Saturday, December 5, 2020
#BigInterview! Saira Banu on Dilip Kumar December 05, 2020 at 08:00PM
दिलजीत दोसांझ ने आंदोलन में शामिल किसानों के लिए दान किए एक करोड़ रुपए, बोले- केंद्र सरकार हमारी मागों को पूरा करें December 05, 2020 at 07:37PM
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ शनिवार को किसानों का समर्थन करने सिंघु बॉर्डर पहुंचे। वह किसान आंदोलन को हर तरह से अपना समर्थन दे रहे हैं। वहीं अब दिलजीत दोसांझ ने दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों को सर्दी से बचाने के लिए एक करोड़ रुपए भी दान किए हैं। इन पैसों से किसानों को गर्म कपड़े और कम्बल दिलवाए जाएंगे।
इस बात का खुलासा पंजाबी सिंगर सिंघा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो मैसेज शेयर कर किया है। इस मैसेज में उन्होंने दिलजीत के 1 करोड़ दान करने और किसानों का सर्मथन करने पर उन्हें शुक्रिया भी कहा। दिलजीत शुरुआत से ही किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट भी किए हैं। जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार से किसानों की मांग पूरी करने की बात कही है।
केंद्र सरकार किसानों की मांगों को पूरा करें
दिलजीत की कई फोटो और वीडियो भी सिंघु बॉर्डर से वायरल हो रही हैं। जिसमें वह किसानों के बीच बैठे दिखाई दे रहे हैं। वहीं उन्होंने मंच पर खड़े होकर किसानों का समर्थन करते हुए अपनी बात भी रखी। दिलजीत ने कहा, हमारा केंद्र सरकार से केवल एक ही अनुरोध है कि प्लीज किसानों की मांगों को पूरा करें। यहां सभी लोग शांतिपूर्वक बैठकर आंदोलन कर रहे हैं। कोई खून खराबा नहीं हो रहा है। पूरा देश किसानों के साथ है।
दिलजीत ने किसानों की भी सराहना की और कहा, "आप सभी को सलाम, किसानों ने एक नया इतिहास रचा है। इस इतिहास को आने वाली पीढ़ियों को सुनाया जाएगा। किसानों के मुद्दों को मोड़ा नहीं जा सकता।" उनका ये स्पीच इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sara enjoys beautiful view of sunrise December 05, 2020 at 06:14PM
एयरपोर्ट पर स्टाइलिश लुक में नजर आईं गौहर खान December 05, 2020 at 06:07PM
मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान जल्द ही शादी करने वाली हैं। आजकल गौहर लगातार सोशल मीडिया पर अपने प्री वेडिंग शूट के पिक्चर्स साझा करती रहती हैं, जिसे फैंस पसंद कर रहे हैं। हाल ही में गौहर मुंबई एयरपोर्ट पर दिखीं। एयरपोर्ट पर गौहर का लुक स्टाइलिश और कैजुअल था, उन्होंने डेनिम के साथ लोंग बूट्स और ब्लैक स्वेटशर्ट पहना हुआ था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mukesh Chhabra on Fardeen's B'wood comeback December 05, 2020 at 05:28PM
सरकार OTT पर सेल्फ सेंसरशिप की वकालत कर सकती है, क्योंकि 150 लोगों के स्टाफ पर डेढ़ हजार फिल्मों का बोझ है December 05, 2020 at 02:38PM
OTT प्लेटफॉर्म्स पर एडल्ट कंटेंट परोसने का आरोप अक्सर लगता है। यही वजह है कि सोशल और धार्मिक संगठन उन पर लगाम कसने की वकालत करते रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए हाल में सरकार ने अधिसूचना जारी की कि OTT प्लेटफॉर्म्स को टेलीविजन नेटवर्क रूल्स के तहत चलना पड़ सकता है।
फिलहाल, इस मामले में सरकार की राह अभी थोड़ी मुश्किल लग रही है। फिल्मों के लिए जो सेंसर बोर्ड फिल्मों के सर्टिफिकेशन का काम कर रहा है, वो मैनपॉवर की कमी से जूझ रहा है। OTT प्लेटफार्म्स के कंटेंट पर कैसे लगाम लगाई जाएगी, इसे लेकर कोई रोडमैप तैयार नहीं है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से अलग-अलग जानकारियां अनौपचारिक तौर पर निकलकर सामने आ रही हैं, लेकिन सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के अध्यक्ष प्रसून जोशी का कोई बयान अब तक सामने नहीं आया है। हालांकि, CBFC के कुछ पूर्व सदस्यों ने जरूर इसे लेकर बात की।
सेल्फ सेंसरशिप की वकालत कर रही सरकार
CBFC के एक रीजनल अधिकारी ने कहा, "फिलहाल सरकार ने सेल्फ सेंसरशिप की वकालत की है। वह इसलिए कि मंत्रालय पहले ही मैन पावर की कमी से जूझ रहा है। दिल्ली और मुंबई को मिलाकर महज 150 लोगों का स्टाफ हैं। उन पर साल की छोटी, बड़ी, मझौली मिलाकर डेढ़ हजार फिल्में देखने का बोझ है। ऐसे में मंत्रालय का अधिकारी वर्ग अतिरिक्त काम ले सकने की स्थिति में नहीं है।"
इसी मेंबर ने आगे कहा, "सरकार की तरफ से स्मार्ट मूव लिया जा रहा है। OTT प्लेटफॉर्म्स से ‘सेल्फ रेज्युलेशन’ या सेल्फ सेंसरशिप की बात कही जाएगी। इसके तहत न्यूडिटी और गाली गलौज पर भले थोड़ी नरमी बरती जाए, लेकिन देश विरोधी मुद्दों को कतई नहीं बख्शा जाएगा। इस स्थिति में वेब शो या फिल्मों या उनसे जुड़े फिल्मकारों पर शिकंजा कसा जाएगा। तकनीकी तौर पर इसे 'पिक एंड चूज' पॉलिसी कहते हैं।"
सेल्फ सेंसरशिप में OTT कंटेंट क्रिएटर्स को खुद ही तय करना होगा कि उनकी वेब सीरिज या फिल्मों में हिंसा, न्यूडिटी वगैरह अतिरेक भरे ना हो।
OTT पर सेंसरशिप के लिए कोई ड्रॉफ्ट नहीं
सेंसर में दो साल तक मेंबर रहे अमिताभ पाराशर कहते हैं, "CBFC के पास मैन पावर और बाकी संसाधनों की कमी है। ऐसे में अतिरिक्त वेब शो के सेंसर का काम भी वह कैसे ले पाएगी, वह देखने वाली बात होगी।" सेंसर बोर्ड के मौजूदा अधिकारियों ने भी पुष्टि की है कि अभी तक डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए तो कोई गाइडलाइंस ड्राफ्ट तैयार नहीं हुए हैं। न ही मंत्रालय में मैन पॉवर बढ़ाने की कोई चर्चा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एयरफोर्स में जाना चाहते थे मिथुन को रातोंरात स्टार बनाने वाले बी.सुभाष, बोले- मेडिकल टेस्ट में फेल हो गया था December 05, 2020 at 02:38PM
बतौर प्रोड्यूसर उनकी पहली फिल्म 'डिस्को डांसर' ने मिथुन चक्रवर्ती को रातोंरात स्टार बना दिया था। उनकी इस फिल्म को आज भी देश में ही नहीं, विदेशों में भी खूब देखा जाता है। 38 साल बाद भी इस फिल्म के गाने देश-विदेश के कई प्रोग्राम्स में धूम मचाते हैं।
उनके नाम भारत के पहले ऐसे फिल्म निर्माता का रिकॉर्ड है, जिन्होंने अमेरिकन आर्टिस्ट के साथ इंग्लिश फिल्म बनाई। हम बात कर रहे हैं दिग्गज निर्माता-निर्देशक सुभाष बब्बर की, जिन्हें बी.सुभाष के नाम से पूरी दुनिया जानती है। अपने 75वें जन्मदिन पर बी.सुभाष ने दैनिक भास्कर के साथ अपनी जर्नी शेयर की। उनसे हुई बातचीत के अंश:
सुभाष बब्बर से बी. सुभाष बनने की कहानी
मैंने अपने काम की शुरुआत मुंबई में ही की थी। लेकिन एस.एस. वासन की फिल्म 'शतरंज' (1969) के शूट के लिए मुझे मद्रास (अब चेन्नई) जाना पड़ा, जिसमें मैं असिस्टेंट डायरेक्टर था। इसके साथ ही मुझे एक अन्य डायरेक्टर वीरेंद्र सिन्हा मिल गए, जिनके साथ मैंने 'गंगा तेरा पानी अमृत' की।
वीरेंद्र ने मुझे बतौर डायरेक्टर शत्रुघ्न सिन्हा और राकेश रोशन स्टारर 'बुनियाद' में मौका दिया। इसके बाद लगा कि मुझे मद्रास में ही रहना है। वहां के नामों का चलन देखकर मैंने भी अपने नाम को बी.सुभाष लिखना शुरू कर दिया। हालांकि, कुछ समय बाद जब मद्रास में ठीक नहीं लगा तो मुंबई लौट आया। लेकिन मेरा नाम वही चलता रहा।
एनडीए में नहीं जा पाए तो फिल्ममेकर बन गए
मेरे दिमाग में दो ही प्रोफेशन थे। एनडीए (नेशनल डिफेन्स एकेडमी) या फिर फिल्म डायरेक्टर। मैं एयरफोर्स में जाना चाहता था। मैंने एनडीए का एग्जाम दिया और क्रैक भी कर लिया। लेकिन मेडिकल टेस्ट में सफल नहीं हो पाया। इसके बाद मैंने डायरेक्शन की ओर कदम बढ़ाया।
1963-64 में के. आसिफ साहब 'लव एंड गॉड' बना रहे थे। इसमें 11 असिस्टेंट डायरेक्टर थे, जिनमें मैं भी शामिल था। उस वक्त मेरी उम्र 18 साल रही होगी। के. आसिफ स्टूडियो में एक राइटर ने मुझसे कहा कि अगर डायरेक्टर बनना है तो किसी छोटी यूनिट में जाओ। वहां काम सीखने को मिलेगा। यहां तो सालों साल लग जाते हैं।
मैं किसी को जानता नहीं था तो उन्होंने मुझे पंजाबी फिल्म 'सात सालियां' में लगवा दिया, जिसके डायरेक्टर करुणेश ठाकुर थे। वहां काम सीखने को मिला। उसके बाद मुझे 'दूर का राही' में किशोर दा (किशोर कुमार) के साथ काम करने का मौका मिला। इस प्रोसेस में सीखने को बहुत मिला। वीरेंद्र सिन्हा ने मुझे बतौर डायरेक्टर काम दिया और मेरी पहली फिल्म 'बुनियाद' आई।
फिल्म का संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने दिया था। एक दिन प्यारे भाई ने मुझसे कहा कि वे अपने सेक्रेटरी के लिए एक फिल्म बनाना चाहते हैं और उन्हें मेरी स्टाइल बहुत पसंद आई है। उन्होंने मुझे अपनी फिल्म 'जालिम' के लिए बतौर डायरेक्टर साइन किया।
फिर इस फिल्म के एक प्रोड्यूसर एस.के. कपूर ने मुझे हेमा मालिनी, शशि कपूर स्टारर 'अपना खून' के लिए चुना। यह फिल्म भी चल निकली। फिर प्रोड्यूसर रामदयाल के साथ 'तकदीर का बादशाह' प्लान की, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती हीरो थे।
संतुष्टि नहीं मिली तो खुद प्रोडक्शन शुरू किया
कई प्रोड्यूसर्स के साथ काम करने के बावजूद कुछ न कुछ कमी रह जाती थी। क्योंकि कई चीजों के लिए प्रोड्यूसर तैयार नहीं होते थे। तब मुझे लगा कि मुझे अपनी फिल्म करनी चाहिए। ताकि मैं जो करना चाहता हूं, वह कर सकूं। इस तरह मेरे दिमाग में 'डिस्को डांसर' का आइडिया आया। डिस्को उस समय पॉपुलर होना शुरू हुआ था।
वह दौर एक्शन और सोशल ड्रामा टाइप की फिल्मों का था। लेकिन मैं कुछ अलग बनाना चाहता था। उस समय तक बमुश्किल ही किसी ने म्यूजिकल और डांस ड्रामा फिल्म की होगी। मिथुन तब कुछ परेशान चल रहे थे। काफी कोशिश के बाद भी वे जिस तरह के स्टार बनना चाहते थे, वह नहीं बन पा रहे थे। उन्होंने मुझे अपना दर्द बताया।
तब मैंने उन्हें कहा कि मैं तुम्हारे साथ फिल्म 'डिस्को डांसर' बनाऊंगा और मुझे यकीन है कि तुम बहुत बड़े स्टार बन जाओगे। इसके बाद मैंने वह फिल्म बतौर डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर बनाई। हमने इस फिल्म पर बहुत मेहनत की थी और हमें इसकी सफलता की उम्मीद भी थी। लेकिन यह कभी नहीं सोचा था कि यह फिल्म इस तरह का इतिहास रच देगी।
मिथुन के साथ कनेक्शन कैसे बैठा?
मैं एक प्रोड्यूसर की फिल्म कर रहा था, जो बन नहीं पाई। उनका और मिथुन का घर पास ही था। एक कनेक्शन यह था कि मिथुन की पत्नी योगिता बाली मेरे साथ 'गंगा तेरा पानी अमृत' और 'बुनियाद' में काम कर चुकी थीं। 'तकदीर का बादशाह' के प्रोड्यूसर किसी और को फिल्म में लेना चाहते थे। लेकिन मिथुन के चेहरे में मुझे एक स्टाइल और अलग सी कशिश देखी और प्रोड्यूसर पर उन्हें फिल्म में लेने का दबाव बनाया। फिर इस फिल्म के सेट पर हमारी अंडरस्टैंडिंग बनती गई।
'एडवेंचर ऑफ टार्जन' के पीछे की कहानी
'कसम पैदा करने वाले की' हमने घोषणा के तुरंत बाद शुरू कर दी थी। इस फिल्म के पूरा होने के बाद मैंने 'डांस-डांस' प्लान की थी। इस पर मिथुन बोले- 'गुरु आपने मुझे स्टार बनाया है। लेकिन मैंने काफी फिल्में साइन कर ली हैं तो मुझे 6-8 महीने का समय दीजिए। उसके बाद आप जो डेट चाहेंगे, वह मैं आपको दे दूंगा।'
मैंने कहा ठीक है। फिर मैंने सोचा कि ये 6-8 महीने क्या किया जाए? इस खाली समय का इस्तेमाल मैंने 'एडवेंचर ऑफ टार्जन' बनाने में किया। पहले लोग इसे सी-ग्रेड में बना चुके थे। लेकिन मैंने इसे अच्छे से A-ग्रेड में बनाने का फैसला लिया। मैंने इसे बहुत बड़े स्केल पर बनाया था, जो हिट भी हुई।
अमिताभ बच्चन के साथ क्यों नहीं कर सके काम
मैंने जिनके साथ भी काम किया, फिर चाहे शत्रुघ्न सिन्हा हों, विनोद खन्ना हों, हेमा मालिनी हों या फिर मिथुन चक्रवर्ती, वो लगभग सभी एक्टर्स आगे जाकर सांसद बनें। जिस वक्त मैंने अपनी फिल्में बनानी शुरू की, उस वक्त अमिताभ बच्चन राजनीति में चले गए थे। जब 1990 के बाद उन्होंने वापसी की तो बतौर एक्टर उनके साथ दिक्कत चल रही थी। इस गैप के चलते हमारा कॉम्बिनेशन नहीं बन पाया। हालांकि, मेरी बड़ी इच्छा थी और अभी है। अगर भगवान ने चाहा तो हम आगे साथ काम करेंगे।
आमिर की दखलंदाजी पसंद नहीं आई थी
आमिर के साथ मैंने 'लव लव लव' की थी। अगर उनका ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो वे ज्यादातर एक डायरेक्टर के साथ एक ही फिल्म करते हैं। उनके साथ दिक्कत यह थी कि वे दखलंदाजी बहुत करते थे। वह मुझे पसंद नहीं थी।
फिल्म की एक सीक्वेंस के मुताबिक, आमिर को शादी करनी थी और अपनी बीवी के लिए लड़ाई लड़नी थी। हमने इसे शूट भी कर लिया था। लेकिन आमिर इस बात के पीछे पड़ गए कि वे नए-नए हैं और उनकी इमेज लवर ब्वॉय की है। ऐसे में फिल्म में उन्हें शादीशुदा दिखाना सही नहीं है।
खैर, उनका अपना नजरिया था और इसकी वजह से फिल्म को कुछ नुकसान भी हुआ था। हालांकि, वे मेरी इज्जत बहुत करते हैं। जब हम चाइना में थे, जहां आमिर 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' को रिलीज करने गए थे। वहां डायरेक्टर्स की फोरम में मैं भी था। तब आमिर ने मेरे बारे में कहा था कि जब मुझे काम की बहुत जरूरत थी, तब सर ने मुझे तुरंत काम दे दिया था।
आगे की क्या प्लानिंग है
मेरे दिमाग में 'टार्जन' की रीमेक है। 'डिफेंडर' फिल्म मेरा बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है, जिस पर मैं काम कर रहा हूं। 'टार्जन' पर काम कर रहा हूं। इन्हें आने में अभी एक से दो साल का वक्त लग सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'सुपर 30' के बाद ऋतिक रोशन अब आनंद कुमार की बायोपिक के इंग्लिश वर्जन से करेंगे इंटरनेशनल डेब्यू December 04, 2020 at 10:18PM
फिल्म 'सुपर 30' के बाद ऋतिक रोशन आनंद कुमार की बायोपिक के इंग्लिश वर्जन से इंटरनेशनल डेब्यू करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक को इस एक्शन-पैक्ड इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है। फिल्म 'सुपर 30' जुलाई 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया था। फिल्म में ऋतिक ने पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका निभाई थी।
वहीं बिहार के आनंद का इरादा अब अपनी बायोपिक 'सुपर 30' के इंग्लिश भाषा के इंटरनेशनल वर्जन को शूट करने का है। वह अब अपनी लाइफ स्टोरी का इंटरनेशनल वर्जन बनाएंगे। बायोग्राफी सुपर 30: चेंजिंग द वर्ल्ड 30 स्टूडेंट्स एट ए टाइम बाय आनंद कुमार जो की कनाडा के साइकेट्रिस्ट बीजू मैथ्यू द्वारा लिखित है। आनंद पर इस नई इंटरनेशनल बायोपिक की शूटिंग पटना में होगी। रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर आनंद कुमार अपनी इस इंटरनेशनल बायोपिक को को-प्रोड्यूस करेंगे।
20 साल पहले ही शुरू हो सकता था ऋतिक का इंटरनेशनल करियर
ऋतिक का इंटरनेशनल करियर 20 साल पहले ही शुरू हो सकता था। जब ऋतिक को तरसेम सिंह ने एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट ऑफर किया था। इस प्रोजेक्ट में उन्हें देसी अवतार में शेक्सपियर हैमलेट का किरदार निभाने का मौका दिया गया था। इस प्रोजेक्ट का टाइटल 'आदित्य' था। हालांकि तब ऋतिक का सोचना था कि वह इस तरह के किरदार को निभाने के लिए बहुत नए हैं।
इसके बाद 2014 में एक बार फिर ऋतिक के इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में जाने की खबरें सामने आईं थीं। जब उन्होंने फास्ट एंड फ्यूरियस के डायरेक्टर रॉब कोहेन से मुलाकात की थी। इसके बाद ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने इस तरह की खबरों को फेक बताया था।
विकास बहल ने किया था 'सुपर 30' का निर्देशन
बता दें कि फिल्म 'सुपर 30' का निर्देशन विकास बहल ने किया था। वहीं साजिद नाडियाडवाला द्वारा सह-निर्मित और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा सह-वितरण किया गया था। इसमें ऋतिक के अलावा मृणाल ठाकुर, वीरेंद्र सक्सेना, पंकज त्रिपाठी, आदित्य श्रीवास्तव और अमित साध ने भी अहम किरदार निभाया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा से लेकर कटरीना कैफ तक, इन सितारों के लुक में मनीष मल्होत्रा ने लगाए चार चांद December 04, 2020 at 09:53PM
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन डिजाइनर में से एक मनीष मल्होत्रा 5 दिसम्बर को अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। डिजाइनर पिछले 25 सालों से बेहतरीन ड्रेस और डिजाइन पेश करते आए हैं जिनके दीवानी बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स हैं। इंडस्ट्री में शायद ही कोई ऐसी बड़ी हस्ती होगी जिसपर मनीष का जादू ना चला हो। जन्मदिन के खास मौके पर आइए देखते हैं किन सितारों के लुक में मनीष की ड्रेस ने चार चांद लगाए हैं-
कियारा आडवाणी- इंदु की जवानी
हाल ही में कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म इंदु की जवानी का गाना हीलें टूट गईं रिलीज हो चुका है। इस गाने में कियारा का बेहद ग्लैमरस अवतार देखने मिला। गाने में गोल्डन डिजाइनर साड़ी में नजर आ रहीं कियारा ने मनीष मल्होत्रा का नया कलेक्शन पहना है। इसके अलावा लाल बॉडी-कॉन ड्रेस भी मनीष के कलेक्शन की है।
दिवाली में सारा का ट्रेडिशनल लुक
फेस्टिव सीजन के लिए मनीष मल्होत्रा ने अपना नया कलेक्शन रुहानियत लॉन्च किया था। दिवाली के खास मौके पर सारा अली खान ने भी मनीष का कलेक्शन पहना था।
##राजकुमार राव और नुसरत भरुचा- दीदार दे गाना
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म छलांग के गाने दीदार दे के लिए मनीष मल्होत्रा ने ही राजकुमार राव और नुसरत भरुचा का लुक तैयार किया है। गाने में दोनों मनीष का कलेक्शन पहने नजर आ रहे हैं।
##कटरीना कैफ की गुलाबी साड़ी हुई हिट
बॉलीवुड डीवा कटरीना कैफ हाल ही में कल्यान ज्वेलर्स के एड में नजर आई हैं। इस दौरान उन्होंने सीक्वन वाली हल्के और गहरे गुलाबी रंग के कॉम्बिनेशन वाली साड़ी पहनी थी। ये मनीष मल्होत्रा के रूहानियत कलेक्शन की साड़ी है। जिसे पहले तारा सुतारिया और करीना कपूर खान भी पहन चुकी हैं।
##काजल अग्रवाल का एंगेजमेंट लुक
काजल अग्रवाल ने 31 अक्टूबर को गौतम किचलू से शादी कर ली है। शादी से पहले हुए एंगेजमेंट में काजल ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई पीले रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी थी। काजल के अलावा गौतम किचलू का कुर्ता भी मनीष का ही कलेक्शन था।
##अरमान जैन की शादी में मनीष का जलवा
एक्टर अरमान जैन ने इस साल अनीशा मल्होत्रा से शादी कर ली है। दोनों की वेडिंग ड्रेस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की थी। ब्राइड और ग्रूम के अलावा करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर और उनकी बेटी समीरा खान ने भी मनीष का सिल्वर लहंगा कलेक्शन पहना था।
##अनीषा अरमान के संगीत फंक्शन में कियारा आडवाणी ने भी मनीष द्वारा डिजाइन किया हुआ खूबसूरत लहंगा पहना था। यहां करण जौहर और तारा सुतारिया ने भी मनीष का वेडिंग कलेक्शन पहना था।
## ## ##इनके अलावा मनीष एश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, शबाना आजमी, कार्तिक आर्यन, आलिया भट्ट, तारा सुतारिया, अनन्या पांडे, आयुष्मान खुराना, जान्हवी कपूर अक्षय कुमार और सलमान खान समेत सभी सितारों के लिए ड्रेस डिजाइन कर चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today