और इसके संरक्षण के लिए अपनी पूरी कोशिश कर सकते हैं।'

क्याहै हाइड्रोपोनिक्स खेती?

मिट्टी विहीन बागवानी के विज्ञान को हाइड्रोपोनिक्स कहा जाता है। मूल रूप से यह पारंपरिक मिट्टी के उपयोग के बिना, खनिज पोषक तत्वों से भरपूर पानी का उपयोग करके स्वस्थ पौधों को उगाने का तरीका है। एक पौधे को बढ़ने के लिए सिर्फ चुनिंदा पोषक तत्वों, कुछ पानी और सूरज की रोशनी की आवश्यकता होती है। इस तरह की खेती से रसायनों का इस्तेमाल कम होता है और यह मृदा प्रदूषण को घटाने का एक शानदार तरीका है। साथ ही जहां मिट्टी की कमी है वहां पर भी इससे खेती की जा सकती है।

हाइड्रोपोनिक्स फार्मिंग की प्रतीकात्मक तस्वीर।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मां सुमित्रा के साथ भूमि और उनके घर में उगी चोलाई की साग, जिसकी तस्वीर भूमि ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लगाई थी।

Exclusive! Sanjay on shooting for ‘Mumbai Saga’ April 09, 2020 at 04:30PM

In an exclusive interview with ETimes, Sanjay Gupta opened up about working with his ensemble star cast in the film, making the most of his time in lockdown completing his film and more.

Chaavu Kaburu Challaga: New BTS pictures April 09, 2020 at 02:30PM

BTown Quarantined: How celebs spent their day April 09, 2020 at 01:24PM

Bollywood stars are making the most of Quarantine period by indulging in some fun indoor activities like singing, cooking, gardening, reading, painting and others. The actors have been taking to their social media handles to give us a glimpse of their activities.

Vid: KSG plays 'Hey There Delilah' for Bipasha April 09, 2020 at 12:29PM

Bollywood beauty Bipasha Basu and Karan Singh Grover have been painting the town red with their love story. The duo is currently spending time together during the Coronavirus lockdown and also keeping their fans updated with their regular posts.

Janhvi gets her hair done from sister Khushi April 09, 2020 at 12:01PM

Janhvi Kapoor and Khushi Kapoor are spending quality time during the lockdown imposed due to the Coronavirus outbreak. The duo has been giving us major sibling goals for a long time now and their Instagram feed is proof of the same.

Selena says, 'I want a boyfriend' in new song April 09, 2020 at 10:32AM

Selena Gomez recently announced that the earnings of the Deluxe edition of her album 'Rare' will go COVID-19 relief fund. Now, on April 09, the pop star released the new tracks 'Boyfriend', 'Souvenir' and 'She' of the album on the internet.

Watch Kangana Ranaut's workout video here! April 09, 2020 at 09:19AM

Almost a month after revealing that she had gained 20 kilograms for the shoot of the biographical drama 'Thalaivi', actor Kangana Ranaut has lost five Kilograms of the extra weight.