Wednesday, May 27, 2020

मास्क लगाकर भाई के साथ जरूरी सामान खरीदने पहुंची श्रद्धा कपूर, भीड़ में पहचान भी नहीं पाए लोग May 27, 2020 at 08:05PM

श्रद्धा कपूर एक लंबे समय से अपने घर में क्वारैंटाइन होकर समय बिता रही थीं जिसकी तस्वीरें और वीडियोज लगातार सामने आ रही हैं। इसी बीच श्रद्धा जरुरत पड़ने पर भाई सिद्धार्थ कपूर के साथ सामान लेने पहुंची थीं जहां मास्क के चलते उन्हें कोई पहचान ही नहीं सका। इसके साथ ही उन्होंने इसे मजेदार अनुभव भी बताया है।
इंस्टाग्राम अकाउंट से श्रद्धा कपूर ने भाई के साथ एक सेल्फी शेयर की है जिसमें दोनों मास्क लगाए हुए शॉपिंग कर रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘ग्रोसरी एडवेंचर सिद्धार्थ भैया के साथ’। इस पोस्ट में सिद्धार्थ ने भी कमेंट करते हुए लिखा, ‘कितना मजा आया ना, हमें ये रोज करना चाहिए (मजाक कर रहा हूं)’।

पहचान नहीं पाए फैंस

ये पहली बार होगा जब श्रद्धा को किसी तरह की भीड़ का सामना नहीं करना पड़ा। अक्सर जहां श्रद्धा पैपराजी और फैंस के बीच फंस जाती हैं वहीं इस बार मास्क लगाए हुए उन्हें किसी ने पहचाना तक नहीं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा, ‘वो आराम से ठहल सकती है बिना किसी के पीछा किए हुए’। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘हाहा किसी को पता तक नहीं था कि हम लोग पागलपन कर रहे हैं’।

श्रद्धा की पोस्ट पर कमेंट।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shraddha Kapoor arrives to buy groceries with brother sidharth by putting on mask, people could not even identify in the crowd

दोस्त का फोन आया तो खराब नेटवर्क से परेशान हुए अर्जुन, कॉल करने की वजह पता चली तो बोले- युद्ध तो अब होगा May 27, 2020 at 07:03PM

अर्जुन कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फनी वीडियो शेयर किया, जिसमें वे अपने दोस्त निक से फोन पर बात करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में पहले तो दोनों खराब नेटवर्क की वजह से परेशान होते हैं, फिर जब दोनों के बीच बात होती है, तो अर्जुन उससे फोन करने की वजह पूछते हैं। बदले में निक एक अजीबोगरीब वजह बताता है, जिससे अर्जुन हैरान रह जाते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'युद्ध तो अब होगा निक'।

वीडियो की शुरुआत में निक को टीवी देखते-देखते अचानक अर्जुन की याद आती है और वो उन्हें कॉल लगाता है। लेकिन खराब नेटवर्क की वजह से दोनों को एक-दूसरे की आवाज नहीं आती है। इसके बाद निक कहता है- अर्जुन भाई एक काम करता हूं मैं वॉट्सएप कॉल करता हूं। अर्जुन कहते हैं क्या बकवास नेटवर्क है, ठीक है तू वॉट्सएप कॉल कर।

निक ने कहा- फेसटाइम कॉल मत करना

इसके बाद जब निक वॉट्सएप कॉल करता है। तब तक अर्जुन अपने घर की बालकनी में आ जाते हैं, लेकिन तब भी दोनों को एक-दूसरे की आवाज नहीं सुनाई देती है। इसके बाद निक पूछता है कि तुम्हारे पास फेस टाइम है क्या फेस टाइम? तो अर्जुन कहते हैं- हां है ना। तब निक कहता है, 'हां तो वो मत कर, मेरे पास आईफोन नहीं है ना'।

अर्जुन ने कहा- कहां हो सकता हूं

इसके बाद अर्जुन कहते हैं 'तू एक काम कर, तू जूम कर'। निक पूछते हैं, 'किसको जूम करूं?', तो अर्जुन झुंझलाकर कहते हैं, 'अबे जूम कॉल कर'। इसके बाद दोनों के बीच जूम कॉल पर बात होती है। कॉल कनेक्ट होते ही निक पूछता है- 'क्या बोलता है किधर है?' तो अर्जुन कहते हैं, 'कहां हो सकता हूं'। तब निक कहता है 'अरे, मैं भी क्या बोल रहा हूं, घर पे ही रहेगा'।

निक बोला- महाभारत देखा तो तुम्हारी याद आ गई

आगे अर्जुन पूछते हैं, 'हां तूने फोन किया था, कुछ अर्जेंट है ना बोल?' तो निक बताता है- नहीं-नहीं कुछ अर्जेंट नहीं, वो टीवी पर महाभारत देख रहा था, तो अर्जुन को देखा तो तेरा याद आ गया। इसके बाद अर्जुन का चेहरा देखने लायक हो जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Arjun Kapoor shares video of conversation with his friend and writes Yuddh toh ab hoga @beyounick

Henry Cavill may return as Superman in upcoming DC movie May 27, 2020 at 06:22PM

Since his last stint as Superman in Justice League, fans have been eagerly waiting for an update on the next Superman movie starring Henry Cavill. Though there is no confirmation on the next slate of films starring the actor, it seems like he might return as Clark Kent / Superman in the upcoming DC Comics movie.

Henry Cavill may return as Superman in upcoming DC movie

Deadline reported that the actor might return either in a cameo role in any of the upcoming films or there could be a full-fledged movie in the making. "We hear Cavill could come back in a couple of different ways, not a standalone film, but there are plans to put him back in the big red cape again sources with knowledge tell us. Warner Bros. is not developing a Man of Steel sequel, and Wonder Woman 1984, Suicide Squad are in the can, and Superman isn’t expected to make a cameo in Matt Reeves’ The Batman. Other projects where Cavill could make a cameo are Shazam 2, Dwayne Johnson’s Black Adam or Aquaman 2, which are the next productions to be prepped once COVID-19 safety restrictions lift," the report stated.

Back in December 2019, Henry Cavill featured on the cover of Men's Health where he spoke about the possibility of Superman's return in the DC Universe. “The cape is still in the closet,” he said. “It’s still mine. I’m not going to sit quietly in the dark as all the stuff is going on. I’ve not given up on the role. There’s a lot I have to give for Superman yet. A lot of storytelling to do. A lot of real, true depths to the honesty of the character I want to get into. I want to reflect the comic books. That’s important to me. There’s a lot of justice to be done for Superman. The status is: You’ll see.”

Henry Cavill played Superman in Man of Steel, Batman v. Superman, and Justice League. A few days ago, it was announced that Zack Snyder will release his cut of Justice League on HBO Max in 2021. The actor was last seen in Tom Cruise starrer Mission Impossible: Fallout and Netflix original The Witcher.

ALSO READ: Justice League: Zack Snyder shares Henry Cavill’s new photo as Black Suit Superman

करोड़ों रुपए दान करने के बाद अक्षय कुमार दिहाड़ी मजदूरों का सहारा बने, खातों में भेजे 45 लाख रुपए May 27, 2020 at 07:42PM

सुपरस्टार अक्षय कुमार कोरोनावायरस और लॉकडाउन के इस दौर में कई राहत कार्यों में करोड़ों रुपए का डोनेशन दे चुके हैं। अब उन्होंने दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सिंटा) में 45 लाख रुपए का योगदान दिया है। इस बात की पुष्टि सिंटा के सीनियर ज्वॉइंट सेक्रेटरी अमित बहल ने की।

हम अक्षय के बहुत आभारी: अमित
अमित ने एक बातचीत में कहा, "इस कठिन दौर में मदद के लिए हम अक्षय के बहुत आभारी है। यह इनिशिएटिव कार्यकारी समिति के सदस्य और अभिनेता अयूब खान द्वारा लिया गया था। उन्होंने अभिनेता जावेद जाफरी जरिए साजिद नाडियाडवाला और अक्षय कुमार से मदद की मांग की थी।"

बिना देरी किए अक्षय ने मांगी सूची
अमित ने आगे कहा, "अक्षय ने बिना देरी किए हमसे हमारे सदस्यों की सूची मांगी। इसके बाद हमारे पास 1500 दिहाड़ी मजदूरों की ओर से आभार के मैसेज आ चुके हैं, जिनकी मदद अक्षय ने की है।" अमित के मुताबिक, अक्षय और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने हर सदस्य के अकाउंट में 3 हजार रुपए डाले हैं। बकौल अमित, "उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि सदस्यों की मदद के लिए जो भी आवश्यक होगा, वे करेंगे।"

पहले इस तरह से दिया अक्षय ने सहयोग
इससे पहले अक्षय कुमार कोविड-19 से लड़ाई के लिए पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए का योगदान दे चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 3 करोड़ रुपए बीएमसी को मास्क, पीपीई और रेपिड फायर किट्स खरीदने के लिए दिए थे। मुंबई पुलिस फाउंडेशन में भी वे 2 करोड़ रुपए जमा करा चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Akshay Kumar donates Rs 45 lakh to the help of daily wage workers

Kartik Aaryan opens up about ‘Dostana 2’ May 27, 2020 at 07:14PM

According to Kartik Aaryan, there is still a lot of time and he will reveal when the time is right. However, he added that ‘Dostana 2’ would certainly push the envelope for him.

Janhvi to recreate Sridevi's dance tracks? May 27, 2020 at 07:01PM

Janhvi Kapoor may only be one film old, but she has her kitty full of big-ticket projects getting ready for their big releases post the lockdown.

Sonu Sood praised by Governor of Maharashtra Bhagat Singh Koshyari for his efforts to help migrant labourers May 27, 2020 at 05:46PM

Actor Sonu Sood has been organizing transport services to send the helpless, underprivileged migrants home. The actor has already organised multiple bus services for migrant labourers to send them home and help them unite with their families in this difficult hour of coronavirus. Sonu has sent more than 12,000 migrants to their houses in Uttar Pradesh and Bihar.

Sonu Sood praised by Governor of Maharashtra Bhagat Singh Koshyari for his efforts to help migrant labourers

Governor of Maharashtra Bhagat Singh Koshyari on Wednesday praised Sonu Sood's efforts to help the labourers. "Governor Bhagat Singh Koshyari called up actor, filmstar @SonuSood and complimented him for his dedicated work in facilitating the safe transportation of migrant people from various states to their home states," tweeted the Governor of Maharashtra.

"Thank u so much sir. Your words inspire me to work harder. Will continue working for the migrant brothers and sisters till we unite them with their families. Honoured," responded Sood.

Sonu Sood recently donated over 1,500 PPE kits to doctors across Punjab. He has also been feeding thousands of underprivileged people along with providing meal kits to migrants in the Bhiwandi area during the holy month of Ramadan. Earlier, the talented star had provided his Mumbai hotel for the accommodation of the medical forces.

ALSO READ: Sonu Sood has a hilarious response to a twitter user who asked for his help to visit liquor shops

Sonu Sood on helping migrants reach home May 27, 2020 at 09:30AM

Sonu Sood has been helping migrants to reach their hometown in times of a lockdown

Ananya shares 'Shooting at home hack' post May 27, 2020 at 06:11PM

Ananya Panday, who made her big Bollywood debut last year has some interesting projects in her kitty. The diva is very active on social media amid lockdown. Recently, she took to her Instagram handle to share a mirror selfie and it is too adorable for words!

Janhvi feels Khushi is sensible & protective May 27, 2020 at 05:58PM

Janhvi Kapoor might be the elder sibling but she feels that in their relationship, their roles are reversed as she is the immature one and her younger sister Khushi Kapoor is the sensible one.

Amitabh Bachchan shares a 'then and now' pic May 27, 2020 at 05:41PM

Amitabh Bachchan is very active on social media. He likes to keep his fans updated about his routine through his daily posts. Recently, he took to his Instagram handle to share a then and now photo and you can't miss it!

Sonam's next a remake of Korean film Blind? May 27, 2020 at 05:37PM

Actress Sonam Kapoor may be enjoying her downtime under lockdown indulging in things that make her the happiest, but the star admits that she can’t wait to get back on the sets.

Anushka Sharma on KJo dying his grey hair May 27, 2020 at 05:32PM

Karan Johar dyes his hair after sporting a salt-and-pepper look during the lockdown. He receives compliments from Anushka Sharma.

Alia Bhatt's upcoming films post-lockdown May 27, 2020 at 04:48PM

Take a sneak peek into Hrithik's house May 27, 2020 at 04:49PM

Both Hrithik and Sussanne Khan have been taking to their social media to share pictures and videos from inside the house with their fans, allowing them a glimpse of their humble abode.

Janhvi has become the lady of the house? Read May 27, 2020 at 03:09PM

Janhvi Kapoor is currently spending quality time with father Boney Kapoor and sister Khushi Kapoor. And in a recent interview with Filmfare, the young starlet expressed that she doesn't consider herself as the lady of the house. Revealing the reason Janhvi added that she is very childish.

Arjun's 'Yuddh Toh Ab Hoga' video is too funny May 27, 2020 at 02:39PM

Arjun Kapoor loves to keep fans updated and entertained through his social media posts. While in lockdown, the actor has been sharing pictures and videos on his Instagram account.

Bhumi calls Big B the most baller person ever May 27, 2020 at 02:11PM

Megastar Amitabh Bachchan loves to stay connected with his fans through various social media accounts. He keeps them updated about his day-to-day activities.

Pics of Amy 'frolicking' with beau George May 27, 2020 at 09:54AM

Amy Jackson is one of the beautiful actresses of Bollywood. She has been sharing pictures and videos on Instagram of how her lockdown looks like!

Sush shares an advice on 'stable relationship' May 27, 2020 at 08:47AM

Sushmita Sen has not been active in Bollywood for a long time now, however, she loves to keep fans updated about her day-to-day activities through social media.

Vicky celebrates 7 million Instagram followers May 27, 2020 at 06:20AM

Bollywood's handsome hunk Vicky Kaushal on Wednesday celebrated 7 million Instagram followers by sending out flying kisses to his fans.

सेट पर डायरेक्टर कुणाल कोहली के साथ झगड़ने लगे थे सैफ अली खान, ऋषि कपूर ने दोनों को समझाकर सुलझाया था मामला May 27, 2020 at 01:35PM

साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म हम तुम को आज पूरे 16 साल हो चुके हैं। रानी मुखर्जी, सैफ अली खान और ऋषि कपूर स्टारर इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला। 16 साल पूरे होने पर फिल्म के डायरेक्टर कुणाल कोहली ने इससे जुड़ी कई दिलचस्प बातें शेयर की हैं।

ऋषि कपूर जी ने किया था इनकार

जब मैं यह फिल्म ऋषि कपूर जी के पास लेकर गया था तब इस फिल्म में उनके मात्र 7 सीन थे और उन्होंने यह कहकर मना कर दिया था कि वह बड़ी फिल्में करना पसंद करते हैं मात्र 7 सीन वाली फिल्में नहीं। लेकिन जब मैंने उन्हें हर सीन को पढ़कर सुनाया तब उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आई और उन्होंने इस फिल्म को करने में हामी भर दी।

जब सैफ के साथ झगड़ा हो गया था

शूटिंग के सेट पर'हम तुम' मेरे करियर की दूसरी फिल्म थी जबकि पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नहीं चली थी। 'हम तुम' की शूटिंग के दौरान मेरा सैफ के साथ सेट पर झगड़ा हो गया था। उस वक्त ऋषि जी भी वहां मौजूद थे और उन्होंने हम दोनों को डांटा और कहा कि बड़ों के जैसे बिहेव करो बच्चों की तरह मत लड़ो। फिर मैंने सैफ से जाकर बात की और उन्हें यह समझाया कि यह फिल्म हम दोनों के करियर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है उस वक्त सैफ की भी कुछ फिल्में फ्लॉप हो गई थीं। उसके बाद सैफ ने सिचुएशन को समझा और उसके बाद हम लोगों ने दोस्ती कर ली और फिर कभी झगड़ा नहीं किया।

एनिमेशन यूज करने के लिए लोगों ने किया था विरोध

आज भी हिंदी फिल्मों में ज्यादा एनिमेशन इस्तेमाल नहीं किया जाता है तो 16 साल पहले एनिमेशन इस्तेमाल करना एक बहुत बड़ा कदम था। उस वक्त यशराज के भी कई लोगों ने मुझे कहा था कि मुझे फिल्म से एनिमेशन हटा देना चाहिए और इससे फिल्म में कोई बदलाव नहीं होगा। एनिमेशन का टोटल बजट पचास लाख रुपए था और मुझे यह कहा गया था कि इतने में तो मैं एक गाना शूट कर सकता हूं, लेकिन फिर भी मैं चाहता था कि इस हम तुम के एनिमेशन को सैफ एक कार्टूनिस्ट की तरह दिखाएं और फिल्म रिलीज के बाद सभी लोगों को मेरा यह कांसेप्ट बेहद पसंद आया।

रानी मुखर्जी को मिला था पहला बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड

उस वक्त रानी मुखर्जी कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी थी लेकिन फिर भी वह सेट पर बहुत कॉर्पोरेट करती थीं। हम सब बहुत प्रेशर में थे क्योंकि फिल्म बहुत ही छोटे बजट में बनी थी। मुझे याद है कि यह पहली फिल्म थी जिसने रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड दिलवाया था।आज भी इंडस्ट्री में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बनाने से हिचकिचाते हैं लोगमैं यही मानता हूं कि हम तुम ने हिंदी सिनेमा में एक बदलाव लाया है और इस फिल्म के सफल होने के बाद ही लोग रोमांटिक कॉमेडी बनाने की कोशिश करने लगे।अगर 'हम तुम' नहीं होती तो शायद 'जब वी मेट' भी नहीं होती और भी कई रोमांटिक कॉमेडी फिल्में इसके बाद आई गई पर इस प्रथा की शुरुआत हम तुम ने की थी।

सैफ नहीं थे इसकी पहली च्वाइस

जहां स्क्रिप्ट खत्म होते ही मैंने अभिनेत्री के रूप में रानी मुखर्जी को इस फिल्म के लिए चुन लिया था उसी तरह यह फिल्म पहले रितिक रोशन, आमिर खान और विवेक ओबेरॉय को सुनाई गई थी जब इन तीनों एक्टर्स ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया, तब सैफ अली खान को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था। मुझे यह लगता है कि अगर सैफ हम तुम का हिस्सा नहीं होते तो शायद यह फिल्म बनती ही नहीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Saif Ali Khan and Director kunal kohli gets into a fight in dset of hum tum film, rishi kapoor sorted out matter

इंडस्ट्री यूनियन मेंबर को इमैच्योर बताकर राम गोपाल वर्मा ने बिना परमिशन शूट की फिल्म, फेडरेशन जल्द लेगा एक्शन May 27, 2020 at 01:30PM

25 मई को जहां अक्षय कुमार ने एक शॉर्ट फिल्म की शूटिंग की, वहीं बुधवार को रामगोपाल वर्मा ने अपनी अगली फिल्म 'कोरोनावायरस' का ट्रेलर लॉन्च किया। अक्षय कुमार की शार्ट फिल्म सरकारी आदेश पर जल मंत्रालय के लिए शूट की गई। मगर राम गोपाल वर्मा की फिल्म फुल लेंथ फीचर फिल्म है। लॉकडाउन पीरियड में फिल्मों की शूटिंग पर फिल्म इंडस्ट्री के विभिन्न बड़े संगठनों ने रोक लगा रखी है। फिर भी रामगोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म कैसे शूट कर ली, इसको लेकर दैनिक भास्कर ने उनसे सवाल जवाब किए।

आप ने कब सोचा कि इस पर फिल्म बनानी है?

जब पहले लॉकडाउन की घोषणा हुई थी, उसके एक हफ्ते बाद से ही मैंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी। इस पूरे लॉकडाउन पीरियड के दौरान मैंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली।

क्या फिल्म यूनियन से आपने इसकी परमिशन ली?

मैंने किसी भी इंडस्ट्री यूनियन मेंबर से इसकी परमिशन नहीं ली क्योंकि वे सब के सब एमैच्योर हैं। इन दिनों के जो एक्सट्रीम हालात हैं, इसमें हम सब को यह सोचना चाहिए कि किस तरीके से नए तरीके ईजाद किए जाएं। फिल्मों की शूटिंग की जाए और काम किए जाएं। वह कहते हैं ना 'आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है’।

शूटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन किया गया?

जी हां हमने बहुत सख्ती से सारे गाइडलाइंस का पालन किया। सभी सावधानियां रखी गईं। तभी हमे इंडस्ट्री यूनियनों से कोई परमिशन लेने की जरूरत नहीं पड़ी।

फिल्म की कहानी क्या है?

ये एक ऐसे परिवार की कहानी है, जिसमें सदस्यों को एक दूसरे से प्रॉब्लम है, लेकिन सब को एक दूसरे के साथ रहने की मजबूरी है। फिर जब लॉकडाउन पीरियड आता है, तब एक दूसरे के बारे में सबको सच्चाई का पता लगता है कि आखिर उनका असल चेहरा क्या है? खास तौर पर तब, जब एक वायरस उनके पीछे लगा हुआ है।

इस फिल्म को कितनी लोकेशन पर शूट किया गया?

इस फिल्म को हमने सिर्फ एक सिंगल लोकेशन पर घर में ही शूट किया। सारे तकनीशियन और कलाकार सब के सब नए हैं।
फेडरेशन द्वारा लिया जाएगा एक्शन

इस मामले में फेडरेशन के प्रमुख बीएन तिवारी ने बताया कि रामू की फिल्म का ट्रेलर हम लोगों ने देखा है। फिल्म के एक शॉट में आधा दर्जन से ज्यादा कलाकार दिख रहे हैं। ऐसे में कैसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया, जो समझ से परे है। जाहिर तौर पर हम उन पर एक्शन लेंगे। वैसे ही उन पर अपने कर्मचारियों, इंडस्ट्री के डेली वेजेस वर्कर्स और अन्य के डेढ़ करोड़ रुपए ना चुकाने का आरोप है। इस बाबत हम लोगों ने पहले ही लीगल नोटिस उन्हें भेजा हुआ है। अब इस फिल्म के लिए भी उन पर एक्शन लिया जाएगा।
हालात नॉर्मल होते ही पैसे चुका दूंगा : राम गोपाल वर्मा

डेढ़ करोड़ रुपए बकाए की बात का ताल्लुक कोरोनावायरस वाली फिल्म से नहीं है। हालात नॉर्मल होते ही वह सारे ड्यूज क्लियर कर दिए जाएंगे। हमारी फिल्म में 6 कलाकार हैं। सब के सब नए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हुआ है अभी डिसाइड कर रहे हैं कि हम किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म बेचेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ram Gopal Varma completed shooting of Coronavirus film without taking permission

Did Kat know Alia planned to marry RK? May 26, 2020 at 08:51PM

Alia Bhatt and boyfriend Ranbir Kapoor may be gearing up to walk down the aisles soon, but did you know that this was the actress’ plan all along?

Throwback: Deepika with childhood besties May 26, 2020 at 08:31PM

Deepika Padukone is very active on social media. Amid lockdown, the stars have been sharing a lot of throwback photos reminiscing the good old days before lockdown. Today, we bring you a throwback photo of Deepika and her childhood besties and it is too cute to be missed!