Sunday, August 16, 2020

नहीं रहे 'दृश्यम' और 'मदारी' जैसी फिल्मों के निर्देशक निशिकांत कामत, हैदराबाद में ली अंतिम सांस August 16, 2020 at 08:39PM

'मदारी', 'रॉकी हैंडसम' और 'दृश्यम' जैसी फिल्मों के निर्देशक निशिकांत कामत का निधन हो गया है। सोमवार सुबह उन्होंने हैदराबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। 50 साल के कामत को पीलिया और पेट दर्द की शिकायत के बाद 31 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nishikant Kamat the director of drishyam and madari passes away

आध्यात्मिक गुरु मोहन सदाशिव का खुलासा- गूगल पर नाम सर्च कर रिया चक्रवर्ती ने मुझे सुशांत के इलाज के लिए बुलाया था August 16, 2020 at 08:29PM

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब ठाणे बेस्ड आध्यात्मिक गुरु मोहन सदाशिव जोशी का स्टेटमेंट सामने आया है। उनकी मानें तो 2019 में रिया चक्रवर्ती ने उन्हें बताया था कि सुशांत डिप्रेशन में थे। इसके बाद दो दिन लगातार उनकी अभिनेता से मुलाकात हुई थी। खास बात यह है कि खुद सुशांत से उनकी ज्यादा बात नहीं हुई थी।

टाइम्स नाउ से बातचीत में मोहन सदाशिव जोशी ने बताया कि वे सुशांत से उनके कॉर्नर-स्टोन रेसिडेंस में दो बार मिले थे। बकौल जोशी, "22 और 23 नवंबर को मैं उनसे मिला था। 22 नवंबर को मैंने उन्हें ब्लेसिंग दी थी। फिर 23 नवंबर को मुझे रिया का फोन आया और बोली कि सुशांत बहुत अच्छे हैं। उसी रोज मैं उनसे दोबारा मिला। हम तीनों (सुशांत, रिया और जोशी) ने साथ में लंच भी किया था।"

रिया ने गूगल पर सर्च कर बुलाया था

जब जोशी से पूछा गया कि उन्हें रिया ने ही बुलाया था या किसी और तरीके से वे उन तक पहुंचे थे? इसके जवाब में वे कहते हैं, "रिया ने मुझे बुलाया था। मैं अपना विज्ञापन नहीं करता। डिप्रेशन के शिकार लोग मुझे गूगल पर सर्च करते हैं और फिर मुझसे संपर्क करते हैं। रिया ने मुझसे कहा कि सुशांत डिप्रेशन में हैं।" जोशी के मुताबिक, सुशांत से मुलाकात के बाद उन्होंने उन्हें डिप्रेशन में पाया था। उन्होंने उनका इलाज किया और अगले दिन उन्हें बताया गया कि वे 90 फीसदी ठीक हो गए हैं।

कैसे हील कर करते हैं मोहन जोशी

जोशी के मुताबिक, वे अपने हाथ के जरिए पीड़ित इंसान के अंदर एनर्जी भेजते हैं। उन्होंने बताया, "मेरे हाथ गरम रहते हैं। यह ऊर्जा इंसान के शरीर के अंदर जाती है। यही एनर्जी उन्हें ठीक करती है। मैं नहीं करता हूं।" जोशी ने आगे बताया कि वे अपने इस काम के लिए किसी तरह की फीस नहीं लेते हैं। लेकिन कोई अपनी मर्जी से कुछ देना चाहे तो वे उसे स्वीकार कर लेते हैं। इसके लिए वे किसी तरह की पूजा भी नहीं करते, उनके मुताबिक, वे नास्तिक हैं।

बांद्रा पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था

जोशी की मानें तो बांद्रा पुलिस ने फोन कर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन वे नहीं जा सके। वे कहते हैं, "मैंने उन्हें कहा कि मैं 70 साल का हूं और मेरी एंजियोग्राफी हुई है। मैं इतनी दूर नहीं आ सकता। मैंने जो कुछ भी किया, वह रिकॉर्ड में हैं। मैं आपको भेज सकता हूं।"

इस दौरान जोशी से यह सवाल भी किया गया कि वे जो करते हैं, वह ब्लैक मैजिक (काले जादू) से कितना अलग होता है? तो उन्होंने कहा, "इसे व्हाइट मैजिक बोल सकते हैं। मैं बस लोगों को ब्लेस करता हूं। उनसे मिलता हूं और उनका इलाज करता हूं।" जोशी के मुताबिक, सुशांत से पहले वे दिवंगत उद्योगपति धीरूभाई अंबानी, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एन. धरम सिंह और मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल बलराम जाखड़ समेत कई लोगों का इलाज कर चुके हैं।

सुशांत के घर में तंत्र क्रियाओं की खबर आ चुकी

इससे पहले ऐसी खबर आई थी कि कोई तांत्रिक सुशांत के घर में पूजा-पाठ करता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता के पुराने स्टाफ ने पटना पुलिस की एसआईटी की पूछताछ में यह बात स्वीकार की थी। उनके मुताबिक, रिया सुशांत से यह कहकर तांत्रिक को बुलाती थी कि वह पूजा-पाठ कर हर तरह की परेशानी से निजात दिलाएगा। बताया जाता है कि यह तांत्रिक में महीने में दो से तीन बार सुशांत के घर आया करता था।

रिया सुशांत के सभी फैसले लेती थीं

कुछ दिनों पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी और मैनेजर अखिलेश से पूछताछ की थी। दोनों ने यह दावा किया था कि अभिनेता के सभी तरह के फाइनेंशियल डिसीजन रिया चक्रवर्ती लेती थीं। 17 अगस्त को रिया के सीए रितेश शाह को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले रिया, उनके पिता इंद्रजीत, भाई शोविक, सुशांत की बहन मीतू समेत कई लोगों से निदेशालय सवाल-जवाब कर चुका है।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. सुशांत केस के नए वीडियो में दावा:एक्टर की बॉडी के पास काले बैग के साथ दिखा एक व्यक्ति, मिस्ट्री गर्ल से भी मिला और फिर उसके हाथ से बैग गायब हो गया

2. सुशांत डेथ केस:अब खुद को सुशांत की गर्लफ्रेंड बता रहीं रिया चक्रवर्ती, उनकी मौत से दो महीने पहले अफेयर की बात से कर रही थीं इनकार

3. सुशांत केस में मुंबई पुलिस पर बड़ा आरोप:सुशांत की मौत के 24 दिन बाद उनका फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजा, फोन के लिए ईडी ने चार लेटर लिखे, लेकिन नहीं दिया गया



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुशांत सिंह राजपूत को स्पिरिचुअल हीलिंग दे चुके मोहन सदाशिव जोशी के मुताबिक, उन्होंने अभिनेता और रिया चक्रवर्ती के साथ उनके घर लंच भी किया था।

Sharon Stone's sister Kelly is Covid positive August 16, 2020 at 07:10PM

Actress Sharon Stone has shared that her sister Kelly has Covid-19 and blamed all those not wearing masks for her infection.

Ankita thanks Vicky for being her 'strength' August 16, 2020 at 07:39PM

Ankita Lokhande had recently clarified on social media that she has been paying the EMIs of her home, as reports suggested that Sushant Singh Rajput had been paying for it from his bank account. Interestingly Ankita’s boyfriend Vicky Jain stood in her support and commented on her explanatory post, ‘Hats off Miss Lokande’, with heart emoji. Appreciating his support, Ankita replied, ‘@jainvick thanku thanku thanku and thanku for being my strength’, also ending the post with a heart emoji.

Niddhi wants to invite PC for her b'day August 16, 2020 at 02:30PM

Currently occupied with a pipeline of films down south, Nidhhi Agerwal is turning 27 on Monday (August 17) and in an exclusive chat with E Times, she revealed about her birthday plans on the special day.

Naseer on Salman's film releasing on OTT August 16, 2020 at 06:55PM

According to Naseeruddin Shah, he doubts if the audience will whistle, clap and throw coins at the screen and dance in the aisles to a Salman Khan film at home.

Aamir Khan meets First Lady of Turkey August 16, 2020 at 06:32PM

The First Lady of Turkey, Emine Erdogan took to her official Twitter handle to share some pictures with the Bollywood actor Aamir Khan.

आज रिया चक्रवर्ती के सीए को दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया गया, फाइनेंस, इनकम और खर्चों के बारे में होनी है पूछताछ August 16, 2020 at 06:39PM

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आर्थिक पहलुओं की जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय आज उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के सीए रितेश शाह से पूछताछ करेगा। रितेश से इससे पहले 7 अगस्त को भी रिया के सामने बैठाकर पूछताछ हो चुकी है। शाह से ईडी टीम ने कुछ दस्तावेज भी मांगे हैं, जो वह आज पेश कर सकते हैं। रितेश शाह से रिया चक्रवर्ती के फाइनेंस, इनकम और खर्चों के बारे में पूछा जाएगा।

अबतक इन लोगों से ईडी ने की है पूछताछ

ईडी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एंगल की जांच कर रही है। इसमें रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इन्द्रजीत चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, रूममेट सिद्धार्थ पिठानी, उनकी मैनेजर श्रुति मोदी, सेम्युल मिरांडा समेत 10 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इसमें सुशांत के घर पर काम करने वाले कुछ लोग भी शामिल हैं। इसके अलावा सुशांत की बहन मीतू सिंह का बयान भी इसमें दर्ज किया गया है।


सीबीआई भी कर रही है मामले की जांच
सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के सिंह ने रिया पर उनके बेटे के अकाउंट से 15 करोड़ हड़पने और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस पटना में दर्ज करवाया था। अब ईडी इसी बात का पता लगा रही है। इसके अलावा सीबीआई भी सुशांत केस की जांच में जुटी है। वे कई लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है। लेकिन अभी तक सीबीआई की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है।

पंखे से लटका मिला था सुशांत का शव

सुशांत (34) का शव 14 जून को मुंबई के बांद्रा में उनके फ्लैट की छत से लटका मिला था। इसके बाद से ही मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अब तक कम से कम 56 व्यक्तियों के बयान दर्ज कर चुकी है। इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया पर काफी सवाल उठ रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया पर उनके बेटे के अकाउंट से 15 करोड़ हड़पने का आरोप लगाया है। इसी मामले की जांच ईडी कर रहा है।

Team Kangana's account might get suspended August 16, 2020 at 05:54PM

Kangana Ranaut is officially not on any social media platforms, but her digital team often echoes her sentiments on Twitter. In a recent post on Team Kangana Ranaut’s official Twitter handle, it has been revealed that the account may get suspended at any point. “My friends here may find my talks unidimensional, mostly directed at movie mafia,their antinational and Hinduphobic racket.I know my time is limited here,they can get my account suspended any minute, even though I have a lot to share but I must utilise this time to expose them,” read the post by Kangana’s team.

Preity thanks MSD for 'incredible memories' August 16, 2020 at 05:36PM

MS Dhoni announced his retirement from international cricketer over the weekend and social media was flooded with emotional posts for the iconic sportsman. Preity Zinta, who had crossed paths with the cricket legend during an international spots tournament, thanks MS Dhoni for incredible memories.

Karni Sena organises candle march for SSR August 16, 2020 at 05:37PM

According to a report in a news portal, Delhi Police on Sunday arrested Suraj Pal Amu for organizing a protest in violation of cautionary restrictions to contain the spread of Covid-19.

Anil Kapoor wishes SPB a speedy recovery August 16, 2020 at 05:24PM

Legendary singer SP Balasubramaniam had tested positive for Covid-19 and he is undergoing treatment for the same. The celebrated musician has been closely connected with Bollywood and recently Anil Kapoor prayed for his speedy recovery. The actor had posted on Twitter, “Praying for the speedy recovery of #SPBalasubrahmanyam ...happy to hear that he is doing better today.”

Bebo watches 'Tashan' with Saif and Taimur August 16, 2020 at 05:14PM

Saif Ali Khan wrapped up his special day by watching his 2008 film, ‘Tashan’ along with wifey Kareena Kapoor Khan and son Taimur Ali Khan.

Surbhi Chandna and Mohit Sehgal make a resplendent entry on Naagin 5! August 16, 2020 at 04:23PM

Naagin 5 has only started a little over a week ago and the makers have left no stone unturned to make this season one of the biggest ones. Being hailed as one of the best supernatural shows to have successfully run for four seasons with the fifth one on-going, Naagin 5 has surely never ceased to amaze us. Even though the fourth season came to an abrupt end, season five is more than making up for the lost time. Beginning with Hina Khan, Mohit Malhotra, and Dheeraj Dhoopar as special appearances, Naagin 5 introduced its main leads last night and it only gets bigger and better.

Surbhi Chandna and Mohit Sehgal make a resplendent entry on Naagin 5!

Surbhi Chandna, who was last seen in Sanjivani, will be seen portraying the lead role in the show s Bani. Along with her, the Miley Jab Hum Tum heartthrob Mohit Sehgal makes his comeback on television looking like a dream-boat as usual. He will be portraying the role of Jay Mathur. The duo was introduced yesterday and the fans have been going crazy after their entry for all the right reasons. Surbhi even took to her Instagram to share a picture of herself as Bani and she looks ethereal as ever. Take a look at it.

 

View this post on Instagram

 

Hi Bani #naagin5 @ektarkapoor @balajitelefilmslimited @colorstv #babysteps into this Giant fantasy World ????

A post shared by Surbhi Chandna (@officialsurbhic) on

This is the first time that Surbhi and Mohit will be seen starring together in a show.

Also Read: Naagin 5: Mohit Malhotra opens up about the show and his chemistry with costars Hina Khan and Dheeraj Dhoopar

Sanjay Dutt to undergo treatment in Mumbai? August 16, 2020 at 05:05PM

Sanjay Dutt recently had a health scare and reports suggested that the actor has been diagnosed with lung cancer. Over the weekend, the ‘Vaastav’ actor was snapped at two hospitals with his sister Priya Dutt. According to Mumbai Mirror, Sanjay and Priya Dutt had visited a hospilta in Andheri for a brief time and the actor is expected to undergo chemotherapy sessions there. Even on Sunday, Sanjay Dutt was snapped at a hospital, reportedly for another round of check-ups.

Bollywood celebs on their pregnancy journey August 16, 2020 at 04:30PM

Ankita Lokhande on SSR's global prayer meet August 16, 2020 at 04:35PM

Sushant Singh Rajput's sister Shweta Singh Kirti took to her social media handle to thank people for their overwhelming response in the 24-hour global prayer meet initiated by them.

यश चोपड़ा की सालगिरह को बेहद खास अंदाज में मनाएंगे आदित्‍य चोपड़ा, सात से नौ फिल्‍मों की अनाउंसमेंट एक साथ करेंगे August 16, 2020 at 03:30PM

यशराज फिल्‍म्‍स अपने संस्‍थापक यश चोपड़ा के जन्‍मदिन को खास बनाने के लिए बेहद खास तैयारी कर रही है। 27 सितंबर को उनकी 88वीं सालगिरह है। इस मौके पर उनके बेटे आदित्‍य चोपड़ा सात से नौ फिल्‍मों की अनाउंसमेंट करने जा रहे हैं। अपने स्वर्गीय पिता की याद में किए जाने वाले इन अनाउंसमेंट्स को आदि ने ‘प्रोजेक्ट 50’ नाम दिया है।

आदि 27 सितंबर को उन सभी फिल्‍मों के नाम, उनसे जुड़े कलाकारों और डायरेक्‍शन टीम का खुलासा करेंगे। उनकी कोशिश अपने पिता को सच्‍ची श्रद्धांजलि अर्पित करना है, जिन्होंने भारत की कई पीढ़ियों का मनोरंजन किया है। ट्रेड पंडितों का कहना है कि इस मौके पर सात से नौ फिल्‍मों की अनाउंसमेंट हो रही है, जो आने वाले महीनों में फ्लोर पर जाएंगी। इनमें से चार फिल्में शाहरुख खान, अजय देवगन, विक्‍की कौशल और सलमान खान की होंगी।

शाहरुख की फिल्म का नाम हो सकता है 'पठान'

शाहरुख खान की फिल्‍म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे। बताया जा रहा है कि उसका नाम ‘पठान’ हो सकता है। हालांकि ‘पठान’ के अलावा दो-तीन अन्य टाइटल भी शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं। यह अभी वर्किंग टाइटल है। स्‍टूडियो फिलहाल फिल्म को लेकर कुछ भी खुलासा नहीं कर रहा है।

मुमकिन है कि ‘पठान’ की बजाय कोई और टाइटल भी सुनने को मिले। लेकिन एक बात तो तय है कि ये विशुद्ध एक्‍शन फिल्‍म होगी। ‘वॉर’ जैसी बेहद सफल फिल्‍म दे चुके सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म का डायरेक्शन करेंगे।

पहली बार मनीष शर्मा के साथ काम करेंगे सलमान

इसके अलावा सलमान खान की फिल्म को मनीष शर्मा डायरेक्ट करेंगे, जो कि ‘टाइगर जिंदा है’ की अगली किश्‍त होगी। आदि ने मनीष को इसकी कमान इसलिए सौंपी है कि वो इस फ्रेंचाइजी को अलग नजरिए से देखना चाहते हैं। सलमान पहली बार मनीष के साथ काम करेंगे।

विक्की की फिल्म को विजय कृष्ण डायरेक्ट करेंगे

विक्‍की कौशल अपनी अगली कॉमेडी फिल्‍म की तैयारी भी शुरू कर चुके हैं। हाल में इस बाबत उन्‍होंने आदि से मीटिंग भी की थी। इसे अब तक एक्‍शन फिल्‍में बनाते रहने वाले विजय कृष्‍ण आचार्य डायरेक्‍ट करेंगे।

25 साल बाद यशराज की फिल्म करेंगे अजय

अजय देवगन तकरीबन ढाई दशक के गैप के बाद यशराज के साथ फिल्‍म करते नजर आएंगे। उनकी फिल्म का डायरेक्शन शिव रवैल करेंगे।

बाकी पांच में से तीन फिल्मों में हो सकते हैं ये कलाकार

इन चारों के अलावा पांच अन्य फिल्‍में कौन सी हैं, उन पर सस्‍पेंस बना हुआ है। बताया जा रहा है कि उनमें से तीन फिल्मों में रणवीर सिंह, रानी मुखर्जी और आयुष्‍मान खुराना बतौर लीड कलाकार नजर आएंगे। वहीं दो और फिल्मों की डिटेल्स अभी आनी बाकी है। इस पर से पर्दा 27 सितंबर को उठेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिता यश चोपड़ा के साथ आदित्य चोपड़ा। (दायां फोटो)

भूमि ने पर्यावरण अनुकूल मूर्तियां घर लाने की अपील, बीज वाली गणपति की मूर्तियां बनाने वाले दत्‍ताद्री से हाथ मिलाया August 16, 2020 at 02:30PM

देश में जल्द ही गणेशोत्सव मनाया जाएगा। ऐसे में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार सचेत कर रहीं एक्ट्रेस भूमि पेडणेकर ने लोगों से इस बार भगवान गणेश की पर्यावरण के अनुकूल मूर्तियां लाने की अपील की है। भूमि को लगता है कि लोगों को अपने घर पर ही मूर्तियां बनाने के अलग-अलग तरीकों को अपनाना चाहिए, जिससे हमारी प्रकृति को भी कई फायदे होंगे। इस महत्वपूर्ण संदेश को घर-घर पहुंचाने के लिए भूमि ने महाराष्ट्र के मूर्तिकार और पर्यावरण कार्यकर्ता दत्ताद्री से हाथ मिलाया है।

भूमि कहती हैं, 'यह मेरा सबसे पसंदीदा त्योहार है और हम अपने परिवार में सालों से गणपति उत्सव मना रहे हैं। जब से मैंने जलवायु संरक्षण की इस यात्रा पर चलना शुरू किया है, मैंने महसूस किया है कि इस त्योहार को मनाने के और भी बेहतर और अधिक टिकाऊ तरीके हैं। प्रकृति ही ईश्वर है, और ईश्वर ही प्रकृति है और हमें बेहतर विकल्प खोजने होंगे।'

गणपति उत्सव के पर इस महत्वपूर्ण संदेश को देशभर में फैलाने के लिए एक्ट्रेस ने महाराष्ट्र के मूर्तिकार और पर्यावरण कार्यकर्ता दत्ताद्री से हाथ मिलाया है। दत्ताद्री बीजवाले गणपति की मूर्तियां बनाने के लिए पहचाने जाते हैं। वे जो मूर्तियां बनाते हैं, उसके अंदर बीज डाल देते हैं।

उत्सव समाप्त होने के बाद उन मूर्तियों को गमलों में विसर्जित किया जाता है। जिससे कि उनके अंदर रखा बीज अंकुरित होकर पौधा बन जाता है और पर्यावरण संरक्षण के काम आता है।

भूमि बताती हैं, 'वास्तव में मुझे उम्मीद है कि अगली पीढ़ियों तक पारिस्थितिक संरक्षण के संदेश को पहुंचाने के लिए घर पर नागरिकों द्वारा इस तरह की अवधारणाओं को अपनाया जाता है। मुझे आशा है कि लोग इस तरह के पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों को कार्य करने और चुनने के लिए प्रेरित होंगे जो हमारे देश की रक्षा के लिए क्रांतिकारी विचार है।'


आगे उन्होंने कहा, 'हमें लोगों की मानसिकता को बदलने के लिए काम करना होगा और उन्हें इस बात का अहसास कराना होगा कि आप सभी त्योहारों को धूमधाम से मना सकते हैं, लेकिन आप उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक तरीके से भी मना सकते हैं।'

भूमि पेडणेकर पर्यावरण के प्रति बेहद जागरूक हैं, और साथी भारतीयों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए जलवायु संरक्षण का काम कर रही हैं। भूमि ने क्लाइमेट वॉरियर नामक एक ऑनलाइन और ऑफलाइन पहल शुरू की है जिसके माध्यम से वे भारत के नागरिकों को पर्यावरण की रक्षा में योगदान देने के लिए एक मंच पर ला रही हैं। जलवायु के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए, वे घर पर गणपति की मूर्तियों को बनाने के कई और कूल तरीके भी अपलोड करेंगी, जो पर्यावरण के बेहद अनुकूल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhumi appeals to bring home eco-friendly sculptures, joins Dattadri, who creates idols of seeded Ganapati

Sanju's BFF Paresh pens a heartfelt note August 15, 2020 at 10:10PM

Sanjay Dutt, who is all set to be soon seen in ‘Sadak 2’, recently took to social media and announced that he is taking a ‘break from work’ due to a ‘medical emergency’. Today, his best friend Paresh Ghelani took to his Instagram and shared a heartfelt post for him.

Bebo shares aww-dorable b'day wish for Saif August 15, 2020 at 09:25PM

Saif Ali Khan has turned a year older and wiser as he is celebrating his 50th birthday today. Kareena, who recently made her debut on Instagram, shared an aww-dorable wish for the ‘sparkle of her life’ Saif.

नारायण राणे ने कहा-शिवसेना के बयान से शक पैदा हो रहा है, संजय राउत इस मामले में अडंगा लगा रहे हैं August 15, 2020 at 09:20PM

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद नारायण राणे ने फिर एक बार सवाल उठाते हुए शिवसेना पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि शिवसेना के बयान से शक पैदा होता है। मुंबई पुलिस मामले की दबाव में जांच कर रही है। इतना ही नहीं उन्होंने इसे फिर एक बार हत्या करार दिया है।

एक समाचार चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा,"सुशांत को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जांच होनी चाहिए। सुशांत और दिशा सालियान के मामले में संबंध है।" भाजपा नेता ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट में केस जाने से उम्मीद बढ़ गई है।

संजय राउत इस मामले में अडंगा लगा रहे हैं
न्यूज चैनल से बात करते हुए राणे ने कहा, ''इस केस में शिवसेना के नेता- संजय राउत अडंगा लगा रहे हैं। वो ऐसा क्यों कर रहे हैं? उनके ऐसा करने से मुझे डाउट हो जाता है इनका भी कुछ इस केस से जुड़ाव है। जांच के लिए आए बिहार पुलिस के एसपी को क्वारैंटाइन करने की कोई जरूरत नहीं थी। जैसी ही मुंबई में वे आए उनको क्यों अरेस्ट किया गया? इसका मतलब इस केस में किसी तरह की बात बाहर नहीं जाए इसके लिए बंदोबस्त मुंबई पुलिस कर रही थी।''

जब आदित्य ठाकरे का मामले से तालुक नहीं तो वे क्यों बोल रहे हैं
राज्य के एक मंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मैंने 'आदित्य ठाकरे' का नाम नहीं लिया है। जब उनका मामले से ताल्लुक नहीं है तो वे क्यों बोल रहे हैं। मुंबई पुलिस दबाव में जांच कर रही है और सीबीआई जांच से सच सामने आ जाएगा।

पहले लगाया था सुशांत की हत्या का आरोप
इससे पहले पांच अगस्त को नारायण ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की है, उनकी हत्या हुई है। महाराष्ट्र सरकार मामले में किसी को बचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने दावा किया था कि 13 जून की रात सुशांत के घर पार्टी हुई थी। इस पार्टी में महाराष्ट्र के एक मंत्री मौजूद थे। पार्टी खत्म होने के बाद मंत्री उनके घर से गए और फिर सुबह सुशांत का शव मिला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नारायण राणे एक निजी न्यूज चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे-फाइल फोटो।

दीपिका से असिन तक कई एक्ट्रेसेस के साथ रहे कैप्टन कूल के अफेयर के चर्चे, सबसे खास दोस्तों में से एक हैं जॉन अब्राहम August 15, 2020 at 09:07PM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल के नाम से फेमस महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार शाम को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इस बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी, जिसमें कि उन्होंने 'मैं पल दो पल का शायर हूं' गाने के साथ अपने यादगार क्रिकेटिंग मोमेंट्स दिखाए। धोनी का बॉलीवुड से गहरा नाता रहा है। साक्षी के साथ शादी से पहले उनका नाम कई एक्ट्रेसेस से जुड़ा था, तो वहीं जॉन अब्राहम आज भी उनके सबसे अच्छे दोस्तों में से एक हैं।

धोनी का नाम साल 2007 और 2008 के दौरान एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ जुड़ा था। उस वक्त माही टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बहुत बड़े स्टार बन चुके थे, और दीपिका बॉलीवुड की नई सेंसेशन थीं। शुरुआती मुलाकातों के बाद दोनों को कई जगहों पर साथ देखा जाने लगा, धोनी के बुलावे पर दीपिका धोनी को चीयर करने के लिए एक मैच को देखने भी गई थीं। धोनी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीपिका को अपना क्रश भी बताया था। दोनों ने एकबार साथ में रैंपवॉक भी की थी। हालांकि कुछ वक्त बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया।

रायलक्ष्मी के साथ जुड़ा नाम

इसके बाद साल 2009 में धोनी का नाम साउथ एक्ट्रेस रायलक्ष्मी के साथ जुड़ा। एक्ट्रेस ने खुद इस बात को स्वीकार किया था, हालांकि ये रिलेशनशिप भी ज्यादा नहीं चल सकी। धोनी ने इस बारे में कभी कुछ नहीं कहा।

असिन के साथ भी जुड़ा नाम

इसके सालभर बाद धोनी का नाम एक अन्य एक्ट्रेस और फिल्म गजनी फेम असिन के साथ जुड़ा। उस वक्त ये दोनों एक ही क्लोदिंग ब्रांड के लिए मॉडलिंग कर रहे थे। साल 2010 में IPL सेमीफाइनल से पहले धोनी को एक्ट्रेस के लोखंडवाला स्थित घर पर भी देखा गया था। जिसके बाद धोनी को वहां देखने के लिए भीड़ भी जमा हो गई थी।

जॉन अब्राहम से है पक्की दोस्ती

बॉलीवुड में जॉन अब्राहम माही के सबसे अच्छे दोस्त हैं। धोनी ने एक बार खुलासा किया था कि उन्होंने जॉन अब्राहम की हेयरस्टाइल को देखकर अपने लंबे बाल रखे थे। इनकी दोस्ती की वजह बाइक्स को लेकर दोनों का एक जैसा क्रेज है। इसके अलावा धोनी की तरह ही जॉन को भी फुटबॉल का काफी शौक है। जॉन बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी सेलिब्रिटी हैं, जिन्हें धोनी ने अपनी शादी में बुलाया था। इन दोनों को कई बार साथ-साथ बाइक राइडिंग करते हुए भी देखा जा चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जॉन अब्राहम एकमात्र बॉलीवुड स्टार हैं जिन्हें धोनी ने अपनी शादी में बुलाया था।

Karisma gives a glimpse of Saif’s b'day bash August 15, 2020 at 09:07PM

Saif Ali Khan is celebrating his 50th birthday today. He celebrated his special day with wife Kareena Kapoor Khan, Taimur, Karisma Kapoor, Amrita Arora, Soha Ali Khan and Kunal Kemmu at his Bandra residence.

Shweta shares a childhood pic of SSR August 15, 2020 at 08:44PM

Sushant Singh Rajput's sister Shweta Singh Kirti has been constantly sharing updates on her official Instagram handle. Today, she shared a childhood picture of Sushant and also wrote a cryptic message.

Sushant Singh Rajput Case: Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh says state will act on Supreme Court’s decision August 15, 2020 at 07:49PM

Sushant Singh Rajput passed away on June 14, 2020. He was found hanging in his apartment in Mumbai. The case was initially being probed by Mumbai Police. This was followed by Patna Police joining the investigation after the late actor's father KK Singh filed an FIR against Rhea Chakraborty for abetment of suicide in Patna.

Sushant Singh Rajput Case: Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh says state will act on Supreme Court’s decision

Several fans of the late actor and family members then demanded for a CBI enquiry which was approved by the Centre. The CBI registered an FIR against Rhea and others in connection with the actor's death.

Now according to reports, the Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh has come out in defence of the Mumbai Police. He said that Mumbai police forces are one of the best in the world and that they are doing their job in Sushant's death case. He also said that the Maharashtra Government will accept any decision made by the Supreme Court and will act on it.

Meanwhile, following Rhea’s petition in the court for the FIR against her to be transferred to Mumbai, the Supreme Court has had two hearings and is yet to make their decision.

ALSO READ: Sushant Singh Rajput to be honoured at the National Awards